Paysense क्या है?
सबसे पहले Paysense लोन एप्लीकेशन के बारे में जानते हैं, यह एक डिजिटल प्लेटफार्म है जो नौकरी करने वाले, सेल्फ एंप्लॉयड पर्सन, या फिर छोटा-मोटा काम करने वाले लोगों को तुरंत लोन देने की सुविधा प्रदान करती है.
यह एप्लीकेशन आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है जो कई बैंकों और फाइनेंस कंपनियों के साथ मिलकर लोन देने का काम करती है जैसे: Credit Saison India, Fullerton, IIFL, और PayU Finance.
PaySense मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, चंडीगढ़, चेन्नई और दिल्ली एनसीआर सहित भारत के 60+ शहरों में मौजूद है. जहां पर आप ऑफलाइन अपने डॉक्यूमेंट सबमिट करके लोन प्राप्त कर सकते हैं. यह ऐप कम ब्राउज़र पर,शून्य संपार्श्विक और लचीली EMI पर रु. 5 लाख तक का लोन प्रदान करता है.
Paysense ऐप से लोन कैसे ले?
Paysense ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको अपने मोबाइल में ऐप को इंस्टॉल करना होगा, अपनी पर्सनल जानकारी को सबमिट करना होगा, अप्रूवल मिलने तक इंतजार करना होगा, जैसे ही अप्रूवल मिल जाता है तो आपको लोन आपके द्वारा बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है, इसके अलावा इस लोन को आप ऑफलाइन अपने नजदीकी Paysense ब्रांच शाखा में अपने डॉक्यूमेंट सबमिट करके लोन प्राप्त कर सकते हैं.
Paysense App Loan Details in Hindi
Paysense इंस्टेंट पर्सनल लोन एप्स से लोन लेने से पहले आपको इसके बेसिक डिटेल के बारे में पता होना चाहिए जिसके बारे में हमने नीचे तालिका में बताया हुआ है!
App Name | PaySense: Personal Loan App |
Loan Type | Instant Personal Loan |
Loan Apply | PaySense App, Offical Website, Offline Store |
Who Can Apply | Salaried Person, Self Employed, Small Businessman |
Age Limit | Must be between 21 and 60 years |
Loan amount | Rs 5000 to Rs 5Lakh |
Tenure | 3 months to 60 months |
App Rating | 3.7 |
App Downloads | 5 Million+ |
Safe & Secure | Rbi and NBFC Approved |
इनको भी पढ़े
MoneyTap Se Loan Kaise Le
Nira App Se Loan Kaise Le
Mobikwik ZIP Se Loan Kaise Le
RupeeRedee App Se Loan Kaise Le
Paysense Personal Loan Apply Online
Paysense से ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने के लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया गया है, यदि आप इन स्टेप्स को फॉलो करेंगे आपको एम पॉकेट से इंस्टेंट पर्सनल लोन मिल जाएगा.
Step 1. सबसे पहले Paysense App को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें.
Step 2. अपने मोबाइल नंबर की सहायता से ओटीपी से वेरीफाई करें.
Step 3. इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी भरे जैसे नाम ,पता ,जन्मतिथि इत्यादि.
Step 4. इसके बाद आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जाता है, यदि आप लोन के लिए एलिजिबल होंगे तो आपको कुछ करे लिमिट मिलेगी.
Step 5. अब आपको Select Emi & Apply पर क्लिक करके लोन समय अवधि, ईएमआई इत्यादि को चुनने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं.
Step 6. इसके बाद अपनी केवाईसी कंप्लीट कर लेनी है और आपको सैलरी वेरिफिकेशन करनी होगी.
Step 7. अब आपको बैंक अकाउंट की डिटेल को सबमिट कर लेना है और वेरीफाई करना होगा.
Step 8. इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दे.
Step 9. कुछ समय इंतजार करने के बाद आपके द्वारा बताए गए बैंक अकाउंट में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है.
Note: लोन अप्लाई करते वक्त टर्म्स ऑफ कंडीशन, इंटरेस्ट रेट, लोन राशि, लोन जमा करने की समय अवधि को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद सबमिट करें.
Paysense Loan Documents
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- इनकम प्रूफ
- सेल्फी
PaySense Loan Eligibility
- आप भारत के नागरिक होना चाहिए.
- आपके पास एक नौकरी होना चाहिए.
- आपकी आय कम से कम ₹18000 महीने होनी चाहिए.
- आपकी उम्र 21 से लेकर 60 साल के बीच होना चाहिए.
- आवेदक के पास लोन अप्लाई करने के लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन भी होना अनिवार्य है.
- आपके पास केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड भी मौजूद होने चाहिए.
- आवेदक का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
Paysense ऐप से कितने समय के लिए लोन मिलता है?
यदि आपको तुरंत पैसों की जरूरत है और आप कम इंटरेस्ट रेट और कम ब्याज दर पर लोन की तलाश में है तो आप इस मुगल एप्लीकेशन के माध्यम से 3 महीने से लेकर 30 महीनों की समय अवधि के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं, जिसका भुगतान मासी किस्तों में किया जा सकता है. लोन को समय पर जमा करने पर दोबारा लोन लिया जा सकता है.
Paysense Loan Interest Rate
यदि आप Paysense से लोन लेना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आप कितना इंटरेस्ट रेट देना होगा, क्योंकि लोन लेने से पहले आपको जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए.
यदि बात की जाए Paysense Loan App की तो इसके द्वारा दी जाने वाली लोन राशि पर कम से कम 16% और अधिकतम 36% तक का सालाना इंटरेस्ट रेट देना होता है, इसके अलावा कुछ अन्य चार्जेस भी देने होते हैं.
Fees And Charges
Processing fee | 2.5% of the loan amount |
Foreclosure charge | 4% +18% GST on the remaining principal amount |
Late Payment Charges | ₹500 +18% GST (₹590) upon failure to pay the EMI on the fixed date |
इनको भी पढ़े
Kosh Microfinance Se Loan Kaise Le
Avail Finance App Se Loan Kaise le
Phonepe से लोन कैसे ले Apply
गूगल पे से लोन कैसे लें
True Balance App Se Loan Kaise Le
Paysense Loan Features
Paysense ऐप अपनी विशेषताओं के कारण काफी ज्यादा प्रचलित है, जो इंस्टेंट अप्रूवल के साथ क्रेडिट लिमिट प्रदान करता है, इस ऐप की विशेषताएं निम्नलिखित प्रकार है.
- यहां पर आपको लोन बिना किसी क्रेडिट स्कोर के मिल जाता है, यदि आपको क्रेडिट स्कोर कम है तो तब भी आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बस आपके पास इनकम सोर्स मौजूद होना चाहिए.
- यह इंस्टेंट अप्रूवल के साथ लोन अप्रूवल करने की सुविधा देता है.
- Paysense Loan App मैं मासिक किस्तों में लोन चुकाने की भी सुविधा मिल जाती है.
- यह ऐप आपको पेपरलेस तरीके से घर बैठे लोन प्रदान करती है.
- ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं Paysense App से.
- ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए भारत में 60+ से भी ज्यादा शहरों में लोन अप्लाई करने की फैसिलिटी मौजूद है
PaySense लोन का इस्तेमाल कहां-कहां किया जा सकता है?
इस लोन का प्रयोग आप निम्नलिखित कार्य को करने के लिए कर सकते हैं जो इस प्रकार है:
- Personal Loan for Marriage / Weddings
- Personal Loan for New / Used Car and Two-Wheeler
- Personal Loan for Education
- Personal Loan for Medical Emergencies
- Personal Loan for Consumer Durables
- Personal Loan for Credit Card Bills
- Personal Loan for Home Renovation
- Personal Loan for Travel
PaySense Customer Care Number
कृपया ध्यान दें कि PaySense के पास कस्टमर केयर/कस्टमर सर्विस नंबर नहीं है। अगर आप PaySense से संपर्क करना चाहते हैं, तो आपको [email protected] पर एक ईमेल भेजना होगा.
e-mail: [email protected]
Twitter: @gopaysense
PaySense Loan से संबंधित अन्य सवाल (FAQs)
-
PaySense is Safe?
PaySense पर्सनल लोन ऐप अपने डेटाबेस की सुरक्षा के लिए मानक सुरक्षा और गोपनीयता मानकों के माध्यम से सुरक्षा सुनिश्चित करता है। यह ऐप थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म के साथ ग्राहक जानकारी साझा नहीं करता है, यह एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है जो आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है जो PaySense Services India Private Limited के नाम पर रजिस्टर्ड है.
-
Paysense लोन को कैसे भरें?
यदि आपने पेशेंस मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लिया है तो आप ही से लोन की रीपेमेंट ऑफिशियल वेबसाइट,mpokket App के माध्यम से कर सकते हैं, इसके अलावा इस लोन को Phonepe,Paytm,Amazon Pay,Google Pay के द्वारा भी किया जा सकता है.
-
Paysense से कितना लोन मिलेगा?
जैसा कि मैं आपको पहले ही बता चुका हूं कि इस लोन एप्लीकेशन की मदद से अपनी पर्सनल जरूरतों के लिए इंस्टेंट पर्सनल लोन ₹500000 तक का लिया जा सकता है,
यदि आप लोन को समय से जमा करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ता है, और आपको अच्छी तरह लिमिट भी मिलती है. यहां पर क्रेडिट लिमिट आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है और आपकी मासिक इनकम पर भी निर्भर करती है -
Paysense लोन अप्रूवल होने में कितना समय लगता है?
Paysense लोन को अप्रूव होने में 10 मिनट से भी कम समय लगता है, किसी कारणवश अधिकतम समय 2 घंटे लग सकते हैं, यह मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टेंट अप्रूवल करने की फैसिलिटी देता है जहां पर आप बैंक खाते में पैसे प्राप्त कर सकते हैं.
आपके द्वारा अपने सभी दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद, PaySense टीम आपके आवेदन को अप्रूवल करेगी, और आपको आवेदन की स्थिति के बारे में ईमेल और एसएमएस के माध्यम से सूचित भी किया जाता है. -
क्या PaySense इंस्टेंट पर्सनल लोन से मेरा क्रेडिट स्कोर प्रभावित होगा?
हां, यह किसी भी अन्य ऋण की तरह ही होगा। यदि ईएमआई का भुगतान समय पर किया जाता है, तो PaySense आपको एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाने में मदद करेगा जो उपयोगी है। लेकिन भुगतान में देरी या भुगतान में चूक से क्रेडिट स्कोर में कमी आएगी.
-
Paysense लोन के लिए क्या कोई हिडन चार्ज हैं?
नहीं, पेशेंस का कोई हिडन चार्ज नहीं है. ऋण समझौतों में ब्याज दरों, ईएमआई, ऋण राशि, प्रसंस्करण शुल्क और दंड जैसे सभी शुल्कों का उल्लेख किया गया है.
-
Paysense Loan को कितनी किस्तों में जमा कर सकते हैं?
इस लोन एप्लीकेशन के माध्यम से अधिकतम 6 किस्तों में जमा किया जा सकता है.
-
Paysense लोन को ना भरू तो क्या होगा?
यदि आप पेशेंस लोन की रीपेमेंट नहीं करते हैं तो आपका क्रेट्स को खराब हो सकता है, लोन जमा ना करने की स्थिति में आपके पास नोटिफिकेशन आ सकती है, आप इस लोन को जमा कर दीजिए. इसके अलावा कस्टमर एग्जीक्यूटिव आपको धमका सकते हैं. आपके द्वारा दिए गए कांटेक्ट नंबर पर कंपनी कॉल कर सकती है.
Paysense Loan Review: निष्कर्ष
यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बात करूं तो यह मोबाइल एप्लीकेशन अन्य मोबाइल एप्लीकेशन के मुकाबले कम इंटरेस्ट रेट और अधिक समय के लिए लोन प्रदान कर देती है. लोन को समय पर जमा करने पर क्रेडिट लिमिट भी ऑफर करती है.
यदि आपको कहीं से पैसे उधार नहीं मिल रहे हैं तो आप इस मोबाइल एप्लीकेशन में गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करके अपने डॉक्यूमेंट को सबमिट कर के लोन प्राप्त कर सकते हैं. यह काफी अच्छा मोबाइल एप्लीकेशन है. लोन लेते समय आपको अपनी सूझबूझ और इंटरेस्ट रेट ,टर्म्स ऑफ कंडीशन का भी ध्यान रखना है.
आशा करता हूं आज का आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा जिसे मैंने आपको पेशेंस मोबाइल एप्लीकेशन से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध करवाई है . यदि आपको किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube 👉 | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |
Mere pass income proof Nahin Hai To loan mil jaega
Sir bina income proof ke loan milna bahut muskil hai par aapke liye hamari site par ek post bina “Best Instant Loan App In India Without Salary Slip” es post ko aap jarkar dekh sakte hai
Sir mane sunday ko subha aj hi aply kiya tha abhi tak loan credit nahi hua
Sir wait karo aa jayega
Sir loan Approval honi k baad 48 hrs m account m credit hota hai