RBL ShopRite Credit Card- How To Apply | RBL ShopRite Credit Card Details In Hindi

वर्तमान समय में ज्यादातर लोगों को पैसों की जरूरत होती है, ऐसे में लोग बैंक से लोन लेना पसंद करते हैं या फिर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि क्रेडिट कार्ड भी बैंक की तरह ही पर्सनल लोन का काम करता है, यदि पर्सनल जरूरतों के लिए लोन लेना चाहते हैं या फिर ऐसी क्रेडिट कार्ड की तलाश में है जो आपके दैनिक खर्चों को पूरा कर सके तो आप आरबीएल बैंक के द्वारा दिए जाने वाले RBL ShopRite Credit Card ले सकते हैं.

आइए सबसे पहले इस क्रेडिट कार्ड के बारे में जान लेते हैं जैसे कि RBL ShopRite Credit Card को कौन-कौन ले सकता है, कैसे अप्लाई कर सकते हैं, कितनी क्रेडिट लिमिट मिल सकती है, इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कहां कहां कर सकते हैं.

इसके अलावा फीस ऑफ चार्जेस, इंटरेस्ट रेट, डॉक्यूमेंट, और RBL ShopRite Credit Card से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में जानकारी देंगे, तो इसके लिए आपको आर्टिकल को आज तक पढ़ना होगा.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन👉 छिपाए

RBL ShopRite Credit Card क्या है?

आरबीएल बैंक के द्वारा दिए जाने वाला RBL Shoprite क्रेडिट कार्ड खास तौर पर उन लोगों के लिए लॉन्च किया गया है जो अपनी दैनिक जरूरतों के इस्तेमाल पर कैशबैक प्राप्त करना चाहते हैं, यदि आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किराने के खर्च पर, फ्यूल खरीद पर, मूवी टिकट पर, ग्रॉसरी आइटम खरीदने पर खर्च करते हैं,

ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको कैशबैक ऑफर मिलते हैं. इस क्रेडिट कार्ड को आप मात्र ₹500 की एनुअल फीस के साथ ले सकते हैं.

RBL ShopRite Credit Card को कौन-कौन ले सकता है?

यदि आप एक भारतीय नागरिक है और आपकी आयु 21 वर्ष से ज्यादा है तो तब आप इस क्रेडिट कार्ड को RBL BANK ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं, इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए एक शर्त है आपके पास इनकम सोर्स होना चाहिए और आपकी मासिक सैलरी ₹25000 से ज्यादा होनी चाहिए, इसके अलावा आवेदक एक सैलरीड, सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति होना चाहिए.

Note : इस क्रेडिट कार्ड को स्टूडेंट, हाउसवाइफ, छोटे दुकानदार, सेल्फ एंप्लॉयड , सैलरीड, इत्यादि अन्य अप्लाई कर सकते हैं.

RBL ShopRite Credit Card Details In Hindi

आरबीएल बैंक शॉपराइट क्रेडिट कार्ड के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नीचे तालिका में बताई गई है.

Card Name RBL ShopRite Credit Card
Card Type Basic Card ,Entry Level
Best Suited For Entertaining Grocery Spends, and Online Use, Fuel etc.
Card Ratings 4.5
Card Apply RBL Bank Official Website

RBL ShopRite Credit Card लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • Latest 3 months’ bank statement
  • Form 16/IT Returns/Salary Slip
  • Aadhar Link Mobile No
  • Active Bank Account
  • A Selfie

RBL ShopRite Credit Card के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं?

आरबीएल बैंक शॉपराइट क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. इस कार्ड पर शुरुआती समय में कम Credit -Limit मिलती है, लेकिन धीरे-धीरे आपकी क्रेडिट लिमिट, क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने में भी मदद करेगा.

RBL ShopRite Credit Card- How To Apply RBL ShopRite Credit Card Details In Hindi

Step 1. सबसे पहले अपने डिवाइस में गूगल क्रोम को ओपन करें.

Step 2. सर्च बॉक्स में टाइप करें RBL ShopRite Credit Card .

Step 3. इसके बाद ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें.

Step 4. अब Apply Now पर क्लिक करें.

Step 5. इसके बाद आधार कार्ड, पैन कार्ड, डेट ऑफ बर्थ को सबमिट करें.

Step 6. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से ओटीपी वेरीफाई करें.

Step 7. अब अपना पैन कार्ड, पिन कोड, एड्रेस को सबमिट करें.

Step 8. अब आपको Proceed पर क्लिक कर लेना है.

Step 9. इसके बाद occupation, Net income, Credit Card को चुने.

Step 10. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें, अब आपको क्रेडिट लिमिट मिल जाती है, फिर आप एप्लीकेशन के माध्यम से इस कार्ड को एक्टिवेट करके इस्तेमाल कर सकते हैं.

ध्यान रखें : यदि आप क्रेडिट कार्ड का सही से इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए कारगर साबित हो सकता है, अन्यथा यह आपके सुख को दुख में बदलने मैं देरी नहीं करता. इसलिए कार्ड का सोच समझकर इस्तेमाल करें.

RBL ShopRite Credit Card – Interest Rate

आरबीएल बैंक शॉपराइट क्रेडिट कार्ड पर इंटरेस्ट रेट 3.50% प्रति माह के हिसाब से शुरू होता है. इस कार्ड के लिए आपको ₹500 की जॉइनिंग फीस देनी होगी. इस कार्ड को वीज़ा सिग्नेचर प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया है. इसके अलावा इस कार्ड पर आपको कई तरह के चार्जेस देने हो सकते हैं जैसे कि नीचे तालिका में दिखाया गया है.

Fees And Charges

Title Details
Annual Fee Rs. 500
Finance Charges Nil
Late Payment Fee 15% of total amount due (Min Rs. 50 and Max Rs. 1,250)

RBL ShopRite Credit Card पर कितनी क्रेडिट लिमिट मिल सकती है?

आरबीएल बैंक शॉपराइट क्रेडिट कार्ड के लिए क्रेडिट सीमा बैंक द्वारा निर्धारित की जाएगी। RBL BANK क्रेडिट लिमिट निर्धारित करने से पहले कई कारकों को ध्यान में रखता है जैसे कि आवेदक का क्रेडिट स्कोर, पिछले लोन के भुगतान के साथ आवेदक के क्रेडिट अनुपात का इस्तेमाल किया जाता है.

RBL ShopRite Credit Card Features and Benefits

आरबीएल बैंक शॉपराइट क्रेडिट कार्ड पर कई तरह के कैशबैक ऑफर दिए जाते हैं यहां पर हमने के बेनिफिट के बारे में बताया है, जिसके बारे में आप नीचे पढ़ सकते हैं.

Welcome Rewards :

  1. इस क्रेडिट कार्ड पर आपको शुरुआती समय में वेलकम रिकॉर्ड के तौर पर 2000 पॉइंट्स दिए जाते हैं. वेलकम रीवार्ड्स प्वाइंट को पाने के लिए नीचे बताएंगे गए स्टेप्स को फॉलो कर कर सकते हैं.
  2. कार्ड जारी होने के 30 दिनों के अंदर ऑनलाइन शॉपिंग करें.
  3. अपनी पहले क्रेडिट कार्ड का बिल, जॉइनिंग फीस का भुगतान समय से करें.
  4. इस कार्ड का उपयोग करने के लिए आरबीएल माईकार्ड मोबाइल ऐप डाउनलोड करें.

Entertaining Use :

  1. इस कार्ड का उपयोग फिल्मों देखने के लिए यदि इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10% की छूट मिलती है.
  2. BookMyShow पर साल में 15 बार मूवी टिकट पर 10% की छूट (100 रुपये तक) प्राप्त कर सकते हैं.
  3. आप BookMyShow पर मूवी चुनने के बाद क्रेडिट कार्ड ऑफ़र और छूट के तहत RBL बैंक 10% ऑफ़र का चयन करके ऑफ़र का लाभ उठा सकते हैं.

Grocery Spends : यदि आप आरबीएल बैंक के द्वारा दिए जाने वाले शॉपराइट क्रेडिट कार्ड का उपयोग किराना खर्च पर करते है तो 5% Value Cashback प्राप्त कर सकते हैं.

इसके अलावा जब आप किराने की खरीदारी के लिए अपने कार्ड का उपयोग करेंगे तो प्रत्येक रु.100 के लिए 20 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करेंगे. एक महीने में अधिकतम 1000 रिवॉर्ड प्वॉइंट प्राप्त कर सकते हैं.

Fuel Spends :

  1. इस कार्ड का उपयोग फ्यूल खरीदने पर,2.5 वैल्यू कैशबैक ऑफर प्राप्त कर सकते हैं.
  2. इसके अलावा जब भी आप इस कार्ड का उपयोग करें तो प्रत्येक रु.100 के लिए 10 रिवॉर्ड प्वॉइंट मिलेंगे,
    एक महीने में अधिकतम 1000 रिवॉर्ड प्वॉइंट प्राप्त कर पाएंगे.

More Benefits : Click Here

RBL ShopRite Credit Card Customer care No

यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप आरबीएल बैंक (RBL BANK) के कस्टमर अधिकारी से बात करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं, इसके अलावा ऑफिशल वेबसाइट पर लाइव चैट के माध्यम से भी आप समाधान पा सकते हैं.

RBL Bank Credit Card Helpline

+91-22-6232-7777

Email: [email protected]

Disclaimer : क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई अपने अनुसार करें, हमारा इसमें किसी भी तरह से लेना देना नहीं है हमने यहां पर जानकारी केवल एजुकेशन उद्देश्य हेतु उपलब्ध करवाई है, किसी भी फ्रॉड से बचने के लिए अपने कार्ड की डिटेल, सीवीवी नंबर, Month-Year, पर्सनल इनफॉरमेशन किसी के साथ शेयर ना करें. यह जानकारी RBL Bank की वेबसाइट को मद्देनजर रखते हुए बताई गई है, किसी प्रकार की समस्या के लिए RBL BANK से कांटेक्ट कर सकते हैं.

Note : यदि आपको पैसों की जरूरत नहीं है तो आपको बिल्कुल भी क्रेडिट कार्ड नहीं लेना चाहिए, क्योंकि यदि आप इसका सही से इस्तेमाल नहीं करते तो यह है चिंता का कारण बन सकता है.

FAQs on the RBL ShopRite Credit Card

Q1. आरबीएल बैंक शॉपराइट क्रेडिट कार्ड पर वार्षिक शुल्क क्या है?

Ans. आरबीएल बैंक के द्वारा दिए जाने वाले ShopRite Credit Card का वार्षिक शुल्क 500 रुपये और अन्य शुल्क जैसे जीएसटी, इत्यादि भी लागू होते हैं.

Q2. मैं इस कार्ड के साथ फिल्मों के लिए 10% छूट कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

Ans. RBL ShopRite Credit Card के माध्यम से पेमेंट पेज पर BookMyShow के साथ मूवी टिकट बुक करते समय, ऑफ़र और छूट अनुभाग के तहत RBL बैंक 10% छूट को चुन सकते हैं. यह छूट केवल आपके द्वारा कुल मूवी बिल पर लागू होगी.

Q3. RBL ShopRite Credit Card का इस्तेमाल कहां कहां कर सकते हैं?

Ans. इस कार्ड का इस्तेमाल आप दैनिक बेसिक जरूरतों के साथ-साथ, जैसे फ्यूल खरीदारी पर, किराना स्टोर पर, ऑनलाइन शॉपिंग करने पर, फिल्म टिकट बुक करने के लिए, इत्यादि अन्य पर इस्तेमाल किया जा सकता है, जहां पर आपको 10 % तक की छूट मिल सकती है, इसके अलावा कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं.

Q4. RBL ShopRite Credit Card को एक्टिवेट कैसे कर सकते हैं?

Ans. आप अपने मोबाइल में RBL Mycard App को डाउनलोड करके एक्टिवेट कर कर सकते हैं, इस ऐप के माध्यम से आप कार्ड को ब्लॉक, मैनेज, एक्टिवेट कर पाएंगे. इसके अलावा नजदीकी आरबीएल बैंक की शाखा में जाकर भी एक्टिवेट किया जा सकता है, ऑनलाइन आरबीएल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से भी घर बैठे एक्टिवेट कर सकते हैं.

Q5. RBL ShopRite Credit Card का बिल कैसे जमा करेंगे?

Ans. आप इस क्रेडिट कार्ड का क्रेडिट बिल Rbl Bank की शाखा में जाकर जमा कर सकते हैं, इसके अलावा आरबीएल मोबाइल ऐप, ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से भी जमा कर पाएंगे, मार्केट में कुछ पेमेंट ऐप जैसे Paytm, Amazon,Phone Pe, Googel Pay इत्यादि से भी कर सकते हैं

RBL ShopRite Credit Card Review

यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बताऊं तो RBL BANK के द्वारा दिए जाने वाला RBL ShopRite Credit Card ₹500 की जोइनिंग किसके साथ आता है, यह एक बेसिक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड है, जिसका इस्तेमाल करके अपनी दैनिक कार्यों को पूरा करने पर कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं, यदि आप क्रेडिट बिल समय पर जमा करेंगे तो यह आपके सिबिल स्कोर को बढ़ाएगा.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये