SBI ICICI HDFC Axis Canara Bank Education Loan Interest Rates 2024

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

Education Loan Interest Rates

SBI ICICI HDFC Axis Canara Bank Education Loan Interest Rates hindi

यदि आप एजुकेशन लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि हमें कितना इंटरेस्ट रेट देना होगा, कौन सा बैंक हमें सबसे सस्ते ब्याज दर पर एजुकेशन लोन प्रदान कर देता है. तो आज हम आपके इसी सवाल का जवाब लेकर हाजिर है, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बेस्ट बैंकों के एजुकेशन लोन इंटरेस्ट रेट के बारे में जानकारी देंगे, इसके अलावा एजुकेशन लोन लेने के लिए जरूरी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, डाक्यूमेंट्स, एजुकेशन लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखना है इत्यादि अन्य अभी जानकारी मिलेगी, तो आप हमारे साथ Education Loan Interest Rates पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिए.

All Banks Education Loan Interest Rate

All Banks Education Loan Interest Rate

एजुकेशन लोन लेने से पहले आपको यह पता कर लेना बेहद आवश्यक है कि कौन सा बैंक कितनी ब्याज दर पर लोन प्रदान कर रहा है, इसलिए सबसे पहले एजुकेशन लोन की ब्याज दर को जाने, और सभी बैंकों को एक दूसरे से तुलना करें और अपनी आवश्यकताओं के लिए Best Student Loans प्राप्त करें. यहां पर हमने भारत के सबसे अच्छे बैंकों के एजुकेशन लोन इंटरेस्ट रेट की तालिका प्रदान की है जोकि एजुकेशन लोन लेने में बहुत मदद करेगी.

Bank NameInterest RateProcessing Fee
IDBI Bank5% to 9% p.a.Contact the bank
Bank of Baroda8.85% to 10.85%1% of Loan amount
Canara Bank7.30% to 9.30%Nil
Tamilnad Mercantile Bank8.45% to 10.95%1% of the loan amount
Karur Vysya Bank10.60% to 11.60% p.a.Nil
UCO BankUCO Float Rate + 2.40% to UCO Float Rate + 2.80%Nil
State Bank of IndiaUp to 9.05%Up to Rs.10,000
Punjab National BankUp to 16.90%Minimum 1% of loan amount
Bank of IndiaOne Year MCLR + 1.70% to One Year MCLR + 2.50%Study in India: Nil
Study in abroad: Rs.5,000
HDFC9.55% to 13.25% p.a.Up to 1% of loan amount
Axis Bank13.70% to 15.20%Rs.15,000 + GST
Kotak Mahindra BankUp to 16%Nil
Federal Bank16.05% onwardsContact the bank
Karnataka Bank9.67% onwardsContact the bank

ध्यान दें: वर्तमान समय में कुछ बैंक बिना प्रोसेसिंग फीस के एजुकेशन लोन ऑफर करती है, इसलिए लोन लेने से पहले अपनी ब्रांच में संपर्क कर ले.

सैमसंग फाइनेंस प्लस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?

I Need 3000 Rupees Loan Urgently

True Balance App Se Loan Kaise Le

How to Calculate Your EMI on Education Loans

एजुकेशन लोन पर अपनी ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए नीचे दिए गए फार्मूले का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि इस प्रकार है:

⇒ EMI Amount = [P x R x (1+R)^N]/[(1+R)^N-1]

⇒ P = Principal amount

⇒ R = Rate of Interest

⇒ N = Number of years for repayment (this is calculated in months)

आप अपनी ईएमआई की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए Online Emi Calculator का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए कई सारे बैंक, फाइनेंस कंपनी, लोन एप्लीकेशन फ्री में EMI Calculate करने की सुविधा देती है.एजुकेशन लोन के लिए अपनी ईएमआई ऑनलाइन चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को अपना सकते हैं.

  1. सबसे पहले गूगल सर्च बॉक्स में Education Loan Emi Calculator सर्च करें.
  2. इसके बाद एक्सिस बैंक की वेबसाइट को ओपन करें.
  3. अब जितना लोन लेना चाहते हैं उसे डालें
  4. इसके बाद इंटरेस्ट रेट डालें.
  5. अब लोन के लिए समय अवधि डालें.
  6. अभी यहां पर आपको Monthly Installment, principal amount, Interest Amt, Total Amt Payble इत्यादि अन्य जानकारी मिल जाएगी.

तुरंत लोन पाए, जानिये

10000 का लोन कैसे ले20000 का लोन कैसे ले
30000 का लोन कैसे ले50000 का लोन कैसे ले
200000 का लोन कैसे ले500000 का लोन कैसे ले

Education Loan Eligibility Criteria

एजुकेशन लोन लेने के लिए अलग-अलग बैंकों, फाइनेंस कंपनियों की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया अलग हो सकती है , लेकिन ज्यादातर मामलों में एजुकेशन लोन के लिए नीचे दी गई टर्म्स ऑफ कंडीशन होती है, जिनका पालन करना बहुत जरूरी है:

  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.
  • आपकी उम्र 18 वर्ष 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आपके पास कॉलेज, इंस्टिट्यूट का एडमिशन प्रमाण होना चाहिए.
  • आपके शैक्षणिक रिकॉर्ड में 50% से अधिक अंकों का होना बेहद जरूरी है.
  • गारंटर का आय प्रमाण या क्रेडिट इतिहास भी होना चाहिए.
  • विदेश में पढ़ाई के मामले में पासपोर्ट/i20 फॉर्म/वीजा का होना बहुत जरूरी है.

Education Loan Documents Required

एजुकेशन लोन बैंक से लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी

  • पहचान का प्रमाण जैसे आधार कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/स्थायी खाता संख्या (पैन) कार्ड, इत्यादि।
  • पते या निवास का प्रमाण जैसे उपयोगिता बिल/राशन कार्ड/आधार कार्ड/पासपोर्ट इत्यादि.
  • उम्र का प्रमाण जैसे जन्म प्रमाण पत्र या 10 वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन पत्र
  • शिक्षण संस्थान के लेटरहेड पर प्रवेश पत्र
  • आवेदक के शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • प्रवेश परीक्षा की मार्कशीट, यदि कोई हो
  • छात्रवृत्ति दस्तावेज, यदि कोई हो
  • घोषणा कि किसी अन्य ऋणदाता से कोई ऋण नहीं लिया गया है.
  • एजुकेशन लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखें?
  • यदि आप एजुकेशन लोन ले रहे हैं तो आपको इन बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जो कि इस प्रकार है.
  • इंटरेस्ट रेट कितना देना होगा.
  • प्रोसेसिंग फीस कितनी लगेगी.
  • लोन जमाना करने पर कितनी फीस लगेगी.
  • लोन जमा करने की कितना समय मिलता है.

तुरंत लोन पाए, जानिये

10000 का लोन कैसे ले20000 का लोन कैसे ले
30000 का लोन कैसे ले50000 का लोन कैसे ले
200000 का लोन कैसे ले500000 का लोन कैसे ले

Conclusion

इस आर्टिकल के माध्यम से हम ने बताया है एजुकेशन इंटर स्टेट के बारे में, और अलग-अलग बैंकों के साथ तुलना भी की है. इसके अलावा डाक्यूमेंट्स, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया इत्यादि अन्य जानकारी दी है. उम्मीद करता हूं आज का आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा, यदि आप हमसे किसी प्रकार सवाल पूछना चाहते हैं या फिर आपको किसी तरह का डाउट होता है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे सकते हैं , अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Search Any Query Here:

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed