पेमी इंडिया से लोन कैसे ले: PayMe एक ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से लोन देने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप इंस्टेंट पर्सनल लोन सीधे अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं. नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में हम आपको PayMe मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले है कि कैसे आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और लोन को लेने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी इसे जुड़ी सभी जानकारी आप को मिलने वाले हैं.
PayMe India Personal Loan App Kiya hai
PayMe एक डिजिटल प्लेटफार्म है जिसकी सहायता से आधार कार्ड और पैन कार्ड के द्वारा ₹2000 से लेकर दो लाख रुपए तक इंस्टेंट पर्सनल लोन सीधे अपने अकाउंट में प्राप्त कर सकते है. इस लोन को पर्सनल जरुरतो को पूरा करने, शिक्षा, यात्रा, किसी प्रकार का बिल भरने के लिए, घर की मरम्मत के लिए, मोबाइल खरीदने आदि अन्य कार्यों के लिए ले सकते हैं.
यह एक सुरक्षित तेज मोबाइल एप्लीकेशन है जो इंस्टेंट अप्रूवल के बाद लोन दे देता है . आमतौर पर इस लोन लोन को नौकरी करने वाले लोग, सेल्फ एंप्लोई, ढाणी मजदूरी करने वाले आदि अन्य लोग ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से ले सकते हैं.
यह ऐप 29 May, 2017 को लांच किया गया है और इसे Huey Tech Pvt Ltd. कंपनी के द्वारा इंटरव्यू किया गया है. गूगल प्ले स्टोर पर इसे पॉजिटिव रिव़्यू भी मिले है और इसे 4.2 रेटिंग भी मिली है.
PayMe India Loan Details In Hindi
आर्टिकल का नाम | PayMe India Se Loan Kaise Le? |
मोबाइल एप्लीकेशन का नाम | PayMe India App |
लोन का प्रकार | Personal Loan |
पार्टनरशिप कंपनी | Huey Tech Pvt Ltd. |
PayMe India ऐप से लोन लेने के लिए उम्र | 18 वर्ष |
PayMe India ऐप से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज | पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक डिटेल इत्यादि. |
PayMe India ऐप से लोनअप्लाई करने का प्रोसेस | ऑनलाइन प्रोसेस |
PayMe India ऐप से कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी? | ₹5000 से लेकर 10 लाख रुपए तक |
ऑफिशियल वेबसाइट | Click Here |
मोबाइल एप्लीकेशन | Click Here |
PayMe India Loan Eligibility
PayMe इंस्टेंट पर्सन लोन के लिए मापदंड निम्नलिखित प्रकार है.
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
- आवेदक की आयु 18 साल से ज्यादा और 56 साल से कम होनी चाहिए.
- आपकी मासिक आय 15,000 से ज्यादा होनी चाहिए.
- आपके पास किसी काम में 6 महीने से ज्यादा का एक्सपीरियंस होना चाहिए.
- आप सेल्फ एंप्लोई और किसी नोकरी में कार्यरत होने चाहिए.
Important Document
PayMe से व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए जो इस प्रकार है.
- पहचान प्रमाण (ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी / पासपोर्ट / आधार / पैन कार्ड)।
- पता प्रमाण (ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट/आधार/उपयोगिता बिल/बैंक स्टेटमेंट)।
- पंजीकृत मोबाइल के साथ आवेदन पर ई-साइन और फास्ट-ट्रैक आवेदन के लिए ओटीपी।
Click here Skip to Go to PayMe loan Features
PayMe India Se Loan Kaise Le
पेमे इंडिया से लोन लेने के लिए सबसे पहले हमें गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और वहां से Payme India Loan Application को इंस्टॉल कर लेना होगा. इसके बाद ऐप को ओपन कर लेना है.और वहां पर इंस्टेंट पर्सनल लोन पर क्लिक कर लेना है इसके बाद अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ,जेंडर इत्यादि अन्य जानकारी सबमिट कर देनी है.
अब आपको अपना पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर डालकर क्रेडिट ऑफर प्राप्त कर लेना है. इसके बाद बैंक खाता संख्या और आईएफएससी कोड डालकर लोन को अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं. यह सब करने के बाद payme india लोन एप्लीकेशन से आपको लोन राशि मिल जाती है.
आइए जानते है कि कैसे आप PayMe इंडिया मोबाइल एप्लीकेशन से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए हमने आपको स्टेप बाय स्टेप नीचे बताया है.
Step 1. गूगल प्ले स्टोर से PayMe मोबाइल एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें.
Step 2. अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के साथ रजिस्टर करें.
Step 3. सभी आवश्यक विवरण भरें: नाम, पता, बैंक खाता।
Step 4. पैन कार्ड, पहचान प्रमाण और बैंक स्टेटमेंट अपलोड करें
Step 5. अपनी क्रेडिट सीमा के अनुसार लोन राशि को चुने.
Step 6. समझौते पर E-Signature करें
Step 7. इसके अलावा आपको ENach/EMandate के लिए साइन-अप करना है.
Step 8. आवेदन को सफलतापूर्वक सबमिट करने पर आपकी ऋण राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाती है।
ध्यान दें: लोन अप्रूव होने में कुछ समय लग सकता है और लोन लेने से पहले Terms of Conditions को जरुर पढ़ ले.
यह आर्टिकल भी पढ़े
Emergency Personal Loan Kaise Le?
Paysense क्या है? PaySense loan कैसे लें?
Home Credit Ujjwal Card Online अप्लाई कैसे करे
RBI Registered Loan App List
35+ Best Zero Balance Account Opening Banks Names
PayMe India Personal Loan par interest rate kitna lagega
यदि आप PayMe मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो दोस्तों आपको सबसे पहले इंटरेस्ट रेट के बारे में पता होना चाहिए और आप कितनी लोन राशि लेना चाहते हो इसके बारे में भी आपको पता होना चाहिए. आमतौर पर PayMe मोबाइल एप्लीकेशन से ( 18% – 24%) वार्षिक ब्याज दर से प्राप्त कर सकते हैं.
PayMe India Personal Loan kab jama karna hota hai
PayMe इंडिया पर्सनल लोन को आप तीन से 24 महीनों की समय अवधि में जमा कर सकते हैं जिसके लिए आपको अलग अलग वार्षिक ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस, GST अलग-अलग होती है. आप लोन राशि का भुगतान मासिक किस्तों में कर सकते हैं.
PayMeindia Loan Features
PayMe पर्सनल लोन की विशेषताएं निम्नलिखित प्रकार है.
- यह आपको 100% पेपरलेस प्रक्रिया के साथ लोन देता है.
- इसकी माध्यम से 2 लाख रुपये तक की सीमा तक लोन मिल सकता है.
- आप लोन को आसान और लचीले पुनर्भुगतान विकल्प के साथ ले सकते हैं.
- यह तेजी से अनुमोदन और मंजूरी की प्रक्रिया के साथ लोन अप्लाई कर सकते हैं.
- लोन को फोरक्लोज़र पर शून्य शुल्क पर पूरा किया जा सकता है
- लोन पर आपको प्री-पार्ट पेमेंट पर शून्य शुल्क मिलता है
- इस लोन में आपको अपने शॉर्ट टर्म पर्सनल लोन को ईएमआई टर्म लोन में बदल सकते हैं.
- यह आपको क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मासिक किराए का भुगतान करने का विशेषाधिकार भी उपलब्ध करवाता है.
Payme India Personal Loan Kon Kon Le Sakta Hai
PayMe इंडिया इंस्टेंट पर्सनल लोन को यदि भारत नागरिक है और आपकी आयु 18 साल से ज्यादा है तो आप इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपकी पास इनकम सोर्स होना चाहिए और आपका क्रेडिट अच्छा होना चाहिए.
इस लोन के लिए स्टूडेंट, नौकरी करने वाले, सेल्फ एंप्लोई, मजदूरी करने वाले, हाउसवाइफ आदि अन्य लोग मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.
Payme India App Safe Hai Ya Nahi
PayMe इंडिया ऐप एक तेज, पेपर लेस, सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं.
पेमी इंडिया में डेटा सुरक्षा और गोपनीय जानकारी को पूरे तरीके से सुरक्षित करता है और यह SHA2 और 2,048-बिट एन्क्रिप्शन (बाजार में सबसे मजबूत सुरक्षा प्रणाली) सुरक्षा का उपयोग करता है और SSL प्रमाणपत्र का अनुपालन करते हैं।
यह आपके द्वारा बताई गई जानकारी को किसी के साथ शेयर नहीं करता है और यह अपने सुरक्षित Server पर ट्रांसफर करता है.
Kya Adhar Card Se Loan Le Sakte Hai
हां , PayMe इंडिया ऐप के माध्यम से आधार कार्ड के द्वारा लोन प्राप्त कर सकते हैं लेकिन इसके अलावा आपके पास सरकार द्वारा अपूर्ण अपूर्ण सरकार द्वारा Approved डॉक्यूमेंट होने चाहिए.
Payme India Personal Loan Kaha Use Kare
PayMe लोन का प्रयोग स्कूल की फीस भरने,यात्रा करने, किराया भरने, मोबाइल बिल भरने या किसी भी प्रकार का बिल भरने के लिए, किसी का कर्ज चुकाने के लिए, मेडिकल एमरजेंसी, अपनी पर्सनल जरूरतो को पूरा करने के लिए, मोबाइल खरीदने आदि अन्य कामों के लिए ले सकते हैं.
Kya Ghar Bethe Loan Le Sakte Hai
हां, PayMe लोन को घर बैठे ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से ले सकते है. इसके लिए आपके पास मोबाइल फोन, इंटरनेट कनेक्शन, जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए. इस लोन को आप google play store पर PayMe इंडिया पर्सनल लोन एप्लीकेशन और ऑफिशल वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं.
इसे भी जरूर पढ़े
Paytm Business Loan अप्लाई कैसे करे?
गूगल पे ऐप से लोन कैसे लें?
आईसीआईसी बैंक से गोल्ड लोन लोन कैसे लें?
Airtel Payment Bank Se Loan Kaise Le
Tata Neu App Se Loan Kaise Le?
Loan Jama Na Karne Pe Kya Hoga
यदि आपने PayMe इंडिया मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लिया है और आप इस लोन को जमा नहीं करती हो तो आपका CREDIT SCORE खराब हो सकता है. और यह ऑनलाइन एप्स आपको defaulti करार कर देती है और फिर आप भविष्य में किसी भी प्रकार की फाइनेंस सेवा का लाभ नहीं उठा पाएंगे.
Loan Customer Car Number Kyaa Hai
यदि आपको किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप PayMe ऐप के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात कर सकते हैं या फिर आप Email भी कर सकते हैं जिसकी जानकारी नीचे दी गई है.
Telephone | 0120-690-5690 |
[email protected] | |
Fax No | 120-428-0000 |
Address | 5th Floor, Devasthali Corporate Tower, A- 42/5, Vishwakarma Rd, Block A, Industrial Area, Sector 62, Noida, Uttar Pradesh 201309 |
Conclusion
उम्मीद करता हूं कि आज का आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रही होगी, जिसमें हमने आपको PayMe इंडिया मोबाइल एप्लीकेशन से पर्सनल लोन से जुड़ी हुई जानकारी के बारे में बताया है.अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube 👉 | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |