रुफिलो ऐप से लोन कैसे ले: Rufilo एक तेज पेपरलेस डिजिटल प्रक्रिया आधारित पर्सनल लोन प्लेटफॉर्म है. जिसकी सहायता से छोटे दुकानदार, वेतनभोगी पेशेवरों और छोटे व्यवसाय मालिक लोन अप्रूव होने के बाद केवल 5 मिनट में ₹5000 से लेकर ₹25000 तक पर्सनल लोन ले सकते हैं.
आज की आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए Rufilo ऐप की सहायता से लोन ले सकते हैं इसके लिए क्या एलिजिबिलिटी होगी, किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी, आपको कितना लोन मिल सकता है इस से जुड़ी सभी जानकारी आपको मिलने वाली है
Rufilo App Kya Hai?
रुफिलो ऐप – भारत का सबसे तेज, पेपरलेस, डिजिटल केवाईसी प्रक्रिया के साथ पर्सनल लोन देने वाला प्लेटफार्म है, जो वेतनभोगी पेशेवरों और छोटे व्यवसाय मालिकों, छोटे दुकानदारों को ऑनलाइन प्रोसेस के जरिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की सहायता से लोन ले सकते हैं.
लोन अप्रूव होने के बाद आपको ₹5000 से लेकर ₹25000 तक की राशि मिल सकती है. इस ऐप के माध्यम से आप पूरे इंडिया में कहीं से भी लोन ले सकते हैं इसके लिए आपका CREDIT SCORE अच्छा होना चाहिए.
यह ऐप 26 जून 2020 को लांच किया गया है और इसकी अपनी एक ऑफिशियल वेबसाइट भी है. रुफिलो का स्वामित्व और संचालन “DELTA FINANCIAL SERVICES PVT LTD” द्वारा किया जाता है.
इसकी मुख्य ब्रांच मुंबई ( महाराष्ट्र ) में है. रूफिलो ने कई उधारदाताओं कंपनियों के साथ भी एग्रीमेंट किया है
जैसे: अर्नोल्ड होल्डिंग्स लिमिटेड, सी क्रेवा कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड – जो भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साथ पंजीकृत है.
यह प्लेटफार्म आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव है और यह बिजनेस क्रेडिट कार्ड की सर्विस भी देता है.
अभी तक पूरे इंडिया में इसके 200,000 से भी ज्यादा संतुष्ट कस्टमर है. यह ऐप ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए पर्सनल लोन के रूप में कई विश्वसनीय कंपनियों जैसे: Amazon, Flipkart, Samsung Mobiles, Shoppers Stop, Lifestyle, Snapdeal, Makemytrip, Myntra, Vijay Sales, Croma के वाउचर भी प्रोवाइड करता है.
गूगल प्ले स्टोर पर इसे 4.5 रेटिंग मिली है और 1,000,000 से भी ज्यादा लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है.
कोटक महिंद्रा बैंक | मोबाइल से लोन |
पंजाब नेशनल बैंक | अकोला अर्बन बैंक |
HDFC बैंक | पीपीएफ अकाउंट |
Types Of Rufilo Loan
रूफिलो ऐप ने दो तरह के प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं जिसके तहत आप इसका लाभ उठा सकते हैं जो इस प्रकार है:
Quick Cash – Instant Credit Line
रुफिलो वेतनभोगी ग्राहकों और स्व-नियोजित स्टोर मालिकों को इंसटेंट क्रेडिट लाइन आधारित व्यक्तिगत ऋण प्रदान करता है जिसकी क्रेडिट की राशि ₹5000 से ₹25,000 तक केवल 24 महीने की अवधि के लिए पैन, आधार कार्ड के साथ होती है.
Collateral free Small Business Loans
रूफिलो छोटे कारोबारियों और स्टोर मालिकों को अपनी दिन-प्रतिदिन की व्यावसायिक गतिविधियों को चलाने के लिए ₹100,000/- तक का व्यावसायिक ऋण प्रदान करता है.
Rufilo Loan Ke Liye Eligibility
रुफिलो ऐप से लोन लेने के लिए निम्नलिखित मापदंड है जो इस प्रकार है:
- भारत के 21 वर्ष से ज्यादा आयु के व्यक्ति होने चाहिए.
- आप सेल्फ एंप्लॉयड और किसी दुकान, बिजनेस या किसी कार्य में कार्यरत होने चाहिए.
- आप की मासिक आय ₹12,000 से ज्यादा होनी चाहिए
- आपके पास सरकार द्वारा अप्रूव्ड दस्तावेज होने चाहिए जैसे: आधार कार्ड, पैन कार्ड.
Rufilo Important Document कौन कौन से चाहिए?
रूफिलो ऐप 100% डिजिटल, , पेपरलेस लोन ऐप है और इसलिए, आपके पास किसी भौतिक दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं है.
आपको बस अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करना है, अपने आधार कार्ड की एक डिजिटल फोटोकॉपी अपलोड करनी है, और अपनी तत्काल क्रेडिट लाइन और बिजनेस लोन का लाभ उठाने के लिए एक सेल्फी क्लिक करना है.
Rufilo Loan Kaise Le?
रूफिलो लोन को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं. ऑफलाइन लोन लेने के लिए रूफिलो ऐप की भारत के कई प्रचलित शहरों में ऑफिस है
जैसे: बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, कोझिकोड, मंगलौर, मुंबई, मैसूर, पुणे, सिकंदराबाद, सूरत, वडोदरा आदि अन्य में आप विजिट करके लोन के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.
ऑनलाइन अप्लाई करने के बारे में हम आपको आगे डिटेल में बताने वाले हैं कि कैसे आप घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा ऊपर बताए गए मापदंड और डॉक्यूमेंट का होना भी अनिवार्य है.
घर बैठे कैशटीएम पर्सनल लोन को ले सकते हैं जिसके लिए सबसे पहले आपको अप्लाई करना होगा. आइए जानते हैं कि कैसे आप कैशटीएम ऐप से लोन स्टेप बाय स्टेप अप्लाई कर सकते हैं.
Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Rufilo ऐप को इंस्टॉल कर लेना है.
Step 2. Next, अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्टर्ड कर लेना है.
Step 3. अब आपको Apply Now ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है
Step 4. अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन भरे जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ईमेल आईडी आदि अन्य.
Step 5. KYC डॉक्युमेंट, Selfie को अपलोड करें.
Step 6. अपनी बैंक डिटेल को भरना है और आपको तुरंत लोन आपके बैंक में मिल जाता है.
ध्यान रखें: लोन अप्रूव होने में कुछ समय लग सकता है. यह लोन केवल आपके CREDIT SCORE पर निर्भर करता है, यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो तो यह रिजेक्ट भी हो सकता है.
महिला लोन | इमरजेंसी लोन |
पर्सनल लोन | Axio लोन |
e-Mudra Loan | 10000 का लोन |
Rufilo loan Par Interest Rate Kitna Lagega
Rufilo ऐप की सहायता कई प्रचलित भारतीय शहरों में 5,000 हजार से लेकर 25,000 हजार रुपए तक इंस्टेंट लोन (14% – 28%) Annually ब्याज दर पर ले सकते हैं. इसका भुगतान आप मासिक किस्तों में कर सकते हैं.
आइए इसे एक उदाहरण से समझते हैं कि कितना इंटरेस्ट रेट, कितने समय के लिए लगेगा
मान लीजिए कोई व्यक्ति पर्सनल लोन के रूप में 12 महीने की समय अवधि के साथ ₹25,000 रुपये के ऋण के लिए, ₹1,250 की प्रोसेसिंग फीस और ₹350 की ऑनबोर्डिंग फीस, ब्याज दर 22% प्रति वर्ष है, तो उसे कुल देय राशि इस प्रकार देनी होगी.
ऋण राशि= ₹25,000
ब्याज राशि= ₹1,652
प्रोसेसिंग फीस, ऑनबोर्डिंग फीस = ₹1,250, ₹350 =₹1600
मासिक EMI=₹2,221
ऋण की कुल लागत (सभी लागू शुल्क सहित) =प्रोसेसिंग फीस +ऑनबोर्डिंग फीस + ब्याज राशि + मूलधन
= ₹1600 + ₹1,652 + ₹25,000 = ₹28,252
ध्यान दें: शुल्क, कार्यकाल और ब्याज दर ग्राहक प्रोफ़ाइल के आधार पर भिन्न हो सकती है. कार्यकाल 3 महीने से 24 महीने तक भिन्न होता है.
Rufilo Loan कब जमा करना होता है?
Rufilo लोन राशि की समय अवधि 3 महीने से 24 महीनों की होती है जिसके अंतराल आप लोन राशि को जमा कर सकते हैं. लोन अप्रूव हो जाने पर, यह आपको 25,000 रुपये तक मिल सकता है यह केवल आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है कि आपको कितनी लोन राशि मिल सकती है और आप किस फील्ड में काम करते हो.
Rufilo Loan कौन कौन ले सकता है?
Rufilo लोन को जिसकी आयु 21 साल से ज्यादा है और भारत का नागरिक है इस लोन के लिए अप्लाई कर सकता है.
नीचे बताए गई सूची के अनुसार रुफिलो लोन को ले सकते हैं
- किराना दुकान, जनरल स्टोर, किराना स्टोर, प्रोविजन स्टोर के लिए तत्काल क्रेडिट
- मोबाइल रिचार्ज और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों के लिए तत्काल ऋण
- क्विक कैश बेकरी, स्नैक्स और जूस की दुकानें
- तत्काल नकद स्ट्रीट वेंडर, फल और सब्जी की दुकानें
- आभूषण की दुकान, सोना बेचने वाले के लिए लघु व्यवसाय ऋण
- मेडिकल स्टोर, स्थानीय फार्मेसी के लिए तत्काल व्यक्तिगत ऑनलाइन क्रेडिट
- गारमेंट्स और दर्जी की दुकान के लिए पर्सनल लोन.
Rufilo App Safe Hai Ya Nahi
Rufilo ऐप एक सुरक्षित एप्लीकेशन है जो आपके व्यक्तिगत ऋण आवेदन के लिए दी गई जानकारी को किसी के साथ साझा नहीं करता है और यह मोबाइल एप्लीकेशन आरबीआई और एनएफसी द्वारा अप्रूव्ड है और इनकी गाइडलाइन को भी फॉलो करती है
Rufilo Kya Adhar Card Se Loan Le Sakte Hai
Rufilo ऐप से आधार कार्ड के माध्यम से लोन ले सकते हैं, लेकिन इसके अलावा आपके पास अन्य आवश्यक डॉक्यूमेंट भी होने चाहिए जैसे पैन कार्ड, सेल्फी आदि अन्य.
Loan Kaha Use Kare
Rufilo लोन का प्रयोग पर्सनल जरूरतों, व्यापार को बढ़ाने, किसी काम को शुरू करने के लिए, दैनिक दिनचर्या के खर्चों के लिए, किसी आपातकालीन स्थिति के लिए, किसी का कर्ज चुकाने के लिए आदि अन्य कार्यों के लिए कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए आप ₹100,000 तक की धनराशि का लोन ले सकते हैं
लोन जमा न करने पे क्या होगा?
यदि आप किसी भी प्रकार की लोन राशि को बैंक को रीपेमेंट नहीं करते हैं तो इसे आपका सिविल स्कोर खराब हो सकता है और भविष्य में आप किसी भी प्रकार की बैंक की सेवा का लाभ नहीं उठा पाएंगे. और बैंक आपके खराब सिविल स्कोर की वजह से आपको Fraudi करार कर देता है.
Rufilo Customer Car Number Kya Hai?
अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप ईमेल कर सकते हैं या फिर अधिक जानकारी के लिए Rufilo ऐप से कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात कर सकते हैं, जिसकी जानकारी इस प्रकार है
Customer Email: [email protected]
CustomerMobile: 022-48913684
Address: Irise Building, 1st Floor, LOMA IT Park, TTC Industrial Area, Ghansoli, Navi Mumbai, Maharashtra 400710
Conclusion:
उम्मीद करता हूं कि आज की पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही होगी जिसमें मैंने आपको Rufilo App Kya Hai? Rufilo App Se Loan Kaise Le? Eligibility, Document, Interest Rate Jane Kya Hai से जुड़ी जानकारी के बारे में बताया है. अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube ❤ | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |
Actually this company take high intrast
And this company shart term loans this is not good
Go For another Loan Company