पैन कार्ड, आधार कार्ड पर लोन कैसे मिलता है ? ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

पैन कार्ड, आधार कार्ड पर लोन कैसे मिलता है: इस आर्टिकल के माध्यम से अभी मैं आपको जानकारी देने वाला हूं कि कैसे आप आधार कार्ड और पैन कार्ड की सहायता से पर्सनल लोन लेंगे. लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है, कौन-कौन से बैंक और लोन एप्लीकेशन देने की सुविधा देते हैं यह सभी जानकारी विस्तार पूर्वक दी जाएगी बस आप से एक रिक्वेस्ट है इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े.

पैन कार्ड आधार कार्ड पर लोन कैसे ले: अगर आप पैन कार्ड और आधार कार्ड पर पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में आप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद लोन एप्लीकेशन जैसे Paytm, Google Pay, Amazon, flipkart इत्यादि अन्य से सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर डालकर ऑनलाइन लोन प्राप्त कर सकते हैं लोन लेने के लिए आपको इन एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा और यहां पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

pan card aadhar card par loan kaise le hindi

पैन कार्ड आधार कार्ड पर लोन कैसे मिलेगा?

पैन कार्ड आधार कार्ड पर लोन बैंक से प्राप्त किया जा सकता है लोन लेने के लिए आप बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं और वहां से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं यह लोन आपको आसानी से आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर डालने पर मिल जाता है इसके अलावा अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड पर पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से लोन एप्लीकेशन इंस्टॉल कर के वहां पर अपनी जानकारी भरकर तुरंत पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.

पैन कार्ड आधार कार्ड पर लोन आवेदन कैसे करें?

  1. Step 1. पैन कार्ड और आधार कार्ड पर पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से Paytm App को इंस्टॉल करेंगे.
  2. Step 2. इसके बाद ऐप को ओपन करेंगे
  3. Step 3. अब यहां पर आपको Paytm postpaid और Paytm Per Loan का ऑप्शन मिल जाता है.
  4. Step 4. यदि आप कम लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप Paytm postpaid को चुन सकते हैं अधिकतम लोन लेने के लिए पेटीएम के Personal Loan की ओर जा सकते हैं.
  5. Step 5. इसके बाद अपना पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर एंटर करें.
  6. Step 6. इसके बाद अपनी एक फोटो अपलोड करें.
  7. Step 7. अब आपको क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाएगी.
  8. Step 8. यदि आप लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो आपको यहां पर सक्सेसफुल पर्सनल लोन दे दिया जाएगा.

आधार कार्ड और पैन कार्ड पर पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से अन्य मोबाइल एप्लीकेशन जैसे Navi App, Money view , Money Tap, Home credit, Bajaj finserv, lazypay, Smartcoin इत्यादि अन्य एप्लीकेशन से भी आप लोन ले सकते हैं.

सारांश

अगर आप आधार कार्ड और पैन कार्ड पर पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में आप पेटीएम एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं यह एप्लीकेशन आपको सबसे फास्ट लोन दे देता है लोन मात्र 5 मिनट से भी कम समय में आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है.

पैन कार्ड आधार कार्ड पर लोन कौन कौन से प्लेटफार्म देते हैं ?

पैन कार्ड आधार कार्ड पर पर्सनल लोन देने वाले कुछ प्लेटफार्म मौजूद है जिनकी सहायता से आप लोन ले सकते हैं:

  • 1. बैंक की मदद से
  • 2. फाइनेंस कंपनी की मदद से
  • 3. एनबीएफसी अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन की सहायता से
  • 4. Loan App की सहायता से

पैन कार्ड आधार कार्ड पर लोन देने वाले बैंक

पैन कार्ड और आधार कार्ड पर कुछ बैंक आपको पर्सनल लोन दे देते हैं लोन लेने के लिए आप नीचे दिए गए बैंकों का उपयोग कर सकते हैं

1. पेटीएम पेमेंट्स बैंक
2. इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक
3. कोटक महिंद्रा बैंक
4. पंजाब नेशनल बैंक
5. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
6. आईसीआईसीआई बैंक
7. एचडीएफसी बैंक

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. Aadhar Card Pan Card Se Loan Kaise Le

    आधार कार्ड पैन कार्ड से लोन लेने के लिए बैंक या फाइनेंस कंपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके बाद आप इन दोनों डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल आईडेंटिटी प्रूफ और इनकम प्रूफ के लिए कर सकते हैं.

  2. u003cstrongu003eआधार कार्ड से लोन लेना क्या संभव है?u003c/strongu003e

    सिर्फ आधार कार्ड से लोन लेना संभव नहीं है इसके लिए आपके पास में इनकम प्रूफ एड्रेस प्रूफ और पहचान प्रूफ डाक्यूमेंट्स का होना जरूरी है.

  3. u003cstrongu003eपैन कार्ड पर लोन मिल सकता है?u003c/strongu003e

    अगर आप पैन कार्ड पर लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप pre approved Loan offer की ओर जा सकते हैं. वर्तमान समय में एचडीएफसी बैंक और आईसीसी बैंक अपने कस्टमर को इस लोन को देने की सुविधा दे रहे हैं जिसे आप पैन कार्ड पर भी ले सकते हैं.

  4. u003cstrongu003eआधार कार्ड और पैन कार्ड पर कितना लोन ले सकते हैं?u003c/strongu003e

    आधार कार्ड और पैन कार्ड की सहायता से ₹1000 से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है.

  5. u003cstrongu003eआधार कार्ड और पैन कार्ड से ₹10000 का लोन कैसे लेंu003c/strongu003e

    आधार कार्ड और पैन कार्ड से ₹10000 का लोन लेने के लिए आप Bajaj finserv और Home credit App का उपयोग कर सकते हैं.

  6. u003cstrongu003eक्या आधार कार्ड और पैन कार्ड पर लोन लिया जा सकता है?u003c/strongu003e

    जी हां, आधार कार्ड को पैन कार्ड और 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट अपलोड करके पेटीएम एप्लीकेशन से लोन लिया जा सकता है.

पैन कार्ड आधार कार्ड पर पर्सनल लोन कैसे मिलेगा पैन कार्ड पर्सनल लोन आवेदन प्रक्रिया 2023 इस सभी के बारे में हमने इस आर्टिकल में जानकारी दी है अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें इसके अलावा यदि आपको कुछ भी हम से पूछना है तो नीचे कमेंट करें इसी तरह की लेटेस्ट जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन बैल को ऑन कर ले ताकि आपको न्यू अपडेट ईमेल पर भी मिल जाए.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube 👉फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
27
+1
9
+1
4

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

[10] कमेंट/सुझाव देखे

    • सर अगर आप दो लाख रूपए का लोन लेना चाहते है तो इसको ऊपर एक अलग से पोस्ट बनाइ है सर उसको पढ़िय

      Reply
    • जी सर आप स्टेप्स को फॉलो कर के आसानी से लोन ले सकते है अगर कोई समस्या आती है तो कमेंट करे

      Reply
    • सर अगर आपको इमरजेंसी पर्सनल लोन चाहिए एक बार आप अप्लाई प्रोसेस को फॉलो करे अगर कोई दिक्कत आए तो जरूर बताना आपकी पूरी हेल्प करी जाएगी

      Reply
    • सर अगर आप बिजनेस लोन लेना चाहते है तो हमारी साईट पर सर्च करे बिजनेस लोन आपको उसकी सही जानकारी वहा पर मिल जाएगी, पोस्ट के अन्दर, इसके ऊपर हमने अलग से पोस्ट डाली हुयी है

      Reply

Leave a Comment