सबसे सस्ता पर्सनल लोन: 8% सस्ती ब्याज दर के साथ मिलेगा लोन ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

सबसे सस्ता पर्सनल लोन किस बैंक का है: इस आर्टिकल में आपको जानकारी मिलेगी सबसे सस्ती ब्याज दर पर कौन सा बैंक आपको पर्सनल लोन दे देता है, किसी भी जरूरत के समय में बैंक से कितने प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है. इसके बारे में कंप्लीट जानकारी देंगे आप सभी से सिर्फ एक रिक्वेस्ट है इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें.

सबसे सस्ता पर्सनल लोन

सबसे सस्ता पर्सनल लोन यूको बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया दे रहे केवल 8.45 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर से, अगर आप 5 साल के लिए पर्सनल लोन इसी ब्याज दर से लेते हैं तो यहां पर मासिक किस्त 10,246 रुपए बनेगी और इसके अलावा आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 8.90 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.

पर्सनल लोन आप बैंक, फाइनेंस कंपनी, मोबाइल एप्लीकेशन, इत्यादि अन्य से ले सकते हैं. वर्तमान समय में कई सारे प्लेटफार्म मौजूद है जो आपको कम ब्याज दर पर लोन प्रदान करते हैं. सबसे सस्ते पर्सनल लोन लेने के लिए बैंक आपके सिविल स्कोर, क्रेडिट स्कोर चेक करने के बाद ही लोन के लिए अप्रूवल देता है. भारत में सबसे कम ब्याज दर पर पर्सनल पंजाब नेशनल बैंक, सिटीबैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र से ले सकते हैं. यहां पर आपको पर्सनल लोन 8.90 फीसदी के हिसाब से ले पाएंगे.

sabse sasta personal loan kis bank ka hai hindi

सबसे सस्ता पर्सनल लोन किस बैंक का है

सबसे सस्ती ब्याज दर पर पर्सनल लोन यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, सिटी यूनियन बैंक इत्यादि अन्य से प्राप्त किया जा सकता है. यहां पर हमने भारत में मौजूद 25 बैंक को के इंटरेस्ट रेट के हिसाब से नीचे दी गई तालिका में जानकारी दी है.

बैंक का नामइंटरेस्ट रेट
बैंक ऑफ महाराष्ट्र8.45%
पीएनबी बैंक8.90%
सिटीबैंक8.90%
यूनियन बैंक8.90%
इंडियन बैंक9.05%
पंजाब एंड सिंध बैंक9.50%
आईडीबीआई बैंक9.50%
एसबीआई बैंक9.60%
बैंक ऑफ बड़ौदा10.01%
यूको बैंक10.05%
कोटक महिंद्रा बैंक10.25%
बैंक ऑफ इंडिया10.35%
यस बैंक10.40%
फेडरल बैंक10.49%
आईडीएफसी बैंक10.49%
एचडीएफसी बैंक10.50%
आईसीआईसीआई बैंक10.50%
साउथ इंडियन बैंक10.50%
आईओबी बैंक10.80%
इंडसइंड बैंक11.00%
कनाडा बैंक11.25%
धनलक्ष्मी बैंक11.90%
एक्सिस बैंक12.00%
केनरा बैंक12.00%
कर्नाटका बैंक12.45%

आपकी जानकारी के लिए बता दे सबसे सस्ती पर्सनल लोन बैंक ऑफ महाराष्ट्र का है जो आपको 8.45 फीसदी की ब्याज दर पर लोन दे रहा है. अगर आप इस बैंक से 5 सालों के लिए पर्सनल लोन प्राप्त करते हैं तो यहां पर मासिक किस्त 10,246 रुपए की बनेगी.

इसके बाद यूको बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक का आता है जो आपको 8.90 प्रतिशत की ब्याज दर पर्सनल लोन दे देता है यहां पर मासिक किस्त 10,355 रुपए तक देनी होगी.

पंजाब नेशनल बैंक की पर्सनल लोन की ब्याज दर सिर्फ 8.90 फीसदी है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पर्सनल लोन 9.60 फीसदी की दर है. यह बैंक अभी पर्सनल लोन पर कम ब्याज के साथ प्रोसेसिंग फी से छूट भी ऑफर कर रहा है. आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक की दरें 10.5 फीसदी से शुरू हैं.

इसे पढ़िए Free Check Cibil Score Online

सबसे सस्ता पर्सनल लोन Online Apply

सबसे सस्ता पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप कुछ फाइनेंस कंपनियां, बैंकों का सहारा ले सकते हैं, जहां से आप घर बैठे केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से सस्ती ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं. ऑनलाइन Cheapest personal loan लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

पर्सनल लोन लेने के लिए आपको यह निर्णय लेना होगा, कि आप कितने ब्याज दर पर लोन लेना पसंद करेंगे, इसके बाद आपको बैंकों की ऑफिशियल वेबसाइट, फाइनेंस कंपनियों, मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में जांच करनी होगी, जब आपको कोई भी बैंक, मोबाइल एप्लीकेशन, फाइनेंस कंपनी मिल जाती है फिर आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा, इसके साथ ही सस्ता पर्सनल लोन लेने के लिए दी गई टर्म्स ऑफ कंडीशन को जरूर ध्यान पूर्वक पढ़ ले.

Instant Personal Loan Apps In India

AppInterest Rate
(per month)
Minimum & Maximum Loan AmountApp Rating (Out of 5)
MoneyTap1.08-2.03%₹ 3,000 – ₹ 5 Lakh4.3
PaySense1.08 – 2.33%₹ 5,000 – ₹ 5 Lakh4
Dhani1 – 3.17 %₹ 1,000 – ₹ 15 Lakh3.9
IndiaLends0.9 – 3 %₹ 15,000 – ₹ 50 Lakh4.5
KreditBee2 – 3%₹ 1,000 – ₹ 1 Lakh4.5
NIRA1.5 – 2.5%₹ 3,000 – ₹ 1 Lakh4.1
CashEStarts from 1.75%₹ 5,000 – ₹ 2 Lakh4.2
Capital First Limited1.16 – 1.33%₹ 1 Lakh – ₹ 25 Lakh4.4
Credy1 – 1.5%₹ 10,000 – ₹ 1 Lakh4.1
Money View1.33 – 2%₹ 10,000 – ₹ 5 Lakh4.3
Early Salary2 – 2.5%₹ 3,000 – ₹ 2 Lakh4.2
SmartCoin2.5 – 3%₹ 1,000 – ₹ 25,0004
Home Credit2.4 – 3.3%₹ 10,000 – ₹ 2 Lakh4.2
LazyPay1.25 – 2.6%₹ 10,000 – ₹ 1 Lakh4.2
AnyTime Loans1.5 – 4.5%₹ 1,000 – ₹ 10 Lakh3
mPokketStarts from 3.5%₹ 500 – No Max. limit4.5
FlexsalaryUp to 3% per month₹ 4,000 – ₹ 2 Lakh4.1
Bajaj FinservStarts from 12.99%Up to ₹ 25 Lakh3.9
Rupeelend3 – 30%₹ 10,000 to ₹ 1,00,0003
PayMeIndia2 – 6%₹ 1,000 to ₹ 1,00,0004
LoanTap1.5 – 3%₹ 50,000 to ₹ 10,00,0003.2
StashFin1 – 5%₹ 500 – ₹ 5,00,0003.4

तुरंत लोन पाए, जानिये

10000 का लोन कैसे ले20000 का लोन कैसे ले
30000 का लोन कैसे ले50000 का लोन कैसे ले
200000 का लोन कैसे ले500000 का लोन कैसे ले

सस्ती ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्राप्त करें?

भारत में पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर के कई सारे बैंक मौजूद है जो आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन देने की सुविधा देती है. इन बैंकों से आप अलग-अलग ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं. बैंकों से पर्सनल लोन प्राप्त करना बहुत ज्यादा सुविधाजनक होता है क्योंकि आप बैंकों की मदद से अपने डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करके तुरंत पर्सनल लोन ले सकते हैं.

बैंकों से पर्सनल लोन प्राप्त करने पर आपको किसी भी तरह का सामान गिरवी नहीं रखना पड़ता आप अपने क्रेडिट स्कोर के आधार पर ही पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.

How To Apply Cheapest Personal Loan Online

सबसे पहले उपरोक्त दी गई मोबाइल ऐप, बैंक से को अपने अनुसार चुने, अभी हम आपको धनी मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लोन को अप्लाई करना सिखाने वाले हैं.

Step 1. गूगल प्ले स्टोर से से Dhani App को Install करे.

Step 2. अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करे.

Step 3. लोन अप्लाई करने के लिए तीन – चार स्टेप होते हैं.

Step 4. अपने लोन की केटेगरी चुने.

नोट: धनी ऐप कई प्रकार के लोन उपलब्ध कराता है जैसे – पर्सनल लोन, होम लोन इत्यादि.

Step 5. अपनी जरुरत के अनुसार पर्सनल लोन, होम लोन, बिज़नेस लोन में से आपको कौन सा लोन लेना चाहते है उस पर क्लिक करे.

Step 6. अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुलता है जिसमें आपको दो ऑप्शन देखने को मिलते हैं पहला सैलरी और दूसरा सेल्फ एम्प्लॉयर आप क्या हैं उसे सेलेक्ट करें.

Step 7. अब अपनी पर्सनल डिटेल भरे जिसमें अपना नाम, अपनी इनकम, ईमेल आईडी, पिन कोड, पैन कार्ड नंबर इत्यादि के साथ ही Refer Code डालना हैं और Next बटन पर क्लिक करना हैं.

Step 8. अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन देने के साथ-साथ कितनी राशि लोन के रूप में चाहिए होती हैं वह डालें.

नोट: Dhani App के माध्यम से आप ₹15,00,000 तक लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Step 9. अब अपना पूरा लोन फॉर्म भरकर सबमिट कर ले.

ध्यान दें: यह लोन रिव्यू में चला जाता है और इंडियाबुल्स धनी टीम द्वारा आपके फॉर्म की Verification की जाती है, उसके बाद आपको SMS के द्वारा जानकारी दी जाती है आपका लोन अप्रूव हुआ या नहीं और यदि आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो कितनी राशि के लिए एलिजिबल है यह सभी जानकारी SMS द्वारा प्रदान की जाती है।

Step 10. जैसे ही लोन अप्रूव हो जाता है यह आपके बताए गए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है.

इनको भी पढ़े

PhonePe Loan Kaise Le?

Branch Personal Loan Kaise Le?

FAQ – सबसे सस्ता पर्सनल लोन से संभंधित प्रशन्न उत्तर

  1. Q. बिना ब्याज के लोन कैसे मिलता है?

    Ans. बिना ब्याज के लोन लेने के लिए आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आपको कई सारे बैंक, फाइनेंस कंपनी, मोबाइल एप्लीकेशन 45 दिनों तक बिना इंटरेस्ट रेट के लोन प्रदान करती है. आप बाद में इस लोन को जमा करके दोबारा से लोन को ले पाएंगे. यदि आप समय से लोन को जमा करेंगे तो आप क्रेडिट स्कोर भी बढ़ेगा और आपकी करेली मीट भी बढ़ेगी. बिना ब्याज के लोन Lazypay Pay later, Icici bank pay later, Amazon Pay Later इत्यादि से लिया जा सकता है.

  2. सबसे सस्ता पर्सनल लोन कैसे लें?

    सबसे सस्ता पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपको पहले थोड़ी सी रिसर्च करनी होगी कि कौन सा बैंक आपको सस्ती ब्याज दर पर लोन दे रहा है यह जानने के लिए आप उपरोक्त दी गई इंटरेस्ट रेट लिस्ट को देख सकते हैं.

  3. सबसे सस्ती ब्याज दर पर लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

    सबसे सस्ती ब्याज दर पर लोन प्राप्त करने के लिए आपको अपने बैंकिंग इतिहास और क्रेडिट स्कोर को अच्छा करना होगा.इसके बाद आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यूको बैंक, सिटी यूनियन बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.

  4. Q. महिला पर्सनल लोन कैसे ले

    Ans. केंद्रीय सरकार ने महिलाओं को पर्सनल लोन देने के लिए कई सारी योजनाएं चलाई हुई है, जिनके अंतर्गत आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर अपने डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ इत्यादि अन्य को सबमिट करके महिला पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. यहां पर भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सबसे ज्यादा भूमिका निभाता है, जिसके लिए आप ऑनलाइन महिला पर्सनल लोन के लिए आवेदन भी कर सकते हैं.

  5. Q. सबसे अच्छा लोन कौन सी कंपनी देती है?

    Ans. यदि आप लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं और आपके मन में यह सवाल आता है कि सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है तो तब आप ऐसे में आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि वह कंपनी आपसे कितना इंटरेस्ट रेट ले रही है, कितने समय के लिए लोन के लिए लोन उपलब्ध करवाती है, क्या वह कंपनी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अप्रूव्ड है. उपरोक्त बताई गई लोन कंपनी में से आप चुन सकती है. कि कौन सी कंपनी आपके लिए मददगार साबित हो सकती है. जैसे कि स्टेशफिन, बजाज फिनसर्व, एसबीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक इत्यादि.

  6. सबसे सस्ता पर्सनल लोन कौन सा बैंक देता है?

    सबसे सस्ता पर्सनल लोन यूको बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक से प्राप्त किया जा सकता है जहां पर इंटरेस्ट रेट 8% से लेकर 10% वार्षिक ब्याज दर तक लगता है.

Conclusion

इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी गई है सबसे सस्ती ब्याज दर पर लोन कैसे लें सबसे सस्ता कौन सा बैंक लोन देता है इत्यादि के बारे में हमने आपको कंप्लीट जानकारी दी है?

❓️ क्या आपने कभी पर्सनल लोन लिया है?

❓️ यदि पर्सनल लोन लिया है तो कितनी ब्याज दर पर आपको लोन मिला है.

दोस्त इसके बारे में आप हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तब भी आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में अपने मन की बात बता सकते हैं इसी तरह की लेटेस्ट जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन बैल को फोन कर सकते हैं.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
9
+1
0
+1
3
+1
1
+1
3

Search Any Query Here:

अपना कमेंट/सुझाव दें

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed