वर्तमान समय में नए-नए क्रेडिट कार्ड लॉन्च होते रहते हैं, जो अलग-अलग बैंको, फाइनेंस कंपनियों द्वारा उपयोगकर्ताओं को क्रेडिट लिमिट ऑफर करते हैं, आज के आर्टिकल में मैं आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दिए जाने वाले SBI Card ELITE क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाने वाला हूं
जैसे कि एसबीआई एलीट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करना है, कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, फीस ऑफ चार्जेस क्या लगेंगे, इसके अलावा कितनी क्रेडिट लिमिट मिल सकती है, इस क्रेडिट कार्ड का प्रयोग कहां कहां किया जा सकता है, कार्ड की क्या बेनिफिट है, क्या नुकसान है और SBI Elite Credit Card से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर भी मिलेंगे , इसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा.
SBI Elite Credit Card क्या है?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जाने वाला यह एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है ,जिसका इस्तेमाल ऑल राउंडर काम के लिए किया जा सकता है, यह क्रेडिट कार्ड विशेष तौर पर यात्रा, मूवी टिकट बुक करने, देश और विदेश में हवाई लाउंज बुक करने, रीडिंम पॉइंट, कैशबैक ऑफर को देखते हुए लॉन्च किया गया था.
यह क्रेडिट कार्ड मात्र ₹4999 की जॉइनिंग फीस के साथ आता है, यदि आप एक वर्ष के लिए कार्ड के साथ 10 लाख रुपये या अधिक खर्च करते हैं तो वार्षिक शुल्क माफ कर दिया जाता है.
SBI Elite Credit Card Details in Hindi
एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नीचे तालिका में बताई गई है.
Card Name | SBI Elite Credit Card |
Card Type | Premium Credit Card |
Best Suited For | Lifestyle, Rewards and Travel |
Welcome Benefits | Rs. 5,000 worth welcome gift vouchers |
Card Ratings | (4/5) |
Joining Fee | Rs. 4,999 |
Minimum Income Required | Rs. 60,000 per month |
How to Apply for SBI Elite Credit Card?
एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. यदि आप पहले से एसबीआई के कस्टमर है तो तब भी इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं, नए यूज़र भी इस क्रेडिट कार्ड को ले सकते हैं.
Step 1. सबसे पहले अपने डिवाइस में गूगल क्रोम को ओपन करें.
Step 2. सर्च बॉक्स में टाइप करें SBI Elite Credit Card.
Step 3. इसके बाद ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें.
Step 4. इसके बाद अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी को सबमिट करें.
Step 5. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से ओटीपी वेरीफाई करें.
Step 6. अब अपना पैन कार्ड, पिन कोड, एड्रेस को सबमिट करें.
Step 7. इसके बाद occupation, Net income, Credit Card को चुने.
Step 8. अब आपको Proceed पर क्लिक कर लेना है.
Step 9. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें, अब आपको क्रेडिट लिमिट मिल जाती है, फिर आप एप्लीकेशन के माध्यम से इस कार्ड को एक्टिवेट करके इस्तेमाल कर सकते हैं.
Note: यदि आप क्रेडिट कार्ड का सही से इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए कारगर साबित हो सकता है, अन्यथा यह आपके सुख को दुख में बदलने मैं देरी नहीं करता. इसलिए कार्ड का सोच समझकर इस्तेमाल करें, क्रेडिट कार्ड लेते समय टर्म्स ऑफ कंडीशन, इंटरेस्ट रेट इत्यादि को जरूर पढ़ ले.
एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- Aadhar Card
- Pan Card
- Form 16/IT Returns/Salary Slip
- Aadhar Link Mobile No
- Active Bank Account
- A Selfie
नोट: एसबीआई बैंक अपने अनुसार इस क्रेडिट कार्ड के लिए अन्य डाक्यूमेंट्स की भी मांग कर सकता है, इस बात का भी आपको ध्यान रखना है.
एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड के लिए नियम और शर्तें (Eligibility)
- आवेदक की आयु 18-70 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- ऐड-ऑन कार्डधारक की आयु 15 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- कार्ड के लिए पात्र होने के लिए 750 या उससे अधिक का क्रेडिट स्कोर आवश्यक है।
- आवेदक एक सैलरीड पर्सन, सेल्फ एंप्लॉयड, होना चाहिए और उसकी मासिक सैलरी ₹60,000 से ज्यादा होनी चाहिए.
- इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदक के पास भारत सरकार द्वारा अप्रूव्ड ऐड्रेस प्रूफ, आईडेंटिटी प्रूफ, केवाईसी डॉक्युमेंट होने चाहिए.
Note: एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड भारत के कुछ चुनिंदा शहरों में इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यदि आप ग्रामीण इलाके में रहते तो हो सकता है कि आपको यह क्रेडिट कार्ड ना मिले. मेट्रो सिटी में जल्दी अप्रूवल हो जाता है.
SBI Elite Credit Card of Fees and Charges
एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड के लिए आपको कुछ फीस और चार्जेस देने होते हैं जो नीचे तालिका में दिखाया गया है.
Type of Charge | Amount |
---|---|
Joining Fee | Nil |
Annual fee | Rs.4,999 |
Renewal fee per annum | Rs.4,999 (From 2nd year) |
Add-On card fee | Nil |
Cash advance fee | 2.5% of the amount withdrawn or Rs.500 (Domestic ATMs)
2.5% of the amount withdrawn or Rs.500 (International ATMs) |
Finance Charges | 3.50% per month or 42% per annum |
Payment dishonor fee | 2% of the payment amount; minimum of Rs.450 |
Statement request | Rs.100 per statement (more than 2 months old) |
Cash payment fee | Rs.199 + applicable taxes |
Late payment |
|
Cheque payment fee | Rs.100 |
Card replacement fee | Rs.100 to Rs.250 |
Over limit fee | 2.5% of the over-limit amount; minimum of Rs.600 |
Rewards redemption fee | Rs.99 |
Foreign currency transaction | 1.99% |
SBI Elite Credit Card Limit
एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड के लिए क्रेडिट सीमा बैंक द्वारा निर्धारित की जाती है। एसबीआई बैंक सीमा निर्धारित करने से पहले कई कारकों को ध्यान में रखता है जैसे कि आवेदक का क्रेडिट स्कोर, पिछले लोन के भुगतान के साथ आवेदक के क्रेडिट अनुपात का इस्तेमाल किया जाता है. यहां पर अत्यधिक लिमिट ₹10 लाख तक की मिल सकती है, यदि आप समय पर क्रेडिट कार्ड का करते हैं.
एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड पर इंटरेस्ट रेट कितना लगेगा?
एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड पर इंटरेस्ट रेट 3.50% से 42% प्रति माह तक है. यहां पर आपको यह क्रेडिट कार्ड मात्र ₹4999 की जॉइनिंग फीस के साथ आता है.
SBI Elite Credit Card Benefits
एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड पर कई तरह के कैशबैक ऑफर दिए जाते हैं यहां पर हमने इस क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट के बारे में बताया है, जिसके बारे में आप नीचे पढ़ सकते हैं.
- एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड के लिए आपको वेलकम बोनस ₹5000 तक का दिया जाता है, जहां पर आपको जॉइनिंग फीस ₹4999 का लाभ उठा सकते हैं.
- इस क्रेडिट कार्ड पर रीडिंम प्वाइंट पर डाइनिंग, डिपार्टमेंटल स्टोर्स और किराना खर्च पर 5X रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त कर सकते हैं.
- इसके अलावा यहां पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट फ्यूल को छोड़कर अन्य सभी खर्चों पर ₹100 प्राप्त कर सकते हैं और अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त किए जा सकते हैं.
- एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड पर साल में ₹6000 तक मूवी टिकट बुक कर सकते हैं, इस ग्रेट कार्ड पर इंटरनेशनली हवाई की लाउंज फैसिलिटी भी दी जाती है.
More Benefits: Click Here
SBI Elite Credit Card Customer Care No
यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप एसबीआई बैंक के कस्टमर अधिकारी से बात करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं, इसके अलावा ऑफिशल वेबसाइट पर लाइव चैट के माध्यम से भी आप समाधान पा सकते हैं.
SBI Bank customer toll-free is: 1800-180-1290
Tolled number: 1860-180-1290 / 1860-500-1290
FAQs on SBI Elite Credit Card
Q1.क्या एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड के लिए कोई ज्वाइनिंग फीस है?
Ans. आपको शुरुआती समय में में 4,999 रुपये का भुगतान करना होगा।
Q2.क्या एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड के लिए प्रति वर्ष सदस्यता शुल्क कितना है? क्या मैं इसे माफ कर सकता हूं?
Ans. SBI ELITE क्रेडिट कार्ड के लिए वार्षिक सदस्यता शुल्क 4,999 रुपये है। यदि आप एक वर्ष के लिए कार्ड के साथ 10 लाख रुपये या अधिक खर्च करते हैं तो वार्षिक शुल्क माफ कर दिया जाता है.
Q3.SBI ELITE कार्ड के लिए पैसे निकालने की सीमा क्या है?
Ans. इस कार्ड के लिए दी जाने वाली पैसे विड्रोल करने की सीमा कुल क्रेडिट सीमा का 80% तक है।
Q4.SBI ELITE कार्ड के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं?
Ans.आप एलीट क्रेडिट कार्ड पर विभिन्न ऐड-ऑन कार्ड का लाभ उठा सकते हैं। आप SBI ELITE कार्ड के लिए ऑनलाइन या नजदीकी शाखा में जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
Q5.क्या एसबीआई एलीट कार्ड पर अपनी क्रेडिट सीमा कैसे बढ़ा सकते हैं?
Ans. आप इस क्रेडिट कार्ड को समय पर भुगतान करके क्रेडिट सीमा को बढ़ा सकते हैं, इसके अलावा आपकी क्रेडिट सीमा भी बढ़ने लगती है. यदि आप बैंक से केवल 80 परसेंट तक विड्रोल करते है. यह आपको आपात स्थिति में धन की अधिक पहुंच प्रदान करेगा.
Q6.एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड वेलकम किट कितने दिनों में घर पर डिलीवर करवाई जाती है?
Ans.एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड वेलकम किट 15 से 20 दिनों में डाक के माध्यम से घर पर डिलीवर करवाई जाती है. इसे आप SBI Bank Mobile App के माध्यम से एक्टिवेट कर सकते हैं.
Disclaimer: क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई अपने अनुसार करें, हमारा इसमें किसी भी तरह से लेना देना नहीं है हमने यहां पर जानकारी केवल एजुकेशन उद्देश्य हेतु उपलब्ध करवाई है, किसी भी फ्रॉड से बचने के लिए अपने कार्ड की डिटेल, सीवीवी नंबर, Month-Year, पर्सनल इनफॉरमेशन किसी के साथ शेयर ना करें.
SBI Elite Credit Card Review
यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बताऊं तो एसबीआई बैंक के द्वारा दिए जाने वाला Elite Credit Card एक प्रीमियम ऑल राउंडर क्रेडिट कार्ड है , जिसका इस्तेमाल यात्रा, मूवी टिकट बुक करने, देश और विदेश में हवाई लाउंज बुक करने, रीडिंम पॉइंट, कैशबैक ऑफर प्राप्त कर कर सकते हैं.इस क्रेडिट कार्ड की सबसे खास बात यह है कि इस कार्ड की मदद से अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
Follow On Google News 👉 | CLICK HERE |
Follow On YouTube 👉 | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 | CLICK HERE |
Follow On Facebook 👉 | CLICK HERE |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | CLICK HERE |
Instant Personal Loan 👉 | CLICK HERE |
Credit Card ALL Info 👉 | CLICK HERE |
Insurance ALL Info 👉 | CLICK HERE |