एसबीआई (SBI) बैलेंस इन्क्वायरी टोल-फ्री नंबर: भारत में पब्लिक सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई बैंक है अगर आपका बैंक खाता भी एसबीआई बैंक में है तो यह बैंक आपको सबसे ज्यादा बैलेंस चेक करने की सुविधा देता है आप एसबीआई बैंक से टोल फ्री नंबर टॉल-फ्री नंबर, SMS बैंकिंग, SBI क्विक, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ATM इत्यादि अन्य के माध्यम से अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
एसबीआई अपने कस्टमर को एसएमएस बैंकिंग के जरिए भी बैलेंस चेक करने और मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने की सुविधा देता है इसके लिए आवेदक व्यक्ति को अपने मोबाइल से टोल फ्री नंबर पर एक मिस कॉल देना होगा इसके बाद उसके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा और यहीं पर बैंक अकाउंट रिलेटेड जानकारी देखने को मिल जाएगी.
इस आर्टिकल में मैं आपको जानकारी देने वाला हूं कैसे आप भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से बैलेंस चेक घर बैठे मात्र 5 मिनट में कैसे चेक कर सकते हैं. SBI Account Balance kaise Check Karein, भारतीय स्टेट बैंक बैलेंस चेक करने के लिए कौन-कौन सी सुविधाएं देता है कंप्लीट जानकारी यहां पर दी जाएगी. इसलिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़े.
SBI अकाउंट बैलेंस जानने के अन्य तरीके
एसबीआई बैंक अपने कस्टमर को बैलेंस चेक करने के लिए कई सारे विकल्प प्रदान करता है जिनका उपयोग करके आप घर बैठे ही अपने बैलेंस की इंक्वायरी प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा आप बैंक स्टेटमेंट मिनी स्टेटमेंट इत्यादि अन्य अभी यहीं से पता कर सकते हैं दोस्तों पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले मैं आपको एसबीआई बैंक अकाउंट बैलेंस जानने के लिए जो जो तरीके है उनके बारे में बताता हूं आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके आसानी से अपने बैलेंस की इंक्वायरी कर सकते हैं.
- 1. एसबीआई एटीएम के माध्यम से
- 2. एसबीआई नेट बैंकिंग का उपयोग करके
- 3. एसबीआई SMS बैंकिग का उपयोग करके
- 4. पासबुक के माध्यम से
- 5. एसबीआई के मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से
- 6. एसबीआई कार्ड बैलेंस इंक्वायरी
- 7. एसबीआई योनो ऐप के माध्यम से
- 8. एसबीआई क्विक एसबीआई ऑनलाइन
- 9. SBI एनिवेयर सरल (SBI एम-पासबुक)
- 10. एसबीआई के मिस्ड कॉल बैंकिंग का उपयोग करके
SBI Balance Enquiry: टोल-फ्री नंबर
एसबीआई बैंक के कस्टमर अपने बैंक खाते में मौजूदा धनराशि को जानने के लिए s.m.s. बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक मिस कॉल या फिर एक एसएमएस करने की जरूरत होगी जिसके तुरंत बाद गराग को अपने खाते में उपलब्ध बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
खाते में शेष राशि की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल कर सकते हैं-
09223766666
या SMS “BAL” लिखकर 09223766666 पर भेज सकते हैं.
अगर आप एसबीआई बैलेंस की मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में आप टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल दे सकते हैं-
09223866666
या SMS “MSTMT” लिखकर 09223866666 पर भेज सकते हैं.
इन दोनों प्रोसेस के माध्यम से आप आसानी से अपने बैंक की शेष राशि और बैंक स्टेटमेंट और मिनी स्टेटमेंट को आसानी से निकाल सकते हैं अभी हम आपको एसबीआई बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करना होता है और किन-किन तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में जानकारी देंगे जिसके बारे में आप नीचे पढ़ सकते हैं.
1. SBI ATM
जब भी आप अपना बैंक खाता एसबीआई बैंक में ओपन करवाते हैं तो बैंक अकाउंट ओपन करने के बाद आपको एक डेबिट कार्ड दिया जाता है आप इसी डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके अपने बैंक खाते की शेष राशि चेक कर सकते हैं. SBI के ATM में जाकर निम्नलिखित तरीके से बैलेंस चेक कर सकते हैं.
- सबसे पहले अपने निकटतम एसबीआई बैंक के एटीएम पर जाएं
- इसके बाद SBI ATM कार्ड को स्वाइप करें
- अब आपको अपना 4 डिजिट वाला ATM पिन डालें
- एटीएम मशीन की स्क्रीन से “Balance Enquiry” विकल्प चुनें.
- अब आपके बैलेंस की जानकारी एटीएम मशीन पर आ जाएगी .
- यहीं से आवेदक अपने “Mini Statement” सेक्सन पर क्लिक करके पिछले 10 ट्रांजैक्शन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
- साथ ही साथ स्टेटमेंट की प्रिंट रसीद भी यहीं से प्राप्त कर सकते हैं.
- जिन लोगों का एसबीआई में बैंक खाता नहीं है तो फिर वह अपने बैंक खाते की शेष राशि इसी प्रकार से चेक कर सकते हैं.
नोट : वर्तमान समय में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने प्रत्येक एटीएम कार्ड पर फ्री ट्रांजैक्शन की संख्या को सीमित कर दिया है बैलेंस इंक्वायरी को भी ट्रांजैक्शन के रूप में गिना जाता है यदि आपकी ट्रांजैक्शन लिमिट खत्म हो जाती है तो ऐसे में आपको यहां पर कुछ भी सोचा जिस भी देने पड़ सकते हैं. अगर आप बिना फीस के एटीएम का उपयोग करना चाहते हैं तो सिर्फ नगदी निकालने के लिए ही करें बैलेंस की जानकारी के लिए मोबाइल बैंकिंग या फिर अन्य तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि काफी आसान है.
2. एसबीआई SMS बैंकिंग
एसबीआई बैंक अपने कस्टमर को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अपने अकाउंट की शेष राशि को चेक करने की सुविधा देता है इसके लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक s.m.s. कर सकते हैं एस एम एस करने के लिए आप नीचे देखे प्रोसेस को अपना सकते हैं-
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबंर के द्वारा SMS
“REG<space>Account Number”
पर 09223488888 भेज सकते हैं.
इसके बाद बैंक आपको रजिस्ट्रेशन कन्फर्म होने का मैसेज भेजेगा. इसके बाद ग्राहक SBI अकाउंट बैलेंस की जानकारी, मिनी स्टेटमेंट, चैक बुक रिक्वेस्ट, ई-स्टेटमेंट, शिक्षा लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट और होम लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट इत्यादि अन्य की जानकारी यहीं से प्राप्त कर सकते हैं.
3. SBI नेट बैंकिंग
एसबीआई बैंक में जिन लोगों का बैंक अकाउंट है तो वह नेट बैंकिंग के माध्यम से भी अपने बैंक खाते की शेष राशि के बारे में पता कर सकते हैं इसके लिए आवेदक व्यक्ति को एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है. यहीं से आप कई सारी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं. जिनमें से बैलेंस इंक्वायरी होम लोन, मोरटेग लोन, फंड ट्रांसफर, पर्सनल लोन, इत्यादि अन्य शामिल है जैसे ही आप एसबीआई बैंक की नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करेंगे. यही पर आपको बैलेंस इंक्वायरी का ऑप्शन मिल जाएगा जिसकी मदद से आप बैलेंस चेक कर सकते हैं.
4. एसबीआई (SBI) पासबुक
जब भी कोई व्यक्ति अपना बैंक खाता एसबीआई बैंक में ओपन करवाता है तो ऐसे में उसे पासबुक की सुविधा दी जाती है. ग्राहक पासबुक की सहायता से अपनी ट्रांजैक्शन को अपडेट कर सकते हैं और अपने बैंक खाते मौजूद शेष राशि को देख सकता है. बैंक पासबुक को Update करने के लिए आवेदक को अपने नजदीकी ब्रांच में जाना होगा और वहां से आसानी से वह अपनी पासबुक अपडेट करवा सकता है. पासबुक की सुविधा उन ग्राहकों के लिए बहुत फायदेमंद होती है जो इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते हैं.
5. एसबीआई मोबाइल बैंकिंग
एसबीआई मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करके भी आप आसानी से अपने बैंक की शेष राशि को चेक कर सकते हैं एसबीआई बैंक अपने कस्टमर को SBI योनो, SBI ऑनलाइन और SBI एनिवेयर सरल के माध्यम से मोबाइल बैंकिंग की सुविधा प्रदान करता है नीचे दिए गए प्रोसेस के माध्यम से आप मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से एसबीआई बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
1. SBI YONO मोबाइल बैंकिंग
- अगर आप एसबीआई बैंक के कस्टमर है तो ऐसे में आप अपने एंड्राइड मोबाइल या फिर आईओएस डिवाइस में एसबीआई बैंक की YONO ऐप डाउनलोड करें.
- इसके बाद इस एप्लीकेशन को ओपन करें
- उसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को एंटर करें और अपने MPIN में बनाएं.
- उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक और तकलीफ ही रहेगा उस व्यक्ति को एंटर करें.
- इसके बाद आप सक्सेसफुली एसबीआई योनो मोबाइल एप्लीकेशन में लॉगिन हो जाते हैं.
- इसके बाद आप यहीं से बैंकिंग सुविधाओं जैसे बैलेंस इंक्वायरी अकाउंट स्टेटमेंट, पैसे ट्रांसफर करने जैसी कई सारी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.
2. एसबीआई (SBI) इंटरनेट बैंकिंग
एसबीआई बैंक की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. इंटरनेट बैंकिंग को लॉगइन करने के लिए SBI की ऑफिशयल वेबसाइट पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर कर लेंगे, अपना यूजर आईडी पासवर्ड एंटर करने के बाद आप सक्सेसफुली एसबीआई बैंक की वेबसाइट पर लॉगिन हो जाएंगे. अब आप यहां से फंड ट्रांसफर, बैलेंस चेक, अकाउंट स्टेटमेंट, NEFT, आईएमपीएस इत्यादि अन्य बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल अपने स्मार्टफोन के माध्यम से ही कर सकते हैं यह वेबसाइट मोबाइल बैंकिंग की तरह ही इस्तेमाल की जा सकती है.
3. SBI Anywhere Saral
एसबीआई बैंक अपने कुछ कस्टमर को कॉरपोरेट इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा भी प्रदान करता है. इस मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग बैंकिंग ट्रांजैक्शन करने के लिए कर सकते हैं. इसके अलावा यहीं से आप पैसे ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज,बैलेंस इंक्वायरी,पिछले 10 ट्रांजैक्शन की हिस्ट्री, मिनी स्टेटमेंट इत्यादि अन्य भी निकाल सकते हैं. इस एप्लिकेशन का उपयोग सिर्फ वही लोग कर सकते हैं जो पहले से ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं.
6. मिस्ड कॉल बैंकिंग के द्वारा एसबीआई (SBI) अकाउंट बैंलेंस जाने
एसबीआई बैंक अकाउंट रखने वाले लोगों को बैंक की तरफ से मिस कॉल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है किस विधा का उपयोग करके आवेदक एक मिस कॉल करके अपने एसबीआई बैंक खाते में मौजूदा शेष राशि मिनी स्टेटमेंट एटीएम पिन इत्यादि अन्य के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है यह सेवा देश के सभी बैंकों द्वारा दी जाती है एसएमएस भेजने और प्राप्त करने में कुछ चार्ज लगता है इसलिए आपके बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर में रिचार्ज होना आवश्यक है हालांकि बैंक टोल फ्री नंबर पर बैलेंस बताने का कोई भी चार्ज नहीं लेता इस सुविधा का लाभ उन लोगों को हो सकता है जिनके कई सारे बैंक खाते एक ही बैंक में है बैंक एक मैसेज भेजता है जिसमें सभी बैंक खाते में उपलब्ध राशि की जानकारी मिल जाती है अगर यह सेवा काम नहीं कर रही है तो कुछ समय इंतजार करना पड़ता है कुछ समय बाद एक s.m.s. आएगा और वहां पर आपको सभी जानकारी मिल जाएगी.
एसबीआई बैंक मिस कॉल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करना बेहद आसान है इसके लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं:
मिस्ड-कॉल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन
एसबीआई बैंक के कस्टमर को इस सेवा को एक्टिवेट करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223488888 पर SP REG <SPACE> खाता नंबंर ’लिखकर एक SMS भेजना है. बैंक की ओर से एक कंफर्मेशन मैसेज आता है जिसमें आपको बता दिया जाता है कि आपकी मिस कॉल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो चुका है.
7. एसबीआई कार्ड बैंलेस इन्क्वायरी
SBI क्रेडिट कार्ड यूज़र्स SMS सर्विस के ज़रिए अपना बैलेंस और अन्य जानकारी हासिल कर सकते हैं. एसबीआई कार्ड बैलेंस इंक्वायरी करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 5676791 पर SMS भेजना है इसके बाद आपको कई सारी सुविधाएं यहीं पर देखने को मिल जाएगी जिसका लाभ आप अपने मोबाइल से कर सकते हैं.
सर्विस/ जानकारी | SMS फ़ॉरमेट |
---|---|
बैलंस की जानकारी | BAL XXXX |
लास्ट पेमेंट स्टेटस | PAYMENT XXXX |
कार्ड खोने या ब्लॉक करने के लिए | BLOCK XXXX |
डुबलिकेट स्टेटमेंट के लिए | DSTMT XXXX MM (MM में स्टेटमेंट का महिना लिखें) |
ई-स्टेटमेंट के लिए | ESTMT XXXX |
रिवॉर्ड पॉइंट समरी | REWARD XXXX |
उपलब्ध क्रेडिट और कैश लिमिट | AVAIL XXXX |
Bank of Baroda | Indian Overseas Bank |
Bank of India | Punjab & Sind Bank |
Bank of Maharashtra | Punjab National Bank |
Canara Bank | State Bank of India |
Central Bank of India | UCO Bank |
Indian Bank | Union Bank of India |
USSD का उपयोग करके एसबीआई (SBI) बैलेंस इन्क्वारी
USSD एक अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा GSM संचार तकनीक है जिसका उपयोग एक नेटवर्क में मोबाइल फोन और एप्लिकेशन प्रोग्राम के बीच सूचना देने के लिए किया जाता है. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपका बैंक खाता एसबीआई बैंक में होना चाहिए. बैंक खाता सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट हो सकता है.
USSD कैसे शुरू करें?
अगर मौजूदा कस्टमर इस सेवा का लाभ लेना चाहता है तो उसे सबसे पहले USSD सेवा के लिए रजिस्टर करने से पहले ऐप आधारित या WAP-आधारित सेवा से फिर से रजिस्टर करना होगा.यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि पहले से ही एप्लीकेशन आधारित या WAP आधारित मोबाइल बैंकिंग सेवा का उपयोग करने वाले ग्राहक USSD का उपयोग नहीं कर सकते.
- 1. USSD का उपयोग करके एसबीआई (SBI) बैलेंस इन्क्वारी के लिए * 595 # , डायल करें.
- 2. इसके बाद ग्राहक को स्टेट बैंक मोबाइल एप्लीकेशन में आपका स्वागत है अब आवेदक को नीचे दी गई विकल्पों में से कोई भी एक को चुनना होगा.
- 1. बैलेंस इन्क्वारी
- 2. फंड ट्रांसफर
- 3. मोबाइल टॉप-अप
- 4. MPIN बदलें
- 5. MPIN को भूल गए
- 6. डी-रजिस्टर
- 3. इसके बाद ग्राहक को सही विकल्प के साथ उत्तर देना होगा और उस डिजिट को चुनना होगा जो ऊपर दिए हुए हैं.
- 4. जैसे ही आप नंबर को चुन लेते हैं इसके बाद Send बटन पर क्लिक करें.
इस प्रकार से आप आसानी से USSD का उपयोग करके एसबीआई बैलेंस एंक्वायरी कर सकते हैं.
एसबीआई (SBI) USSD सेवा की विशेषताएं
USSD का उपयोग करके एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने के अलावा आप कई सारी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं जैसे पिछली 5 ट्रांजैक्शन की हिस्ट्री पता करना पैसे ट्रांसफर करना मोबाइल रिचार्ज करना इत्यादि अन्य सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.
एसबीआई (SBI) USSD सेवा का उपयोग कैसे करें?
एसबीआई USSD सेवा का उपयोग करना बेहद आसान है इसके लिए आप नीचे दी गई टेबल में बताए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.
USSD के माध्यम से सेवा | USSD कोड |
बैलेंस इन्क्वारी और मिनी स्टेटमेंट | · * 595 # दर्ज करें और यूजर आईडी दर्ज करें· ‘Answer’ दबाएँ और ‘Option 1’ चुनें · ‘बैलेंस इन्क्वारी’ या ‘मिनी स्टेटमेंट’ में से चुनें · MPIN दर्ज करें और भेजें |
प्रीपेड मोबाइल टॉप-अप | · * 595 # दर्ज करें और यूजर आईडी दर्ज करें· ‘Answer’ दबाएँ और ‘Option 3’ चुनें और भेजें · सर्विस प्रोवाइडर का नाम दर्ज करें · ‘Answer’ दबाएं और मोबाइल नंबर दर्ज करें · टॉप-अप राशि दर्ज करें और ‘Send’ दबाएँ · MPIN दर्ज करें और भेजें |
डी-रजिस्टर | · * 595 # दर्ज करें और यूजर आईडी दर्ज करें· ‘Answer’ दबाएँ और ‘Option 6’ और भेजें चुनें · MPIN दर्ज करें और भेजें |
फंड ट्रांसफर | · * 595 # दर्ज करें और यूजर आईडी दर्ज करें· ‘Answer’ दबाएँ और ‘Option 2’ चुनें · Payee अकाउंट नंबर डालकर रजिस्टर करें · MPIN दर्ज करें और भेजें |
SBI क्विक, स्टेट बैंक एनीवेयर और स्टेट बैंक फ्रीडम ऐप से कैसे अलग है?
SBI क्विक, स्टेट बैंक एनीवेयर और स्टेट बैंक फ़्रीडम से पूरी तरह अलग है|.पहला यह है कि SBI क्विक एक मनी ट्रांसफर सेवा नहीं है जिसका मललब है कि यह किसी भी प्रकार की ट्रांजेक्शन की सुविधा नहीं दे सकता है. दूसरा सबसे बड़ा अंतर ये है कि इसमें लॉग–इन करने के लिए आईडी और पासवर्ड की जरुरत नहीं होती है. ग्राहक को अपने एक्टिव मोबाइल नंबर को रजिस्टर करवाना पड़ता है.
सारांश :
दोस्तों यहां पर हमने एसबीआई बैंक से अपने बैंक खाते की शेष राशि कैसे चेक की जाती है इसके बारे में कई सारे तरीके बताएं हैं. इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने बैंक खाते की शेष राशि मात्र 5 मिनट में चेक कर सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन पेमेंट मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो किसी के साथ भी अपनी MPIN,CVV Number; Card Number की जानकारी शेयर ना करें इससे फ्रॉड हो सकता है.
ओपन योर सेविंग अकाउंट
IDFC First Bank | RBL Bank |
Jammu & Kashmir Bank | South Indian Bank |
Karnataka Bank | Tamilnad Mercantile Bank |
Karur Vysya Bank | YES Bank Bank |
Kotak Mahindra Bank | IDBI Bank |
संबंधित सवाल (FAQs)
-
SBI का बैलेंस इन्क्वायरी नंबर क्या है?
एसबीआई बैंक में बैलेंस इंक्वायरी नंबर 09223766666 है.अपना बैलेंस चेक करने के लिए अकाउंट होल्डर्स को SBI बैलेंस इन्क्वायरी के टॉल–फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा. इसके बाद आपके शेष राशि s.m.s. में देखने को मिल जाएगी.
-
SMS बैंकिंग के माध्यम अपने SBI अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें?
SMS बैंकिंग के माध्यम से अपने अकाउंट की शेष राशि जानने के लिए “BAL” लिखकर 09223766666 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS भेजें, मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए “MSTMT” लिखकर 09223866666 पर SMS भेजना है. इसके बाद sms में आपको सभी जानकारी मिल जाएगी.
-
क्या SBI क्विक हर तरह के बैंक अकाउंट के लिए उपलब्ध है?
SBI क्विक केवल स्पेशल अकाउंट के लिए उपलब्ध है. इसमें सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, ओवरड्राफ्ट अकाउंट और कैश क्रेडिट अकाउंट के लिए उपयोग कर सकते हैं.
-
क्या USSD का इस्तेमाल कर बैलेंस चेक किया जा सकता है?
हां, SBI बैलेंस इन्क्वायरी नंबर का इस्तेमाल USSD के लिए भी किया जा सकता है. अकाउंट होल्डर इसके ज़रिए अपना SBI अकाउंट बैलेंस चेक करने, मिनी स्टेटमेंट, फंड ट्रांसफर जैसी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं.
-
क्या SBI क्विक बैंक के एक ब्रांच में कई अकाउंट की जानकारी भेजता है?
नहीं, SBI क्विक सिर्फ रजिस्टर्ड अकाउंट की जानकारी भेजता है. किसी अन्य SBI अकाउंट में इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए, ग्राहक को पिछले अकाउंट को अलग करना होगा और फिर अन्य SBI अकाउंट के साथ रजिस्टर करना होगा.
Conclusion
दोस्तों आप ऊपर बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से अपने एसबीआई बैंक के अकाउंट की शेष राशि चेक कर सकते हैं पैसे ट्रांसफर करने के लिए उपयोग कर सकते हैं, मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं. इसके साथ ही यहां पर आपको 20 से भी अधिक सुविधाएं देखने को मिल जाती है.
दोस्तों आपको अपने बैंक खाते का Balance check समय समय पर करना चाहिए ताकि कोई भी धोखाधड़ी या गलत ट्रांजैक्शन के बारे में पता लगाया जा सके. आप अपने खर्चों पर नजर रखने के लिए हर महीने इस जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस जानकारी से मंथली बजट बनाने में भी बहुत मदद मिलती है.
उम्मीद करता हूं आज के आर्टिकल में दी गई जानकारी से आप समझ गए होंगे कि कैसे हम आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से ही एसबीआई बैंक की बैलेंस इंक्वायरी कैसे कर पाएंगे यदि दोस्तों आपके मन में किसी भी तरह का सवाल आ रहा है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं दोस्तों मिलते हैं एक और न्यू जानकारी के साथ तब तक के लिए बाय बाय.
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube ❤ | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |