Paytm Payments Bank Account Opening: वर्तमान समय में पेटीएम बैंक के बारे में हर कोई जानता है दोस्तों आज के आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको बताने वाला हूं कि कैसे आप घर बैठे पेटीएम पेमेंट्स बैंक में अपना एक जीरो बैलेंस अकाउंट वीडियो केवाईसी से कैसे ओपन करेंगे.
पेटीएम पेमेंट्स बैंक भारत का सबसे लार्जेस्ट डिजिटल बैंक खाता खोलने वाला बैंक है. यह बैंक खाता खोलने के तुरंत बाद वर्चुअल डेबिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाएं प्रदान कर देता है.
इस बैंक खाते का उपयोग आप ऑनलाइन शॉपिंग करने से लेकर ऑनलाइन पर्सनल लोन लेने रिचार्ज करने बिल पेमेंट करने पे लेटर लोन लेने, समेत 200 से भी अधिक फाइनेंस सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.
इस आर्टिकल में आप जानेंगे पेटीएम पेमेंट्स बैंक में अपना जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे ओपन करना है इस बैंक अकाउंट को ओपन करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या लगेगी और यहां पर आपको क्या क्या बेनिफिट और फीचर मिलेंगे सभी जानकारी हिंदी भाषा में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के माध्यम से दी जाएगी .
पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट : paytm payments bank में सेविंग अकाउंट paytm ऐप को इंस्टॉल करके Bank सेक्शन पर क्लिक करके अपने आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर को एंटर करके Video KYC के माध्यम से डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं. इस बैंक में खाता खोलने के बाद आपको तुरंत वर्चुअल डेबिट कार्ड और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी मिल जाती है.
पेटीएम पेमेंट्स पेमेंट बैंक क्या है?
पेटीएम पेमेंट बैंक भारत का सबसे बड़ा डिजिटल खाता खोलने वाला बैंक है. पेटीएम भारत की एक मल्टीनेशनल फिनटेक कंपनी है जिसे 2010 में One97 Communications कंपनी के आधार पर लॉन्च किया गया था. पेटीएम के मालिक का नाम विजय शेखर शर्मा है. इस बैंक का हेड क्वार्टर नोएडा उत्तर प्रदेश में स्थित है.
पेटीएम एप्लीकेशन वर्तमान समय में स्कैन क्यूआर कोड, मोबाइल पेमेंट सर्विस, पेमेंट गेटवे जैसी कई सारी सुविधाएं प्रदान करता है. इसके अलावा पेटीएम कई सारी फाइनेंस कंपनियों के साथ मिलकर पेटीएम पर्सनल लोन और पेटीएम पे लेटर लोन की भी सुविधा देता है.
पेटीएम की पैरंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस, को 18 नवंबर 2021 को भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों में रजिस्टर्ड किया गया है. इस कंपनी को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा भी मान्यता मिली हुई है.
अगर आप अपना एक सेविंग अकाउंट पेटीएम में ओपन करना चाहते हैं तो सक्सेसफुली आप अपने नजदीकी पेटीएम पॉइंट से केवाईसी करवा सकते हैं आइए जानते हैं कैसे आपको पेटीएम पेमेंट्स बैंक में अपना से नहीं अकाउंट ओपन करवाना है.
Paytm Payments Bank Details in Hindi
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बारे में हमने कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नीचे बताई हुई है. अगर आप अपना सेविंग अकाउंट इस बैंक में ओपन कर रहे हैं तो नीचे दी गई जानकारी को अवश्य पढ़ें:
Bank Name | Paytm Payments bank |
---|---|
Bank Type | Scheduled Payments Banks |
Founded | August 2010 ( According Wikipedia ) |
Account Type | Digital Savings Account |
Post Category | Bank Account |
Official Website | Click Here |
Paytm Payments Bank accunt open kaise kare ( पेटीएम पेमेंट्स बैंक कैसे खोलें?)
पेटीएम पेमेंट बैंक में आप अपना सेविंग अकाउंट डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से ओपन करवा सकते हैं. पेटीएम आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से डिजिटल केवाईसी के माध्यम से सेविंग अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है आप अपना सेविंग अकाउंट मात्र 5 मिनट में खोल सकते हैं.
पेटीएम पेमेंट बैंक में खाता खोलने के लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.
Total Time: 30 minutes
-
Paytm App को इंस्टॉल करें.
पेटीएम पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Paytm App को इंस्टॉल कर लेना है.
-
Paytm App को ओपन करें.
पेटीएम ऐप इंस्टॉल होने के बाद अब आपको इस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है.इसके बाद अपने मोबाइल नंबर को एंटर करें और फिर Proceed Securly पर क्लिक करें.
-
अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक otp भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें.
-
होम पेज से पेटीएम सर्च करें.
इसके बाद आप पेटीएम के होम पेज पर आ जाएंगे, इसके बाद search box से paytm सर्च करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर services के अंदर paytm Bank पर क्लिक कर लेना है.इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अकाउंट ओपनिंग करने हेतु कुछ महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताया जाएगा अब Check account opening status पर क्लिक करें.
-
अपना Mpin बनाएं.
इसके बाद आपको अपना 4 अंकों का पासकोड बना लेना है. इसके बाद दोबारा से अपना passcode रीएंटर करें.
-
Nominee Details एंटर करें.
इसके बाद आपको नॉमिनी डिटेल को एंटर कर लेना है जहां पर आप नॉमिनी का नाम डेट ऑफ बर्थ एड्रेस रिलेशन इत्यादि अन्य सबमिट कर देना है.
-
KYC Pending स्टेटस पर क्लिक करें.
इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको upgrade your account पर क्लिक कर लेना है.
-
Complete Your Video KYC ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा जहां से आपको वीडियो केवाईसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है वीडियो केवाईसी करने के लिए आपके पास में आधार कार्ड और पैन कार्ड का होना जरूरी है.
-
अपने आधार कार्ड नंबर को एंटर करें.
वीडियो केवाईसी करने के लिए अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करें और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें.इसके बाद आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है उस ओटीपी को एंटर करें.मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को एंटर करने के बाद आपके आधार कार्ड से आपकी डिटेल कैप्चर कर ली जाती है अब सभी डिटेल को एक बार Preview कर ले.
-
अपनी पर्सनल डिटेल को एंटर करें.
इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपनी पर्सनल डिटेल भरनी है जैसे मैरिटल स्टेटस, जेंडर, एनुअल इनकम ,ऑक्यूपेशन इत्यादि अन्य जानकारी को सही-सही भरे.
-
अपना कम्युनिकेशन ऐड्रेस को एंटर करें
इसके बाद आपको अपने फादर्स नेम मदर्स नेम और जहां पर अभी आप रह रही है उस एड्रेस को एंटर करें.
-
Submit Application करें.
सभी जानकारी भरने के बाद अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को जमा कर देना है. इसके बाद पेटीएम के अधिकारी आपसे खुद कांटेक्ट करेंगे.पेटीएम पेमेंट बैंक की केवाईसी आप अपने नजदीकी मिनी स्टोर पर जाकर कर सकते हैं. इसके बाद आपका अकाउंट एक्टिवेट कर दिया जाता है.
Note : हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के अनुसार अभी पेटीएम की केवाईसी बंद है इसलिए आप इस अकाउंट की अभी केवाईसी नहीं कर पाएंगे लेकिन आप पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर आपको ₹10000 की लिमिट देखने को मिल जाती है.
Bank of Baroda | Indian Overseas Bank |
Bank of India | Punjab & Sind Bank |
Bank of Maharashtra | Punjab National Bank |
Canara Bank | State Bank of India |
Central Bank of India | UCO Bank |
Indian Bank | Union Bank of India |
पेटीएम पेमेंट्स बैंक सेविंग अकाउंट ओपन करने हेतु डॉक्यूमेंट
पेटीएम पेमेंट्स बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास में निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने चाहिए, अगर आपके पास में यह डॉक्यूमेंट मौजूद है तो ऐसे में आप आसानी से अपना पेटीएम सेविंग अकाउंट ओपन कर पाएंगे:
- ओरिजिनल आधार कार्ड ( Original Aadhar card)
- ओरिजिनल पैन कार्ड ( Original Pan Card)
- आधार लिंक मोबाइल नंबर (Aadhar Link Mobile Number)
- एक ईमेल आईडी ( An email id)
पेटीएम पेमेंट्स बैंक सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए योग्यता
पेटीएम पेमेंट्स बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने हेतु निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा.
पेटीएम अकाउंट ओपन करने के लिए paytm एप्लीकेशन को ओपन करना होगा और फिर services सेक्सन से paytm Bank पर क्लिक करना होगा इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी जैसे आधार कार्ड नंबर पैन कार्ड नंबर को एंटर करके इस अकाउंट का वॉलेट ओपन कर लेना है. इसके बाद आप अपने बैंक खाते को यहां पर लिंक करके पेटीएम के सेविंग अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.
- आपके पास में केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड पैन कार्ड होने चाहिए.
- एक ईमेल आईडी भी आपके पास में होना चाहिए.
- एक मोबाइल नंबर आपके पास में होना चाहिए.
- ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट का रिचार्ज भी आपकी सिम में होना चाहिए.
Paytm Payments Bank Fees And Charges
पेटीएम पेमेंट्स बैंक में आपको कुछ अन्य फीस और चार्जेस भी लगते हैं इसके बारे में आप नीचे दी गई टेबल में पढ़ सकते हैं :
Sms Alert
Minimum Account Balance Nil |
Interest Rate 2.5% per year, payable monthly |
SMS Alerts₹10** per quarter |
Charges applicable for – • Credit below Rs 500 for bank • Credit below Rs 500 for wallet • Debit below Rs 50 for wallet |
** wef 15th July 2020 |
Debit Card Transactions Rates
Physical Card Issuance Charges | ₹250/- |
Lost card replacement | ₹250/- |
Annual subscription fee*Applicable for Physical Debit Card only | ₹150/- Thereafter on an annual basis from the date of Debit Card PIN set or date of delivery, whichever is earlier. |
Online Transaction daily limit | ₹2,00,000/- |
In-person (POS) daily transaction limit | ₹2,00,000/- |
Tap-and-Pay daily transaction limit | ₹10,000/- |
ATM daily cash withdrawal limit | ₹25,000/-(Including ₹5,000/- at Micro-ATMs) |
- 1 महीने में आप 3 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं अगर आप इससे अधिक कैश विड्रोल करते हैं तो आपको ₹21 पर ट्रांजैक्शन के हिसाब से चार्ज लगेगा.
- इसके अलावा मिनी स्टेटमेंट बैलेंस चेक पिन चेंज करने के लिए ₹8 पर ट्रांजैक्शन के हिसाब से चार्ज लगेगा.
- भारत के 6 महानगर मैं आप 1 महीने में 5 ट्रांजैक्शन फ्री कर सकते हैं इससे अधिक की कैश विड्रोल पेमेंट पर ₹21 के हिसाब से चार्ज लगेगा.
- इसके अलावा मिनी स्टेटमेंट पिन चेंज करने और बैलेंस इंक्वायरी के लिए आपको ₹8 चार्ज देना होगा.
Using micro ATM
अगर आप माइक्रो एटीएम का इस्तेमाल करके पैसे विड्रोल करते हैं तो ऐसे में 1 महीने में 5 ट्रांजैक्शन बिल्कुल फ्री है इससे अधिक की ट्रांजैक्शन पर आपको ₹21 के हिसाब से कैश विड्रोल चार्ज देना होगा.
इसके अलावा मिनी स्टेटमेंट बैलेंस इंक्वारी या पिन चेंज करने के लिए आपको ₹8 के हिसाब से चार्ज लगेगा.
International Card Transaction Charges
अगर आप विदेश में कैश विड्रोल करने के लिए पेटीएम डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में आपको कैश विड्रोल पर 147.50 रुपए प्लस टैक्सेस चार्ज देना होगा.
इसके अलावा बैलेंस इंक्वायरी मिनी स्टेटमेंट के लिए 29.60 रुपए प्लस टैक्सेस का चार्ज देना होगा.
Debit Card Issuance Fees and Transaction Limits
Cross-currency Markup Charges on foreign currency transactions4%* of transaction amount (Merchant payment / Cash withdrawal) International ATMs Cash withdrawal: ₹ 147.50/txn* Mini statement, Balance check, PIN change: ₹ 29.50/txn* |
Cheque Book
10 leaf book₹ 100 |
25 leaf book₹ 150 |
Cheque return charges due to financial reason₹ 500* |
Paytm Payments bank interest rates
पेटीएम पेमेंट्स बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने पर इंटरेस्ट रेट 2.5% वार्षिक ब्याज दर से ब्याज मिलता है. अगर आप इस खाते में पैसे मेंटेन करके रखते हैं तो आप इसका लाभ ले सकते हैं.
Paytm Payments Bank Accunt Benefits
पेटीएम पेमेंट्स बैंक में आपको कई तरह के लाभ मिल जाते हैं जिनका लाभ आप paytm ऐप के माध्यम से ले सकते हैं.
- यह बैंक आपको ऑनलाइन paytm एप्लीकेशन के माध्यम से बैंक की सेवाएं प्रदान करता है.
- Paytm के माध्यम से आप अपने खाते की शेष राशि चेक कर सकते है.
- सिर्फ आधार कार्ड के माध्यम से आप अपना खाता खोल सकते हैं.
- इस खाते का उपयोग आप नियमित तौर पर कर सकते हैं.
- Paytm upi के माध्यम से आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
- Scan any Qr के माध्यम से आप अपने बैंक खाते में पैसे ले सकते हैं. इसके अलावा अपने खाते से पैसे ट्रांसफर भी कर सकते हैं.
- यह बैंक आपको म्यूच्यूअल फंड और फिक्स डिपॉजिट में इन्वेस्टमेंट करने की सुविधा भी देता है.
- पेटीएम एप्लीकेशन का उपयोग करके आप ऑनलाइन पर्सनल लोन भी ले सकते हैं
- इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप ऑनलाइन किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने के लिए शॉपिंग लोन भी ले सकते हैं.
- पेटीएम एप अपनी एप्लीकेशन पर पेटीएम स्टोर की सुविधा देता है जहां से आप इलेक्ट्रॉनिक सामान क्लॉथ ग्रोसरी और भी कई तरह के सामान खरीद सकते हैं.
- यह बैंक मर्चेंट ग्राहकों को कई तरह की बिजनेस सुविधाएं भी प्रोवाइड अपनी एप्लीकेशन के माध्यम से प्रदान कर देता है
- पेटीएम एप्लीकेशन का उपयोग करके आप अपना करंट सेविंग अकाउंट भी खोल सकते हैं.
- पेटीएम एप्लीकेशन कई सारी फाइनेंस कंपनियों के साथ मिलकर बिजनेस लोन भी ऑफर करता है जिसके तहत आप एक नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन भी ले सकते हैं.
- पेटीएम एप्लीकेशन रेफर एंड अर्न के माध्यम से पैसे कमाने की सुविधा भी देता है.
- पेटीएम एप्लीकेशन कई सारे महानगर जैसे नई दिल्ली,मुंबई बेंगलुरु,कोलकाता, हैदराबाद इत्यादि अन्य में फिजिकल एटीएम मशीन के माध्यम से पैसे विड्रोल करने की भी सुविधा देता है.
- पेटीएम एप्लीकेशन अपने ग्राहकों को फ्री में पैसे ट्रांसफर करने के लिए UPI,IMPS,NEFT के जरिए अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन करने की फैसिलिटी भी देता है.
- पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सहायता से आप इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं.
वैसे paytm में एप्लीकेशन में आपको 200 से भी अधिक फाइनेंस एवाइब देखने को मिल जाती है जिनका लाभ आप ऑनलाइन ही पेटीएम एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके उठा सकते हैं.
Paytm Payments Bank Accunt Featurs
पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट में निम्नलिखित फीचर्स मिलते हैं जिनका उपयोग आप ऑनलाइन उठा सकते हैं:
- इस बैंक खाते में आपको किसी भी तरह का बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं होती.
- पेटीएम पेमेंट्स बैंक में अकाउंट ओपन करने पर किसी भी तरह का हिडेन चार्ज नहीं लगता.
- आपको एक जीरो बैलेंस अकाउंट की सुविधा मिल जाती है.
- फ्री वर्चुअल डेबिट कार्ड की सुविधा यहां पर मिल जाती है.
Is Paytm Money A Payment Bank?
पेटीएम पेमेंट्स बैंक एक भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी है. इस बैंक को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा पेमेंट्स बैंक के तौर पर रजिस्टर्ड किया हुआ है. इस बैंक को स्टॉक एक्सचेंज पर भी रजिस्टर्ड किया गया है जिसकी सहायता से आप शेयर मार्केट में भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं वर्तमान समय में यह बैंक पूरी तरीके से सुरक्षित है.
पेटीएम वॉलेट और पेटीएम में क्या अंतर है?
पेटीएम डेबिट कार्ड और वॉलेट कार्ड के बीच अंतर निम्नलिखित प्रकार है:
पेटीएम डेबिट कार्ड पेटीएम बैंक से जुड़ा होता है जबकि वॉलेट कार्ड यूजर्स के वॉलेट से जुड़ा होता है.
दोनों कार्ड को पेटीएम ऐप से आसानी से मैनेज किया जा सकता है.
पेटीएम डेबिट कार्ड वीजा पर आधारित है जबकि वॉलेट कार्ड रुपे प्लेटफॉर्म पर है.
Axis Bank | Dhanlaxmi Bank |
Bandhan Bank | Federal Bank |
CSB Bank | HDFC Bank |
City Union Bank | ICICI Bank |
DCB Bank | Induslnd Bank |
पेटीएम पेमेंट्स बैंक कस्टमर केयर नंबर
पेटीएम पेमेंट्स बैंक में अगर आप अपना सेविंग अकाउंट ओपन करवाते हैं तो यहां पर आपको कस्टमर केयर स्पोर्ट की सुविधा भी मिल जाती है. इस सुविधा का लाभ आप सुबह के 10:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक ले सकते हैं.
HELPLINE NUMBER | 0120-4456-456 |
Registered Address | 136, 1st Floor, Devika Tower, Nehru Place, New Delhi 110019 CIN: U65999DL2016PLC304713 |
Faq : Paytm Payments Bank Saving Account Open Kaise Kare
-
पेटीएम सेविंग बैंक क्या है?
पेटीएम सेविंग बैंक एक ऐसा बैंक खाता है जिसे ऑनलाइन आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से खोला जा सकता है. इस बैंक में खाता खोलने के लिए आपको किसी भी तरह का बैलेंस मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं होती यहां पर आपको एक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने की सुविधा मिल जाती हैं इस बैंक खाते में आप ₹200000 तक पैसे रख सकते हैं इसके अलावा यहां पर आपको फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा भी मिल जाती है पेटीएम पेमेंट्स बैंक आपको विजा डेबिट कार्ड ऑफर करता है.
-
पेटीएम पेमेंट्स बैंक कैसे खोलें?
पेटीएम पेमेंट्स बैंक को आप अपने नजदीकी पेटीएम केवाईसी प्वाइंट के माध्यम से ओपन कर सकते हैं इसके अलावा आप ऑनलाइन पेटीएम मोबाइल एप्लीकेशन पर वीडियो केवाईसी करके भी अपना बैंक खाता खोल सकते हैं.
-
पेटीएम पेमेंट बैंक से क्या फायदा है?
पेटीएम पेमेंट बैंक की सहायता से आप किसी भी वेबसाइट या किसी भी प्लेटफार्म पर ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एप्लीकेशन शुरू से ही मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच, और बिल पेमेंट करने के लिए प्रसिद्ध है. इसके बाद यह कंपनी ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी में भी काम कर रही है जहां से आप ऑनलाइन सामान खरीद सकते हैं.
-
पेटीएम केवाईसी कब खुलेगा?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम मोबाइल एप्लीकेशन को केवाईसी करने से बिल्कुल मना किया हुआ है जब भी आरबीआई पेटीएम केवाईसी को करने की जब मंजूरी देगा इसके बाद ही आप अपना नया बैंक खाता खोल पाएंगे.
-
खुद का पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं?
अपना पेटीएम अकाउंट बनाने के लिए आप प्ले स्टोर से पेटीएम एप्लीकेशन को इंस्टॉल करेंगे इसके बाद Add bank Account से अपना बैंक खाता चुन लेंगे इसके बाद आप पेटीएम अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं.
-
पेटीएम लिमिट कैसे बढ़ती है?
पेटीएम एक वॉयलेट अकाउंट की सुविधा देता है जहां पर आपको ₹10000 की बेसिक लिमिट मिलती है अगर आप इस लिमिट को बढ़ाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको इस अकाउंट की फुल केवाईसी करनी होगी उसके बाद आप 1 दिन में ₹100000 से अधिक की ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं.
-
पेटीएम बैंक का अकाउंट नंबर कैसे निकाले?
पेटीएम बैंक अकाउंट जानने के लिए paytm app को ओपन करें, इसके बाद होमपेज से paytm Bank ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद लोकेशन की परमिशन दें, अब आप का बैंक खाता आपके सामने होगा.
-
क्या कोई पेटीएम से पैसे निकाल सकता है?
जी हां आप एटीएम एप्लीकेशन का उपयोग करके पैसे निकाल सकते हैं पैसे निकालने के लिए आप ही UPI, IMPS, NEFT का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप पेटीएम विजा डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके भी पैसे निकाल सकते हैं.
-
पेटीएम वॉलेट से पैसे विड्रोल कैसे करें?
पेटीएम वॉलेट मे जमा पैसे को Withdraw यानि निकालने के लिए आपके पेटीएम अकाउंट का KYC होना जरूरी है तभी आप पेटीएम वॉलेट के पैसे को निकाल सकते है, लेकिन वर्तमान समय मे अगर हमारे पेटीएम वॉलेट का KYC नहीं भी हुआ है तब भी हम अपने पेटीएम वॉलेट मे जमा पैसे को अपने बैंक अकाउंट मे निकाल सकते है.
-
पेटीएम 1 दिन में कितना पैसा कमाता है?
पेटीएम कंपनी 1 दिन में करीब 11 करोड़ रुपए की कमाई करता है. इसकी एक साल की कमाई लगभग 3629 करोड़ रुपए है. Paytm की शुरुआत साल 2009 में उत्तरप्रदेश के नोएडा शहर से हुई है. लॉकडाउन लगने के बाद से यह ऐप बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो चुका है इस बैंक के मालिक का नाम विजय शेखर शर्मा है.
-
पेटीएम खोलने के लिए क्या क्या लगेगा?
पेटीएम खाता खोलने के लिए एक आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ आधार लिंक मोबाइल नंबर लगता है.
-
पेटीएम बैंक में सेविंग अकाउंट कैसे खोलें?
पेटीएम बैंक में सेविंग अकाउंट आप अपने नजदीकी पेटीएम केवाईसी प्वाइंट से ओपन कर सकते हैं. इस बैंक खाते को ओपन करने के लिए आपके पास में ओरिजिनल आधार कार्ड और ओरिजिनल पैन कार्ड होना बेहद जरूरी है तभी आप इस बैंक खाते को ओपन कर पाएंगे.
-
क्या मैं अभी पेटीएम पेमेंट बैंक खोल सकता हूं?
2023 में आप एटीएम का वॉयलेट अकाउंट ओपन कर सकते हैं जहां पर आपको ₹10000 की क्रेडिट लिमिट मिल जाती है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अभी इस बैंक खाते के फुल केवाईसी अकाउंट पर रोक लगाई हुई है.
-
पेटीएम बैंक में कितने पैसे रख सकते हैं?
पेटीएम बैंक के वॉलेट अकाउंट में ₹10000 तक पैसे रखे जा सकते हैं इसके अलावा पेटीएम फुल केवाईसी अकाउंट में आप ₹200000 तक पैसे रख सकते हैं.
-
Paytm में नया अकाउंट कैसे जोड़े?
पेटीएम ऐप में नया अकाउंट जोड़ने के लिए सबसे पहले पेटीएम ऐप को ओपन करें. इसके बाद मेनू ऑप्शन से payments Settings पर क्लिक करके Add new bank account पर टाइप करें इसके बाद अपने बैंक का नाम चुने, इसके बाद अपने अकाउंट को setup करें. अब आपका अकाउंट सक्सेसफुली पेटीएम में लिंक हो चुका है.
-
Paytm में बैंक अकाउंट कैसे लिंक करें?
अपने बैंक खाते को पेटीएम पर लिंक करने के लिए पेटीएम एप्लीकेशन को ओपन करके payments Settings पर क्लिक करके अपने बैंक खाते को चुनकर आप आसानी से लिंक कर सकते हैं.
-
मैं पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट कैसे खोल सकता हूं?
पेटीएम पेमेंट्स बैंक में आप अपना खाता paytm app एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर के अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी को सबमिट कर के अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
-
क्या पेटीएम पेमेंट्स बैंक सुरक्षित है?
जी हां ; पेटीएम बैंक सुरक्षित बैंक है. इसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा मान्यता मिली हुई है. यह एक मल्टीनैशनल कंपनी है जो One97 Communications के माध्यम से अपनी सेवाएं प्रदान करती है.
-
पेटीएम पेमेंट बैंक कितना ब्याज देता है?
अगर आप इस बैंक में पैसे रखते हैं तो यहां पर 2.5% वार्षिक ब्याज दर से ब्याज मिल जाता है.
-
पेटीएम पेमेंट्स बैंक का फाउंडर कौन है?
पेटीएम पेमेंट्स बैंक का फाउंडर का नाम विजय शेखर शर्मा है इस बैंक का हेड क्वार्टर नोएडा उत्तर प्रदेश में है.
-
पेटीएम पेमेंट्स बैंक का इस्तेमाल क्या हम payment app पर कर सकते हैं?
जी हां, आप Paytm Payments Bank का इस्तेमाल पेमेंट एप्लीकेशन जैसे Phonepe, Google Pay, Amazon pay, WhatsApp pay इत्यादि अन्य पर कर सकते हैं.
-
पेटीएम पेमेंट्स बैंक से पैसे भेजने के क्या-क्या विकल्प है?
पेटीएम पेमेंट्स बैंक से आप UPI, IMPS, NEFT के माध्यम से पैसे भेज सकते हैं.
-
क्या हमें पेटीएम पेमेंट्स बैंक में डेबिट कार्ड मिलता है?
जी हां, आपको पेटीएम पेमेंट्स बैंक में विजा डेबिट कार्ड मिलता है जिसका उपयोग आप इंटरनेशनल और डोमेस्टिक दोनों के लिए कर सकते हैं यह बैंक आपको वर्चुअल और फिजिकल दोनों तरह के कार्ड ऑफर करता है.
-
पेटीएम पेमेंट्स बैंक में सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने पर क्या कोई फीस लगती है?
जी नहीं, पेटीएम पेमेंट्स बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने पर किसी भी तरह का हेड इंचार्ज नहीं लिया जाता.
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको जानकारी दी है Paytm Payments Bank में अपना वीडियो केवाईसी से सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करना है, अकाउंट ओपनिंग करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, इसके अलावा इस बैंक से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर भी यहां पर आपको देखने को मिल जाएंगे.
Pros
2023 में अपना एक वॉयलेट सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
यहां पर आपको ₹10000 तक क्रेडिट लिमिट मिल जाती है.
यह बैंक आपको सभी सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करता है.
पेटीएम एप्लीकेशन का यूजर इंटरफेस बहुत ज्यादा सिंपल है जिसकी सहायता से अनपढ़ व्यक्ति भी ऑनलाइन रिचार्ज करने पैसे भेजने जैसे काम कर सकते हैं बशर्ते उनको इन एप्लीकेशन के इस्तेमाल करना आना चाहिए.
बिना बैंकों के झंझट अपना सेविंग अकाउंट ओपन किया जा सकता है.
ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से सभी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.
वीडियो केवाईसी के माध्यम से घर बैठे खाता खोला जा सकता है.
सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से खाता खोला जा सकता है.
Cons
भारत के कुछ शहरों में ही इस बैंक की फिजिकल एटीएम मशीन मौजूद है जिसके चलते अगर हम दूसरी एटीएम मशीन से पैसे निकालते हैं तो वहां पर हमें चार्ज देने पड़ सकते हैं.
फिजिकल ब्रांच और फिजिकल एटीएम ना होने की वजह से कई बार पैसे विड्रोल करने में समस्या आ सकती है.
ऑनलाइन बैंक होने की वजह से कई बार बैंकिंग सरवर खराब होने के कारण हम अपने खाते में मौजूद पैसे नहीं निकालने की समस्या उत्पन्न हो सकती है.
उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको पेटीएम पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करें यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा. अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है या फिर आप हमसे पेटीएम बैंक के रिगार्डिंग कोई भी समस्या पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं.
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपना कीमती फीडबैक अवश्य नीचे दीजिए आपका एक फीडबैक हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
ओपन योर सेविंग अकाउंट
IDFC First Bank | RBL Bank |
Jammu & Kashmir Bank | South Indian Bank |
Karnataka Bank | Tamilnad Mercantile Bank |
Karur Vysya Bank | YES Bank Bank |
Kotak Mahindra Bank | IDBI Bank |
❓ क्या आप 2023 में अपना एक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करना चाहते हैं?
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के अलावा आप एयरटेल पेमेंट बैंक, इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक, जिओ पेमेंट्स बैंक, एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक में क्या आपने खाता खोला है.
आपको कौन सा पेमेंट बैंक बढ़िया लगा?
- Paytm Payments bank
- Airtel Payment Bank
- Indian post payments bank
- Fino Payments Bank
- NSDL Payments Bank
- Jio payments Bank
दोस्तों इसके बारे में आप हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं आपके एक सवाल से हमें काफी हेल्प मिलेगी.
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube ❤ | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |
Kanhaiya
Ji Sir Bataye aapko kis trah ki help chahiye