आज की पोस्ट में मै आपको टॉप 10 पैसा उधार देने वाले ऐप्स के बारे में बताने वाला हूं जिसे मैंने प्ले स्टोर से कलेक्ट किया है, ये वे बेस्ट लोन ऐप्स हैं जो बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन देते हैै, सारे ऐप्स का डाटा कलेक्ट करने के बाद मैंने इन ऐप्स की लिस्ट बनाई है ताकि आपको बिलकुल सटीक जानकारी मिले और ऐसा करने में मुझे काफी समय भी लगा है।
आपको इन्हीं फेमस मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जहां आपको कम ब्याज पर अपने पर्सनल जरूरतों के लिए लोन मिल जाता है, यह वे एप्लीकेशन है जहां आप कुछ ही मिनटों में अपना लोन अप्रूव करा सकते हैं तो आइए आज का यह पोस्ट शुरू करते हैं सबसे पहले जानते हैं पैसा उधार देने वाले एप्स क्या है-
पैसा उधार देने वाले ऐप्स क्या हैं?
पैसा उधार देने वाले एप्स का मतलब उन एप्लीकेशन से है जहां आप केवाईसी करके कुछ ही मिनटों में अपनी छोटी या बड़ी जरूरतों के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर आपको इनकी लंबी लिस्ट मिल जाएगी जिनमें आपको अलग-अलग इंटरेस्ट रेट पर काफी अच्छा अमाउंट लोन के तौर पर मिल जाता है।
आप चाहे एंपलाई हो या खुद कोई बिजनेस चलाते हो, इन एप्लीकेशंस में आपको एलिजिबिलिटी के आधार पर आसानी से लोन मिल जाता है, साथ ही कई एप्लीकेशन ऐसे भी है जहां से स्टूडेंट भी लोन ले सकते हैं। इन एप्लीकेशन सी खास बात यह है कि यहां सारे काम डिजिटली होते हैं यानी कि किसी भी काम में कोई पेपर वर्क नहीं करना पड़ता है।
यह एप्लीकेशंस बैंक जैसे ट्रेडिशनल ऑप्शन से काफी बेहतर नजर आते हैं क्योंकि यहां पेपर लेस वर्क तो होता ही है साथ ही लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह के सिक्योरिटी/ गैरेंटी देने की जरूरत नहीं होती है। ऐसा हो सकता है कि इन एप्लीकेशन में आपको एज लिमिट देखने को मिले लेकिन अगर आप इन एप्लीकेशन की पॉलिसी और एलिजिबिलिटी के दायरे में आते हैं तो अपनी क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर काफी अच्छा अमाउंट प्राप्त कर सकते हैं।
पैसा उधार देने वाले ऐप्स कौन कौन से है (टॉप 10 पैसा उधार देने वाले ऐप्स)
वैसे तो आपको इंटरनेट पर बहुत सारे एप्लीकेशन मिल जाएंगे जो पर्सनल लोन देते हैं लेकिन इन सबके बीच यह कंपेयर करना मुश्किल हो जाता है कि कौन सा ऐप आपके लिए बेहतर है, तो यहां मैं आपको पहले बेस्ट लोन एप्लीकेशन की एक लिस्ट प्रोवाइड कर रहा हूं जिसके जरिए आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कौन से लोन एप्लीकेशन आपके लिए सही हो सकते है-
Apps | Interest Rate | Loan Limit |
---|---|---|
Kissht | 14% से 28 % वार्षिक | 10 हजार से 1 लाख तक |
KrediteBee | 0% से 29.95% वार्षिक | 1 हजार से 4 लाख तक |
Tata Neu | 10.99% – 29% | 10 लाख तक |
NIRA | 2% से 3% मासिक | 5 हजार से 1 लाख तक |
Money view | 16% से 39% वार्षिक | 10 हजार से 5 लाख तक |
CASHe | 30.42% वार्षिक | 1 हजार से 4 लाख तक |
Lazy Pay | 12% से 36% | 3 हजार से 5 लाख तक |
MPokket | 8.95% वार्षिक | 500 रुपए से 30 हजार तक |
True balance | 2.4% मासिक | 5 हजार से 50 हजार तक |
Micredit | 16% वार्षिक | 2 लाख तक |
Kissht
किस्त इंस्टेंट लाइन ऑफ क्रेडिट वह एप्लीकेशन है जहां आपको 10 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है, इसका इंटरेस्ट रेट 14% से 28% वार्षिक है जिसे आप 3 महीने से लेकर 24 महीने तक लौटा सकते हैं।
यहां भी आपको कुछ प्रोसेसिंग फीस देनी होती है लेकिन स्मॉल बिजनेस करने वालों के लिए यह ऐप काफी सुविधाजनक है क्योंकि यहां से लोन लेना और पेमेंट करना बहुत ही आसान है, वही लोन को अप्रूव होने में सिर्फ 5 मिनट का समय ही लगता है।
KreditBee
KreditBee एक ऐसा लोन एप्लीकेशन है जहां आप ₹1000 से 4 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं, इसका इंटरेस्ट रेट 0% से 29.95% वार्षिक है और आपको यहां लो ट्रांजैक्शन फीस देना पड़ता है लेकिन आप बड़ी आसानी से इस ऐप के जरिए पर्सनल लोन ले सकते हैं।
लोन लेने के लिए जो डिजिटल प्रोसेसिंग होती है उसमें आपको केवल 10 मिनट का समय लगता है यानी कि लोन एप्लीकेशन जल्दी अप्रूव कर दिया जाता है वहीं इस ऐप में आपको फ्लैक्सिबल रीपेमेंट ऑप्शन मिलता है जहां आप 3 महीने से 24 महीने के बीच कभी भी लोन चूका सकते हैं।
Tata Neu
टाटा न्यू लोन ऐप इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन है जहां यूजर को सिविल स्कोर के आधार पर 10 हजार से 10 लाख तक का क्रेडिट लिमिट मिलता है। इस ऐप से यूजर 11.25% से 19% तक की वार्षिक ब्याज पर लोन ले सकते है जिसे चुकाने के लिए 12 महीने से 72 महीने तक का समय दिया जाता है। लोन लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट की जरूरत होती है।
NIRA
NIRA इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप है जहां से आप अधिकतम 1 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं और इसके लिए आपको 2 से 3% मासिक ब्याज देना पड़ता है, इसे वापस करने के लिए आपको 91 दिन से 24 महीने तक का समय दिया जाता है और साथ में लो प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है।
जब आप इस एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो 24 घंटे के अंदर ही आपके पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं लेकिन इस ऐप से वही लोग लोन ले सकते हैं जिनकी उम्र 22 साल से 59 साल के बीच है और जो सैलरी लेकर काम करते हैं।
Money View
मनी व्यू इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन है जिसके जरिए आप पर्सनल लोन ले सकते हैं, इस ऐप में आपको 10 हजार रुपए से 5 लाख तक का लोन लेने की सुविधा मिल जाती है, इसका इंटरेस्ट रेट 16% से 39% तक वार्षिक होता है, इस ऐप का रीपेमेंट प्लान 3 महीने से शुरू है और अधिकतम 5 साल का समय आपको पैसे लौटाने के लिए मिल जाता है।
वेतन प्राप्त करने वाले लोग या खुद का बिजनेस चलाने वाले लोग इस एप से लोन ले सकते हैं और यहां कोई हिडेन चार्जेस भी नहीं होता है।
CASHe
CASHe एक ऐसा एप्लीकेशन है जहां से आप 1000 से 4 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं, इसके लिए आपको वार्षिक 30.42% का इंटरेस्ट देना होता है और साथ ही अधिकतम 3% का प्रोसेसिंग चार्ज भी लागत है।
मिनिमम डॉक्यूमेंट के साथ आप आसानी से लोन अप्रूव करा सकते हैं, वही आपको लोन लौटाने के लिए अधिकतम 1 साल का समय भी दिया जाता है। इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो उसके लिए भी आप यहां से इंस्टेंट लोन ले सकते हैं।
Lazy Pay
Lazy Pay App से आप 3000 से 5 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं जिस पर आप को 12% से 36% तक का वार्षिक ब्याज देना पड़ सकता है। इसे वापस चुकाने के लिए आपको अधिकतम 60 महीने यानी कि 5 साल का समय मिलता है।
यहां से आप अपने छोटे या बड़ी जरूरतों के लिए आसानी से लोन ले सकते हैं और लोन सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है। इस ऐप में आपको ₹10000 तक का क्रेडिट लाइन भी मिलता है जिसके जरिए आप अपनी इलेक्ट्रिसिटी बिल, गैस बिल, वाटर बिल आदि पे कर सकते हैं और इस पैसे को आप 15 से 30 दिनों के अंदर वापस कर सकते हैं।
Mpokket
M pocket App मे आप ₹500 से 30 हजार रुपए तक का लोन ले सकते हैं जहां आपको हर महीने 0% से 4% तक का इंटरेस्ट देना पड़ता है, इसे वापस करने के लिए आपको 61 दिन से 120 दिन का समय मिलता है और अगर आप कोई छोटी जरूरत के लिए लोन लेना चाहते हैं तो यह एप्प आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। इस ऐप से लिया गया लोन आपके बैंक अकाउंट या पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है जहां आपको लो प्रोसेसिंग फीस और मैनेजमेंट फीस भी देनी पड़ती है, यह फीस ₹50 से ₹200 के बीच हो सकती है।
True Balance
अगर आप कोई छोटा लोन लेना चाहते हैं तो ट्रू बैलेंस आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है यहां आपको हंड्रेड पर्सेंट सिक्योरिटी मिलती है और आप 5 हजार रुपए से 50 हजार रूपए तक का लोन ले सकते हैं जिसमें 2.4% का ब्याज मासिक रूप से लिया जाता है।
यहां आपको प्रोसेसिंग फीस देनी होती है जो कि काफी कम है और पैसे चुकाने के लिए आपको 62 दिन से 6 महीने तक का समय दिया जाता है। आप जितना भी अमाउंट लोन में लेते हैं वह सिक्यॉरली आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
Micredit
एमआई क्रेडिट ऐप इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन है जहां आपको 1.8% मासिक ब्याज की दर से अधिकतम 2 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। इस ऐप में रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है और यूजर्स आसानी से रिपेमेंट भी कर सकते हैं। यहां सिर्फ केवाईसी करके कुछ ही मिनटों में लोन प्राप्त किया जा सकता है तो अगर कोई अपना नया बिजनेस ओपन करना चाहता है और उसके लिए उसे पैसे की जरूरत है तो एमआई क्रेडिट उसके काफी काम आ सकता है।
ऐप्स से लोन लेने के लिए क्या चाहिए?( ऐप्स से लोन लेने के लिए Important Document )
अगर आप मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले यह जान लीजिए कि यहां आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो लोन अप्रूव कराने के प्रोसेस के दौरान आपसे मांगे जाएंगे, तो चलिए जान लेते हैं कि यह जरूरी दस्तावेज कौन-कौन से है –
Sr Number | Document |
---|---|
1. | पैन कार्ड |
2. | आधार कार्ड |
3. | स्टूडेंट का कॉलेज आईडी कार्ड |
4. | वोटर आईडी |
5. | बैंक स्टेटमेंट |
6. | ड्राइविंग लाइसेंस |
7. | बैंक अकाउंट डिटेल्स |
8. | सैलरी स्लिप |
ऑनलाइन ऐप्स से उधार कैसे ले?
ऑनलाइन एप से उधार लेने के लिए सबसे पहले आपको कुछ जरूरी बातें जानी चाहिए इन्हें जाने बिना किसी भी ऐप से उधार लेना आपके लिए इसकी हो सकता है तो आइए जानते हैं कि यह जरूरी बातें क्या है-
- सबसे पहले आपको सारे लोन एप्लीकेशन की आपस में तुलना करके देखना चाहिए और एक ऐसा एप्लीकेशन चुनना चाहिए जो आपके लिए सही हो। उदाहरण के लिए मान लीजिए आपको छोटे अमाउंट की जरूरत है लेकिन आप एक ऐसे एप्लीकेशन को चुन लेते हैं जो आपकी जरूरत से ज्यादा पैसे लोन में देता है, अगर ऐसा है तो वह एप्लीकेशन आपसे ब्याज भी ज्यादा लेगा इसलिए आपको अपनी जरूरत के हिसाब से ही एक अच्छा ऐप चुनना चाहिए।
- जब आप ऐसा एप्लीकेशन चुन लेते हैं जो आपको कम ब्याज पर अच्छा अमाउंट लोन के तौर पर देता है तो आपको यह भी देखना चाहिए कि उसकी रिटर्न डेट कितनी है यानी वह एप्लीकेशन आपको पैसे लौटाने के लिए कितना समय दे रहा है।
- यह देखिए कि जिस लोन एप्लीकेशन को आपने चुना है उसमें प्रोसेसिंग फीस और मैनेजमेंट फीस कितनी लग रही है, लगभग सारे लोन एप्लीकेशन में आपको प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है लेकिन यह कम या ज्यादा हो सकती है।
- लोन लेने से पहले उस एप्लीकेशन की सिक्योरिटी की जांच जरूर कर ले क्योंकि हो सकता है कि आपके द्वारा की गई केवाईसी से डाटा हैक होने का खतरा हो, अगर आपको लगता है कि लोन एप्लीकेशन सिक्योर है तो ही उसका उपयोग करें।
- लोन लेने से पहले अपनी एलिजिबिलिटी जरूर देख लें। हर एप्लीकेशन में आपको कुछ एलिजिबिलिटी देखने को मिलती है, अगर आप उसके दायरे में आते हैं तो ही आपको उस एप्लीकेशन से लोन लेना चाहिए।
इन सारी बातों पर गौर कर लिया है तो लोन लेने के लिए अब आपको या स्टेप फॉलो करना होगा-
Step 1: जिस ऐप से आप लोन लेना चाहते हैं उसे डाउनलोड कर लीजिए।
Step 2: इसके बाद उसे ओपन करके लॉगिन की प्रक्रिया पूरी करें।
Step 3: अगर ऐप कोई परमिशन मांग रहा है तो उसे Allow करें।
Step 4: KYC पूरी करें और बैंक डिटेल्स की जानकारी दें।
Step 5: जो अमाउंट आप लेना चाहते हैं वह दर्ज करें और जैसे चाहे पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करें।
Loan Applications Interest Rate
जैसा कि आपको मैंने बताया कि प्ले स्टोर पर आपको बहुत सारे लोन एप्लीकेशन मिल जाएंगे जहां से आप इंस्टेंट लोन ले सकते हैं लेकिन इन एप्लीकेशन की इंटरेस्ट रेट एक दूसरे से अलग हो सकते हैं।
कई सारे एप्लीकेशन ऐसे होते हैं जो मंथली इंटरेस्ट लेते हैं वही कई एप्लीकेशन ऐसे होते हैं जहां आपको वार्षिक ब्याज देना पड़ता है।
जो ऐप्स महीने की बेस पर ब्याज लेते हैं वह मिनिमम 1% से अधिकतम 3% तक होता है, वही एनुअल ब्याज लेने वाले एप्लीकेशन एलिजिबिलिटी के आधार पर इंटरेस्ट रेट तय करते हैं जहां आपको अधिकतम 36% तक इंटरेस्ट रेट देखने को मिल जाता है।
पैसा उधार लेने की मिनिमम एलिजिबिलिटी
किसी भी लोन एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले आपको यह देख लेना चाहिए कि उस एप्लीकेशन में क्या एलिजिबिलिटी दी गई है, बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो इसका ध्यान रखे बिना ही लोन के लिए अप्लाई कर देते हैं और आगे जाकर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।
तो आइए जानते हैं कि पैसा उधार लेने की मिनिमम एलिजिबिलिटी क्या होती है –
- पैसा उधार देने वाले ऐप्स से वे लोग लोन ले सकते है जो सैलरी पर काम करते हैं या जिनका खुद का बिजनेस है, कुछ ही एप्लीकेशन ऐसे हैं जहां छात्रों को भी लोन लेने की सुविधा मिलती है।
- आपके पास KYC के सारे Document जैसे कि पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि होना चाहिए।
- कई एप्लीकेशन में नौकरी करने वालो के लिए सैलरी लिमिट भी होती है जो कि मिनिमम 9 हजार से शुरू हो सकती है।
- एज लिमिट के आधार पर भी ये ऐप्स लोन देते है, कई एप्लीकेशन में आयु सीमा 18 वर्ष से ज्यादा की होती है तो कई एप्लीकेशन में यह लिमिट 21 वर्ष से शुरू हो सकती है।
- कई एप्लीकेशन में यूजर का सिविल स्कोर देख कर लोन दिया जाता है इसलिए आपको लोन लेने से पहले सिविल स्कोर की एलिजिबिलिटी चेक कर लेनी चाहिए जो हर ऐप में अलग हो सकती है।
- आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए।
क्या ऐप्स से उधार लेना सही हैं?
बहुत लोगों के मन में यह सवाल आता होगा कि उन्हें मोबाइल ऐप से उधार लेना चाहिए या नहीं तो मैं आपको बता दूं कि ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौन सा एप्लीकेशन यूज करते हैं।
बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन है जो आपको बिना किसी गारंटी के कम ब्याज पर अच्छा अमाउंट प्रोवाइड करते हैं, इनमें यूजर के डाटा को पूरी तरह सिक्योर रखा जाता है और उनकी सर्विस भी काफी अच्छी होती है तो ऐसे एप्लीकेशन से लोन लेना सही है।
लेकिन बहुत से फेक एप्लीकेशन भी होते हैं जो अपने यूजर के डाटा का गलत उपयोग करते हैं और उनसे अधिक ब्याज पर लोन वसूलते हैं, इसलिए किसी भी ऐप का इस्तेमाल करने से पहले आपको उसकी पॉलिसी, एलिजिबिलिटी और सर्विस आदि चीज़े जरूर चेक कर लेनी चाहिए।
Instant Loan Apps क्या है?
इंस्टेंट लोन एप वे एप्स होते हैं जो अपने यूजर को तुरंत केवाईसी करके लोन प्राप्त करने की सुविधा देते हैं, ऐसे एप्लीकेशन में लोन अप्रूव करने का प्रोसेस 10 मिनट के अंदर पूरा हो जाता है और पैसे तुरंत यूजर के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।
जिन लोगों को अर्जेंट पैसों की जरूरत होती है उनके लिए इस तरह के ऐप्स फायदेमंद हो सकते हैं हालांकि ऐसे एप्स को इस्तेमाल करने से पहले उनकी पॉलिसी जरूर चेक करनी चाहिए ताकि धोखाधड़ी का मामले ना हो।
इन एप्लीकेशन में Money Tab, Credit, Paytm, CASHe, Money view जैसे एप्लीकेशन शामिल है जहां कुछ ही मिनटों में लोन अप्रूव हो जाता है, यह एप्लीकेशन छोटे व्यापार करने वाले, सैलरीड पर्सन और प्रोफेशनल्स के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है।
FAQs
-
मुझे तुरंत उधार चाहिए, क्या करू?
अगर आप तुरंत लोन लेना चाहते हैं तो आपको Online Instant Loan Apps से लोन लेना चाहिए जो आपको KYC करने के तुरंत बाद लोन दे देते हैं और इनमें इंटरेस्ट रेट भी बैंकों की तुलना में कम होता है, इसके अलावा पेमेंट लौटाने का भी पर्याप्त समय आपको मिल जाता है।
-
इंस्टैंट लोन कैसे ले?
इंस्टैंट लोन लेने के लिए इस पोस्ट में बताए गए इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड कीजिए और KYC पूरी करके अपनी जरूरत का अमाउंट सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करा लीजिए, इन इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन में आपका लोन तुरंत अप्रूव कर दिया जाता है यानी आपको लंबे पेपरवर्क करने की जरूरत नहीं होती है।
-
कौन से ऐप से तुरंत लोन मिलता है?
Money view, Kissht, Micredit, Cashbeen जैसे कई एप्लीकेशन हैं जहां से यूजर तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए यूजर के पास बैंक अकाउंट और केवाईसी के सारे Document होने चाहिए ताकि प्रोसेस जल्दी पूरा हो जाए और लोन का अमाउंट सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाए।
निष्कर्ष
तो दोस्तो, यहां आपने जाना कि टॉप 10 उधार देने वाले ऐप्स कौन से हैं और इनका फायदा क्या है।
यहां ये बताना तो मुश्किल है कि आपको कौन से ऐप से लोन लेना चाहिए लेकिन आप अपनी जरूरत और इंटरेस्ट रेट के हिसाब से अपने लिए सही लोन ऐप सेलेक्ट कर सकते हैं।
उम्मीद है कि आपको ये सारी जानकारी पसंद आई होगी और भविष्य में आपके काम आएगी।
तो चलिए अब आप हमें बताइए कि –
क्या आपको भी अर्जेंट लोन की जरूरत है?
क्या आप भी ऑनलाइन ऐप्स से लोन लेना चाहेंगे?
आपको यहां बताया गया कौन सा ऐप आपके लिए सही लगा?
अपना जवाब कमेंट करके जरूर बताइएगा।
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube ❤ | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |