टेक्नोलॉजी की दुनिया में पैसा हमारे सपने और इच्छाओं को पूरा करने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है फिर चाहे वह अच्छी शिक्षा प्राप्त करना हो, अपने सपनों की शादी की योजना बनाना हो या फिर अचानक से आई किसी मेडिकल इमरजेंसी का सामना करना हो ,पैसे के बिना कुछ भी संभव नहीं है. यहीं पर पटपेढ़ी पर्सनल लोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
यह लोन आपको मुंबई के कुछ सहकारी बैंक प्रदान करते हैं। इन बैंकों से सस्ती ब्याज दर पर इस लोन को लिया जा सकता है।
इस पोस्ट में जानेंगे, पटपेढ़ी पर्सनल लोन क्या होता है, पटपेढी पर्सनल लोन को कौन-कौन से बैंक देते हैं, पटपेढ़ी पर्सनल लोन (Patpedhi Personal Loan) आवेदन करने का प्रोसेस, ब्याज दर, विशेषताएं, लाभ, पात्रता, दस्तावेज़, इस लोन को कहां-कहां से ले सकते हैं।
पटपेढ़ी पर्सनल लोन क्या है?
पटपेढ़ी पर्सनल लोन एक प्रकार का अनसिक्योर्ड लोन है जो महाराष्ट्र के सहकारी बैंकों द्वारा दिया जाता है। इस लोन के लिए कोई सुरक्षा या जमानत की आवश्यकता नहीं होती है।पटपेढ़ी पर्सनल लोन का उपयोग घर की मरम्मत मेडिकल बिल या अन्य किसी भी जरूरत को पूरा करने के लिए लिया जा सकता है।
पटपेढ़ी लोन के जरिए एक लख रुपए से लेकर अधिकतम 3 लाख रुपए तक का लोन ले सकते है। इस लोन को चुकाने के लिए 12 महीने से लेकर 60 महीने की अवधि मिलती है जिसे आप हर महीने मासिक किस्त में जमा कर सकते हैं।
यदि आप परेशानी मुक्त लोन ढूंढ रहे हैं तो ऐसे में
पटपेढ़ी (Patpedhi) पर्सनल लोन एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि यह प्रतिस्पर्धी ब्याज दरें और आकर्षक सुविधाओं के साथ लोन देने की सुविधा देता है।
पटपेढ़ी पर्सनल लोन हाईलाइट
अगर आप महाराष्ट्र के नागरिक है और आप काम दस्तावेज पर तुरंत लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में पटपेढ़ी पर्सनल लोन एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं इस लोन का उपयोग आप अपने किसी भी पर्सनल जरूरत के लिए कर सकते हैं यहां पर मैंने इस लोन से जुड़ी हुई कुछ जानकारी नीचे सारणी में दी है जो कि इस प्रकार है:
हाइलाइट | विवरण |
---|---|
प्रोडक्ट | अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन |
राशि | ₹50,000 से ₹2,00,000 |
अवधि | 12 से 60 महीनों तक |
ब्याज दर | 11.75% से 13% |
गारंटर | दो गारंटर आवश्यक |
पटपेढी पर्सनल लोन को कौन-कौन से बैंक देते हैं?
पटपेढ़ी पर्सनल लोन महाराष्ट्र के सहकारी बैंकों द्वारा प्रदान किया जाता है। महाराष्ट्र में लगभग 100 सहकारी बैंक हैं जो पटपेढ़ी पर्सनल लोन प्रदान करते हैं। इन बैंकों में से कुछ सबसे लोकप्रिय बैंक हैं:
- शिवकृपा सहकारी पटपेढ़ी
शिवकृपा सहकारी पटपेढ़ी एक महाराष्ट्रीयन सहकारी बैंक है जो 1982 में मुंबई में स्थापित किया गया था। यह बैंक महाराष्ट्र के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करता है। बैंक के पास 100 से अधिक शाखाएँ हैं और यह विभिन्न प्रकार के वित्तीय उत्पाद और सेवाएं प्रदान करता है, जिसमें सेविंग अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट, पर्सनल लोन, होम लोन, व्हीकल लोन और इंश्योरेंस शामिल है। इस बैंक से लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जा सकता है।
- शिवसह्याद्री लिमिटेड
शिवसह्याद्री लिमिटेड 1991 से ग्राहकों को बैंकिंग और अन्य सामाजिक सेवाएं प्रदान कर रही है यह कंपनी सबसे बढ़िया सेवा में दे रही है यहां पर ग्राहकों के लिए सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, माइक्रो एटीएम, मनी ट्रांसफर, लॉकर सुविधा, एसएमएस और बिजली बिल जमा करने की सुविधा है।
31 मार्च 2023 तक इस समिति के पास महाराष्ट्र में 31 से अधिक ब्रांच है, इन शाखों में 220 से अधिक एंप्लॉय काम कर रहे हैं, जिन्हें 4 क्षेत्रीय कार्यालयों और माटुंगा रोड स्थित प्रधान कार्यालय द्वारा समर्थित और निर्देशित किया जाता है।
इस बैंक से भी पटपेढ़ी पर्सनल लोन लिया जा सकता है। इसके अलावा मुंबई में कई सारे बैंक मौजूद है जिसे आप इस उनकी ब्रांच में जाकर ले सकते हैं।
पटपेढ़ी पर्सनल लोन लेने की योग्यता
पटपेढी पर्सनल लोन को मुंबई मैं मौजूद बैंकों से लिया जा सकता है। इन बैंकों से लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरियों को फॉलो करना होगा :
- आवेदक को महाराष्ट्र का निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक की मासिक आय ₹15,000 से अधिक होनी चाहिए। यह स्थान और रोजगार के प्रकार के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।
- आवेदक के पास एक अच्छा क्रेडिट इतिहास होना चाहिए।
- आपको पटपेढ़ी लोन प्राप्त करने के लिए दो गारंटर की आवश्यकता पड़ेगी।
- आवेदक व्यक्ति के पास में केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड होने जरूरी है।
- लोन आवेदन करने के लिए आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर का होना भी जरूरी है।
यदि आप ऊपर बताई गई टर्म ऑफ कंडीशन को फॉलो करते हैं तो ऐसे में आप अपने नजदीकी मुंबई की सहकारी बैंक की ब्रांच में जाकर इस लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं।
पटपेढ़ी पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
पटपेढ़ी पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय आपके पास में इन डॉक्युमेंट का होना जरूरी है इन सभी डॉक्यूमेंट की सूची मैं नीचे सारणी में दी है जो कि इस प्रकार है :-
- आपको अपना पहचान प्रमाण पत्र की एक फोटो कॉपी देनी होगी, इसके लिए आप ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड पासपोर्ट का उपयोग कर सकते हैं।
- आपको अपने एड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट्स की भी एक फोटो कॉपी देनी होगी इसके लिए आप वोटर आईडी कार्ड बिजली बिल पानी बिल या टेलीफोन बिल का उपयोग किया जा सकता है।
- यदि आवेदक व्यक्ति किराए के घर पर रहता है तो ऐसे में उसे रेंट एग्रीमेंट को जमा करना होगा।
- यदि आवेदक नौकरी करता है तो ऐसे में उसे अपने 3 महीने की सैलरी स्लिप भी देनी होगी।
- यदि आवेदक सेल्फ एंप्लॉयड है तो ऐसे में उसे बिजनेस रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र या आयकर रिटर्न जैसे दस्तावेज जमा करने होंगे।
- लोन लेने के लिए 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट की भी जरूरत पड़ेगी।
ध्यान दें : बैंक अपने टर्म्स ऑफ़ कंडीशन के हिसाब से अन्य डॉक्यूमेंट की मांग कर सकता है इसलिए लोन लेते समय अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपने साथ लेकर जाए।
पटपेढ़ी पर्सनल लोन लेने की आवेदन प्रक्रिया
पतपेढ़ी पर्सनल लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं ऑनलाइन लोन आवेदन करने के लिए आपको सहकारी बैंक की वेबसाइट पर जाकर अपनी पर्सनल जानकारी देनी होगी वही ऑफलाइन प्रक्रिया में आपको अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट ब्रांच में जमा करने होंगे।
इस लोन को लेने का ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया नीचे बताए गए हैं।
पतपेढ़ी पर्सनल लोन ऑनलाइन प्रक्रिया
इस लोन को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हमने यहां पर शिवकृपा सहकारी पटपेढ़ी बैंक का उपयोग किया है लोन आवेदन करने का प्रक्रिया बहुत ही आसान है लोन आवेदन करने के लिए यहां पर बताए गए स्टेप बाय स्टेप गाइड को अपना सकते हैं.
- सबसे पहले Shivkrupa Sahakari Patpedhi बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
- इसके बाद होम पेज से PERSONAL LOAN पर क्लिक करें,
- अगले पेज में, Easy Loan को चुने, इसके बाद Apply for loan पर क्लिक करें
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा यहां पर दी गई जानकारी भरनी होगी जैसे :
- Customer Name
- Contact No
- Branch
- Loan Amount
- Year
- अपनी सभी जानकारी भरने के बाद Submit Foam पर क्लिक करें
- अगले पेज पर आपको ओटीपी को जमा करना है इसके बाद आपका एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाएगा
- इसके बाद बैंक की ओर से आपके पास में एक कॉल आता है जहां पर आपको बताया जाएगा कि आप इस लोन को ले पाएंगे या फिर नहीं।
ध्यान दें : पतपेढ़ी पर्सनल लोन आपके व्यक्तिगत ज़रूरतें जैसे आवास, शिक्षा, चिकित्सा, आपात स्थिति, यात्रा आदि के लिए लिया जा सकता है। इसलिए लोन लेने से पहले अपनी जरूरत को समझ ले इसके बाद ही इस लोन के लिए आवेदन करें।
पतपेढ़ी पर्सनल लोन ऑफलाइन प्रक्रिया
जैसा कि मैं आपके ऊपर बताया है कि पतपेढ़ी पर्सनल को महाराष्ट्र में रहने वाले लोग ले सकते हैं अगर आप भी महाराष्ट्र में रहते हैं तो फिर आप इस लोन के लिए आवेदन ऑफ़लाइन अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर कर सकते हैं. लोन के लिए आवेदन करने के लिए, आवेदक को निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:
- अपने नजदीकी महाराष्ट्र की सहकारी बैंक की शाखा में जाए.
- एक लोन एप्लीकेशन फॉर्म को भरे.
- इस एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपने सभी डॉक्यूमेंट को अटेस्टेड करें.
- अपनी योग्यता की जांच करें.
- यदि आप लोन के लिए स्वीकृत होते हैं तो फिर अन्य अपनी जानकारी बैंक को दे
- इसके बाद बैंक आपको लोन दे देता है.
नोट : पतपेढ़ी लोन के लिए पात्र होने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और 65 वर्ष अधिक नहीं होनी चाहिए आपकी मासिक वेतन ₹15000 प्रति महीना होनी चाहिए लोन के लिए एक गारंटी की आवश्यकता भी होगी और बैंक स्टेटमेंट की भी जरूरत पड़ेगी.
मान लीजिए आवेदक व्यक्ति की मासिक वेतन ₹10000 है तो ऐसे में वह पटपेढ़ी लोन को 240000 रुपए तक ले सकता है।
पटपेढ़ी पर्सनल लोन लेने की ब्याज दरें
पटपेढ़ी पर्सनल लोन पर लगने वाला ब्याज आवेदक व्यक्ति की आय, क्रेडिट स्कोर और लोन की अवधि के आधार पर डिपेंड किया जाता है। इस लोन को 11.75% से 16% प्रति वर्ष की ब्याज दर से ले सकते हैं।
आइए मैं आपको इसे एक उदाहरण से समझाता हूं
मान लीजिए कि एक व्यक्ति ₹1,50,000 का पटपेढ़ी पर्सनल लोन 12% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर 36 महीनों की अवधि के लिए लेता है। इस मामले में, मासिक किस्त ₹3,982 होगी। कुल ब्याज ₹29,357 होगा।
यदि आवेदक ₹3,982 की मासिक किस्त का भुगतान नहीं कर पाता है, तो उसे देरी या चूक शुल्क का भुगतान करना पड़ सकता है। देरी शुल्क आमतौर पर ₹500 से ₹1,000 प्रति माह होता है। चूक शुल्क आमतौर पर देरी शुल्क का कई गुना होता है।
इसलिए, पटपेढ़ी पर्सनल लोन लेने से पहले, यह महत्वपूर्ण है कि आप अपनी वित्तीय स्थिति का मूल्यांकन करें और यह सुनिश्चित करें कि आप मासिक किस्त का भुगतान समय पर करें।
पटपेढ़ी से कितने पर्सनल लोन की राशि ले सकते है ?
पटपेढ़ी पर्सनल लोन की राशि न्यूनतम ₹10000 हो सकती है और अधिकतम 3 लाख रुपए तक है। लोन की राशि आवेदक की आय, क्रेडिट इतिहास, और लोन के उद्देश्य के आधार पर निर्धारित की जाती है।
पटपेढ़ी पर्सनल लोन के फीस और चार्जेस
पटपेढ़ी पर्सनल लोन पर बैंक के द्वारा कुछ अन्य फीस और चार्ज भी लगाए जाते हैं जिसे आप नीचे दी गई सारणी में देख सकते हैं यह अलग-अलग बैंकों के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं, इसलिए जब भी लोन ले तो इन सभी चार्ज को अवश्य ध्यान से देखें कि क्या आपसे यह शुल्क लिया जा रहा है या नहीं. इसके अलावा कुछ हिडन चार्ज भी होते हैं जिनको देखना भी जरूरी है.
फीस | विवरण |
---|---|
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 2% या ₹500 से ₹1000 तक हो सकता है |
देय प्रमाण पत्र शुल्क | लोन राशि का 0.25% |
लेट पेमेंट शुल्क | बकाया राशि का 2% प्रति माह |
प्री-पेमेंट शुल्क | लागू नहीं |
पतपेढ़ी पर्सनल लोन के लिए अन्य शुल्क भी लागू हो सकते हैं। इन शुल्कों में शामिल हैं:
- चेकबुक फीस
- चेक क्लियरिंग फीस
- पोस्टल फीस
नोट: लोन आवेदन करते समय इन सभी फीस के बारे में बैंक बैंक अधिकारी से इन सब के बारे में जानकारी अवश्य ले इसके बाद ही लोन आवेदन करें।
पटपेढ़ी से पर्सनल लोन कितनी समय अवधि तक ले सकते है?
पटपेढ़ी पर्सनल लोन की अवधि 12 से 60 महीनों तक है। लोन की अवधि आवेदक की आय, क्रेडिट इतिहास, और लोन राशि के आधार पर निर्धारित की जाती है। इस लोन को आप हर महीने मासिक किस्त में जमा कर सकते हैं।
पटपेढ़ी पर्सनल लोन कितनी तरह का होता है?
लोगों की जरूरत को देखते हुए पटपेढ़ी पर्सनल लोन को महाराष्ट्र के बैंकों द्वारा पांच भागों में बांटा गया है नीचे आप उन सभी भागों के बारे में जानकारी पढ़ेंगे जो कि इस प्रकार है.
1. EASY LOAN
इस लोन का उपयोग घर की मरमत करने, किसी का कर चुकाने, अचानक से आई मेडिकल इमरजेंसी, एजुकेशन, शादी या फिर देने की जरूरत के लिए लिया जा सकता है.
इस लोन के लिए आवेदन विशेष तौर पर छोटा-मोटा काम करने वाले लोग आवेदन कर सकते हैं.
यहां पर किसी भी तरह का कोई परी पेमेंट चार्ज नहीं होता और सस्ती ब्याज दर पर यह लोन मिल जाता है.
लोन को लेने के लिए एक गारंटर की जरूरत होती है और इस लोन को दरवाजे पर दैनिक जमा के माध्यम से पुनर्भुगतान के विकल्प भी मौजूद है .
यहां पर लोन ₹100000 तक का 24 महीने की समय अवधि के लिए लिया जा सकता है.
आवेदक के पास SSPL के साथ दैनिक खाता और सदस्यता है। किस्त के लिए आवेदक के पास पर्याप्त आय उपलब्ध होनी चाहिए।
2. SALARIED / PROFESSIONALS
इस लोन के लिए आवेदन खास तौर पर नौकरी करने वाले लोग कर सकते हैं. यह एक गारंटी बेस्ड लोन है जिसे आप cheque और ECS के माध्यम से जमा कर सकते हैं इस लोन को अधिकतम ₹300000 तक लिया जा सकता है और लोन को जमा करने के लिए 60 महीने का समय दिया जाता है.
इस लोन को प्राप्त करने के लिए आवेदक व्यक्ति को दो गारंटर की आवश्यकता पड़ेगी और उसको फॉर्म 16 के साथ, एड्रेस प्रूफ, आईडी प्रूफ, आय प्रमाण, सैलरी स्लिप और सैलरी स्लिप की आवश्यकता होगी.
3. SMALL ENTERPRISES BUSINESSMAN
इस लोन को छोटा-मोटा बिजनेस शुरू करने के लिए लिया जा सकता है इस लोन को लेने पर भी किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लगता और ना ही किसी तरह की कोई परी पेमेंट चार्ज देनी होती है.
आप इस लोन के लिए आवेदन घर बैठ कर सकते हैं इस लोन को ₹300000 तक लिया जा सकता है लोन को जमा करने के लिए 60 महीने का समय दिया जाता है.
लोन को लेने के लिए 2 गारंटर की आवश्यकता पड़ती है, इसके अलावा आपके पास में बिजनेस प्रूफ,बैंक स्टेटमेंट, एड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट्स इन कॉम्प्राइज डॉक्यूमेंट और पासपोर्ट साइज फोटो का होना जरूरी है।
4. SHIVDHANVANTARI LOAN
इस लोन के लिए आवेदन खास तौर पर डॉक्टरों, फार्मासिस्टों और रोगविज्ञानियों के लिए डिजाइन किए जाते हैं यह एक गारंटी बेस्ड लोन होता है जिसे आप मासिक किस्त में जमा कर सकते हैं यहां पर भी आपको ₹300000 तक लोन मिल जाता है लोन को जमा करने के लिए 60 महीने का समय दिया जाता है.
आवेदक के पास डिग्री/डिप्लोमा होना जरूरी है, आवेदक के पास एसएसपीएल के साथ सदस्यता और दैनिक खाता होना चाहिए.
इस लोन को प्राप्त करने के लिए दो गारंटर, इनकंप प्रूफ डॉक्युमेंट्स, एड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट्स, बैंक स्टेटमेंट और दो फोटोग्राफ की आवश्यकता पड़ती है.
5. CONSUMER LOAN
यह एक तरह का ऑनलाइन लोन होता है जिसे इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे फ्रिज, टेलीविजन, वाशिंग मशीन, व्हीकल खरीदने के लिए उपयोग किया जा सकता है. इस लोन को सस्ती ब्याज दर पर लिया जा सकता है.
यह लोन 125000 तक मिल सकता है, लोन को जमा करने के लिए 60 महीने का समय दिया जाता है. इस लोन को Cheque/ECS के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं.
इस लोन को लेने के लिए आवेदक व्यक्ति के पास में सैलरी स्लिप का होना जरूरी है, किस्त के लिए आवेदक के पास पर्याप्त आय उपलब्ध होनी चाहिए।
पटपेढ़ी पर्सनल लोन के फायदे और नुकसान
पटपेढ़ी पर्सनल लोन के जहां कुछ फायदे है वहीं कुछ नुकसान भी है, इसके बारे में हमने नीचे डिटेल में बताया है अगर आप यह लोन ले रहे हैं तो इन पॉइंट्स को अवश्य ध्यान से पढ़ें:
फायदे | नुकसान |
---|---|
इस लोन को सबसे सस्ती ब्याज दर पर प्राप्त किया जा सकता है. न्यूनतम प्रोसेसिंग फीस पर यह लोन मिल जाता है. किसी भी तरह की कोई गारंटी या जमानत की आवश्यकता नहीं पड़ती. इस लोन का उपयोग अपनी किसी भी जरूरत के लिए कर सकते हैं. | इस लोन के ब्याज दरें कुछ बैंकों की तुलना में अधिक हो सकती है. लोन को समय पर जमाना करने पर लेट पेमेंट फीस लगाई जा सकती है. देयता शुल्क और ब्याज शुल्क लगाया जा सकता है. |
Faq: अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
-
पटपेढ़ी पर्सनल लोन क्या है?
यह एक ऐसा लोन है जिसे सहकारी बैंक के द्वारा दिया जाता है इस लोन को ही “पटपेढ़ी” कहा जाता है। ये समितियाँ अपने सदस्यों से धन एकत्र करती हैं और पात्र व्यक्तियों को उचित ब्याज दरों पर पर्सनल लोन देने की सुविधा देती है.
-
अगर मेरी उम्र 18 साल है तो क्या मुझे पटपेढ़ी पर्सनल लोन मिल सकता है?
जी नहीं अगर आपकी उम्र 18 साल है तो ऐसे में आप इस लोन के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे इस लोन को लेने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक और 65 वर्ष से कम होनी चाहिए.
-
मैं हर महीने ₹10000 कमाता हूं क्या मुझे यह लोन मिल सकता है?
इस लोन को लेने के लिए आपकी आमदनी ₹15000 प्रति महीना होनी चाहिए या फिर इससे अधिक होनी चाहिए अगर आप ₹10000 महीना कमाते हैं तो ऐसे में यह लोन आपको अधिकतम ब्याज पर मिल सकता है.
-
पटपेढ़ी पर्सनल लोन हर स्टेट में ले सकते हैं क्या?
जी नहीं, इस लोन को भारत के हर स्टेट में नहीं लिया जा सकता यह लोन सिर्फ आपको महाराष्ट्र के सहकारी बैंकों द्वारा दिया जाता है.
-
मैं पटपेढ़ी पर्सनल लोन का उपयोग किस लिए कर सकता हूं?
पटपेढ़ी (Patpedhi) पर्सनल लोन की ब्याज दरें आमतौर पर लचीली होती है इस लोन का उपयोग घर बनाने किसी का कर चुकाने ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए या फिर किसी अन्य जरूरत के लिए ले सकते हैं.
-
मुझे पटपेढ़ी पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?
इस लोन को लेने के लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट मुंबई के सहकारी बैंक में जमा करने होंगे यदि आप लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो फिर आप यहां से लोन ले पाएंगे
-
पटपेढ़ी पर्सनल लोन लेने के लिए क्या करना होगा?
पटपेढ़ी पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा वहां पर एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना होगा अपने डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे इसके बाद आपको यहां से लोन मिल जाएगा.
-
पटपेढ़ी पर्सनल लोन पर ब्याज कितना लगता है?
पटपेढ़ी पर्सनल लोन (Patpedhi Personal Loan) की ब्याज दरें 11% से शुरू होकर 16% वार्षिक ब्याज दर तक जाती है.यह अलग-अलग लोगों के हिसाब से अलग-अलग होती है.
-
मुझे पटपेढ़ी लोन कितना मिल सकता है?
मुंबई के सहकारी बैंक के माध्यम से इस लोन को न्यूनतम ₹10000 और अधिकतम ₹300000 तक लिया जा सकता है
-
पटपेढ़ी लोन को जमा ना करने पर क्या होगा?
अगर आप इस लोन को जमा नहीं कर पाए तो ऐसे में आपको लेट पेमेंट फीस देनी हो सकती है. अगर आप 3 माह से किस्त नहीं जमा कर पाए तो बैंक आपके पास फोन कर सकता है और आपको लोन जमा करने के लिए लास्ट डेट दे सकता है. यदि आप फिर भी लोन को जमा नहीं कर पाए तो आपका सिविल स्कोर खराब हो सकता है. इसके अलावा बैंक कानूनी कार्रवाई कर सकता है.
-
क्या पटपेढ़ी लोन लेना सुरक्षित है?
जी हां पर टेढ़ी लोन लेना सुरक्षित है क्योंकि यह लोन आपको भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा अप्रूव्ड सहकारी बैंकों के द्वारा दिया जाता है.
निष्कर्ष
पटपेढ़ी पर्सनल लोन एक अच्छा विकल्प है यदि आप महाराष्ट्र में रहते हैं और आप लोन की तलाश कर रहे हैं तो इस लोन को आप चुन सकते हैं. इस लोन के लिए आवेदन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं. यहां पर लोन आवेदन करने के लिए डोर स्टेप की फैसिलिटी भी मिलती है.
यह लोन उन लोगों के लिए बहुत ही बढ़िया अच्छा सौदा हो सकता है जो तुरंत लोन की तलाश कर रहे हैं इस लोन को आप महाराष्ट्र के बैंकों द्वारा प्राप्त कर सकते हैं.
उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको पटपेढ़ी लोन (Patpedhi Loan) के सभी जानकारी देगी यदि आप इस लोन के रिगार्डिंग कुछ भी पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं.
▶️ क्या आपको इससे पहले पटपेढ़ी पर्सनल लोन के बारे में पता था?
▶️ क्या आपने आज तक ऑनलाइन लोन आवेदन किया है?
▶️ आपको कहां से लोन लेना बढ़िया लगा लोन एप्लीकेशन से या फिर बैंक से?