160+ RBI Approved Loan Apps List in India [Updated 2023]

RBI Approved Loan Apps List 2023: आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन का उपयोग करके सुरक्षित तरीके से पर्सनल लोन ले सकते हैं. इन मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से आपको लोन 3 महीने से लेकर 36 महीने के लिए मिल जाता है और यहां पर आपका लोन मात्र 1 घंटे में अप्रूव हो जाता है.

वर्तमान समय में एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन को ढूंढना बहुत मुश्किल हो जाता है क्योंकि आजकल कई सारी फेक लोन एप्लीकेशन मार्केट में आ चुकी है. अगर आप भारत में सबसे बढ़िया आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं इस आर्टिकल में आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप लिस्ट को सूचीबद्ध करेंगे.

यहां पर मैंने आपके साथ में 120 बेस्ट आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी है, जिनकी सहायता से आप किसी भी इमरजेंसी में पर्सनल लोन ले सकते हैं. इन लोन एप्स का उपयोग करके शादियों, छुट्टियों, चिकित्सा, ट्रैवल इत्यादि के खर्चों के लिए तुरंत लोन लिया जा सकता है और यहां पर दी गई loan apps सभी के लिए फायदेमंद हो सकती है.

RBI Approved Loan Apps in India List 2023

इसके अलावा आरबीआई अप्रूव लोन एप्लीकेशन से पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करना है, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, डॉक्यूमेंट, इंटरेस्ट रेट, समय अवधि, आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन लिस्ट 2023 सारणी के अंदर नीचे जानकारी मिलेगी.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन👉

5 Best RBI Approved Loan Apps in India

बेस्ट आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन में कई सारी लोन एप्लीकेशन मौजूद है जो आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन देने की सुविधा देती है, यहां पर मैंने बेस्ट स्मार्टफोन लोन एप्लीकेशन के नाम बताए हैं, जिनसे आप कभी भी किसी भी समय लोन आवेदन कर सकते हैं और इन लोन एप्लीकेशन कि सर्विस और कस्टमर सपोर्ट भी काफी बढ़िया है.

इन एप्लीकेशन का उपयोग करके ₹100000 से लेकर ₹500000 तक का लोन लिया जा सकता है और यह लोन आपको सिर्फ केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड को जमा करने के बाद मिल जाता है.

आईआरबी अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन लिस्ट 2023 के बारे में जानते हैं :

आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप लिस्ट 2023

App NameLoan OfferLoan TenureInterest RateRequired documentsRating 5☆App Downloads
MoneyView10,000 रुपए से 5 लाख तक लोन3 महीने से 60 महीने तक16% से 39%आधार कार्ड, पैन कार्ड, 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग.4.7/5एक करोड़ से अधिक
KreditBee10,00 रुपए से 4 लाख तक लोन3 महीने से 24 महीने तक1% से 70%आधार कार्ड, पैन कार्ड, 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, डेबिट कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी4.5/55 करोड़ से अधिक
Bajaj Finserv300,00 रुपए से 25 लाख तक लोन12 महीने से 84 महीने तक12% से 34%पैन कार्ड, आधार कार्ड, 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, बैंक खाता संख्या, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी4.6/55 करोड़ से अधिक
StashFin10,00 रुपए से 5 लाख तक लोन3 महीने से 36 महीने तक11.99% से 59.99 %पैन कार्ड, आधार कार्ड, 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप, बैंक खाता संख्या, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी4.1/51 करोड़ से अधिक
Navi100,00 रुपए से 20 लाख तक लोन3 महीने से 72 महीने तक9.9% से 45%पैन कार्ड, आधार कार्ड, 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, क्रेडिट स्कोर 750, बैंक खाता संख्या, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी4.0/51 करोड़ से अधिक

RBI अप्रूव्ड लोन एप्स क्या है? | What are RBI approved loan apps?

Rbi अप्रूव्ड लोन एप्स वे होती है जो भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा लाइसेंस प्राप्त होती है. इन लोन एप्लीकेशन को कई सारी एनबीएफसी कंपनियों के द्वारा भी लाइसेंस प्राप्त होती है जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन को फॉलो करती है इन एप्लीकेशन को ही आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप्स कहा जाता है.

आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप्स को चेक करने के लिए आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया rbi की वेबसाइट पर जाकर एनबीएफसी कंपनी का नाम चेक कर सकते हैं जहां पर उस कंपनी का CIN/FCRN/LLPIN/FLLPIN इत्यादि होता है.

आप इसे गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद About this section से भी चेक कर सकते हैं. या फिर उस प्लेटफार्म के वेबसाइट से भी पता कर सकते हैं.

अगर कोई एनबीएफसी कंपनी, ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन आरबीआई की गाइडलाइन को फॉलो नहीं करते तो ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया उसका लाइसेंस रद्द कर देता है इसलिए, आरबीआई लोन एप्लीकेशन को समय-समय पर बंद करता रहता है. वर्ष 2023 की शुरुआत में ही 36 से अधिक गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद लोन एप्लीकेशन को बैन किया गया था.

RBI Approved Loan Apps Detail in Hindi

RBI Approved Loan Apps Detail hindi

आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप्स के बारे में जानकारी यहां पर डिटेल में आपके साथ शेयर की गई है. यहां पर आपको टॉप 5 लोन एप्स, टॉप 10 लोन एप्स के अलावा 120 से भी अधिक आरबीआई अप्रूव्ड लोन देने वाले प्लेटफार्म के नाम यहां पर देखने को मिल जाएंगे आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन लिस्ट हिंदी में जानने के लिए आप नीचे दी गई सारणी को चेक कर सकते हैं .

पोस्टआरबीआई अप्रूव्ड लोन एप्स इन इंडिया
लोन का प्रकारइंस्टेंट पर्सनल लोन
लेंडिंग कंपनी नामआरबीआई रजिस्टर्ड लोन एप्स
लोन लेने के लिए उम्र21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच
जरूरी दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, एड्रेस प्रूफ पर्सनल लोन
इंटरेस्ट रेट12% से शुरू
समय अवधि3 महीने से लेकर 60 महीने तक
लोन राशि₹1000 से लेकर ₹500000 तक
लोन के लिए आवेदनऑनलाइन

आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप लिस्ट 2023 क्या है | What is RBI Approved Loan App List 2023

आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप लिस्ट 2023 एक ऐसी सूची है जो आरबीआई द्वारा मंजूर और प्रमाणित की गई है। इस सूची में उन लोन एप्स की सूची दी गई है जो व्यक्ति को आसानी से लोन प्राप्त करने में मदद करती है. इन एप्स के माध्यम से व्यक्ति अपने किसी भी पर्सनल जरूरतों के लिए तुरंत लोन ले सकते हैं.

इस सूची में लोन एप्लीकेशन का नाम, लोन ऑफर, समय अवधि,ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस जैसी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होती है.

इस आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप लिस्ट का उद्देश्य आम लोगों को बेहतर प्लेटफार्म के बारे में जानकारी प्रदान करना है ताकि वह सुरक्षित तरीके से ऑनलाइन लोन ले सके और अपने डाटा को चोरी होने से बचा सके.

RBI अप्रूव्ड लोन एप्स लिस्ट क्यों जरूरी है? | Why is RBI Approved Loan Apps List Important?

आरबीआई अप्रूव्ड लोन ऐप लिस्ट इसलिए जरूरी होती है क्योंकि यहां पर लोन देने वाली एप्लीकेशन की वेरीफाइड सूची मिलती है जिससे लोगों को धोखे से बचा जा सकता है. इन एप्स की सूची में सिर्फ वो लोन ऐप शामिल होते हैं. जिन्हें आरबीआई के द्वारा मंजूरी मिली है. यह सुनिश्चित करता है कि लोन लेने वाले लोगों को केवल विश्वसनीय लोन ऐप्स ही उपलब्ध होंगे।

इसके अलावा, इन सूचियों का उपयोग लोगों को भ्रमित करने वाले Fake Loan Apps से बचाने में भी मदद करता है। फेक लोन एप्स रियल लोन देने वाले एप्स के रूप में पेशकश किए जाते हैं लेकिन इनमें आमतौर पर अधिकतम ब्याज दर और कहीं छुपे हुए शुल्क शामिल होते हैं. RBI द्वारा मंजूरित लोन एप्स सूची में से लोग सुरक्षित रूप से loan ले सकते हैं और लोन लेने के लिए उचित ब्याज दरों और शर्तों का लाभ उठाया जा सकता है.

120+ Best RBI Approved Loan Apps in India [Updated 2023]

120 Best RBI Approved Loan Apps in India

बेस्ट आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन जिनको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके आसानी से घर बैठे लोन लिया जा सकता है, यहां पर मैंने आपके साथ में गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद 120 से भी अधिक लोन देने वाले प्लेटफार्म के नाम की सूची के बारे में बताया है. इन लोन एप्लीकेशन के माध्यम से लोन के लिए आवेदन इनकी मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से या फिर एप स्टोर से डाउनलोड करने के बाद अपनी पर्सनल जानकारी जैसे अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर और बैंक स्टेटमेंट जैसे डिटेल को भरकर आसानी से ₹1000 से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन आवेदन कर सकते हैं.

Sr noLoan Platform
1Branch
2KreditBee
3Pocketly
4Money View
5Stashfin
6TrueBalance
7Fair Money
8SmartCoin
9Navi
10PayRupik
11Fibe
12Hero FinCorp
13AA Kredit
14mPokket
15CASHe
16Angel One
17Moneyfy
18mStock
19Bajaj Finserv
20BajajMarkets
21Grow
22Nippon India
23Urban company
24Kissht
25Tradofina
26Rufilo
27LoanFront
28RING
29MoneyTap
30Zype
31PayMe
32ZestMoney
33Simpl Pay Later
34RupeeRedee
35PaySense
36LazyPay
37NIRA
38Home Credit
39Buddy Loan App
40indialends
41Paisabazaar
42iMuthoot
43postpe
44Snapmint
45BankBazaar
46PLANET by L&T Finance
47Privo
48Piramal Finance
49Lendingkart
50DMI Finance
Lenditt
51InstaMoney
52FlexSalary
53IIFL Loans
54Bueno Finance
55MyMoney App
56Kosh
57CreditMantri’s
58Prefr
59Kreditzy
60ITala ndia gold
61incred
62upwards
63Dhani
64Fatakpay
65Tata Capital
66Hdfc Home Loans
67Eduvanz
68Protium Finance
69Mahindra Finance
70MyShubhLife
71Credilio Pro
72Samsung Finance+
73Stashfin Sentinel
74IBL
75Mystro
76LoanTap
77MoneyWide
78Finnable
79Fullerton India
80Wefin
81MyKredit
82Paisabazaar
83BankBazaar
84Capital First
85Capital float
86Amazon
87Flipkart
88Paytm
89Google Pay
90Phone pe
91Bhart pe
92Bhim UPI
93ePayLater
94Muthoot Finance
95Arthashastra Epaylater
96Faircent
97Freecharge
98Urban Money
99ZapMoney
100Spark Loans
101One Score
102lendingplate
103IDFC FIRST Bank
104Unnati
105Slice
106Indiabulls home loans
107NextFin
108FINSARA
109myKinara
110SAS Loans
111RapiMoney
112MyShriram
113Manappuram Loan
114Stucred
115Wishfin
116Upstock
117Motilal Oswal
118Imobile
119INDmoney
120Dhan
1215paisa
122Fisdom
123GroMo
124Et Money
125Fi Money
126Jupiter Money
127Ola Money
128Chqbook
129Mobikwik
130Freopay
131MI Credit
132Avail Finance
133OneCard
134SBI YONO
135IndusMobile
136Loaney
137HDFC Bank Personal Loan
138ICICI Bank Personal Loan.
139Axis Bank Personal Loan
140Kotak Mahindra Bank Personal Loan
141Standard Chartered Personal Loan
142Yes Bank Personal Loan
143IDFC First Bank Personal Loan
144Deutsche Bank Personal Loan
145RBL Bank Personal Loan
146Federal Bank Personal Loan
147Karur Vysya Bank Personal Loan
148South Indian Bank Personal Loan
149Punjab National Bank Personal Loan
150Bank of Baroda Personal Loan
151Union Bank of India Personal Loan
152Canara Bank Personal Loan
153Indian Overseas Bank Personal Loan
154State Bank of India Personal Loan
155Bank of India Personal Loan
156Allahabad Bank Personal Loan
157Central Bank of India Personal Loan
158Punjab & Sind Bank Personal Loan
159UCO Bank Personal Loan
160Corporation Bank Personal Loan
161Syndicate Bank Personal Loan
162Oriental Bank of Commerce Personal Loan
163Indian Bank Personal Loan

RBI अप्रूव्ड लोन ऐप लिस्ट 2023 का अपडेट जारी हुआ है या नहीं? | Is the update of RBI Approved Loan App List 2023 released or not?

द इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही “white-listed” ऑनलाइन लोन देने वाली लिस्ट की सूची जारी करेगा और विशेष रूप से लोन प्राप्त करते समय लोगों को केवल सभी मौद्रिक लेनदेन के लिए उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करेगा. आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप लिस्ट 2023 के बारे में अभी कोई भी अपडेट जारी नहीं हुआ है जैसे ही कोई अपडेट जारी हो जाएगा हम यहां पर यह अपडेट कर देंगे.

यदि जारी हुआ है तो कौन से लोन ऐप्स इस सूची में शामिल हैं? | Which loan apps are included in this list, if released?

आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप लिस्ट अभी तक जारी नहीं हुई है जैसे ही जारी हो जाएगी यहां पर हम सूची प्रोवाइड कर देंगे जहां पर आपको सभी लोन एप्लीकेशन के नाम देखने को मिल जाएंगे.

यदि जारी नहीं हुआ है तो कब तक जारी हो सकता है? | If not issued, when can it be issued?

दा इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही आरबीआई की वाइट लिस्ट को जारी किया जाएगा जहां पर सबसे भरोसेमंद और विश्वसनीय लोन एप्लीकेशन के नाम होंगे उन लोन एप्लीकेशन के माध्यम से आप घर बैठे बिना बैंकों के चक्कर काटे तुरंत बैंक खाते में लोन राशि प्राप्त कर सकेंगे अभी आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन के बारे में कोई ऑफिशियल लिस्ट जारी नहीं हुई है.

Apps And Their Headquarters Location

Apps NameHeadquarters Location
Navi appBengaluru
LazypayMumbai
Nira loan appBengaluru, Karnataka
KreditbeeBangalore, Karnataka
Pay senseMumbai, Maharashtra
CASHeMumbai, India
MpockketKolkata, West Bengal
Money ViewBangalore, Karnataka
Money TapBengaluru, Karnataka
DhaniNew Delhi – India
Buddy LoanBengaluru
FlexSalary AppHyderabad
India LendsGurugram, Haryana
Pay meIndia Noida Gautam Buddha Nagar UP
IDFC FirstMumbai
Home CreditAmsterdam, Netherlands

आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप की पहचान कैसे करें | How to identify RBI approved loan app

आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप की पहचान करने के लिए यहां पर हमने कुछ पॉइंट्स कवर किए है जिन्हें पढ़ कर आ पता लगा सकते हैं कि कौन सी ऐप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रजिस्टर्ड है और कौन सी नहीं है.

Check About This App

गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद एप्लीकेशन का आउट दिस सेक्शन होता है जहां पर आपको आरबीआई एनबीएफसी अप्रूव्ड शब्द देखने को मिल जाता है और उस कंपनी का नाम भी वहां पर मौजूद होता है जिससे आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि यह कंपनी आरबीआई से लाइसेंस प्राप्त है.

Non Banking Pathners

वर्तमान समय में कुछ लोन एप्लीकेशन नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों के साथ लोन ऑफर करती है जिसे आप उस लोन एप्लीकेशन की all panthers सेक्शन पर क्लिक करके देख सकते हैं

नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों को आरबीआई के द्वारा लाइसेंस प्राप्त होता है इसलिए आप इस जानकारी से यह पता लगा सकते हैं कि यह कंपनी आपको सिर्फ इसी तरीके से लोन देती है और आरबीआई बैंक की गाइडलाइन को फॉलो करती है.

Ownership

वर्तमान समय में कुछ जानी मानी कंपनियां अपनी लोन एप्लीकेशन लॉन्च करती है जहां पर उस कंपनी की ओनरशिप से पता लगा सकते हैं. कि यह आरबीआई से लाइसेंस प्राप्त है. आइए मैं आपको ऐसे अच्छे से समझाता हूं,

वर्तमान समय में फ्लिपकार्ट कंपनी को हर कोई जानता है जिसके चेयरमैन सचिन बंसल है उन्होंने 2018 में Navi App को लांच किया था. इस कंपनी को फ्लिपकार्ट की मार्केटिंग से ही लोगों को इंस्पायर किया गया था

जिस के मध्य नजर रखते हुए ज्यादातर लोगों ने इस पर विश्वास करा इस इसलिए आप उस कंपनी के चेयरमैन, सीईओ इत्यादि अन्य की ओनरशिप से भी उस कंपनी की ग्रोथ का पता लगा सकते हैं.

Mca.gov. website

जब आप उस कंपनी का पता लगा लेते हैं कि वह आरबीआई की लिस्ट में किस नाम से रजिस्टर्ड है तो इसके लिए आप एमसीए गवर्नमेंट की वेबसाइट पर जाकर उस कंपनी का नाम डालकर कंपनी की ग्रोथ कंपनी का स्टेटस इत्यादि अन्य महत्वपूर्ण जानकारी से पता लगा सकते हैं कि यह कंपनी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से लाइसेंस प्राप्त है.

RBI Approved Loan Apps List 2023: An Overview

सर्वेक्षणों से पता चलता है कि ज्यादातर लोग और छोटे व्यवसाय करने वाले लोग सस्ती और जल्दी लोन प्रदान करने वाले फेक लोन एप्लीकेशन और डिजिटल देने वाले प्लेटफार्म की संख्या मैं बढ़ोतरी हुई है .

इन रिपोर्टों में अत्यधिक ब्याज दरें अतिरिक्त चार्ज जिसके बारे में आवेदक व्यक्ति को पता नहीं है अनैतिक और जबरदस्ती क्रेडिट टर्म्स ऑफ कंडीशन और आवेदक के मोबाइल फोन पर डाटा तक पहुंचने के लिए कई प्रकार की अवैध उपयोग शामिल है.

भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, राज्य सरकारों द्वारा विनियमित वित्तीय संस्थानों को कानूनों के अनुपालन में, जैसे धन उधार अधिनियम, बैंकों, आरबीआई के साथ पंजीकृत एनबीएफसी और अन्य संगठनों के साथ अधिकृत सार्वजनिक ऋण गतिविधियों का संचालन करने की अनुमति है।

भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम 1934 की धारा 45 IA के अनुसार, रिज़र्व बैंक ने NBFC को एक पंजीकरण प्रमाणपत्र प्रदान किया है, जिससे वे सार्वजनिक जमा को बनाए रखने और स्वीकार करने में सक्षम हो गए हैं। [RBI Press Releases]

आरबीआई अप्रूव्ड लोन ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे | What are the documents required for taking a personal loan from RBI approved loan app?

आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन के माध्यम से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है.

1. For Salaried Person

अगर आप जॉब करते हैं तो ऐसे में ऑनलाइन सुरक्षित तरीके से लोन राशि अपने बैंक खाते में प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट आपके पास में होने चाहिए :

  • 1. आधार कार्ड
  • 2. पैन कार्ड
  • 3. सैलरी स्लिप
  • 4. 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • 5. लोन एप्लीकेशन से सेल्फी
  • 6. डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग
  • 7. एक स्मार्टफोन इंटरनेट कनेक्शन

2. For Self-employed

अगर आपका छोटा मोटा बिजनेस है या फिर कोई दुकान है और आप ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास में निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने चाहिए:

  • 1. पैन कार्ड
  • 2. आधार कार्ड
  • 3. 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • 4. आइटीआर स्लीप अगर अगर भरते हैं.
  • 5. बैंक खाता संख्या
  • 6. आधार लिंक मोबाइल नंबर
  • 7. डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग
  • 8. ऑनलाइन सेल्फी

नोट अगर आप ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके पर्सनल लोन आवेदन करते हैं ऐसे में आपके पास में आधार कार्ड नंबर पैन कार्ड नंबर होना जरूरी है और आपको अपनी इंप्रूवमेंट स्टेटस की जानकारी भी यहां पर शेयर करनी होगी तभी आपको यहां पर लोन ऑफर मिल पाएगा अन्यथा आगे का प्रोसेस कंप्लीट नहीं होगा इसलिए लोन आवेदन करने से पहले अपने पास में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को पहले से तैयार कर ले और उसके बाद ही लोन आवेदन करें

आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया लगेगी | Eligibility criteria to apply for personal loan through RBI approved loan application

1. For Salaried

अगर आप जॉब करते हैं तो ऐसे में आपको आर्मी अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करना होगा :

  • 1. आपकी उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच में होने चाहिए
  • 2. आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • 3. आपकी मासिक आमदनी ₹15000 प्रति महीना होने चाहिए
  • 4. आपको किसी भी काम का 6 महीने से लेकर 1 वर्ष का एक्सपीरियंस होना चाहिए
  • 5. आपका सिविल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए
  • 6. आपके पास में केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड मौजूद होना चाहिए
  • 7. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर आपके पास में होना चाहिए
  • 8. आपके पास में लोन आवेदन करने के लिए स्मार्ट फोन और इंटरनेट कनेक्शन उसमें मौजूद होना चाहिए

2. For Self-employed

अगर आपको खुद का कोई बिजनेस है या फिर आपकी कोई दुकान है और आप लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपको निम्नलिखित टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करना होगा.

  • 1. आपकी उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए
  • 2. आपकी मासिक आमदनी ₹30000 प्रति महीना होनी चाहिए
  • 3. कम से कम 2 साल का किसी भी काम का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए
  • 4. आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए
  • 5. आपके पास में केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड मौजूद होने चाहिए.
  • 6. अगर अब आइटीआर भरते है तो उसकी भी स्लिप आपके पास में होनी चाहिए

उपरोक्त बताए गए टर्म्स ऑफ कंडीशन को यदि आप फॉलो करते हैं तो फिर आप ऑनलाइन ही आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन का उपयोग करके सीधे बैंक खाते में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.

आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप के फायदे क्या है? | What are the benefits of RBI approved loan app

आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप के कुछ फायदे निम्नलिखित हो सकते हैं:

  • 1. Easy and quick loan access : आरबीआई अप्रूव्ड लोन ऐप का उपयोग करके आप आसानी से और फास्ट प्रोसेस से लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं ऐप का इस्तेमाल करने से पेपर वर्क भी कम होता है.
  • 2. Secured loan: आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप द्वारा प्रदान किए जाने वाले लोन सुरक्षित होते हैं। इसका मतलब है कि लोन की रकम आपके बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी और आपकी पर्सनल जानकारी सुरक्षित रहेगी.
  • 3. Online loan service : आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप आपको ऑनलाइन लोन सेवाएं प्रदान करता है। इससे आपको बैंक या फाइनेंस कंपनियों में जाने की भी आवश्यकता नहीं है.
  • 4. Maximum loan tenure: आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन का उपयोग करके 3 महीने से लेकर 72 महीनों के लिए लोन लिया जा सकता है यहां पर लोन अधिकतम समय अवधि तक मिल जाता है.
  • 5. Convenience: मोबाइल एप्लीकेशन लोन अधिक सुविधा प्रदान करते हैं, लोन एप्लीकेशन का उपयोग करने के लिए आपको ना तो बैंक में जाने की जरूरत है और ना ही किसी फाइनेंस कंपनी में जाने की जरूरत है, यहां पर आपको सुविधाजनक आसान प्रोसेस से लोन मिल जाता है.
  • 6. Quick Processing: मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करके फास्ट प्रोसेस से लोन लिया जा सकता है कुछ लोन एप्लीकेशन आपको मात्र 10 मिनट में लोन अप्रूव करने की सुविधा दे देती है.
  • 7. Minimal Documentation: लोन एप्लीकेशन के माध्यम से न्यूनतम दस्तावेज पर लोन ले सकते हैं अगर आपके पास में कम दस्तावेज है तब भी आप यहां से लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं
  • 8. Interest Rates: लोन एप्लीकेशन का उपयोग करके आकर्षक ब्याज दर पर लोन लिया जा सकता है अगर आपके सिविल स्कोर बढ़िया है तो यहां पर इंटरेस्ट रेट कम लगता है इसके अलावा कई बार ऑफर के चलते यहां पर आपको प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी पड़ती.
  • 9. Convenient Loan Amounts: गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद लोन एप्लीकेशन के माध्यम से आसानी से किसी भी जरूरत के समय में शॉर्ट टर्म लोन, क्रेडिट कार्ड लोन,फ्लैक्सिबल लोन इत्यादि लिया जा सकता है. यहां पर लोन राशि ₹1000 से लेकर ₹500000 तक मिल सकती है.
  • 10. Flexibility: लोन एप्लीकेशन का उपयोग करके फ्लैक्सिबल की पेमेंट ऑप्शन की सुविधा मिल जाती है अगर आप कम समय के लिए लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपको कम लोन राशि मिल जाता है वही अगर आप अधिक लोन लेना चाहते हैं तो आप अधिकतम समय के लिए भी यहां पर लोन को पेमेंट करने का ऑप्शन मिल जाता है.
  • 11. Loan Purpose: आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन के माध्यम से आप किसी भी जरूरत के समय में तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं चाहे आप एजुकेशन कार्यों के लिए लोन ले रहे हैं या फिर किसी का कर्ज चुकाने के लिए लोन ले रहे हैं, आप अपनी दैनिक जरूरतों के लिए लोन ले सकते हैं.

Rbi Approved Loan Apps In India With Tenure & Ratings

App NameApp Rating Tenure
ZestMoney4.3/53 months to 36 months.
EarlySalary4.4/590 days to 24 months
FlexSalary4.4/510 months to 36 months
MoneyTap4.0/53 to 36 months
PayMe India4.0/52 months to 12 months
Fatakpay4.0/591days to 365 days
IndiaLends4.0/56 to 60 months
Bueno Finance4.6/53 months
LazyPay4.4/53 to 18 months
Fullerton India03-May 6 to 36 Months
KreditBee4.4/562 days to 15 months
Planet by L&T Finance4.3/512 month to 60 month
PayRupik4.4/591 day – 368day
MoneyView4.7/53 months, up to 5 years.
mPokket4.4/561 days to 120 days
Bajaj Finserv4.5/512 to 84 months
SmartCoin4.1/562 days-180days
StashFin4.2/53 to 36 months

लोन एप की तुलना में बैंकों से लोन लेने के फायदे | Advantages of taking loans from banks as compared to loan apps

अगर आप ऑनलाइन लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में Loan Apps और Banks की जानकारी की तुलना करना बेहद जरूरी है, इससे आपको पता चल जाता है कि आपके लिए कौन सा प्लेटफार्म सबसे उपयुक्त हो सकता है. लोन एप्लीकेशन या फिर बैंक यहां पर मैंने आपके साथ में दोनों को कंपेयर करके बताया है.

लोन डिटेलएप्सबैंक
लोन अप्रूवलउच्चमाध्यम
लोन राशि₹1000 से 5 लाख तक10,000 से एक करोड़ तक
समय अवधि3 महीने से 24 महीने तक12 महीने से 84 महीने तक
दस्तावेज़ों की ज़रूरतकमज़्यादा
ब्याज दरउच्चकम
सुविधाएंऑनलाइन लोन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध हैबैंक से लोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं
ऋण का उपयोगछोटी और आवश्यक जरूरतों के लिए लोन ले सकते हैंबड़े और लंबे समय तक के लिए बैंक से लोन लेना उपयुक्त है.

यहां पर दी गई इस तालिका से स्पष्ट होता है कि लोन एप्स उन लोगों के लिए उपयुक्त होती है जो छोटा लोन और कम दस्तावेज पर लोन लेना चाहते हैं जबकि बैंक उन लोगों के लिए उपयोग होते हैं जो बड़ा लोन अधिकतम समय अवधि और कम इंटरेस्ट रेट पर प्राप्त करना चाहते हैं.

बैंक और लोन एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेना कौन बेहतर हो सकता है यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप बैंक से लोन लेना चाहते हैं या फिर लोन एप्लीकेशन का उपयोग करके पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं.

आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप्स की लोन ऑफर | Loan offers from RBI approved loan apps

आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप्स के साथ कई सारे लोन ऑफर प्राप्त कर सकते हैं. यहां पर इंटरेस्ट रेट, लोन की अवधि, लोन की राशि और दस्तावेज और अन्य जानकारी कुछ शानदार लोन ऑफर के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है. ये लोन एप्स अलग-अलग शर्तों और नियमों पर आधारित होते हैं. नीचे दी गई सारणी में आप इसे आसानी से समझ सकते हैं.

Loan AppInterest RateTenureProcessing feesRequired documents
MoneyTap12% से 36% तक3 महीने से 36 महीने तक2% से 3% तक प्रोसेसिंग फीसआधार कार्ड, पैन कार्ड, 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी.
Moneyview16% से 45% तक3 महीने से 60 महीने तक2% से 8% तक प्रोसेसिंग फीसआधार कार्ड, पैन कार्ड, 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी.
Navi9.9% से 39% तक3 महीने से 72 महीने तक2% से 5% तक प्रोसेसिंग फीसआधार कार्ड, पैन कार्ड, 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट, डेबिट कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी.
True Balance60% से 154% तक62 दिनों से 6 महीने तक2% से 8% तक प्रोसेसिंग फीसआधार कार्ड, पैन कार्ड, 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट, डेबिट कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी.
SmartCoin30% से 42% तक2 महीने से 9 महीने तक1% से 5% तक प्रोसेसिंग फीसआधार कार्ड, पैन कार्ड, 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट, डेबिट कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी.
Fibe12% से 24% तक3 महीने से 36 महीने तक1% से 3% तक प्रोसेसिंग फीसआधार कार्ड, पैन कार्ड, 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट, डेबिट कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी
Hero FinCorp14% से 32.4% तक24 महीने से 48 महीने तक1% से 4% तक प्रोसेसिंग फीसआधार कार्ड, पैन कार्ड, 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट, डेबिट कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी.
Bajaj Markets12% से 26% तक3 महीने से 60 महीने तक1% से 3% तक प्रोसेसिंग फीसआधार कार्ड, पैन कार्ड, 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट, डेबिट कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी.
Paytm10.5% से 35% तक3 महीने से 60 महीने तक0 से 6% तक प्रोसेसिंग फीसआधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी
Paisabazaar10.99% से 42% तक3 महीने से 60 महीने तक2% से शुरूआधार कार्ड, पैन कार्ड, 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी

नोट: इस सारणी में मैंने लोन एप्लीकेशन के नाम, इंटरेस्ट रेट, कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं, कितनी प्रोसेसिंग फीस लगेगी और कौन कौन से प्लेटफार्म क्या-क्या डॉक्यूमेंट की मांग करते हैं. यह जानकारी दी है.

यहां पर दी गई जानकारी से स्पष्ट होता है कि अलग-अलग मोबाइल एप्लीकेशन लोन देने के लिए अलग-अलग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और डॉक्यूमेंट की मांग करते हैं.

अगर आप लोन आवेदन कर रहे हैं तो मौजूदा इंटरेस्ट रेट प्रोसेसिंग फीस को अवश्य ध्यानपूर्वक पढ़े इसके बाद ही लोन आवेदन करने के बारे में सोचें.

आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप से मिलने वाले लोन के बारे में कैसे जानकारी प्राप्त करें? | How to get information about loan available from RBI approved loan app?

आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप्स के जरिए मिलने वाले लोन के बारे में जानकारी निम्नलिखित प्रकार से प्राप्त कर सकते हैं.

  • 1. लोन एप्लीकेशन पर जाकर लोन के बारे में सभी जानकारी जैसे लोन राशि इंटरेस्ट रेट लोन आवेदन करने की प्रक्रिया और अन्य टर्म्स ऑफ कंडीशन को देख सकते हैं.
  • 2. लोन एप्लीकेशन पर अपना खाता बनाने के बाद आप अपनी मनपसंद का लोन आवेदन कर सकते हैं अपने आवेदन को सबमिट करने से पहले आपको यहां पर दी गई योग्यता और आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यक कर लेनी चाहिए.
  • 3. लोन आवेदन करने से पहले अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है या फिर आप कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो ऐसे में आप उस लोन एप्लीकेशन के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं आप चाहे तो ईमेल का उपयोग भी कर सकते हैं
  • 4. आप अपने लोन खाते के माध्यम से अपने लोन की स्थिति और शेड्यूल की जानकारी भी देख सकते हैं.
  • 5. आप लोन एप के ऑफिशियल वेबसाइट या आरबीआई की वेबसाइट पर जाकर भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

RBI Approved Loan Apps List With Interest Rate

MoneyTap13% per annum
PayMe India 18% to 36% (APR)
Fatakpay15% to 36% (APR)
IndiaLends 10.25% to 25% (APR)
Bueno Finance 20% to 52% (APR)
LazyPay 16 to 32% (APR)
Fullerton India 8.00% to 24% (APR) 
LoanTap 18% to 30% (APR)
PaySense 16% to 36% (APR)
CASHe 30.42% (APR)
Nira 24%, to 36% (APR)
MoneyView 16% to 39% (APR)
mPokket 2% to 6% per month
Bajaj Finserv12% to 34% (APR)
SmartCoin 0%-30% (APR)
StashFin 9.99% – 35.99% APR
ZestMoney 3%,36% (APR)
Fibe 0%-30% per annum
FlexSalary of 36% (APR)
NAVI 9.99% to 45% p.a
Kreditzy 0% to 29.95% p.a
Kissht: Instant Line of Credit 18% per annum
Mystro Loans & Neo Banking app 15.00% to 36.00 % per annum
Prefr: Get instant loan Between 18% to 36% per annum
IBL FINANCE App Between 18% to 36% per annum
mPokket Between 17% to 42% per annum
Bajaj MARKETS: Loan, Card, UPI Between 14% to 52% per annum
Bueno Loans Between 18% to 43% per annum
RapidRupee 12% to 35.9% per annum
Pay with Ring Between 14% to 28% per annum
Fairmoney12% – 36% p.a.
Loanfront15.95% – 35.95% p.a.
Planet by L&T Finance10% – 20% p.a.
PayRupikmax 35% p.a.
Mobikwik 16% (APR)
Avail Finance1.25% to 3% per month
True Balance60% to 154.8%. (APR)
Paytm 10.5- 48% (APR)
CreditScore, CreditCard, Loans Between 14% to 48% per annum
IndusMobile: Digital Banking Between 18% to 39% per annum
InstaMoney Personal Loan Between 12% to 48% per annum
Mystro Loans & Neo Banking app Between 15% to 42% per annum
IDFC First Bank 12% – 24% (APR)
HomeCredit18% to 56% (APR)
KreditBee0% to 29.95% (APR)

आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप के द्वारा मिलने वाले लोन का भुगतान कैसे करें? | How to pay the loan availed through RBI approved loan app?

आरबीआई अप्रूव्ड लोन ऐप के द्वारा मिलने वाले लोन का भुगतान भी एप के माध्यम से ही किया जा सकता है। लोन एप पर आमतौर पर भुगतान के लिए विभिन्न विकल्प उपलब्ध होते हैं जैसे कि नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, या उपभोक्ता ऋण भुगतान एजेंसियों के माध्यम से भी भुगतान किया जा सकता है।

आपको लोन एप में लॉग इन करके अपने लोन एकाउंट में जाना होगा। वहां आपको लोन राशि, ब्याज दर और लोन की अवधि जैसी जानकारी मिलेगी। इसके अलावा, आपको भुगतान करने के लिए उपलब्ध विकल्प भी दिखाई देंगे। आपको अपने विकल्प का चयन करना होगा और अपनी विवरण दर्ज करना होगा जैसे कि बैंक खाता संख्या, कार्ड जानकारी या उपभोक्ता ऋण भुगतान एजेंसी की जानकारी।

आप भुगतान से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या या संदेह के मामले में लोन एप के सहायता केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।

क्या आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप के द्वारा मिलने वाले लोन में कुछ आवश्यक नियम होते हैं? | Are there some necessary rules in the loan available through RBI approved loan app?

हाँ, आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप के द्वारा मिलने वाले लोन में कुछ नियम होते हैं। ये नियम एक ऐसी प्रक्रिया हैं जो लोन के मानदंड तथा उसे अच्छी तरह से लेने के लिए अपनाए जाने चाहिए। नीचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण नियम हैं जो आपको जानने चाहिए:

  • 1. लोन ऑफर में दिए गए ब्याज दर वास्तविक होने चाहिए.
  • 2. लोन ऑफर में उल्लिखित सभी शर्तें उचित होनी चाहिए.
  • 3. आवेदक का पहले से उचित अचल संपत्ति के साथ लोन लेना चाहिए.
  • 4. आवेदक का पहले से उचित क्रेडिट स्कोर होना आवश्यक है .
  • 5. लोन की अवधि के दौरान भुगतान करते रहना आवश्यक है.
  • 6. लोन ऑफर की शर्तों का सटीक रूप से समझना और उन्हें पूरा करना आवश्यक है।

उपरोक्त बताए गए नियमों का पालन आपको अच्छे लोन ऑफर दिलाने में मदद कर सकता है इसलिए लोन लेने से पहले आप इन टर्म्स ऑफ कंडीशन को अवश्य फॉलो करें.

इन नियमों का पालन आपको अच्छे लोन के लिए योग्य बनाए रखेगा।

आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप के द्वारा कौन से तरह के लोन मिलते हैं? | What types of loans are available through RBI approved loan app?

आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन के माध्यम से कई प्रकार के लोन लिए जा सकते हैं यहां पर मैंने आपको उन सभी लोन के बारे में जानकारी दी है जिन्हें आप आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड करके ले सकते हैं.

1. शॉर्ट टर्म लोन: ये छोटे राशि का लोन होता है जिसे आमतौर पर 3 महीने से लेकर 6 महीने के लिए लिया जा सकता है इस लोन की ब्याज अधिक होती है और यहां पर प्रोसेसिंग फीस ली अधिक लगती है इस लोन को आमतौर पर व्यक्ति की मासिक आमदनी के आधार पर लिया जा सकता है लोन के लिए आवेदन आप गूगल प्ले स्टोर से मौजूद लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड करके वहां से लोन आवेदन कर सकते हैं.

2. क्रेडिट लाइन लोन : क्रेडिट लाइन लोन एक तरह का क्रेडिट कार्ड होता है जिसे आप किसी भी इमरजेंसी में एक्टिवेट कर सकते हैं इस लोन को भी 3 महीने से लेकर 12 महीने की समय अवधि के लिए लिया जा सकता है यह लोन अन्य लोन के मुकाबले काफी फास्ट अप्रूव्ड हो जाता है लोन अप्रूव होने के बाद तुरंत बैंक खाते में लोन राशि प्राप्त की जा सकती है लोन पर इंटरेस्ट रेट अधिक होती है इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस भी यहां पर लगती है.

3. पर्सनल लोन: आमतौर पर बहुत सारी लोन एप्लीकेशन पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करती है इस लोन को आप किसी भी इमरजेंसी में ले सकते हैं जैसे विवाह शादी खर्च चिकित्सा ट्रैवल घर को सवारने घर को सजाने एजुकेशन कार्यों के लिए या फिर किसी का कर्ज चुकाने के लिए लिया जा सकता है इस लोन पर भी ब्याज दर अधिक होती है और इस लोन को जमा करने के लिए 12 महीने से लेकर 60 महीने तक समय मिल जाता है जिसे आप हर महीने मासिक किस्त में जमा कर सकते हैं लोन के लिए आवेदन आप ऑनलाइन ही गूगल प्ले स्टोर से या फिर एप स्टोर से लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड करके आवेदन किया जा सकता है.

4. बिजनेस लोन : कई सारी लोन एप्लीकेशन बिजनेस लोन की सुविधा भी आपको अपनी लोन एप्लीकेशन के माध्यम से आवेदन करने की सुविधा देती है इस लोन को 5 साल से लेकर 10 सालों के लिए लिया जा सकता है इस लोन की ब्याज दर भी अधिक होती है और यहां पर 2 से 5% तक प्रोसेसिंग फीस भी लगती है इस लोन को लेने के लिए बिजनेस के डॉक्यूमेंट वर्क एक्सपीरियंस और आय प्रमाण पत्र होना आवश्यक है.

आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप का उपयोग कैसे करें? | How to use the RBI approved loan app?

आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप का उपयोग करना बहुत सरल होता है। आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन का उपयोग करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अपना सकते हैं.

  1. सबसे पहले अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी एक लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड और इंस्टॉल करें अगर डाउनलोड नहीं किया है इसे गूगल प्ले स्टोर से या फिर एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
  2. अब एप को खोलें और आवश्यक जानकारी दें, जैसे अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पासवर्ड।
  3. एप में दिए गए विवरण भरें, जैसे अपना पता, आय का स्रोत, उद्देश्य, लोन की राशि और अवधि।
  4. एप में दिए गए दस्तावेज जैसे पहचान प्रमाण पत्र, पता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि को अपलोड करें।
  5. आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप के अंतिम चरण में, आपको एप में दिए गए विवरण की जाँच करने के बाद लोन ऑफर को स्वीकार करना होगा। इसके बाद आप लोन राशि अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं.

इस तरह से आप आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप का उपयोग करके अपने लोन आवेदन कर सकते हैं।

RBI Approved Loan App से लोन आवेदन कैसे करें | How To Apply Loan From RBI Approved Loan App

  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से किसी भी RBI Approved Loan App को डाउनलोड और इंस्टॉल करें.
  2. अब अपने गूगल अकाउंट व मोबाइल नंबर से Signup करें.
  3. इसके बाद आपके नंबर पर जो OTP आएगा उसको app में डाल के verify करें.
  4. अब अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे नाम, एड्रेस और PAN और आधार नंबर को सबमिट करें.
  5. अब अपनी एक सेल्फी को अपलोड करें.
  6. सभी जानकारी भरने के बाद Application Form को सबमिट कर दे.
  7. अब क्रेडिट लोन के अप्रूवल होने तक इंतजार करें, जैसे ही यह लोन अप्रूवल हो जाएगा तो आपके Bank Account में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.

Rbi Approved Nbfc List

RBI ने यह भी अनिवार्य किया है कि बैंकों या NBFC की ओर से काम करने वाले ऑनलाइन ऋण देने वाले प्लेटफ़ॉर्म को अपने उधारकर्ताओं के सामने NBFC या बैंक के नाम का खुलासा करना चाहिए। आप https://cms.rbi.org.in पर जा सकते हैं। आरबीआई की निगरानी वाली कंपनियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए और रिजर्व बैंक के साथ पंजीकृत एनबीएफसी के नाम और पता देखने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

वर्तमान समय में कुछ ऐसी एनबीएफसी कंपनी है जो कई सारी लोन एप्लीकेशन के साथ पार्टनरशिप करके लोन देने की सुविधा दे रही है यहां पर हमने उन एनबीएफसी कंपनी की लिस्ट प्रदान की है जो कि इस प्रकार है:

Sr NoNBFC Name
1Whizdm Finance Pvt Ltd
2Aditya Birla Finance Ltd
3DMI Finance Private Ltd
4Fullerton India Credit Company Ltd
5Western Capital Advisors Pvt Ltd
6INCRED Financial Services Ltd
7Norther Arc Capital ltd
8IDFC First Bank Ltd
9Piramal Capital & Housing Finance Ltd
10IIFL Finance Ltd
11LenDenClub
12Navi Finserv Limite
13Clix Capital Services Pvt Ltd
14Kisetsu Saison Finance (India) Pvt Ltd
15Growth Source Financial Technologies Pvt Ltd

Rbi Approved Instant Loan App List

आरबीआई अप्रूव्ड इंस्टेंट लोन ऐप के बारे में हमने ऊपर आपको एक लिस्ट प्रदान की है जहां पर आपको सभी एप्लीकेशन आरबीआई अप्रूव्ड देखने को मिल जाती है, Navi App, ZestMoney, Moneyview, Paysense, Kreditbee, Mpokket, Bajaj finserv, Paisabazaar, Bank Bazaar, Iffl इत्यादि अन्य. इन एप्लीकेशन का उपयोग करके आसानी से ₹1000 से लेकर ₹200000 तक का लोन लिया जा सकता है.

Sr. No.Instant Loan APP Name
1Kreditbee
2Mpokket
3Bajaj finserv
4Paisabazaar
5Bank Bazaar
6Navi App
7ZestMoney
8Moneyview
9Paysense

Best Instant Personal Loan Apps in India [2023]

बेस्ट इंस्टेंट पर्सनल लोन एप्लीकेशन का उपयोग करके कम समय में अधिकतम लोन लिया जा सकता है इन मोबाइल एप्लीकेशन से आप तो लोन के लिए आवेदन घर बैठे मात्र 5 मिनट में आवेदन कर सकते हैं और आपका लोन 1 घंटे में अप्रूव हो जाता है यहां पर मैंने आपके साथ में कुछ बेस्ट इंस्टेंट पर्सनल लोन एप्लीकेशन के नाम शेयर किए है अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो इन प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके आसानी से अपने आधार कार्ड पैन कार्ड और 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और एक सेल्फी को अपलोड करके लोन राशि सीधे अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं.

  • Money Tap
  • Dhani
  • Buddy Loan
  • Navi app
  • Lazypay
  • Nira loan app
  • Kreditbee
  • Pay sense
  • CASHe
  • Mpockket
  • Money View
  • India Lends
  • Pay me India
  • IDFC First
  • Home Credit

Detail Information About RBI Approved Loan Apps In India

Detail Information About RBI Approved Loan Apps In India
  • 1. PaySense
  • 2. Money Tap
  • 4. NIRA App
  • 5. CASHe
  • 6. NAVI

Our Top Selections for RBI approved loan apps in India:

हमने यहां पर कुछ आरबीआई अप्रूव्ड लोन प्लेटफार्म को सिलेक्ट किया है आप इन प्लेटफार्म के माध्यम से आसानी से लोन ले सकते हैं इन प्लेटफार्म को आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है अभी तक इन प्लेटफार्म को एक करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इन प्लेटफार्म को काफी बढ़िया रेटिंग मिली हुई है आप किसी भी इमरजेंसी में इन प्लेटफार्म का उपयोग करके लोन राशि फिर अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं.

अगर आप उन लोन एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं जो कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा अप्रूव्ड हो तो यहां पर हमने उपरोक्त जानकारी में आपको लिस्ट प्रदान की है यहां पर आपको सभी एप्लीकेशन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा रजिस्टर्ड मिल जाएगी वर्तमान समय में आप इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से लोन ले सकते हैं.

1. Money View

Money View logo icon

Money View एक इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाला काफी अच्छा प्लेटफार्म साबित हुआ है. यह लोन एप्लीकेशन सैलरीड व्यक्ति और सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति को लोन देने की सुविधा देता है.

मनी व्यू ऐप के माध्यम से ₹10000 से लेकर ₹500000 तक का लोन लिया जा सकता है. यदि आपकी उम्र 21 वर्ष से 57 वर्ष के बीच है और आपका सिबिल स्कोर 600 और Experian score 650 से अधिक है.

इसके अलावा आप की मासिक वेतन बैंक खाते में आता है तो आप बड़ी आसानी से मनी व्यू का इस्तेमाल करके लोन ले सकते हैं मनी व्यू रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा अप्रूव्ड रेगुलेटेड कंपनी है.

यह कंपनी Digital Lenders Association of India के संस्थापक सदस्य भी है. यह लोन एप्लीकेशन तुरंत लोन देने की सुविधा देती है.

2. ZestMoney

Zest money logo icon

जेस्ट मनी एक डिजिटल ईएमआई पर लोन देने वाला प्लेटफार्म है यह कंपनी भारत में मौजूद 10000 से भी अधिक ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कोई भी प्रोडक्ट ईएमआई पर खरीदने की सुविधा देता है

इसके अलावा आप ऑफलाइन 85000 से भी अधिक रिटेलर स्टोर से सामान खरीद सकते हैं

जेस्ट मनी को भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा लाइसेंस मिला हुआ है

इस कंपनी को आरबीआई की लिस्ट में Camdean Town Technologies Pvt Lmt के नाम से रजिस्टर्ड किया हुआ है

3. Navi

Navi logo icon

नवी एक इंस्टेंट कैश लोन देने वाला प्लेटफार्म है. यदि आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक है और आपकी सैलरी अच्छी है तो ऐसे में आप विवाह शादी, यात्रा, मेडिकल खर्चो और घर को संवारने के लिए ₹500000 तक का लोन इंस्टेंट ले सकते हैं.

यहां पर लोन जमा करने के लिए 72 महीनों की फ्लैक्सिबल री पेमेंट करने की सुविधा मिल जाती है.

Navi App एक आरबीआई रेगुलेटेड कंपनी है जिसे Navi Technologies Pvt. Ltd. के नाम से रजिस्टर्ड किया हुआ है.

4. SmartCoin

Smart Coin logo icon

स्मार्ट कॉइन ऐप के माध्यम से जॉब करने वाले व्यक्ति और सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति आसानी से अपनी सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट अपलोड करके पर्सनल लोन ले सकते हैं

इसके अलावा इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और उसके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भी होना जरूरी है

स्मार्ट कॉइन एक नए जमाने का डिजिटल प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए दैनिक खर्चों के लिए ऑनलाइन रिचार्ज करने के लिए इत्यादि अन्य कार्यों के लिए पर्सनल लोन लिया जा सकता है

स्मार्ट कॉइन को Upmove Capital Private Limited के नाम से रजिस्टर्ड किया हुआ है जो कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा लाइसेंस प्राप्त कंपनी है.

5. Lazypay

Lazypay loan icon

लेज़ीपे एक नई दुनिया का नया प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से पर्सनल लोन ऑनलाइन शॉपिंग लोन इंस्टेंट कैश लोन क्रेडिट कार्ड लोन इत्यादि अन्य लिया जा सकता है

लोन लेने के लिए सिर्फ आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होने चाहिए और उसके पास जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड,पैन कार्ड मौजूद होने चाहिए.

लेज़ीपे को भारत की जानी-मानी कंपनी PayU Finance (India) Private Limited” ने लांच किया है जोकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा लाइसेंस प्राप्त है इस लोन एप्लीकेशन का उपयोग करके आप आसानी से लोन ले सकते हैं जो की पूरी तरह से सुरक्षित है.

क्या Rbi Approved Loan Apps किसी तरह की प्री- पेमेंट की मांग करती है?

जी नहीं, आरबीआई रजिस्टर्ड लोन एप कभी भी Pre payment की मांग नहीं करती, यदि आपको ऐसा लगता है कि कोई लोन एप्लीकेशन लोन देने से पहले पैसों की मांग कर रही है तो आप ऐसी एप्लीकेशन से बचकर रहे, लोन लेने से पहले Google Play Store पर मौजूद Review & Rating सेक्शन को अवश्य पढ़ें.

Download RBI Registered Loan App List 2023 PDF

यहां हम आपको RBI Registered Loan App List Download करने के लिए एक लिंक प्रदान कर रहे हैं। इस लेख के नीचे दिए गए सीधे डाउनलोड लिंक का उपयोग करके आरबीआई अप्रूव्ड लोन ऐप सूची पीडीएफ मुफ्त में डाउनलोड करें। यदि आप रुचि रखते हैं और भविष्य के संदर्भ के लिए एक पीडीएफ सहेजना चाहते हैं तो दिए गए लिंक पर जाएं और पीडीएफ डाउनलोड करें। दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-

Download Now

आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप की सुरक्षा और गोपनीयता | Security and Privacy of the RBI Approved Loan App

आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप आपकी सुरक्षा और गोपनीयता को पूरी तरह से संरक्षित रखती है। इन ऐप्स में उपयोगकर्ताओं की पर्सनल जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए विभिन्न तकनीकी उपाय उपलब्ध होते हैं, जैसे कि एनक्रिप्शन, फायरवॉल और टू-स्टेप वेरिफिकेशन। ये ऐप्स प्रत्येक उपयोगकर्ता की पर्सनल जानकारी को सुरक्षित तरीके से संग्रहित रखते हैं ताकि कोई अनधिकृत व्यक्ति उन जानकारियों का दुरुपयोग नहीं कर सके।

आपकी जानकारी को इन एप्स के माध्यम से सफेद बैंक के माध्यम से भेजा जाता है, जो आपकी जानकारी को सुरक्षित रखता है। इसके अलावा, इन एप्स में बढ़ती साइबर संभावनाओं को देखते हुए उन्हें सुरक्षित बनाने के लिए नियमित अपडेट किए जाते हैं। आपकी जानकारी को चोरी होने से रोकने के लिए, आपको एक्सेस और लॉगइन करने के लिए पासवर्ड और पिन जैसे अन्य सुरक्षा प्रदान करने की सलाह दी जाती है.

RBI द्वारा कौन से लोन ऐप अप्रूव्ड हैं? | Which loan apps are approved by RBI?

इस आर्टिकल में दिए गए सभी लोन एप्लीकेशन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा लाइसेंस प्राप्त है आप इन लोन एप्लीकेशन के माध्यम से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं लोन लेने के लिए Paytm, MobiKwik, Google pay, PhonePe इत्यादि हन्य एप्स का उपयोग कर सकते हैं.

Which loan apps are legal in India?

सभी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा लाइसेंस कंपनी भारत में लीगल है जिनसे आप किसी भी इमरजेंसी में सुरक्षित तरीके से लोन प्राप्त कर सकते हैं यह प्लेटफार्म रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन को फॉलो करते हैं.

Disclaimer : कभी भी किसी ऐसे Loan App का इस्तेमाल ना करे जो आपको भुगतान के लिए 7 या 14 दिनों का समय देती है. यहाँ पर मैं आपको सिर्फ जानकारी दे रहा हूं ताकि जरुरत पड़ने पर आप इस्तेमाल कर सके ये किसी भी तरह का Promotion नहीं है इसलिए लोन के आवेदन के साथ अपनी सूझ – बुझ का भी जरुर इस्तेमाल करे.

FAQ

  1. मैं कैसे पता लगाऊं कि कौन सा ऐप आरबीआई अप्रूव्ड है?

    यह पता करने के लिए आप RBI ऑफिशियल वेब पोर्टल पर NBFC नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी की लिस्ट देख सकते हैं, जहां पर आपको उन सभी ऐप्स की नॉन बैंकिंग कंपनी रजिस्टर्ड देखने को मिल जाती है, इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर About This App से भी आप उस कंपनी का नाम देख पाएंगे

  2. कौन सा ऐप बिना सैलरी स्लिप के लोन देता है?

    वर्तमान समय में कई सारे प्लेटफार्म मौजूद है जो आपको बिना सैलरी स्लिप के लोन देते हैं जैसे कि Moneyview, PaySense, Moneytap, Googlepay, paytm इत्यादि अन्य.

  3. भारत में सबसे अच्छा लोन ऐप कौन सा है?

    PaySense, CASHe, Bajaj Finserv, भारत में सबसे अच्छे इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप में से एक है, जो 3 महीने से लेकर 60 महीने तक की अवधि के लिए ₹5,000 से ₹5,00,000 तक के व्यक्तिगत ऋण की पेशकश करता है, जिसमें वार्षिक प्रतिशत दर (APR) 16% और 36% के बीच है.

  4. लोन के लिए आवेदन करने के लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा है?

    इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने के लिए वर्तमान समय में Moneyview, Bajaj finserv, Navi app, PaySense, Statshfin, Kreditbee, इत्यादि अन्य लोन भारत में सर्वश्रेष्ठ लोन ऐप है

  5. क्या आरबीआई अप्रूव्ड लोन ऐप सुरक्षित होती है?

    जी हां, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन सुरक्षित होती है, अगर कोई एप्लीकेशन किसी तरह की अपने कस्टमर के साथ फ्रॉड करती है ऐसे में आरबीआई लोन एप्लीकेशन का लाइसेंस रद्द कर देता है. इसलिए सभी सुरक्षित लोन एप्लीकेशन आरबीआई की गाइडलाइन को फॉलो करके ही लोन देती है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने जाना कि आरबीआई द्वारा मंजूरित लोन एप्स कौन-कौन से हैं और ये किन-किन तरह के ऋण प्रदान करते हैं। हमने इसके साथ ही यह भी जाना कि बैंकों से लोन लेने और लोन एप्स से लोन लेने में क्या अंतर हैं और लोन एप की तुलना में बैंकों से लोन लेने के क्या फायदे हैं।

इसके साथ ही हमने यह भी जाना कि लोन एप के लिए कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक होते हैं और इससे जुड़े कुछ नियम होते हैं। इसके अलावा, हमने यह भी देखा कि आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप का उपयोग कैसे किया जाता है और इससे लोन कैसे लिया जाता है।

अंत में, हमने यह भी जाना कि आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप की सुरक्षा और गोपनीयता के बारे में क्या है।

यहां पर आपके साथ में डिटेल में RBI Approved List 2023 के बारे में जानकारी दी है जहां से आप आसानी से पर्सनल लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं.

इन मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह की कागजी कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़ता, और ना ही आपको बैंकों के चक्कर काटने की जरूरत पड़ती है.

यह मोबाइल एप्लीकेशन पूरी तरीके से सुरक्षित है और आप आसानी से आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से केवल कुछ स्टेप्स को फॉलो करके लोन ले सकते हैं.

उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके लिए बेहद हेल्पफुल रही होगी. अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल आता है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं जो 24/7 खुला हुआ है, हमारी टीम जल्द से जल्द आपकी कमेंट का रिप्लाई करेगी. आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया!

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
3
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

19 thoughts on “160+ RBI Approved Loan Apps List in India [Updated 2023]”

  1. Sir my name is Amritam Sarkar. I got a loan from Wonder Loan an online loan from there they gave me 9030 rupees in my bank account and they ask to pay 15000 rupees in just 7 days. I want to know whether this Wonder Loan up is registered with NBFC or RBI ??

    Reply
    • Sir Wonder Loan is NBFC Registered, Or es company ka naam hai THAINADU FINANCE PRIVATE LIMITED Aap unse just ye pucho ki sir apne kitane din ka interest rate calculate kiyaa hai or kiss hisab se or dusra question ye ki sir aapne mujhe loan jo diya hia vo kitane din ke tenur pe diya hai tenure ka matlab hota hai ki apne loan 6 mahine ke liye liyaaa tha ya 1 saal ke liye liyaa tha to uc ke hisab se interest rate calculate hota hai ferr

      Reply
  2. Sir mera civil mein 6 loan show karraha hai, lekin mein esa loan liya hi nhi, mera civil down kar diya, golot loan dekara hai, please help kijiye abhi mein kese report kore 🙏

    Reply
    • Nazim Sir,
      Jaruri nahi hai ki aapne hi 6 loan liye ho, agar aap kisi ke garanter bhi bante ho loan lete samaye to bhi aapke cibil score pe effect padega,
      to jab bhi apka friends, family member loan lete hai to dhyaan se garanter bane nahi to aapko loan jama karna bhi pad sakta hai in case agar loan lene vala mana kar de to bank aapse vo paise vasool karega

      Reply
    • This question “large taka loan app rbi registered” is asked many times it answer is RBI authorized and regulated by NBFCs partner name is Ganpati Fin-Lease Private Limited.
      यह सवाल कई बार पूछा गया है की “large taka loan app rbi registered” है या नहीं तो इसका आंसर यह की यह आरबीआई से ऑथोराइज़ NBFCs फाइनेंसियल इंस्टिट्यूट से वेरिफ़िएड है जिसका नाम है गणपति फिन टैक प्राइवेट लिमिटेड

      Reply

Leave a Comment