59 मिनट में PSB लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

PSB Loan in 59 Minutes Apply: वर्तमान समय में सरकार ने लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए कई सारी योजनाएं चला कर रखी हुई है जिनमें से एक योजना PSB Loan in 59 Minutes आती है, इस योजना के अंतर्गत केवल 59 मिनट में 5 करोड़ रुपए तक लोन प्राप्त किया जा सकता है. इस लोन को भारत के 21 से ज़्यादा बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं और लोन राशि को सीधे बैंक में ट्रान्सफर होने में 7 से 8 दिनों का समय लगता है. इस सरकारी योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे, मीडियम, नए शुरू हुए बिजनेस को वित्तीय सहायता प्रदान करना है.

इस लोन की अन्य जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से हमने प्रदान की है जैसे कि 59 मिनट में PSB लोन क्या है, MSME Loan in 59 Minutes Kaise Le, 59 मिनट में PSB लोन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करना है इत्यादि अन्य महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी.

59 मिनट में PSB लोन क्या है?

छोटे कारोबारियों को वित्तीय लोन देने के लिए मोदी सरकार ने नवंबर 2018 में MSME के लिए 59 मिनट में लोन ले योजना को लांच किया था. इसको ‘PSB Loans in 59 Minutes’ या (Small Business Loan Scheme) के नाम से भी जाना जाता है. सरकार ने इस पोर्टल को विशेष रूप से उन लोगों के लिए लॉन्च किया है,जो अपने मौजूदा व्यवसाय का विस्तार करना चाहते हैं.

PSB Loans in 59 Minutes kaise le janiye hindi me

इस स्कीम के तहत MSME के लिए 5 करोड़ रुपये तक का लोन केवल 1 घंटे के अंदर अप्रूवल हो जाता है और लोन का अमांउट 1 हफ्ते के अंदर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद बैंक खाते में ले सकते हैं. इस लोन को भारत के 21 से भी ज्यादा सरकारी, प्राइवेट,फाइनेंस कंपनियों से लिया जा सकता है.

59 मिनट में PSB लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  1. Step1. सबसे पहले psbloansin59minutes.com पर जाएँ
  2. Step2. इसके बाद अपना नाम, ईमेल ऍड्रेस, मोबाइल नंबर भरकर अपना रजिस्टर और ‘Get OTP’ पर क्लिक करें
  3. Step3. अब मोबाइल नंबर पर मिला OTP दर्ज करें
  4. Step4. इसके बाद चेक बॉक्स में नीचे दिए गए नियमों और शर्तों पर सहमती दें
  5. Step5. सभी कॉलम दर्ज करने के बाद ‘Proceed’ पर क्लिक करे
  6. Step6. अब अपने अकाउंट के लिए एक पासवर्ड बनाएँ.
  7. Step7. इसके बाद लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करें, जैसे ही लोन अप्रूवल हो जाएगा, इसके बाद 1 हफ्ते के अंदर आपको बैंक खाते में लोन राशि मिल जाएगी.

> Bueno Finance App से लोन कैसे ले?

MSME Loan Details In Hindi

आर्टिकल का नामMSME Loan in 59 Minutes Loan Kaise Le?
योजना का नामPSB Loan in 59 Minutes
लोन का प्रकारBusiness Loan
लोन लेने के लिए उम्र24 वर्ष से अधिक
PSB Loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड , बैंक डिटेल इत्यादि.
PSB Loan अप्लाई करने का प्रोसेसऑनलाइन प्रोसेस/ ऑफलाइन प्रोसेस
पीएसबी लोन कितना मिल सकता है₹100000 से 5 करोड़ रुपए तक
ऑफिशियल वेबसाइट (WEB Portal)CLICK HERE

PSB Loan in 59 Minutes: ज़रुरी दस्तावेज

सरकार ने इस पोर्टल को विशेष रूप से उन लोगों के लिए लॉन्च किया है,जो अपने मौजूदा व्यवसाय का विस्तार करना चाहते हैं.आवेदक अपने व्यवसाय के विस्तार के लिए निम्नलिखित दस्तावेज के साथ लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  1. E-KYC दस्तावेज: आधार कार्ड ,पैन कार्ड
  2. GST की जानकारी :आपको GST पहचान नंबर (GSTIN ) और GST यूजर का नाम बताना होगा.
  3. इनकम टैक्स की जानकारी: XML फोर्मेट में तीन सालों का इनकम टैक्स रिटर्न रिकॉर्ड देना होगा.
  4. PDF फॉर्मेट में पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट: लोन आवेदक पोर्टल पर अधिकतम तीन बैंक अकाउंट का बैंक स्टेटमेंट अपलोड करना होगा.
  5. बिज़नस मालिक/ पार्टनर/ डायरेक्टर्स की जानकारी.

इनको भी पढ़े – इंस्टेंट लोन पाये

घर बैठे PPP loan Kaise Le in Hindi

Mudra Loan Kaise Le in Hindi

मुर्गी पालन लोन कैसे ले?

Bina Cibil Score Ke Loan Kaise Le

एसबीआई पर्सनल लोन कैसे लें?

59 मिनट में PSB लोन किसे मिल सकता है?

यदि आप ये लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास GST, टैक्स का प्रमाण और 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए। लोन नीचे दी गई योग्यता के आधारा पर दिया जाएगा:

  1. मासिक आय/ रेवन्यू
  2. आवेदक की लोन को चुकाने की क्षमता
  3. मौजूदा क्रेडिट सुविधाएँ
  4. लोन देने वाले द्वारा तय अन्य कारक

PSB Loan in 59 Minutes: ध्यान रखने योग्य बातें

59 मिनट में PSB लोन एक MSME लोन है, जो लोन प्रोसेस के ऑटोमेशन पर आधारित है, ताकि योग्यता के आधार, 60 मिनट से कम समय में लोन को मंज़ूरी मिल सके.लोन की राशि 1 लाख रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये तक होती है

  1. इस लोन की ब्याज दर 8.50% से शुरू होती है
  2. लोन प्रोसेस में 59 मिनट लगते हैं
  3. लोन की मंज़ूरी के बाद उसको मिलने में 7-8 दिन लगते हैं
  4. लोन की मंज़ूरी से लेकर मिलने तक की प्रक्रिया मानव हस्तक्षेप के बिना पूरी होती है.

59 मिनट में PSB लोन की विशेषताएं और लाभ

लोन राशिइसके तहत 5 करोड़ तक का लोन ले सकते हैं। इससे व्यवसाय की छोटी-बड़ी सभी आवश्यकता आसानी से पूरी हो सकेगी.
ब्याज दरइसके तहत लागू ब्याज दर 8.50 % से शुरू होती है.
न्यूनतम दस्तावेजइस लोन को पास कराने के लिए कम से कम दस्तावेजोंकी जरुरत है। इसके साथ ही MSME के लिए छोटे बिज़नस लोन लेने पूरी प्रक्रिया सरल है.
लोन के लिए एडवांस टैक्नोलॉजी59 मिनट में PSB लोन में एडवांस टैक्नोलॉजी है, लोन की मंज़ूरी से लेकर मिलने तक सभी प्रक्रिया किसी भी व्यक्ति के हस्तक्षेप के बिना होती है. आवेदन का विश्लेषण आवेदक की फाइनेंनशियल प्रोफ़ाइल से पूरी किया जाता है.
विभिन्न बैंकों में आवेदन करें59 मिनट में PSB लोन आवेदकों को सुविधाजनक प्रक्रिया देता है.एक छोटे बिज़नस लोन के लिए आप कई बार आवेदन कर सकते हैं.
सुरक्षितयह लोन आवेदकों की ओर से दी गई जानकारी की सुरक्षा को समझता है। हाई लेवल की सुरक्षा के साथ आवेदकों का पूरा डेटा सुरक्षित है.

इनको भी पढ़े

>> सरकारी बैंक से लोन कैसे लें?

>>

>>

59 मिनट में PSB लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

  1. Q1. MSME लोन क्या हैं?

    Ans. MSME का अर्थ है छोटे , लघु और मध्यम बिजनेस लोन हैं. MSME लोन एक प्रकार का लोन है जो उद्यमियों और व्यावसायिक लोगों को मौजूदा व्यवसाय को बेहतर बनाने और उसको बढ़ाने के लिए दिया जाता है.

  2. Q2. क्या आवेदक को PSB लोन के लिए गारंटी/ सिक्योरिटी देने की ज़रुरुत है?

    Ans. आवेदक के लिए के लिए 59 मिनट में PSB लोन के लिए सुरक्षा या कोलेटरल देना आवश्यक नहीं है.

  3. Q3. इस लोन राशि मिलने में कितना समय लगता है?

    Ans. 59 मिनट में PSB लोन, लोन आवेदन स्वीकार होने के बाद लोन की राशि मिलने में 7-8 दिन का समय लगता है.

  4. Q4. 59 मिनट में PSB लोन क्या है?

    Ans. 59 मिनट में PSB लोन एक ऑनलाइन बाज़ार है, जिसे भारत सरकार ने MSMES को 59 मिनट में लोन आवेदन को मंज़ूरी दे सकती है.सरकार ने इसकी शुरुआत MSME को बिज़नस लोन देने के उद्देश्य से की है. इसलिए, बिज़नस की छोटी और बड़ी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए व्यापारी PSB लोन के माध्यम से छोटे बिज़नस लोन लिए आवेदन कर सकते हैं.

Disclaimer: इस आर्टिकल में हमने जानकारी आप को Internet Source के आधार पर उपलब्ध करवाई है. यदि भविष्य में यह जानकारी पुरानी या इस ऐप की Terms of condition बदल जाए तो हम इसके जिम्मेदार नहीं होंगे. इसलिए आप जब भी लोन के लिए अप्लाई करें तो आप अपने खुद के रिस्क पर ले. हम इसमें जिम्मेदार नहीं है यह आपकी खुद की चॉइस है.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
1

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

[2] कमेंट/सुझाव देखे

Leave a Comment