Patanjali Launches Two New Rupay Credit Card in Hindi

वैसे देश में कई सारे दिग्गज बैंक जैसे एसबीआई, यूनियन बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक मौजूद है जो अपने कस्टमर को लुभाने के लिए नए-नए क्रेडिट कार्ड लॉन्च करते रहते हैं, दोस्तों हाल ही में बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने विदेशी कंपनियों को बाजार में नाको चने चबाने के लिए मजबूर कर दिया था, अभी

Patanjali Ayurvadic ltd ने बैंकिंग सैक्टर में भी अपने कदम बढ़ा दिए हैं, जहां पर भारतीय स्वदेशी पतंजलि कंपनी ने मार्केट में अपने दो क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की घोषणा कर दी है,ये क्रेडिट कार्ड पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ पार्टनरशिप करके Co-Branded क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए हैं।

पंजाब नेशनल बैंक के साथ मिलकर जो क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए गए हैं उनका नाम है PNB Patanjali RuPay Platinum व् PNB Patanjali Rupay Select क्रेडिट कार्ड है. आइए दोस्तों इन दोनों क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषताओं के बारे में जान लेते हैं.

Pnb Patanjali Rupay Platinum क्रेडिट कार्ड :

पीएनबी पतंजलि रुपे प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषताएं निम्न प्रकार है.

  1. इस क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेशन पर 300 रिवॉर्ड पॉइंट्स का वैलकम गिफ्ट बोनस मिलता है.
  2. इस कार्ड से आप को कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, कार्ड मैनेजमेंट के लिए पीएनबी जिनी मोबाइल एप्लिकेशन की सुविधा भी मिलती है.
  3. इस कार्ड पर खर्च पर आकर्षक रिवार्ड पॉइंट भी मिलते हैं.
  4. कैश एडवांस , EMI , ऑटो डेबिट जैसी सुविधाएँ भी इस कार्ड पर आपको मिल जाएगी .
  5. यह क्रेडिट कार्ड अचानक से आकस्मिक मृत्यु और व्यक्तिगत पूर्ण विकलांगता के लिए क्रमशः ₹2 लाख और ₹10 लाख के आकर्षक बीमा कवर भी देते हैं.
  6. कार्ड के लिए शामिल होने का शुल्क शून्य और ₹500 का वार्षिक शुल्क के साथ आता है.

Pnb Patanjali Rupay Platinum Credit Card Details

पीएनबी पतंजलि रुपे प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नीचे तालिका में बताई गई है.

Card NamePnb Patanjali Rupay Platinum
Card UsePatanjali Store, Online Platform, And Many More.
Card ApplyComing Soon
Card RegistedPnb Bank, NPCI
Joining FeeNill
Annual Fee₹500
Credit Limit₹25,000 से ₹5 लाख

SBI BANK से संबंधित अन्य पोस्ट

SBI बैंक से बिज़नेस लोन कैसे लें?

एसबीआई पर्सनल लोन कैसे लें?

एसबीआई बैंक गोल्ड लोन कैसे लें?

How To Apply SBI Personal Gold Loan

How To Apply SBI Realty Gold Loan

SBI Life Insurance Details in Hindi, Online Apply

SBI Unnati Credit Card के लिए कैसे अप्लाई करें?

How to Apply for SBI Card Pulse?

Paytm SBI Credit Card Apply Online

Pnb Patanjali RuPay Select क्रेडिट कार्ड:

पीएनबी पतंजलि रुपे सेलेक्ट की मुख्य विशेषताएं निम्न प्रकार है.

  1. इस कार्ड पर भी आपको वैलकम गिफ्ट के रूप में 300+ रिवार्ड्स पॉइंट मिल जायेंगे ।
  2. पतंजलि स्टोर्स पर इस कार्ड से खरीदारी करने पर आपको 02% तक का कैशबैक मिलेगा ।
  3. इस कार्ड से आपको 10 लाख रूपए तक का बीमा कवर भी आपको मिलेगा।
  4. इस कार्ड से आप को कम्प्लीमेंटरी एयरपोर्ट लाउन्ज एक्सेस मिलेगा ।
  5. PNB Genie app के माध्यम से ऑनलाइन इस्तेमाल कर सकते हैं.
  6. आपके खर्च करने पर रिवॉर्ड पॉइंट्स दिए जायेंगे साथ ही कैश एडवांस , EMI , ऑटो डेबिट सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं.
  7. गोल्फ , स्पा, Gym मेम्बरशिप की सुविधा देखने को मिलेगी ।
  8. हेल्थ चेक-अप की सुविधा इस कार्ड पर आपको दी जाएगी ।
  9. यदि आपके पास पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड है तथा आप इस इनके select credit card से ऑनलाइन रिचार्ज करते है तो आपको अतिरिक्त 5-7% तक का कैश बैक मिलेगा ।

Pnb Patanjali RuPay Select Credit Card Details

पीएनबी पतंजलि रुपे सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नीचे तालिका में बताई गई है.

Card NamePnb Patanjali RuPay Select
Card TypePremium card
Card UsePatanjali Store, Online Platform, And Many More.
Card ApplyComing Soon
Card RegistedPnb Bank, NPCI
Joining Fee₹500
Annual Fee₹750
Credit Limit₹50,000 से ₹10 लाख

पतंजलि की इन क्रेडिट कार्ड के बारे में क्या राय है?

पतंजलि का इन दोनों क्रेडिट कार्ड के बारे में कहना है की आप यदि आप इस क्रेडिट कार्ड को लेते हैं तो आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार खर्च कर अपनी जरूरते पूरी कर सकते हैं, जिन पर आपको 45 दिनों तक किसी भी प्रकार का कोई भी ब्याज नहीं देना होगा,इसके अलावा आपको इन क्रेडिट कार्ड्स से खरीदारी करने पर कैशबैक भी मिलेगा.

Note: अभी इन क्रेडिट कार्ड के बारे में बस इतना ही पता चला है कि जल्द ही यह क्रेडिट कार्ड मार्केट में आ जाएंगे, फिर आप इन क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर सकेंगे, जैसे ही किसी प्रकार का अपडेट आता है तो आपको इस वेबसाइट पर इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी.

Follow On Google News 👉CLICK HERE
Follow On YouTube 👉CLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥CLICK HERE
Follow On Facebook 👉CLICK HERE
Web Portal (Loanpaye) 👉CLICK HERE
Instant Personal Loan 👉CLICK HERE
Credit Card ALL Info 👉CLICK HERE
Insurance ALL Info 👉CLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Comment