आरबीएल बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे ले 2024|RBL Bank Se Bike Loan Kaise Le

RBL बैंक टू व्हीलर लोन: दोस्तों यदि आप एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं या फिर आपका सपना है एक नई बाइक खरीदने का तो ऐसे में आप आरबीएल बैंक की ओर जा सकते हैं. जो आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और बैंक पासबुक की जानकारी वेरीफाई करने पर एक नई बाइक खरीदने का मौका देता है.

इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानकारी देने वाले हैं कि कैसे आप आरबीएल बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे लेंगे आरबीएल बैंक से बाइक लोन कैसे मिलेगा.

बाइक लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगने वाले हैं,एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या लगेगा,हमें कितना इंटरेस्ट रेट देना होगा और कितना हमें फीस और चार्जेस पे करना होगा इत्यादि अन्य जानकारी हम विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल में बताएंगे.

यदि आपको आर्टिकल में दी गई जानकारी से संतुष्ट होते हैं तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें.

इसके अलावा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर नीचे कमेंट अवश्य करें तो चलिए दोस्तों जान लेते हैं कि कैसे आप आरबीएल बैंक से टू व्हीलर लोन के लिए आवेदन करेंगे.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

RBL Bank के बारे में

RBL Bank Se Bike Loan Kaise Le

आरबीएल बैंक एक प्राइवेट सेक्टर का काफी अच्छा बैंक है इस बैंक को रतन टाटा बैंक के नाम से भी जाना जाता है वर्तमान समय में इस बैंक की पूरे भारत में ब्रांच 507 से भी अधिक ब्रांच और 413 से अधिक एटीएम मौजूद है आरबीएल बैंक का हेड क्वार्टर मुंबई में स्थित है यह बैंक पर्सनल लोन सेविंग अकाउंट गोल्ड लोन कार लोन इत्यादि अन्य फाइनेंस प्रोडक्ट देता है जिसका लाभ हर कोई उठा सकता है.

इसके अलावा आरबीएल बैंक से टू व्हीलर लोन भी लिया जा सकता है यह बैंक आपको न्यूनतम दस्तावेज पर टू व्हीलर लोन देने की भी सुविधा देता है यहां पर अभी हम आपको जानकारी देंगे कि कैसे आप आरबीएल बैंक से टू व्हीलर लोन लेंगे.

Rbl Bank Two Wheeler Loan Details in hindi

यहां पर हमने Rbl Bank के टू व्हीलर लोन के बारे में जानकारी दी है जो कि इस प्रकार है:

बैंक का नामआरबीएल बैंक
लोन का नामटू व्हीलर लोन, बाइक लोन
लोन लेने का तरीकाऑफलाइन
न्यूनतम आयु18 वर्ष से अधिक
लोन लेने के लिए न्यूनतम आयमासिक आय ₹7000 से अधिक होनी चाहिए.
लोन को जमा करने के लिए समयआरबीएल बैंक बाइक लोन लोन को जमा करने के लिए 36 महीने की अवधि मिलती है.
डाउन पेमेंट कितनी करनी है2 व्हीलर की ऑन रोड कीमत का 20% तक डाउन पेमेंट करनी होगी.
कितने लोन राशि ले सकते हैटू व्हीलर खरीदने के लिए 10 लाख रुपए तक की अधिकतम लोन राशि ली जा सकती है.

आरबीएल बैंक से बाइक लोन कैसे ले?

आरबीएल बैंक से बाइक लोन ऑफलाइन अपने नजदीकी बैंक ब्रांच से ले सकते हैं, वर्तमान समय में ऑनलाइन लोन आवेदन करने का कोई प्रोसेस मौजूद नहीं है. आइए जानते हैं कि कैसे आप आरबीएल बैंक से बाइक लोन प्राप्त करेंगे.

Step 👉: सबसे पहले अपने नजदीकी आरबीएल बैंक में जाए, और वहां से लोन आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी लें.

Step 👉: जहां से आप बाइक खरीदना चाहते हैं, उस एजेंसी में जाए.

Step 👉: अब आप जिस मॉडल की आप बाइक खरीदना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें .

Step 👉: इसके बाद वहां पर मौजूद प्रतिनिधि से बाइक को किस्तों पर लेने के बारे में बात करें.

Step 👉: अब वह प्रतिनिधि आपको किस्तों पर लोन देने के बारे में जानकारी देगा.

Step 👉: इसके बाद अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड को वेरीफाई कराएं.

Step 👉: इसके बाद किस्तों पर बाइक खरीदने के लिए Tenureऔर इंटरेस्ट रेट इत्यादि अन्य जानकारी चुनकर सबमिट कर दें.

Step 👉: इसके बाद उस एजेंसी से एक कोटेशन ले.

अब अपने नजदीकी आरबीएल बैंक में जाए ,वहां पर इस कोटेशन को जमा करें.

जैसे ही आपका लोन अप्रूव्ड हो जाता है ,इसके बाद आपके द्वारा खरीदी गई बाइक की पेमेंट कर दी जाती है.

ध्यान दें: बाइक लोन लेते समय अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें. कभी भी जल्दबाजी ना बरतें. लोन लेते समय लोन का इंटरेस्ट रेट, टर्म्स ऑफ कंडीशन, समय अवधि, हिडन चार्ज इत्यादि के बारे में अवश्य पढ़ें.

इसे पढ़िए Bank of India Two Wheeler Loan Kaise Le

RBL Bank Bike Loan Eligibility

आरबीएल बैंक से बाइक लोन लेना बहुत आसान है, लोन लेने के लिए आप निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया का पालन कर सकते हैं

नागरिकता : आरबीएल बैंक से लोन लेने के लिए आवेदक एक भारतीय नागरिक होने चाहिए और उसके पास एड्रेस प्रूफ, केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट मौजूद होने चाहिए.

आयु : इस बैंक से लोन लेने के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए. यदि 60 वर्ष से अधिक है तो ऐसे में गारंटर की आवश्यकता पड़ेगी.

एक बैंक खाता संख्या : आवेदक के पास एक बैंक खाता संख्या मौजूद होनी चाहिए, क्योंकि 6 महीने से पुराना होना जरूरी है.

मासिक आय: बाइक लोन लेने के लिए आवेदक व्यक्ति किसी भी कार्य में कार्यरत होना चाहिए और उसकी मासिक आय ₹10000 रुपए से अधिक होनी चाहिए.

Aadhar Link Mobile Number: आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए.

अगर आप उपरोक्त दी गई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करते हैं तो ऐसे में आपको आरबीएल बैंक से लोन मिल जाएगा.

इसे पढ़िए कैनरा बैंक बाइक लोन कैसे लें

RBL Bank Two Wheeler Loan Documents / जरूरी दस्तावेज

आरबीएल बैंक से टू व्हीलर लोन लेने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी जो कि निम्नलिखित प्रकार है:

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • एक कैंसिल चेक
  • बैंक खाता संख्या
  • ईसीएस मैंडेट बैंक खाता
  • चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

इसे पढ़िए एक्सिस बैंक से बाइक लोन कैसे लें?

Rbl Bike Loan Interest Rate

आरबीएल बाइक लोन पर इंटरेस्ट रेट आवेदक की सिविल स्कोर और बैंकिंग हिस्ट्री को चेक करने के बाद डिसाइड किया जाता है यहां पर शुरुआती समय में इंटरेस्ट रेट 11.50% से 18.25%. वार्षिक ब्याज दर से शुरू होता है.

Rbl Bike Loan Fees and Charges

आरबीएल बैंक के द्वारा दिए जाने वाले टू व्हीलर लोन पर फीस और चार्जेस निम्नलिखित प्रकार लगते हैं:

FeeAmount to be paid
Interest Rateबाइक लोन पर 14.5% वार्षिक ब्याज दर से शुरू होता है.
Loan Processing Chargesलोन राशि पर 2.5% लिया जाता है.
Stamp Duty & Other Statutory Chargesराज्य के आधार पर निर्भर करेगा.
Documentation Chargesलोन राशि के 2% तक लिया जाएगा, अधिकतम ₹500 तक लिया जा सकता है.
RTO Chargesयह राज्य के आधार पर निर्भर किया जाएगा.

इसे पढ़िए BOB से बाइक लोन कैसे ले

Rbl Bank EMI Calculator

आप Rbl Bank EMI Calculator की मदद से अपने लोन की मासिक किस्त की गणना कर सकते है ताकि आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की क़िस्त चुकानी होगी. अपने लोन की किस्त जानने के लिए आप आरबीएल बैंक ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग नीचे दी गई लिंक से कर सकते हैं.

RBL Bank EMI CALCULATOR: CHECK NOW

आरबीएल बाइक लोन के लाभ और विशेषताएं

आरबीएल बैंक के द्वारा दिए जाने वाले बाइक लोन फायदे और विशेषताएं निम्नलिखित प्रकार है:

  • कोई भी व्यक्ति इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा है.
  • लोन के लिए आवेदन सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति, सैलरीड पर्सन, महिला कर सकती है.
  • यह लोन बैंक के माध्यम से 80% वित्तीय सहायता के साथ लिया जा सकता है.
  • यह लोन मात्र 10 सेकंड में अप्रूव हो जाता है. यदि आप आरबीएल बैंक के मौजूदा कस्टमर है.
  • यह लोन लेने के लिए आपको कोई गारंटर देने की जरूरत नहीं है.
  • इस लोन की लोन अवधि 12 से 36 महीने की प्लान के साथ ले सकते हैं.
  • अगर आपका एक महिला बचत खाता (Women Savings Account) है तो आप 2% तक कम ब्याज दर पर Rbl Bank Two Wheeler loan को लिया जा सकता है.
  • महिला बचत खाता होने पर प्रोसेसिंग शुल्क में आप 50% तक छुट प्राप्त कर सकते है.

Rbl Bank Customer care No

अगर आपको लोन लेने में किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो ऐसे में आप कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं कस्टमर केयर नंबर नीचे दिए हुए हैं.

Call us at: +91-22-6115-6300

Email: [email protected]

HDFC बैंक से बाइक लोन कैसे ले

FAQ : Rbl Bank Bike Loan Kaise Le

  1. आरबीएल बैंक से बाइक लोन कैसे लें?

    आरबीएल बैंक से बाइक लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाए और वहां से अपने जूते डाक्यूमेंट्स वेरीफाई करके एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करके लोन ले सकते हैं.

  2. आरबीएल बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे मिलेगा?

    आरबीएल बैंक से टू व्हीलर लोन लेने के लिए अपने नजदीकी बाइक एजेंसी में जाए, और वहां से बाइक खरीदने की कोटेशन ले. इसके बाद आप अपनी आरबीएल बैंक की ब्रांच से लोन प्राप्त कर सकते हैं.

  3. आरबीएल बैंक से बाइक लोन की NOC कैसे प्राप्त करें?

    जब आप लोन को कंप्लीट कर लेते हैं तो आपको NOC ओसी आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर सेंड कर दी जाती है, इसके अलावा अपने नजदीकी ब्रांच से एनओसी प्राप्त कर सकते हैं.

  4. मैंने आरबीएल बैंक से लोन लिया और मेरा टू व्हीलर लोन रिजेक्ट हो गया अब मैं क्या करूं?

    सबसे पहले तो आप अपना बैंकिंग इतिहास अच्छा करें और यदि आपने पहले से लोन लिया है तो उस से भरे, इसके अलावा आप अपने 6 महीने का बैंकिंग इतिहास अच्छे से मैनेज करने के लिए हर महीने अपने बैंक खाते में कम से कम ₹5000 अवश्य डालें. इसके बाद यदि आप लोन आवेदन करेंगे तो आपका लोन अप्रूव हो जाएगा.

  5. क्या बाइक खरीदने पर कोई डिस्काउंट मिलता है?

    अगर आप एक महिला है और आप एक नई स्कूटी खरीद रही है तो ऐसे में आपको 2% कम इंटरेस्टेड देना पड़ेगा. इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस 50% कम ली जाएगी.

  6. आरबीएल बैंक में खाता नहीं है क्या मुझे टू व्हीलर लोन मिलेगा?

    जी नहीं, अगर आपका आरबीएल बैंक में बैंक खाता नहीं है तो ऐसे में आपको लोन नहीं मिलेगा.

  7. आरबीएल बैंक कौन-कौन सी सुविधाएं देता है?

    आरबीएल बैंक सेविंग अकाउंट, पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन, होम लोन ,गोल्ड लोन और भी कई सारी सेवाएं प्रदान करता है.

  8. आरबीएल बाइक लोन कितने समय के लिए ले सकते हैं?

    आरबीएल बैंक से बाइक लोन को अधिकतम 48 महीनों के लिए लिया जा सकता है.

  9. आरबीएल बैंक से बाइक लोन लेने के लिए कितना सिविल स्कोर होना जरूरी है?

    आरबीएल बैंक से बाइक लोन लेने के लिए 750 से अधिक सिविल स्कोर होना जरूरी है

  10. आरबीएल टू व्हीलर लोन कहां से लिया जा सकता है?

    आरबीएल टू व्हीलर लोन को अब अपने नजदीकी बैंक शाखा से आवेदन कर के लिए सकते हैं या फिर आप अपने नजदीकी शोरूम से भी आवेदन कर सकते हैं.

निष्कर्ष

यहां पर जानकारी दी गई है कैसे आप RBL Bank Bike Loan के लिए आवेदन करेंगे, आरबीएल बैंक से बाइक लोन कैसे प्राप्त कर सकते हैं इत्यादि अन्य के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ तेरा बच्चा करें, इसके अलावा आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है या फिर डाउट है कमेंट बॉक्स में अपना जवाब अवश्य लिखें.

अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन बैल को ऑन कर ले ताकि हम जब भी कोई आर्टिकल डालें इसकी जानकारी आपको सबसे पहले Email पर भी मिल जाए.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube 👉फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment