पंजाब नेशनल बैंक सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करे 2024|Pnb Online Account Opening

Photo of author

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

Punjab National Bank Online Account Opening Zero Balance, Pnb Online Account Opening Zero Balance, Punjab National Bank Open Account Zero Balance

Punjab National Bank Online Account Opening Zero Balance: पंजाब नेशनल बैंक देश का एक पब्लिक सेक्टर का काफी बढ़िया बैंक है. इस बैंक में आप अपना सेविंग अकाउंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ओपन कर सकते हैं.

पीएनबी बैंक आपको सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर Video Kyc Account ओपन करने की सुविधा देता है जिसे आप बिना बैंकों के चक्कर काटे बिना लंबी-लंबी लाइनों में लगे हुए ऑनलाइन सिर्फ 5 मिनट में आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से ओपन कर सकते हैं.

इस आर्टिकल में जानेंगे पीएनबी बैंक में अपना जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करेंगे वीडियो केवाईसी के माध्यम से, अकाउंट ओपन करने के लिए क्या क्या डॉक्युमेंट्स लगेंगे, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या लगेगा, पीएनबी बैंक कैसा बैंक है, पीएनबी बैंक में कितने रुपए से खाता खुलता है इत्यादि अन्य सभी जानकारी यहां पर दी जाएगी. बस आप सभी से सिर्फ एक रिक्वेस्ट है इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें.

Pnb Bank Zero Balance Account Opening hindi
पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

पंजाब नेशनल बैंक कैसा बैंक है (Punjab National Bank Zero Balance Account Details In Hindi)

पंजाब नेशनल बैंक पब्लिक सेक्टर का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है. इस बैंक को गवर्नमेंट ऑफ इंडिया हैंडल करती है इस बैंक का हेड क्वार्टर द्वारका नई दिल्ली में स्थित है. वर्तमान समय में इस बैंक की देश के अंदर कुल ब्रांच 12,248 है और 13000 से भी अधिक एटीएम मौजूद है.

पंजाब नेशनल बैंक (Pnb Bank) को 1894 में लॉन्च किया गया था. पंजाब नेशनल बैंक को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा अधिनियम, 1934 और बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 द्वारा विनियमित भारत सरकार के अधीन कार्यरत एक सार्वजनिक उपक्रम की मान्यता दी गई है.

Bank NamePunjab National Bank (Pnb Bank)
⭐ Bank TypePublic Sector Bank
⭐ Founded1894
⭐ Account TypePnb Basic Saving Bank Deposit
⭐ Post CategoryBank Account
⭐ Total Branches12,248
⭐ Total Atm13000plus
⭐ Official WebsiteClick Here

वर्तमान समय में यह बैंक अपनी फाइनेंस सेवाओं के लिए सबसे अधिक पॉपुलर है. यह बैंक अपने फाइनेंस सेवाएं जैसे सेविंग अकाउंट, फिक्स डिपाजिट अकाउंट, पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन इत्यादि अन्य देता है.

अगर दोस्तों आप अपना सेविंग अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में ओपन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करके कर सकते हैं आइए जान लेते हैं कैसे आप अपना अकाउंट ओपन करना है.

इसे पढ़ें सबसे सस्ता पर्सनल लोन

पंजाब नेशनल बैंक सेविंग अकाउंट खाता कैसे खोले (Pnb Saving Account Opening)

पंजाब नेशनल बैंक में अपना सेविंग अकाउंट दो तरीके से ओपन कर सकते हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन. अपना पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा इसके अलावा ऑफलाइन खाता खोलने के लिए आपको अपने नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में जाना होगा और वहां पर सेविंग अकाउंट ओपन करने का फार्म भरना होगा.

Pnb Online Account Opening Zero Balance (PNB जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले)

पंजाब नेशनल बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने के लिए आप नीचे दिए गए ऑनलाइन प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.

Step 1➤ अपना जीरो बैलेंस अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में ओपन करने के लिए सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें.

Pnb Bank Zero Balance Account Opening Online (1)

Step 2➤ अब वेबसाइट के होमपेज से फ्री मेनू ऑप्शन पर क्लिक करके Online Services से Video Kyc Account पर क्लिक करें.

Pnb Bank Zero Balance Account Opening Online (27)

Step 3➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा अब Apply For Savings Account पर क्लिक करें.

Pnb Bank Zero Balance Account Opening Online (26)

Step 4➤ इसके बाद आपको लोकेशन की परमिशन को Allow कर लेना है.

Pnb Bank Zero Balance Account Opening Online (25)

Step 5➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको Account Type पर क्लिक कर लेना है.

Pnb Bank Zero Balance Account Opening Online (24)

Step 6➤ इसके बाद स्क्रीन पर कई सारे अकाउंट देखने को मिल जाएंगे अब आपको Pnb Basic Saving Bank Deposit पर क्लिक कर लेना है.

Pnb Bank Zero Balance Account Opening Online (23)

Step 7➤ इसके बाद एक नया पॉपअप आएगा जहां पर आपको Select Product पर क्लिक कर लेना है.

Pnb Bank Zero Balance Account Opening Online (28)

Step 8➤ इसके बाद कुछ टर्म्स ऑफ कंडीशन आएगी जिन्हें आप को पढ़ लेना है और फिर Checkbox पर क्लिक करके Proceed बटन पर क्लिक करें.

Pnb Bank Zero Balance Account Opening Online (22)

Step 9➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा अब आपको अपना Mobile Number और Email Id को एंटर कर लेना है.

Pnb Bank Zero Balance Account Opening Online (21)

Step 10➤ इसके बाद चेक बॉक्स पर क्लिक करके प्रोसीड बटन पर क्लिक करें.

Step 11➤ अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस Otp को एंटर करें.

Pnb Bank Zero Balance Account Opening Online (19)

Step 12➤ इसके बाद अपना Pan Number , Aadhar Card Number को एंटर करके नेक्स्ट पर क्लिक करें.

Pnb Bank Zero Balance Account Opening Online (18)

Step 13➤ अब आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक Otp भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.

Pnb Bank Zero Balance Account Opening Online (17)

Step 14➤ इसके बाद आपको अपनी Basic Details को एंटर कर लेना है.

Name Perfix
Gender
Communication Address

Pnb Bank Zero Balance Account Opening Online (16)

Step 15➤ उपरोक्त जानकारी भरने के Proceed पर क्लिक करें.

Pnb Bank Zero Balance Account Opening Online (15)

Step 16➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपनी Other Personal Details को एंटर कर लेना है जैसे:

Marital Status
Mother’s Name
Father’s Name
Religion
Category
City Of Birth

Pnb Bank Zero Balance Account Opening Online (14)

Step 17➤ उपरोक्त जानकारी भरने के बाद निम्नलिखित जानकारी भरे जैसे

Name Of Busses

Annual Income

Pnb Bank Zero Balance Account Opening Online (12)

Step 18➤ इसके बाद आपको अपनी Nominee Details को सबमिट कर लेना है जैसे:

Nominee Name
Relationship
Age
Address

Pnb Bank Zero Balance Account Opening Online (13)

Step 19➤ इसके बाद Select Branch से अपनी ब्रांच का एड्रेस को फुलफिल कर लेना है जैसे:

State
District
Branch

Pnb Bank Zero Balance Account Opening Online (11)

Step 20➤ इसके बाद इस बैंक खाते में मिलने वाली Finance Services इसको सिलेक्ट कर लेना है जैसे.

Atm Card
Cheque Book
Internet Banking
Mobile Banking
Sms Alert
E Statement

Pnb Bank Zero Balance Account Opening Online (10)

Step 21➤ उपरोक्त जानकारी भरने के बाद Proceed पर क्लिक करें.

Pnb Bank Zero Balance Account Opening Online (9)

Step 22➤ इसके बाद एक Declaration फार्म आएगा जहां पर मांगी गई टर्म्स ऑफ कंडीशन को Accept करें.

Pnb Bank Zero Balance Account Opening Online (8)

Step 23➤ इसके बाद एक Preview Page ओपन होगा जहां पर अभी तक आपने जितनी भी जानकारी भरी है उसको वेरीफाई करें.

Pnb Bank Zero Balance Account Opening Online (6)

Step 24➤ इसके बाद इस एप्लीकेशन फॉर्म को Submit कर दे.

Step 25➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां से आप को Video Kyc ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.

Pnb Bank Zero Balance Account Opening Online (7)

Step 26➤ इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वो Otp भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.

Step 27➤ अब आपको इस अकाउंट की केवाईसी करना है केवाईसी करने के लिए Start Calling पर क्लिक करें.

Pnb Bank Zero Balance Account Opening Online (5)

Step 28➤ इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक का एक एग्जीक्यूटिव अब से जुड़ जाएगा.

Pnb Bank Zero Balance Account Opening Online (4)

Step 29➤ इसके बाद आपकी एक फोटो कैप्चर की जाएगी.

Step 30➤ इसके बाद आपके पैन कार्ड की भी एक फोटो कैप्चर की जाएगी.

Pnb Bank Zero Balance Account Opening Online (3)

Step 31➤ इसके बाद आपको लाइव सिग्नेचर करके दिखाने है.

Pnb Bank Zero Balance Account Opening Online (2)

Step 32➤ इसके बाद आपके अकाउंट की फुल केवाईसी सक्सेसफुली कंप्लीट हो जाएगी केवाईसी कंप्लीट होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कस्टमर आईडी और अकाउंट नंबर की जानकारी भेज दी जाती है.

ध्यान दें: पीएनबी बैंक में अकाउंट ओपन होने के 10 से 15 दिनों के बाद आपके आधार एड्रेस पर एटीएम कार्ड चेक बुक भेज दी जाती है.

इसे भी पढ़ें किसान कर्ज माफी List

पीएनबी बैंक अकाउंट ओपनिंग डाक्यूमेंट्स (Pnb Bank Account Opening Documents)

पंजाब नेशनल बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास में ओरिजिनल आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक मोबाइल नंबर ईमेल आईडी होना चाहिए ऑफलाइन बैंक खाता खोलने के लिए आपको हाथ से भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी पैन कार्ड की फोटो कॉपी और दो फोटो की आवश्यकता पड़ेगी.

ऑनलाइन प्रोसेस के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
आधार लिंक मोबाइल नंबर
एक ईमेल आईडी
आधार कार्ड
पैन कार्ड
एक स्मार्टफोन
एक वाइट पेपर
काला या नीला पेन
इंटरनेट कनेक्शन

ऑफलाइन प्रोसेस के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

हाथ से भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
ओरिजिनल आधार कार्ड की फोटो कॉपी
ओरिजिनल पैन कार्ड की फोटोकॉपी
एक मोबाइल नंबर

इसे भी पढ़ें एसबीआई जीरो बैलेंस खाता खोले

पीएनबी बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए योग्यता (Pnb Bank Account Opening Eligibility)

Security Lock Card Laptop Loanpaye Png

पंजाब नेशनल बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपको निम्नलिखित नियम और शर्तो का पालन करना होगा

  • 1. आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • 2. आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • 3. आपके पास में ओरिजिनल आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए
  • 4. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • 5. पंजाब नेशनल बैंक में स्टूडेंट हाउसवाइफ सैलरीड पर्सन और छोटे बिजनेस करने वाले लोगों के अलावा कंपनी स्कूल ट्रस्ट इत्यादि अन्य अपना बैंक खाता खोल सकते हैं.

Pnb Bank Account Opening Form Pdf

पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोलने के लिए आपको सबसे पहले एक एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा इस एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर लिंक पर क्लिक करके Pdf को डाउनलोड कर पाएंगे.

Pnb Bank Account Opening Form Pdf : Click Here

Pnb Bank New Account Opening Form

पंजाब नेशनल बैंक में नया खाता खोलने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर वहीं से नया खाता खोलने वाला फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. बैंक का मैनेजर आपको आसानी से नया खाता खोलने वाला फॉर्म प्रोवाइड कर देगा अब आप इस फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को भर कर अपना बैंक खाता खोल पाएंगे. इसके अलावा आप अपना बैंक खाता ऑनलाइन वेबसाइट रजिस्ट्रेशन करके भी खोल सकते हैं.

इसे पढ़ें Bandhan Bank Account Open

पंजाब नेशनल बैंक की ब्याज दर क्या है (Savings Account Interest Rates)

Percentage Interest rate loanpaye png

पंजाब नेशनल बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने की पर इंटरेस्ट रेट 2.70 प्रतिशत से लेकर 3% वार्षिक ब्याज दर तक दी जाती है पंजाब नेशनल बैंक ब्याज दर के बारे में आप नीचे दी गई सारणी से पता कर सकते हैं.

बैंक फण्ड नामरूपयेRevised W.E.F. 01.01.2023
Saving Fund Account Balancebelow Rs.10 Lakh2.70% p.a.
Saving Fund Account Balanceof Rs.10 Lakh to less than Rs.100 Crore2.75% p.a.
Saving Fund Account Balanceof Rs.100 Crore & above3.00% p.a.

Pnb Bank Savings Account Minimum Balance Limit

पीएनबी बैंक में न्यूनतम ₹500 से अपना बैंक खाता ओपन किया जा सकता है यदि आप किसी मेट्रो सिटी में रहते हैं तो ऐसे में आप अपना बैंक खाता ₹1000 से लेकर 2500 रुपए से ओपन कर सकते हैं. बैंक खाते में न्यूनतम राशि आपकी मौजूदा ब्रांच के आधार पर निर्भर किया जाता है.

अकाउंट का प्रकारन्यूनतम राशि
⭐ चेक बुक के साथ₹1000 से खाता ओपन कर सकते हैं.
⭐ बिना चेक बुक के₹500 से खाता ओपन कर सकते हैं.
⭐ ग्रामीण ब्रांच₹500 से खाता ओपन कर सकते हैं.
⭐ शहरी ब्रांच₹1000 से लेकर ₹2500 से खाता ओपन कर सकते हैं.
⭐ मेट्रो सिटी /कस्बे₹1000 से लेकर ₹2500 से खाता ओपन कर सकते हैं.
⭐ पीएनबी बेसिक सेविंग अकाउंट0

Pnb Savings Account Balance Check Online

पंजाब नेशनल बैंक में अपने बैंक खाते में मौजूद राशि को चेक करने के लिए आप निम्नलिखित तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

1. बैंक ब्रांच के माध्यम से
2. Pnb One App के द्वारा
3. Pnb Mpassbook के माध्यम से
4. पेमेंट ऐप जैसे : Google Pay, Phone Pe,amazon Pay, Paytm Etc
5. Neo Banks ऐप के माध्यम से

पीएनबी सेविंग अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आप उपरोक्त दिए गए तरीकों को अपना सकते हैं और आप अपने बैंक खाते में मौजूदा सेस राशि को देख सकते हैं.

इसे भी पढ़ें ओल्ड बाइक पर लोन कैसे ले

पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कैसे करें?

Step 1➤ पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से Pnb One ऐप को इंस्टॉल कर लेंगे.

punjab national bank mobile banking ka upyog kaise karen (1)

Step 2➤ इसके बाद एप्लीकेशन को ओपन करें और फिर परमिशन को Allow करें.

punjab national bank mobile banking ka upyog kaise karen (11)

Step 3➤ इसके बाद Proceed To Login पर क्लिक करें.

punjab national bank mobile banking ka upyog kaise karen (10)

Step 4➤ अब आपको अपनी User Id को एंटर कर लेना है.

punjab national bank mobile banking ka upyog kaise karen (8)

Step 5➤ अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.

punjab national bank mobile banking ka upyog kaise karen (9)

Step 6➤ इसके बाद Card Number,linked Account Number और Atm Pin को दर्ज करें.

punjab national bank mobile banking ka upyog kaise karen (7)

Step 7➤ इसके बाद Sign In पर क्लिक करें.

punjab national bank mobile banking ka upyog kaise karen (6)

Step 8➤ इसके बाद आपके मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें.

punjab national bank mobile banking ka upyog kaise karen (5)

Step 9➤ इसके बाद आपको अपना Mpin बना लेना है.

punjab national bank mobile banking ka upyog kaise karen (4)

Step 10➤ इसके बाद इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दे.

Step 11➤ अब आपके सामने आपका होमपेज आ जाएगा अब आपको अपना Tpin बना लेना है.

punjab national bank mobile banking ka upyog kaise karen (3)

Step 12➤ इसके बाद आप होम पेज पर आ जाएंगे जहां पर आप पीएनबी बैंक के द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे.

punjab national bank mobile banking ka upyog kaise karen (2)

दोस्तों इस आसन प्रक्रिया का उपयोग करके आप पंजाब नेशनल बैंक में अपनी मोबाइल बैंकिंग को एक्टिवेट कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें यूको बैंक अकाउंट ओपन

पंजाब नेशनल का टोल फ्री नंबर क्या है?

Toll-free No.1800-180-2222 | 1800-103-2222
Tolled No.0120-2490000
Landline011-28044907

पंजाब बैंक का खाता कैसे बंद करें?

पंजाब नेशनल बैंक में खाता बंद करने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाए और वहां पर खाता बंद करने का Application Form को भरे, इसके बाद इस फॉर्म को जमा कर दें, कुछ समय बाद आपका बैंक खाता बंद कर दिया जाएगा और आपके बैंक में मौजूदा राशि आपको दे दी जाएगी.

पंजाब नेशनल बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले?

पंजाब नेशनल बैंक का बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए आप इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने बैंक का स्टेटमेंट निकालने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं.

Step 1➤ सबसे पहले Pnb One ऐप को ओपन करें.

Step 2➤ इसके बाद होम पेज से Mpassbook पर क्लिक करें.

Punjab National Bank ka statement kaise nikale (3)

Step 3➤ इसके बाद Account Number, Enter Date को सेलेक्ट करें.

Punjab National Bank ka statement kaise nikale (2)

Step 4➤ इसके बाद एक Pdf में डाउनलोड हो जाएगा जहां पर आपको अकाउंट का स्टेटमेंट के बारे में जानकारी मिल जाएगी.

Punjab National Bank ka statement kaise nikale (1)

Step 5➤ इस प्रकार से आप; पीएनबी बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं.

पीएनबी बैंक अकाउंट के फायदे लाभ (Pnb Zero Balance Account Benefits)

  1. पीएनबी बेसिक अकाउंट में आपको जीरो बैलेंस अकाउंट की फैसिलिटी मिल जाती है.
  2. यहां पर फ्री इंश्योरेंस डेबिट कार्ड और Atm Cum Debit Card भी मिल जाता है.
  3. यहां पर एसएमएस अलर्ट 0 फीस के साथ मिल जाता है.
  4. यहां पर आपको Neft;rtgs की सुविधा भी मिल जाती है.
  5. Pnb One ऐप के माध्यम से मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं.

Pnb Bank Similar Post

पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन कैसे ले❓देखिये
Pnb महिला लोन कैसे ले❓यह पोस्ट पढ़िए 
Pnb बाइक लोन कैसे ले❓पढ़िए 
पीएनबी इंस्टा लोन कैसे ले❓जानिये
ऑफिशियल वेबसाइट🌎यह पोस्ट पढ़िए 

Faq : Punjab National Bank Open Account Zero Balance

Question FAQ Loanpaye PNG
  1. क्या हम पीएनबी में जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं?

    जी हां, Pnb Bank में आप अपना जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते हैं. ऑनलाइन आपको ऑनलाइन सेविंग अकाउंट मिल जाता है जहां पर आपको किसी भी तरह की बैलेंस मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं होती.

  2. पीएनबी में बचत खाता खोलने के लिए कितना पैसा चाहिए?

    पीएनबी बैंक में खाता खोलने के लिए ₹500 से लेकर ₹1000 से खाता खोला जा सकता है.

  3. पीएनबी में बैंक खाता खोलने में कितना समय लगता है?

    बैंक में सभी दस्तावेज जमा करने के बाद 5 से 7 दिन में बैंक खाता एक्टिवेट हो जाता है.

  4. पीएनबी में बैंक खाता खोलने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?

    पीएनबी बैंक में खाता खोलने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है.

  5. क्या पंजाब नेशनल बैंक का किसी बैंक में विलय हो गया है?

    पंजाब नेशनल बैंक में ओरिएंटल बैंक ऑफ़ इंडिया का विलय हुआ है.

  6. पंजाब नेशनल बैंक में खाता कैसे खुलवाएं?

    पंजाब नेशनल बैंक में बैंक खाता आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर ओपन कर सकते हैं इसके अलावा आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

  7. क्या हम पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन बैंक खाता खोल सकते हैं?

    जी हां, पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन बैंक खाता ओपन किया जा सकता है. खाता खोलने के लिए वेबसाइट पर Video Kyc Account को चुन सकते हैं.

  8. पंजाब नेशनल बैंक का अकाउंट नंबर कितना होता है?

    पंजाब नेशनल बैंक का अकाउंट नंबर 16 अंकों का होता है.

chat comment reply loanpaye png

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने जानकारी दी है पंजाब नेशनल बैंक में आप अपना जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे ओपन करेंगे यहां पर कंप्लीट जानकारी दी गई है.

आपके लिए

❓️ क्या आपका पहले से जीरो बैलेंस अकाउंट है

❓️ क्या आपका पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट ओपन हो गया?

❓️ पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट ओपन करने पर आपको क्या मिला?

❓️ पीएनबी बैंक के बारे में आपकी राय क्या है

Pnb Bank में आप अपना बचत खाता सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी भरकर ओपन कर सकते हैं. उम्मीद करता हूं कि यह जानकारी आपको बेहद हेल्पफुल रही होगी. इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया 🤗

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Search Any Query Here:

अपना कमेंट/सुझाव दें

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed