पंजाब एंड सिंध बैंक सेविंग अकाउंट: PSB bank Zero Balance Account ओपन करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से PSB UnIC ऐप को इंस्टॉल करके Open an Account पर क्लिक करके अपनी पर्सनल जानकारी भरकर जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
पंजाब एंड सिंध बैंक आपको ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है जहां पर आपको इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम कार्ड और चेक बुक जैसी सभी सुविधाएं मिल जाती है.
इस आर्टिकल में कंप्लीट जानकारी दी जाएगी पंजाब एंड सिंध बैंक में डिजिटल सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करना है अकाउंट ओपन करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे,एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या लगेगा.
पंजाब एंड सिंध बैंक में कितने रुपए से बैंक खाता खोल सकते हैं, यहां पर हमें कितना इंटरेस्ट रेट मिलता है. इसके अलावा पंजाब एंड सिंध बैंक कैसा बैंक है सभी जानकारी यहां पर दी जाएगी इसलिए आप सभी से रिक्वेस्ट है, इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें.
पंजाब & सिंध बैंक क्या/कैसा बैंक है
पंजाब एंड सिंध बैंक इंडियन पब्लिक सेक्टर का काफी अच्छा बैंक है. इस बैंक का हेडक्वार्टर न्यू दिल्ली में स्थित है.
पंजाब एंड सिंध बैंक की स्थापना 1960 में अमृतसर में की गई थी इस बैंक को भाई वीर सिंह, सर सुंदर सिंह मजीठा और सरदार तरलोचन सिंह द्वारा शुरू किया गया था.
1980 में पंजाब एंड सिंध बैंक को भारत के जाने-माने उन छह बैंकों की लिस्ट में शामिल था जिन का राष्ट्रीयकरण भारत सरकार द्वारा किया गया था.
2020 के आंकड़े के अनुसार पंजाब एंड सिंध बैंक की 1526 से अधिक देश में ब्रांच मौजूद है जिसमें से 635 बैंक ब्रांच पंजाब राज्य में ही है. इसके अलावा भारत में इसके 25 से भी क्षेत्रीय कार्यालय है.
यह बैंक एग्रीकल्चर लोन, किसान क्रेडिट कार्ड और होम लोन गोल्ड लोन एजुकेशन लोन फिक्स डिपॉजिट सेविंग अकाउंट करंट अकाउंट इत्यादि अन्य फाइनेंस सेवाएं प्रदान करता है.
अगर आप अपना एक सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप ऑनलाइन ही अपने आधार कार्ड पैन कार्ड मोबाइल नंबर और एक ईमेल की सहायता से बैंक खाता खोल पाएंगे.
इसे भी पढ़ें पंजाब नेशनल बैंक सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करे
पीएसबी बैंक डिटेल हिंदी
पंजाब एंड सिंध बैंक से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार है:
Article name | पीएसबी बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे ओपन करें. |
Bank Name | पंजाब एंड सिंध बैंक, PSB BANK |
Bank Type | PUBLIC SECTOR BANK |
post category | BANK ACCOUNT OPENING |
Founded | 1960 |
Account Type | Online Saving Account |
Total Branches | — |
Total Atm | — |
Zonal Offices | 25 located in india. |
PSB सेविंग अकाउंट खाता कैसे खोले (Punjab And Sind Bank Zero Balance Account Opening Online)
Psb Bank Zero Balance Account Opening Online: पीएसबी बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन किया जा सकता है अकाउंट ओपनिंग करने के लिए आपके पास में कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड. पीएसबी बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आप नीचे दिए गए क्या प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.
Step 1➤ सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से PSB UnIC ऐप को इंस्टॉल कर लेना है.
Step 2➤ इसके बाद ऐप को ओपन करें और फिर Open New Account पर क्लिक करें.
Step 3➤ इसके बाद अकाउंट ओपनिंग करने के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा जहां पर आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरनी है जैसे:
- First Name
- Last Name
- Mobile Number
- Email Id
Step 4➤ उपरोक्त जानकारी भरने के बाद टर्म्स ऑफ कंडीशन पेज पर क्लिक करके कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें.
Step 5➤ इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.
Step 6➤ इसके बाद अपना Aadhar number और Pan number को एंटर करके कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें.
Step 7➤ इसके बाद आपको अपनी Personal Details को भरना है जैसे
- Name
- Date of birth
- Marital status
- Gender
- Country
Step 8➤ उपरोक्त जानकारी भरने के बाद Continue पर क्लिक करें.
Step 9➤ इसके बाद आपको अपनी Additional Details को भरना है जैसे
- Father’s Name
- Mother’s Name
- Communication address
- Annual income
Step 10➤ उपरोक्त जानकारी भरने के बाद Continue पर क्लिक करें.
Step 11➤ इसके बाद आपको अपनी Branch Details को भरना है जैसे
- Pin code
- State
- Branch
Step 12➤ उपरोक्त जानकारी भरने के बाद Continue पर क्लिक करें.
Step 13➤ इसके बाद आपको अपनी Nominee Details को भरना है जैसे
- Nominee Name
- Relationship
- Date of birth
- Communication Address
Step 14➤ उपरोक्त जानकारी भरने के बाद Continue पर क्लिक करें.
Step 15➤ इसके बाद आपको अपनी UPI Id को बना लेना है और फिर next पर क्लिक करें.
Step 16➤ इसके बाद आपको Account Seclection करना है.
Step 17➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर Congratulations का मैसेज मिल जाएगा
Step 18➤ अब आपको इसी पेज पर अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड,ब्रांच नेम और यूपीआईडी देखने को मिल जाती है.
Step 19➤ इसके बाद आप Psb UnIC ऐप के माध्यम से मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके इस बैंक खाते का उपयोग कर सकते हैं.
पढ़िए इंडसइंड बैंक अकाउंट ओपनिंग
पंजाब & सिंध बैंक मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कैसे करें?
पंजाब एंड सिंध बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने के बाद अब आपको इस बैंक खाते का उपयोग करने के लिए मोबाइल बैंकिंग को एक्टिवेट करना होगा
पीएसबी बैंक की मोबाइल बैंकिंग को एक्टिवेट करने के लिए आप निम्नलिखित steps को अपना सकते हैं.
Step 1➤ सबसे पहले Psb UnIC App को ओपन करें.
Step 2➤ इसके बाद Retail Account पर क्लिक करें.
Step 3➤ इसके बाद अपना Set user-id और Password को एंटर करके नेक्स्ट पर क्लिक करें.
Step 4➤ इसके बाद Link Account number का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
Step 5➤ इसके बाद अपना MPIN बनाए.
Step 6➤ अब आपको अपना TPIN बना लेना है.
Step 7➤ अब आपका पंजाब एंड सिंध बैंक में मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुली हो चुका है.
Step 8➤ इसके बाद Login now पर क्लिक करें.
Step 9➤ अब आपको अपना Mpin को एंटर कर लेना है.
Step 10➤ इसके बाद आप पंजाब एंड सिंध बैंक की मोबाइल बैंकिंग होम पेज पर आ जाएंगे जहां से आप पैसे ट्रांसफर करने, ऑनलाइन रिचार्ज करने, बैंक खाते में पैसे भेजने जैसे कई सारे काम कर सकते हैं.
Psb Bank Account Opening Documents
पंजाब एंड सिंध बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी:
➥ आधार लिंक मोबाइल नंबर
➥ एक ईमेल आईडी
➥ ओरिजिनल आधार कार्ड
➥ ओरिजिनल पैन कार्ड
➥ एक स्मार्टफोन
➥ इंटरनेट कनेक्शन
ऑफलाइन प्रोसेस के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर पीएसबी बैंक में खाता खोल सकते हैं खाता खोलने के लिए आपके पास में निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने चाहिए:
➥ हाथ से भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
➥ ओरिजिनल आधार कार्ड
➥ ओरिजिनल पैन कार्ड
➥ एक मोबाइल नंबर
इसे भी पढ़ें सबसे सस्ता पर्सनल लोन
Psb Bank Account Opening Eligibility
पंजाब एंड सिंध बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपको निम्नलिखित टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करना होगा:
बैंक में खाता खोलने पर
➡️ अगर आप ब्रांच में जाकर अपना पंजाब एंड सिंध बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करते हैं तो सबसे पहले आपको इस बैंक खाते में 500 से 1000 ऊपर मेंटेन करने होंगे.
➡️ खाता खोलने के लिए आपको सबसे पहले एप्लीकेशन फॉर्म को सही सही भरना होगा.
➡️ इसके बाद आपको अपनी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटेस्टेड करना होगा.
➡️ बैंक द्वारा निर्धारित टर्म्स ऑफ कंडीशन का पालन करना होगा.
ऑनलाइन खाता खोलने पर
अगर आप ऑनलाइन अपना बैंक खाता पंजाब एंड सिंध बैंक में ओपन करते हैं तो ऐसे में आपको निम्नलिखित टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करना होगा:
➡️ सबसे पहले तो आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
➡️ आवेदक के पास में एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन मौजूद होना चाहिए.
➡️ आपके पास में ओरिजिनल आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए.
➡️ गूगल प्ले स्टोर से PSB UNIC App के माध्यम से बैंक खाता खोला जा सकेगा.
➡️ इस बैंक में स्टूडेंट, हाउसवाइफ ,छोटे बिजनेसमैन, किसान, छोटा मोटा काम करने वाले व्यक्ति ,सैलरीड पर्सन, सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति ओपन कर सकते हैं.
अगर आप उपरोक्त दी गई टर्म्स ऑफ कंडीशन का पालन करेंगे तो आप आसानी से अपना बैंक खाता पंजाब एंड सिंध बैंक में ओपन कर पाएंगे.
पीएसबी बैंक सेविंग अकाउंट के लाभ (Psb Saving Bank Account Benefits)
पीएसबी बैंक सेविंग अकाउंट ओपन करने पर कई तरह के बेनिफिट और फीचर प्रदान करता है जिसके बारे में हमने आपको नीचे बताया हुआ है.
1. पंजाब एंड सिंध बैंक में आप अपनी जरूरत के अनुसार अकाउंट ओपन कर सकते हैं यहां पर आपको कई तरह के अकाउंट देखने को मिल जाते हैं.
2. इस बैंक में अकाउंट ओपनिंग करने का ऑनलाइन प्रोसेस भी मौजूद है जिसे आप इसकी मोबाइल एप्लीकेशन से ओपन कर सकते हैं.
3. अकाउंट ओपन करने के बाद आप इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग यूपीआई आईडी चेक बुक एटीएम कार्ड इत्यादि अन्य सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.
4. Psb unic app के माध्यम से आप रिचार्ज, बिल पेमेंट ,फास्टैग रिचार्ज ,यूपीआई से पेमेंट लेने और यूपीआई से पैसे भेजने जैसे काम कर सकते हैं.
5. पंजाब एंड सिंध बैंक की फुल केवाईसी करने के बाद आप अपने बैंक खाते का इस्तेमाल लाइफटाइम के लिए कर सकते हैं.
6. इस बैंक की सहायता से एग्रीकल्चर लोन और किसान क्रेडिट कार्ड भी लिया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें एसबीआई जीरो बैलेंस खाता कैसे खोले
Psb Bank Account Opening Form Pdf
पंजाब एंड सिंध बैंक में नया खाता खोलने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच से एप्लीकेशन फॉर्म ले सकते हैं या फिर आप इसकी ऑनलाइन पीडीएफ को प्रिंट आउट करवा के ब्रांच में जमा कर सकते हैं इससे भी आपका बैंक खाता ओपन हो जाएगा.
पीएसबी बैंक अकाउंट ओपनिंग फॉर्म Pdf डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
Punjab & Sind Bank : Click Here
Psb Bank New Account Opening
पंजाब एंड सिंध बैंक में नया बैंक खाता खोलने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं या फिर आप Psb UnIC App के माध्यम से Online Saving Account ओपन कर सकते हैं.
पंजाब & सिंध बैंक की ब्याज दर क्या है (Savings Account Interest Rates)
अगर आपने पंजाब एंड सिंध बैंक में अपना सेविंग अकाउंट ओपन किया है तो यहां पर आपको सेविंग अकाउंट में शेष राशि पर ब्याज दर 2.80 प्रतिशत से लेकर 5% तक मिल सकता है इसके बारे में हमने आपको नीचे सारणी में बताया हुआ है.
Particular | Rate of Interest |
Saving Bank Deposit including NRE/NRO | Revised Rates w.e.f 01.11.2022 (% p.a) |
Upto 1 Crore | 2.80% |
Above 1 Crore to upto 100 Crore | 2.90% |
Above 100 Crore to upto 500 Crore | 4.50% |
Above 500 Crore | 5.00% |
Psb Bank Savings Account Minimum Balance Limit
पंजाब एंड सिंध बैंक में न्यूनतम ₹500 से अपना बैंक खाता ओपन किया जा सकता है इसके अलावा आप यदि किसी मेट्रो सिटी या शहरी इलाके से अपना खाता खुलवा आते हैं तो वहां पर आपको ₹1000 मिनिमम बैलेंस रखना होगा.
City | Minimum Balance |
metro city/ urban | 1000 Rs |
Semi-urban | 1000 Rs |
Rural/ Small City | 500 Rs |
इसे भी पढ़ें Bandhan Bank Zero Balance Account Open
Psb Savings Account Balance Check Online
पीएसपी सेविंग अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आप पेमेंट एप्लीकेशन जैसे phonepe, Google Pay, amazon pay, paytm, what’s App जैसी एप्लीकेशन से यूपीआई से शेष राशि चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप PSB UnIC app के माध्यम से भी मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करके अपने खाते में शेष राशि चेक कर पाएंगे.
पंजाब एंड सिंध बैंक में शेष राशि जानने के लिए आप s.m.s. बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं इसका इस्तेमाल करने के लिए आप एक s.m.s. करें PBAL Account-Number SMS Banking Password to 9773056161 or 8082656161. पर भेज दे इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर s.m.s. आयेगा जहां पर आपके शेष राशि देखने को मिल जाएगी.
Is Punjab Sind Bank Merged?
पंजाब एंड सिंध बैंक को इंडियन ओवरसीज बैंक बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैंक ऑफ इंडिया सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया यूको बैंक इत्यादि अन्य के साथ मर्ज किया गया है आप अपने नजदीकी इन ब्रांच से भी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले पाएंगे.
Is Punjab Sind Bank Private Or Government?
पंजाब एंड सिंध बैंक एक पब्लिक सेक्टर का बैंक है इस बैंक का हेड क्वार्टर न्यू दिल्ली में है. इस बैंक को 1980 में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने राष्ट्रीयकरण किया है. इस बैंक को आरबीआई के द्वारा बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त है .इसके अलावा इस बैंक को DICGC के द्वारा अप्रूव्ड किया गया है.
इसे भी पढ़ें ओल्ड बाइक पर लोन कैसे ले
What Is The Limit Of Psb Atm?
पंजाब एंड सिंध बैंक के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके हर रोज ₹25000 निकाल सकते हैं इसके अलावा यहां पर pos लिमिट ₹100000 है जिसका इस्तेमाल ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए किया जा सकता है.
पंजाब & सिंध का टोल फ्री नंबर क्या है?
Toll free number | 18004198300 |
For Balance Enquiry (My missed calls) | 7039035156 |
पंजाब एंड सिंध बैंक का खाता कैसे बंद करें?
पंजाब एंड सिंध बैंक का बैंक खाता बंद करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी ब्रांच में जाना होगा वहां पर मौजूद बैंक अधिकारी से बैंक खाता बंद करने के बारे में बात करनी होगी.
इसके बाद बैंक का अधिकारी आपको एक खाता बंद करने का एप्लीकेशन फॉर्म देगा जिस पर आपको एक एप्लीकेशन लिखना है कि आप इस बैंक खाते को क्यों बंद करना चाहते हैं.
इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी इस फॉर्म के साथ अटेस्टेड कर देनी है.
अब इसे आप ब्रांच में जमा कर दें कुछ समय बाद आपका बैंक खाता बंद कर दिया जाएगा और आपके बैंक खाते में मौजूदा शेष राशि आपको दे दी जाएगी.
इस प्रकार से आप पंजाब एंड सिंध बैंक में बैंक खाता बंद कर पाएंगे.
नोट : मौजूदा समय में इस बैंक खाते को ऑनलाइन बंद करने का कोई भी प्रोसेस नहीं है.
इसे भी पढ़ें सीएसबी बैंक में बचत खाता कैसे खोलें
पंजाब & सिंध बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले?
पंजाब एंड सिंध बैंक का बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.
Step 1➤ सबसे पहले Psb Bank की वेबसाइट को ओपन करें.
Step 2➤ इसके बाद वेबसाइट के होमपेज से Internet Banking Section पर क्लिक करें.
Step 3➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको Retail Account से Login पर क्लिक करें.
Step 4➤ इसके बाद अपना User Name और Password को एंटर कर लेना है.
Step 5➤ इसके बाद स्क्रीन पर आए हुए कैप्चा कोड को एंटर करें.
Step 6➤ अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक Otp भेजा जाएगा उसे एंटर करें.
Step 7➤ इसके बाद Account ओपन हो जाएगा.
Step 8➤ अब आप को Manage Details पर भी कर लेना है.
Step 9➤ इसके बाद जितने समय के लिए स्टेटमेंट चाहिए उसे एंटर करें.
Step 10➤ इसके बाद DOWNLOAD E statement पर क्लिक करें.
Step 11➤ अब आपका बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें डीसीबी बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें
Faq : psb बैंक में खाता कैसे खोलें?
पंजाब एंड सिंध बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
पंजाब एंड सिंध बैंक मिनिमम बैलेंस ₹500 से लेकर ₹1000 से ओपन किया जा सकता है.
पंजाब एंड सिंध बैंक से 1 दिन में कितने पैसे निकाल सकते हैं?
पंजाब एंड सिंध बैंक से 1 दिन में एटीएम की सहायता से ₹25000 विड्रोल कर सकते हैं वही ब्रांच से ₹50000 विड्रोल किए जा सकते हैं. ऑनलाइन यूपीआई का इस्तेमाल करके आप 1 दिन में ₹100000 तक ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
पंजाब एंड सिंध बैंक का एटीएम कितने दिन में आ जाता है?
पंजाब एंड सिंध बैंक का एटीएम 10 से 15 दिनों के बाद आपके दिए गए एड्रेस पर भेज दिया जाता है.
पंजाब एंड सिंध में खाता खुलवाने के लिए क्या-क्या लगता है?
अपना खाता पंजाब एंड सिंध बैंक में खुलवाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक ईमेल आईडी और एक मोबाइल नंबर लगता है.
पंजाब एंड सिंध बैंक में केवाईसी ऑनलाइन कैसे की जाती है?
पंजाब एंड सिंध बैंक में केवाईसी ऑनलाइन अपने आधार कार्ड नंबर को सम्मिट करके की जा सकती है इसके अलावा आप अपने नजदीकी ब्रांच में दो फोटो एक ओरिजिनल पैन कार्ड की फोटो कॉपी और एक ओरिजिनल आधार कार्ड की कॉपी को जमा करके कर सकते हैं.
पंजाब एंड सिंध बैंक का मालिक कौन है?
पंजाब एंड सिंध बैंक को वीर सिंह के द्वारा लॉन्च किया गया है वर्तमान समय में इस बैंक में भारत सरकार का 83% शेयर है.
पंजाब एंड सिंध बैंक हेड ऑफिस कहां है?
इस बैंक का हेड ऑफिस नई दिल्ली में स्थित है.
PSB सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
पीएसबी सेविंग अकाउंट में आप जितना चाहे उतना पैसा रख सकते हैं पीएसबी बैंक में आप 1 साल में माइनर सेविंग अकाउंट में ₹50000 से कम राशि रख सकते हैं इससे अधिक की राशि रखने के लिए आपको अपना एक फुल केवाईसी अकाउंट ओपन करना होगा जिसे आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर ओपन कर सकते हैं.
पंजाब एंड सिंध बैंक में खाता खोलने के लिए कितना पैसा लगता है?
अपना खाता पंजाब एंड सिंध बैंक में खोलने के लिए ₹500 से लेकर ₹1000 से खाता खुलवा सकते हैं.
Conslusion
इस आर्टिकल में हमने आपको जानकारी दी पंजाब एंड सिंध बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे ओपन करें इस बैंक की ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग कैसे एक्टिवेट की जाती है और आप अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकते हैं इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप कंपलीट प्रोसेस बताएं गया है.
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें इसी तरह की लेटेस्ट जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट के अन्य आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं जहां पर आपको बैंकिंग रिलेटेड जानकारी मिल जाएगी.