Pan Card Loan 10000, 20000 Kaise Le: अगर आपके पास में पैन कार्ड मौजूद है तो ऐसे में आप इसकी सहायता से 10000 रुपए से लेकर 20000 रुपए तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. इस लोन का उपयोग किसी भी पर्सनल जरूर तो को पूरा करने, किसी का कर चुकाने, मेडिकल इमरजेंसी, घर के लिए कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने जैसे कार्यों के लिए लिया जा सकता है.
जैसे कि आप सभी को पता होगा PAN CARD एक सबसे अहम दस्तावेज है जो कि आपको ऑनलाइन लोन दिलाने में मदद करता है, यह डॉक्यूमेंट इनकम प्रूफ का काम करता है, जहां से आपकी क्रेडिट लिमिट चेक की जाती है. यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा पाया जाता है तो फिर अपने स्मार्टफोन से ही 10000 रुपए लोन, 20000 रुपए लोन प्राप्त कर सकते हैं.
यहां पर आपको पैन कार्ड लोन लेने का कंप्लीट प्रक्रिया बताया गया है, इसलिए आप हमारे साथ अंत तक बने रहिए.
पैनकार्ड पर्सनल लोन क्या है ?
पैन कार्ड लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होता है जिसका अर्थ होता है कि आपको लोन लेने के लिए कोई भी संपत्ति गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती.
भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रचलित केवाईसी नीतियों के अनुसार, व्यक्ति पैन कार्ड या आधार कार्ड पर पर्सनल लोन ले सकता है. आप अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए पैन कार्ड लोन का लाभ उठा सकते हैं.
मौजूदा समय में Pan Card का उपयोग करके लोन लिया जा सकता है, कुछ लोन देने वाली एप्लीकेशन आपको आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट अपलोड करने के बाद तुरंत अप्रूवल (Approvel) दे देती है, और लोन राशि आपके बैंक खाते में 24 घंटे के अंदर भेज दी जाती है. पैन कार्ड पर लोन लेने का प्रोसेस काफी फास्ट होता है क्योंकि यह एक ऐसा इकलौता डॉक्यूमेंट है जो आपकी इनकम को तुरंत वेरीफाई बैंक और एनबीएफसी से करवा देता है.
यदि आपके पास में पैन कार्ड है तो फिर आप इंस्टेंट पर्सनल लोन के अंतर्गत 10000 रुपए से लेकर 20000 रुपए तक का लोन Bajaj Finserv, KreditBee, Stashfin, HDFC Bank, Money View, Navi App इत्यादि से प्राप्त कर सकते हैं. जहां पर लोन प्रक्रिया काफी फास्ट होता है.
पैन कार्ड से 10000 लोन लेने के लिए योग्य शर्तें
पैन कार्ड के द्वारा 10000 की लोन राशि प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा जो कि इस प्रकार है :
- आपके पास में आधार कार्ड पैन कार्ड होना चाहिए.
- आपकी उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- आपकी मासिक सैलरी कम से कम 15000 होनी चाहिए
- आपके पास में एक बैंक खाता होना चाहिए
- आपका सिबिल स्कोर 700 से काम नहीं होना चाहिए
नोट: कुछ प्लेटफार्म पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप, ऑक्यूपेशन डिटेल की मांग कर सकते हैं, इसलिए यह सब जानकारी आपके पास में होनी चाहिए.
Pan card पर्सनल लोन लेने के फायदे और विशेषताएं
Pan Card से पर्सनल लोन लेने के फायदे और इस लोन की विशेषताओं के बारे में मैं नीचे पॉइंट्स में जानकारी दी है, अगर आप पैन कार्ड से लोन ले रहे हैं तो ऐसे में इस जानकारी का होना आपके लिए बहुत इंपॉर्टेंट है जो कि इस प्रकार है –
- बिना कुछ गिरवी रख यहां से लोन मिल जाता है
- बिना गारंटी के लोन मिल जाता है
- लोन तुरंत अप्रूवल हो जाता है
- सीधे बैंक खाते में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं
- लोन लेने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं पड़ती
- इस लोन का उपयोग शादी, चिकित्सा , आपात स्थिति,शिक्षा, यात्रा के लिए किया जा सकता है.
- लोन को जमा करने के लिए 60 महीने का समय दिया जाता है.
- पैन कार्ड से लोन लेने की प्रक्रिया काफी फास्ट और तेज हो जाती है
पैन कार्ड से 10000 रु. का लोन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया
पैन कार्ड पर ₹10000 का लोन लेने के लिए Money View, Lazypay, Paytm, stashfin, amazon, flipkart जैसी लोन एप्लीकेशन इंस्टॉल करके लिया जा सकता है, इन प्लेटफार्म के माध्यम से अपनी एक सेल्फी, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर वेरीफाई करने के बाद आसानी से घर बैठे लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.
यहां पर हमने आपको पैन कार्ड पर ₹10000 का लोन कैसे लेते हैं इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस बताया हुआ है.
स्टेप 1: सबसे पहले हमें गूगल प्ले स्टोर से Paytm App को इंस्टॉल कर लेना है.
स्टेप 2: अब अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन कर लेना है.
स्टेप 3: इसके बाद पेटीएम एप पर अपना बैंक खाता लिंक कर लेना है.
स्टेप 4: अब आपको इस पर मौजूद Paytm postpaid Loan को चुन लेना है.
स्टेप 5: इसके बाद अपना नाम, पैन कार्ड नंबर डालकर कंटिन्यू पर क्लिक करें.
स्टेप 6: इसके बाद आधार कार्ड नंबर, और OTP सम्मिट कर ले.
स्टेप 7: इसके बाद आपका सिबिल स्कोर चेक किया जाता है.
स्टेप 8: अब आपको Credit Offer की जाती है. यदि आपके सिबिल स्कोर अच्छा है तो ऐसे में आपको पेटीएम से ₹1000 से लेकर ₹10000 का लोन आसानी से मिल जाता है और अगर आपने कभी भी लोन नहीं लिया है तो आपको ₹2000 तक का लोन आसानी से मिल जाता है.
पैन कार्ड से 10000, 20000 का लोन कहा से ले सकते हैं?
पैन कार्ड के माध्यम से कई सारे बैंक और लोन एप्लीकेशन का उपयोग करके घर बैठे ऑनलाइन लोन लिया जा सकता है, अलग अलग प्लेटफार्म अलग अलग ब्याज दर और समय अवधि के साथ इस लोन को देते हैं, यदि आप 10000 रुपए का लोन लेना चाहते हैं, 20000 रुपए का लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप नीचे बताए गए इन प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते हैं , यह सभी प्लेटफार्म आपको आसानी से सुविधाजनक प्रक्रिया से लोन प्रोवाइड कर देते हैं, इन प्लेटफार्म की सूची कुछ इस प्रकार है :
Loan Provider | Loan Amount (Rupees) | Tenure | Interest Rate |
---|---|---|---|
Buddy Loan App | Rs. 5,000 to Rs. 15 Lakhs | 6 months to 5 years | Starting at 11.99% p.a |
Kreditbee | ₹3,000 to ₹5,00,000 | 3 to 24 months | 16% to 29.95% p.a. |
Branch App | ₹500 to ₹100,000 | 62 days to 12 months | 2% – 4% depending on the risk profile of the customer |
LazyPay | Rs. 3,000 to Rs. 5 lakhs | 3 to 60 months | 15% – 32% p.a |
Stashfin | ₹1,000 to ₹5,00,000 | 3 months to 36 months | 11.99% – 59.99% p.a |
नोट : लोन लेते समय Loan Application की योग्य शर्तों को जरूर पढ़ें, यदि आप लोन को समय पर जमा कर पाएंगे, तभी आप लोन आवेदन करें .
How Can I Get A 15000 Instant Loan?
₹15000 इंस्टेंट पर्सनल लोन पाने के लिए Navi App को डाउनलोड कर सकते हैं, यदि आपके पास में आधार कार्ड पैन कार्ड 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट मौजूद है और आपका क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक है तो यहां से आप आसानी से लोन ले सकते हैं. लोन लेने के लिए आपके पास में इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम कार्ड का होना भी जरूरी है. यहां से आप अपनी एलिजिबिलिटी को ऑनलाइन चेक करके, यह पता कर सकते हो की आपको लोन मिल पाएगा या फिर नहीं. यह एप्लीकेशन 9.9% से शुरू होने ब्याज दर पर 3 महीने से 60 महीने के लिए अधिकतम 20 रुपए काCASH LOAN आवेदन करने की सुविधा देता है.
निष्कर्ष – Pan Card Loan 10000, 20000
पैन कार्ड के इस्तेमाल से 10000 रुपए, 20000 का लोन ले सकते हैं, हाल ही में मैंने कुछ प्लेटफॉर्म जैसे Buddy Loan, Kreditbee, Branch , LazyPay, Stashfin इत्यादि अन्य लोन देने देने वाली मोबाइल एप्स का उपयोग किया, और उनकी मदद से हमें लोन भी मिल गया, जिसका इस्तेमाल हमने अपने दैनिक खर्चों को पूरा किया.
सबसे अहम बात यह है कि आप Pan card से यदि लोन ले रहे हैं तो आप यह सुनिश्चित कर लें कि कौन सा प्लेटफार्म या फिर बैंक सबसे कम ब्याज दर लेता है और कितनी प्रोसेसिंग फीस लेता है कितने समय के लिए लोन राशि मिलती है इत्यादि अन्य कारको को मद्देनजर रखकर यदि लोन लेंगे तो आपको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होंगी.
यहां पर सिर्फ मैंने आपको जानकारी दी है कि कैसे आप पैन कार्ड से लोन ले सकते हैं और पैन कार्ड से लोन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है, कौन कौन से प्लेटफार्म पैन कार्ड से लोन देने के ऑफर दे रहे हैं, इत्यादि अन्य जानकारी बताई है उम्मीद करता हूं यह आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार साबित रहा होगा .
यदि आप हमसे किसी तरह के सवाल पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.
Personal Loan on PAN Card FAQs
क्या पैन कार्ड से लोन मिल सकता है?
पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए पैन कार्ड एक आवश्यक दस्तावेज है, लोन प्राप्त करने के लिए आपके अंदर डॉक्यूमेंट की आवश्यकता भी पड़ेगी जिसके लिए आपको अपना आधार कार्ड नंबर, आधार लिंक मोबाइल नंबर, एक ईमेल आईडी, बैंक खाता संख्या भी अपलोड करने होंगे.
पैन कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?
पैन कार्ड लोन 10000 या अधिक राशि प्राप्त कर सकते हैं.
पैन कार्ड पर्सनल लोन का लाभ उठाने के लिए कितना सिबिल स्कोर आवश्यक है?
पैन कार्ड पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आवश्यक न्यूनतम CIBIL स्कोर 700 या उससे अधिक है।
क्या पर्सनल लोन के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है?
जी हां , इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने के लिए पैन कार्ड के बहुत इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट है, इसकी सहायता से Loan Apps, और ऑनलाइन वेबसाइट से अपनी एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं. लोन लेने के लिए आपको आधार कार्ड पैन कार्ड, के अलावा अन्य डॉक्यूमेंट की भी जरूरत पड़ेगी.
क्या बिना पैन कार्ड के पर्सनल लोन मिल सकता है?
हां, यदि आवश्यक लोन ₹10000 से कम है तो आप अपनी पर्सनल जानकारी डालकर कुछ प्लेटफार्म से पैन कार्ड लोन ले सकते हैं.
Loan lena hai 10000 ka
Arvind Sir, Agar aapko loan lene me dikkat aa rahi hai to aap aadhar card se 10000 ka loan kaise le es post ko padhe
G
Mujhe kuchh vyaktigat pareshaniyan a jaane Ke Karan mujhe personal loan chahie 10000 Tak ka
आप लोन लेने के लिए स्टेप्स को फॉलो करके लोन ले सकते है
मुझे 20000की जरूरत है
मुझे आपनी मां का इलाज करना है
मेरे पास एक भी पैसे नहीं है
मां को अस्पताल ले जाना
पैसे एक भी नही है
सर मुझे बहुत बुरा लगा की आपकी माता जी हॉस्पिटल में आप paytm से लोन अप्लाई करिए वहा पर आपको इंस्टेंट लोन मिल जायेगा, हमने इसके ऊपर पोस्ट डाली है आलरेडी सर्च करे paytm