पैन कार्ड पर पर्सनल लोन कैसे प्राप्त करें ? योग्यता और ब्याज दर क्या है

पैन कार्ड पर लोन चाहिए: वर्तमान समय में आपको कभी ना कभी पैसों की सख्त जरुरत पड़ी होगी तो ऐसे में हर कोई यह चाहता है कि उसे कम से कम समय में लोन मिल जाए और लोन के लिए न्यूनतम दस्तावेज की जरुरत पड़े.

तो आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं पेनकार्ड से लोन कैसे मिलेगा इसके बारे में पूरा प्रोसेस बताएंगे जैसे कि पेनकार्ड लोन के लिए कैसे अप्लाई करना है, आपको किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी.

कौन-कौन सी फाइनेंस कंपनी और ऑनलाइन प्लेटफार्म आपको पेनकार्ड लोन प्रदान करते हैं, पेनकार्ड लोन कितना मिल सकता है इसे जुड़ी सभी जानकारी देंगे.

पैन कार्ड पर लोन चाहिए

वैसे देखा जाए तो पेनकार्ड हमारी जिंदगी का एक अहम डॉक्यूमेंट बन चुका है, क्योंकि यह दस्तावेज बैंक में खाता खोलने से लेकर, सरकारी कार्य और प्राइवेट कार्यों में जॉब अप्लाई करने से लेकर और किसी भी कईं अन्य प्रकार की सेवाए प्रदान करता है और लोन लेने में मदद करता है.

यदि आप किसी भी प्रकार का लोन लेना चाहते हैं तो आपको पैन कार्ड की आवश्यकता पड़नी ही पड़नी है क्योंकि यह आपके Credit Score के बारे में जानकारी देता है और

इसके अलावा लोन देने वाली लगभग सभी फाइनेंस कंपनी लोन देने से पहले Civil Score को चेक करती है और यह पेन कार्ड के स्टेटस के आधार पर ही यह तय कर पाती है कि आप लोन लेने के काबिल है या नहीं.

pancard loan kaise apply kaire online complete process in hindi

पैन कार्ड से लोन कैसे ले

आइए जानते हैं कि कैसे आप पैन कार्ड की सहायता से Digital KYC करके घर बैठे लोन कैसे लें सकते हैं और यकीनन यदि आप PAN CARD से लोन लेने के बारे में सोच रहे है तो आपके पास इनकम प्रूफ नहीं होगा,

आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह आम बात है, वर्तमान समय में ज्यादातर भारतीयों के पास इनकम प्रूफ नहीं होता.

पेनकार्ड से लोन लेने के लिए कुछ फाइनेंस कंपनी या और कुछ ऑनलाइन प्लेटफार्म सामने आए है जिनकी साथ ऐसे आप बड़ी आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं

Note: आपकी जानकारी के लिए बता दूं, पेनकार्ड से डायरेक्ट लोन के लिए आवेदन नहीं कर सकते, क्योंकि किसी भी प्रकार के लोन को लेने के लिए आपको अपना एड्रेस प्रूफ सबमिट करना होता है और पेनकार्ड पर एड्रेस प्रूफ नहीं होता.

यहाँ से लोन ले

कोटक महिंद्रा बैंकमोबाइल से लोन
पंजाब नेशनल बैंकअकोला अर्बन बैंक
HDFC बैंकपीपीएफ अकाउंट

पैन कार्ड से लोन के लिए अवश्यक दस्तावेज

पेनकार्ड लोन को लेने के लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज होना भी अनिवार्य है जिसके आधार पर आप लोन के लिए अप्लाई कर पाएंगे.

  1. आधार कार्ड
  2.  पैन कार्ड
  3. एड्रेस प्रूफ

Pancard लोन लेने की योग्यता

पेनकार्ड से लोन लेने के लिए आपको निंलिखित मापदंड को पूरा करना होगा तभी आपको लोन मिल पाएगा. जो निम्नलिखित प्रकार है.

  • आपका Credit Score अच्छा होना चाहिए.
  • आपके पास Saving Account और IFSC Code के साथ एक एक्टिव बैंड अकाउंट होना अनिवार्य है.
  • लोन अप्लाई करने के लिए एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन अनिवार्य है.
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
  • आधार कार्ड  से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए.

Pan Card लोन कहाँ से ले सकते है

पेनकार्ड  से लोन लेने से पहले आपको इसके बारे में पता होना चाहिए कि कौन-कौन सी कंपनी आपको यह लोन प्रदान करती है और इस लोन को आप कैसे अप्लाई कर पाएंगे. वर्तमान समय में बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म मौजूद है जो सिर्फ आपको KYC डॉक्यूमेंट आधार पर लोन प्रदान करते हैं,

यहां पर हमने कुछ ऑनलाइन प्लेटफार्म के नाम बताए हैं जिन की मदद से सिर्फ 5 मिनट से भी कम समय में लोन एक्टिवेट कर सकते हैं. ये प्लेटफार्म RBI और NBFC द्वारा अप्रूव है जो आपको सुरक्षित तरीके से बैंक में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा भी देते हैं.

Loan Provider AppAmount (Rs)TenureDisbursement Time
Capital First 1Lakh12Months12Hrs
Stashfin5Lakh3660Mint
Money View 5Lakh5Year2Hrs
Early Salary2Lakh12 Month48Hrs
Smart Coin 25,00024 Month48Hrs
Lazypay1Lakh36 Month12Hrs
Mpokket30,0003 Month60Mint
Bajaj Finserv5Lakh12 Month24Hrs

Pan Card से लोन अप्लाई कैसे करे जानें आवेदन प्रक्रिया

अभी हम आपको स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस बताएंगे कैसे आप पैन कार्ड की सहायता से लोन ले सकते हैं यदि आप इन स्टेप्स को फोलो करेंगे तो आपको डेफिनेटली लोन मिल जाएगा.

Note: ऊपर बताए गई टेबल में से किसी भी एक Loan App की मदद से आप पर्सनल लोन ले पाएंगे.

Step 1. उपरोक्त लोन एप्लीकेशन को Google Play Store से इंस्टॉल करें.

Step 2. आपने मोबाइल नंबर और Social Account से साइन अप करें.

Step 3. अब अपने KYC डॉक्यूमेंट को अपलोड करें जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड इत्यादि.

Step 4. इसके बाद अपनी कुछ पर्सनल डिटेल भरे जैसे नाम, पता, एड्रेस प्रूफ इत्यादि.

Step 5. अब आपको अपनी प्रोफेशनल डिटेल भरनी है जैसे Company Name, Monthly Salary, Email इत्यादि.

Step 6. यदि आप लोन के लिए एलिजिबल होंगे तो आपको कुछ क्रेडिट लिमिट मिलेगी.

Step 7. उस लोन को क्रेडिट करने के लिए आपको अपनी Bank Account Details को डालना है.

Step 8. अब आपको Loan Agreement को Accept करना है.

Step 9. इसके बाद आपको अपना अकाउंट Auto Debit NACH के लिए Setup करना होगा जहां पर आपको अपनी Debit Card और Net Banking की डिटेल भरकर आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं.

Step 10. जैसे ही लोन अप्रूव हो जाता है लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है.

Note: शुरुआती समय में आपको कम लोन मिलता है यदि आप लोन राशि को समय पर जमा करते हैं तो आपको अधिकतम 5 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है.

यहाँ से लोन ले

कोटक महिंद्रा बैंकमोबाइल से लोन
पंजाब नेशनल बैंकअकोला अर्बन बैंक
HDFC बैंकपीपीएफ अकाउंट

पैन कार्ड से क्रेडिट कार्ड लोन कैसे ले

वर्तमान समय में बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म और बैंक आपको क्रेडिट कार्ड ऑफर करते हैं, यदि आपका सिविल स्कोर 750 से ज्यादा है तो आप बड़ी आसानी से क्रेडिट कार्ड लोन ले सकते हैं जिसका प्रयोग आप अपनी पर्सनल जरुरतो को पूरा करने के लिए

जैसे ऑनलाइन शॉपिंग करने, दैनिक खर्चों को पूरा करने, किसी का कर्ज चुकाने के लिए ले सकते हैं यह सिर्फ आपको Digital KYC दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड से मिल जाता है. आप क्रेडिट कार्ड लोन को केवल कुछ स्टेप्स को पूरा करके Activate कर सकते हैं.

Pancard Se Bank Pre Approved Loan Kase Le

यदि आप पेन कार्ड लोन अपनी बैंक से लेना चाहते हैं और आपका खाता HDFC Bank, ICICI Bank, Axis Bank, IndusInd Bank इत्यादि प्राइवेट बैंक में खाता है और आप अपने खाते में Balance Maintain करके रखते है तो आपको बैंक Pre Approved Loan ऑफर करता है.

जिसे आप Digital KYC दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड से कुछ स्टेप्स को फॉलो करके Activate कर सकते हैं.

पेनकार्ड से कौन-कौन सा लोन ले सकते हैं

आप पेनकार्ड की मदद से  निम्नलिखित लोन ले सकते हैं जो इस प्रकार है:

  1. Personal Loan
  2. Pay Later Loan
  3. Credit Card Loan
  4. EMI Loan
  5. Online Shopping Loan
  6. Bank Pre Approved Loan

क्या हम पैन कार्ड से लोन ले सकते हैं

हां, आप पैन कार्ड के रूप में इनकम प्रूफ को अपलोड करके लोन ले सकते हैं. आजकल कुछ लोन एप्लीकेशन सिर्फ आधार कार्ड पैन कार्ड और बैंक स्टेटमेंट अपलोड करने के बाद ही ₹3000 से ₹500000 तक की लोन राशि प्रदान कर देते हैं.

Conclusion – पैनकार्ड से लोन अप्लाई कैसे करे

आज हमने आपको बताया है कैसे आप पैन कार्ड की मदद से लोन ले सकते हैं, कौन-कौन से प्लेटफार्म आपको पेनकार्ड लोन प्रदान करते हैं इसके अलावा हमने आपको लोन की एलिजिबिलिटी और जरूरी दस्तावेज के बारे में भी जानकारी उपलब्ध करवाई है

यदि आप किसी भी प्रकार के लोन के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो हमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म  पर फोलो कर सकते हैं और किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे सकते हैं.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
11
+1
1
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment