Paytm से बिज़नेस लोन कैसे ले 2024 [15 मिनट में, फास्टेस्ट बिजनेस लोन]

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

पेटीएम से बिज़नेस लोन कैसे ले: टेक्नोलॉजी के इस युग में दिन प्रतिदिन रोजगार के अवसर बढ़ते जा रहे हैं, अभी आप Paytm की मदद से अपने रोजगार को शुरू करने के लिए बिजनेस लोन ले सकते हैं, यदि आप अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं या फिर आप अपने बिजनेस के लिए मशीनें, जमीन या अन्य किसी भी काम के लिए इंस्टेंट बिजनेस लोन लेना चाहते है तो आप सही आर्टिकल को पढ़ रहे हैं.

आज के आर्टिकल में हम आपको Paytm Business Loan से जुड़ी हुई सभी जानकारियां बताएंगे जैसे कि पेटीएम बिजनेस लोन क्या है, पेटीएम बिजनेस लोन के लिए कैसे अप्लाई करना है कितना इंटरेस्ट रेट देना होगा कितने समय के लिए यह लोन मिलता है और भी अन्य इस लोन से जुड़ी जानकारी प्रदान करेंगे.

Paytm business loan kyaa hai janiye
पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

Paytm Business Loan Kya Hai

पेटीएम बिजनेस Paytm App के द्वारा दी जाने वाली एक सुविधा है जिसके अंतर्गत दुकानदार, छोटे व्यवसाय, सेल्फ एंप्लॉयड अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए, या फिर न्यू स्टार्टअप के लिए बिजनेस लोन ले सकते हैं.

यदि आप एक दुकानदार है और कोई छोटी मोटी दुकान भी चलाते हैं तो आप पेटीएम बिजनेस ऐप में अपने पूरे दिन का लेखा-जोखा रख सकते हैं जैसे पूरे दिन में कितनी बिक्री हुई है, कितना उद्धार हुआ, कितना पैसे आपको किसके द्वारा दिए गए, तथा कितने पैसे आपको किसके द्वारा लिए जाएंगे.

इसके अलावा आपको उधार के पैसों को कितनी तारीख को लेना है इसकी तिथि को भी सेट कर सकते हैं ताकि घर आज तक नोटिफिकेशन जल्दी से जल्दी जा सके. और आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से अपने बैंक में पैसे भी प्राप्त कर सकते हैं.

इसके साथ ही आप पेटीएम पर बिल बनाकर किसी के साथ भी लिंक के माध्यम से शेयर कर सकते हैं। आप अपना पूरा बिजनेस का लेखा-जोखा डिजिटल माध्यम से पेटीएम बिजनेस में रख सकते हैं। पूरे बिजनेस को डिजिटल माध्यम से मेंटेन करने का उद्देश्य से ही पेटीएम बिजनेस को लॉन्च किया गया है.

वर्तमान समय में आप पेटीएम ऐप के माध्यम से बिजनेस लोन भी ले सकते हैं जिसके लिए आपको पर्सनल डिटेलको सबमिट करना होता है, केवल कुछ टिप्स को पूरा करके इस लोन को एक्टिवेट कर सकते हैं .

पेटीऍम बिजनेस ऐप डायरेक्ट लोन प्रदान नहीं करता बल्कि यह कुछ पार्टनरशिप कंपनियों के साथ मिलकर लोन देता है जैसे Clix Finance India Private Limited जो भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है.

Paytm Business Loan Se Loan Kaise Le

पेटीएम बिजनेस लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है और वहां पर आपको बिजनेस लोन के लिए आवेदन कर लेना है इसके लिए आपके पास पिछले 2 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए और प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी होनी चाहिए पेटीएम एप्लीकेशन का उपयोग करके आप आसानी से बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं जहां पर यह लोन आपको ₹50000 से लेकर 1000000 रुपए तक मिल सकता है यह आपकी बिजनेस रिपोर्ट पर सिबिल स्कोर और अन्य कई कारकों पर निर्भर करता है।

आइए जानते हैं कि कैसे आप पेटीएम ऐप के माध्यम से बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से पेटीएम बिजनेस लोन को ले सकते हैं. जो इस प्रकार है.

Step 1. गूगल प्ले स्टोर से Paytm Business ऐप को इंस्टॉल करें.

Step 2. अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करे.

Step 3. यहां पर आपको अपनी पर्सनल डिटेल, ऑक्यूपेशन डिटेल, जैसे बिजनेस नेम, ऐड्रेस, मासिक आय इत्यादि को भरे.

Step 4. ऐप में Grow Your Business को चुनें.

Step 5. अब Paytm Business Loan पर क्लिक करें.

Step 6. इसके बाद आपको बिजनेस लोन के एलिजिबिलिटी के बारे में बताया जाता है यदि आप लोन के लिए एलिजिबल होंगे तो आपको कुछ क्रेडिट लिमिट दिखाई देगी .

Step 7. अब आपको यहां पर लोन राशि, प्रोसेसिंग फीस इंटरेस्ट रेट लोन को जमा करने की अवधि दिखाई देती है.

Step 8. इसके बाद आपको Get Started पर क्लिक कर लेना है.

Step 9. अब आपको अपने पैन कार्ड नंबर, डेट ऑफ बर्थ, नेम को सबमिट करें.

Step 10. समस्त विवरण भरने के बाद आपको Proceed for offer confirmation पर टैप करें.

Step 11. इसके बाद अपनी बैंक डिटेल भरे जैसे अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड इत्यादि.

Step 12. जैसे ही लोन राशि अप्रूव्ड हो जाती है, यह तो आपके खाते में 24 घंटे से पहले क्रेडिट कर दी जाती है.

ध्यान रखें: यदि आपके पास पेटीएम सेविंग अकाउंट है तो आप उसे भरें, अन्य बैंक अकाउंट के मुकाबले पेटीएम सेविंग अकाउंट में पैसे जल्दी ट्रांसफर हो जाती है. पेटीएम बिजनेस लोन को लेने से पहले टर्म्स ऑफ कंडीशन इंटरेस्ट रेट को जरूर पढ़ ले.

Why Choose Paytm Business Loan

पेटीएम बिजनेस ऐप से इसलिए लोन लेना चाहिए क्योंकि यह एक तेज, सुरक्षित, मोबाइल एप्लीकेशन है जो आपको तुरंत अप्रूवल के साथ बिजनेस लोन देने की सुविधा प्रदान करता है. बिजनेस लोन के लिए इस ऐप को इसलिए चुनना चाहिए जो निम्नलिखित प्रकार है.

  1. बिना सिक्योरिटी और बिना पेपर वर्क के लोन मिल जाता है.
  2. घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  3. एप्लीकेशन फॉर्म 15 मिनट से भी कम समय में अप्रूव हो जाता है.
  4. रीपेमेंट आप कभी भी किसी भी वक्त कर सकते हैं और लोन के लिए एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिए जाते.
  5. ऐप की मदद से दैनिक किश्तों का भुगतान कर सकते हैं.
  6. बिना किसी Hidden Charges के मिल जाता है.
  7. अन्य बैंक के मुकाबले पे टीम सीनियर अकाउंट में तुरंत पैसे मिल जाते है.
  8. कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा है
Paytm business loan yogyata in hindi

Paytm Business लोन लेने की योग्यता/Eligibility

पेटीएम बिजनेस के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है, यदि आप इस एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को सत्यापित करते हैं तो आपको तुरंत लोन मिल जाएगा और लोन लेने में भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने वाली है. जो इस प्रकार है:

  1. बिजनेस से जुड़े हुए व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  2. आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  3. आवेदक के पास सरकार के द्वारा अप्रूव्ड दस्तावेज जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड ऐड्रेस प्रूफ इत्यादि डॉक्यूमेंट मौजूद होने चाहिए.
  4. व्यापार, निर्माण, या सेवा से संबंधित गतिविधियों में लगे व्यक्ति, मालिक, निजी सीमित निगम और साझेदारी फर्म इत्यादि. ऐसे व्यक्ति जो वर्तमान फर्म के साथ कम से कम तीन वर्षों से जुड़े हुए हैं (साथ ही कुल पाँच वर्षों का व्यावसायिक अनुभव) भी होना चाहिए.
  5. पेटीएम बिजनेस लोन लिए Paytm Current Account, Saving account होना भी आवश्यक है.
  6. बिजनेस के डॉक्यूमेंट भी आपके पास होने चाहिए.
  7. पिछले दो वर्षों में लाभकारी व्यवसाय बिजनेस रिपोर्ट भी होना आवश्यक है.

Paytm Business डॉक्यूमेंट कौन कौन से चाहिए

Paytm ऐप से बिजनेस लोन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी जो इस प्रकार है.

  1. पैन कार्ड
  2. केवाईसी के लिए दस्तावेज (पहचान प्रमाण, पता प्रमाण, जन्म प्रमाण)
  3. बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीने)
  4. कार्यालय का पता प्रमाण
  5. व्यवसाय की निरंतरता का प्रमाण

Paytm Business Loan कितना ले सकते है

PAYTM बिजनेस लोन को न्यूनतम ₹10,000 तक और अधिकतम आप ₹2,00,000 तक ले सकते हैं और इस लोन को बिना किसी सिक्योरिटी और न्यूनतम दस्तावेज पर लिया जा सकता है.

लोन को लेते समय आपके Civil Score की Hard Research की जाती है. आपका क्रेडिट स्कोर तीन से चार पॉइंट कम हो सकता है

यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो यह लोन रिजेक्ट भी हो सकता है.

Paytm Business लोन जमा करने की समय सीमा

Paytm Business Loan को आप अपने बिजनेस को स्टार्ट करने, बिजनेस को बढ़ाने आदि अन्य कार्यों के लिए ले सकती है. यह लोन आपको अधिकतम 270 दिनों के लिए ले सकते हैं.

इसका भुक्तान आप पेटीएम ऐप के माध्यम से कर सकते हैं. और लोन का भुगतान आप एक साथ भी कर सकते हैं या आप मासिक किस्तों में भी कर पाएंगे.

Paytm Business Loan Interest Rate कितना लगेगा

यदि आप पेटीएम से बिजनेस लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर हमें कितना इंटरेस्ट रेट देना होगा दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं आपको पेटीएम बिजनेस लोन के लिए इंटरेस्ट रेट लोन राशि पर निर्भर करता है,

कितने रुपए का आप लोग ले रहे हैं. यहां पर आपको इंटरेस्ट रेट न्यूनतम 15% और अधिकतम 40% तक देना हो सकता है और प्रोसेसिंग फीस के रूप में 3% चार्ज देने होते हैं.

Paytm Business Loan Fees And Charges

पेटीएम बिजनेस लोन के लिए आपको कुछ फीस और चार्जेस देने होते हैं जो इस प्रकार है:

Interest RateAccording to the applicant profile
Min Loan AccountRs 10,000
Max Loan Amount Rs 2Lakh
Repayment TenureUp to 180 days
CollateralNot required
Processing fee2% of the loan amount + GST
Loan TypeWorking capital

 Example: आइए इसे एक उदाहरण के द्वारा समझते हैं

यदि आपने Paytm Business App से ₹50,000 का लोन 270 दिनों के लिए लेते हैं तो आपको कुल लोन राशि ₹48,230 मिलेगी, यहां पर आपको ₹1770 रुपए देने होते है,

जिसमे 3% प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी फीस शामिल है, इसके अलावा Daily Installment Charge ₹218 देने होंगे, यहां पर आपकी मासिक ईएमआई ₹9,019 प्रति महीने देनी होगी,

आपको कुल राशि का ₹59,019 लोन राशि का भुगतान करना होगा.

लोन राशि₹50,000
समय अवधि270 दिनों के लिए
प्रोसेसिंग फीस₹1770 रुपए प्रोसेसिंग फीस, जीएसटी फीस
Daily Installment Charge₹218
मासिक ईएमआई₹9019 प्रति महीने
कुल भुगतान राशि₹59,019 लोन राशि

Paytm Business Loan के लिए कौन कौन अप्लाई कर सकता है

PAYTM बिजनेस लोन को भारत का हर वह व्यक्ति ले सकता है,जिसकी आयु 23 वर्ष से ज्यादा है और वह किसी काम में कार्यरत है इसके अलावा मासिक आय ₹25000 से ज्यादा होनी चाहिए.

इस लोन को सेल्फ एंप्लॉयड,सैलरीड पर्सन, छोटे दुकानदार, छोटे व्यवसाई, डॉक्टर, आर्किटेक्ट, प्रोफेसर इत्यादि ले सकते हैं. इसके लिए एलिजिबिलिटी, डाक्यूमेंट्स भी का होना भी आवश्यक है

लोन कहा यूज़ करे

Paytm Business Loan को आप अपने बिजनेस को स्टार्ट करने, बिजनेस को बढ़ाने आदि अन्य कार्यों के लिए ले सकती है. इसके अलावा इस लोन का प्रयोग आप किसी का कर्ज चुकाने, पर्सनल जरूरतों को पूरा करने, दैनिक खर्चों को पूरा करने, बिल रिचार्ज इलेक्ट्रिसिटी बिल भरने आदि अनेक कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. और

इस लोन को आप अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी 1,00,000 से भी ज्यादा वेबसाइट पर यूज़ कर पाएंगे.

Paytm Customer Support Number / Customer Care Number

यदि आपको किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप Paytm ऐप के कस्टमर केयर बात करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं. यह आपको 24 घंटे कस्टमर सेवा उपलब्ध करवाता है.

Customer care: 0120-4440440

😀 Watch This Video 👇

Paytm Business Loan से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

Paytm business loan se sambhandhit samanaye parshan uttar in hindi
  1. Q1. पेटीएम द्वारा अपने बिजनेस लोन के लिए कितनी ऋण राशि दी जाती है?

    Ans. पेटीएम द्वारा अपने बिजनेस लोन के लिए दी जाने वाली न्यूनतम ऋण राशि रु. 10,000 और अधिकतम ऋण राशि रु 2 लाख है.

  2. Q2. पेटीएम बिजनेस लोन के लिए दी जाने वाली चुकौती अवधि क्या है?

    Ans. पेटीएम बिजनेस लोन के लिए दी जाने वाली अधिकतम ऋण चुकौती अवधि 270 दिन है।

  3. Q3. अगर मैं पेटीएम से बिजनेस लोन लेता हूं, तो क्या मुझे कोई कोलैटरल जमा करने की आवश्यकता है?

    Ans. नहीं, अगर आप पेटीएम से बिजनेस लोन लेना चाहते हैं तो कोई कोलैटरल देने की जरूरत नहीं है।

  4. Q4. Paytm Business लोन की किस्त को कैसे भर सकते हैं?

    Ans. इस लोन को आप अपने पेटीएम अकाउंट के माध्यम से लोन की रिपेयरमेंट कर सकते हैं और आप Google pay, Amazon Pay, Phone pe , Credit Card , Net banking, Debit card के माध्यम से लोन को जमा किया जा सकता है

  5. Q4. Paytm Business लोन न भरे तो क्या होगा?

    Ans. यदि आप लोन की Repayment नहीं करते हैं तो आपका सिविल स्कोर खराब हो सकता है और आपका बैंक अकाउंट भी बंद हो सकता है. इसके साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर इतना खराब हो सकता है कि आप भविष्य में किसी भी प्लेटफार्म से ऑनलाइन लोन लेने के काबिल भी न हो. वह आपको Defaulti करार साबित कर सकता है.

Paytm Business loan Review

हमने यहां पर आपको पेटीएम बिजनेस लोन के बारे में प्रोसेस बताया है जैसे कि आपको पेटीएम लोन के लिए कैसे अप्लाई करना है, लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस कितनी देनी है और हमने साथ ही आपको यह भी बताया है लोन के लिए आपको किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, पूरा प्रोसेस हिंदी भाषा में प्रदान किया है

यदि आज का आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ है तो आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं ताकि आपको न्यू अपडेट सबसे पहले मिल सके.

Follow On Google News 👉CLICK HERE
Follow On YouTube 👉CLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥CLICK HERE
Follow On Facebook 👉CLICK HERE
Web Portal (Loanpaye) 👉CLICK HERE
Instant Personal Loan 👉CLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
1
+1
2

अपना कमेंट/सुझाव दें

Leave a Comment

Copy Not Allowed