Sbi Aurum Credit Card Benefits In Hindi, Sbi Aurum Credit Card Review 2022, Sbi Aurum Credit Card Apply Kaise Kare
ऑनलाइन के इस युग में क्रेडिट कार्ड का आगमन हो चुका है, हमें से ज्यादातर लोग जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा जारी किया गया एक कार्ड होता है जिसकी मदद से बैंक आपको कुछ क्रेडिट लिमिट ऑफर करता है, जिसका आप भुगतान मासिक किस्तों में करके अपना क्रेडिट स्कोर को बढ़ा सकते हैं.
आज के आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा SBI Aurum Credit Card के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाएंगे जैसे कि एसबीआई ऑरम क्रेडिट कार्ड क्या है, कैसे अप्लाई कर सकते हैं, क्या-क्या फायदे मिलते हैं, नुकसान क्या हो सकते हैं,
इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, डाक्यूमेंट्स इत्यादि जानकारी भी उपलब्ध करेंगे तो चलिए SBI Aurum Credit Card के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं.
एसबीआई ऑरम क्रेडिट कार्ड क्या है (SBI Aurum Credit Card)
SBI Aurum क्रेडिट कार्ड SBI कार्ड द्वारा लॉन्च किया गया एक ऑल-राउंडर सुपर-प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है जो अन्य क्रेडिट कार्ड के मुकाबले ज्यादा क्रेडिट लिमिट ऑफर करता है. यह क्रेडिट कार्ड खासतौर पर ज्यादा इनकम वाले लोगों (High net worth), बिजनेसमैन, बिल्डर इत्यादि के लिए सबसे कारगर क्रेडिट कार्ड साबित हो सकता है.
इस कार्ड का उपयुक्त इस्तेमाल यात्रा, बिजनेस, खरीदारी, भोजन, Lounge Access इत्यादि अन्य कार्यों के लिए कर सकते हैं.
इस कार्ड को एसबीआई बैंक अपने कुछ चुनिंदा कस्टमर को ऑफर इनविटेशन (Invitation) के माध्यम से करेगा, यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, और आप समय से क्रेडिट बिल को जमा करते हैं तब आपको यह क्रेडिट कार्ड मिल सकता है.
एसबीआई कार्ड ने इस कार्ड (Aurumcreditcard.com) के लिए एक विशेष वेबसाइट बनाई है और जहां पर आप अपनी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, सभी संबंधित जानकारी और लेटेस्ट चल रहे ऑफ़र देखने के लिए लॉग इन कर सकते हैं।
एसबीआई ने ऑरम क्रेडिट कार्ड को एक मेटल बॉडी के साथ डिजाइन किया है जिसमें क्यूरेटेड विशेषाधिकार हैं, यह क्रेडिट कार्ड विशेष रूप से उच्च निवल मूल्य वाले व्यक्तियों के लिए डिज़ाइन किया गया है.
Paytm Business Loan अप्लाई कैसे करे?
SBI Aurum Credit Card Details in Hindi
एसबीआई ऑरम क्रेडिट कार्ड के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नीचे तालिका में बताई गई है.
Card Type | Premium |
Eligibility | Invite-only |
Welcome Benefit | 40,000 bonus reward points worth Rs. 10,000 |
Joining Fee / Renewal Fee | Rs. 10,000 + GST (waived off on spending Rs. 12 lakh in a year) |
Best Suited For | Rewards and Travel |
इनको भी पढ़े
>IDFC FIRST Bank Millennia Credit Card Apply Online in Hindi
>SBI ELITE Credit Card Apply Online in Hindi
>How To Apply Paytm SBI Card SELECT Online in Hindi
>IDFC FIRST Bank Classic Credit Card Apply Kase Kare in Hindi
>सैमसंग फाइनेंस प्लस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?
एसबीआई ऑरम क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?
एसबीआई ऑरम क्रेडिट कार्ड वर्तमान में ग्राहक को केवल आमंत्रण के आधार पर जारी किया जाता है। एसबीआई कार्ड द्वारा एक अपग्रेड ऑफ़र चलाया जा रहा है और उनके द्वारा मौजूदा ग्राहकों को महान क्रेडिट इतिहास के साथ भेजा जाता है।
हालाँकि, आप एसबीआई नेट बैंकिंग के माध्यम से या ऑरम वेबसाइट पर जाकर कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं, यहां पर हमने कुछ तरीके बताइए जहां से आप एसबीआई ऑरम क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर पाएंगे.
Official Website
एसबीआई ऑरम क्रेडिट कार्ड को को ऑफिशियल वेबसाइट (Aurumcreditcard.com) के माध्यम से Log In करके अपने पर्सनल इंफॉर्मेशन डालकर एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक कर सकते हैं, यह क्रेडिट कार्ड एसबीआई बैंक द्वारा इनविटेशन के द्वारा क्रेडिट लिमिट ऑफर मिलती है,
इसके बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, यदि आप SBI Aurum Credit Card के लिए एलिजिबल होंगे तो आपको अच्छी क्रेडिट लिमिट के साथ मिल जाएगा.
Visit Branch
यदि आप की सालाना इनकम 40 लाख से ज्यादा हो जाती है, तो तब आप अपने नजदीकी एसबीआई ब्रांच में अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट, ऐड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ, इत्यादि डॉक्यूमेंट को सबमिट करके SBI Aurum Credit Card को प्राप्त कर सकते हैं.
एसबीआई ऑरम क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
Step 1. एसबीआई ऑरम मैटेलिक क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
Step 2. सबसे पहले अपने डिवाइस में गूगल क्रोम को ओपन करें.
Step 3. सर्च बॉक्स में टाइप करें Aurumcreditcard.com
Step 4. इसके बाद अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड भरने के बाद इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Note: यह कार्ड बैंक की तरफ से ही एक इनविटेशन के द्वारा अप्लाई करने का ऑप्शन मिलता है, यदि आप ₹1000000 से अधिक खर्च कर लेते हैं, और समय पर क्रेडिट कार्ड बिल जमा करते हैं तब आपको यह क्रेडिट कार्ड मिल सकता है.
ध्यान रखें: यदि आप क्रेडिट कार्ड का सही से इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए कारगर साबित हो सकता है, अन्यथा यह आपके सुख को दुख में बदलने मैं देरी नहीं करता. इसलिए कार्ड का सोच समझकर इस्तेमाल करें, यदि जरूरत नहीं है तो क्रेडिट कार्ड ना ले.
आईसीआईसी बैंक से गोल्ड लोन लोन कैसे लें?
SBI Aurum Credit Card Required Documents
एसबीआई बैंक ऑरम क्रेडिट कार्ड भारत में हाई क्लास लोगों के लिए बनाया गया क्रेडिट कार्ड है, जहां पर क्रेडिट कार्ड लिमिट भी अन्य कार्ड के मुकाबले ज्यादा होती है. और कैशबैक ऑफर भी ज्यादा मिलते हैं, इस कार्ड को लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी.
- Aadhar Card
- Pan Card
- Pay Slip/ITR Slip
- Latest 6 Month Bank Statement
- Legal Income Proof
- Govt. Approved Address Proof etc.
Note: एसबीआई बैंक अपनी मांग के अनुसार अन्य डाक्यूमेंट्स की मांग कर सकता है तो आपको इस बात का भी ध्यान रखना है.
SBI Aurum Credit Card लेने के लिए निम्नलिखित नियम और शर्तें योग्यता है, यदि आप इन नियम और शर्तों का पालन करेंगे तो आपको क्रेडिट कार्ड मिल सकता है.
Airtel Payment Bank Se Loan Kaise Le
SBI Aurum Credit Card Eligibility
Eligibility For Salaried
यदि आवेदक एक Salaried पर्सन है और उसकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा है तो इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है, लेकिन यहां पर आवेदक की Gross income 4000000 रुपए से ज्यादा होनी चाहिए.
Eligibility For Self-employed
यदि आवेदक एक Self-employed पर्सन है और उसकी उम्र 25 वर्ष से ज्यादा है तो इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है, लेकिन यहां पर आवेदक की Gross income 4000000 रुपए से ज्यादा होनी चाहिए.
- इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदक के पास भारत सरकार द्वारा अप्रूव्ड ऐड्रेस प्रूफ, आईडेंटिटी प्रूफ, केवाईसी डॉक्युमेंट होने चाहिए.
- आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.
ध्यान दें: बैंक बिना किसी पूर्व सूचना के समय-समय पर क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता मानदंड बदलने का अधिकार है।
SBI Aurum Credit Card Credit Limit
एसबीआई बैंक ऑरम मेटल क्रेडिट कार्ड की शुरुआती क्रेडिट लिमिट एक लाख से स्टार्ट होती है, अधिकतम ₹10,00,000 से अधिक हो सकती है जहां पर बैंक, कार्डधारक को दी जाने वाली क्रेडिट लिमिट कई कारकों पर निर्धारित करता है
जिसमें क्रेडिट इतिहास, क्रेडिट रिपोर्ट, आपके क्रेडिट स्कोर के साथ-साथ आपके पिछले और चल रहे लोन शामिल हो सकते हैं, समय पर क्रेडिट बिल भरने पर क्रेडिट स्कोर बढ़ता है.
क्रेडिट कार्ड से संबंधित अन्य पोस्ट
Best Credit Card In India With Low Income
Best Credit Card For Students With No Credit
Mi Credit App Se Loan Kaise Le?
Amazon Credit Card Loan Kase Le?
Google ACE Credit Card अप्लाई कैसे करे?
SBI Aurum Credit Card Fees And Charges
एसबीआई बैंक ऑरम क्रेडिट कार्ड के लिए आपको कुछ फीस और चार्जेस देने होते हैं जो नीचे तालिका में दिखाया गया है.
Fees / Charges | Amount |
Annual Fee (one time) | Rs. 10,000 |
Renewal Fee (per annum) | Rs. 10,000 |
Finance Charges | Up to 3.50% per month [42% per annum] |
Late Payment Fee |
|
Note: इस कार्ड को लेते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसकी जॉइनिंग फीस, और एनुअल फीस ₹10000 है जोकि अन्य क्रेडिट कार्ड के मुकाबले काफी ज्यादा है, इसलिए कार्ड को लेते समय फीस ऑफ चार्जेस, टर्म्स ऑफ कंडीशन,
इसके अलावा इसके इस्तेमाल के बारे में भी पता होना चाहिए, यदि एक बार क्रेडिट लिमिट का प्रयोग कर लेंगे, तो उसे भरने के बारे में भी पता होना चाहिए. क्योंकि समय पर भुगतान न करने पर कई तरह के चार्जेस देने हो सकते हैं.
SBI Aurum Credit Card Benefits in Hindi
एसबीआई बैंक के द्वारा दिया जाने वाला यह एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है, जिसका इस्तेमाल यात्रा कार्यों के लिए कर सकते हैं, इस कार्ड के मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित प्रकार है.
एसबीआई ऑरम क्रेडिट कार्ड के साथ, आपको मनोरंजन, भोजन और लाइफस्टाइल मेंबरशिप काला प्राप्त कर सकते हैं जहां पर आपको Amazon Prime, Discovery Plus, Zomato Pro (Domestic), EazyDiner Prime, BB Star (6 months), Lenskart Gold इत्यादि मेंबरशिप अकाउंट भी मिलते हैं जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं.
- इस कार्ड से आप हवाई टिकट बुक कर सकते हैं, हवाई टिकट रद्द करने पर किसी प्रकार का चार्ज नहीं देना होता.
- यदि आप 1 साल में 12,00,000 रुपए की ट्रांजैक्शन लेते हैं तो आपको ₹10000 की जॉइनिंग फीस waived off कर दी जाती है.
- यह क्रेडिट कार्ड मैटेलिक बॉडी के साथ आता है, जिसमें कार्ड के टूटने का खतरा कम हो जाता है.
- एसबीआई ऑरम कार्डधारकों को 4 मूवी टिकट मुफ्त मिल सकते हैं यदि आप BookMyShow और सभी ऑफ़र के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं, यहां पर हर महीने ₹1000 खर्च करने होंगे.
- इस कार्ड का इस्तेमाल इंटरनेशनली किया जा सकता है.
- एसबीआई बैंक ऑरम क्रेडिट कार्ड के नुकसान.
- समय पर भुगतान न करने पर कई तरह के फीस और चार्जेस देने हो सकते हैं.
- लोन के मुकाबले क्रेडिट कार्ड जल्दी मिल जाता है, इसलिए कई बार बिना जरूरत के इसका इस्तेमाल करने पर बाद में पछताना पड़ता है.
- लिमिट क्रॉस करने पर बैंक आपके पास लीगल नोटिस भेज सकता है.
- क्रेडिट कार्ड एक तरह से उधार लिया गया पैसा होता है जहां पर आपको इंटरेस्ट रेट, जॉइनिंग फीस, एनुअल फीस जैसे कहीं चार्जेस देने होते हैं.
Note: आपको पैसों की जरूरत नहीं है तब आपको क्रेडिट कार्ड नहीं लेना चाहिए, यदि आपको पैसों की जरूरत नहीं है तो तब आपको क्रेडिट कार्ड नहीं लेना चाहिए, क्योंकि यदि आपने क्रेडिट कार्ड ले लिया तो आपको कई तरह के Charges देने ही देने होंगे. इसलिए जब भी क्रेडिट कार्ड ले सोच समझ कर ले.
Tata Neu App Se Loan Kaise Le?
SBI Aurum Credit Card Alternative Card 2022
यहां पर हमने कुछ अन्य बैंक क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया है, जो एसबीआई बैंक Aurum Credit Card की तरह ही ऑफर के साथ आते हैं, आप इन क्रेडिट कार्ड के लिए भी आवेदन कर सकते हैं, जिनके लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, टर्म्स ऑफ कंडीशन अलग-अलग है, नीचे दिखाई गई तालिका के द्वारा आप सही क्रेडिट कार्ड को चुन सकते हैं.
Credit Card | Annual Fee (Excluding Taxes) | Premium Highlight | Eligibility Criteria* |
HDFC Bank Infinia | Rs. 10,000 | Unlimited free golf games at select courses worldwide. | By Invitation Only |
HDFC Bank Diners Club Black | Rs. 10,000 | Annual Memberships (MMT DoubleBlack, Club Marriott, etc.) | Minimum Income: 1.75 lakh per month |
ICICI Bank Emerald | Rs. 12,000 | Unlimited Lounge AccessNo over the limit, cash withdrawal, or late payment charges | Minimum Income: Rs. 3 lakh per monthor
ICICI Bank Global Private Client |
SBI Card ELITE | Rs. 4,999 | Free Memberships (Club Vistara, Priority Pass, etc.) | Minimum Income: Rs. 60,000 per month |
American Express Platinum Reserve | Rs. 10,000 | Hotel Privileges at Taj hotels and Preferred Hotels & Resorts | Minimum Income: Rs. 6 lakh per annum |
Standard Chartered Ultimate | Rs. 4,999 | Get access to select golf courses in India and 150 courses worldwide | Minimum Income: Rs. 2 Lakh per month |
YES First Exclusive | Rs 9,999 | Unlimited Priority Pass access | Minimum Income: Rs. 4 lakh per month |
Sbi Aurum Credit Card Customer Care Number
यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप SBI BANK के कस्टमर अधिकारी से बात करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं, इसके अलावा ऑफिशल वेबसाइट पर लाइव चैट के माध्यम से भी आप समाधान पा सकते हैं.
Contact Us: 1800-112-211 या 1800-425-3800
Official Website: Click here
SBI BANK से संबंधित अन्य पोस्ट
SBI बैंक से बिज़नेस लोन कैसे लें?
एसबीआई बैंक गोल्ड लोन कैसे लें?
How To Apply SBI Personal Gold Loan
How To Apply SBI Realty Gold Loan
SBI Life Insurance Details in Hindi, Online Apply
SBI Unnati Credit Card के लिए कैसे अप्लाई करें?
How to Apply for SBI Card Pulse?
Paytm SBI Credit Card Apply Online
SBI Aurum Credit Card से सम्बंधित सामान्य प्रश्न उत्तर (FAQ)
Q1. SBI Aurum क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं?
Ans. SBI Aurum एक इनविटेशन-केवल क्रेडिट कार्ड है। यदि आप इस कार्ड में रुचि रखते हैं, तो आप एसबीआई नेट बैंकिंग में लॉग इन कर सकते हैं या एसबीआई ऑरम वेबसाइट पर जा सकते हैं। अपनी पर्सनल डिटेल भरकर अपने एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक कर सकते हैं, यदि आप एलिजिबल होंगे तो आपको यह क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा.
Q2. क्या एसबीआई ऑरम लाभकारी साबित हो सकता है?
Ans. यदि आप यात्रा, खरीदारी आदि पर प्रीमियम लाभ प्रदान करता है तो आप इस कार्ड पर विचार कर सकते हैं, जहां पर ₹10000 तक का लाभ उठा सकते हैं. हालाँकि, यदि आप इसे अपने प्राथमिक क्रेडिट कार्ड के रूप में उपयोग करने जा रहे हैं तो आप इसका अधिकतम लाभ उठा सकते हैं.
Q3. एसबीआई ऑरम क्रेडिट कार्ड के लिए शामिल होने का शुल्क और वार्षिक शुल्क क्या है?
Ans. एसबीआई ऑरम क्रेडिट कार्ड के लिए शामिल होने पर आपको आपको 10,000 की प्रोसेसिंग फीस देनी होती है. इसके अलावा यदि आप 1 साल में 12,00,000 की ट्रांजैक्शन इस कार्ड से कर लेते हैं तो आपको ₹10000 की एनुअल फीस माफ कर दी जाती है. यहां पर क्रेडिट कार्ड का लेट भुगतान, आंशिक भुगतान इत्यादि पर कुछ चार्ज देने होंगे.
Emergency Personal Loan Kaise Le?
SBI Aurum Credit Card Review in Hindi
इस आर्टिकल मैंने बताया है SBI Aurum Credit Card क्या है, कैसे अप्लाई कर सकते हैं, इस क्रेडिट कार्ड के फीस और चार्जिंग, फायदे, नुकसान, क्रेडिट कार्ड से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है. यदि आप ज्यादा यात्रा करते हैं, और आपको इंटरनेशनल जाना होता है तो तब आप इस तरह कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जहां पर पर लगभग हर Transaction पर Discounts और Offer मिलते है.
Disclaimer: क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई अपने अनुसार करें, हमारा इसमें किसी भी तरह से लेना देना नहीं है हमने यहां पर जानकारी केवल एजुकेशन उद्देश्य हेतु उपलब्ध करवाई है, किसी भी फ्रॉड से बचने के लिए अपने कार्ड की डिटेल, सीवीवी नंबर, Month-year, पर्सनल इनफॉरमेशन किसी के साथ शेयर ना करें.
Follow On Google News 👉 | CLICK HERE |
Follow On YouTube 👉 | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 | CLICK HERE |
Follow On Facebook 👉 | CLICK HERE |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | CLICK HERE |
Instant Personal Loan 👉 | CLICK HERE |
Credit Card ALL Info 👉 | CLICK HERE |
Insurance ALL Info 👉 | CLICK HERE |