PolicyBazaar Car Insurance Buy/Renew Online, Check Status, Claim

Why Buy From PolicyBazaar Insurance, Policy Bazaar Insurance Policy, How to Buy Policybazaar Car Insurance Online?, PolicyBazaar Check Vehicle Insurance Status Online, Check Car Insurance Status Online

पॉलिसी बाजार भारत में एक फाइनेंस वेबसाइट है जहां पर आपको हर तरह की जानकारी प्रदान की जाती है. चाहे वह पर्सनल लोन हो , क्रेडिट कार्ड हो, बैंक अकाउंट हो या फिर इंश्योरेंस क्यों ना हो हर तरह की जानकारी आपको केवल एक ही वेबसाइट पर मिल जाती है. इसके साथ ही आप अपनी जरूरत के अनुसार प्रोडक्ट चुन सकते हैं. दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पॉलिसी बाजार के द्वारा दिए जाने वाले Car Insurance के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे जैसे कि पॉलिसी बाजार कार इंश्योरेंस किया है, कैसे खरीद सकते हैं , रिनुअल कैसे करना है, इंश्योरेंस क्लेम कैसे कर सकते हैं, इंश्योरेंस क्लेम करने का सेटलमेंट रेसो क्या है. इसके साथ ही हम पॉलिसी बाजार कार इंश्योरेंस से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर भी प्रदान करेंगे.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन👉 छिपाए

PolicyBazaar Car Insurance

PolicyBazaar Car Insurance BuyRenew Online

पॉलिसी बाजार भारत में एक फाइनेंस वेबसाइट के तौर पर काम कर रही है जिसकी पार्टनरशिप कई फाइनेंस कंपनियों और बैंकों के साथ है. पॉलिसी बाजार के माध्यम से कार इंश्योरेंस आसानी से ले सकते हैं.

कार बीमा एक अनिवार्य पॉलिसी है जो चोरी, टक्कर इत्यादि जैसी अप्रत्याशित घटनाओं के कारण आपकी कार को हुए नुकसान की लागत को कवर करती है। इस पॉलिसी के अंतर्गत, बीमाकर्ता थर्ड पार्टी को किसी भी नुकसान के साथ-साथ मरम्मत या प्रतिस्थापन के सभी या कुछ हिस्से की लागत के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर सकता है.

Why Buy From PolicyBazaar Insurance

पॉलिसी बाजार डॉट कॉम वेबसाइट के द्वारा दी जाने वाली कार इंश्योरेंस को इसलिए चुना चाहिए क्योंकि यहां पर मात्र 2 मिनट से भी कम समय में अपनी पॉलिसी को रिमूव कर सकते हैं, ऑनलाइन खरीद सकते हैं इसके अलावा एक वाहन बीमा पॉलिसी कई विशेषताओं के साथ आती है जो पॉलिसीधारक के लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है। यहां कुछ ऐसी विशेषताएं हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए:

  • ऑनलाइन बिना किसी परेशानी के खरीद सकते हैं.
  • आप भारत के किसी भी जगह पर रहते हैं वहां से आप अपनी पॉलिसी को ऑनलाइन रिन्यू करवा सकते हैं.
  • कार इंश्योरेंस मात्र 2094/ वर्ष में खरीद सकते हैं.
  • 20+ से भी ज्यादा इंश्योरेंस पॉलिसी की सुविधा प्रदान करता है.
  • अब तक पॉलिसी बाजार डॉट कॉम के माध्यम से 51 लाख से भी ज्यादा लोगों ने बीमा पॉलिसी को खरीदा है, इसलिए यह एक विश्वसनीय वेबसाइट है.
  • ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से इंश्योरेंस क्लेम कर सकते हैं.
  • किसी भी समस्या के लिए 24*7 कस्टमर सपोर्ट मिल जाता है, जिसके माध्यम से आप बीमा पॉलिसी भी खरीद सकते हैं.
  • आप अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी विशेष ऐड-ऑन को जोड़ या हटा सकते हैं। आप बीमा योजना को खरीदने और रिनुअल भी करवा सकते हैं.
  • कार बीमा न केवल दुर्घटना के कारण हुए नुकसान के लिए कवर प्रदान करता है बल्कि आपको चोरी, प्राकृतिक आपदा, आग से होने वाली क्षति, बर्बरता, मानव निर्मित आपदाओं आदि से भी कवर करता है.
  • दुर्घटना और चोरी के मामले में पर्याप्त सबूत उपलब्ध कराकर आप कैशलेस क्लेम का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
  • कार बीमा नो क्लेम बोनस सुविधा भी प्रदान करता है. इस सुविधा के अंतर्गत, यदि आप पॉलिसी अवधि के दौरान दावा नहीं करते हैं तो बीमाकर्ता आपको प्रीमियम पर या कोई अन्य ऐड-ऑन खरीदने पर एक निर्दिष्ट छूट प्रदान करेगा. यह बीमाकर्ता से बीमाकर्ता में भिन्न होता है।
  • बीमा कंपनियां आपको बेहतर कवरेज प्रदान करने के साथ-साथ दावा प्रक्रिया के दौरान फंसने की स्थिति में सहायता प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाओं और ऐड-ऑन के साथ आती है.

इनको भी पढ़े

Navi Health Insurance Apply Online, Review, Benefits Policy

PhonePe Personal Accident Insurance Apply Online

Personal Insurance Apply Online

Hdfc ERGO Car Insurance Buy Renewal Apply Online Benefits

Travel Insurance Buy Renewal Apply Online Benefits

Policybazaar Car Insurance Policy Details In Hindi

PolicybazaarCar InsuranceDetails
आर्टिकल का नामPolicybazaar Car Insurance Kaise Le
बीमा पॉलिसी का नामPolicybazaar Car Insurance
बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए न्यूनतम आयु21 वर्ष से अधिक
जरूरी दस्तावेजड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, गाड़ी के कागजात इत्यादि अन्य.
कितना क्लेम मिलता है?15 लाख से अधिक
बीमा पॉलिसी कहां से खरीद सकते हैंऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट से
क्या यह सुरक्षित हैहां यह सुरक्षित हैइसे 51 लाख से भी ज्यादा लोगों ने खरीदा हुआ है.
Review And rating4.8/5

Policy Bazaar Insurance Policy Features

पॉलिसी बाजार कार इंश्योरेंस कई तरह की विशेषताओं के साथ आता है जिसके बारे में हमने नीचे तालिका में बताया हुआ है.

Key FeaturesBenefits Offered
Third Party DamagesCovers both third-party injuries & property damages
Own Damage CoverAvailable under standalone & comprehensive plan
Personal Accident CoverUp to Rs 15 lakh
No Claim BonusUp to 50%
Add-On CoversMore than 10 add-ons depending on the plan
Car Insurance PremiumStarting @ ₹2094/year
Buying/Renewal ProcessOnline & Offline
Cashless RepairsAvailable
Customer SupportAvailable

Types of PolicyBazaar Car Insurance Policy in India

एक कार बीमा पॉलिसी आपकी कार के लिए बाढ़, भूकंप, चक्रवात, दुर्घटना और चोरी जैसी प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले किसी भी नुकसान और जोखिमों के लिए बीमा कवर करता है आमतौर पर पॉलिसी बाजार कार इंश्योरेंस के लिए तीन तरह की बीमा प्रदान करता है .

Third-Party Car Insurance

थर्ड पार्टी कार बीमा पॉलिसी कई तरह के जोखिम और खतरों से हुए नुकसान को कवर करता है जैसे कार क्षति, शारीरिक चोट, मृत्यु, विकलांगता के साथ-साथ संपत्ति की क्षति के लिए भी कवरेज प्रदान करता है। मृत्यु के मामले में दी जाने वाली कवरेज असीमित है, जबकि संपत्ति के नुकसान के लिए, 7.5 लाख रुपये प्रीमियम कवरेज मिल सकता है.

Comprehensive Car Insurance

एक बिजनेस बीमा पॉलिसी थर्ड पार्टी के साथ-साथ आपकी अपनी कार को हुए नुकसान के लिए भी कवरेज प्रदान करती है. तृतीय पक्ष देयता बीमा की तुलना में, एक व्यापक कार बीमा पॉलिसी बिजनेस कवरेज प्रदान करती है, दुर्घटना, टक्कर, चोरी इत्यादि के मामले में बीमित कार को हुए नुकसान को अधिक लाभ और कवर करता है.

Own Damage

ओन डैमेज पॉलिसी पॉलिसीधारक को उस स्थिति में कवरेज प्रदान करती है, जब उनकी कार को किसी प्रकार का नुकसान होता है. तृतीय-पक्ष बीमा आपके स्वयं के नुकसान को कवर नहीं करता है, इसलिए आपको इसे अलग से खरीदना होगा.

Required Documents for Car Insurance Claim

ऑनलाइन पॉलिसी बाजार कार इंश्योरेंस लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी जो कि इस प्रकार है:

  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • कार रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC)
  • एक फोटोकॉपी पुलिस एफ आई आर
  • पॉलिसीधारक द्वारा हाथ से भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
  • वाणिज्यिक वाहनों के लिए फिटनेस प्रमाणपत्र
  • एक गवाह द्वारा वेरीफाई किया गया इंश्योरेंस डॉक्यूमेंट

Note: सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने की तारीख से एक सप्ताह के भीतर बीमाकर्ता आपके दावे का सेटलमेंट करेगा.

PolicyBazaar Car Insurance Eligibility

पॉलिसी बाजार कार इंश्योरेंस लेने के लिए कुछ नियम और शर्तें है, यदि आप के नियम और शर्तों का पालन करते हैं तो आप आसानी से ऑनलाइन 2 मिनट से भी कम समय आवेदन कर सकते हैं.

  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.
  • आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
  • आपके पास नई, पुरानी, सेकंड हैंड कार के सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए.
  • आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि भी होने चाहिए.
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है.
  • आपके पास सैलरी स्लिप, ITR स्लिप होना जरूरी है.
  • आपके पास एक बैंक अकाउंट नंबर होना भी जरूरी है.
  • पेमेंट करने के लिए Wallet, UPI, Paytm, Phonepe, Google Pay, Debit Card, Credit card का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन होना भी जरूरी है.

How to Buy Policybazaar Car Insurance Online?

कार बीमा पॉलिसी ऑनलाइन खरीदने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं :

Step1. सबसे पहले Policybazaar ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

Step2. इसके बाद अपना न्यू अकाउंट बनाएं.

Step3. इसके बाद अपने अनुसार पॉलिसी को चुने और उनकी तुलना अन्य बीमा पॉलिसी के साथ करें

Step4. पॉलिसी का चयन करने के बाद नियम और शर्तों को पढ़े और इसके बाद “Proceed”पर क्लिक करें.

Step5. इसके बाद आप अपनी पॉलिसी में ऐड-ऑन को जोड़ सकते हैं या फिर हटा भी सकते हैं. हालाँकि, आप ऐड-ऑन तभी खरीद सकते हैं जब आप एक बिजनेस पॉलिसी खरीद रहे हो.

Step6. इसके बाद चुनी हुई पॉलिसी के लिए ऑनलाइन पेमेंट करें,प्रीमियम राशि का भुगतान करने के लिए आप अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और नेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं.

Step7. भुगतान हो जाने के बाद, बीमाकर्ता आपको आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी के साथ-साथ आपके घर के पते पर पॉलिसी दस्तावेज भेज देता है.

Note: कार बीमा पॉलिसी का चयन करते समय टर्म्स ऑफ कंडीशन, कवर रेसो, प्रीमियम राशि इत्यादि को ध्यानपूर्वक देख ले, अन्यथा भविष्य में कई तरह की समस्या हो सकती है. पॉलिसी की समाप्ति तिथि सहित आपकी कार बीमा पॉलिसी का विवरण प्रदर्शित किया जाएगा।

PolicyBazaar Check Vehicle Insurance Status Online

पॉलिसी बाजार कार इंश्योरेंस का ऑनलाइन स्टेटस जानने के लिए पॉलिसी की आरंभ तिथि और समाप्ति तिथि की जांच कर सकते हैं.आप बीमा सूचना ब्यूरो (आईआईबी) या वाहन ई-सेवाओं की वेबसाइट पर अपनी पॉलिसी की स्थिति ऑनलाइन भी देख सकते हैं. इसके लिए सिर्फ वेबसाइट पर अपनी कार का विवरण दर्ज करना होगा और उन्हें जमा करना होगा. इसके बाद पॉलिसी की समाप्ति तिथि सहित आपकी कार बीमा पॉलिसी का विवरण चेक कर पाएंगे.

Policybazaar Car Insurance Renewal Online

जब भी आप पॉलिसी बाजार से कार इंश्योरेंस ले रहे हैं तो आपको यह जानकारी पता होना आवश्यक है कि आप अपने बीमा पॉलिसी को कैसे रिन्यू करवा सकते हैं ऑनलाइन कार बीमा पॉलिसी को रिन्यू कराने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं

Step1. सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं.

Step2. अपनी पॉलिसी को रिन्यू करने के लिए इंश्योरेंस रिन्यूअल सेक्शन को चुने.

Step3. इसके बाद अपनी सभी पर्सनल जानकारी भरें जैसे कि आपका पॉलिसी नंबर मोबाइल नंबर जन्मतिथि इत्यादि अन्य भरने के बाद “Submit” करें.

Step4. अपने उस वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें जिसकी पॉलिसी रिन्यू करवाना चाहते हैं.

Step5. इसके बाद राइडर्स या ऐड-ऑन कवर चुनें जिन्हें आप खरीदना या छोड़ना चाहते हैं.

Step6. अब आपको चुनी हुई पॉलिसी के प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करना होगा ऑनलाइन भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड ,मोबाइल बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Step7. एक बार भुगतान सक्सेसफुली हो जाने पर आपका बीमा पॉलिसी का रिनुअल प्रोसेस कंप्लीट हो जाता है इसके बादआप अपने पंजीकृत ईमेल आईडी पर अपने रिनुअल कार बीमा के लिए पॉलिसी दस्तावेज प्राप्त करेंगे.

Note: पॉलिसी की पेमेंट करने के बाद आप एक स्क्रीनशॉट ले सकते हैं या फिर आप बीमा पॉलिसी की एक फोटो कॉपी करवा कर अपने पास रख सकते हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर आप इसका इस्तेमाल कर सके.

Policybazaar Car Insurance Claim

पॉलिसी बाजार के द्वारा यदि आपने कार इंश्योरेंस को खरीदा हुआ है तो आपको पता होना चाहिए कि कैसे आप कार इंश्योरेंस क्लेम कर सकते हैं क्योंकि यदि आपने सही जानकारी के साथ इंश्योरेंस क्लेम नहीं किया तो आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है.अपनी कार के लिए इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

Step 1: Raise a claim request – दुर्घटना होने पर तुरंत अपने बीमाकर्ता कंपनी के साथ दुर्घटना का विवरण शेयर जरूर करें इसके अलावा आप अपने मामले का समर्थन करने के लिए जगह की फोटो, वाहन की फोटो ,लोकेशन इत्यादि की फोटोग्राफी फोटोग्राफी अवश्य करें.

Step 2: Inspection – क्लेम रजिस्ट्रेशन होने के बाद, बीमाकर्ता दावा किए गए नुकसान का सर्वेक्षण करने के लिए एक निरीक्षक को भेजेगा.

Step 3: Sending the car for repair – एक बार निरीक्षण पूरा हो जाने के बाद, आप अपनी कार को मरम्मत के लिए अपने नजदीकी कैशलेस गैराज में भेज सकते हैं.

Step 4: Claim Settlement – अब बीमाकर्ता कंपनी सीधे नेटवर्क गैरेज के साथ मरम्मत बिलों को कवर करेगा. हालाँकि, यदि आपने reimbursement claims का विकल्प चुना है, तो आपको पहले बिलों का भुगतान करना होगा और फिर प्रतिपूर्ति करना होगा. इसके बाद ही आपको दोबारा से क्लेम को सेटलमेंट करने के लिए आवेदन करना होगा.

यदि आप ऊपर दिए गए तरीकों को फॉलो करते हैं तो आप आसानी से अपना कार इंश्योरेंस का क्लेम करवा सकते हैं.

Policy bazaar Car Insurance Premium Calculator

पॉलिसी बाजार कार इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके आप अपनी गाड़ी का प्रीमियम चेक कर सकते हैं. कार बीमा की कीमत कई कारकों के आधार पर तय की जाती है. ऑनलाइन कार बीमा कैलकुलेटर का उपयोग करके कार बीमा प्रीमियम का पता लगाना भी आसान है. कार इंश्योरेंस कई कारकों पर निर्भर करता है जैसे कि Age and Type of Car, Engine’s Cubic Capacity, Geographical zone, इत्यादि के आधार पर अपनी प्रीमियम राशि चेक कर सकते हैं.

पॉलिसी बाजार कार इंश्योरेंस क्या-क्या कवर करता है?

  • बीमित वाहन को नुकसान या क्षति कवर की जाती है.
  • दुर्घटना, चोरी, आग, विस्फोट, आत्म-प्रज्वलन, बिजली, दंगे, हमले या आतंकवाद के कृत्य, प्राकृतिक आपदाओं के कारण आपके वाहन को नुकसान या क्षति को कवर करता है.
  • किसी थर्ड पार्टी की चोट/मृत्यु या संपत्ति को नुकसान के कारण वित्तीय दायित्व को भी कवर करता है.
  • पर्सनल एक्सीडेंटल बीमा कवर
  • पॉलिसी बाजार कार इंश्योरेंस क्या कवर नहीं करता है.
  • यदि कोई पॉलिसी लागू नहीं है तो हानि या क्षति कवर नहीं किया जाएगा
  • कार और उसके पुर्जों का धीरे-धीरे टूटना पर भी कवर नहीं मिलेगा
  • वैध ड्राइविंग लाइसेंस के बिना किसी व्यक्ति द्वारा वाहन चलाने पर वाहन को नुकसान या क्षति पर वित्तीय सहायता नहीं मिलेगी
  • नशीली दवाओं, शराब आदि के नशे के परिणामस्वरूप वाहन को नुकसान या क्षति पर भी कोई मदद नहीं मिलेगी
  • तेल रिसाव के परिणामस्वरूप इंजन को नुकसान या क्षति पर भी कुछ नहीं मिलेगा
  • कार निर्माता के दिशानिर्देशों के दुरुपयोग के परिणामस्वरूप वाहन को नुकसान या क्षति पर भी कवर नहीं मिलता.

इनको भी पढ़े

Third-Party Car Insurance Buy/Renewal Online

PMJJBY: 436रु में कैसे मिलेगा 2 लाख तक का लाइफ कवर इंश्योरेंस?

SBI Life Insurance Details in Hindi, Apply, Policy

Life Insurance Buy/Renewal Apply Process Online

Health Insurance Buy/Renewal Apply Process Online

Motor Insurance Buy/Renewal Apply Process Online

Policybazaar Car Insurance Review

यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बताऊं तो पॉलिसी बाजार भारत में एक विश्वसनीय वेबसाइट है जहां पर कई सारी फाइनेंस कंपनी और बैंकों के साथ पार्टनरशिप करके डिस्काउंट ऑफर के साथ नए-नए प्लांस मिलते रहते हैं. इस वेबसाइट पर यूजर की जरूरत के अनुसार इंश्योरेंस पॉलिसी मिल जाती है. इसके अतिरिक्त, पॉलिसी बाजार एक प्रसिद्ध कंपनी है और इसकी लोकप्रियता का मुख्य कारण 24×7 कस्टमर सपोर्ट, अच्छी तरह से तैयार बीमा योजना और परेशानी मुक्त इंश्योरेंस क्लेम प्रक्रिया है.

Policy Bazaar Car Insurance Contact number

पॉलिसी बाजार कंपनी लिमिटेड का ग्राहक सेवा विभाग 24*7 उपलब्ध है. ग्राहक सेवा विभाग का मुख्य उद्देश्य अपने ग्राहकों के सभी प्रश्नों को हल करने के लिए सेवा प्रदान करना है. सभी ग्राहक जिन्हें सहायता की आवश्यकता है या ग्राहक सेवा विभाग तक पहुंचना चाहते हैं वह कॉल कर सकते हैं.

Request a Call Back : Click Here

Chat With us : Click Here

Connect on Whatsapp at : by +91-8506013131

FAQ – Policy Bazaar Car Insurance

Q. What is Car Insurance?

Ans. कार बीमा, जिसे वाहन बीमा या मोटर बीमा के रूप में भी जाना जाता है, यह बीमा दुर्घटना, चोरी, आग, आपदाओं से होने वाले किसी भी नुकसान या क्षति के खिलाफ आपको और आपके चार पहिया वाहन को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है.

Q. Policybazaar Car Insurance Claim Settlement Ratio

Ans पॉलिसी बाजार कार इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए 1 हफ्ते के अंदर प्रीमियम राशि प्रदान कर देता है इस फाइनेंस वेबसाइट पर आपको तुरंत कस्टमर सपोर्ट भी मिल जाता है इसके अलावा इसका इंश्योरेंसClaim Ratio 92.83% है.

Q. Policybazaar Car Insurance Claim Form

Ans.पॉलिसी बाजार कार इंश्योरेंस क्लेम फॉर्म को आप ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं और इसके बाद आप अपना इंश्योरेंस के लिए ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके इंश्योरेंस को क्लेम आसानी से घर बैठे कर सकते हैं.

Q. Policybazaar Car Insurance Cancellation

Ans. पॉलिसी बाजार के द्वारा दी जाने वाली कार इंश्योरेंस पॉलिसी को कैंसिल या फिर बंद करने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट से कर सकते हैं, लाइव चैट के माध्यम से कर सकते हैं, व्हाट्सएप पर चैट करके कर सकते हैं. इसके अलावा आप कस्टमर केयर पर कॉल कर कर भी अपने द्वारा चुनी गई पॉलिसी को कैंसिल कर पाएंगे.

Q. Policybazaar Car Insurance Zero Depreciation

Ans. जीरो डेप का मतलब जीरो डेप्रिसिएशन कार इंश्योरेंस है। यह एक ऐड-ऑन कवर है जो पॉलिसीधारक को बीमाकृत घोषित मूल्य (आईडीवी) या कार के मौजूदा बाजार मूल्य तक मुआवजा प्राप्त करने की अनुमति देता है.

Q. आपको कार बीमा पॉलिसी का रिनुअल कब करना चाहिए?

Ans. पॉलिसीधारक को अपनी मौजूदा पॉलिसी की समाप्ति से पहले अपनी कार पॉलिसी को रिनुअल करना चाहिए.

Q. हम एक साल में कितनी बार कार बीमा क्लेम कर सकते हैं?

Ans: एक वर्ष में आप अपनी चार पहिया बीमा पॉलिसी का दावा कितनी बार कर सकते हैं, यह जानने के लिए आपको अपने पॉलिसी दस्तावेज़ की जांच करनी चाहिए. कार बीमा क्लेम करने के लिए अलग-अलग बीमा कंपनी 1 वर्ष में कई दावे करने की सुविधा देती है.

Q. बंपर टू बंपर कार बीमा पॉलिसी क्या है?

Ans: बंपर टू बंपर कार बीमा उस बीमा पॉलिसी को प्रदर्शित करती है, जो बीमित कार को उसके पुर्जों के मूल्यह्रास पर विचार किए बिना पूर्ण सुरक्षा प्रदान करती है.दूसरे शब्दों में कहे तो, इस प्रकार का कार बीमा पॉलिसीधारक को गाड़ी के नुकसान या नुकसान के मामले में कार के बाजार मूल्य तक मुआवजा प्राप्त करने की अनुमति देता है. हालांकि, यह आपकी नियमित 4-व्हीलर बीमा पॉलिसियों की तुलना में लगभग 20% अधिक प्रीमियम को आकर्षित करता है.

Q. कार बीमा में कैशलेस सुविधा क्या है?

Ans: कैशलेस सुविधा का मतलब है कि आपको अपनी कार की मरम्मत के लिए कुछ भी भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है.इसके अलावा, आपकी बीमा कंपनी सीधे गैरेज को बिल राशि का भुगतान करेगी. यदि आपका बीमाकर्ता कैशलेस की पेशकश करता है.

Q. मैं अपनी कार बीमा पॉलिसी की डुप्लीकेट कॉपी ऑनलाइन कैसे प्राप्त ?

Ans: आप अपनी मोटर बीमाकर्ता की वेबसाइट से डाउनलोड करके अपनी चौपहिया बीमा पॉलिसी की डुप्लीकेट कॉपी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.आपको बस वेबसाइट पर अपने खाते में लॉग इन करना है और अपने ईमेल पर अपनी नीति की एक कॉपी प्राप्त करने के लिए आवश्यक पर्सनल जानकारी दर्ज करना है.आपको भेजे गए ईमेल से आप डुप्लीकेट पॉलिसी डाउनलोड कर सकते हैं.

Conclusion

इस पोस्ट में हमने जाना की Policybazaar Car Insurance Kya Hai, Kaise Le, Policybazaar Insurance Buy/Renew Online, Benefits, Customer Care Number, Reviews के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है . आशा करता हूं यह आर्टिकल आपके लिए हेल्प मिल रहा होगा, इसी तरह की लेटेस्ट जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं. दोस्तों इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया!

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥CLICK HERE
Follow On FacebookCLICK HERE
Web Portal (Loanpaye)CLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये, हमारे लेखक विकिपीडिया के लिए भी काम कर चुके है.

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये