पैन कार्ड से 10000, 20000 का पर्सनल लोन कैसे लें ?

2/5 - (1 vote)
इस पोस्ट को रेटिंग दे

Pan Card Loan 10000, 20000 Kaise Le: पैन कार्ड एक सबसे अहम दस्तावेज है जिसके इस्तेमाल से पर्सनल लोन घर बैठे लिया जा सकता है यह दस्तावेज इनकम प्रूफ का काम करता है जहां पर आपको क्रेडिट लिमिट भी काफी अच्छी मिलती है यदि आप पैन कार्ड से लोन लेना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं.

पैनकार्ड पर पर्सनल लोन

पैन कार्ड से वर्तमान समय में पर्सनल लोन लिया जा सकता है आजकल कुछ प्लेटफार्म मौजूद है जो आपको सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से लोन देने की सुविधा देते हैं, यदि आपके पास इनकम प्रूफ क्रेडिट स्कोर नहीं है तो आप फिर भी पैन कार्ड के माध्यम से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं, एक बार जब पैन लोन अप्रूव्ड हो जाता है तो लोन राशि 24 घंटे के अंदर आपके बताइए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है.

Pan Card Loan Kaise le, Pancard 10000 20000 Loan

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको पैन कार्ड से पर्सनल लोन लेने के बारे में बताया है जहां पर आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया डॉक्यूमेंट कैसे आवेदन करना है और कुछ ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बताया है जिनकी मदद से पैन कार्ड पर लोन लिया जा सकता है तो आप यह जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते हैं

पैनकार्ड पर्सनल लोन क्या है ?

पैन कार्ड लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होता है जिसका अर्थ होता है कि आपको लोन लेने के लिए कोई भी संपत्ति गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती.

भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रचलित केवाईसी नीतियों के अनुसार, व्यक्ति पैन कार्ड या आधार कार्ड पर पर्सनल लोन ले सकता है. आप अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए पैन कार्ड लोन का लाभ उठा सकते हैं जहां पर लोन राशि 24 घंटे के अंदर बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है.

वर्तमान समय में पैन कार्ड और आधार कार्ड तुरंत पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए एक आवश्यक मुख्य दस्तावेज है जिसके माध्यम से आप ₹10000 तक लोन ले सकते हैं.

हालांकि, ज्यादातर लोग इन दोनों डाक्यूमेंट्स का इस्तेमाल पहचान प्रमाण पत्र और एड्रेस प्रूफ के लिए करते हैं लेकिन अब आप इन दोनों डॉक्यूमेंट के मदद से लोन भी ले पाएंगे लोन लेने के लिए बैंक स्टेटमेंट की भी जरूरत पड़ सकती है.

Features & Benefits of PAN Personal Loan

पैन कार्ड से पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ मुख्य लाभ दिए जाते हैं जिनका उपयोग आप लोन लेने में कर सकते हैं, यहां पर हमने लोन लेने के लिए पैन कार्ड लोन की मुख्य विशेषताओं के बारे में बताया है.

  • पैन कार्ड लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होता है जिसका अर्थ होता है कि आपको लोन लेने के लिए कोई भी संपत्ति गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती.
  • लोन अप्रूव होने के बाद तुरंत बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है जहां पर आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर लिंक है.
  • आप पैन कार्ड से लोन प्राप्त कर सकते हैं और इसका उपयोग कई उद्देश्यों के लिए कर सकते हैं, जैसे शादी, चिकित्सा आपात स्थिति, शिक्षा, यात्रा, आदि.
  • पैन कार्ड लोन को जमा करने के लिए आमतौर पर समय अवधि लचीली होती है इस लोन को आप अधिकतम 5 साल के लिए ले सकते हैं.
  • पैन कार्ड पर लोन लेने से इंटरेस्ट रेट कम लगता है क्योंकि यह दस्तावेज इनकम प्रूफ का काम करता है.

पैन कार्ड से 10000 लोन लेने की योग्यता

पैन कार्ड से लोन लेने के लिए आपको कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होगा तभी आप लोन ले पाएंगे आइए आइए उन टर्म्स ऑफ कंडीशन के बारे में जानते हैं:

  • आधार कार्ड, पैन कार्ड पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए आवेदक की मासिक वेतन कम से कम ₹15000 होना चाहिए
  • लोन राशि प्राप्त करने के लिए बैंक खाता नंबर होना जरूरी है
  • पैन कार्ड से लोन लेने के लिए आवेदकों का सिबिल स्कोर कम से कम 700 होना चाहिए।

Note: यदि आप पैन कार्ड लोन चाहते हैं तो पैन कार्ड के साथ उपयुक्त आय दस्तावेजों के साथ आवेदन करें.

पैन कार्ड से 10000, 20000 का लोन कहा से ले सकते हैं

पैन कार्ड लोन को कई सारे बैंक और लोन एप्लीकेशन ऑफर करते हैं जिसके लिए आप घर बैठे ही लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे. यह प्लेटफार्म अलग-अलग इंटरेस्ट रेट और समय अवधि प्रदान करते हैं इसलिए जब भी लोन के लिए आवेदन करें तो सभी टर्म्स ऑफ कंडीशन को पढ़ ले.

Loan ProviderLoan Amount (Rupees)Offers/FeaturesInterest Rate
Bajaj Finserv₹10000Prepay Loan Without Any Restriction, Minimum Documentation13% se 24%
KreditBee₹1000100% Online Process, Loan Upto 200% of your monthly net income1.02% to 2.49%
Loan Baba₹1000000Prompt Customer Service, Up to 5 Year of tenure7.74% to 7.74%
Finnable₹50000Digital loan without any paperwork, Loan in Simple 3-steps process16% to 26%
MoneyTap₹30000Pay interest only on the amount used, flexibility to withdraw multiple times13% to 36%
Stashfin₹9,99,999Nill16% to 36%
HDFC Bank₹50,000HDFC Bank Personal loan, Loan amount up to 40Lakhs10.5% to 21%
Incred₹50000Instant loan sanction, Flexible repayment options13.5% to 21%
Tata Capital₹75000Flexible instant loan up to 15lakh, 100% digital application10.99% to 24%

पैन कार्ड से 10000, 20000 का पर्सनल लोन कैसे लें ?

पैन कार्ड एक इनकम प्रूफ के लिए इस्तेमाल होने वाला डॉक्यूमेंट है वर्तमान समय में आप पैन कार्ड का इस्तेमाल करके लोन ले सकते हैं लोन लेने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा और वहां पर मौजूद होमपेज से लोन के लिए आवेदन करना होगा पैन के कार्ड के द्वारा लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और आपके पास बैंक खाता होना चाहिए.

पैन कार्ड लोन लेने के लिए सबसे पहले ऊपर बताए गए किसी भी एक प्लेटफार्म को चुन सकते हैं जो आपके हिसाब से सही बैठता है अब आपको लोन लेने के लिए कुछ शर्तो से गुजरना पड़ेगा.

पैन कार्ड से लोन, झंझट मुक्त और पूरी तरीके से ऑनलाइन प्रोसेस से मिल जाता है पैन कार्ड लोन आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं

PanCard Loan Kaise le apply online

Check Your Personal Loan Eligibility: पैन कार्ड से लोन प्राप्त करने के लिए सबसे अहम होता है कि आप लोन के लिए एलिजिबल हो रहे हैं या फिर नहीं यदि एलिजिबल हो रहे हैं तो आपको कौन सा प्लेटफार्म कितना लोन ऑफर कह रहा है तो यह निश्चित करने के बाद ही लोन के लिए आवेदन करें

Select The Suitable Tenure: पैन कार्ड से लोन लेने के लिए आपको यह निश्चित भी करना पड़ेगा कि कितने समय के लिए लोन लेना है और कौन सा प्लेटफार्म आपकी जरूरत के अनुसार सही उतर रहा है जो प्लेटफार्म आपके अनुसार सही है वहां से लोन के लिए सही लोन राशि और पुनर्भुगतान अवधि को चुने.

Upload The Required Documents: पर्सनल लोन लेने के लिए पैन कार्ड के अलावा, आपको कुछ अन्य दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे, जैसे आधार कार्ड और आय दस्तावेज.

Get The Loan Amount Instantly: एक बार जब आप अपना व्यक्तिगत विवरण प्रदान कर देते हैं और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर देते हैं, तो लोन अप्रूव होने के बाद बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है.

पैन कार्ड से 10000 रु. का लोन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया

पैन कार्ड पर ₹10000 का लोन लेने के लिए सबसे पहले हमें गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Money View, Lazypay, Paytm, stashfin, amazon, flipkart जैसी लोन एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा.

इन एप्लीकेशन में से किसी भी Loan Application को इंस्टॉल कर लेना है. मान लीजिए आपने पेटीएम ऐप को चुना है तो ऐसे में आप Paytm App का इस्तेमाल करके आधार कार्ड, पैन कार्ड, और एक सेल्फी को अपलोड करके आसानी से घर बैठे लोन ले सकते हैं.

यहां पर हमने आपको पैन कार्ड पर ₹10000 का लोन कैसे लेते हैं इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस बताया हुआ है.

  • Step: सबसे पहले हमें गूगल प्ले स्टोर से Paytm App को इंस्टॉल कर लेना है.
  • Step: अब अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन कर लेना है.
  • Step: इसके बाद पेटीएम एप पर अपना बैंक खाता लिंक कर लेना है.
  • Step: अब आपको इस पर मौजूद Paytm postpaid Loan को चुन लेना है.
  • Step: इसके बाद अपना नाम, पैन कार्ड नंबर डालकर कंटिन्यू पर क्लिक करें.
  • Step: इसके बाद आधार कार्ड नंबर, और OTP सम्मिट कर ले.
  • Step: इसके बाद आपका सिबिल स्कोर चेक किया जाता है.
  • Step: अब आपको Credit Offer की जाती है. यदि आपके सिबिल स्कोर अच्छा है तो ऐसे में आपको पेटीएम से ₹1000 से लेकर ₹10000 का लोन आसानी से मिल जाता है और अगर आपने कभी भी लोन नहीं लिया है तो आपको ₹2000 तक का लोन आसानी से मिल जाता है.

पैन कार्ड से 20000 रु. का लोन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया

पैन कार्ड पर ₹20000 का लोन लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक स्टेटमेंट के साथ एक सेल्फी की भी आवश्यकता पड़ेगी. ₹20000 का लोन पैन कार्ड पर लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Loan Application जैसे Paysense, Cashe, Cred, bajaj finserv ,Nira, Money View इत्यादि अन्य प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण लिंक

पैन कार्ड, आधार कार्ड पर लोन

आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से लोन लेने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Money view, smartcoin, navi, indialends इत्यादि अन्य एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये एप्लीकेशन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, एनबीएफसी द्वारा लाइसेंस प्राप्त है जो कि घर बैठे पूरे देश में सिर्फ आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,बैंक खाता संख्या, बैंक स्टेटमेंट, इनकम प्रूफ इत्यादि ऑनलाइन अपलोड करने के बाद ही लोन राशि दे देती है.

यदि आप इन एप्लीकेशन से लिए गए लोन को समय पर जमा करते हैं तो आप अपना क्रेडिट स्कोर को बढ़ा सकते हैं और समय के साथ आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से ₹200000 तक का लोन राशि भी प्राप्त कर सकते हैं.

How Can I Get A 15000 Instant Loan?

₹15000 का इंस्टेंट लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Navi App पर रजिस्ट्रेशन करके अपनी जानकारी भरकर केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से लिया जा सकता है. इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए और आपके पास पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट खाता संख्या, इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड के साथ खाता संख्या भी होनी चाहिए.

लोन प्राप्त करने के लिए आप Navi App को डाउनलोड करेंगे और अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन करेंगे. अब अपनी पर्सनल जानकारी भरेंगे, इसके बाद आपकी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अनुसार ₹15000 की राशि आसानी से प्राप्त की जा सकती है.

Personal Loan on PAN Card FAQs

  1. u003cstrongu003eQ. क्या पैन कार्ड से लोन मिल सकता है?u003c/strongu003e

    Ans. पर्सनल लोन लेने के लिए आपका पैन कार्ड एक आवश्यक दस्तावेज है। हालाँकि, आपको ऋणदाता द्वारा आवश्यक आय प्रमाण और अन्य दस्तावेजों की भी आवश्यकता होगी.

  2. u003cstrongu003eQ. क्या पर्सनल लोन के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है?u003c/strongu003e

    Ans. हां पर्सनल लोन लेने के लिए पैन कार्ड एक सबसे अहम जरूरी दस्तावेज है पैन कार्ड लोन लेने के लिए पैन कार्ड लोन ऐप या अन्य उधारदाताओं की वेबसाइटों के माध्यम से तुरंत पर्सनल लोन ले सकते हैं. हालांकि, ऋण दाता कंपनी अन्य डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट ,आईटीआर स्लिप इत्यादि अन्य डाक्यूमेंट्स की भी मांग कर सकती है.

  3. u003cstrongu003eQ. पैन कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?u003c/strongu003e

    Ans. पैन कार्ड लोन 10000 या अधिक राशि प्राप्त कर सकते हैं.

  4. u003cstrongu003eQ. पैन कार्ड पर्सनल लोन का लाभ उठाने के लिए कितना सिबिल स्कोर आवश्यक है?u003c/strongu003e

    Ans. पैन कार्ड पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आवश्यक न्यूनतम CIBIL स्कोर 700 या उससे अधिक है।

  5. u003cstrongu003eQ. क्या बिना पैन कार्ड के पर्सनल लोन मिल सकता है?u003c/strongu003e

    Ans. हां, यदि आवश्यक लोन ₹10000 से कम है तो आप अपनी पर्सनल जानकारी डालकर कुछ प्लेटफार्म से पैन कार्ड लोन ले सकते हैं.

निष्कर्ष – Pan Card Loan 10000, 20000

यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बात करूं तो हाल ही में मैंने कुछ प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया है लोन लेने के लिए वहां पर मुझे पैन कार्ड की मदद से काफी अच्छी क्रेडिट लिमिट ऑफर हुई है जिसके माध्यम से मैंने अपने दैनिक खर्चों को पूरा किया है

सबसे अहम बात यह है कि आप पैन कार्ड से यदि लोन ले रहे हैं तो आप यह सुनिश्चित कर लें कि कौन सा प्लेटफार्म या फिर बैंक सबसे कम ब्याज दर लेता है और कितनी प्रोसेसिंग फीस लेता है कितने समय के लिए लोन राशि मिलती है इत्यादि अन्य कारको को मद्देनजर रखकर यदि लोन लेंगे तो

आपको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होंगी यहां पर सिर्फ मैंने आपको जानकारी दी है कि कैसे आप पैन कार्ड से लोन ले सकते हैं और पैन कार्ड से लोन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है कौन कौन से प्लेटफार्म पैन कार्ड से लोन देने के ऑफर दे रहे हैं इत्यादि अन्य जानकारी बताई है उम्मीद करता हूं

यह आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार साबित रहा होगा यदि आप हमसे किसी तरह के सवाल पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.

Follow On Google News 👉CLICK HERE
Follow On YouTube 👉CLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥CLICK HERE
Follow On Facebook 👉CLICK HERE
Web Portal (Loanpaye) 👉CLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

[7] कमेंट/सुझाव देखे

    • आप लोन लेने के लिए स्टेप्स को फॉलो करके लोन ले सकते है

      Reply
  1. मुझे 20000की जरूरत है
    मुझे आपनी मां का इलाज करना है
    मेरे पास एक भी पैसे नहीं है
    मां को अस्पताल ले जाना
    पैसे एक भी नही है

    Reply
    • सर मुझे बहुत बुरा लगा की आपकी माता जी हॉस्पिटल में आप paytm से लोन अप्लाई करिए वहा पर आपको इंस्टेंट लोन मिल जायेगा, हमने इसके ऊपर पोस्ट डाली है आलरेडी सर्च करे paytm

      Reply

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये