पेटीएम से लोन कैसे ले [सितम्बर 2023], Paytm Se Personal Loan Kaise Le Online

पेटीएम से लोन कैसे ले 2023: अगर आप तुरंत लोन लेने की तलाश में है और आप सिर्फ आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक सेल्फी को अपलोड करके लोन लेना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है .

यहां पर हमने आपको बताया है पेटीएम से लोन कैसे मिलेगा, पेटीएम एप से लोन लेने के लिए क्या करना होगा, पेटीएम ऐप में पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं, इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ सकते हैं.

paytm se loan kaise le in hindi complete process
पोस्ट मुख्य हैडलाइन👉 छिपाए

पेटीएम पर्सनल लोन के बारे में (इन हिंदी)

App NamePaytm App
Loan TypePersonal Loan
Interst Rateन्यूनतम 3% वार्षिक ब्याज दर अधिकतम 36% ब्याज दर पर मिल सकता है
Processing feeशुरुआती 1.5% प्रतिमाह
Tenureसमय अवधि लोन राशि पर निर्भर करेगी

Paytm Se Loan Kaise Le

पेटीएम से लोन कैसे ले: पेटीएम से लोन लेने के लिए पेटीएम ऐप को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लेना है इसके बाद अपने मोबाइल नंबर डाल कर अपना अकाउंट बना लेना है अब आप पेटीएम में Personal Loan पर क्लिक करके आसानी से 2.5 लाख रुपए का लोन सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड पर ले सकते हैं.

लोन आवेदन करने से पहले आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट पहले से तैयार कर लेना है तभी लोन के लिए आवेदन करें.

इसके अलावा लोन लेने से पहले अपना सिविल को अवश्य चेक कर ले यदि आपका सिविल स्कोर खराब होगा तो ऐसे में आपका लोन रिजेक्ट हो सकता है.

पेटीएम लोन अप्लाई करने का प्रोसेस इस प्रकार है :

Paytm se loan kaise le hindi me sikhe

अगर आप पेटीएम एप से लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.

Step1: पेटीएम ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करें।

Paytm Personal Loan Kaise le, Paytm se loan kaie le

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से हमें पेटीएम नाम की एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है.
इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन कर लेना है.

Step2: अपना बैंक खाता संख्या लिंक करें।

Paytm Personal Loan Kaise le, Paytm se loan kaie le

इसके बाद पेटीएम ऐप में अपना बैंक खाता संख्या लिंक कर लेना है.

Step3: अब Personal Loan पर क्लिक करें।

Paytm se loan kaise le step 4 - Personal loan pe click kare

इसके बाद आपके होम पेज से My Paytm सेक्शन से Personal Loan पर क्लिक करें.

Step4: अपनी जरूरत के अनुसार लोन आवेदन करें।

Paytm Personal Loan Kaise le, Paytm se loan kaie le

इसके बाद आप अपनी जरूरत के अनुसार जैसे होम रिनोवेशन, पर्सनल लोन, ट्रैवल, एजुकेशन इत्यादि के लिए लोन आवेदन करना है.

Step5: Check your loan Offer पर क्लिक करें।

Paytm Personal Loan Kaise le, Paytm se loan kaie le

अब Check your loan Offer के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step6: अब अपनी बेसिक डिटेल को इंटर कर ले।

Paytm Personal Loan Kaise le, Paytm se loan kaie le

इसके बाद अपनी बेसिक जानकारी जैसे पैन कार्ड नंबर डेट ऑफ बर्थ ईमेल आईडी को दर्ज कर लेना है.
इसके बाद टर्म्स ऑफ कंडीशन पेज पर चेकबॉक्स पर क्लिक कर लेना है और फिर proceed पर क्लिक कर ले.

Step7: अपनी ऑक्यूपेशन डिटेल सबमिट करें।

Paytm Personal Loan Kaise le, Paytm se loan kaie le

इसके बाद अपनी ऑक्यूपेशन डिटेल सबमिट करें जहां पर कंपनी नेम, एनुअल इनक, लोन पर्पस इत्यादि सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक करें.
इसके बाद आपके Cibil Score चेक करने के बाद क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाएगी.
इसके बाद एक लोन एग्रीमेंट पर जाएगा जहां पर टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करके कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है.
सभी जानकारी भरने के बाद इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है

Step8: अपनी Loan Amount सेलेक्ट करें।

Paytm Personal Loan Kaise le, Paytm se loan kaie le

इसके बाद आपका लोन अप्रूवल होने के लिए भेज दिया जाता है

Step9: आपके बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है।

Paytm Personal Loan Kaise le, Paytm se loan kaie le

अब आपका लोन जैसे ही अपलोड हो जाता है इसके बाद आप के बैंक खाते में सिर्फ 2 मिनट में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है

उपरोक्त दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से पेटीएम एप्लीकेशन का उपयोग करके पर्सनल लोन लिया जा सकता है.

Paytm के अलावा आप मोबिक्विक ज़िप लोन, निरा ऐप , फोनेपे और अब तो गूगल पे से भी लोन ले सकते है

पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे ले

पेटीएम से पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले हमें अपने बैंक खाते को Paytm App पर लिंक करना होगा. इसके बाद My Paytm सेक्शन से पर्सनल लोन पर क्लिक कर लेना है. इसके बाद Check you Loan Offer पर क्लिक कर लेना है. अब आपको अपना धार कार्ड नंबर पैन कार्ड नंबर डाल लेना है इसके बाद आपको लोन ऑफर दिया जाएगा.

यदि आप लोन के लिए एलिजिबल हो जाते हैं इसके बाद आप अन्य जानकारी भरेंगे.

अब आपको पेटीएम की तरफ से सक्सेसफुली सिर्फ 2 मिनट से भी कम समय में पर्सनल लोन पेटीएम लिंक बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है.

तुरंत लोन पाए, जानिये

10000 का लोन कैसे ले20000 का लोन कैसे ले
30000 का लोन कैसे ले50000 का लोन कैसे ले
200000 का लोन कैसे ले500000 का लोन कैसे ले

Paytm Loan Eligibility (पेटीम लोन योग्यता)

पेटीएम एप से लोन लेने के लिए नीचे दी गई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा अगर आप इस एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करेंगे तो आसानी से एटीएम से पर्सनल लोन ले पाएंगे

  • Citizen: आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • Age: आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • Cibil Score: अधिकतम लोन लेने के लिए 700 से अधिक सिविल स्कोर होना चाहिए.
  • Kyc Documents: लोन आवेदन करने के लिए केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड मौजूद होना चाहिए.
  • Aadhar Link Mobile Number: आवेदक व्यक्ति के पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए क्योंकि आवेदक की सभी जानकारी आधार कार्ड नंबर डालकर ओटीपी से वेरीफाई की जाएगी.
  • Work experience: आवेदक व्यक्ति को किसी भी फील्ड में 2 साल से अधिक का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए.
  • Monthly income: लोन लेने वाले व्यक्ति की मासिक आय ₹12000 से अधिक होनी चाहिए.
  • Required device: लोन लेने के लिए इंटरनेट कनेक्शन और एक स्मार्टफोन होना बेहद जरूरी है इसके बाद आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से ऐप को डाउनलोड करके लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • Good Bank History: अगर पेटीएम से लोन पर्सनल लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपको अपने पिछले 6 महीने का बैंक रिकॉर्ड अच्छा रखना होगा इसके बाद पेटीएम एप्लीकेशन आपको पर्सनल लोन के ऑफर खुद ही देगा इसके बाद आपको लोन आसानी से मिल जाएगा.

उपरोक्त दी गई कुछ टर्म्स ऑफ कंडीशन को यदि आवेदक फॉलो करता है तो फिर वह पर्सनल लोन पेटीएम एप से ले सकता है पेटीएम एप से लोन लेने से पहले आपको अपने सभी डाक्यूमेंट्स पहले से तैयार कर लेने हैं ताकि बाद में आपको लोन लेते समय डॉक्यूमेंट इधर-उधर ढूंढने में कोई समस्या ना हो.

पेटीम पर्सनल लोन के लिए डाक्यूमेंट्स

पेटीएम पर्सनल लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे अगर आप एटीएम से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं तो ऐसे में आपके पास यह डाक्यूमेंट्स होना बेहद जरूरी है यदि आपके पास यह डाक्यूमेंट्स है तो फिर आप लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन ही कर सकते हैं

  • केवाईसी डॉक्यूमेंट के रूप में
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आईडेंटिटी प्रूफ के रूप में
  • एक सेल्फी
  • ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर
  • लोन राशि प्राप्त करने के लिए एक बैंक खाता संख्या
  • लोन आवेदन करने के लिए पेटीएम ऐप

पेटीएम ऐप से सिर्फ आप 2 मिनट में पर्सनल लोन ले सकते हैं इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड पैन कार्ड नंबर की आवश्यकता पड़ेगी, इसके अलावा आपको वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर पर ओटीपी को दर्ज करना होगा, क्रेडिट ऑफर प्राप्त करने के लिए सिविल स्कोर आपका मायने रखेगा, इसलिए लोन लेते समय कुछ जरूरी टर्म्स ऑफ कंडीशन को अवश्य पढ़ लीजिए.

Paytm Loan Interest Rate

पेटीएम ऐप से पर्सनल लोन पर इंटरेस्ट रेट 3% वार्षिक ब्याज दर से शुरू होता है और अधिकतम 36% वार्षिक ब्याज दर तक होता है यहां पर लोन आवेदक के सिबिल स्कोर चेक करने के बाद ही दिया जाता है.

अगर आवेदक का सिविल स्कोर अच्छा है तो ऐसे में उसे अधिकतम लोन ऑफर मिलता है इसलिए पेटीएम से लोन लेने के लिए सिविल को 700 से अधिक है तो ऐसे में ₹200000 तक का लोन आसानी से लिया जा सकता है.

पेटीएम ऐप के इंटरेस्ट रेट के बारे में हमने नीचे जानकारी दी है इसके अलावा अन्य जानकारी भी यहां पर बताई है

पेटीएम ऐप लोन जमा करने के लिए कितना समय देता है?

पेटीएम ऐप से लोन को जमा करने के लिए 3 महीने से लेकर 12 महीनों की अवधि तक किया जाता है लोन को जमा करने का समय लोन राशि पर निर्भर करता है अगर आवेदक का बैंकिंग रिकॉर्ड अच्छा है तो ऐसे में उसे अधिकतम समय मिल जाता है.

महत्वपूर्ण लिंक

पेटीएम एप से ही क्यों लोन लेना चाहिए? (Why choose Paytm Personal Loan)

अगर मैं यह बात करो कि आपको पेटीएम से ही क्यों लोन लेना चाहिए तो इसके कुछ कारण हो सकते हैं जो कि आपको अन्य प्लेटफार्म पर नहीं मिल पाते तो चलिए सबसे पहले जान लेते हैं कि आखिर आपको पेटीएम से ही क्यों लोन लेना चाहिए:

  1. Online process

सबसे पहला तो पेटीएम एप से आपको लोन आवेदन करने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस मिल जाता है आप सिर्फ पेटीएम ऐप को इंस्टॉल करके पर्सनल लोन के लिए आवेदन घर बैठे कर सकते हैं

  1. Instant Loan Approval

पेटीएम एप पर इंस्टेंट लोन अप्रूवल की फैसिलिटी मिल जाती है जहां पर आप को लोन सिर्फ 10 मिनट में अपलोड कर दिया जाता है और आपके बैंक खाते में 2 मिनट से भी कम समय में ट्रांसफर कर दिया जाता है.

  1. Without visit Bank

पेटीएम एप से लोन बिना बैंकों के चक्कर काटे लिया जा सकता है यहां पर आपको किसी भी तरीके से बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं है पूरा प्रोसेस डिजिटल है लोन के लिए आवेदन पेटीएम ऐप को इंस्टॉल करके किया जा सकता है.

  1. BEST Loan Offer

पेटीएम ऐप पर लोन ऑफर आवेदक के क्रेडिट स्कोर के हिसाब से दिए जाते हैं अगर आवेदक का सिविल स्कोर 750 से अधिक है तो वह तुरंत ₹300000 का लोन आसानी से घर बैठे आवेदन कर सकता है

  1. Minimum Documents

पेटीएम एप से लोन लेने के लिए न्यूनतम दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है यहां पर लोन सिर्फ आधार कार्ड पैन कार्ड और एक सेल्फी को अपलोड करके लिया जा सकता है लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर चेक किया जाता है तभी आप को लोन राशि प्रदान की जाती है

  1. Online Easy Verification

पेटीएम ऐप से लोन की वेरिफिकेशन ऑनलाइन ही हो जाती है जहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालकर मोबाइल नंबर से ओटीपी वेरीफाई करना होता है इसके बाद ही आप की जानकारी वेरीफाई कर दी जाती है.

पेटीएम लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखें

पेटीएम लोन लेते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है

  • सबसे पहले तो आवेदक व्यक्ति को इस बात का ध्यान रखना होगा कि उस से लोन लेने पर कितना इंटरेस्ट रेट लिया जा रहा है
  • प्रोसेसिंग फीस कितनी लग रही है
  • कितने समय के लिए लोन ले रहे हैं
  • लोन लेते समय क्या कोई प्रोसेसिंग फीस लग रही है
  • क्या कोई सर्विस फीस देनी होती है
  • कौन सी फाइनेंस कंपनी लोन दे रही है
  • हमें लोन पेटीएम कैसे दे रहा है इत्यादि अन्य जानकारी के बारे में पता होना चाहिए.

Note📝: यदि आवेदक इन बातों को ध्यान में रखकर लोन के लिए आवेदन करेगा तो उसे किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं होगी और जैसे ही वह इन बातों को पढ़ने में थोड़ी जल्दी करेगा तो ऐसे में उसे भविष्य में कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती है.

पेटीएम कस्टमर केयर नंबर क्या है (Paytm Customer Care Number)

Customer care0120-4456-456

Paytm Personal Loan Review

इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको पेटीएम पर्सनल लोन आवेदन करने का तरीका बताया है कि कैसे आप घर बैठे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस से पेटीएम से लोन लेंगे. इसके साथ ही मैंने पेटीएम एप से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में नीचे जानकारी दी है जिन्हें आप लोन लेने से पहले अवश्य पढ़ें.

इनको भी पढ़े

FAQ: Paytm App Se Loan Kaise Le

  1. पेटीएम एप से लोन कैसे प्राप्त करें

    पेटीएम एप से लोन पेटीएम एप पर आवेदन कर के लिया जा सकता है जहां पर लोन लेने के लिए आपको अपने डॉक्यूमेंट नंबर डालकर वेरीफाई लोन ऑफर चेक करना होगा इसके बाद ही पेटीएम से लोन ले पाएंगे.

  2. पेटीएम लोन कैसे मिलेगा

    पेटीएम लोन लेने के लिए अपना आधार कार्ड पैन कार्ड नंबर को वेरीफाई करना होगा इसके बाद पेटीएम एप से लोन लिया जा सकता है पेटीएम एप से लोन लेने के लिए उस फाइनेंस कंपनी का नाम भी देखना होगा जिससे आपको पेटीएम लोन दे रहा है इसके बाद आप डायरेक्ट उस लोन कंपनी पर अपने रिफरेंस नंबर डालकर अपना स्टेटस भी चेक कर सकते हैं.

  3. पेटीएम लोन स्टेटस कैसे चेक करें

    पेटीएम लोन स्टेटस चेक करने के लिए जो कंपनी आपको लोन दे रही है वहां पर आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा अब आप उसे अपने इस नंबर को डाल कर अपने लोन का स्टेटस घर बैठे चेक कर सकते हैं.

  4. पेटीएम ऐप से लोन कितने समय में मिल जाता है

    पेटीएम ऐप से लोन सिर्फ 10 मिनट में अप्रूव हो जाता है इसके बाद 2 मिनट के अंदर आकर बैंक खाते में लोन ट्रांसफर कर दिया जाता है.

  5. पेटीएम से लोन लेने के लिए क्या कोई गारंटी या सिक्योरिटी देना होता है

    जी नहीं पेटीएम से लोन लेने पर कोई भी सिक्योरिटी या गारंटी नहीं देनी होती यहां पर लोन आपको आसानी से मिल जाता है पेटीएम लोन आप को असुरक्षित लोन प्रदान करता है जिससे अपनी सिबिल स्कोर चेक करके लिया जा सकता है.

  6. पेटीएम पर लोन किन-किन डॉक्युमेंट्स को जमा करके लिया जा सकता है

    पेटीएम पर लोन आधार कार्ड, पैन कार्ड को जमा करके लिया जा सकता है

  7. पेटीएम से लोन लेने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए

    पेटीएम से लोन लेने के लिए 21 वर्ष से अधिक आयु होनी चाहिए मौजूदा व्यक्ति किसी कार्य में कार्यरत होना चाहिए और उसे किसी भी काम को करने का 2 से 3 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए

  8. अगर मैं कुछ भी नहीं कमाता तो क्या मुझे लोन मिल पाएगा

    जी नहीं अगर आप कुछ नहीं कमाते आपको लोन नहीं मिलेगा अगर आप लोन के लिए आवेदन करेंगे तो आपका लोन रिजेक्ट ही होगा.

  9. पेटीएम से ₹10000 का लोन कैसे लें

    पेटीएम एप से ₹10000 का लोन लेने के लिए आप ऐप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इसके बाद paytm postpaid विकल्प को चुन कर आसानी से ₹10000 का लोन ले सकते हैं इस लोन को लेने के लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड को ऐप पर अपलोड करना होगा और लोन के लिए आवेदन करना होगा लोन लेने के लिए कुछ टर्म शॉप कंडीशन है जिनको आप को फॉलो करना होगा इसके बाद आपको यह लोन मिल जाएगा.

  10. पेटीएम से ₹50000 का लोन कैसे लें

    पेटीएम से ₹50000 का लोन लेने के लिए 750 से अधिक सिविल स्कोर होना चाहिए और 6 महीने का बैंकिंग इतिहास अच्छा होना चाहिए इसके बाद आप एप पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन करके लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं

  11. पेटीएम से ₹500000 का लोन कैसे लें

    पेटीएम से ₹500000 का लोन लेने के लिए आपको अपना बिजनेस रिकॉर्ड दिखाना होगा इसके बाद आप पेटीएम ऐप से अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए लोन ले सकते हैं यहां पर आपको कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स जैसे की इनकम प्रूफ कंपनी नाम और अपना वर्क एक्सपीरियंस शेयर करना होगा इसके बाद आप पेटीएम ऐप से बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं.

  12. पेटीएम से ₹2000 का लोन कैसे लें

    पेटीएम एप से ₹2000 का लोन लेना बहुत ही आसान है अगर आपको लोन नहीं मिल रहा है तो ऐसे में आप पेटीएम ऐप पर आवेदन कर सकते हैं जहां पर आपको लोन सिर्फ आधार कार्ड पैन कार्ड को अपलोड करके 2 मिनट में घर बैठे लोन मिल जाता है.

  13. पेटीएम से इंस्टेंट लोन कैसे लें

    पेटीएम से इंस्टेंट लोन लेने के लिए आप पेटीएम की पे लेटर सर्विस को चुन सकते हैं यहां पर आपको लोन ₹10000 आसानी से मिल जाता है.

  14. पेटीएम मोबाइल पर लोन कैसे लें

    पेटीएम मोबाइल पर लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में पेटीएम एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है इसके बाद आपको ऐप पर आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ऑनलाइन सबमिट कर देनी है अब आप अपने कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करके तुरंत लोन फोन पर प्राप्त कर सकते हैं.

  15. पेटीएम लोन कौन कौन ले सकता है

    पेटीएम लोन को 21 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग ले सकते हैं. लोन के लिए अप्लाई स्टूडेंट,जॉब करने वाले, सेल्फ एंप्लॉयड,हाउसवाइफ इत्यादि कर सकते हैं.

  16. पेटीएम लोन लेते समय क्या कोई प्रोसेसिंग फीस लगती है

    प्रोसेसिंग फीस पेटीएम पर्सनल लोन लेने पर 2% से शुरू होती है इसके अलावा यहां पर जीएसटी फीस भी देनी होती है जोकि 18 परसेंट लगती है.

  17. पेटीएम में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें

    पेटीएम में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए आप अपने नजदीकी केवाईसी प्वाइंट पर अपनी केवाईसी करके अकाउंट खोल सकते हैं वर्तमान समय में आरबीआई ने यह सुविधा अभी बंद की हुई है जल्दी यह सुविधा चालू होने के चांस है.

  18. क्या पेटीएम अभी लोन दे रहा है

    जी हां पेटीएम अभी लोन दे रहा है जहां पर आप लोन आवेदन करके पर्सनल लोन,बिजनेस लोन, ट्रैवल लोन, होम रिनोवेशन लोन, एजुकेशन लोन, पेटीएम पोस्टपेड लोन इत्यादि के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  19. पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे लिया जाता है?

    पेटीएम से लोन लेने के लिए पेटीएम ऐप को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लेना है इसके बाद अपने मोबाइल नंबर डाल कर अपना अकाउंट बना लेना है अब आप पेटीएम में Personal Loan पर क्लिक करके आसानी से 2.5 लाख रुपए का लोन सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड पर ले सकते हैं.

  20. पेटीएम से लोन ले सकते हैं क्या?

    इस लोन पर आपसे किसी भी प्रकार का कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा ब्याज दर शून्य होगी। इस लोन को लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार के कोई डाक्यूमेंट्स नहीं देने होंगे। पेटीएम के माध्यम से आप घर बैठे आसानी से लोन ले सकते हैं। इस लोन को चुकाने की अवधि 3 साल का होता है जिसे चुकाना आसान होता है।

  21. Paytm से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है

    पेटीएम से लोन लेने पर ब्याज 10.5-35% वार्षिक ब्याज दर से लगता है। यह ब्याज दर लोन की राशि, लोन की अवधि, और आवेदक की क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है।
    उदाहरण के लिए, यदि आप पेटीएम से 1 लाख रुपये का लोन 36 महीनों के लिए लेते हैं, तो आपको 13% ब्याज दर पर 24,794 रुपये का ब्याज देना होगा। इस प्रकार, आपको कुल 1,24,794 रुपये चुकाने होंगे।

Conclusion: Paytm App Se Loan Kaise Le

अगर मैं अपनी राय बताऊं तो पेटीएम एप से आप लोन किसी भी इमरजेंसी में ले सकते हैं यहां पर लोन शुरुआती समय से ही ₹750 से लेकर ₹60000 का पेटीएम पोस्टपेड लोन मिल जाता है अगर आप ₹60000 से अधिक का लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में पेटीएम के पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

मुझे क्या अच्छा लगा (Pros)

पेटीएम ऐप से लोन आवेदन करना आसान है यहां पर लोन आवेदन करने के लिए सिर्फ 6 से 7 स्टेप्स को फॉलो करना होता है इसके अलावा लोन लेने के लिए केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है.

मुझे क्या बुरा लगा (Cons)

पेटीएम से लोन लेने पर कई बार लोन जमा न करने पर बहुत ज्यादा इंटरेस्ट रेट लिया जाता है. इसके अलावा लोन कई बार रिजेक्ट भी हो जाता है.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
9
+1
0
+1
0

[18] कमेंट/सुझाव देखे

  1. बहुत ही सटीक, सुन्दर और बहुमूल्य जानकारी देने के लिए धन्यवाद ! उम्मीद है कि आगे भी ऐसी ही जानकारी मिलती रहेगी.

    Reply
    • Sir Aap paytm app me jaye ek bari vha par 3 lakh personal loan ke option par click kare ke jo bhi info mange daliye than aap dekhiye ki aapko vaha par kitna credit dikha hai jitna credit vaha par show karega aap utna hi loan le payenge adhik jankari ke liye steps ko follow kariye sir jo upar di hai

      Reply

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये