सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे ले 2023: वर्तमान समय में हर किसी का सपना होता है एक स्मार्टफोन खरीदने का, क्योंकि आजकल ज्यादातर काम ऑनलाइन हो चुके हैं. ऐसे में स्मार्टफोन खरीदना एक अहम जरूरत बन चुकी है, यदि आप एक सैलरीड पर्सन, सेल्फ एंप्लॉयड पर्सन है और आपकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है तो तब आप Samsung Finance + मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं, जहां पर आप किस्तों में इसकी इंस्टॉलमेंट भर सकते हैं.
आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि कैसे आप Samsung Finance Plus ऐप से लोन प्राप्त कर सकते हैं, सैमसंग फाइनेंस से लोन लेने के लिए नियम और शर्तें क्या है, लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते हैं.
Samsung Finance Loan Detils Review इत्यादि जानकारी उपलब्ध करवाएंगे. इसके अलावा इस लोन से जुड़े हुई कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर भी मिलेंगे.
सैमसंग फाइनेंस प्लस एक ऑनलाइन फाइनेंस लोन देने वाला प्लेटफार्म है जो आपको आसान ईएमआई में अपने सपनों के सैमसंग प्रोडक्ट को खरीदने में मदद करता है।
सैमसंग फाइनेंस प्लस क्या है?
आप Samsung.com पर या किसी भी 20000+ ऑफलाइन स्टोर से अपने पसंदीदा प्रोडक्ट जैसे: स्मार्टफोन, वाशिंग मशीन, एलईडी टीवी, फ्रिज, एसी, कुलर, को खरीद सकते हैं.
इसके अलावा सैमसंग फाइनेंस प्लस से साइन अप करके आसान ईएमआई में भुगतान कर सकते हैं.
सैमसंग फाइनेंस प्लस लोन जानकारी हिंदी
आर्टिकल का नाम | Samsung Finance Plus Se Loan Kaise Le? |
मोबाइल एप्लीकेशन का नाम | Samsung Finance Plus App |
लोन का प्रकार | Instant Online Loan |
पार्टनरशिप कंपनी | DM Finance, Samsung India Electronics Ltd.Etc. |
सैमसंग फाइनेंस प्लस से लोन लेने के लिए उम्र | 18 से 50 वर्ष वर्ष के बीच |
सैमसंग फाइनेंस प्लस से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज | पैन कार्ड ,आधार कार्ड, बैंक डिटेल इत्यादि. |
सैमसंग फाइनेंस प्लस से लोनअप्लाई करने का प्रोसेस | ऑनलाइन प्रोसेस |
सैमसंग फाइनेंस प्लस से कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी? | ₹10,000 से लेकर 2 लाख रुपए तक |
ऑफिशियल वेबसाइट | Click Here |
मोबाइल एप्लीकेशन | Click Here |
Sbi e-mudra लोन के लिए आवेदन कैसे करें
सैमसंग फाइनेंस प्लस से लोन क्यों लेना चाहिए?
- इंस्टेंट अप्रूवल के साथ, सरल, न्यूनतम दस्तावेज पर वित्तीय सेवा प्राप्त कर सकते हैं.
- अपने पसंदीदा प्रोडक्ट को खरीदने के लिए इंस्टेंट क्रेडिट लिमिट मिल जाती है
- इस लोन को लेने के लिए सिबिल स्कोर की जरूरत नहीं पड़ती.
- सुविधाजनक EMI अवधि में 0% ब्याज़ EMI पर लाभ उठा सकते हैं.
- सैमसंग फाइनेंस प्लस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?
- सबसे पहले Samsung.com या किसी ऑफलाइन दुकान पर जाएं
- अपना पसंदीदा सैमसंग डिवाइस चुनें
- इसके बाद अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन भरे जैसे नाम, पता, एड्रेस इत्यादि.
- अपने लोन के लिए विवरण के साथ लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरे.
- इसके बाद (केवाईसी, पैन) डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
- लोन अप्रूवल मिलने के बाद आप अपना सैमसंग का प्रोडक्ट अपने घर पर ले जा सकते हैं.
Note: सैमसंग फाइनेंस प्लस लोन लेने के बाद अपने लोन को मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं, यहां से आप सैमसंग के किसी भी प्रोडक्ट को 0% ईएमआई में खरीद सकते हैं, लोन लेने से पहले टर्म्स ऑफ कंडीशन, इंटरेस्ट रेट, लोन ड्यू डेट, इत्यादि को ध्यान पूर्वक पढ़ ले.
इनको भी पढ़े
Samsung Finance Plus से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- Pan Card
- Aadhar Card
- A Blank Cheque
- Latest 3 Months Statement.
- An Active Bank Account With Net Banking, Debit card
Samsung Finance Plus से लोन लेने के लिए योग्यता, नियम और शर्तें (Eligibility)
कोई भी ऐसा भारतीय व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है और इनकम का कोई सोर्स उसके पास मौजूद है है तो वह प्ले स्टोर से Samsung Finance + को इंस्टॉल करके Instant Online Loan प्राप्त कर सकता है.इसके अलावा आवेदक लोन अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक बैंक खाता, कैंसिल चेक, इत्यादि भी होने चाहिए.
सैमसंग फाइनेंस प्लस लोन कैसे ले
सैमसंग फाइनेंस से लोन लेने के लिए सबसे पहले आप अपने नजदीकी सैमसंग स्टोर में जाएंगे और वहां से आप DMI Finance कंपनी के माध्यम से कोई भी सम्मान आसानी से मासिक किस्तों में खरीद सकते हैं.
सैमसंग फाइनेंस से लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड,पैन कार्ड और एक खाता संख्या के साथ साथ एक कैंसिल चेक भी होना चाहिए. इस कंपनी से आप कोई भी सैमसंग का सामान जैसे फ्रिज एसी कूलर एलईडी टीवी मोबाइल इत्यादि अन्य ईएमआई पर ले सकते हैं.
सैमसंग फाइनेंस प्लस ब्याज दर और फीस चार्जेस
सैमसंग फाइनेंस प्लस ऐप से इंस्टेंट ऑनलाइन लोन लेने से पहले आपको इसके बारे में पता होना चाहिए जैसे कि आपको कितना लोन मिलेगा, कितना इंटरेस्ट रेट लगेगा, क्या यह मोबाइल एप्लीकेशन सुरक्षित है, इसके बारे में जानकारी हमने नीचे तालिका में बताई हुई है.
App Name | Samsung Finance Plus App |
Loan Type | Instant Online Loan |
Loan Amount From | Minimum 20,000 to Maximum 2 Lakhs |
Interest Rates From | Minimum 18% to Maximum 34% per annum |
Tenure | Minimum 12 Months to Maximum 24 Months |
Processing Fees | up to 2% of the loan amount |
Partner Platform | DM Finance, Samsung India Electronics Ltd.Etc. |
Rbi Registered | Yes |
Safe And Secure | Yes |
Loan Apply | Official Website, Samsung Finance Plus App |
Website | https://www.samsung.com/in/ |
ध्यान दें: सैमसंग फाइनेंस स्टोर पर आपको अधिकतम प्रोडक्ट पर 0% इंटरेस्ट रेट पर मिल जाता है, यहां पर आपको क्रेडिट कार्ड पर भी Best Deals Offer पर भी मिल जाता है.
- Flipkart Credit Card लोन अप्लाई कैसे करे?
- Money View Credit Card से लोन अप्लाई कैसे करे?
- IndianOil क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?
- LazyPay Credit Card से लोन अप्लाई कैसे करे
Samsung Finance Plus App से सम्बंधित सामान्य प्रश्न उत्तर (FAQ)
-
सैमसंग फाइनेंस प्लस के माध्यम से कौन से सैमसंग डिवाइस खरीदे जा सकते हैं?
सैमसंग फाइनेंस प्लस के माध्यम से स्मार्टफोन, टैबलेट, मोबाइल एसेसरीज, एलईडी, वाशिंग मशीन, टीवी, Appliances Accessories & Watches इत्यादि प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं. यहां पर आपको अधिकतम प्रोडक्ट 0% इंटरेस्ट रेट पर मिल जाते हैं.
-
सैमसंग डिवाइस को एक्टिवेट करने के लिए मैं किस मोबाइल नंबर का उपयोग कर सकता हूं?
सैमसंग डिवाइस को एक्टिवेट करने के लिए आपको उसी मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा जो आपने लोन लेते समय प्रयोग किया था.
-
सैमसंग फाइनेंस प्लस लोन की ईएमआई कैसे चुका सकते हैं?
सैमसंग फाइनेंस प्लस लोन को आप सक्रिय बैंक खाते से डेबिट कर दी जाती है. आपके खाते में सफलतापूर्वक पंजीकरण और धन की उपलब्धता मौजूद होनी चाहिए.
आप आवेदन से नेट-बैंकिंग, यूपीआई , डेबिट कार्ड / चयनित प्री-पेड वॉलेट का उपयोग करके भी भुगतान कर सकते हैं, इसके अलावा आप अपने नजदीकी सैमसंग स्टोर पर जाकर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से वेरीफाई ओटीपी करके Monthly Installment कर सकते हैं. -
अगर मैं सैमसंग फाइनेंस ईएमआई नहीं भरता हूं तो क्या होगा?
यदि ईएमआई का भुगतान नहीं किया जाता है, तो डिवाइस की कार्यक्षमता प्रतिबंधित हो जाती है. लोन की ईएमआई भुगतान में देरी के मामले में दंड/बाउंस शुल्क लागू होते हैं। लोन की किस्त भरने पर डिवाइस सक्रिय होता है.
-
सैमसंग फाइनेंस प्लस ऐप से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं?
सैमसंग फाइनेंस प्लस ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको पहले इस मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से एक अच्छा पुनर्भुगतान इतिहास होना सबसे महत्वपूर्ण मानदंड है। सैमसंग फाइनेंस प्लस पार्टनर बैंकों या एनबीएफसी द्वारा पात्र ग्राहकों को पर्सनल लोन ऑफर दिए जाते हैं. पहले आपको अपने डिवाइस का लोन का भुगतान करना होगा तभी आपको लोन ऑफर मिलेगा.
-
क्या सैमसंग मोबाइल लोन पर बीमा साथ में होगा?
यदि आप सैमसंग मोबाइल पर इंश्योरेंस की फैसिलिटी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अलग से प्लान लेना होगा तब आप सैमसंग मोबाइल पर बीमा का इस्तेमाल कर सकते हैं. सैमसंग मोबाइल को आप मासी किस्तों पर खरीदते समय इस सुविधा को एक्टिवेट कर सकते हैं.
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी
Samsung Finance Plus Loan Review
यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस की बात बताऊं तो यहां पर आपको बिना किसी पेपरवर्क के ऑनलाइन मोबाइल लोन ले सकते हैं, लोन को समय पर जमा करने पर आपको अच्छी खासी क्रेडिट लिमिट भी मिल जाती है.
यहां पर आपको ₹20000 से लेकर ₹200000 तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं, जहां पर आपको 12 महीने से लेकर 24 महीनों की समय अवधि भी दी जाती है. लोन को समय पर भुगतान करने पर क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट लिमिट भी बढ़ती है.
आपने क्या सीखा: आज के आर्टिकल में हमने आपको बताया कैसे आपको Samsung Finance Plus APP की सहायता से पर्सनल लोन मिलेगा, samsung finance plus unlock pin, Instant Personal Loan Samsung Finance Plus Loan Apply 2022, Samsung Finance Plus पर्सनल लोन के लिए कैसे अप्लाई करना है, यदि यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही है तो आप अपने के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि उनको लोन लेने में आसानी हो, और याद रखें लोन को तभी अप्लाई करें जब आपको सच में पैसों की जरूरत हो अन्यथा लोन ना ले.
Follow On Google News 👉 | CLICK HERE |
Follow On YouTube 👉 | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 | CLICK HERE |
Follow On Facebook 👉 | CLICK HERE |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | CLICK HERE |
Instant Personal Loan 👉 | CLICK HERE |
क्या सैमसंग मौवाइल लौन पर वीमा साथ मे होगा
आपका कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद, प्लीज चेक FAQ क्वेश्चन नंबर 6 जहा पे हमने डिटेल में बताया है
Q6. क्या सैमसंग मोबाइल लोन पर बीमा साथ में होगा?
Kya dusri bar persnal loan milega
Yes, Aaap Top Up Loan Le Sakte Hai
Personal loan Lene par interate rate kya rahega
Personal Loan Normally 12% se 15% ke ass pass raheta baki ye company parr depend karta hai or ghat bad skata hai
Why my loan not show
Shekhar Sir, Please explain your question in detail about where your loan is not showing.
Mujhe parsnal loen chaihea
अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते है तो हमारी पर्सनल लोन केटेगरी को देखे
Kiya samsung a14 5g 4/ 64 lone par lene say koi pressing charges bhe lagta hai
Mere lone lena he
Hame sumsang me pesnal loan lena hae