SBI बैंक से बिज़नेस लोन कैसे लें 2024

SBI बैंक से बिज़नेस लोन कैसे लें: क्या आप अपना न्यू स्टार्टअप, नया बिजनेस, नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं या फिर शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन पैसों के अभाव के कारण शुरू नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि शुरुआती समय में नए स्टार्टअप, नए बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादातर लोगों को सही जानकारी ना होने के कारण वह अपना बिजनेस शुरू नहीं कर पाते, वर्तमान समय में बहुत सारे लोग ऐसे है जो बिजनेस तो शुरू करना चाहते हैं, पर पैसों की कमी के कारण नहीं कर पाते.

दोस्तों इस article के पढ़ने के बाद आप खुद का बिजनेस शुरू कर पाएंगे, क्योंकि यहां पर हमने SBI बैंक से आपको बिजनेस लोन लेने के बारे में बताया है यदि आप बताए गए नियम नियम और शर्तों का पालन करते हैं तो आप आसानी से New Startup, नए बिजनेस के लिए लोन ले पाएंगे.

यहां पर हम अभी SBI बैंक से बिज़नेस लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है, SBI बैंक से बिज़नेस लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा, SBI बैंक से बिज़नेस लोन कितने समय के लिए मिलेगा और एसबीआई बिजनेस लोन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध कराएंगे , इसलिए यह आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्पफुल होगा तो आप इसे अंत तक पढ़े.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

SBI Business Loan Kya ha ?/ Kasie Le

Sbi Bank Se Business Loan Kaise le hindi

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा नए स्टार्टअप, नए बिजनेस को शुरू करने के लिए कई सरकारी योजनाओं और केंद्रीय सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के अंतर्गत बिजनेस लोन ले सकते हैं. इस लोन को दुकानदार, छोटे व्यवसाय, सेल्फ एंप्लॉयड अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए, प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए, मशीनरी खरीदने के लिए, अपनी बिजनेस की भूमि खरीदने के लिए या फिर न्यू स्टार्टअप के लिए बिजनेस लोन ले सकते हैं.यदि आप एक दुकानदार है और कोई छोटी मोटी दुकान भी चलाते हैं तो आप SBI BANK से बिजनेस लोन ले सकते हैं.

वर्तमान समय में आप एसबीआई बैंक से बिजनेस लोन घर बैठे ऑनलाइन प्रोसेस से आवेदन कर सकते हैं, जहां पर आप अपनी कुछ बुनियादी जानकारी भरने के बाद, अपने डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन करने के बाद, अप्रूवल मिलने के बाद तुरंत अपने बैंक खाते में Business Loan ले सकते हैं.

SBI Business Loan Details In Hindi 

आर्टिकल का नामएसबीआई बैंक से बिजनेस लोन कैसे ले?
लोन का नामSBI Business Loan
ऋण दाता कंपनी का नामSBI BANK
एसबीआई बैंक बिजनेस लोन लेने के लिए उम्र21 से 65 वर्ष के बीच
एसबीआई बैंक बिजनेस लोन के लिए जरूरी दस्तावेजआधार कार्ड,पैन कार्ड,इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ इत्यादि अन्य.
एसबीआई बैंक बिजनेस लोन इंटरेस्ट रेट11.20 % वार्षिक ब्याज दर से शुरू
एसबीआई  बिजनेस लोन जमा करने के लिए समय12 महीने से 60 महीने तक
एसबीआई बैंक बिजनेस लोन कितना मिलेगा?10 लाख से 25 लाख रूपये तक
एसबीआई बैंक बिजनेस लोन अप्लाई करने का तरीकाऑनलाइन मोड/ऑफलाइन मोड

इनको भी पढ़े – इंस्टेंट लोन पाये

एसबीआई  बिजनेस लोन लेने की योग्यता/Eligibility

एसबीआई  बिजनेस के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है, यदि आप इस एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को सत्यापित करते हैं तो आपको तुरंत लोन मिल जाएगा और लोन लेने में भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने वाली है. जो इस प्रकार है:

  • बिजनेस से जुड़े हुए व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • आवेदक के पास सरकार के द्वारा अप्रूव्ड दस्तावेज जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड ऐड्रेस प्रूफ इत्यादि डॉक्यूमेंट मौजूद होने चाहिए.
  • आपका न्यूनतम सिविल स्कोर 750 होना चाहिए.
  • व्यापार, निर्माण, या सेवा से संबंधित गतिविधियों में लगे व्यक्ति, मालिक, निजी सीमित निगम और साझेदारी फर्म इत्यादि. ऐसे व्यक्ति जो वर्तमान फर्म के साथ कम से कम तीन वर्षों से जुड़े हुए हैं (साथ ही कुल पाँच वर्षों का व्यावसायिक अनुभव) भी होना चाहिए.
  • एसबीआई बिजनेस लोन लिए SBI Current Account, Saving account होना भी आवश्यक है.
  • बिजनेस के डॉक्यूमेंट भी आपके पास होने चाहिए.
  • पिछले दो वर्षों में लाभकारी व्यवसाय बिजनेस रिपोर्ट भी होना आवश्यक है.

SBI बैंक से बिज़नेस लोन लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

  1. पैन कार्ड
  2. केवाईसी के लिए दस्तावेज (पहचान प्रमाण, पता प्रमाण, जन्म प्रमाण)
  3. बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीने)
  4. कार्यालय का पता प्रमाण
  5. व्यवसाय की निरंतरता का प्रमाण
  6. Copy of Income Tax PAN for 24 months

SBI बैंक से बिज़नेस लोन कैसे लें?

आप एसबीआई बिजनेस लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. एसबीआई बिजनेस लोन को अप्लाई करने का ऑनलाइन प्रोसेस नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है , जिसे फॉलो करके आसानी से नए बिजनेस के लिए लोन लिया जा सकता है.

Step1. सबसे पहले आप एसबीआई की Business वेबसाइट पर जाएं.

Step 2. अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करे.

Step3. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां मोबाइल नंबर, एसबीआई अकाउंट नंबर, लोन की रकम आदि के बारे में जानकारी भरने के बाद ‘Proceed’ पर क्लिक करें.

Step4. आपको एक एप्‍लीकेशन फॉर्म भरना होगा और जरूरी डॉक्‍युमेंट्स को अपलोड करना होगा.

Step5. डॉक्‍युमेंट्स अपलोड करने के बाद आपको नियम व शर्तों को ई-साइन करना होगा. ई-साइन के लिए आपको आधार नंबर उपलब्‍ध करना होगा.

Step6. इसके बाद आपको रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर मिला एक ओटीपी भरना होगा.

Step 7. समस्त विवरण भरने के बाद आपको Proceed for offer confirmation पर टैप करें.

Step8. इसके बाद अपनी बैंक डिटेल भरे जैसे अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड इत्यादि.

Step9. जैसे ही लोन राशि अप्रूव्ड हो जाती है, यह तो आपके खाते में 24 घंटे से पहले क्रेडिट कर दी जाती है.

इनको भी पढ़े

SBI PERSONAL LOAN APPLY LIVE PROCESS

एसबीआई बिजनेस लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रोसेस

एसबीआई बिजनेस लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करना है तो आपको अपने नजदीकी ब्रांच जाना होगा. एसबीआई ब्रांच में लोन और फाइनेंस के अधिकृत अधिकारी से संपर्क करना होगा. इस अधिकारी से आपको लोन की जरूरत और अपने बिज़नेस प्रस्‍ताव के बारे में जानकारी देनी होगी.

यहां आपको बस एक फॉर्म भरना होगा. इसमें आपको जरूरी डॉक्‍युमेंट्स भी सबमिट करने होंगे. जैसे ही आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो आप के बताए गए बैंक अकाउंट में आपको लोन राशि मिल जाएगी, अब आप इस लोन का इस्तेमाल अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए कर सकते हैं.

SBI बैंक से कितना बिज़नेस लोन मिलेगा?

SBI बिजनेस लोन को न्यूनतम 5 लाख रुपए तक और अधिकतम आप 1 करोड़ तक ले सकते हैं और इस लोन को बिना किसी सिक्योरिटी और न्यूनतम दस्तावेज पर लिया जा सकता है.लोन को लेते समय आपके Civil Score की Hard Research की जाती है. आपका क्रेडिट स्कोर तीन से चार पॉइंट कम हो सकता है.

यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो यह लोन रिजेक्ट भी हो सकता है. बैंक आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी को वेरीफाई करने के बाद ही लोन देने का प्रोसेस जारी करता है.

SBI बैंक से कितने समय के लिए बिज़नेस लोन मिलेगा?

SBI Business Loan को आप अपने बिजनेस को स्टार्ट करने, बिजनेस को बढ़ाने इत्यादि अन्य कार्यों के लिए ले सकते हैं. SBI बैंक से मिलने वाले बिज़नेस लोन को भरने के लिए आपको 12 महीनो से लेकर 60 महीनो तक का समय मिलता है.

इस लोन का भुगतान आप आप SBI YONO APP ऐप के माध्यम से कर सकते हैं. और लोन का भुगतान आप एक साथ भी कर सकते हैं या आप मासिक किस्तों में भी कर सकते हैं.

SBI बैंक से बिज़नेस लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा?

यदि आप एसबीआई बैंक से बिजनेस लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर हमें कितना इंटरेस्ट रेट देना होगा .दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं SBI बैंक से मिलने वाले लोन अमाउंट पर आपको 11.20% से 16.30% तक ब्याज सालाना लगेगा और प्रोसेसिंग फीस, जीएसटी फीस जैसे अन्य चार्जेस भी देने हो सकते हैं.

Fees And Charges

एसबीआई बिजनेस लोन के लिए आपको कुछ फीस और चार्जेस देने होते हैं जो इस प्रकार है:

SBI Business LoanCharges
Interest RateAccording to the applicant profile
Min Loan AccountRs. 10 lacs
Max Loan AmountRs. 25 lacs.
Loan Repayment Tenureupto 60 Months.
CollateralMinimum collateral of 40%
Unified ChargesRs. 7500/- (comprising of processing fee, EM charges, documentation charges, Inspection, commitment charges and remittance charges)
Loan TypeWorking capital

Sbi e-mudra लोन के लिए आवेदन कैसे करें

SBI बैंक से बिज़नेस लोन कौन – कौन ले सकता है?

एसबीआई बैंक से बिज़नेस लोन के लिए पार्टनरशिप फर्म, प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां, स्व-व्यवसायी प्रोफेशनल और स्व-व्यवसायी नॉन-प्रोफेशनल जैसी बिज़नेस संस्थाएं बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई कर सकती हैं. सभी आवेदक को पात्रता मानदंडों (ELIGIBITY) को पूरा करना होगा और अप्रूवल के लिए अपने संबंधित डॉक्यूमेंट जमा करना होगा.

Why SBI बैंक बिज़नेस लोन?

एसबीआई बिजनेस इसलिए लोन लेना चाहिए क्योंकि यह एक तेज ,सुरक्षित , ऑनलाइन sbi yono app के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं. इसके अलावा यह लोन अप्रूवल होने के बाद सीधे अपने बैंक खाते में भी प्राप्त कर सकते हैं. एसबीआई बिजनेस लोन को इसलिए चुनना चाहिए जो निम्नलिखित प्रकार है.

  1. बिना सिक्योरिटी और बिना पेपर वर्क के लोन मिल जाता है.
  2. घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  3. एप्लीकेशन फॉर्म 24 घंटे से भी कम समय में अप्रूव हो जाता है.
  4. रीपेमेंट आप कभी भी किसी भी वक्त कर सकते हैं और लोन के लिए एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिए जाते.
  5. Sbi Yono ऐप की मदद से दैनिक किश्तों का भुगतान कर सकते हैं.
  6. बिना किसी Hidden Charges के मिल जाता है.
  7. अन्य बैंक के मुकाबले SBI अकाउंट में तुरंत पैसे मिल जाते है.
  8. कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा है.
  9. एसबीआई बैंक से आपको ज्यादा लोन मिल सकता है.
  10. यहां पर आपको कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है.
  11. एसबीआई बिजनेस लोन का उपयोग करके अपने बिज़नेस को नयी ऊंचाइयों तक लेके जा सकते है.

एसबीआई बिजनेस लोन का इस्तेमाल कहां कहां कर सकते हैं?

SBI Business Loan को आप अपने बिजनेस को स्टार्ट करने, बिजनेस को बढ़ाने, प्रोडक्शन बढ़ाने, सेल्स बढ़ाने इत्यादि अन्य कार्यों के लिए ले सकते हैं. इसके अलावा इस लोन का प्रयोग आप किसी का कर्ज चुकाने, पर्सनल जरूरतों को पूरा करने, दैनिक खर्चों को पूरा करने, बिल रिचार्ज इलेक्ट्रिसिटी बिल भरने आदि अनेक कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. और इस लोन को आप अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी 1,00,000 से भी ज्यादा वेबसाइट पर यूज़ कर पाएंगे.

मुर्गी पालन लोन कैसे ले?

SBI Customer Support Number / Customer Care Number

यदि आपको किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप SBI BANK के कस्टमर केयर बात करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं. यह आपको 24 घंटे कस्टमर सेवा उपलब्ध करवाता है.

SBI संपर्क केंद्र से कॉल बैक प्राप्त करने के लिए 7208933142 पर एक मिस्ड कॉल दें

ईमेल आईडी : [email protected]

SBI YONO APPCLICK HERE
ऑफिशियल वेबसाइटCLICK HERE

SBI Business Loan से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

  1. Q. यदि मैं एक स्टूडेंट हूं क्या मुझे एसबीआई बैंक से बिजनेस लोन मिल सकता है?

    Ans. यदि आप एक्सीडेंट है तो ऐसे में आप एसबीआई बैंक से लोन नहीं ले पाएंगे, लेकिन यदि आपके माता पिता बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने माता-पिता के डॉक्यूमेंट को सबमिट करने के बाद बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं.

  2. Q. एसबीआई बिजनेस लोन कैसे मिलेगा?

    Ans. एसबीआई बिजनेस लोन को आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन प्रोसेस के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए या तो आप एसबीआई की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर Business Loan के लिए आवेदन कर पाएंगे.

  3. Q. अगर मैं एसबीआई से बिजनेस लोन लेता हूं, तो क्या मुझे कोई कोलैटरल जमा करने की आवश्यकता है?

    Ans. हां, अगर आप एसबीआई बैंक से से बिजनेस लोन लेना चाहते हैं तो 40% कोलैटरल देने की जरूरत होती है.

  4. Q. बिजनेस लोन के लिए क्या करना पड़ेगा?

    Ans. बिजनेस लोन आमतौर पर हर किसी को नहीं मिलता इस लोन को लेने के लिए आपके पास इनकम प्रूफ होना जरूरी है, क्योंकि बिजनेस लोन को बैंक आपकी इनकम प्रूफ के आधार पर ही लोन अप्रूव करता है. बिजनेस लोन लेने के लिएआधार कार्ड/निवास का प्रमाण: निवास का प्रमाण बिजनेस लोन के लिए जरूरी है. बिजनेस एड्रेस प्रूफ: बिजनेस लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स में व्यावसायिक पता (Business Address) का प्रमाण देना जरूरी है. यह पहला कदम है, जिसके आधार पर बिजनेस लोन लोन दिया जाता है.

  5. Q. आधार कार्ड से कैसे लोन लिया जाता है?

    Ans. यदि आप अपने आधार कार्ड के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से ही लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने स्मार्ट फोन में SBI YONO एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा उसी के माध्यम से आप 1000 से लेकर 10000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं. यदि आप बैंक में लोन लेने जायेंगे तो आपको 50 हजार तक का लोन लेना पड़ेगा. यहां पर Pre Approved Offer भी मिल जाते हैं.

  6. Q. मोबाइल से लोन कैसे लिया जाता है?

    Ans. मोबाइल से लोन लेने के लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड इत्यादि होनी चाहिए और हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन की फैसिलिटी भी मौजूद होनी चाहिए. वर्तमान समय में कई सारे डिजिटल प्लेटफॉर्म घर बैठे लोन देने की सुविधा दे रही है जहां पर आप रजिस्ट्रेशन करके लोन प्राप्त कर सकते हैं.

  7. Q. SBI Business लोन की किस्त को कैसे भर सकते हैं?

    Ans. इस लोन को आप अपने पेटीएम अकाउंट के माध्यम से लोन की रिपेयरमेंट कर सकते हैं और आप Google pay, Amazon Pay, Phone pe , Credit Card , Net banking, Debit card के माध्यम से लोन को जमा किया जा सकता है

  8. Q.SBI Business लोन न भरे तो क्या होगा?

    Ans. SBI बिजनेस लोन न चुकाने पर फाइनेंस कंपनी, बैंक भारतीय अनुबंध अधिनियम 1872 के तहत करार होता है कि आपको तय अवधि में लोन ली गई राशि का भुगतान तय समय में कर देंगे। ऐसा नहीं होने पर लोन आकउंट अनियमित हो जाता है अब बैंक को पूरा अधिकार है आपने पैसे की वसूली के लिए कानून का सहारा ले सकता है. लोन जमा ना करने की स्थिति में बैंक कानूनी कार्रवाई कर सकता है. यदि आप लोन की Repayment नहीं करते हैं तो आपका सिविल स्कोर खराब हो सकता है और आपका बैंक अकाउंट भी बंद हो सकता है. इसके साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर इतना खराब हो सकता है कि आप भविष्य में किसी भी प्लेटफार्म से ऑनलाइन लोन लेने के काबिल भी न हो. वह आपको Defaulti करार साबित कर सकता है.

Bina Cibil Score Ke Loan Kaise Le

SBI Business loan Review

हमने यहां पर आपको एसबीआई बिजनेस लोन के बारे में प्रोसेस बताया है जैसे कि आपको एसबीआई लोन के लिए कैसे अप्लाई करना है, लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस कितनी देनी है और हमने साथ ही आपको यह भी बताया है लोन के लिए आपको किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, पूरा प्रोसेस हिंदी भाषा में प्रदान किया है.

आशा करता हूं यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी, यदि आपको किसी प्रकार की समस्या होती है या फिर आप हमसे किसी प्रकार का सवाल पूछना चाहते हैं तो ऐसे में आप हमारे Telegram Channel को पर फॉलो कर सकते हैं.

Follow On Google News 👉CLICK HERE
Follow On YouTube 👉CLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥CLICK HERE
Follow On Facebook 👉CLICK HERE
Web Portal (Loanpaye) 👉CLICK HERE
Instant Personal Loan 👉CLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
1
+1
1
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

[3] कमेंट/सुझाव देखे

Leave a Comment