Rbl Bank Saving Account Opening 2023, Rbl Bank Account Opening Zero Balance
आरबीएल बैंक से जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करे: अपना एक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट Rbl Bank में ओपन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और वहां पर Open Digital Account Now ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद अपने पर्सनल जानकारी भरें सभी जानकारी भरने के बाद आपका जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर दिया जाएगा.
दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप कंपलीट गाइड करने वाला हूं कि कैसे आप आरबीएल बैंक में अपना एक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करेंगे.
अकाउंट ओपन करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या लगता है.
इसके अलावा आरबीएल बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने पर कितने रुपए मेंटेन करने होंगे इत्यादि अन्य सभी जानकारी इस आर्टिकल में दी जाएगी. आप सभी से सिर्फ एक रिक्वेस्ट है कि इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें.
आइए जानते हैं आरबीएल बैंक में सेविंग अकाउंट कैसे ओपन किया जाता है.
आरबीएल बैंक के बारे में जानकारी
आरबीएल बैंक सेविंग अकाउंट ओपन करने से पहले हमें इस बैंक के बारे में जान लेना बेहद आवश्यक है अगर आप अपना एक सेविंग अकाउंट आरबीएल बैंक में ओपन कर रहे हैं तो आप इस बैंक के बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त कर ले यहां पर हमने आरबीएल बैंक के बारे में जानकारी दी है जो कि इस प्रकार है.
Bank Name | Rbl Bank |
Bank Type | Private Sector Bank |
Headquarter | Mumbai |
Founded | 1943 |
Rbl Bank Total Branches In India | 543 |
Rbl Bank Total Atm In India | 414 |
आरबीएल बैंक भारतीय प्राइवेट सेक्टर का बैंक है इस बैंक को रत्नाकर बैंक के नाम से भी जाना जाता है आरबीएल बैंक का हेड क्वार्टर मुंबई में स्थित है इस बैंक की स्थापना 1943 में की गई थी.
यह बैंक अपनी छह से अधिक फाइनेंस सेवाएं प्रदान करता है जिनमें से कॉरपोरेट बैंकिंग, इंस्टिट्यूटनल बैंकिंग, रिटेल बैंकिंग, बिजनेस बैंकिंग, रिटेल ऐसेट डेवलपमेंट बैंकिंग और फाइनेंस बैंक इत्यादि अन्य शामिल है. यह बैंक सेविंग अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, फिक्स डिपाजिट इत्यादि अन्य के लिए काफी ज्यादा मशहूर है शामिल है.
आरबीएल बैंक पूरी तरीके से सुरक्षित है इस बैंक को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा रजिस्टर्ड किया गया है इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (Rbi) ने हाल ही में एक बयान में कहा गया है कि बैंक अच्छी तरह से पूंजीकृत है और बैंक की फाइनेंस स्थिति काफी बढ़िया है. इस बैंक को Dicgc के द्वारा मान्यता भी मिली हुई है.
Rbl Bank में अकाउंट कैसे खोले? (Rbl Bank Saving Account Kaise Kole)
अपना आरबीएल बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट से Open An Prime Saving Account ऑप्शन पर क्लिक करें और इसके बाद अपनी आधार कार्ड और पैन कार्ड का नंबर सबमिट करें इसके बाद आपका अकाउंट सक्सेसफुली ओपन कर दिया जाता है.
अगर आप अपना एक ऑनलाइन सेविंग अकाउंट आरबीएल बैंक में ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं:
Step 1 ➤ सबसे पहले Rbl Bank की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.
Step 2 ➤ वेबसाइट के होम पेज ओपन होने के बाद अब यहां पर आपको एक बैनर मिलेगा जहां पर आपको डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए Open Now पर क्लिक करें.
Step 3 ➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां से आपको Open Prime Digital Account पर क्लिक कर लेना है.
Step 4 ➤ इसके बाद फिर से एक नया पेज ओपन होगा जहां पर अकाउंट ओपनिंग करने के लिए आपको अपनी कुछ पर्सनल जानकारी सबमिट करनी होगी जैसे:
- Email Id
- Mobile Number
Step 5 ➤ उपरोक्त जानकारी भरने के बाद टर्म्स ऑफ कंडीशन बॉक्स पर क्लिक करके Get Started पर क्लिक करें.
Step 6 ➤ इसके बाद कुछ प्रोसेसिंग होगी ,अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक Otp भेजा जाएगा, उस ओटीपी को एंटर करें.
Step 7 ➤ इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर एंटर करने के बाद Proceed पर क्लिक करें.
Step 8 ➤ इसके बाद आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक 6 अंको का ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.
Step 9 ➤ अब आपके आधार कार्ड से कुछ डिटेल कैप्चर कर ली जाती है अब कंटिन्यू पर क्लिक करें.
Step 10 ➤ अब आपको एक बार फिर से अपना अकाउंट को सेलेक्ट कर लेना है और फिर नीचे आपको Save & Continue विकल्प पर क्लिक कर लेना है.
Step 11 ➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपने कुछ बेसिक जानकारी को सबमिट करना है जैसे:
- Father’s Name
- Mother’s Name
- Marital Status
- Employment Type
- Occupation Type
- Gross Annual Income
Step 12 ➤ उपरोक्त जानकारी भरने के बाद आपको अपनी नॉमिनेशन डिटेल को सबमिट कर लेना है इसके बाद आप टर्म्स ऑफ कंडीशन बॉक्स पर क्लिक करके Save & Continue को सेलेक्ट करें.
Step 13 ➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपने Debit Card Type चुन लेना है और यदि आप क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो Yes पर क्लिक करें अन्यथा No पर क्लिक करके Save & Continue विकल्प पर क्लिक करें.
Step 14 ➤ इसके बाद टर्म्स ऑफ कंडीशन पेज पर क्लिक करके Confirm & Continue पर क्लिक करें.
Step 15 ➤ इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.
Step 16 ➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपके अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड ब्रांच नेम इत्यादि अन्य सभी जानकारी देखने को मिल जाएगी अब आपका अकाउंट सक्सेसफुली तैयार है अब बस आपको इस अकाउंट की वीडियो केवाईसी कंप्लीट कर लेनी है केवाईसी कंपलीट करने के बाद इस अकाउंट का इस्तेमाल लाइफ टाइम के लिए कर सकते हैं.
Step 17 ➤ इस आसान प्रक्रिया के माध्यम से आप आरबीएल बैंक में अपना एक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
इसे पढ़िए एचडीएफसी बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करे
Rbl Bank Mobile Banking Registration
Rbl Bank में मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करना बेहद आसान है, मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से सबसे पहले आरबीएल बैंक की एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा. आरबीएल बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.
Step 1 ➤ आरबीएल बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Rbl Mo Bank Application को इंस्टॉल करें.
Step 2 ➤ इसके बाद एप्लीकेशन को ओपन करें अब Permission मांगी जाएगी सभी परमिशन को Allow करें.
Step 3 ➤ अब App के होम पेज से Register & Create Mpin पर क्लिक करें.
Step 4 ➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अकाउंट रजिस्ट्रेशन करने के लिए कई सारे विकल्प मिलेंगे जैसे
- Internet Banking
- Cif & Debit Card
- Cif & Pan
- Cif & Passport
Step 5 ➤ अभी हमने ऑनलाइन अकाउंट ओपन किया है वहां पर हमें कस्टमर आईडी मिली है इसी का उपयोग करके हम रजिस्ट्रेशन करने वाले हैं इसके लिए आपको Cif & Pan पर क्लिक करें.
Step 6 ➤ इसके बाद आपको अपने कस्टमर आईडी और पैन कार्ड नंबर को इंटर करके Continue पर क्लिक कर लेना है.
Step 7 ➤ इसके बाद कुछ प्रोसेसिंग होगी.
Step 8 ➤ अब आपको अपनी सिम कार्ड से वेरीफाई कर लेना है जिसके लिए आप Verify बटन पर क्लिक करें.
Step 9 ➤ इसके बाद आपको अपना Mpin बना लेना है.
Step 10 ➤ इसके बाद आपको अपना Mpin एंटर कर लेना है, अब आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए तैयार है.
Step 11 ➤ अब आप अपने अकाउंट का स्टेटमेंट, अकाउंट चेक करने,रिचार्ज करने, बिल पेमेंट करने या फिर किसी भी तरह की पेमेंट करने के लिए Mobile Banking का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यहां पर दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से आरबीएल बैंक में मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
आरबीएल बैंक में खाता खुलवाने के लिए डॉक्यूमेंट (Rbl Bank Account Open Documents)
अगर आप आरबीएल बैंक में अपना जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करवाते हैं तो ऐसे में आपके पास में आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर होना जरूरी है अकाउंट ओपन करने के लिए इन डोकोमेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है.
Sr No. | केवाईसी डॉक्यूमेंट |
1. | आधार कार्ड |
2. | पैन कार्ड |
3. | नरेगा जॉब कार्ड |
4. | पासपोर्ट |
5. | ड्राइविंग लाइसेंस |
6. | वोटर आईडी कार्ड |
7. | तीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ |
नोट: आरबीएल बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए सिर्फ आपके पास में आधार लिंक मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर होना आवश्यक है.
आरबीएल बैंक में खाता खुलवाने के लिए एलिजिबिलिटी (Rbl Bank Account Open Eligibility)
आरबीएल बैंक में खाता खोलने के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा:
1. सबसे पहले तो आप की उम्र 18 वर्ष से अधिक होने चाहिए.
2. आपके पास में ओरिजिनल आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए.
3. आपके पास में आधार लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है.
4. आपके पास में एक ईमेल आईडी और एक मोबाइल नंबर होना जरूरी है.
5. ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना बेहद आवश्यक है.
नोट : आरबीएल बैंक में ऑफलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं और वहां पर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरकर अपने जरूरी डॉक्यूमेंट को अटेस्टेड करके ब्रांच में जमा करके अकाउंट ओपन करवा सकते हैं.
आरबीएल सेविंग अकाउंट इंटरेस्ट रेट (Rbl Savings Account Interest Rate)
आरबीएल बैंक में यदि आप अपना सेविंग अकाउंट ओपन करवाना चाहते हैं तो यहां पर आपको 6.75% ब्याज प्राप्त कर सकते हैं:
बैलेंस | ब्याज दर |
1 लाख की राशि पर | 5% |
1 लाख से लेकर 10 लाख रूपए पर | 6% |
10 लाख से लेकर 5 करोड़ रूपए तक | 6.75% |
आरबीएल बैंक फीस और चार्जेस (Rbl Bank Fess And Charges)
आरबीएल बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने पर कुछ फीस और चार्जेस देने होते हैं. इसके बारे में हमने नीचे सारणी में बताया हुआ है :
सर्विस | फीस और चार्जेस |
नए कार्ड के लिए | 50 रूपए |
डुप्लीकेट पासबुक के लिए | 50 रूपए |
चेक जमा | 100 रूपए |
डिमांड ड्राफ्ट के लिए | 50 रूपए |
भुगतान चेक रिपोर्ट | 50 रूपए |
More Charges | Click Here |
आरबीएल बैंक सेविंग अकाउंट टाइप्स (Rbl Bank Savings Account Types)
आरबीएल बैंक में कई प्रकार के सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं.आवेदक अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी एक बैंक खाता ऑनलाइन आरबीएल बैंक में ओपन करवा सकता है जहां पर हमने सभी बैंक खातों के नाम बताए हुए हैं जिन्हें आप अपनी जरूरत के अनुसार ओपन करवा सकते हैं.
1. Prime Savings Account
2. Executive Salary Account
3. Basic Savings Account
4. Rise Savings Account
5. Prime Age Savings Account
6. Woman’s First Savings Account
7. Senior Citizen Savings Account
Rbl Bank Savings Account Minimum Balance
अगर आप अपने खाते में 5000 रुपये का न्यूनतम शेष नहीं रखना चाहते हैं, तो बस 2000 रुपये की न्यूनतम राशि के लिए एक एसआईपी (Sip) या आरडी (Rd) करें. इसके बाद आपको मिनिमम बैलेंस रखने की भी आवश्यकता नहीं है. अब आप इस बैंक खाते को एक जीरो बैलेंस अकाउंट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.
Benefits And Features
आरबीएल बैंक सेविंग अकाउंट में आपको कहीं तरह के बेनिफिट और फीचर दिए जाते हैं जहां पर आप 100 से भी अधिक सेवाओं का लाभ ले सकते हैं:
ऑनलाइन प्रोसेस
आरबीएल बैंक में आप ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं यहां पर अकाउंट ओपनिंग करने का प्रोसेस 100% ऑनलाइन है.
न्यूनतम दस्तावेज
आरबीएल बैंक में आप अपना सेविंग अकाउंट न्यूनतम दस्तावेज से ओपन कर सकते हैं यहां पर अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास में आधार कार्ड पैन कार्ड होने पर खाता खोल दिया जाता है.
पेपरलेस प्रोसेस
आरबीएल बैंक में पेपरलेस प्रोसेस से अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं, जहां पर आपको फिजिकली कहीं पर भी डॉक्यूमेंट सबमिट करने की आवश्यकता नहीं होती
फ्री क्रेडिट कार्ड सुविधा
आरबीएल बैंक सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने के बाद आपको फ्री में क्रेडिट कार्ड ऑफर करता है यदि आपके रेट कार्ड लेने के इंटरेस्टेड है तो आप अपना सही में अकाउंट ओपन करवा कर एक नया क्रेडिट कार्ड बिना किसी बैंकों के चक्कर काटे प्राप्त कर सकते हैं.
सभी बैंकिंग सुविधाएं
आरबीएल बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने पर सभी बैंकिंग सुविधाएं दी जाती है जैसे इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, डेबिट कार्ड, चेक बुक, क्रेडिट कार्ड , कस्टमर सपोर्ट इत्यादि अन्य का लाभ ले सकते हैं.
ऑनलाइन सेविंग अकाउंट
आरबीएल बैंक में आप अपना ऑनलाइन सेविंग अकाउंट घर बैठे ओपन कर सकते हैं वीडियो केवाईसी के माध्यम से अकाउंट ओपन करने के लिए आपको बैंक में जाने की जरूरत नहीं है.
आसान प्रक्रिया
आरबीएल बैंक में आसान प्रक्रिया से सेविंग अकाउंट ओपन किया जा सकता है अकाउंट ओपन करने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं और वहां पर ऑनलाइन ही अपने डिजिटल से भी अकाउंट ओपन करवा सकते हैं अकाउंट ओपन करने के बाद आपको हर सुविधाएं बैंक से मिल जाएगी.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
-
u003cstrongu003eआरबीएल बैंक में सेविंग अकाउंट कैसे खोलें?u003c/strongu003e
आरबीएल बैंक में सेविंग अकाउंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खाता खोला जा सकता है. खाता खोलने के लिए आपको ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
-
u003cstrongu003eआरबीएल बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए क्या-क्या लगता है?u003c/strongu003e
आरबीएल बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आधार कार्ड नंबर पैन कार्ड नंबर आधार लिंक मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी लगती है.
-
u003cstrongu003eआरबीएल बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के बाद क्या मिलता है?u003c/strongu003e
आरबीएल बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के बाद डेबिट कार्ड चेक बुक और क्रेडिट कार्ड की सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है.
-
u003cstrongu003eआरबीएल बैंक में डेबिट कार्ड और चेक बुक कितने दिनों में आ जाती है?u003c/strongu003e
अकाउंट ओपन होने के 10 से 15 दिनों के बाद आपके आधार एड्रेस पर डेबिट कार्ड और चेक बुक भेज दी जाती है.
-
u003cstrongu003eक्या आरबीएल बैंक में एक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन किया जा सकता है ?u003c/strongu003e
आरबीएल बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आप इस बैंक का Basic Savings Account ओपन कर सकते हैं. जहां पर आपको किसी भी तरह का बैलेंस मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं है
-
u003cstrongu003eआरबीएल बैंक में ऑफलाइन सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करें ?u003c/strongu003e
आरबीएल बैंक में ऑफलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए अपने नजदीकी ब्रांच में जाए और वहां पर अकाउंट ओपनिंग करने का फार्म भरे, इसके बाद अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की एक फोटोकॉपी को अटेस्टेड करें आप बैंक में जमा करके उसके बाद आप का सेविंग अकाउंट ओपन कर दिया जाएगा.
-
u003cstrongu003eआरबीएल कैसा बैंक है?u003c/strongu003e
आरबीएल बैंक प्राइवेट सेक्टर का काफी बढ़िया बैंक है इस बैंक में आप ऑनलाइन ही अपना डिजिटल अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
-
u003cstrongu003eक्या आरबीएल गवर्नमेंट बैंक है?u003c/strongu003e
आरबीएल बैंक को रत्नाकर बैंक के नाम से जाना जाता है यह बैंक एक प्राइवेट सेक्टर का काफी बढ़िया बैंक है इस बैंक की हेड क्वार्टर मुंबई में स्थित है इस बैंक को 1943 में लॉन्च किया गया था.
-
u003cstrongu003eक्या आरबीएल बैंक सुरक्षित बैंक है ?u003c/strongu003e
जी हां आरबीएल बैंक पूरी तरीके से सुरक्षित है जिसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और Dicgc द्वारा मान्यता मिली हुई है.
-
u003cstrongu003eआरबीएल बैंक में कितने रुपए से खाता खुलता हैu003c/strongu003e
आरबीएल बैंक में ₹5000 से खाता खोला जा सकता है यदि आप हर महीने ₹2000 इन्वेस्टमेंट करते हैं Sip, Rd में तो इस अकाउंट को आप एक जीरो बैलेंस अकाउंट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.
-
Rbl Bank Total Branches In India
वर्तमान समय में आरबीएल बैंक की 53048 ब्रांच और 414 एटीएम मशीन मौजूद है इस बैंक की 23 से अधिक स्टेट और भारत के केंद्र शासित प्रदेश में भी शाखाएं मौजूद है.
निष्कर्ष
आरबीएल बैंक में सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करें इस आर्टिकल में कंप्लीट जानकारी दी गई है.
क्या आपने किसी भी प्राइवेट सेक्टर बैंक में अपना सेविंग अकाउंट ओपन करवाया है अकाउंट ओपन करने पर आपने कितने रुपए मेंटेन किया है इस बारे में आप में नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं.
क्या अच्छा लगा?
मुझे आरबीएल बैंक में सबसे अच्छा यह लगा कि यहां पर आप ऑनलाइन कुछ ही मिनटों में अपना एक सेविंग अकाउंट ओपन करवा सकते हैं. अकाउंट ओपन करने के तुरंत बाद आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल में किसी भी तरह का प्रमोशन नहीं किया गया है यहां पर यह जानकारी सिर्फ और सिर्फ आपको ऑनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे ओपन किया जाता है आरबीएल बैंक में इसके रिकॉर्डिंग ही जानकारी दी गई है.
अगर आप अपना सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो उपरोक्त दिए गए स्टेप्स फॉलो करके आसानी से अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
यहां पर दी गई जानकारी आरबीएल बैंक की वेबसाइट को मध्य नजर रखते हुए दी गई है जिसका क्रेडिट हम इसकी ऑफिशियल वेबसाइट को देते हैं.
उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको बेहद हेल्पफुल रही होगी यदि आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है तो नीचे कमेंट अवश्य करें!
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube ❤ | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |