वर्तमान समय में क्रेडिट कार्ड बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं क्योंकि यह आपको बिना किसी झंझट के इंस्टेंट क्रेडिट लिमिट ऑफर करता है, जिसका प्रयोग अपनी पर्सनल जरूरतो, रिचार्ज, बिल पेमेंट करने, ऑनलाइन शॉपिंग करने इत्यादि कार्यों के लिए कर सकते है.
वैसे तो मार्किट में हर रोज नई नए क्रेडिट कार्ड लांच होते रहते हैं जो अपने बेनिफिट और फैसिलिटी की वजह से लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आते हैं, हम आपको आज क्या के आर्टिकल में एक ऐसे ही क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे जो अभी लॉन्च हुआ है और मार्केट में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
हम बात कर रहे हैं One Credit Card के बारे में जिसे आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और बेहतरीन क्रेडिट लिमिट पा सकते हैं, तो चलिए जानते है कि One Credit Card क्या है, One Credit Card अप्लाई कैसे कर सकते है, वन क्रेडिट कार्ड लेने की योग्यता/Eligibility, नियम और शर्त क्या है,
इसके अलावा वन क्रेडिट कार्ड लेने के लिए डॉक्यूमेंट कौन कौन से चाहिए, One Credit Card क्रेडिट लिमिट कितनी मिल सकती है. यहां पर हम आपको वन क्रेडिट कार्ड से जुडी सभी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
One Credit Card क्या है?
वन कार्ड एक इंडिया बेस Metal Credit Card है जिसे कुछ फाइनेंस कंपनी और बैंकों के द्वारा लांच किया गया है. यहां पर उपयोगकर्ताओं को वर्चुअल क्रेडिट कार्ड इंस्टेंट मिल जाता है. इस कार्ड को बनवाने के लिए किसी इनकम प्रूफ की जरूरत नहीं है इसे केवल अपनी Fixed Deposit के Against भी ले सकते हैं.
यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तब भी One Credit के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस कार्ड को IDFC FIRST Bank, Federal Bank, SBM Bank, South Indian Bank, BOB Financial इत्यादि बैंकों के साथ पार्टनरशिप करके FPL Technologies ने लांच किया है.
यह एक इंटरनेशनली मान्य वीज़ा सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड है. इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए भी किया जा सकता है.
One Credit Card Details in Hindi
वन क्रेडिट कार्ड के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नीचे तालिका में बताई गई है.
Credit Card Name | One Credit Card |
Credit Card Type | VISA Credit Card |
Credit Card Body | Metal Credit Card |
Credit Card Apply | Official website, Google Play, App Store. |
Pather Company | IDFC FIRST Bank, Federal Bank, SBM Bank, South Indian Bank, BOB Financial Etc. |
Safe | RBI Approved |
One Credit Card Apply Online Process in Hindi
One Credit Card को अप्लाई करना बेहद आसान है. इस क्रेडिट कार्ड को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद One Credit App और ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.इस लोन को लेने के स्टेप्स हमने नीचे बताए हैं जो इस प्रकार है.
Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से One Credit App को इंस्टॉल करें.
Step 2. अब One Credit App को ओपन करे.
Step 3. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर की सहायता से OTP डालकर वेरीफाई अकाउंट करें.
Step 4. इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म के साथ रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करें.
Step 5. Next, अब अपना पेन कार्ड नंबर डालें.
Step 6. One Credit App को सेटअप करने के लिए अपना एक पासवर्ड दर्ज करें और इसके बाद Next पर क्लिक करें.
Step 7. इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे Name, E-mail, DOB, Gender, Occupation, Income, Marital status इत्यादि.
Step 8. सभी जानकारी भरने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें.
Step 9. इसके बाद आपको इस अकाउंट KYC कंप्लीट करनी होगी, इसके लिए अपना आधार कार्ड नंबर डालकर मोबाइल OTP से वेरीफाई करें.
Step 10. अब आपका अकाउंट केवाईसी के लिए रिव्यू मैं चला जाता है तो आपको अप्रूवल मिलने तक इंतजार करना होगा.
Step 11. अप्रूवल मिलने के बाद एड्रेस वेरिफिकेशन करनी होगी इसके लिए आपको वेरीफाई एड्रेस पर क्लिक करने के बाद Verify को चुनें.
Step 12. इसके बाद दो ऑप्शन दिखाई देंगे जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं.
- Verify Income
- Create FD
Note: यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है और मासिक इनकम आपकी 15,000 रुपए से ज्यादा आती है तो आप वेरीफाई इनकम को चुन सकते हैं इसके अलावा आप One Credit Card को fd के Against प्राप्त कर सकते हैं.
Best Credit Card In India With Low Income
Best Credit Card For Students With No Credit
Mi Credit App Se Loan Kaise Le?
Amazon Credit Card Loan Kase Le?
क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले?
Google ACE Credit Card अप्लाई कैसे करे?
One Credit Card FD Against Apply
अब हम आपको वन क्रेडिट कार्ड को fd के आधार पर आवेदन करने वाले हैं तो आपको नीचे बताए गए स्टेप को फोलो करना होगा इसी तरीके से आप वेरीफाई इनकम से भी इस क्रिकेट कार्ड को प्राप्त कर सकते हैं.
Step 1. अब Create FD ऑप्शन को चुनें और इसके बाद Select Your FD Amount पर क्लिक करें.
Note: यहां पर ₹2000 fd करनी की भी सुविधा दी जाती है जहां पर आपको क्रेडिट लिमिट 2200 रुपए मिलेगी और यहां पर आपको 6.5% के हिसाब से इंटरेस्ट रेट भी मिलेगा.
Step 2. अब अपना FD अमाउंट डालने के बाद Confirm FD Amount को चुनें.
Step 3. इसके बाद अपनी सेल्फी को अपलोड करें और कुछ अन्य जानकारी को भी सबमिट करें.
Step 4. अब आपको अपने बैंक की डिटेल को सबमिट करना होगा जैसे अकाउंट नंबर ifsc कोड इत्यादि.
Step 5. वन क्रेडिट कार्ड पर जो नाम पाना चाहते हैं उसे एंटर करें और फिर Confirm ऑप्शन को चुने.
Step 6. इसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड रिव्यू में चला जाता है तो आपको क्रेडिट कार्ड के स्टेटस के लिए दो से तीन दिन का इंतजार करना पड़ेगा.
Step 7. अब आप One Credit Card को उपयोग मे ला सकते हैं.
Note: वन क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले टर्म ऑफ कंडीशन को जरुर पढ़ ले, इसके अलावा क्रेडिट कार्ड लेते समय अपनी सूझ-बूझ का उपयोग करें, यदि आपको पैसों की जरूरत नहीं है तो आप ऐसे में क्रेडिट कार्ड ना ले.
- Mobikwik ZIP से लोन अप्लाई कैसे करे
- पैनकार्ड से लोन अप्लाई कैसे करे?
- Mudra Loan Kaise Le in Hindi
- एसबीआई रियलिटी गोल्ड लोन Online Apply Kaise Kare in 2022
- Indiabulls Home Loan Kaise Le in Hindi पूरी जानकारी
वन क्रेडिट कार्ड लेने की योग्यता/One Credit Card Eligibility
One Credit App से इस क्रेडिट कार्ड को लेने की योग्यता, नियम और शर्त हमने नीचे बताई है और यदि आप इन बताई गई पात्रता (Eligibility) को पूरा करेंगे तो यह क्रेडिट कार्ड आपको मिल जाएगा जो निम्न प्रकार है.
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
- आवेदक की आयु 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
- आप सेल्फ एंप्लोई और किसी नोकरी में कार्यरत होने चाहिए.
- आवेदक के पास क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए एक स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए.
- आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.
- आपकी मासिक आय ₹15000 से ज्यादा होने चाहिए.
- इस क्रेडिट कार्ड को FD के आधार पर भी लिया जा सकता है इसके लिए आपके पास मौजूदा अमाउंट भी होना चाहिए.
- आपके पास एक Active बैंक अकाउंट Debit Card, Net Banking के साथ होना चाहिए.
- आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि.
- आपके पास आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है.
Note: अभी यह कार्ड भारत के कुछ शहरों में ही दिया जा रहा है, यदि आप किसी ग्रामीण क्षेत्र से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो हो सकता है कि यह रिजेक्ट हो जाए.
One Credit Card Details in Hindi
वन क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने अनिवार्य है जो इस प्रकार है.
- Aadhar Card
- Pan Card
- Bank Details
- Address Proof
- Employment Details
- Debit card, Net Banking
One Credit Card क्रेडिट लिमिट कितनी मिल सकती है?
यदि बात की है कि वन क्रेडिट कार्ड से कितनी क्रेडिट लिमिट मिल सकती है तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं यदि आप इस Credit Card को FD के आधार पर लेना चाहते हैं तो आपको क्रेडिट लिमिट 110% मिलेगी, कहने का मतलब है यदि आप ₹50000 की fd करवाते हैं तो आपको क्रेडिट लिमिट 55 हजार रुपए की मिलेगी,
इसका प्रयोग आप ऑनलाइन किसी भी समान को खरीदने या फिर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने के लिए कर सकते हैं. इनकम पर यह क्रेडिट कार्ड आपके सिविल को और आप की मासिक वेतन के अधर पर क्रेडिट लिमिट प्रदान करता है.
One Credit Card Interest Rate
One Credit Card के लिए आपको कोई भी Annual Fee नहीं देने होती और ना ही किसी प्रकार की जॉइनिंग फीस देनी होती है लेकिन इस कार्ड के लिए आपको नॉर्मल चार्ज देने होते हैं जो अन्य क्रेडिट कार्ड पर भी लागू होते हैं.
वर्तमान में, यह सभी OneCard सदस्यों के लिए उनकी बकाया राशि पर 30% प्रति वर्ष या 2.5% प्रति माह इंटरेस्ट रेट लेता है. इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस, GST Fee इत्यादि भी देनी होती है.
One Credit Card Fees And Charges
वन क्रेडिट कार्ड की लिए आपको कुछ चार्जेस देने होते हैं, जब तक आप अपनी स्वीकृत क्रेडिट सीमा के भीतर OneCard का उपयोग करते हैं, और नियत तारीख तक पूरी बकाया राशि का भुगतान करते हैं,
तब तक One Credit Card आपसे कोई शुल्क नहीं लेता है, हालांकि, भुगतान में देरी या आंशिक भुगतान या सीमा से अधिक अपने कार्ड का उपयोग करने के मामलों में, कुछ शुल्क लगाए जाएंगे, जो इस प्रकार है:
Note: One Credit Card के बारे में Fees and charges के लिए अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए Clik Here बटन पर क्लिक कर सकते हैं.
One Credit Card Features
वन क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं निम्नलिखित प्रकार है जो इस प्रकार है.
- सबसे खास बात यह है कि वन क्रेडिट कार्ड मेटल बॉडी के साथ आता है जिसका इस्तेमाल किसी भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, रिचार्ज, बिल पेमेंट, पर्सनल जरूरतो के लिए, स्कूल फीस भरने इत्यादि कार्यों के लिए ले सकते हैं.
- One Credit Card कार्ड Lifetime-free credit Card के साथ आता है इसके लिए कोई भी जॉइनिंग फीस और एनुअल फीस नहीं लगता है.
- इस क्रेडिट कार्ड के लिए Ultra Flexible Credit Limit आपको यहां मिलती है, जैसे आपकी Fixed Deposit के ऊपर 110% की आपको Credit Limit Offer होती है.
- यहां पर इस क्रेडिट कार्ड के लिए Earn Even while You Spend की सुविधा भी मिलती है जहां पर आपको Fixed Deposit पर 6.5% इंटरेस्ट भी दिया जाता है.
- यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तब भी आप इस क्रेडिट कार्ड को fd के आधार पर आवेदन कर सकते हैं.
- OneCard Credit Card App के माध्यम से आप सभी प्रकार की लेन-देन और कंट्रोल कर सकते है.
- OneCard Credit Card यूज करने से आपको 5X 3 Rewards मिलता है, इसका इस्तेमाल आप किसी बिल भरने के लिए कर सकते हैं.
- यहां पर यदि फोरेक्स फीस की बात करे तो यहां सिर्फ 1% की फीस लगती है.
- यहां पर जो भी आपको रिवॉर्ड पॉइंट मिलती है उसे तुरंत रेडियम कर सकते हो. किसी भी प्रकार का पॉइंट्स की रिडेम्पशन पर चार्ज नहीं लिया जाता है.
> Bueno Finance App से लोन कैसे ले?
> Umang App Se Loan Kaise Le?
> क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले?
> सबसे सस्ता पर्सनल लोन Kaha Se Milega
> Stashfin Credit Line Card से लोन अप्लाई कैसे करे?
- लीजिये आधार कार्ड से 50000 का लोन अप्लाई
One Credit Card Customer Care No
यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप One Credit App के कस्टमर केयर, ईमेल के माध्यम से भी अपनी समस्या का हल पा सकते हैं.
Call: 1860-266-1111
वन क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
-
Q1. वन क्रेडिट कार्ड अप्रूव्ड होने में कितना समय लगता है?
Ans. वन क्रेडिट कार्ड अप्रूव्ड होने में दो से तीन दिन का समय लगता है, क्रेडिट कार्ड अप्रूवल होने के बाद आप fd के आधार पर क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा Income Proof वेरीफाई करके भी ले सकते हैं.
-
Q2. वन क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान कैसे कर सकते हैं?
Ans. वन क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान ऑनलाइन प्रोसेस कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड का भुगतान One Credit App, Amazon Pay, Paytm, Google Pay, Phone Pe इत्यादि पेमेंट एप्स के माध्यम से कर सकते हैं.
-
Q3. वन क्रेडिट कार्ड के लिए शामिल होने का शुल्क और वार्षिक शुल्क क्या है?
Ans. वन क्रेडिट कार्ड के लिए शामिल होने पर किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता और ना ही वार्षिक शुल्क लिया जाता है. यहां पर लेट क्रेडिट भुगतान, आंशिक भुगतान इत्यादि पर कुछ चार्ज देने होंगे.
-
Q4. वन क्रेडिट कार्ड भुगतान ना भरे तो क्या होगा?
Ans. वन क्रेडिट कार्ड भुगतान ना करने की स्थिति में सिविल स्कोर खराब हो सकता है इसके अलावा आपको कई अन्य चार्जेस देने हो सकते हैं. भुगतान न करने पर आप पास नोटिफिकेशन के द्वारा बताया जाएगा कि आपने बिल भुगतान नहीं किया है और आपका बैंक खाता बंद हो सकता है इसके अलावा आपका बिल संख्या पेनकार्ड में जमा हो जाती है.
-
Q5. वन क्रेडिट कार्ड कितनी लिमिट प्रदान करता है?
Ans. यदि आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो आपको ₹50000 तक की क्रेडिट लिमिट मिल सकती है, यहां पर लिमिट FD के आधार पर मिलती है जैसे यदि आप 2000 रुपए की FD करते हैं तो आपको 22,00 रुपए की क्रेडिट लिमिट मिलेगी.
-
Q6. वन वेलकम किट कितने दिनों में घर पर डिलीवर करवाई जाती है?
Ans. वन वेलकम किट 15 से 20 दिनों में घर पर करवाई जाती है. One Credit App से इस कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं.
-
Q7. क्या एक स्टूडेंट वन क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है?
Ans. हां, एक स्टूडेंट वन क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है. इस कार्ड को FD के आधार पर ले सकते हैं. यहां पर क्रेडिट लिमिट आपके द्वारा की गई FD पर मिलेगी.
-
Q8. One credit Card कैसे अप्लाई कर सकते हैं?
Ans. इस कार्ड को One Credit App और ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.यहां पर आपको कुछ पर्सनल जानकारी भरने के बाद एक्टिवेट कर सकते हैं.
One Credit Card Review
अभी हम आपको वन क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है, यदि आपको पैसों की सख्त जरुरत है और आपको कहीं से पैसे नहीं मिल रहे तो तब इस क्रेडिट कार्ड को ले सकते हैं. यह क्रेडिट कार्ड वीजा कार्ड के साथ आता है. क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले अपनी समझदारी का प्रयोग करें. क्योंकि यदि आप क्रेडिट कार्ड का भुगतान समय पर नहीं करेंगे तो आपको कहीं तरह के चार्ज देने होंगे.
Conclusion
हमने आपको One Credit के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है. यदि यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही है तो आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोलो कर सकते हैं. किसी प्रकार की समस्या के लिए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.
Follow On Google News 👉 | CLICK HERE |
Follow On YouTube 👉 | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 | CLICK HERE |
Follow On Facebook 👉 | CLICK HERE |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | CLICK HERE |
Instant Personal Loan 👉 | CLICK HERE |
Credit Card ALL Info 👉 | CLICK HERE |
Insurance ALL Info 👉 | CLICK HERE |