RBL बैंक पर्सनल लोन: जानें ब्याज दरें,आवेदन प्रक्रिया, अवश्यक कागजात क्या हैं

आरबीएल बैंक से लोन आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर आवेदन कर सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन ही इसकी मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से Dial For Cash ऑफर के तहत प्राप्त कर सकते हैं.

RBL BANK PERSONAL LOAN  KAISE LE

अगर आपको किसी भी जरूरत में पैसों की आवश्यकता है और आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप भारत के प्राइवेट सेक्टर के बैंक आरबीएल बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं यह बैंक आपको कई प्रकार के लोन ऑफर करता है इस बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है और सुविधाजनक है.

RBL बैंक अपने कस्टमर्स को  30,000 रूपये से 5,00,000 रूपये तक ऑफर करता है जिस पर लगने वाली ब्याज 18% प्रतिस्पर्धा दरो से शुरू होती है. इस लोन को 12 महीने से 60 महीने के लिए लिया जा सकता है. RBL बैंक अपने चुनिंदा कस्टमर्स को प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन भी प्रदान करता है। 

अगर आप RBL बैंक से लोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा क्योंकि यहां पर आपको आरबीएल बैंक पर्सनल लोन से जुड़ी छोटी बड़ी हर तरह की जानकारी प्रोवाइड की गई है.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन क्या है?

RBL Bank se Personal loan kaise le complete process

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन एक असुरक्षित लोन है यानी कि आपको लोन लेने के लिए कोई गारंटी या कुछ गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं है अगर आपको सख्त पैसों की जरूरत है तो ऐसे में आरबीएल बैंक आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है. 

इस बैंक के द्वारा दिए जाने वाले लोन का उपयोग आप शादी या अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के खर्चों को पूरा करने,चिकित्सा आपातकालीन स्थिति का सामना करने, स्कूल या कॉलेज की फीस का भुगतान करने, क्रेडिट कार्ड बकाया को चुकाने, पर्सनल खर्चों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं.

अगर आप आरबीएल बैंक के मौजूदा कस्टमर है और आपके पास में इस बैंक का क्रेडिट कार्ड मौजूद है तो यहां पर बैंक आपको Pre Approved Loan offer के तहत मौजूदा क्रेडिट कार्ड की लिमिट 40 से 50% बढ़कर लिमिट देता है यहां पर आपको Dial For Cash लोन को ले सकते हैं जिसे आप इसकी एप्लीकेशन से मात्र एक क्लिक में ही एक्टिवेट कर पाएंगे.

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन डिटेल इन हिंदी

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन की जानकारी आपकी अपनी मातृभाषा हिंदी में दी गई है नीचे टेबल में आपको संक्षिप्त जानकारी आरबीआई पर्सनल लोन की मिलेगी:

सुविधाविवरण
बैंक का नामआरबीएल बैंक
लोन का प्रकारइंस्टेंट पर्सनल लोन
लोन राशि₹30,000 से ₹5,00,000 तक
ब्याज दर18% प्रति वर्ष से शुरू ( प्रतिस्पर्धा)
पुनर्भुगतान अवधि12 से 36 महीने तक
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि का 2%
दस्तावेजपहचान प्रमाण, पते का प्रमाण, आय प्रमाण
पात्रता21 से 60 वर्ष की आयु, न्यूनतम आय, अच्छा क्रेडिट स्कोर
लोन अप्रूवल2 मिनट के अंदर
लोन डिस्बर्समेंट48 घंटे के अंदर
आवेदनऑनलाइन या बैंक शाखा में

नोट : टेबल में भी जानकारी आरबीएल वेबसाइट को रिसर्च करने के बाद दी गई है ब्याज दर में भविष्य में बदलाव हो सकता है, इस बात का ध्यान अवश्य रखें.

आरबीएल बैंक से पर्सनल लोन क्यों ले?

आरबीएल बैंक से पर्सनल लोन लेने के कई सारे कारण हो सकते हैं यहां पर मैंने कुछ विशेष बिंदु के माध्यम से जानकारी दी है कि आखिर आपको इस बैंक से ही क्यों लोन आवेदन करना चाहिए.

rbl bank se loan kyu le
  1. अधिकतम 5 लाख लोन : आरबीएल बैंक अपने कस्टमर को ₹30000 से लेकर ₹500000 तक का लोन ऑफर करता है जिसके लिए आवेदन ऑनलाइन ही कर सकते हैं
  2. तुरंत लोन अप्रूवल:  ये बैंक आपके द्वारा दिए गए लोन एप्लीकेशन फॉर्म के जमा करने के 2 मिनट के अंदर ही आपको बता देता है कि आप लोन के लिए एलिजिबल है या फिर नहीं.
  3. अधिकतम फिजिकल ब्रांच: आरबीएल बैंक की पूरे भारत में 538 से भी अधिक बैंक शाखा का नेटवर्क है जहां से लोन आवेदन किया जा सकता है.
  4. न्यूनतम दस्तावेज जरूरत : ऑनलाइन डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन करके आप यहां से लोन ले सकते हैं लोन लेने के लिए केवाईसी डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  5. फिजिकल ब्रांच जाने की जरूरत नहीं : आरबीएल बैंक आपको ऑनलाइन ही अपनी मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट के माध्यम से लोन आवेदन करने की सुविधा देता है जिसके लिए आपको फिजिकल ब्रांच जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती.
  6. आरबीएल बैंक खाते की जरूरत नहीं : अगर आपका बैंक खाता भारत के अन्य प्राइवेट सेक्टर बैंक और पब्लिक सेक्टर बैंक के बैंकों में मौजूद है तो ऐसे में आप यहां से लोन ले पाएंगे आरबीएल बैंक में खाता होना जरूरी नहीं है आपका खाता हो या फिर ना हो आप यहां से लोन राशि प्राप्त कर पाएंगे.
  7. बिना बैंक चक्कर काटे लोन : आरबीएल बैंक आपको इंस्टेंट लोन की सुविधा देता है जिसके लिए आपको ब्रांच में जाने की भी आवश्यकता नहीं होती यहां पर लोन आपको इंस्टेंट मिल जाता है.
  8. आकर्षक ब्याज दर : आरबीएल बैंक आपको आकर्षक ब्याज दर पर लोन ऑफर करता है अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो यहां पर लिए गए लोन पर ब्याज भी कम लगता है.
  9. लचीली पुनर्भुगतान अवधि :आप अपनी सुविधानुसार 12 से 60 महीने तक की पुनर्भुगतान अवधि चुन सकते हैं। यह आपको अपनी मासिक EMI को अपनी बजट के अनुसार चुन सकते हैं.
  10. कस्टमर सपोर्ट : आरबीएल बैंक आपको कस्टमर सपोर्ट की सुविधा देता है यानी कि यदि आपको लोन लेने में किसी भी तरह की समस्या आती है तो ऐसे में आप ईमेल और उनके एग्जीक्यूटिव से बात कर सकते हैं.

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन उन लोगों के लिए एक बे

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन योग्य शर्तें

यदि आप आरबीएल बैंक से पर्सनल लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपको इस बैंक द्वारा निर्धारित निम्नलिखित योग्य शर्तों को पालन करना होगा:

1. आयु:आवेदक की आयु 25 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

2. रोजगार: आवेदक वेतनभोगी या स्वरोजगार होना चाहिए।

3. आय: आवेदक की न्यूनतम आय आवश्यकताएं बैंक द्वारा निर्धारित की जाती हैं। यदि आवेदक की मासिक आय ₹15000 महीना है तो फिर वह यहां से आसानी से लोन ले पाएगा

4. क्रेडिट स्कोर: आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। यदि आवेदक का सिबिल स्कोर 700 या इससे अधिक है तो फिर यहां से लोन मिलना आसान हो जाता है.

5. अन्य शर्तें: बैंक आवेदक से अन्य दस्तावेज भी मांग सकता है, जैसे कि पहचान प्रमाण, पते का प्रमाण, और आय प्रमाण।

6. बैंक खाता संख्या: लोन राशि प्राप्त करने के लिए आवेदक व्यक्ति के पास में एक एक्टिव बैंक खाता भी होना चाहिए.

7. नेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड : लोन आवेदन करते समय आवेदक व्यक्ति को नेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी इसलिए आपके पास में इन दोनों का होना भी जरूरी है.

8. आधार लिंक मोबाइल नंबर : अपनी डिटेल को वेरिफिकेशन करने के लिए आधार लिंक मोबाइल नंबर की भी आवश्यकता पड़ेगी.

ध्यान दें: बैंक अपनी टर्म ऑफ कंडीशन के अनुसार समय-समय पर योग्य शर्तों में बदलाव कर सकता है इसे लोन लेने से पहले एक बार बैंक अधिकारी से कांटेक्ट अवश्य करें,ये जानकारी 25 फरवरी 2024 के अनुसार है.

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन जरूरी दस्तावेज

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन अप्लाई करते समय आपके पास में निम्नलिखित डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है यदि आपके पास में यह सभी डॉक्यूमेंट मौजूद है तो फिर आप यहां से ऑनलाइन ही पर्सनल लोन के लिए आवेदन दे पाएंगे.

  1. केवाईसी डॉक्युमेंट्स : आरबीएल बैंक पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास में केवाईसी डॉक्यूमेंट होने चाहिए.
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस

2. पते का प्रमाण: अपना पता प्रमाणित करने के लिए आप निम्नलिखित डॉक्यूमेंट में से कोई भी एक डॉक्यूमेंट इस्तेमाल कर सकते हैं:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • बिजली बिल
  • टेलीफोन बिल
  • हाउस टैक्स की रसीद
  • वॉटर बिल

3. आय प्रमाण: अपनी आय प्रमाणित करने के लिए आप निम्नलिखित डॉक्यूमेंट में से कोई भी डॉक्यूमेंट इस्तेमाल कर सकते हैं.

  1. अगर आवेदक जॉब कर रहा हैं तो ऐसे में आपको इन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी.
  • वेतन पर्ची (पिछले 3 महीने)
  • फॉर्म 16 (पिछले वर्ष)
  • बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीने)
  1. अगर आवेदक सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति है तो ऐसे में इन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी
  • आयकर रिटर्न (पिछले 2 वर्ष)
  • बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीने)
  • व्यवसाय प्रमाण (दुकान का पंजीकरण, व्यापार लाइसेंस आदि)

4. अन्य दस्तावेज:

  • लोन आवेदन पत्र
  • फोटो
  • गारंटी (यदि आवश्यक हो)

ध्यान दे : RBL Bank अपने नियम और शर्तों के अनुसार अन्य डॉक्यूमेंट की मांग कर सकता है इसलिए लोन आवेदन करने से पहले अपने पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को तैयार कर ले.

Rbl Bank Pre Approved Personal Loan

आरबीएल बैंक के द्वारा फ्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन भी दिया जाता है इस लोन के लिए आवेदन केवल आरबीएल बैंक के मौजूदा सेविंग या सैलरी अकाउंट होल्डर आवेदन कर सकते हैं. केवल आरबीएल बैंक बचत खाता या कॉर्पोरेट वेतन खाताधारक ही इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. केवल भारतीय निवासी ग्राहकों के लिए ऑनबोर्डिंग/ऑफर के समय उधारकर्ता की आयु 25 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

आरबीएल बैंक से पर्सनल लोन ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है लोन आवेदन करने के लिए इसकी वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन पर जाए Personal Loan पर टैब करें। आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।बैंक आपके आवेदन की समीक्षा करेगा और आपको 48 घंटे के अंदर लोन की स्वीकृति के बारे में सूचित करेगा

आरबीएल बैंक प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन करने का कंपलीट स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे बताया गया है. यदि आपके पास में आरबीएल बैंक का क्रेडिट कार्ड मौजूद है तो फिर आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां पर दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से घर बैठे लोन आवेदन कर सकती है

  1. सबसे पहले RBL Bank की मोबाइल एप्लीकेशन पर लॉगिन करें
  2. इसके बाद अपने ऐप पर नोटिफिकेशन टैब को ओपन करें और फिर Instant Pre approved loan on your credit card पर क्लिक करें
  3. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको Dial For Cash लोन के तहत क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाएगी. 
  4. अब अपने अनुसार कोई भी एक लिमिट यहां पर सेलेक्ट करें, और आप जितना लोन राशि लेना चाहते हैं उतना अमाउंट यहां पर एंटर करें जैसे कि मैं यहां पर 48000 सिलेक्ट किया हुआ है.
  5. अब यहां पर आपको लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस, ब्याज और कितनी किस्त बनेगी इसके बारे में बताया जाएगा.
  6. अगले स्टेप में आपको अपना बैंक खाता सेलेक्ट करना है जिस बैंक में आपका बैंक खाता मौजूद है.
  7. इसके बाद अपने बैंक खाते की डिटेल यहां पर इंटर करनी है जहां पर आपको आईएफएससी कोड और अकाउंट नंबर अकाउंट होल्डर नेम इत्यादि अन्य जानकारी भरनी है.
  8. इसके बाद अपनी डेट ऑफ बर्थ एंटर करें और फिर Summary  बटन पर क्लिक करें.
  9. अब आपकी बैंकिंग डिटेल वेरीफाई करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.
  10. अब आपका लोन यहां पर सक्सेसफुल आवेदन हो चुका है, 48 घंटे बाद आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि आरबीएल बैंक के द्वारा भेजी जाती है.

उपरोक्त स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अपना कर आप आसानी से आरबीएल बैंक से लोन आवेदन कर पाएंगे यदि आप आरबीएल बैंक से पर्सनल लोन आवेदन करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपने नजदीकी ब्रांच में जाना होगा और वहीं से आपको आगे का प्रोसेस कंप्लीट करना होगा.

इन बैंकों से भी लोन आवेदन करें?
एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन
एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन
बंधन बैंक से पर्सनल लोन
आईडीबीआई बैंक से पर्सनल लोन
आइसीआइसीआइ बैंक से पर्सनल लोन



आरबीएल बैंक ब्रांच में जाकर लोन आवेदन कैसे करें? 

अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है और आप ऑनलाइन प्रक्रिया से बचना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने नजदीकी आरबीएल बैंक में जाकर लोन आवेदन कर सकते हैं लोन आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अपना सकते हैं:

  1. अपने नजदीकी आरबीएल ब्रांच में जाए: 

आरबीएल पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी ब्रांच में जाए और वहां पर मौजूद अधिकारी से मिले और उन्हें बताएं कि आप पर्सनल लोन आवेदन करना चाहते हैं.

  1. आवेदन पत्र भरें:

बैंक में मौजूद अधिकारी आपको पर्सनल लोन एप्लीकेशन फॉर्म देगा अब इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक सही-सही भरे.

  1. डॉक्यूमेंट को जमा करें

जैसे ही आप एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को सही-सही भर देते हैं अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड, इत्यादि डॉक्यूमेंट अटेस्टेड कर देने हैं.

5. आवेदन जमा करें:

जैसे ही आप अपने डॉक्यूमेंट को अटेस्टेड कर देते हैं अब आपको इन सभी डॉक्यूमेंट को ब्रांच में जमा कर देना है इसके बाद ब्रांच के अधिकारी आपको एक रेफरेंस आईडी नंबर देंगे इस आपको संभाल कर रख लेना है.

6. लोन अप्रूवल : 

बैंक में मौजूद अधिकारी आपके द्वारा जमा किए गए डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन करेंगे यदि आप लोन के लिए एलिजिबल होंगे तो ऐसे में आपको 24 घंटे के अंदर लोन अप्रूवल के बारे में बताया जाएगा इसके बाद आपको लोन एग्रीमेंट पर सिग्नेचर करने होंगे

7. लोन राशि प्राप्त करें

लोन एग्रीमेंट पर सिग्नेचर करने के बाद आपको बैंकिंग डिटेल यहां पर देनी होगी कुछ समय बाद आपके बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.

इस प्रकार से आप आसानी से ऑफलाइन अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर पर्सनल लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं.

आरबीएल बैंक से कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?

आरबीएल बैंक से आप अपनी किसी भी जरूरत में ₹30000 से लेकर 5 लख रुपए तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. लोन राशि आपकी आय,आपके क्रेडिट स्कोर,आपकी रोजगार स्थिति,आपके द्वारा प्रदान किए गए गारंटी या सुरक्षा,आपके द्वारा प्रदान किए गए गारंटी या सुरक्षा,आपके द्वारा चुनी गई ब्याज दर पर निर्भर करेगी. कुछ मामलों में यह बैंक आपको प्री अप्रूव्ड लोन ऑफर के तहत लोन भी दे देता है जहां से 3 लाख तक का लोन आसानी से लिया जा सकता है.

RBL Bank Personal Loan Interest Rate

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन पर वर्तमान ब्याज दर 18% से शुरू होती है और 26% तक हो सकती है।आप आरबीएल बैंक पर्सनल लोन कैलकुलेटर का उपयोग करके अनुमानित ब्याज की गणना कर सकते हैं।

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन फीस और चार्ज

फीस और चार्ज विवरण
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि का 2%
पूर्ण पुनर्भुगतान फीस (18 ईएमआई के अंदर)बकाया मूलधन का 5%
पूर्ण पुनर्भुगतान फीस (18 ईएमआई के बाद)बकाया मूलधन का 3%
12 रेगुलर EMI के बादशून्य
ब्याज दर18% – 26% प्रतिवर्ष
ओवरड्यू ईएमआई फीसप्रति माह 2% अतिरिक्त ब्याज
प्रीपेमेंट/ फोरक्लोज़र चार्ज़ेस
13 महीने से 18 महीनेबकाया मूल राशि का 5%
18 महीने बादबकाया मूल राशि का 3%

ध्यान दें:  यह टेबल में जानकारी आरबीएल बैंक की वेबसाइट को रिसर्च करने के बाद दी गई है लोन पर लगने फीस और चार्ज इस टेबल के अनुसार होंगे.

 आरबीएल बैंक पर्सनल लोन की अन्य बैंकों के साथ तुलना

अगर आप आरबीएल बैंक से पर्सनल लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपको अन्य बैंकों के साथ इस लोन की आवश्यकता लेनी चाहिए, ऐसा करने से आप यह अनुमान लगा पाएंगे कि क्या कोई बैंक आपको सस्ती ब्याज दर पर लोन दे रहा है या फिर नहीं. नीचे सारणी में आरबीएल बैंक पर्सनल लोन की तुलना भारत के विशिष्ट बैंकों के साथ की गई है.

बैंकब्याज दरें (प्रति वर्ष)लोन राशिप्रोसेसिंग फीस
आरबीएल बैंक18% – 26% से शुरूअधिकतम ₹5 लाखलोन राशि पर 2% तक
इंडसइंड बैंक10.48% – 26% से शुरूअधिकतम ₹50 लाखलोन राशि पर 3.5% तक
एचडीएफसी बैंक10% – 24% से शुरूअधिकतम ₹40 लाखलोन राशि पर 2.5% तक
एक्सिस बैंक10.49% से शुरूअधिकतम ₹40 लाखलोन राशि पर 2% प्लस जीएसटी
आईसीआईसीआई बैंक10.65% – 16% से शुरूअधिकतम ₹50 लाखलोन राशि पर 2.5% तक
इंडियन बैंक12.40% से शुरूग्रॉस मंथली सैलरी के 20 गुना तकलोन राशि पर निर्भर करेगा
कोटक महिंद्रा बैंक10.99% से शुरूअधिकतम ₹40 लाखलोन राशि पर 3% तक
एसबीआई बैंक11.15% – 15.30 से शुरूअधिकतम ₹20 लाखकोई प्रोसेसिंग फीस नहीं
पंजाब नेशनल बैंक8.90% से शुरूअधिकतम ₹20 लाखलोन राशि पर 1% तक
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया11.35% – 15.45% से शुरूअधिकतम ₹50 लाखलोन राशि पर 1%, अधिकतम ₹7500
फेडरल बैंक10.49% – 17.99% प्रतिवर्ष₹50,000 से ₹5 लाखलोन राशि का 3% तक

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन EMI कैलकुलेटर

आप निम्नलिखित जानकारी प्रदान करके आरबीएल बैंक पर्सनल लोन की EMI कैल्कुलेट कर सकते हैं:

  • लोन अमाउंट
  • ब्याज दर
  • लोन भुगतान अवधि

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन EMI पता करने के लिए लोन लोन पाई जानने के लिए LoanPaye के पर्सनल लोन EMI CALCULATOR का उपयोग करें। लोन राशि, ब्याज दर और भुगतान अवधि दर्ज करें और जानें कि आपको कितनी EMI कितना लोन लेने पर देनी होगी।

ईएमआई कैलकुलेटर

आरबीएल बैंक से पर्सनल लोन लेते समय किन-किन बातों का ध्यान रखें?

आरबीएल बैंक से पर्सनल लोन लेते समय आपको निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना चाहिए: 

Rbl bank se loan lete  samye kin kin bato ka dhayan rakhe
  1. लोन लेते समय यह अवश्य ध्यान दें क्या आप इस लोन को समय पर जमा कर पाएंगे या फिर नहीं.
  2. लोन लेते समय यह भी ध्यान दें कि आप कितना लोन राशि लेना चाहते हैं क्योंकि कहीं बार ऑफर के चलते व्यक्ति अधिकतम लोन राशि ले लेता है और फिर उसे चुकाने में उसे कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
  3. लोन पर लगने वाला ब्याज कितना है यह भी अवश्य देखें
  4. प्रोसेसिंग फीस कितनी लग रही है
  5. क्या लोन लेते समय आपको बाद में किसी तरह का हिडन चार्ज देना होगा इसके बारे में भी जानकारी अवश्य ले
  6. अन्य बैंकों के साथ तुलना अवश्य करें क्योंकि कई बार ऑफर के तहत अपने बैंक आपको सस्ते ब्याज दर पर लोन दे देते हैं.
  7. लोन एग्रीमेंट पर सिग्नेचर करते समय वहां पर मौजूद सभी टर्म ऑफ कंडीशन को ध्यानपूर्वक पढ़े
  8. आरबीएल बैंक की टर्म्स ऑफ़ कंडीशन को अवश्य पढ़े ताकि आपको बाद में किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न ना हो.

उपरोक्त बताई गई बातों का यदि आप ध्यान रखेंगे तो आपको भविष्य में किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं होगी.

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन: फायदे और नुकसान

फायदेनुकसान
ऑनलाइन या बैंक शाखा के माध्यम से आसानी से और जल्दी प्राप्त किया जा सकता है।अन्य बैंकों की तुलना में थोड़ी अधिक हो सकती हैं।
कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।प्रोसेसिंग फीस 2% तक हो सकती है।
₹30000 से लेकर 5 लाख तक की लोन राशि प्राप्त की जा सकती है.यदि आप लोन को जल्दी चुकाना चाहते हैं, तो आपको प्रीपेमेंट चार्जेज का भुगतान करना होगा।
12 महीने से 36 महीने तक की लोन अवधि प्रदान करता है।यदि आप समय पर लोन चुकाने में विफल रहते हैं, तो यह आपके क्रेडिट स्कोर को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है।
वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।लेट पेमेंट शुल्क, चेक बाउंस शुल्क, आदि लागू हो सकते हैं।
शिक्षा, चिकित्सा, यात्रा, आदि जैसे विभिन्न उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जा सकता है।आपको गारंटी या सुरक्षा प्रदान करने की आवश्यकता हो सकती है।

आरबीएल बैंक से पर्सनल लोन लेना कैसा रहेगा? 

आरबीएल बैंक से पर्सनल लोन लेने का फैसला आपके व्यक्तिगत वित्तीय स्थिति और आवश्यकताओं पर निर्भर करता है।

अगर आप इस बैंक से लोन ले रहे है तो यह बैंक आपको सबसे फास्ट लोन अप्रूवल के साथ पर्सनल लोन देने की सुविधा देता है यहां पर लोन आपको न्यूनतम दस्तावेज पर मिल जाता है इस बैंक से लोन आपके लिए लेना कैसा रहेगा.

यह सिर्फ इस बात पर डिपेंड करता है कि क्या आप इस बैंक के द्वारा दिए जाने वाले लोन की किस्त को समय पर जमा कर पाएंगे या फिर नहीं,

क्योंकि कितना भी बढ़िया बैंक क्यों ना हो यदि आप उस बैंक द्वारा दिए गए लोन की किस्त को समय पर जवान नहीं कर पाएंगे तो वह आपके लिए बुरा हो सकता है इसलिए इस बात का अवश्य ध्यान रखें.

 यह हमारा पर्सनल ओपिनियन है हम किसी भी बैंक के बारे में बड़ा या भला नहीं कहते यहां पर सिर्फ हम आपको जानकारी देते हैं.

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर

अगर आपको आरबीएल बैंक से पर्सनल लोन लेने में किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो ऐसे में आप कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं जहां पर आपको सभी जानकारी दी जाएगी.

Call Us :  +91 22 6115 6300

Time : 9:00 AM to 7:00 PM

Note (Monday to Saturday excluding holidays)

EMAIL Us : [email protected] 

FAQs ( अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

आरबीएल बैंक से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

आरबीएल बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले इसकी वेबसाइट पर आवेदन करना होगा या फिर अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर लोन फॉर्म भरना होगा तभी आप यहां से लोन ले पाएंगे.

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

आरबीएल बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले तो आपकी उम्र 25 वर्ष से 55 वर्ष के बीच में होनी चाहिए और आपके पास में केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड मौजूद होना चाहिए लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले इसकी वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन देना होगा यदि आप लोन के लिए एलिजिबल होंगे तो फिर आपको यहां से लोन दे दिया जाएगा.

पर्सनल लोन लेने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए? 

आरबीएल बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी उम्र 25 वर्ष से 55 वर्ष के बीच में होनी चाहिए और आपके पास में कोई सैलरी अकाउंट या फिर बचत खाता भी होना चाहिए.

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए सैलरी आपकी कितनी होनी चाहिए इसके बारे में इसकी वेबसाइट पर नहीं बताया गया है यदि आप लोन ले रही है इस बैंक से तो ऐसे में आपकी न्यूनतम सैलरी ₹15000 प्रति महीना होनी चाहिए.

RBL बैंक पर्सनल लोन अप्रूव होने में कितना समय लेता है?

यदि आप लोन आवेदन करते हैं आरबीएल बैंक में तो डॉक्यूमेंट सबमिट करने के एक दिन के अंदर ही आपका लोन अप्रूव हो जाता है यदि आप मुख्य सिटी में रहते हैं तो आपका लोन 2 मिनट में अप्रूव हो जाता है.

 RBL बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए गारंटर कौन बन सकता है?

आपके परिवार के सदस्य (पत्नी और बच्चे) RBL बैंक पर्सनल लोन के सह-आवेदक बन सकते हैं।

RBL बैंक से लिए गए पर्सनल लोन का भुगतान कैसे करें?

आवेदक NACH फैसिलिटी, डेबिट कार्ड और पोस्ट-डेट चेक के ज़रिए अपने पर्सनल लोन का भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर भी अपनी किस्त को भर सकते हैं.

RBL बैंक द्वारा पर्सनल लोन एप्लीकेशन को रिजेक्ट करने के मुख्य कारण क्या हैं?

 RBL बैंक पर्सनल लोन एप्लीकेशन के रिजेक्ट होने के मुख्य कारणों में खराब सिबिल स्कोर और अनस्टेबल इनकम है। इसके अलावा जिन आवेदकों की मासिक आय कम से कम ₹40000 है वे भी पर्सनल लोन के लिए योग्य हैं। अगर कोई आवेदक किसी ऐसी कंपनी में काम करता है जिसे बैंक द्वारा डीलिस्ट किया गया है तो RBL बैंक लोन एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन का स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं?

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन का स्टेटस चेक करने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं या फिर आप इसके कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी अपने लोन के स्टेटस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

 अगर मुझे लोन लेने में किसी तरह की कोई समस्या आ रही है तो मैं कैसे कांटेक्ट कर पाऊंगा?

अगर आपको आरबीएल बैंक पर्सनल लोन लेने में किसी भी तरह की कोई समस्या आ रही है तो ऐसे में आप इसके कस्टमर केयर नंबर +91 22 6115 6300 पर कॉल कर सकते हैं या फिर आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर भी अपनी समस्या का हाल का सकते हैं?

मेरे पास सिर्फ आधार कार्ड, पैन कार्ड है तो क्या मुझे यहां से लोन मिल सकता है?

सिर्फ आधार कार्ड पैन कार्ड पर आरबीएल बैंक से लोन नहीं मिल सकता इस बैंक से लोन लेने के लिए आपके पास में 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट अच्छा क्रेडिट स्कोर होना जरूरी है.

आरबीएल बैंक से लिए गए लोन को जमा ना करे तो क्या होगा?

आरबीएल बैंक द्वारा लिए गए पर्सनल लोन को समय पर जमाना करने पर आपको अधिकतम ब्याज और पेनाल्टी का भुगतान करना पड़ सकता है इसके अलावा ब्याज दर की राशि और अवधि पर बुरा प्रभाव पड़ता है यह आपके क्रेडिट स्कोर को नकारात्मक रूप से प्रभावित करेगा।

निष्कर्ष

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन आवेदन करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस इस आर्टिकल में बताया गया है यहां पर बताए गए आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से आप घर बैठे न्यूनतम दस्तावेज पर लोन आवेदन कर पाएंगे.

आरबीएल बैंक आपको ऑफलाइन लोन आवेदन करने की सुविधा भी देता है इसके लिए आपको अपने नजदीकी ब्रांच में जाना होगा और आवश्यक दस्तावेज को जमा करना होगा इस आर्टिकल के अंदर हमने आरबीएल पर्सनल लोन से जुड़ी छोटी बड़ी हर तरह की जानकारी दी है.

अगर आपको आरबीएल बैंक पर्सनल लोन से जुड़ी यह आर्टिकल पसंद आई है तो नीचे फीडबैक अवश्य दीजिएगा और अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को शेयर भी कर दीजिएगा.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
3
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment