Royal Sundaram General Car Insurance Buy/Renewal Policy Plans 2022, Features, Benefits

रॉयल सुंदरम कार इंश्योरेंस भारत में एक निजी बीमा कंपनी है जिसके अंतर्गत अपनी कार का बीमा करवा सकते हैं. इसके अलावा यह बीमा पॉलिसी जो आपकी कार के नुकसान या क्षति को कवर करती है. इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको रॉयल सुंदरम कार इंश्योरेंस के बारे में जानकारी देंगे जैसे कि रॉयल सुंदरम कार इंश्योरेंस क्या है, यह कितने तरह का होता है.

रॉयल सुंदरम इंश्योरेंस के क्या-क्या फायदे मिलते हैं. इंश्योरेंस लेने के लिए क्या दस्तावेज, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया लगता है. इसके अलावा हम आपको इस बीमा कंपनी से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर भी प्रदान करेंगे तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन👉 छिपाए

What is Royal Sundaram Car Insurance

रॉयल सुंदरम कार इंश्योरेंस एक ऐसी बीमा पॉलिसी है, जिसके अंतर्गत कार की मेंटेनेंस,दुर्घटना कवर, प्राकृतिक आपदा और चोरी इत्यादि से होने वाले जोखिमों और नुकसान को कवर करती है.
रॉयल सुंदरम कार इंश्योरेंस गाड़ी के मालिक और बीमा कंपनी के बीच एग्रीमेंट होता है जो ड्राइवर को पर्सनल दुर्घटना कवर प्रदान करता है.

Royal Sundaram General Car Insurance Policy Plans

रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की 156 शाखा कार्यालयों और कई कंपनी एजेंटों, दलालों इत्यादि के माध्यम से भारत में एक मजबूत उपस्थिति है. कंपनी की एक मजबूत डिजिटल उपस्थिति भी है जहां से ऑनलाइन इंश्योरेंस खरीदा जा सकता है.

SBI बैंक से बिज़नेस लोन कैसे लें?

Royal Sundaram Car Insurance Details In Hindi

Car InsuranceDetails
आर्टिकल का नामRoyal Sundaram Car insurance kya ha
बीमा पॉलिसी का नामCar insurance
रॉयल सुंदरम बीमा पॉलिसी का लाभ कौन कौन ले सकता हैहर भारतीय नागरिक जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस मौजूद है
कार इंश्योरेंस लेने के लिए न्यूनतम उम्र क्या है?21 वर्ष से अधिक
बीमा पॉलिसी कहां से खरीद सकते हैंऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट से
बीमा पॉलिसी के लिए आवेदन कैसे करेंऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से
कितना क्लेम मिलता है15 लाख से अधिक
कितनी देर में क्लेम राशि मिल जाती है5 दिनों के अंदर कार के 87.89% क्लेम सेटल कर दिए जाते हैं.
क्या यह सुरक्षित हैहां यह सुरक्षित है
Review And rating4.4 /5
ऑनलाइन आवेदनCLICK HERE

इनको भी पढ़े

Navi Health Insurance Apply Online, Review, Benefits Policy

PhonePe Personal Accident Insurance Apply Online

Personal Insurance Apply Online

Hdfc ERGO Car Insurance Apply Online Policy Renewal, Benefits

Why choose Royal Sundaram’s Car Insurance online?

रॉयल सुंदरम बीमा कंपनी द्वारा दिया जाने वाला कार इंश्योरेंस पॉलिसी को इसलिए चुना चाहिए क्योंकि यहां पर आपको अन्य कार बीमा कंपनी के मुकाबले कई तरह की एडवांस सुविधाएं मिल जाती है.आइए सबसे पहले उन सुविधाओं के बारे में जान लेते हैं.

  • पेपरलेस तरीके से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • भारत में 28 लाख से भी ज्यादा कार इंश्योरेंस खरीदने वाले संतुष्ट कस्टमर है
  • रॉयल सुंदरम इंश्योरेंस कंपनी में शुरुआती बीमा प्लान ₹2094 से शुरू होते हैं जहां पर आप 6 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से बीमा पॉलिसी को चुन सकते हैं. इसके अलावा यहां पर आपको Affordable Car Insurance Premium की सुविधा भी मिल जाती है.
  • मोबाइल कॉल के माध्यम से इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में जान सकते हैं और कार इंश्योरेंस पॉलिसी को घर बैठे खरीद भी सकते हैं.
  • कस्टमर सपोर्ट की सुविधा भी मिल जाती है इसके अलावा व्हाट्सएप के माध्यम से Chat से भी अपनी समस्याओं का हल पा सकते हैं.
  • न्यूनतम दस्तावेज पर बीमा पॉलिसी को खरीद सकते हैं.
  • किसी भी हुई इमरजेंसी के समय जैसे एक्सीडेंट, दुर्घटना, आपात स्थिति, प्राकृतिक आपदा, या फिर अन्य किसी भी हुए नुकसान के लिए Emergency Assistance and priority cashless service shop कवर प्रदान करता है, जहां पर किसी भी समय गाड़ी में हुए टेक्निकल और मैकेनिकल समस्याओं को ठीक किया जा सकता है. यह सुविधा 24×7 उपलब्ध होती है.

Types of Royal Sundaram General Car Insurance

रॉयल सुंदरम जनरल कार इंश्योरेंस कंपनी निम्नलिखित प्रकार की कार बीमा पॉलिसी प्रदान करती है:

  1. Third-Party Insurance Policy
  2. Stand-Alone Insurance Policy
  3. Comprehensive Motor Insurance Policy

Third-Party Insurance Policy: इस पॉलिसी के अंतर्गत किसी भी कानूनी दायित्व के खिलाफ वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जाती है जो बीमित व्यक्ति के कारण थर्ड पार्टी वाहन, संपत्ति या जीवन को हुए नुकसान को कवर करती है.

Stand-Alone Insurance Policy: रॉयल सुंदरम स्टैंड-अलोन बीमा पॉलिसी के अंतर्गत दुर्घटना के कारण वाहन के मालिक को हुए नुकसान या नुकसान के लिए वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह बीमा पॉलिसी केवल नुकसान और क्षति को कवर करती है.

Comprehensive Motor Insurance Policy: रॉयल सुंदरम कंप्रिहेंसिव बीमा पॉलिसी के अंतर्गत बीमाकृत वाहनों के साथ-साथ थर्ड वाहनों दोनों को हुए नुकसान या नुकसान को कवर करती है.

एसबीआई पर्सनल लोन कैसे लें?

What is Covered in Royal Sundaram Car Insurance Plans?

रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा पेश किया जाने वाला कार बीमा कवर निम्नलिखित परिस्थितियों में वाहन को हुए नुकसान या जोखिमों के लिए बीमा सुरक्षा प्रदान करता है:

  1. पर्सनल एक्सीडेंटल कवर
  2. प्राकृतिक आपदाएं जैसे तूफान, बाढ़, आंधी आदि
  3. भूस्खलन
  4. सेंधमारी(Burglary), चोरी, घर में तोड़फोड़ आदि.
  5. किसी भी तरह से हुई बाहरी बल या कार्य के कारण आकस्मिक क्षति
  6. आतंकवाद का अधिनियम
  7. आत्म-प्रज्वलन, आग, विस्फोट आदि के कारण होने वाली क्षति
  8. वाहन या चोट या मृत्यु के दावे के कारण हुए नुकसान से उत्पन्न कोई भी कानूनी दायित्व
  9. किसी भी थर्ड पार्टी वाहन से हुए नुकसान को भी कवर किया जाता है.

What is not Covered in Royal Sundaram Car Insurance Plans?

ऐसे नुकसान या नुकसान जिनका बीमा कवरेज द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है, आइए उन बीमा कवरेज को जान लेते हैं जिन्हें कंपनी क्लेम करने का दवा नहीं करती.

  1. इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल ब्रेकडाउन के कारण होने वाली कोई भी हानि या क्षति
  2. मूल्यह्रास के कारण या उम्र बढ़ने के कारण वाहन के सामान्य टूट-फूट के कारण कोई नुकसान
  3. शराब या नशीली दवाओं के प्रभाव में गाड़ी चलाते समय होने वाली कोई भी हानि
  4. बिना लाइसेंस या वैध लाइसेंस के गाड़ी चलाते समय होने वाला कोई नुकसान
  5. रेडियोधर्मी गतिविधियों या परमाणु खतरे के कारण होने वाली कोई भी हानि
  6. रेडियोधर्मी गतिविधियों या परमाणु खतरे के कारण होने वाली कोई भी हानि

इनको भी पढ़े

>पर्सनल लोन कैसे ले?

>क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले?

>घर के लिए लोन कैसे ले?

>बिजनेस लोन कैसे ले?

How to Apply For The Royal Sundaram Car Insurance Plan?

रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस कंपनी से कार बीमा पॉलिसी खरीदना सरल और आसान है। कार बीमा कवरेज के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

Buying policy online :

Step1. सबसे पहले Royal Sundaram General Insurance की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

Step2. इसके बाद कार बीमा टैब के तहत, ‘नई कार के लिए बीमा’ चुनें.

Step3. अब सभी आवश्यक जानकारी जैसे निर्माण वर्ष, मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल आईडी आदि सबमिट करें

Step4. इसके बाद आप जिस प्रकार के कवर का लाभ उठाना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें.

Step5. आप जिस प्रकार के कवर का लाभ उठाना चाहते हैं, उसे चुनें, यानी ‘व्यापक’ या ‘थर्ड-पार्टी’
प्रीमियम राशि उत्पन्न करने के लिए ‘Get Quote’ बटन पर क्लिक करें

Step6. यदि आप प्रीमियम कोट से संतुष्ट हैं तो आप आगे बढ़ सकते हैं और क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट-बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके प्रीमियम राशि का भुगतान करके इसे खरीद सकते हैं.

Step7. भुगतान प्राप्त होने के बाद कंपनी आपके ईमेल आईडी पर पॉलिसी दस्तावेज भेजेगी.

Buying Policy via offline :

रॉयल सुंदरम कार इंश्योरेंस पॉलिसी ऑफ़लाइन खरीदने के लिए कंपनी के कार्यालय या शाखा से जुड़े हुए एजेंटों, साझेदार दलालों इत्यादि के माध्यम से खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे आप रॉयल सुंदरम कार इंश्योरेंस पॉलिसी को ऑफलाइन खरीदेंगे.

Step1. सबसे पहले अपने नजदीकी कार्यालय में जाए.

Step2. इसके बाद कंपनी के एजेंट से संपर्क करें.

Step3. रॉयल सुंदरम कार इंश्योरेंस कि जो पॉलिसी भेजना चाहते हैं उसको चुने और उसके बाद सभी फैसिलिटी बीमा कंपनी के एजेंट प्रदान कर देते हैं.

Step4. इस प्रकार, आप रॉयल सुंदरम कार बीमा पॉलिसी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Note: रॉयल सुंदरम बीमा पॉलिसी का चयन करते समय टर्म्स ऑफ कंडीशन, कवर रेसो, प्रीमियम राशि इत्यादि को ध्यानपूर्वक देख ले, अन्यथा भविष्य में कई तरह की समस्या हो सकती है.

How To Apply SBI Personal Gold Loan

The Royal Sundaram Car Insurance Claim Process

रॉयल सुंदरम कार इंश्योरेंस लेने के बाद सबसे अहम है कि आपको यह पता होना चाहिए कि कैसे इंश्योरेंस को क्लेम कर सकते हैं यहां पर हमने स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया हुआ है जिसकी मदद से आप आसानी से अपना Insurance Claim कर सकते हैं.

Step1. सबसे पहले दुर्घटना में हुई कार क्षतिग्रस्त होने की जानकारी बीमा कंपनी को दे.

Step2. उसके बाद दावा दर्ज करने के लिए आपको निम्नलिखित जानकारी को संभाल कर रखना होगा:

  • Policy Number
  • Policy Details
  • Loss or Damage Details
  • Your Contact Details
  • Details of your License

Step3. जब आप कार बीमा कंपनी को नुकसान के बारे में सूचित कर देते हैं, तो कंपनी एक सर्वेक्षक की व्यवस्था करेगी जो नुकसान के लिए वाहन का निरीक्षण करेगा.

Step4. इसके बाद बीमा कंपनी मरमत के अनुमानों को अप्रूवल कर देता है तो वाहन पर मरम्मत कार्य शुरू होने का प्रोसेस शुरू हो जाता है.

Step5. यदि ड्राइवर को कोई नुकसान हुआ है तो ऐसे में ₹15 लाख रुपया तक का क्लेम कर सकते हैं इसके अलावा यात्री, किराए पर ले जाने वाले ड्राइवर को ₹200000 तक का इंश्योरेंस कवर देने का प्रावधान है.

Royal Sundaram General Insurance Required Documents

ऑनलाइन रॉयल सुंदरम कार इंश्योरेंस लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी जो कि इस प्रकार है:

  • Driving to license
  • Duly filled claim form
  • Copy of Registration Certificate of the insured vehicle
  • Copy of Driving License of the vehicle owner
  • Copy of PAN Card
  • Copy of Aadhaar Card

Eligibility


रॉयल सुंदरम कार इंश्योरेंस लेने के लिए कुछ नियम और शर्तें है, यदि आप के नियम और शर्तों का पालन करते हैं तो आप आसानी से ऑनलाइन 3 मिनट से भी कम समय आवेदन कर सकते हैं.

  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.
  • आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
  • आपके पास नई, पुरानी, सेकंड हैंड कार के सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए.
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है.
  • आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि भी होने चाहिए.
  • आपके पास सैलरी स्लिप, ITR स्लिप होना जरूरी है.
  • आपके पास एक बैंक अकाउंट नंबर होना भी जरूरी है.
  • पेमेंट करने के लिए Wallet, UPI, Paytm, Phonepe, Google Pay, Debit Card, Credit card का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन होना भी जरूरी है.

SBI Life Insurance Details in Hindi, Online Apply

Royal Sundaram Car Insurance Benefits

रॉयल सुंदरम कार इंश्योरेंस कई तरह के फायदों के साथ आता है, जिनके बारे में आपको अवश्य पता होना चाहिए. एचडीएफसी एग्रो कार इंश्योरेंस के सुविधाएं प्रदान करता है:

  • रॉयल सुंदरम कार इंश्योरेंस 87.89% क्लेम 5 दिन के अंदर सेटल करने की सुविधा देता है.
  • Royal Sundaram insurance policy कैशलेस 4600+ गैराज की सुविधा उपलब्ध करवाता है, जहां पर आप भारत के किसी भी शहर अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस क्लेम सकते हैं.
  • तुरंत और आसान क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस मिल जाता है.
  • कार को रिपेयर करने के लिए ओवरनाइट रिपेयर सर्विस मिल जाती है.
  • इस बीमा पॉलिसी के अंतर्गत प्रीमियम केवल ₹2094 से शुरू होता है.
  • एक कॉल में सिर्फ 24×7 रोडसाइड असिस्टेंस की सुविधा मिल जाती है, किसी भी जगह पर जाने पर आप एक कॉल में अपनी मदद पा सकते हैं.

Royal Sundaram car insurance Features

रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस कंपनी कई तरह की विशेषताओं के साथ आते हैं आइए उन विशेषताओं के बारे में जान लेते हैं

  • भारत में कैशलेस गैरेज 4600 से अधिक रिपेयर फैसिलिटी की सुविधा मिलती है.
  • रॉयल सुंदरम कार इंश्योरेंस Claim Statement Ratio 98.6 प्रतिशत से ज्यादा है.
  • इमरजेंसी असिस्टेंट की सुविधा मिलती है जहां पर किसी एक्सीडेंट या दुर्घटना के समय 24×7 रोड साइड एक्सीडेंट की सुविधा मिलती है.
  • M-INSPECT APP के माध्यम से केवल 20 मिनट में कार का ऑनलाइन ऑनलाइन जांच करवा सकते हैं.
  • M-CHATRA APP के माध्यम से अपना इंश्योरेंस क्लेम कर सकते हैं.
FeaturesCoverage and benefits
Third-Party coverYes
Incurred claim ratio87.89%
Personal accident coverUpto 15 Lakh
Cashless garages4600+
No Claim bonusYes

SBI Unnati Credit Card के लिए कैसे अप्लाई करें?

How to Renew Your Lapsed/Expired the Royal Sundaram Car Insurance Policy Online?

रॉयल सुंदरम कार बीमा पॉलिसी को रिनुअल करने के लिए, आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

Step1. सबसे पहले Royal insurance policy CLICK HERE पर क्लिक करें.

Step2. अपनी कार बीमा पॉलिसी विवरण और समाप्ति तिथि दर्ज करें.

Step3. अपनी कार पॉलिसी विवरण और प्रीमियम राशि देख सकते हैं.

Step4. क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट-बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके अपनी कार बीमा ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं.

Royal Sundaram Car Insurance Review

यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बताऊं तो रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा दी जाने वाली कार शील्ड व्यापक कार बीमा पॉलिसी भारत में सबसे अधिक मांग वाली कार बीमा पॉलिसियों में से एक है.

पॉलिसी को कार मालिकों की सभी कार बीमा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. पॉलिसी कार-मालिक को सुरक्षा और वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है. यह नीति ऐड-ऑन की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है. इसके अतिरिक्त, रॉयल सुंदरम एक प्रसिद्ध ब्रांड है और इसकी लोकप्रियता का मुख्य कारण 24×7 कस्टमर सपोर्ट, अच्छी तरह से तैयार बीमा योजना और परेशानी मुक्त दावा निपटान प्रक्रिया है.

Royal Sundaram General Insurance Customer Support

रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का ग्राहक सेवा विभाग 24*7 उपलब्ध है. ग्राहक सेवा विभाग का मुख्य उद्देश्य अपने ग्राहकों के सभी प्रश्नों को हल करने के लिए सेवा प्रदान करना है. सभी ग्राहक जिन्हें सहायता की आवश्यकता है या ग्राहक सेवा विभाग तक पहुंचना चाहते हैं.

Toll Free Number: 1860 258 0000 / 1860 425 0000

Customer Service Email ID: [email protected]

इनको भी पढ़े – इंस्टेंट लोन पाये

Paytm Business Loan अप्लाई कैसे करे?

गूगल पे ऐप से लोन कैसे लें?

Airtel Payment Bank Se Loan Kaise Le

Royal Sundaram Car Insurance FAQs

Q1.रॉयल सुंदरम कार इंश्योरेंस कंपनी कितने ऐड-ऑन कवर देती है?

Ans. रॉयल सुंदरम कार बीमा पॉलिसी निम्नलिखित ऐड-ऑन कवर प्रदान करती है:

  • Depreciation Waiver Cover
  • Windshield Glass Cover
  • Voluntary Deductible Cover
  • Full Invoice Price Insurance Cover
  • Loss of Baggage Cover
  • Spare Car Clause
  • NCB Protector
  • Key Replacement Cover
  • Tyre Cover
  • Lifetime Road Tax Clause
  • Aggravation Cover Clause
  • Enhanced PA Cover
  • Vehicle Replacement Value Plus Clause

Q2. रॉयल सुंदरम कार बीमा कंपनी का इंश्योरेंस अनुपात क्या है?

Ans. रॉयल सुंदरम कार इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का इंश्योरेंस अनुपात 89% है.

Q3. मैं अपने रॉयल सुंदरम कार क्लेम स्टेटस की ऑनलाइन जांच कैसे कर सकता हूं?

Ans. कार दावे की स्थिति के बारे में विवरण प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को बीमा प्रदाता से संपर्क करने की आवश्यकता है:

  • By SMS <MOTORCLAIM> to 567675
  • Through mobile application m-Chatra
  • By visiting the nearest branch office
  • Contacting via toll-free number at 1860-258-0000 or 1860-425-0000

Q4. मैं अपना रॉयल सुंदरम कार पॉलिसी दस्तावेज़ ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

Ans. सभी सेवाएं ग्राहक सेवा टीम द्वारा प्रदान की जाती हैं। ग्राहकों को फोन, ईमेल या लाइव चैट पर टीम से संपर्क करना होगा और पॉलिसी दस्तावेज की एक प्रति के लिए अनुरोध करना होगा.

Q5. रॉयल सुंदरम कंपनी लिमिटेड को कार बीमा दावों को संसाधित करने और निपटाने में कितना समय लगता है?

Ans. रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की दावा निपटान प्रक्रिया तेज है। एक बार सभी दस्तावेज प्राप्त होने के बाद कंपनी जल्द से जल्द दावे की प्रक्रिया करती है.

आईसीआईसी बैंक से गोल्ड लोन लोन कैसे लें?

Note: जब भी आप कोई ऑनलाइन कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदे तो वहां पर दी गई टर्म्स ऑफ कंडीशन, गूगल पर दिए गए लोगों के कमेंट, रेटिंग, इत्यादि को भी देख लेना चाहिए. यदि आप एचडीएफसी कार बीमा पॉलिसी खरीदना चाहते हैं तो पहले अच्छे से जानकारी प्राप्त कर ले, ताकि भविष्य में आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े.

Conclusion

इस पोस्ट में हमने जाना की Royal Sundaram Car Insurance Kya Hai , Kaise Le, Royal Sundaram Insurance Buy, Benefits , Customer Care Number, Reviews के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है . आशा करता हूं यह आर्टिकल आपके लिए हेल्प मिल रहा होगा, इसी तरह की लेटेस्ट जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं. दोस्तों इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया!

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥CLICK HERE
Follow On FacebookCLICK HERE
Web Portal (Loanpaye)CLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये