SBI बैंक से e-मुद्रा लोन कैसे अप्लाई करे: दस्तावेज, योग्यता, ब्याज दर

एसबीआई मुद्रा लोन 2023 में लेने के लिए आवेदक को सबसे पहले अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को तैयार कर लेना है. इसके बाद वह मुद्रा लोन के लिए आवेदन करके आसानी से अपने किसी भी माइक्रो, स्मॉल, एंटरप्राइज व्यवसाय को शुरू करने के लिए बैंक से लोन लिया जा सकता है.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

मुद्रा लोन क्या है

मुद्रा लोन भारत सरकार द्वारा लांच की गई एक योजना है जिसके अंतर्गत नए बिजनेस को शुरू करने के लिए लोन लिया जा सकता है. इस योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले लोन पर कई तरह की सुविधाएं भी मिल जाती है.

मुद्रा लोन को खासतौर पर छोटे बिजनेस शुरू करने, लघु उद्योग शुरू करने स्मॉल बिजनेस, एंटरप्राइज, एंटरप्रेन्योरशिप, के लिए लिया जा सकता है, यह लोन बिजनेस से जुड़ी कैपिटल संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है, चाहे फिर आपका बिजनेस इंडस्ट्री से हो, मैन्युफैक्चर से हो या फिर किसी ट्रेडिंग सेक्टर से क्यों ना हो.

मुद्रा योजना को 2015 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लॉन्च किया गया था.

इस योजना का मुख्य उद्देश्य छोटा बिजनेस करने वाले लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है.

एसबीआई मुद्रा लोन क्या है

SBI Emudra loan kaise le complete guide hindi

एसबीआई e-mudra लोन एक ऐसा लोन है जिसे ऑनलाइन लिया जा सकता है इस लोन को लेने के लिए आप एसबीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन करके अपने बिजनेस के लिए ₹50000 से लेकर 10 लाख रुपए का लोन ले सकते हैं. लोन को लेने के लिए कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स और और अपने बिजनेस की प्रोजेक्ट रिपोर्ट को सबमिट करना होगा.

एसबीआई मुद्रा लोन जानकारी हिंदी में

अगर आप एसबीआई मुद्रा लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में इस योजना के बारे में जानकारी होनी चाहिए.

प्रक्रियाविवरण
योजना का नामएसबीआई ई मुद्रा लोन
इस योजना को कब लांच किया गया था8 अप्रैल 2015 को
मुद्रा योजना को किसने लॉन्च किया हैश्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
मुद्रा लोन लेने के लिए क्या डॉक्यूमेंट लगते हैंआधार कार्ड, पैन कार्ड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट इत्यादि अन्य
मुद्रा योजना के लिए आवेदन कैसे करेंएसबीआई ऑफिशल वेबसाइट, Yono App से

एसबीआई मुद्रा लोन लेने के लिए पात्रता

अगर एसबीआई मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं तो ऐसे में नीचे दी गई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा इसके अलावा बैंक द्वारा निर्धारित टर्म्स ऑफ कंडीशन को भी फॉलो करना होगा

  1. Age: सबसे पहले तो आवेदक की उम्र 23 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  2. Bussiness report: लोन लेने वाले व्यक्ति को अपने बिजनेस की एक रिपोर्ट तैयार करनी होगी जिसके लिए वह अपने नजदीकी चार्टर्ड अकाउंटेंट CA से संपर्क कर सकता है.
  3. Indian citizen: बिजनेस लोन लेने के लिए आवेदक एक भारतीय नागरिक होने चाहिए और उसके पास भारत सरकार द्वारा अप्रूव्ड एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट भी मौजूद होने चाहिए.
  4. Required Cibil Score: मुद्रा लोन लेने के लिए आवेदक का सिविल स्कोर 750 से अधिक होने चाहिए और उसका 6 महीने का बैंकिंग इतिहास बैंकिंग रिकॉर्ड सिविल रिकॉर्ड इत्यादि भी अच्छी होनी चाहिए तभी उसका लोन अप्रूव्ड हो पाएगा.
  5. A Bank account: लोन राशि लेने के लिए एक SBI Current Account, Saving account होना भी भी जरूरी है अगर आपके पास बैंक खाता नहीं होगा तो फिर आप कहां पर लोन कैसे लेंगे इसलिए यदि आपका बैंक खाता नहीं है तो पहले अपना बैंक खाता खुलवा ले और फिर बाद में लोन के लिए आवेदन करें.
  6. Kyc documents: मुद्रा लोन लेने के लिए आपको अपनी केवाईसी डॉक्यूमेंट को भी ऑनलाइन वेरीफाई करना होगा जिसके लिए आपके पास एक आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए इसके अलावा आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर की भी आवश्यकता पड़ेगी.

यहां पर हमने एसबीआई मुद्रा लोन के बारे में बताया है कि आपको लोन लेते समय किन किन निर्धारित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा यदि ऊपर दी गई सभी जानकारी आपके पास है तो आप फिर आवेदन कर सकते हैं

याद रहे अगर आपका सिविल को अच्छा नहीं है और आपके पास प्रोजेक्ट रिपोर्ट नहीं है तो ऐसे में आपका लोन रिजेक्ट ही होगा.

एसबीआई मुद्रा लोन ब्याज दर

एसबीआई ई-मुद्रा लोन पर इंटरेस्ट रेट 8.40%% से 12.75% वार्षिक ब्याज दर से देना होता है इसके अलावा कुछ अन्य बैंक 12% से अधिक इंटरेस्ट रेट भी लेते हैं.

बैंक नामब्याज दर
Sbi Bankब्याज दर 8.40% से शुरू होती है इसके अलावा लोन राशि पर निर्भर करती है.
Bank of Barada5%. 15%
Union Bank of India7.65% p.a.
Canara bank8.05%
Hdfc Bankबैंक गाइडलाइन के अनुसार
ICICI Bankबैंक गाइडलाइन के अनुसार
Pnb Bank9.60%

SBI बैंक से e-मुद्रा लोन कैसे अप्लाई करे

एसबीआई मुद्रा लोन को लेने के दो तरीके हैं पहला है ऑनलाइन प्रोसेस और दूसरा है ऑफलाइन प्रोसेस.

यहां पर हमने दोनों प्रोसेस के बारे में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया है इसलिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से की ई मुद्रा लोन ले सकते हैं.

ऑनलाइन SBI मुद्रा लोन कैसे ले

  1. एसबीआई e-mudra लोन आवेदन ऑनलाइन करने के लिए दो विकल्प मौजूद है आप लोन के लिए आवेदन एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं.
  2. इसके अलावा एसबीआई योनो एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके भी मुद्रा लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है.
  3. अगर आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो ऐसे में सिर्फ आपको अपना रेफरेंस नंबर लेकर ब्रांच में जाना होगा और उसके बाद अपने डॉक्यूमेंट वेरीफाई कराने होगे इसके तुरंत बाद आपको लोन मिल जाएगा.
  4. मुद्रा लोन स्टेट बैंक से लेने के लिए सबसे पहले आपको ही मुद्रा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  5. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर signup कर लेना है.
  6. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहां पर मोबाइल नंबर, एसबीआई अकाउंट नंबर, लोन की रकम इत्यादि जानकारी भरने के बाद के ‘Proceed’ पर क्लिक कर लेना है.
  7. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जिससे आपको भर देनी है और फिर अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर लेना है.
  8. जैसे ही आप अपने डाक्यूमेंट्स को अपलोड करेंगे इसके बाद एक टर्म्स ऑफ कंडीशन का पेज आएगा जहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालकर esign कर लेना है.
  9. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है जिससे आपको एप्लीकेशन फॉर्म में सबमिट कर देना है
  10. सभी जानकारी भरने के बाद आपको Proceed for offer confirmation पर टैप करना है.
  11. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी बैंक डिटेल जैसे अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड इत्यादि भरे.
  12. अब आप इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दे.
  13. अब बस आपको लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करना है जैसे ही आपका लोन अपलोड हो जाता है इसके बाद एसबीआई बैंक के सेविंग अकाउंट में लोन राशि ट्रांसफर कर देता है

ध्यान दें : लोन राशि ट्रांसफर होने में अधिकतम समय 24 घंटे तक लग सकता है अगर लोन राशि नहीं आ रही है तो ऐसे में अपने नजदीकी ब्रांच में कांटेक्ट कर सकते हैं.

Jan Samarth Web Portal Se

हाल ही में भारत सरकार ने जन समर्थन वेब पोर्टल को लॉन्च किया है आप इस वेब पोर्टल के माध्यम से भी मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं मुद्रा लोन के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.

Step ✔: सबसे पहले Jan Samarth की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.

Step ✔: अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको कई सारी स्कीम और लोगों पर देखने को मिल जाएंगे यहां से आपको Business Activity Loan पर क्लिक करें.

Step ✔: अब यहां पर बिजनेस लोन के लिए कई सारे स्कीम देखने को मिल जाएगी यदि आप अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए लोन लेना चाहते हैं या फिर नया लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में Other Business loan पर क्लिक करें.

Step ✔: इसके बाद अपनी कुछ पर्सनल जानकारी यहां पर भरे जैसे कि नए बिजनेस के लिए लोन, बिजनेस बढ़ाने के लिए लोन, क्वालिफिकेशन इत्यादि अन्य.

Step ✔: सभी जानकारी भरने के बाद Calculate Eligibility पर क्लिक करें.

Step ✔: इसके बाद सरकार की दो स्कीम आती है जहां पर आपको PMEGP और PMMY के अंतर्गत लोन आवेदन प्रक्रिया करनी है.

Step ✔: इसके बाद प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत Apply Now पर क्लिक करें.

Step ✔: अब आपको यहां पर Signup करना होगा जिसके लिए अपना मोबाइल नंबर कैप्चा कोड डालकर Get OTP पर क्लिक करें.

Step ✔: इसके बाद टर्म्स ऑफ कंडीशन के जाएगा जहां पर आपको सभी टर्म्स ऑफ कंडीशन को Accept कर लेना है.

Step ✔: इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को डालकर वेरीफाई करें.

Step ✔: इसके बाद स्क्रीन पर कुछ डॉक्यूमेंट के बारे में दिखाया जाएगा जिन्हें यहां पर अपलोड करना है. इसके लिए आपको Proceed बटन पर क्लिक करें.

Step ✔: इसके बाद अपना पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर को ऑनलाइन वेरीफाई करें. जिसे के लिए यहां पर आधार कार्ड की फर्स्ट साइट और सेकंड साइड दोनों अपलोड करनी है.

Step ✔: इसके बाद अपने 12 महीनों की सेल्स को यहां पर सबमिट करें.

Step ✔: इसके बाद अपना बैंक खाता संख्या ऑनलाइन वेरीफाई करें जहां पर आपको अपना खाता संख्या एफ एस सी कोड इत्यादि डालकर सबमिट कर लेना है.

Step ✔: इसके बाद अपने बिजनेस की जानकारी यहां पर डालें जैसे कि आप कितने व्यक्ति काम करते हैं और अन्य जानकारी यहां पर सबमिट करें.

Step ✔: अब सभी जानकारी भरने के बाद आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को Submit कर देना है.

इसके बाद आपको बैंक की तरफ से लोन ऑफर दिए जाएंगे जहां पर इंटरेस्ट रेट समय अवधि इत्यादि होंगे अभी यहां से आपको अपने नजदीकी बैंक को चुन लेना है और फिर अपने नजदीकी बैंक में जाकर के उस लोन एप्लीकेशन फॉर्म के साथ मिले रेफरेंस नंबर को वेरीफाई कर लेना है अब आपको बैंक आपके बैंक खाते में लोन राशि भेज देता है

ध्यान दें: अगर आप जनसमर्थन की ऑफिशल वेबसाइट से आवेदन करते हैं तो यहां पर आपको सब्सिडी भी दी जाती है.

Sbi Yono App

एसबीआई e-mudra लोन के लिए आवेदन एसबीआई योनो एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके भी कर सकते हैं इस एप्लीकेशन से लोन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Sbi yono App को इंस्टॉल कर लें
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन कर ले
  • अब आपको थ्री डॉट आइकन पर क्लिक करके Loans सेक्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद यहां पर आपको कई सारे लोन के ऑप्शन मिलेंगे यहां से e-mudra लोन को चुने
  • इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम डेट ऑफ बर्थ मोबाइल नंबर डालकर कंटिन्यू पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपने बिजनेस की जानकारी यहां पर डालें सभी जानकारी भरने के बाद इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें
  • इसके बाद आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा जिसे आपको अपने नजदीकी बैंक में लेकर जाना है जैसे ही बैंक आपका लोन अप्रूव कर देगा
  • इसके बाद आपको लोन राशि अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए मिल जाएगी

उपरोक्त दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप ऑनलाइन मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे अगर आप मुद्रा लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें

Offline ऑफलाइन मुद्रा लोन कैसे ले

  1. सबसे पहले अपने नजदीकी एसबीआई की ब्रांच में जाएं
  2. इसके बाद वहां पर मौजूद अधिकारी से मुद्रा लोन लेने के बारे में बात करें
  3. इसके बाद मुद्रा लोन आवेदन करने का एप्लीकेशन फॉर्म भरे
  4. अब इस एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपने कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट से से आधार कार्ड पैन कार्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट सेल्स रिपोर्ट इत्यादि अन्य जानकारी को अटेस्टेड करके ब्रांच में जमा कर दे
  5. अब आपके द्वारा सबमिट किए गए डाक्यूमेंट्स को बैंक वेरीफाई करेगा

यदि आप के डाक्यूमेंट्स वेरीफाई हो जाते हैं और आप लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो ऐसे मैं आपको लोन मिल पाएगा.

एसबीआई मुद्रा लोन लेने के लिए कंडीशन

एसबीआई मुद्रा लोन लेने के लिए कुछ टर्म्स ऑफ कंडीशन बैंक द्वारा निर्धारित की गई है जिसे फॉलो करना बेहद जरूरी है.

  1. एसके मुद्रा लोन का उपयोग बिजनेस कार्यों के लिए किया जा सकता है जैसे मशीनरी खरीदने,नया बिजनेस शुरू करने या फिर अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए इस लोन को ले सकते हैं
  2. लोन लेने वाले व्यक्ति के पास 2 से 3 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए.
  3. आवेदक के पास एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट होनी चाहिए लोन आवेदन करने से पहले से भी जरूरी डॉक्यूमेंट मौजूद होने चाहिए बैंक द्वारा निर्धारित टर्म्स ऑफ कंडीशन पेज पर जाकर आप वहां से सभी जानकारी को पढ़ सकते हैं
  4. इसके अलावा जन समर्थन की वेबसाइट पर टर्म्स ऑफ कंडीशन की जानकारी आपको वॉइस असिस्टेंट के माध्यम से भी दे दी जाती है.

इसलिए लोन आवेदन करने से पहले सभी जरूरी कंडीशन को अवश्य पढ़े ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो.

SBI e mudra लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क

एसबीआई ई-मुद्रा लोन लेने पर तरुण योजना के अंतर्गत 0.50% प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर से प्रोसेसिंग फीस लगती है.तरुण योजना के अंतर्गत जीएसटी फीस भी देनी होती है. मुद्रा योजना के अंतर्गत अन्य दो योजना शिशु और किशोर पर किसी भी तरह का प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लगता.

Loan SchemesProcessing fee
SHISHUNill
KISHORENill
TARUNइस योजना के अंतर्गत 0.50% से प्रोसेसिंग फीस लगती है. इसके अलावा जीएसटी फीस भी देनी होती है.

SBI EMudra Loan भुगतान समय अवधि

एसबीआई ई-मुद्रा लोन को किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए 3 साल से 5 साल की समय अवधि के लिए लिया जा सकता है. लोन की समय अवधि आवेदक की सिविल स्कोर और अन्य कुछ कारकों पर निर्भर करती है.

SBI e Mudra Loan से कितने पैसे ले सकते है

एसबीआई e-mudra लोन के अंतर्गत ₹50000 से लेकर ₹1000000 का लोन लिया जा सकता है इस लोन को मुद्रा योजना की 3 स्कीम के अंतर्गत लिया जा सकता है इन तीनों स्कीम का फायदा आप अपनी जरूरतों के हिसाब से ले सकते हैं.

Mudra Loan Schemes

भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन देने के लिए 3 स्कीम आती है यहां पर हमने उन तीनों स्कीमों के नाम बताए हैं इसके अलावा नीचे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से मुद्रा लोन के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है.

Shishu Mudra Loan Schemes

  • 👉 मुद्रा योजना की सबसे ज्यादा उपयोग में ली जाने वाली शिशु मुद्रा योजना है.
  • 👉 इस योजना के अंतर्गत ₹50000 लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है.
  • 👉 इस योजना के अंतर्गत इंटरेस्ट रेट एसबीआई बैंक से 8.40% वार्षिक ब्याज दर से शुरू होता है.
  • 👉 योजना के अनुसार किसी भी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होती.
  • 👉 अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए इस लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है.
  • 👉 शिशु योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को तैयार कर लेना होगा और फिर आपको एसबीआई बैंक में जाकर लोन के लिए आवेदन करना होगा.
  • 👉 अगर आपका सिविल स्कोर 750 से अधिक है और आप का 6 महीने का बैंकिंग रिकॉर्ड अच्छा है तो यह लोन आसानी से लिया जा सकता है.
  • 👉 मुद्रा शिशु योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन भी कर सकते हैं.
परक्रियाविवरण
Loan SchemeSishu loan scheme
Loan Amountइस योजना के अंतर्गत ₹50000 लोन ले सकते हैं
Interst Rateलोन पर इंटरेस्ट रेट शुरुआती समय में (8.40% से 12.75%) वार्षिक ब्याज दर से लगता है इसके अलावा आवेदक के सिविल स्कोर पर भी निर्भर करता है.
Processing feeइस योजना के अंतर्गत किसी भी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती.
Tenureलोन पर जमा करने के लिए 3 वर्ष का समय दिया जाता है
Online loan applyएसबीआई बैंक की ऑफिशल वेबसाइट से या फिर एसबीआई की निकटतम ब्रांच से आवेदन कर सकते हैं.

शिशु योजना के अंतर्गत कौन कौन आवेदन कर सकते हैं

शिशु योजना के अंतर्गत वह लोग लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसकी उम्र 23 वर्ष से अधिक है और उसके पास सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स मौजूद है इसके अलावा 5 साल की प्रोजेक्ट रिपोर्ट मौजूद है कि वह क्या काम करना चाहता है और किस तरीके से उसे प्रॉफिट होगा तो वह मुद्रा योजना के अंतर्गत बिजनेस शुरू करने के लिए लोन प्राप्त कर सकता है.

Note: इस योजना के अंतर्गत जो लोग अपनी दुकान खोलना चाहते हैं ठेला खरीदना चाहते हैं या फिर किसी भी तरह का काम करना चाहते हैं नया स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो वह लोन के लिए आवेदन कर सकता है.

Kishore Mudra Loan Schemes

किशोर मुद्रा लोन स्कीम के दूसरे सबसे अधिक उपयोग में आने वाली स्कीम है इस योजना के बारे में हमने नीचे बताया है कि कैसे यह लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है आइए किशोर मुद्रा योजना के बारे में जान लेते हैं.

  • 👉 इस योजना के अंतर्गत ₹500000 का लोन लिया जा सकता है.
  • 👉 इस योजना के अंतर्गत लोन को 3 वर्ष से 5 वर्ष की समय अवधि में जमा कर सकते हैं.
  • 👉 इस योजना के अंतर्गत बिजनेस लोन के लिए आवेदन जो लोग अभी अपना काम कर रही है या फिर अपने काम को बढ़ाने के लिए नई मशीनरी खरीद रहे हैं या फिर किसी भी तरह का इंप्रूवमेंट कर रहे हैं तो वह आवेदन कर सकते हैं
  • 👉इस योजना के अंतर्गत भी 8.40% वार्षिक ब्याज दर से इंटरेस्ट लगता है
  • 👉 प्रोसेसिंग फीस इस योजना पर भी नहीं लगती.
  • 👉 योजना के लिए अप्लाई आवेदक अपने नजदीकी बैंक ब्रांच से कर सकता है.

Tarun Mudra Loan Schemes

तरुण मुद्रा स्कीम का इस्तेमाल एक कॉरपोरेटेड, इंडस्ट्रीज बिजनेस के लिए किया जाता है.

  • 👉इस योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपए का लोन लिया जा सकता है.
  • 👉लोन को जमा करने के लिए 5 वर्ष का समय दिया जाता है
  • 👉यहां पर इंटरेस्ट रेट आवेदक के बिजनेस पर आधारित होता है
  • 👉इसके अलावा 0.50% वार्षिक ब्याज दर से प्रोसेसिंग फीस भी लगती है

Sbi Mudra Loan Application Form Pdf

एसबीआई मुद्रा लोन एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं और वहां से अपना रेफरेंस नंबर का पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा लोन आवेदन करने के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके एसबीआई मुद्रा लोन के एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं जोकि इस प्रकार है:

Sbi Mudra Loan Application Form PDF: Click Here

Mudra Loan Bank List

अगर आप मुद्रा लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में कुछ बैंक इस लोन को प्रदान करते हैं ऐसे में अपनी से देकर लिस्ट को देख सकते हैं.

  • Sbi bank
  • Bank of Barada
  • Union Bank of India
  • Canara bank
  • Hdfc Bank
  • Uco Bank
  • Bank bazaar web potal
  • Jan Samarth web portal
  • Paisabazaar web portal
  • Mudra offical website

e-mudra लोन कितने प्रकार का है?

E-mudra लोन तीन प्रकार का होता है शिशु किशोर तरुण इन योजनाओं के माध्यम से आप ₹50000 से लेकर ₹1000000 तक का लोन अपने नए बिजनेस को शुरू करने के लिए ले सकते हैं इसके अलावा आप अधिकतम लोन लेने के लिए तरुण योजना का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर आप को अधिकतम लोन मिल जाता है.

मुद्रा लोन की विशेषताएं

  • 👉 मुद्रा लोन विशेष तौर पर किसी भी बिजनेस शुरू को शुरू करने के लिए दिए जाने वाला लोन होता है.
  • 👉 मुद्रा लोन को लेने पर प्रोसेसिंग फीस अन्य लोन के मुकाबले बहुत कम लगती है.
  • 👉 इसके अलावा यहां पर फ्री पेमेंट करने के आसान ऑप्शन मौजूद होते हैं.
  • 👉 मुद्रा लोन पर इंटरेस्ट रेट भी बहुत कम लगता है.

दोस्तों यदि आप अपना नया बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं या फिर आप अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए लोन लेना चाहते हैं और आपको पता नहीं है कि कहां से आप अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिए लोन ले सकते हैं.

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको एसबीआई मुद्रा लोन क्या होता है (SBI e – Mudra loan kya ha ) और एसबीआई e-mudra लोन कैसे ले सकते हैं( Sbi e mudra loan kaise le sakte hai) इसके बारे में जानकारी दी है.

इसके अलावा इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक मिलेगी इसलिए आप इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते हैं.

SBI e-mudra लोन की विशेषताएं

एसबीआई मुद्रा लोन की विशेषताएं निम्नलिखित प्रकार है

  • मुद्रा लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं
  • लोन को अप्रूवल होने में 72 घंटे का समय लग जाता है
  • अधिकतम लोन ₹1000000 कर लिया जा सकता है
  • बैंकों से कम इंटरेस्ट रेट पर मिल जाता है
  • मुद्रा लोन लेने पर किसी भी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती
  • नए बिजनेस को शुरू करने के लिए लोन लिया जा सकता है
  • अगर सिविल स्कोर अच्छा है तो ऐसे में लोन तुरंत अप्रूव हो जाता है
  • अपने सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करके इस लोन को अपने नजदीकी बैंक से आवेदन कर सकते हैं
  • लोन अपलोड होने के बाद लोन रसीद अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं
  • लोन मिलने के बाद सरकार के द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है
  • इस लोन को बिजनेस उद्देश्य को पूरा करने के लिए लिया जा सकता है.

SBI मुद्रा लोन कहा कहा यूज कर सकते है

  • एसबीआई मुद्रा लोन का इस्तेमाल ऑटो रिक्शा खरीदने, छोटे माल परिवहन वाहन, टैक्सी, ई रिक्शा, इत्यादि के लिए उपयोग कर सकते हैं.
  • कृषि कार्य से जुड़े वाहन जैसे ट्रैक्टर ट्रॉली खरीदने के लिए भी उपयोग में ला सकते हैं.
  • मुद्रा योजना के माध्यम से छोटे-मोटे काम शुरू करने के लिए जैसे कि जिम, ब्यूटी पार्लर,सैलून, बुटीक, सिलाई दुकान, dry cleaning और मोटरसाइकिल मरम्मत दुकानें, डीटीपी और फोटोकॉपी सुविधाएं, चिकित्सा दुकानें, कूरियर एजेंट जैसे कामों को शुरू करने के लिए उपयोग में ला सकते हैं.
  • इस लोन को उपयोग फूड इंडस्ट्रीज में कर सकते हैं जहां पर होटल खोलने पापड़ बनाने अचार बनाने मिठाई की दुकानों पर भी उपयोग किया जा सकता है.
  • इसके अलावा मुद्रा लोन का इस्तेमाल आप अपने बिजनेस से जुड़े की सभी कार्यों को पूरा करने के लिए उपयोग में ला सकते हैं.

Sbi E Mudra Loan Contact Number

अगर आप एसबीआई बैंक से मुद्रा लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपको लोन लेते समय अगर किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी समस्याओं का हल पा सकते हैं.

1800 1234 (toll-free),

1800 11 2211 (toll-free),

1800 425 3800 (toll-free),

1800 2100(toll-free) or 080-26599990.

Sbi E Mudra Loan Not Working

एसबीआई मुद्रा लोन लेते समय अगर प्रोसेस आगे नहीं बढ़ रहा है तो ऐसे में आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर के आवेदन कर सकते हैं कई बार अत्यधिक वेबसाइट पर यूजर आ जाने के कारण यह समस्या हो जाती है लेकिन आप दोबारा से लोन के लिए आवेदन करके इस समस्या का हल पा सकते हैं यह समस्या बहुत ही कम देखने को मिलती है.

FAQ | अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. u003cstrongu003eSBI e मुद्रा लोन पर अपडेट क्या हैu003c/strongu003e

    एसबीआई मुद्रा लोन पर सबसे बड़ी अपडेट यह है कि सरकार इस योजना के लिए कई सारे वेब पोर्टल लांच कर रही है ताकि हर व्यक्ति बिजनेस लोन लेकर नए स्टार्टअप लांच कर सके इसके अलावा मुद्रा लोन को भारत के सरकारी और प्राइवेट बैंक से आवेदन कर सकते हैं.

  2. u003cstrongu003eSBI e Mudra loan ही क्यों चुने?u003c/strongu003e

    एसबीआई मुद्रा लोन आपको बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट पर मिल जाता है इसके अलावा भारत में सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है जिससे यह खतरा नहीं रहता कि आपकी जानकारी कहीं शेर की जाएगी एसबीआई मुद्रा लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन भी कर सकते हैं.

  3. u003cstrongu003eमुद्रा योजना को कब लांच किया गया?u003c/strongu003e

    8 अप्रैल 2015

  4. u003cstrongu003eक्या मुद्रा लोन सभी को मिल सकता है?u003c/strongu003e

    जी नहीं मुद्रा लोन सभी को नहीं मिल सकता इस लोन को लेने के लिए कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स और कुछ टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करना होता है उसके बाद ही यह लोन दिया जाता है.

  5. u003cstrongu003eमुद्रा लोन क्यों रिजेक्ट होता है?u003c/strongu003e

    मुद्रा लोन रिजेक्ट होने के सिर्फ दो कारण होते हैं पहला सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स ना होना और दूसरा प्रोजेक्ट रिपोर्ट का सही से ना बनना.

  6. u003cstrongu003eक्या शहर के लोग Sbi E Mudra Loan ले सकते हैंu003c/strongu003e

    जी हां शहर के लोग एसबीआई मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं यदि आप भारत के किसी भी स्टेट में रहते हैं तो वह एसबीआई बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आवेदन ऑनलाइन भी किया जा सकता है.

  7. Sbi E Mudra Loan Approval Kitane Din Me Deta Hai

    एसबीआई मुद्रा लोन को अप्रूवल होने में 72 घंटे का समय लग जाता है इसके अलावा आवेदक की वेरिफिकेशन होने में अधिकतम समय 7 दिन तक हो सकता है.

  8. Sbi E Mudra Loan Ke Liye Cibil Score Kitna Chahiye

    एसबीआई मुद्रा लोन लेने के लिए सिविल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए

  9. u003cstrongu003eमुद्रा लोन के लिए अप्लाई कौन कौन कर सकता हैu003c/strongu003e

    मुद्रा लोन के लिए आवेदन हर भारतीय नागरिक कर सकता है जिसके पास इनकम प्रूफ एड्रेस प्रूफ केवाईसी डॉक्यूमेंट 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट है वह इस लोन को ले सकता है.u003cbru003eमुद्रा लोन के लिए आवेदन छोटा मोटा काम करने वाले, बिजनेस कार्य से जुड़े हुए लोग, दुकानदार इत्यादि अन्य लोग कर सकते हैं.

Conclusion

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Mudra loan complete gudie किया है यदि आपने मुद्रा लोन के लिए आवेदन किया है और आपको लोन मिल गया है तो आप हमें अवश्य कमेंट बॉक्स में बताएं.

इसके अलावा मुद्रा लोन लेते समय आपको किन किन समस्याओं का सामना करना पड़ा है यह भी जानकारी आप हमें बताएं ताकि हम अपने यूजर्स को बेहतरीन तरीके से इसके बारे में जानकारी दे सकें यदि आप ऐसा करते हैं तो हम आपके आभारी रहेंगे.

यहां पर दी गई जानकारी से अगर आप संतुष्ट है तो नीचे कमेंट अवश्य करें और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें क्योंकि वहां पर भी हम आपको लेटेस्ट फाइनेंस रिलेटेड जानकारी देते रहते हैं.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
2
+1
1
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

[4] कमेंट/सुझाव देखे

    • Yes, sir agar aap PM yojana emudra loan lena chahete hai to steps aapko upar batayee gai hia unko aap follow kar ke loan le sakte ha agar aapko steps me koi issue aati hai to aap puch sakte hai

      Reply

Leave a Comment