पुराने प्लाट, मकान, प्रॉपर्टी, घर पर लोन कैसे मिलेगा: आप भी पुराने माकन से ₹500000 से ₹2000000 का तुरंत लोन लेना चाहते है तो आप सही पोस्ट पे आये है वर्तमान समय में ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो कि अपने पुराने घरों में रह रहे होते हैं, कई बार पुराने घरों को मेंटेनेंस की आवश्यकता पड़ती है. समय के चलते हुए कुछ लोग तो अपने पुराने घर को नए घर में तब्दील करने के लिए Bank से लोन लेने के बारे में सोचते हैं.
यदि आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते हैं तो आप विस्तार में जानकारी प्राप्त कर पाएंगे कि पुराने मकान पर लोन कैसे मिलेगा, लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है, कौन-कौन से बैंक पुराने घर पर लोन देने की सुविधा देते हैं.
इसके अलावा पुराने घर पर लोन कैसे लिया जा सकता है इत्यादि अन्य जानकारी विस्तार पूर्वक देंगे, तो आप हमारे साथ इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए.
पुराने मकान पर लोन कैसे लिया जा सकता है?
पुराने मकान पर लोन नए घर को बनाने, मरमत कराने, या फिर किसी मेडिकल इमरजेंसी के मध्य नजर रखते हुए घर पर फाइनेंस कंपनी से लिया जा सकता है. बैंक से लोन लेने पर आपके पास सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स और बैंक द्वारा निर्धारित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फुलफिल करना होगा, तभी आप लोन ले पाएंगे, आजकल कुछ बैंक घर बैठे ही Home Loan की सुविधा देते हैं जिनकी मदद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यदि आप नहीं जानते कि होम लोन क्या होता है तो आप हमारे यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं:
- होम लोन क्या होता है?
- होम रिनोवेशन लोन कैसे लें?
- Indiabulls Home Loan kaise le
- HDFC Home loan kaise le
पुराने मकान पर कौन-कौन से बैंक लोन देते हैं?
जब आप पुराने मकान पर लोन लेने के बारे में सोच रहे है तो आपको यह पता होना भी आवश्यक है कि पुराने मकान पर कौन-कौन से बैंक लोन प्रोवाइड कर रहे हैं, और लोन के लिए कैसे आवेदन किया जा सकता है. आइए इसके बारे में जान लेते हैं:
पुराने घर पर लोन सरकारी और प्राइवेट बैंक दोनों लोन प्रदान कर देते हैं यह लोन आपको होम रिनोवेशन लोन के अंतर्गत या फिर नए मकान को बनाने के लिए दिया जाता है.यहां पर हमने कुछ बैंकों के नाम दिए हुए हैं जिनका उपयोग करके पुराने घर पर लोन लिया जा सकता है.
Sr No | Bank Name |
1 | Sbi bank Of India |
2 | PNB bank |
3 | Kotak Mahindra bank |
4 | Bank of Baroda |
5 | IDBI Bank |
6 | Indian bank |
7 | Hdfc bank |
8 | Axis Bank |
9 | Icici bank |
10 | IPPB Bank |
11 | UCO Bank |
12 | Indian bank |
13 | Utkarsh bank |
14 | Canara bank |
15 | Bank of Maharashtra |
16 | Idfc bank |
17 | Bank of Baroda |
18 | Yes Bank |
19 | Federal Bank |
20 | Ujjivan bank |
21 | City Union Bank |
22 | Surodaye bank |
23 | Bank of India |
24 | Union Bank of India |
25 | Central Bank of India |
26 | Indian Overseas Bank |
27 | Bank of Maharashtra |
28 | Punjab & Sind Bank |
29 | IndusInd Bank |
30 | Karnataka Bank |
31 | Karur Vysya Bank |
32 | City Union Bank |
33 | Federal Bank |
34 | Dhanalakshmi Bank |
35 | Jammu & Kashmir Bank |
36 | Tamilnad Mercantile Bank |
37 | United Western Bank |
38 | South Indian Bank |
39 | RBL Bank |
40 | Nainital Bank |
41 | CSB Bank |
42 | IDFC First Bank |
43 | Bandhan Bank |
44 | DCB Bank |
45 | Yes bank |
46 | Oriental Bank of Commerce |
47 | Syndicate Bank |
48 | United Bank of India |
49 | Gramin Bank |
50 | Cooperative Bank |
पुराने मकान पर लोन कैसे मिलेगा?
पुराने मकान पर लोन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप उपरोक्त दिए गए बैंकों में से किसी भी एक बैंक में जाए और वहां पर अपने मकान की रजिस्ट्री, एप्लीकेशन फॉर्म, आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट, पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट इत्यादि अन्य डॉक्यूमेंट को सबमिट करें. इसके बाद बैंक आपके घर की कीमत के 70 से 80% तक लोन राशि आपके बैंक खाते में प्रदान कर देगा.
पुराने माकन लोन के लिए योग्यता
यदि आप घर पर लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में आपको कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होगा तभी आप बैंक से आसानी से लोन प्राप्त कर पाएंगे.
- सबसे पहले तो आपके पास ओरिजिनल मकान की रजिस्ट्री होनी चाहिए.
- आप एक भारतीय नागरिक होनी चाहिए.
- आपकी उम्र 18 साल से 70 साल के बीच होनी चाहिए.
- आप किसी भी बैंक में डिफॉल्टर नहीं होने चाहिए.
- आपके पास नियमित इनकम का कोई सोर्स मौजूद होना चाहिए.
- यदि आप जॉब करते हैं तो आपके पास 2 साल से अधिक का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए.
- यदि आप सैलरी एंप्लॉयड है तो आपका बिजनेस 3 साल से पुराना होना चाहिए.
- आवेदक की मासिक आय न्यूनतम ₹25000 होनी चाहिए.
- आपके पास केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड होना चाहिए.
Note ⚠: बैंक अपनी नियम और शर्तों के अनुसार क्रेडिट हिस्ट्री, क्रेडिट स्कोर, मकान की एक्चुअल प्राइस, इत्यादि अन्य जानकारी वेरीफाई करने के बाद ही लोन ऑफर करेगा. इसलिए लोन लेने से पहले सभी डाक्यूमेंट्स को तैयार कर ले. एप्लीकेशन फॉर्म पर दी गई टर्म्स ऑफ कंडीशन, इंटरेस्ट रेट, लेट फीस इत्यादि अन्य को भी ध्यान पूर्वक पढ़ ले ताकि बाद में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो.
पुराने घर पर लोन लेने पर कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए ?
यदि आप पुराने घर पर लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपके पास ये डॉक्यूमेंट होने बहुत जरूरी है जो कि इस प्रकार है:
- बैंक द्वारा दिया हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
- जमीन की रजिस्ट्री के पेपर
- ऐड्रेस प्रूफ: आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस (कोई भी एक)
- केवाईसी डॉक्यूमेंट: आधार कार्ड, पैन कार्ड
- इनकम सर्टिफिकेट
- लेटेस्ट पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट.
- बैंक खाता संख्या
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सिविल स्कोर की डिटेल रिपोर्ट
- यदि जॉब करते हैं तो सैलरी स्लिप
- बिजनेस चलाते हैं तो आईपीआर स्लिप
- बर्थ सर्टिफिकेट: आपकी उम्र 18 वर्ष से 70 साल के बीच है यह पता करने के लिए. यह ऑप्शनल है.
- एक सिग्नेचर करना होगा.
पुराने घर पर लोन आवेदन ऑनलाइन कैसे करें?
Purane Makan Par Loan Kaise Le: आजकल पुराने घर पर होम लोन लेने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑनलाइन ही PSB Loan 59 Minuted आवेदन करने की सुविधा देते हैं. ऑनलाइन होम लोन लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को चुन सकते हैं.
Remember ⭐: हमने ऊपर आपको एक लिस्ट प्रोवाइड की है जिनकी मदद से आप अपने घर को बनाने के लिए, मरम्मत कराने के लिए, डेकोरेशन कराने के लिए, या फिर किसी मेडिकल इमरजेंसी में होम लोन ले सकते हैं.
Step1 👉. घर बैठे ऑनलाइन होम लोन आवेदन करने के लिए सबसे पहले psbloansin59minutes.com पर जाएँ.
Step2 👉. इसके बाद अपना नाम ईमेलआईडी ,मोबाइल नंबर और ओटीपी वेरीफाई करके अपना अकाउंट बना लेना है.
Step3 👉. अब आप अपना New Password लेंगे और Sign in करेंगे.
Step4 👉. इसके बाद आपके सामने Business Loan और Home Loan का ऑप्शन दिखाई देगा तो होम लोन को चुनेंगे.
Step5 👉. इसके बाद Terms of condition पर Checkbox पर क्लिक करेंगे.
Step6 👉. अपने बैंक के स्टेटमेंट और इनकम टैक्स की आइटीआर फाइल को अपलोड करें.
Step7 👉. इसके बाद अपना नाम, ईमेल ऍड्रेस, मोबाइल नंबर, इत्यादि अन्य सभी जानकारी भरकर Procced पर क्लिक करें.
Step8 👉. इसके बाद होम लोन पर क्लिक करेंगे और अपने बैंक अकाउंट को लिंक करेंगे
Step9 👉. अब आपको सिर्फ लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करें, जैसे ही लोन अप्रूवल हो जाएगा, इसके बाद 1 हफ्ते के अंदर आपको बैंक खाते में लोन राशि मिल जाएगी.
पुराने मकान पर होम लोन कितना मिलेगा?
ज्यादातर लोगों के मन में यह सवाल अक्सर आता रहता है कि पुराने मकान पर कितना होम लोन मिल सकता है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें,
बैंक लोन देने से पहले जमीन की रजिस्ट्री, जमीन की लोकेशन, आवेदक का क्रेडिट स्कोर इत्यादि अन्य कारको को चेक करने के बाद ही Home Loan देने की सुविधा देता है.
यदि आप की जमीन रोड के किनारे है तो आपको बैंक अधिक लोन राशि प्रदान करेगा और यदि आप की जमीन किसी गांव या ग्रामीण इलाके में है ऐसे में आपको कम लोन मिलेगा.
Example
मान लीजिए आपका घर शहरी इलाके में है और रोड के नजदीक है तो ऐसे में बैंक आपके घर की जगह के हिसाब से 30 लाख रूपए से 32 लाख रुपए तक की लोन राशि आसानी से प्रदान कर देगा.
यह सिर्फ बैंक के द्वारा निर्धारित किया जाएगा कि आपको कितना लोन बैंक से मिलेगा.
जमीन पर लोन कैसे ले?
जमीन पर लोन लेने के लिए आप किसान क्रेडिट कार्ड योजना से लोन ले सकते हैं. जमीन पर लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक में जा सकते हैं और वहां पर बैंक अधिकारी से बात करके अपने सभी जरूरी दस्तावेज को बैंक में सम्मिट करके और कुछ बैंक द्वारा वेरिफिकेशन होने के बाद आपको जमीन पर लोन मिल सकता है.
अगर आप जमीन पर लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने नजदीकी बैंक में जाएं और वहां पर किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत लोन आवेदन करें क्योंकि यहां पर आपको लोन 7% वार्षिक ब्याज दर से मिल जाता है.
इस लोन को आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक इत्यादि अन्य से ले सकते हैं.
प्रॉपर्टी पर लोन कैसे ले?
प्रॉपर्टी पर लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को तैयार कर लेना है इसके बाद आप अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा जहां पर आपका खाता खुला हुआ है
अब आपको बैंक के मैनेजर से प्रॉपर्टी पर लोन लेने के बारे में बात करनी होगी इसके बाद आपको बैंक ब्रांच से एप्लीकेशन फॉर्म को ले लेना है और इस एप्लीकेशन फार्म मैं पूछी गई सभी जानकारी को साफ सुथरा भर देना है
इसके बाद अपनी बैंक ब्रांच में आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दे अब बैंक की तरफ से एक अधिकारी आप की जमीन की वेरीफिकेशन करेगा
जैसे ही आपकी वेरिफिकेशन कंप्लीट हो जाती है तो बैंक से अपनी जमीन के 70 से 80% प्राइस के हिसाब से लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.
रजिस्ट्री पर कितना लोन मिलता है?
रजिस्ट्री पर लोन लेने के लिए बैंक जगह की कीमत और जगह की लोकेशन को एनालाइज करने के बाद ही लोन देता है
यदि किसी घर की रजिस्ट्री 3000000 रूपए की है तो ऐसे में आप बैंक से 22 से 23 लाख रुपए तक का लोन आसानी से ले सकते हैं.
बने हुए मकान पर लोन कैसे ले?
बने हुए मकान पर लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपनी जमीन की रजिस्ट्री और अन्य जरूरी दस्तावेज को तैयार कर लेना है.
लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाए जहां से आपने अपना खाता खुलवाया हुआ है
अब वहां पर आप होम लोन के लिए आवेदन करें,
इसके बाद बैंक की तरफ से एक अधिकारी आपके घर की वेरिफिकेशन करने के लिए आएगा
अगर वह वेरिफिकेशन कर देता है तो फिर आप आसानी से बैंक से बने हुए मकान पर जमीन की कीमत है 80 से 90% वैल्यू तक लोन राशि ले सकते हैं.
FAQ – पुराने माकन पर लोन से सम्भंधि प्रशन उत्तर
-
पुराने घर पर लोन कहां से मिलेगा?
पुराने घर पर लोन लेने के लिए अपने नजदीकी बैंक में जा सकते हैं या फिर फाइनेंस कंपनी का सहारा ले सकते हैं जहां पर आप को न्यूनतम दस्तावेज पर लोन मिल जाता है वर्तमान समय में भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑनलाइन होम लोन आवेदन करने की सुविधा देता है जहां से आप ₹500000 से लेकर ₹1000000 तक का लोन psb59 minutes yojna के अंतर्गत ले सकते हैं.
-
मुझे पुराने घर पर लोन लेने के लिए क्या करना होगा?
पुराने घर पर लोन लेने के लिए सबसे पहले अपने सभी जरूरी दस्तावेज को तैयार कर ले लोन आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी बैंक में जाए बैंक में मौजूद अधिकारी से होम लोन लेने के बारे में कहे बैंक से आवेदन फॉर्म ले और उसे भरें इसके बाद अपने सभी जरूरी दस्तावेज और अन्य जानकारी को सबमिट कर दें
आप बैंक आपकी सिबिल स्कोर चेक करने के बाद लोन राशि ऑफर कर देगा लोन अप्रूवल मिलने तक इंतजार करें जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो जाता है आपको लोन राशि आपके बैंक खाते में भेज दी जाती है.
-
होम लोन लेने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
वर्तमान समय में 18 साल से 70 साल के बीच के व्यक्ति होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
-
क्या घर पर लोन मिल सकता है?
हां, आप घर पर लोन ले सकते हैं. घर पर लोन लेने के लिए होम लोन के अंतर्गत बैंक से आवेदन कर सकते हैं.
-
मुझे तुरंत होम लोन चाहिए?
तुरंत होम लोन प्राप्त करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा दी जाने वाली psb59 योजना का लाभ ले सकते हैं जहां पर लोन ऑनलाइन ही आवेदन करने की सुविधा मिल जाती है इस सुविधा का लाभ घर बैठे लिया जा सकता है.
-
बने हुए मकान पर लोन कैसे ले?
बने हुए मकान पर लोन लेने के लिए अपने नजदीकी किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में जाए और वहां पर होम रिनोवेशन लोन के लिए आवेदन करें अब लोन लेने के लिए होम लोन आवेदन फॉर्म को भरें और अपने सभी डॉक्यूमेंट को अटेस्टेड करें जैसे ही आप अपने सभी डॉक्यूमेंट को अटेस्टेड करके जमा कर देते हैं तो आपके बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है.
इसे पढ़िए
- Phonepe से लोन कैसे ले Apply
- बकरी पालन लोन कैसे लें
- SimplyCash App से लोन कैसे ले
- Fair Money App से लोन कैसे ले
My Opinon – Purane Makan Par Loan Kaise Le
आज हमने आपको बताया है पुराने घर पर लोन कैसे ले सकते हैं पुराने घर पर लोन कौन-कौन से बैंक प्रदान करते हैं इसके बारे में जानकारी विस्तार पूर्वक और बहुत ज्यादा रिसर्च के बाद प्रदान की है.
यदि आपने बैंक से या फिर फाइनेंस कंपनी से होम लोन लिया है तो आपको कौन-कौन से समस्याओं का सामना करना पड़ा है,
आपने कौन से बैंक से होम लोन लिया है. इसके बारे में आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं
और आप यह भी बता सकते हैं की आज की जानकारी आपको कैसी लगी.
Follow On Google News 👉 | CLICK HERE |
Follow On YouTube 👉 | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 | CLICK HERE |
Follow On Facebook 👉 | CLICK HERE |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | CLICK HERE |