Sbi E Mudra Loan Apply Online 50000: जानिए आवश्यक कागजात, आवेदन प्रक्रिया और ब्याज दरें क्या हैं

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

Sbi E Mudra Loan Apply Online 50000 Hindi: क्या आप अपना न्यू स्टार्टअप, नया बिजनेस, नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं या फिर शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन पैसों के अभाव के कारण शुरू नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि शुरुआती समय में नए स्टार्टअप, नए बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादातर लोगों को सही जानकारी ना होने के कारण वह अपना बिजनेस शुरू नहीं कर पाते, वर्तमान समय में बहुत सारे लोग ऐसे है जो बिजनेस तो शुरू करना चाहते हैं, पर पैसों की कमी के कारण नहीं कर पाते.

इस Article के पढ़ने के बाद आप खुद का बिजनेस शुरू कर पाएंगे, क्योंकि यहां पर हमने SBI बैंक से आपको ई-मुद्रा लोन लेने के बारे में बताया है यदि आप बताए गए नियम नियम और शर्तों का पालन करते हैं तो आप आसानी से New Startup, नए बिजनेस के लिए आसानी से ऑनलाइन ही 1 लाख रुपये के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यहां पर हम अभी SBI बैंक से ई-मुद्रा लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है, Sbi E Mudra Loan Apply Online 50000 Loan, Emudhra State Bank Of India SBI बैंक से ई-मुद्रा लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा, SBI बैंक से ई-मुद्रा लोन कितने समय के लिए मिलेगा और एसबीआई ई-मुद्रा लोन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध कराएंगे , इसलिए यह आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्पफुल होगा तो आप इसे अंत तक पढ़े.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

एसबीआई ई मुद्रा लोन क्या है?

sbi emudra loan apply in hindi, sbi emudra loan kaise le

केंद्रीय सरकार ने छोटे बिजनेस वाले लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए मुद्रा लोन योजना को शुरू किया गया है.

इस योजना की शुरुआत 2015 में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के नाम से लॉन्च किया गया था. इस योजना का मुख्य उद्देश्य छोटा मोटा काम करने वाले लोगों, नए बिजनेस शुरू करने वाले, नए स्टार्टअप करने वाले कारोबारियों को बिजनेस के विस्तार के लिए कम ब्याज दर पर लोन प्रदान करना है.

इस योजना के अंतर्गत नॉन-कॉरपोरेशन, नॉन-फार्म और माइक्रो एंटरप्राइजेज 20 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं.

मुद्रा लोन के लिए आप किसी भी सरकारी बैंक, गैर-सरकारी वित्‍तीय संस्‍थान, ग्रामीण बैंक और छोटे बैंकों में आवेदन कर सकते हैं.

देश का सबसे बड़ा बैंक यानी भारतीय स्‍टेट बैंक छोटे, लघु एवं मध्‍म उद्यम (MSME) को मुद्रा लोन देने की सुविधा देता है.

यदि आपके पास एसबीआई में बैंक अकाउंट है तो आप आसानी से ऑनलाइन ही 1 लाख रुपये के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

वर्तमान समय में आप एसबीआई बैंक से  ई-मुद्रा लोन घर बैठे ऑनलाइन प्रोसेस से आवेदन कर सकते हैं, जहां पर आप अपनी कुछ बुनियादी जानकारी भरने के बाद, अपने डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन करने के बाद, अप्रूवल मिलने के बाद तुरंत अपने बैंक खाते में SBI emudra ले सकते हैं.

इसे पढ़िए बकरी पालन लोन कैसे लें

Sbi E Mudra Loan Apply Online 50000 Loan Details In Hindi

आर्टिकल का नामSBI E Mudra Loan Apply Online 50000
लोन का नामSBI e-Mudra Loan
ऋण दाता कंपनी का नामSBI BANK
एसबीआई बैंक ई-मुद्रा लोन लेने के लिए उम्र18 से 65 वर्ष के बीच
एसबीआई बैंक ई-मुद्रा लोन के लिए जरूरी दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ इत्यादि अन्य.
एसबीआई बैंक ई-मुद्रा लोन इंटरेस्ट रेट8.40% वार्षिक ब्याज दर से शुरू
एसबीआई ई-मुद्रा लोन जमा करने के लिए समय3 वर्ष से 5 वर्ष तक
एसबीआई बैंक ई-मुद्रा लोन कितना मिलेगा?1 लाख से 20 लाख रूपये तक
एसबीआई बैंक ई-मुद्रा लोन अप्लाई करने का तरीकाऑनलाइन मोड/ऑफलाइन मोड
SBI YONO APPCLICK HERE
ऑफिशियल वेबसाइटCLICK HERE

Sbi E Mudra Loan Apply Online 50000

SBI E Mudra Loan Apply Online 50000 loan in hindi

Sbi E Mudra Loan: आप एसबीआई ई-मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. एसबीआई ई-मुद्रा लोन को अप्लाई करने का ऑनलाइन प्रोसेस नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है , जिसे फॉलो करके आसानी से नए बिजनेस के लिए लोन लिया जा सकता है.

Step1. सबसे पहले आप एसबीआई की e-Mudra वेबसाइट पर जाएं.

Step 2. अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करे.

Step3. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां मोबाइल नंबर, एसबीआई अकाउंट नंबर, लोन की रकम आदि के बारे में जानकारी भरने के बाद ‘Proceed’ पर क्लिक करें.

Step4. आपको एक एप्‍लीकेशन फॉर्म भरना होगा और जरूरी डॉक्‍युमेंट्स को अपलोड करना होगा.

Step5. डॉक्‍युमेंट्स अपलोड करने के बाद आपको नियम व शर्तों को ई-साइन करना होगा. ई-साइन के लिए आपको आधार नंबर उपलब्‍ध करना होगा.

Step6. इसके बाद आपको रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर मिला एक ओटीपी भरना होगा.

Step 7. समस्त विवरण भरने के बाद आपको Proceed for offer confirmation पर टैप करें.

Step8. इसके बाद अपनी बैंक डिटेल भरे जैसे अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड इत्यादि.

Step9. जैसे ही लोन राशि अप्रूव्ड हो जाती है, यह तो आपके खाते में 24 घंटे से पहले क्रेडिट कर दी जाती है.

एसबीआई ई-मुद्रा लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रोसेस

एसबीआई ई-मुद्रालोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करना है तो आपको अपने नजदीकी ब्रांच जाना होगा. एसबीआई ब्रांच में लोन और फाइनेंस के अधिकृत अधिकारी से संपर्क करना होगा. इस अधिकारी से आपको लोन की जरूरत और अपने बिज़नेस प्रस्‍ताव के बारे में जानकारी देनी होगी.

यहां आपको बस एक फॉर्म भरना होगा. इसमें आपको जरूरी डॉक्‍युमेंट्स भी सबमिट करने होंगे. जैसे ही आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो आप के बताए गए बैंक अकाउंट में आपको लोन राशि मिल जाएगी, अब आप इस लोन का इस्तेमाल अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए कर सकते हैं.

एसबीआई ई मुद्रा लोन अप्लाई ऑनलाइन 50000 लेने के लिए योग्यता

SBI E Mudra Loan Apply Online 50000 loan lene ke liye yogyata

एसबीआई ई-मुद्रा के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है, यदि आप इस एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को सत्यापित करते हैं तो आपको तुरंत लोन मिल जाएगा और लोन लेने में भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने वाली है. जो इस प्रकार है:

  1. बिजनेस से जुड़े हुए व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  2. आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  3. आवेदक के पास सरकार के द्वारा अप्रूव्ड दस्तावेज जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड ऐड्रेस प्रूफ इत्यादि डॉक्यूमेंट मौजूद होने चाहिए.
  4. आपका न्यूनतम सिविल स्कोर 750 होना चाहिए.
  5. एसबीआई बिजनेस लोन लिए SBI Current Account, Saving account होना भी आवश्यक है.
  6. बिजनेस के डॉक्यूमेंट भी आपके पास होने चाहिए.
  7. पिछले दो वर्षों में लाभकारी व्यवसाय बिजनेस रिपोर्ट भी होना आवश्यक है.

SBI बैंक से ई-मुद्रा लोन लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

  1. केवाईसी के लिए दस्तावेज (पहचान प्रमाण, पता प्रमाण, जन्म प्रमाण)
  2. पैन कार्ड
  3. बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीने)
  4. कार्यालय का पता प्रमाण
  5. व्यवसाय की निरंतरता का प्रमाण
  6. Copy of Income Tax PAN for 24 months

SBI बैंक से कितना मुद्रा लोन मिलेगा?

SBI बिजनेस लोन को न्यूनतम 1 लाख रुपए तक और अधिकतम आप 20 लाख तक ले सकते हैं और इस लोन को बिना किसी सिक्योरिटी और न्यूनतम दस्तावेज पर लिया जा सकता है.लोन को लेते समय आपके Cibil Score की Hard Research की जाती है. आपका क्रेडिट स्कोर तीन से चार पॉइंट कम हो सकता है.

यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो यह लोन रिजेक्ट भी हो सकता है. बैंक आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी को वेरीफाई करने के बाद ही लोन देने का प्रोसेस जारी करता है.

SBI बैंक से कितने समय के लिए मुद्रा लोन मिलेगा?

SBI e-Mudra Loan को आप अपने बिजनेस को स्टार्ट करने, बिजनेस को बढ़ाने इत्यादि अन्य कार्यों के लिए ले सकते हैं. SBI बैंक से मिलने वाले बिज़नेस लोन को भरने के लिए आपको  3 वर्ष से 5 वर्ष तक  का समय मिलता है.

इस लोन का भुगतान आप आप SBI YONO APP ऐप के माध्यम से कर सकते हैं. और लोन का भुगतान आप एक साथ भी कर सकते हैं या आप मासिक किस्तों में भी कर सकते हैं.

E Mudra Loan Sbi 50000 Interest Rate

यदि आप एसबीआई बैंक से बिजनेस लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर हमें कितना इंटरेस्ट रेट देना होगा . आपकी जानकारी के लिए बता दूं SBI बैंक से मिलने वाले लोन अमाउंट पर आपको 8.40%% से 12.75% तक ब्याज सालाना लगेगा और प्रोसेसिंग फीस, जीएसटी फीस जैसे अन्य चार्जेस भी देने हो सकते हैं.

TenureAmountInterest RateP.A.
1 Year500009%4500
2 Year500009%4500
3 Year500009%4500
4 Year500009%4500
5 Year500009%4500

SBI e-mudra Loan Schemes

SBI e-mudra Loan SchemesLoan Amount
SHISHULoans upto Rs.50,000
KISHORELoans from Rs.50,001 to Rs.500,000
TARUNLoans from Rs.500,001/- to Rs.20,00,000/-

Fees And Charges

एसबीआई ई-मुद्रा लोन के लिए आपको कुछ फीस और चार्जेस देने होते हैं जो इस प्रकार है:

SBI e-mudra LoanCharges
Interest Rate(8.40%% to12.75%)  According to the applicant profile
Min Loan AccountRs. 1 lacs
Max Loan AmountRs. 20 lacs.
Repayment Period
WC/TL
in 3 – 5 yrs including a moratorium of upto 6 months depending on the activity/ income generation.
Review of WC/TL to be done annually.
Processing FeeNil for Shishu and Kishore to MSE Units
For Tarun: 0.50%(plus applicable tax) of Loan amount
Margin (%)Upto Rs. 50,000/- Nil
Rs. 50,001 to Rs. 20 lacs: 10%
Loan TypeWorking capital

SBI बैंक से ई-मुद्रा लोन कौन – कौन ले सकता है?

एसबीआई बैंक से ई-मुद्रा लोन के लिए पार्टनरशिप फर्म, प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां, स्व-व्यवसायी प्रोफेशनल और स्व-व्यवसायी नॉन-प्रोफेशनल जैसी बिज़नेस संस्थाएं बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई कर सकती हैं. सभी आवेदक को पात्रता मानदंडों (ELIGIBITY) को पूरा करना होगा और अप्रूवल के लिए अपने संबंधित डॉक्यूमेंट जमा करना होगा.

Why SBI बैंक ई-मुद्रा लोन?

एसबीआई ई-मुद्रा इसलिए लोन लेना चाहिए क्योंकि यह एक तेज, सुरक्षित, ऑनलाइन SBI yono app के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं. इसके अलावा यह लोन अप्रूवल होने के बाद सीधे अपने बैंक खाते में भी प्राप्त कर सकते हैं. एसबीआई ई-मुद्रा लोन को इसलिए चुनना चाहिए जो निम्नलिखित प्रकार है.

  1. घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  2. Sbi Yono ऐप की मदद से दैनिक किश्तों का भुगतान कर सकते हैं.
  3. अन्य बैंक के मुकाबले SBI अकाउंट में तुरंत पैसे मिल जाते है.
  4. एसबीआई ई-मुद्रा लोन का उपयोग करके अपने बिज़नेस को नयी ऊंचाइयों तक लेके जा सकते है.
  5. बिना सिक्योरिटी और बिना पेपर वर्क के लोन मिल जाता है.
  6. एप्लीकेशन फॉर्म 24 घंटे से भी कम समय में अप्रूव हो जाता है.
  7. रीपेमेंट आप कभी भी किसी भी वक्त कर सकते हैं और लोन के लिए एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिए जाते.
  8. बिना किसी Hidden Charges के मिल जाता है.
  9. कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा है.
  10. एसबीआई बैंक से आपको ज्यादा लोन मिल सकता है.
  11. यहां पर आपको कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है.

एसबीआई बिजनेस लोन का इस्तेमाल कहां कहां कर सकते हैं?

SBI e-Mudra Loan को आप अपने बिजनेस को स्टार्ट करने, बिजनेस को बढ़ाने, प्रोडक्शन बढ़ाने, सेल्स बढ़ाने इत्यादि अन्य कार्यों के लिए ले सकते हैं.

इसके अलावा इस लोन का प्रयोग आप किसी का कर्ज चुकाने, पर्सनल जरूरतों को पूरा करने, दैनिक खर्चों को पूरा करने, बिल रिचार्ज इलेक्ट्रिसिटी बिल भरने आदि अनेक कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

और इस लोन को आप अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी 1,00,000 से भी ज्यादा वेबसाइट पर यूज़ कर पाएंगे.

Sbi E Mudra Loan Helpline Number

यदि आपको किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप SBI BANK के कस्टमर केयर बात करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं. यह आपको 24 घंटे कस्टमर सेवा उपलब्ध करवाता है. SBI संपर्क केंद्र से कॉल बैक प्राप्त करने के लिए 7208933142 पर एक मिस्ड कॉल दें

How Can Students Get 50k Loans Instantly?

₹50000 का इंसटेंट स्टूडेंट लोन प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी बैंक में जा सकते हैं और वहां पर बैंक अधिकारी से एजुकेशन लोन लेने के बारे में कहिए.

इसके बाद बैंक के द्वारा दिया गया आवेदन फार्म को भरें और अपने सभी डाक्यूमेंट्स जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, कॉलेज आईडी, खाता संख्या इत्यादि अन्य को अटेस्टेड करके Application Form के साथ सबमिट करें.

अब बैंक एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक करके ₹50000 तक की लोन राशि देने की सुविधा दे सकती है,यदि आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा है और क्रेडिट हिस्ट्री भी अच्छी है.

50000 का लोन कैसे मिलता है?

₹50000 का लोन ऑनलाइन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए और आवेदक के पास नियमित मासिक वेतन ₹20000 से अधिक होनी चाहिए.

लोन लेने के लिए केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड इनकम प्रूफ बैंक स्टेटमेंट इत्यादि को ऑनलाइन वेरीफाई करके लोन के लिए क्रेडिट लिमिट प्राप्त कर सकते हैं.

₹50000 का लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक में जा सकते हैं और वहां पर मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, पीएम स्वानिधि योजना योजना के अंतर्गत लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

SBI e-Mudra Loan से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

Q. एसबीआई ई-मुद्रा लोन कैसे मिलेगा?

Ans. एसबीआई ई-मुद्रा लोन को आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन प्रोसेस के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए या तो आप एसबीआई की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर e-Mudra Loan के लिए आवेदन कर पाएंगे.

Q. यदि मैं एक स्टूडेंट हूं क्या मुझे एसबीआई बैंक से ई-मुद्रा लोन मिल सकता है?

Ans. यदि आप एक्सीडेंट है तो ऐसे में आप एसबीआई बैंक से लोन नहीं ले पाएंगे, लेकिन यदि आपके माता पिता बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने माता-पिता के डॉक्यूमेंट को सबमिट करने के बाद ई-मुद्रा लोन प्राप्त कर सकते हैं.

Q.एसबीआई ई-मुद्रा लोन के लिए क्या करना पड़ेगा?

Ans. एसबीआई ई-मुद्रा लोन आमतौर पर हर किसी को नहीं मिलता इस लोन को लेने के लिए आपके पास इनकम प्रूफ होना जरूरी है, क्योंकि बिजनेस लोन को बैंक आपकी इनकम प्रूफ के आधार पर ही लोन अप्रूव करता है.
बिजनेस लोन लेने के लिएआधार कार्ड/निवास का प्रमाण: निवास का प्रमाण बिजनेस लोन के लिए जरूरी है.
बिजनेस एड्रेस प्रूफ: बिजनेस लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स में व्यावसायिक पता (Business Address) का प्रमाण देना जरूरी है.
यह पहला कदम है, जिसके आधार पर बिजनेस लोन लोन दिया जाता है.

Q. एसबीआई ई-मुद्रा लोन मोबाइल से कैसे लिया जाता है?

Ans. एसबीआई ई-मुद्रा लोन मोबाइल से लोन लेने के लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड इत्यादि होनी चाहिए और हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन की फैसिलिटी भी मौजूद होनी चाहिए. वर्तमान समय में कई सारे डिजिटल प्लेटफॉर्म घर बैठे लोन देने की सुविधा दे रही है जहां पर आप रजिस्ट्रेशन करके लोन प्राप्त कर सकते हैं.

Q. SBI e-Mudra लोन की किस्त को कैसे भर सकते हैं?

Ans. इस लोन को आप अपने पेटीएम अकाउंट के माध्यम से लोन की रिपेयरमेंट कर सकते हैं और आप Google pay, Amazon Pay, Phone pe , Credit Card , Net banking, Debit card के माध्यम से लोन को जमा किया जा सकता है

Q. SBI e-Mudra लोन न भरे तो क्या होगा?

Ans. SBI बिजनेस लोन न चुकाने पर फाइनेंस कंपनी, बैंक भारतीय अनुबंध अधिनियम 1872 के तहत करार होता है कि आपको तय अवधि में लोन ली गई राशि का भुगतान तय समय में कर देंगे। ऐसा नहीं होने पर लोन आकउंट अनियमित हो जाता है अब बैंक को पूरा अधिकार है आपने पैसे की वसूली के लिए कानून का सहारा ले सकता है. लोन जमा ना करने की स्थिति में बैंक कानूनी कार्रवाई कर सकता है. यदि आप लोन की Repayment नहीं करते हैं तो आपका सिविल स्कोर खराब हो सकता है और आपका बैंक अकाउंट भी बंद हो सकता है. इसके साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर इतना खराब हो सकता है कि आप भविष्य में किसी भी प्लेटफार्म से ऑनलाइन लोन लेने के काबिल भी न हो. वह आपको Defaulti करार साबित कर सकता है.

SBI e-Mudra loan Review

हमने यहां पर आपको एसबीआई बिजनेस लोन के बारे में प्रोसेस बताया है जैसे कि Sbi E Mudra Loan Apply Online 50000 Loan, Emudhra State Bank Of India, E Mudra Loan Online Apply, Bob E Mudra Loan, Sbi E Mudra Loan 2022, E Mudra Loan Sbi 50000 Interest Rate, आपको एसबीआई लोन के लिए कैसे अप्लाई करना है,

लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस कितनी देनी है और हमने साथ ही आपको यह भी बताया है लोन के लिए आपको किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, पूरा प्रोसेस हिंदी भाषा में प्रदान किया है.

आशा करता हूं यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी, यदि आपको किसी प्रकार की समस्या होती है या फिर आप हमसे किसी प्रकार का सवाल पूछना चाहते हैं तो ऐसे में आप हमारे Telegram Channel को पर फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Search Any Query Here:

अपना कमेंट/सुझाव दें

  1. sbi बैंक से मैं कई बार संपर्क किया। कोई सही जानकारी अब तक नहीं मिली पर आपके पास e mudra लोन की पूरी जानकारी है। मुझे पड़के के बहुत खुसी हुई, अब मैंने में लोन की फाइल Sbi में लगा दी। अबकी बार काम बन जायेगा। धन्यवाद्

    Reply
    • सर हम कोई बकरी तो नहीं बेचते है अगर आपको लोन चाहिए तो आप ले सकते है, अप्लाई पोर्सस को फॉलो करके

      Reply

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed