New Delhi: डॉलर के बढ़ते प्राइस से रुपया आज के कारोबार में टूटकर 79.8530 प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया. यह रुपया के लिए अबतक का सबसे निचला स्तर माना जा रहा है. रुपए का प्राइस लगातार घटता जा रहा है और 4 दिनों से इसने अपना रिकॉर्ड बनाया हुआ है.
Rupee vs Dollar: रुपये में आज डॉलर के मुकाबले फिर कमजोरी देखने को मिली है. रुपया आज के कारोबार में टूटकर 79.8530 प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया. यह रुपया के लिए अबतक का सबसे निचला स्तर माना जा रहा है. रुपए का प्राइस लगातार घटते जा रहे कारण 4 दिनों से अपना रिकॉर्ड बना के रखा हुआ है.
वहीं रूस और यूक्रेन जंग के बाद से रुपये ने 26वीं बार रिकॉर्ड लो बनाया. रुपये की शुरूआत कुछ मजबूती के साथ हुई थी, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आ गई. यूएस में इनफ्लेशन डाटा 40 साल के हाई पर पहुंच गई है, जिससे अब यूएस फेड पहले से एग्रेसिव तरीके से रेट हाइक कर सकते हैं. इस सेंटीमेंट के चलते डॉलर इंडेक्स मजबूत हुआ है और रुपये में कमजोरी आई है.
एक्सपर्ट शार्ट टम में रुपये में गिरावट जारी रहने का अनुमान लगा रहे हैं. बता दें कि रुपया इस साल करीब 7.5 फीसदी कमजोर हुआ है. यह 74 प्रति डॉलर से बढ़कर 79.85 प्रति डॉलर पर पहुंच गया है.
आज कैसी रही रुपये की चाल
आज कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए नो पैसे बढ़कर79.72 पर पहुंचे गया है. घरेलू शेयर बाजार में तेजी से रुपये को शुरूआत में सपोर्ट मिला. बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.81 के रिकॉर्ड निचले स्तर मापा गया था,हालांकि बाद में रुपये में गिरावट आ गई और यह कल के भाऊ के और नीचे चला गया है. और अब एक डॉलर की कीमत 79.83 पर है.ब्रेंट क्रूड वायदा 0.57 फीसदी चढ़कर 100.14 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 2,839.52 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.
बकरी पालन लोन सब्सिडी कैसे लें 2022
हर महीने मिलेंगे 50 हजार रूपये, बस करें ये काम
आधार कार्डधारकों को लगा तगड़ा झटका
आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन करीब
अब घर बैठे 25 पैसे के सिक्के से बने करोड़पति जाने पूरा तरीका
Hindustan Zinc ने 21 रुपये प्रति शेयर का Dividend घोषित किया
कैसे आप Hindustan Zinc शेयर को खरीद सकते हैं, जानिए
रुपये में और बढ़ेगी गिरावट
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार आज रुपया 79.52-79.88 प्रति डॉलर की रेंज मापी गई है. यूएस डॉलर 108 के लेवल के पार चला गया है. यूएस में महंगाई 4 दशक में सबसे ज्यादा है. इससे डॉलर इंडेक्स को सपोर्ट मिला है.
महंगाई को कंट्रोल करने के लिए आगे यूएस फेड और एग्रेसिव तरीके से रेट हाइक कर सकता है. महंगाई के चलते इक्विटी पर भी दबाव रहेगा. इन वजहों से रुपये पर दबाव बना रहेगा. और लगातार रुपए की कीमतों में गिरावट आती रहेगी.
IIFl के VP-रिसर्च, अनुज गुप्ता का कहना है कि रुपये ने नीचे की ओर 79.80 का लेवल ब्रेक किया है. इसमें और गिरावट बढ़ेगी. अगले कुछ दिनों में यह 80 प्रति डॉलर तक कमजोर हो सकता है. फिलहाल रुपया अगर 79.40 के नीचे बना रहता है तो इसमें रिकवरी की उम्मीद कम है. रुपये में गिरावट के पीछे सबसे बड़ी वजह महंगाई और मंदी का डर है. क्रूड भी 100 डॉलर के पार बना हुआ है.
Follow On YouTube | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 | CLICK HERE |
Follow On Facebook | CLICK HERE |
Web Portal (Loanpaye) | CLICK HERE |