हाल ही मे paytm ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर एक क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है, जो हर व्यक्ति को क्रेडिट लिमिट के साथ क्रेडिट कार्ड देता है. तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको PAYTM App के द्वारा दिए जाने वाले इस क्रेडिट कार्ड के बारे में बताएंगे जैसे Paytm Credit Card Loan Kase Le, Paytm Credit Card Apply, Paytm Credit Card Review, Eligibility, Documents, Fees And Charges आदि अन्य सभी जानकारियां उपलब्ध करवाने वाले हैं.
PAYTM Credit Card क्या है?
वर्तमान समय में ज्यादातर लोग Paytm ऐप के बारे में जानते है कि ये एक ऑनलाइन E-Wallet App है, जो अपने कस्टमरों को PAYTM Saving Account की सुविधा प्रदान करता है. हाल ही मे पेटीऍम ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), CITI Bank के साथ मिलकर दो क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए है
जिसको Paytm SBI Card &Paytm SBI Card SELECT, Paytm FIRST के नाम से जाना जाता है. ये क्रेडिट कार्ड विशेष रूप से पेटीएम उपयोगकर्ताओं के लिए डिज़ाइन किए गए हैं
इस क्रेडिट कार्ड को VISA CREDIT CARD के द्वारा निर्मित किया गया है जिसका यूज़ इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन के साथ डिजिटल फॉर्मेट मे या फिर फिजिकल फॉर्मेट में कर सकते हैं.
पेटीऍम ऐप के द्वारा यह क्रेडिट कार्ड 5% कैशबैक Paytm Mall, Movies & Travel और 2% कैशबैक Paytm App Spends इसके अलावा अन्य सभी ट्रांजेक्शन पर 1% कैशबैक प्रदान करता है. यह fuel और Wallet load पर कैशबैक ऑफर नहीं करता है.
इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिल पेमेंट और एक लाख से भी ज्यादा ऑनलाइन प्लेटफार्म पर ऑनलाइन भुगतान करने के लिए कर सकते हैं.
Note: पेटीऍम क्रेडिट कार्ड लेने से पहले आपको अपना Saving Account ओपन करवा लेना है और इस अकाउंट को आप अपने नजदीकी Paytm Store पर जाकर आधार कार्ड और पेन कार्ड से OPEN करवा सकते हैं. इसके अलावा आप Paytm Pathner से भी आप अपने अकाउंट की फुल E-KYC करवा सकते हैं.
PAYTM Credit Card से लोन अप्लाई कैसे करे
Paytm Credit Card को आप अपने मोबाइल से PAYTM ऐप और ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. इस लोन को लेने के स्टेप्स हमने नीचे बताए हैं जो इस प्रकार है.
Step 1. गूगल प्ले स्टोर से Paytm ऐप को इंस्टॉल करें.
Step 2. अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करे.
Step 3. ऐप में Loans & Credit Card को चुनें.
Step 4. अब Paytm Credit Card पर क्लिक करें और यहां पर आपको Check Eligibility को चुनें.
Step 5. अब अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे Pan Card, DOB, Email Etc.
Step 6. सभी डिटेल भरने पर आपको Activate पर क्लिक करें इसके बाद आपको बताया जाता है कि आप कितने लोन के लिए एलिजिबल है यदि आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो आपको अधिकतम क्रेडिट लिमिट मिलती है.
नोट : कार्ड डिलीवरी के लिए करंट एड्रेस सही भरे और अपनी सभी पर्सनल जानकारी सही भरे ताकि आपका क्रेडिट कार्ड रिजेक्ट ना हो. ध्यान रहे इस क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले Terms of Conditions को जरूर पढ़ ले.
लोन लेने की योग्यता/Eligibility
PAYTM Credit Card अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है जो इस प्रकार है:
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
- आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- आवेदक के पास पेटीऍम पेमेंट बैंक शेविंग अकाउंट होना अनिवार्य है.
- आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए.
- आपके पास आधार कार्ड, पेनकार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है.
- आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड.
डॉक्यूमेंट कौन कौन से चाहिए
Paytm ऐप से क्रेडिट कार्ड लोन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने अनिवार्य है जो इस प्रकार है.
- Pan Card
- Aadhar Card
- Mobile No
- Bank Details
PAYTM Credit Limit
पेटीऍम क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को क्रेडिट लिमिट 2 लाख रुपए तक की ऑफर करता है. यह सीमा सिबिल स्कोर, मासिक आय और पुनर्भुगतान क्षमता जैसे कई कारकों पर निर्भर करती है.
शुरुआती समय में यह लोन आपको कम भी मिल सकता है. यह क्रेडिट कार्ड आपको अनलिमिटेड Cashback कमाने का मौका भी देता है.
Note: यदि आप इस क्रेडिट कार्ड की री पेमेंट समय से जमा करते हैं तो धीरे-धीरे इस कार्ड की लिमिट बढ़ने लगती है. और भविष्य में आप को अधिकतम क्रेडिट लिमिट भी मिल सकती है. यह लोन आपके क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने में भी सहायता करता है.
Fees And Charges
PAYTM Credit Card को पहले साल बिना किसी जॉइनिंग फीस और प्रोसेसिंग फीस मिल जाता है लेकिन अगले साल आपको ₹499 रुपए की पेमेंट करनी होगी. इस क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए ₹750 का कॉम्प्लिमेंट्री पेटीएम फर्स्ट मेंबरशिप का भुक्तान भी करना होगा इसके अलावा आप PAYTM पर चेक कर सकते हैं.
Note: यदि आपको पैसों की जरुरत नहीं है तो आपको यह क्रेडिट कार्ड अप्लाई नहीं करना चाहिए क्योंकि इसके मेंटेन चार्ज बहुत ज्यादा है.
Paytm Credit Card Features
Paytm Credit Card की विशेषताएं निम्नलिखित है जो इस प्रकार है:
- केवल आधार कार्ड और पेन कार्ड से लोन अप्लाई कर सकते हैं.
- लोन लेने में Security की आवश्यकता नहीं होती है.
- एक लाख से भी ज्यादा ब्रांड पर लोन का प्रयोग किया जा सकता है.
- लोन समय से भरने पर क्रेडिट स्कोर को बढ़ाता है.
- लोन अप्रूव्ड होने के बाद लोन राशि को बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं.
- बिल भुगतान (बिजली, इंटरनेट, गैस, डीटीएच और मोबाइल रिचार्ज पर 5% कैशबैक प्रदान करता है.
- इस कार्ड को Myntra, Zee5, Gana, 1mg, KFC और Zomato पर 3% कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.
- यह क्रेडिट कार्ड अन्य सभी ट्रांजेक्शन पर 2% कैशबैक देता है.
- Paytm Mall पर मासिक किस्तों में कोई भी सामान खरीद सकते हैं
- टच-फ्री भुगतान, ऑनलाइन भुगतान, एटीएम निकासी और अंतर्राष्ट्रीय भुगतान जैसे विकल्प उपलब्ध करवाता है.
पेटीऍम क्रेडिट कार्ड लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
-
Q1. पेटीऍम क्रेडिट कार्ड अप्रूव्ड होने में कितना समय लगता है?
Ans. यह क्रेडिट कार्ड इंस्टेंट अप्रूव हो जाता है.कभी-कभी इस क्रेडिट कार्ड को अप्रूव होने में 48 घंटे से लेकर 72 घंटे का समय लगता है.
-
Q2. पेटीऍम क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान कैसे कर सकते हैं?
Ans. जब हर महीने क्रेडिट कार्ड का बिल जैनरेट होता है तब आप इस क्रेडिट कार्ड का बिल Paytm, Phone Pe, Amazon Pe, Google Pay के माध्यम से कर सकते हैं.
-
Q3. पेटीऍम क्रेडिट कार्ड के लिए शामिल होने का शुल्क और वार्षिक शुल्क क्या है?
Ans. क्रेडिट कार्ड के लिए जॉइनिंग फीस और वार्षिक शुल्क 499 रुपये है.
-
Q4. पेटीऍम क्रेडिट कार्ड लोन ना भरे तो क्या होगा?
Ans. Paytm Credit Card लोन ना भरने पर यह हो सकता है कि आपकी Card की सर्विस बंद हो सकती है. आपका सिविल स्कोर खराब हो सकता है और भविष्य में आप किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर क्रेडिट कार्ड का लाभ नहीं उठा पाएंगे.
-
Q5. पेटीऍम क्रेडिट कार्ड कितनी लिमिट प्रदान करता है?
Ans. पेटीऍम क्रेडिट कार्ड आपको ₹5000 से लेकर ₹200,000 रुपए तक की लिमिट प्रदान करता है. यह आपकी प्रोफाइल और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है.
-
Q6. पेटीऍम वेलकम किट कितने दिनों में घर पर डिलीवर करवाई जाती है?
Ans 15 दिनों में.
-
Q7. क्या एक स्टूडेंट पेटीऍम क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है?
Ans. यदि उसके पास Income Source है तो वह क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है अन्यथा आप इस कार्ड के लिए एलिजिबल नहीं होंगे.
-
Q8. Paytm Credit Card कैसे अप्लाई कर सकते हैं?
Ans. Paytm ऐप के द्वारा और ऑफिशियल पेटीऍम वेबसाइट के द्वारा अप्लाई कर सकते है.
Conclusion: आज हमने आपको Paytm Credit Card Kase Le, Paytm Credit Card Apply, Paytm Credit Card Review के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध करवाई है इसके अलावा हमने इस क्रेडिट कार्ड की एलिजिबिलिटी, लोन लेने के लिए दस्तावेज, लोन की विशेषताएं अन्य सभी जानकारियां भी आपके साथ शेयर की है. यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप पेटीऍम ऐप के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोलो कर सकते हैं.
Follow On YouTube | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 | CLICK HERE |
Follow On Facebook | CLICK HERE |
Web Portal (Loanpaye) | CLICK HERE |