SBI Car Insurance Buy/Renewal Online Process, Apply, Policy, Benefits

SBI Car Insurance, SBI General Insurance Policy Download by Mobile Number, SBI General Insurance Premium paid Certificate, SBI General Insurance Commercial Vehicle Policy Download, SBI Car Insurance Buy/Renewal

वर्तमान समय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत में सबसे विश्वसनीय बैंक है, यह बैंक सेविंग अकाउंट, लोन के साथ-साथ इंश्योरेंस देने की सुविधा भी देता है. दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एसबीआई कार इंश्योरेंस के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाएंगे जैसे कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से कार इंश्योरेंस कैसे ले सकते हैं, एसबीआई कार इंश्योरेंस क्या होता है, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, डाक्यूमेंट्स, इंश्योरेंस पॉलिसी, इंश्योरेंस रिनुअल कैसे करना है. इसके अलावा एसबीआई कार इंश्योरेंस क्लेम कैसे किया जाता है इत्यादि अन्य जानकारी भी उपलब्ध कराएंगे तो इसके लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन👉 छिपाए

SBI Car Insurance

एसबीआई कार इंश्योरेंस एक ऐसी बीमा पॉलिसी है जिसमें आप अपनी कार का इंश्योरेंस Rs. 2072/year से करा सकते हैं. एसबीआई कार इंश्योरेंस बीमा पॉलिसी के अंतर्गत कार की मेंटेनेंस,दुर्घटना कवर, प्राकृतिक आपदा और चोरी इत्यादि से होने वाले जोखिमों और नुकसान को कवर करती है. एसबीआई कार इंश्योरेंस गाड़ी के मालिक और बीमा कंपनी के बीच एग्रीमेंट होता है जो ड्राइवर को पर्सनल दुर्घटना कवर प्रदान करता है.

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड भारत की सबसे श्रेष्ठ बीमा कंपनियों में से एक है जो कार बीमा पॉलिसी प्रदान करती है.यह भारतीय स्टेट बैंक और बीमा ऑस्ट्रेलिया समूह (आईएजी) के बीच एक संयुक्त बिजनेस डील है जो 2010 से अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है. यह एक मल्टी-चैनल वितरण मॉडल का उपयोग करती है जिसमें बैंकएश्योरेंस, एजेंसी, ब्रोकिंग और रिटेल डायरेक्ट चैनल शामिल हैं.

एसबीआई बैंक कई तरह की बीमा पॉलिसी प्रदान करता है जैसे कि स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियां, बाइक बीमा पॉलिसियां, गृह बीमा पॉलिसियां, पर्सनल बीमा पॉलिसियां और यात्रा बीमा पॉलिसियां शामिल हैं.

SBI Car Insurance BuyRenewal Online Process

वाणिज्यिक क्षेत्र में रहते हुए, यह अग्नि बीमा पॉलिसियों, समुद्री बीमा पॉलिसियों, विमानन बीमा पॉलिसियों और निर्माण बीमा पॉलिसियों की भी शामिल है.

SBI Car Insurance Details in Hindi

Car InsuranceDetails
आर्टिकल का नाम SBI Car insurance kya ha,Kaise Le, Insurance Policy, Benefits
बीमा पॉलिसी का नाम Car Insurance
एसबीआई बीमा पॉलिसी का लाभ कौन कौन ले सकता है? हर भारतीय नागरिक जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस और उसके पास एक गाड़ी मौजूद है.
कार इंश्योरेंस लेने के लिए न्यूनतम उम्र क्या है?21 वर्ष से अधिक
बीमा पॉलिसी कहां से खरीद सकते हैं?ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट से
बीमा पॉलिसी के लिए आवेदन कैसे करें?Online , Offline
कितना क्लेम मिलता है?15 लाख से अधिक
कितनी देर में क्लेम राशि मिल जाती है7 दिनों के अंदर कार के 86.10% क्लेम सेटल कर दिए जाते हैं.
Sbi Car Insurance क्या यह सुरक्षित है?हां यह सुरक्षित है
Review And rating 4.9/5
Renew PolicyClick Here
Claim Intimation Click Here
Policy DownloadClick Here
Official Website Click Here

इनको भी पढ़े

Navi Health Insurance Apply Online, Review, Benefits Policy

PhonePe Personal Accident Insurance Apply Online

Personal Insurance Apply Online

Hdfc ERGO Car Insurance Buy Renewal Apply Online Benefits

SBI Car Insurance plans

Insurance NamePlan Name Plan Price Starting asInsurance Apply
SBI General InsuranceComprehensive₹ 3,067Check Premium
SBI General InsuranceThird Party₹ 2,094Check Premium
SBI General InsuranceLimited Third Party₹ 1,994Check Premium

Why choose SBI Car Insurance online?

एसबीआई बीमा कंपनी द्वारा दिया जाने वाला कार इंश्योरेंस पॉलिसी को इसलिए चुना चाहिए क्योंकि यहां पर आपको अन्य कार बीमा कंपनी के मुकाबले कई तरह की एडवांस सुविधाएं मिल जाती है.आइए सबसे पहले उन सुविधाओं के बारे में जान लेते हैं.

  • पेपरलेस तरीके से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • भारत में 51 लाख से भी ज्यादा कार इंश्योरेंस खरीदने वाले संतुष्ट कस्टमर है.
  • पर्सनल दुर्घटना कवर 15 लाख रुपए तक मिल सकता है.
  • एसबीआई कंपनी में शुरुआती बीमा प्लान ₹1994 से शुरू होते हैं जहां पर आप 6 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से बीमा पॉलिसी को चुन सकते हैं. इसके अलावा यहां पर आपको Affordable Car Insurance Premium की सुविधा भी मिल जाती है.
  • मोबाइल कॉल के माध्यम से इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में जान सकते हैं और कार इंश्योरेंस पॉलिसी को घर बैठे खरीद भी सकते हैं.
  • कस्टमर सपोर्ट की सुविधा भी मिल जाती है इसके अलावा व्हाट्सएप के माध्यम से Chat से भी अपनी समस्याओं का हल पा सकते हैं.
  • न्यूनतम दस्तावेज पर बीमा पॉलिसी को खरीद सकते हैं.
  • किसी भी हुई इमरजेंसी के समय जैसे एक्सीडेंट, दुर्घटना, आपात स्थिति, प्राकृतिक आपदा, या फिर अन्य किसी भी हुए नुकसान के लिए Emergency Assistance and priority cashless service shop कवर प्रदान करता है, जहां पर किसी भी समय गाड़ी में हुए टेक्निकल और मैकेनिकल समस्याओं को ठीक किया जा सकता है. यह सुविधा 24×7 उपलब्ध होती है.
  • प्रत्येक दावा-मुक्त पॉलिसी वर्ष पर नो क्लेम बोनस छूट भी दी जाती है।

Types of SBI General Car Insurance

एसबीआई जनरल कार इंश्योरेंस कंपनी निम्नलिखित प्रकार की कार बीमा पॉलिसी प्रदान करती है:

  1. Comprehensive Insurance Policy
  2. Third Party Insurance Policy
  3. Limited Third Party Insurance Policy

SBI Car Insurance Required Documents

ऑनलाइन एसबीआई कार इंश्योरेंस लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी जो कि इस प्रकार है:

  • Copy of the Registration Certificate.
  • Copy of Driving License
  • Duly signed claim form
  • Copy of Police FIR
  • Repair Bills
  • Estimates of Repairs

SBI Insurance Eligibility

एसबीआई इंश्योरेंस लेने के लिए कुछ नियम और शर्तें है, यदि आप के नियम और शर्तों का पालन करते हैं तो आप आसानी से ऑनलाइन 5 मिनट से भी कम समय आवेदन कर सकते हैं.

  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.
  • आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
  • आपके पास नई, पुरानी, सेकंड हैंड कार के सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए.
  • आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि भी होने चाहिए.
  • आपके पास सैलरी स्लिप, ITR स्लिप होना जरूरी है.
  • आपके पास एक बैंक अकाउंट नंबर होना भी जरूरी है.
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है.
  • पेमेंट करने के लिए Wallet, UPI, Paytm, Phonepe, Google Pay, Debit Card, Credit card का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन होना भी जरूरी है.

Moneyview VISA CREDIT CARD Se Loan Kaise Le Full Process

SBI General Insurance Login

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी से कार बीमा पॉलिसी खरीदना सरल और आसान है। कार बीमा कवरेज के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

Buying policy online :

Step1. सबसे पहले SBI CAR Insurance की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

Step2. इसके बाद कार बीमा टैब के तहत, ‘नई कार के लिए बीमा’ चुनें.

Step3. अब सभी आवश्यक जानकारी जैसे निर्माण वर्ष, मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल आईडी आदि सबमिट करें.

Step4. इसके बाद आप जिस प्रकार के कवर का लाभ उठाना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें.

Step5. आप जिस प्रकार के कवर का लाभ उठाना चाहते हैं, उसे चुनें, यानी ‘व्यापक’ या ‘थर्ड-पार्टी’

प्रीमियम राशि उत्पन्न करने के लिए ‘Get Quote’ बटन पर क्लिक करें.

Step6. यदि आप प्रीमियम कोट से संतुष्ट हैं तो आप आगे बढ़ सकते हैं और क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट-बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके प्रीमियम राशि का भुगतान करके इसे खरीद सकते हैं.

Step7. भुगतान प्राप्त होने के बाद कंपनी आपके ईमेल आईडी पर पॉलिसी दस्तावेज भेजेगी.

Buying Policy via offline :

एसबीआई कार इंश्योरेंस पॉलिसी ऑफ़लाइन खरीदने के शाखा से जुड़े हुए एजेंटों, साझेदार दलालों इत्यादि के माध्यम से खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे आप एसबीआई कार इंश्योरेंस पॉलिसी को ऑफलाइन खरीदेंगे.

Step1. सबसे पहले अपने नजदीकी शाखा में जाए.

Step2. इसके बाद कंपनी के एजेंट से संपर्क करें.

Step3. एसबीआई कार इंश्योरेंस कि जो पॉलिसी भेजना चाहते हैं उसको चुने और उसके बाद सभी फैसिलिटी बीमा कंपनी के एजेंट प्रदान कर देते हैं.

Step4. इस प्रकार, आप एसबीआई कार बीमा पॉलिसी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Note: एसबीआई बीमा पॉलिसी का चयन करते समय टर्म्स ऑफ कंडीशन, कवर रेसो, प्रीमियम राशि इत्यादि को ध्यानपूर्वक देख ले, अन्यथा भविष्य में कई तरह की समस्या हो सकती है.

इनको भी पढ़े

IFFCO Tokio Car Insurance Apply Online

Royal Sundaram General Car Insurance Policy Plans, Features, Benefits

कैसे मिलेगा 2 लाख तक का एक्सीडेंट इंश्योरेंस?

Travel Insurance Apply Online 2022 July, Types, Benefits, Policy

SBI Car Insurance Claim

एसबीआई कार इंश्योरेंस लेने के बाद सबसे अहम है कि आपको यह पता होना चाहिए कि कैसे इंश्योरेंस को क्लेम कर सकते हैं यहां पर हमने स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया हुआ है जिसकी मदद से आप आसानी से अपना Insurance Claim कर सकते हैं.

Step1. सबसे पहले दुर्घटना में हुई कार क्षतिग्रस्त होने की जानकारी बीमा कंपनी को दे.

Step2. उसके बाद दावा दर्ज करने के लिए आपको निम्नलिखित जानकारी को संभाल कर रखना होगा:

  • Policy Number
  • Policy Details
  • Loss or Damage Details
  • Your Contact Details
  • Details of your License

Step3. जब आप कार बीमा कंपनी को नुकसान के बारे में सूचित कर देते हैं, तो कंपनी एक सर्वेक्षक की व्यवस्था करेगी जो नुकसान के लिए वाहन का निरीक्षण करेगा.

Step4. इसके बाद बीमा कंपनी मरमत के अनुमानों को अप्रूवल कर देता है तो वाहन पर मरम्मत कार्य शुरू होने का प्रोसेस शुरू हो जाता है.

Step5. यदि ड्राइवर को कोई नुकसान हुआ है तो ऐसे में ₹15 लाख रुपया तक का क्लेम कर सकते हैं इसके अलावा यात्री, किराए पर ले जाने वाले ड्राइवर को ₹200000 तक का इंश्योरेंस कवर देने का प्रावधान है.

SBI Car Insurance renewal

एसबीआई कार बीमा का रिनुअल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं, जहां से आप बड़ी आसानी से अपना कार इंश्योरेंस रिनुअल करवा पाएंगे कैसे करें?

Step1.सबसे पहले SBI Insurance ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

Step2.अब Renew Policy पर क्लिक करें.

Step3. इसके बाद Policy Type, Registration No डालकर Get Quote विकल्प को चुने.

Step4. इसके बाद अपने अनुसार कोई भी बीमा पॉलिसी को चुने जो आपके हिसाब से सही बैठती है.

Step5. चुनी गई बीमा पॉलिसी की पेमेंट करें.

Step6. भुगतान प्राप्त होने के बाद कंपनी आपके ईमेल आईडी पर पॉलिसी दस्तावेज भेजेगी.

SBI General Insurance Policy status

एसबीआई कार इंश्योरेंस का ऑनलाइन पॉलिसी का स्टेटस जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर आप अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, पॉलिसी नंबर डालकर आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपको कब अपनी पॉलिसी को रिन्यू करवाना है, और कब आपकी पॉलिसी खत्म हो रही है.

SBI Car Insurance claim settlement ratio

एसबीआई कार इंश्योरेंस क्लेम सेटेलमेंट रेशों 1 हफ्ते के अंदर प्रदान कर देता है और इस इंश्योरेंस की Claim Ratio 86.10% है. इसलिए इंश्योरेंस कॉफी अच्छा माना जाता है.

SBI Car Insurance Calculator

ऑनलाइन अपने इंश्योरेंस का प्रीमियम में जानने के लिए SBI Car Insurance Calculator का इस्तेमाल कर सकते हैं. जहां पर आप अपनी कार का मॉडल नंबर, शहर, ex-showroom price,claim previous year, फ्यूल टाइप, जहां आप पॉलिसी खरीदना चाहते हैं वह लोकेशन भरकर, इंश्योरेंस Calculate कर सकते हैं. इसके लिए आप पॉलिसी बाजार डॉट कॉम का केलकुलेटर इस्तेमाल कर सकते हैं.

SBI Car Insurance review

यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बताऊं तो एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा दी जाने वाली कार शील्ड व्यापक कार बीमा पॉलिसी भारत में सबसे विश्वसनीय पॉलिसी है.

पॉलिसी को कार मालिकों की सभी कार बीमा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. पॉलिसी कार-मालिक को सुरक्षा और वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है. यह नीति ऐड-ऑन की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है. इसके अतिरिक्त, स्टेट बैंक एक प्रसिद्ध बैंक है और इसकी लोकप्रियता का मुख्य कारण 24×7 कस्टमर सपोर्ट, अच्छी तरह से तैयार बीमा योजना और परेशानी मुक्त दावा निपटान प्रक्रिया है.

SBI Car Insurance Contact number

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का ग्राहक सेवा विभाग 24*7 उपलब्ध है. ग्राहक सेवा विभाग का मुख्य उद्देश्य अपने ग्राहकों के सभी प्रश्नों को हल करने के लिए सेवा प्रदान करना है. सभी ग्राहक जिन्हें सहायता की आवश्यकता है या ग्राहक सेवा विभाग तक पहुंचना चाहते हैं.

  • Customer :1800 102 1111/Available 8am to 8pm
  • Agent and Intermediaries:1800 22 1111
  • Crop Helpline Number :1800 209 1111
  • HEALTHLINE NUMBERS FOR OUR HEALTH INSURANCE CUSTOMERS: 1800-210-3366/1800 210 6366 /Available 24/7
  • Email [email protected]

इनको भी पढ़े

Third-Party Car Insurance Buy/Renewal Online

FAQ – SBI Car Insurance

Q1. एसबीआई कार इंश्योरेंस क्या है?

Ans. एसबीआईबीमा पॉलिसी बीमित व्यक्ति को हुए नुकसान और संपत्ति के नुकसान को कवर करती है यह पॉलिसी वर्तमान समय में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है क्योंकि यहां पर आपको बहुत ही सस्ते दामों पर अच्छे इंश्योरेंस प्लान मिल जाते हैं. और शुरुआती प्लांट मात्र ₹2094 से शुरू होते हैं. इसके अलावा आप ऑनलाइन अपना इंश्योरेंस पॉलिसी भी खरीद सकते हैं.

Q2. एसबीआई इंश्योरेंस कैसा है?

Ans.एसबीआई इंश्योरेंस एक बीमा पॉलिसी होती है जो किसी बीमाकृत कार के साथ दुर्घटना के कारण हुए नुकसान जैसे आकस्मिक मृत्यु, शारीरिक चोट, संपत्ति में हुए नुकसान के लिए थर्ड पार्टी बीमा कंपनी वित्तीय सहायता प्रदान करता है.

Q3. एसबीआई इंश्योरेंस को ऑनलाइन खरीद सकते हैं?

Ans. वर्तमान समय में कुछ फाइनेंस कंपनी ऑनलाइन एसबीआई इंश्योरेंस करने की सुविधा उपलब्ध करवाती है जहां पर आप अपना कार्य का रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जानकारी डालकर Car Insurance करा सकते हैं.

Q4. एसबीआई इंश्योरेंस क्या कवर करता है?

Ans. एसबीआई इंश्योरेंस बीमा कृत व्यक्ति को हुए निम्नलिखित जोखिमों और नुकसान को कवर करता है
जो कि इस प्रकार है:

  • संपत्ति को हुए नुकसान
  • वाहन को हुए नुकसान
  • विकलांगता
  • शारीरिक चोटें
  • आकस्मिक मृत्यु
  • किसी भी थर्ड पार्टी द्वारा किए गए नुकसान को

Q5. SBI कार बीमा मूल्य का भुगतान कैसे करें? भुगतान के कौन से तरीके उपलब्ध हैं?

Ans. एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड प्रीमियम भुगतान के निम्नलिखित तरीके है:

क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं.

Q6. मैं एसबीआई कार बीमा के लिए पॉलिसी की स्थिति की जांच कैसे कर सकता हूं?

Ans. सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद, अपने पॉलिसी विवरण के साथ वेबसाइट पर लॉग इन करें और अपनी कार बीमा पॉलिसी की स्थिति की जांच कर सकते हैं.

Q7. एसबीआई कार बीमा के दावों के सेटलमेंट की कंपनी की प्रक्रिया क्या है?

Ans.आपको बीमा कंपनी को टोल-फ्री नंबर पर सूचित करना होगा या आप कंपनी की मेल आईडी पर ई-दावा भेज सकते हैं. दस्तावेज़ीकरण प्रक्रिया के सफल हो जाने पर, 30 दिनों के अंदर इंश्योरेंस सेटेलमेंट कर दिया जाता है.

Q8. SBI कार बीमा के लिए पॉलिसी कैंसिल करने की प्रक्रिया क्या है?

Ans. यदि वाहन देयता कवर किया गया है, तो आप बीमाकर्ता की निकटतम शाखा में जाकर या उन्हें एक ईमेल भेजकर पॉलिसी कैंसिल करने के लिए कह सकते हैं.

Q9. क्या मैं अपनी कार बीमा पॉलिसी को किसी अन्य बीमाकर्ता से रिनुअल करते समय अपने मौजूदा एनसीबी को ट्रांसफर कर सकता हूं?

Ans. हां, आप अपनी मोटर बीमा पॉलिसी को किसी अन्य कार बीमा कंपनी से रिनुअल करते समय अपने नो क्लेम बोनस छूट को ट्रांसफर कर सकते हैं.

एसबीआई कार इंश्योरेंस क्लेम करते समय ध्यान रखने योग्य बातें


एसबीआई कार इंश्योरेंस लेते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान अवश्य रखें जिनका पालन करना बहुत जरूरी है.

  • इंश्योरेंस क्लेम करते समय जरूरी दस्तावेज जैसे की गाड़ी के कागज, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, इत्यादि अन्य अपने पास जरूर रखें.
  • दुर्घटना होने के मामले में सबसे पहले पुलिस में FIR दर्ज कराएं, जिसके बाद बीमा कंपनी को भी घटना के बारे में सूचित किया जाना चाहिए. इन कार्यों के बिना, दावा प्रक्रिया आवश्यक मुआवजा जारी नहीं कर सकती है.
  • मामूली क्षति और नुकसान के मामलों को अदालत के बाहर निपटाने की हमेशा सिफारिश की जाती है क्योंकि FIR दर्ज करने की प्रक्रिया के साथ-साथ अदालती कार्यवाही में समय लगता है.
  • थर्ड पार्टी द्वारा निरंतर व्यक्तिगत क्षति के कवरेज पर कोई सीमा निर्धारित नहीं है, जबकि संपत्ति के नुकसान के लिए, अधिकतम 15 लाख रुपये तक कवर मिल सकता है.

SBI Life Insurance Details in Hindi, Online Apply

Conclusion


इस पोस्ट में हमने जाना की SBI Car Insurance Kya Hai, Kaise Le, SBI Insurance Buy/Renew Online, Benefits, Customer Care Number, Reviews के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है . आशा करता हूं यह आर्टिकल आपके लिए हेल्प मिल रहा होगा, इसी तरह की लेटेस्ट जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं. दोस्तों इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया!

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥CLICK HERE
Follow On FacebookCLICK HERE
Web Portal (Loanpaye)CLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये, हमारे लेखक विकिपीडिया के लिए भी काम कर चुके है.

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये