पोस्ट ऑफिस की 3 गुना पैसे करने वाली स्कीम, Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) Scheme कैसे लाभ उठा सकते हैं इस स्कीम का जाने कैसे?

Sukanya Samriddhi Yojana Interst rate, Benifits, Eligibility, Account opening process: पोस्ट ऑफिस की सबसे बेहतर स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) को माना जाता है.छोटी सेविंग करने के लिए यह स्कीम सबसे ज्यादा प्रचलित है.वर्तमान समय में मार्केट में आए उतार-चढ़ाव के कारण लोग ऐसी जगह पैसे इन्वेस्ट करना पसंद करते हैं जहां पर आपके पैसे गारंटीड सुरक्षित हो.

पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना सुरक्षित इन्वेस्ट करने के बेहतर विकल्प है क्योंकि सरकार द्वारा चलाई जाने वाली है यह योजना लंबी अवधि (Long Term) के लिए इन्वेस्ट करने को बढ़ावा देती है.इस योजना में आपके पैसे 3 गुना बढ़ने की गारंटी है. पोस्ट ऑफिस की यह योजना PPF, FD, NSC, RD, मंथली इनकम स्कीम या टाइम डिपॉजिट की तुलना में सबसे अधिक ब्याज देती है.

सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर 7.6 वार्षिक दर से देती है. खास बात यह है कि योजना की मेच्योरिटी तो 21 साल है, लेकिन इसमें पैरेंट्स को 14 साल ही निवेश करना होता है. बाकी बचे साल के लिए ब्याज बढ़ता रहता है. इस योजना में आपकी ओर से जितना निवेश होगा, मेच्योरिटी पर रिटर्न 3 गुना मिलेगा. मौजूदा ब्याज दरों पर इस स्कीम के जरिए अधिकतम 64 लाख रुपये तक की रकम मेच्योरिटी जा सकती है.

मैच्योरिटी पर 3 गुना पैसे कैसे हो जाएगा

post office ki 3 gunna paise karne vali schemes Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) Scheme
  • वर्तमान समय में आपको सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरें 7.6 वार्षिक दर है.
  • इस योजना में अधिकतम 1.50 लाख रुपये सालाना जमा कर सकते हैं. जो कि हर महीने 12500 रुपये होगा.
  • यदि यह ब्याज दर इसी तरीके से स्थिर रहती है और 14 साल तक हर महीने अधिकतम ₹12500 या सालाना 1.5 लाख रुपए इन्वेस्ट करते हैं,
  • 14 साल तक 1.50 लाख सालाना निवेश पर आपकी ओर से जमा किया गया पैसा 21 लाख रुपये का होगा.
  • 14 साल में 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से यह रकम 37,98,225 रुपये हो जाएगी.
  • इसके बाद 7 साल तक इस रकम पर 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से रिटर्न मिलेगा.
  • 21 साल यानी मेच्योरिटी पर यह रकम करीब 63,42,589 रुपये होगी.
  • इस तरीके से यह स्कीम आपके पैसे को 3 गुना कर सकती है.

अकाउंट खोलने के लिए क्या करें | How To Apply Sukanya Samriddhi Yojana 2022

सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी डाकघर में जाए और वहां पर एप्लीकेशन फॉर्म को भरे. अकाउंट ओपन करने के बाद आपको पासबुक दे दी जाती है. अब आपको हर महीने अपने हिसाब से सेविंग करना शुरू कर सकते हैं.

अकाउंट ओपन करने के लिए नियम और शर्त (Eligibility)

  • अकाउंट ओपन करने के लिए बेटी का बर्थ सार्टिफिकेट होना जरूरी है. बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए.
  • पैरेंट्स के आईडी प्रूफ की भी जरूरत होगी. जिसमें पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट कोई भी डॉक्यूमेंट्स लगा सकते हैं.
  • अभिभावकों को एड्रस प्रूफ के लिए भी डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करने होंगे. इसमें भी ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बिजली बिल या फिर राशन कार्ड मान्य है.
  • बैंक या पोस्ट ऑफिस से आपके डॉक्युमेंट्स का वेरिफिकेशन होने के बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा.
  • अकाउंट खुलने के बाद अकाउंट होल्डर को पासबुक भी दी जाती है.
  • 2 से अधिक बच्ची का खाता खुलवाना है तो बर्थ सर्टिफिकेट के साथ-साथ एक हलफनामा देना भी जरूरी होगा.

सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ क्या है? | Benefits

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत निवेश आयकर कानून की धारा 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ लिया जा सकता है. यदि बेटी की उम्र 18 साल हो जाती है और उसे पढ़ाई या उसकी शादी के लिए पैसों की जरूरत है तो आप जमा राशि की 50 फीसदी तक राशि निकाल सकते हैं. योजना में सालाना न्यूनतम 250 रुपये जमा किया जा सकता है और अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं.

Folow Us on google news now
Follow On Google News 👉CLICK HERE
Follow On YouTube 👉CLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥CLICK HERE
Follow On Facebook 👉CLICK HERE
Web Portal (Loanpaye) 👉CLICK HERE
Instant Personal Loan 👉CLICK HERE
Credit Card ALL Info 👉CLICK HERE
Insurance ALL Info 👉CLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये