पेटीएम से पे लेटर लोन कैसे मिलेगा? जानिए आवश्यक दस्तावेज, शर्ते और आवेदन प्रक्रिया, ब्याज दरें क्या हैं

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

पेटीएम पे लेटर लोन कैसे ले: वर्तमान समय में हर कोई Paytm ऐप के बारे में जानता है कि यह एक ऑनलाइन E-Wallet App है, इस ऐप में आप Debit Card, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के द्वारा अपने इवोलेट अकाउंट में पैसों को ऐड कर सकते हैं और उन पैसों से अपने मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज और अन्य कई तरह के रिचार्ज भी कर सकते है.

पेटीऍम एक Payment Bank है जो भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) द्वारा रजिस्टर्ड है.

आज के आर्टिकल में हम आपको PAYTM ऐप की तरफ से दी जाने वाली Paytm Pay Later सुविधा के बारे में सभी जानकारियां देने वाले हैं

जैसे पेटीऍम पे लेटर कैसे अप्लाई करना है, Paytm Pay Later Loan Review, Eligibility, Documents, Fee and Charges आदि अन्य के बारे में सभी जानकारी प्रदान करने वाले हैं और दोस्तों आपको इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़कर जाए ताकि आपको यह लोन आसानी से मिल सके.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

पेटीएम पे लेटर लोन क्या है?

PAYTM ऐप अपने ग्राहकों को एक फाइनेंस सुविधा प्रदान करता है जिसके जरिए ₹60,000 का लोन बिना किसी इंटरेस्ट रेट के अप्लाई कर सकते हैं. यह लोन आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है.

इस सुविधा को Paytm Now Pay Later, PAYTM Postpaid के नाम से जाना जाता है. पेटीऍम पेमेंट बैंक अपने ग्राहकों को ऑनलाइन भुगतान जैसे मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, Credit Bill जमा करने के साथ यह पर्सनल लोन देने की भी सुविधा प्रदान करता है.

पेटीऍम ऐप के जरिए ही PaytmPayment Bank का प्रयोग कर सकते हैं जो आपको बैंक खाते के साथ, ऑनलाइन डेबिट कार्ड भी प्रदान करता है.

पेटीऍम एप्लीकेशन डायरेक्ट लोन प्रोवाइड नहीं करता बल्कि कुछ पार्टनरशिप कंपनियों के साथ मिलकर लोन देता है जैसे Aditya Birla Finance Group जो भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है.

पेटीएम पे लेटर लोन अप्लाई कैसे करे

Paytm Pay Later Loan Kaise Le, Paytm Pay Later Loan Apply

Paytm Pay Later लोन को अप्लाई करना बेहद आसान है. इस लोन को PAYTM ऐप और ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. इस लोन को लेने के स्टेप्स हमने नीचे बताए हैं जो इस प्रकार है.

Note: पेटीऍम ऐप लोन लेने से पहले आपको अपना Saving Account ओपन करवा लेना है और इस अकाउंट को आप अपने नजदीकी पेटीऍम स्टोर पर जाकर आधार कार्ड और पेन कार्ड से OPEN करवा सकते हैं.

इसके अलावा आप Paytm पार्टनर से भी आप अपने अकाउंट की फुल E-KYC करवा सकते हैं.

Step 1. गूगल प्ले स्टोर से Paytm ऐप को इंस्टॉल करें.

Step 2. अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करे.

Step 3. ऐप में Loans & Credit Card को चुनें.

Step 4. अब Paytm Postpaid पर क्लिक करें और यहां पर आपको Get Postpaid को चुनें.

Step 5. अब अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे Pan Card, DOB, Email Etc.

Step 6. समस्त विवरण भरने पर आपको Activate पर क्लिक करें इसके बाद आपको बताया जाता है कि आप कितने लोन के लिए एलिजिबल है यदि आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो आपको अधिकतम ऑनलाइन पे लैटर लोन मिलेगा.

Note: Paytm Pay Later लोन को पर्सनल जरूरत के समय ले सकते हैं और इस लोन को 30 दिनों के लिए बिना इंटरेस्ट के प्रयोग कर सकते हैं. यदि आपका सिविल स्कोर अच्छा नहीं है है,तो आपको 700 रुपए तक लोन राशि मिल सकती है.

इनको भी पढ़े

newgifico >पर्सनल लोन कैसे ले?

Paytm Pay Later Loan Important Documents

Paytm ऐप से पे लैटर लोन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने अनिवार्य है जो इस प्रकार है.

  1. Pan Card
  2. Aadhar Card
  3. Mobile No

Paytm Pay Later लोन लेने की योग्यता

PAYTM Pay Later लोन लेने के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है जो इस प्रकार है:

  1. आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
  2. आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  3. आवेदक के पास पेटीऍम पेमेंट बैंक शेविंग अकाउंट होना अनिवार्य है.
  4. आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए.
  5. आपके पास आधार कार्ड, पेनकार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है.
  6. आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड.

PAYTM Pay Later से कितना लोन ले सकते है

PAYTM पे लैटर लोन को (Minimum to Maximum) Rs.7,00 – Rs.60,000 तक ले सकते हैं. यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो यह रिजेक्ट भी हो सकता है.

Paytm Pay Later लोन जमा करने की समय सीमा

Paytm Pay Later लोन को आप अपनी दैनिक जरुरतो को पूरा करने के लिए न्यूनतम 3 महीने से लेकर 18 महीने के लिए ले सकते हैं. इसका भुक्तान आप मासिक किश्तों में कर सकते हैं

पेटीएम पे लेटर लोन की ब्याज दर

Paytm Pay Later लोन के लिए आपको Minimum 3% to Maximum 30% वार्षिक ब्याज दर पर इंस्टेंट लोन ले सकते है। इसके अलावा आपको (1% से 2%) प्रोसेसिंग फीस इसमें GST चार्ज भी शामिल हैं.

नोट: आप इस लोन का प्रयोग 30 दिनों के लिए जीरो इंटरेस्ट पर यूज कर सकते हैं .

PAYTM Pay Later Features

Paytm Pay Later लोन की विशेषताएं निम्नलिखित है

  1. केवल आधार कार्ड और पेन कार्ड से लोन अप्लाई कर सकते हैं.
  2. लोन लेने में Security की आवश्यकता नहीं होती है.
  3. एक लाख से भी ज्यादा ब्रांड पर लोन का प्रयोग किया जा सकता है.
  4. बिना इंटरेस्ट रेट के लोन देने की सुविधा देता है.
  5. लोन समय से भरने पर क्रेडिट स्कोर को बढ़ाता है.
  6. लोन अप्रूव्ड होने के बाद लोन राशि को बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं.

लोन कहा यूज़ करे

PAYTM Pay Later लोन का यूज़ Bills, Shopping, Food, Travel, Gift Card आदि अन्य के लिए लिया जा सकता है. और किसी इमरजेंसी में, Electricity Bill Payment, Mobile Recharge, Mutual fund, DTH Recharge या किसी भी जरूरत के लिए आप Paytm Postpaid Loan की सुविधा का फायदा ले सकते हैं.

Paytm Pay Later लोन कौन कौन अप्लाई कर सकता है

Paytm Pay Later se loan apply kaise kare Hindi

इस लोन को भारत का हर व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई कर सकता है इसके लिए उसकी आयु 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए और उसके पास एलिजिबिलिटी, डाक्यूमेंट्स भी होने चाहिए. इ

सके द्वारा स्टूडेंट, नौकरी करने वाले, छोटे दुकानदार, एक आम आदमी, एक छोटा बिजनेस मैन, Self Employed आदि अन्य लोग इस लोन को ले सकते हैं.

Security and Privacy

PAYTM ऐप एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है और यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी मौजूद है और इसकी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट भी है. यह ऐप आपकी पर्सनल जानकारी को किसी के साथ शेयर नहीं करता और यह एन्क्रिप्शन तकनीक का उपयोग करके सभी लेनदेन को सुरक्षित रखती हैं। यह ऐप सुरक्षित और विश्वसनीय तरीके से तेजी से ऋण प्रदान करती हैं.

Customer Support Number / Customer Care Number

यदि आपको किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप Paytm ऐप के कस्टमर केयर बात करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं. यह आपको 24 घंटे कस्टमर सेवा उपलब्ध करवाता है.

Customer care : 0120-4456-456

Paytm Pay Later लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

Q1. Paytm पे लेटर लोन लेने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए?

Ans. 21 वर्ष से ज्यादा.

Q2. Paytm पे लेटर कितनी क्रेडिट लिमिट प्रदान करता है?

Ans. यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको 60,00 हजार रुपए तक क्रेडिट लिमिट ले सकते हैं.

Q3. क्या एक स्टूडेंट इस लोन के लिए अप्लाई कर सकता है?

Ans. यदि उसके पास Income Source है तो वह लोन के लिए अप्लाई कर सकता है अन्यथा यह लोन रिजेक्ट हो सकता है.

Q4. Paytm पे लेटर कैसे अप्लाई कर सकते हैं?

Ans. Paytm ऐप के द्वारा.

Q5. Paytm पे लेटर लोन कितनी देर में अप्रूव हो जाता है?

Ans. यह लोन इंस्टेंट अप्रूव हो जाता है.

Q6. Paytm ऐप कितने तरह का लोन देता है?

Ans. Paytm ऐप अपने ग्राहकों को कई तरह का लोन प्रदान करता है जैसे पर्सनल लोन,होम लोन, प्रॉपर्टी लोन आदि अन्य.

Q7. PAYTM Pay Later लोन की री पेमेंट कैसे करें?

Ans. PAYTM Pay Later लोन का भुगतान paytm एप्प के माध्यम से कर सकते हैं.

Q8. Paytm पे लेटर लोन के लिए कितनी प्रोसेसिंग फीस देनी होती है?

Ans. यह कस्टमर की प्रोफाइल और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है.लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस 1% से लेकर 2% तक ले सकता है.

Q9. पेटीऍम पेमेंट बैंक खाता कैसे ओपन कर सकते हैं?

Ans. अपने नजदीकी Paytm स्टोर और रिटेलर से आधार कार्ड और पेनकार्ड के द्वारा डिजिटल eKYC से खाते को ओपन कर सकते हैं. आजकल इस खाते को ऑनलाइन वीडियो के eKYC के माध्यम से ओपन कर सकते हैं.

Q10. Paytm Pay Later लोन न भरे तो क्या होगा?

Ans. यदि आप लोन की Repayment नहीं करते हैं तो आपका सिविल स्कोर खराब हो सकता है और आपका बैंक अकाउंट भी बंद हो सकता है. इसके साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर इतना खराब हो सकता है कि आप भविष्य में किसी भी प्लेटफार्म से ऑनलाइन लोन लेने के काबिल भी न हो.वह आपको Defaulti करार साबित कर सकता है.

Conclusion: पेटीएम पे लेटर लोन

आज हमने आपको Paytm Pay Later Loan Kase Le, Paytm Pay Later Loan Apply, Paytm Loan Review के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध करवाई है इसके अलावा हमने इस लोन की एलिजिबिलिटी, लोन लेने के लिए दस्तावेज, लोन की विशेषताएं अन्य सभी जानकारियां भी आपके साथ शेयर की है. यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप पेटीऍम ऐप के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोलो कर सकते हैं.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Search Any Query Here:

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed