वर्तमान समय में आपने लाइफ इंश्योरेंस के बारे में जरूर सुना होगा, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको SBI Bank द्वारा दिए जाने वाले Life Insurance के बारे में जानकारी देंगे। जैसे कि एसबीआई बैंक लाइफ इंश्योरेंस क्या है, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में आपको क्या-क्या सुविधाएं मिलती है, इसके अलावा लाइफ इंश्योरेंस कराना क्यों जरूरी है इत्यादि अन्य जानकारी के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताएंगे.
SBI Life Insurance Kya Hai
वैसे तो हर कोई जानता है लाइफ इंश्योरेंस के बारे में लेकिन फिर भी आपकी जानकारी के लिए बता दूं लाइफ इंश्योरेंस एक ऐसी पॉलिसी होती है जोकि व्यक्ति के मरने के बाद या फिर अनुवांशिक विकलांगता होने के कारण उसके परिवार को वह बीमा कंपनी आर्थिक मदद प्रदान करती है.
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भारत में सबसे भरोसेमंद जीवन बीमा कंपनियों में से एक है, जिसे अक्टूबर 2000 में शामिल किया गया था और मार्च 2001 में भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) के साथ रजिस्टर्ड किया गया था. वर्तमान समय में एसबीआई एसबीआई बैंक कई प्रकार के लाइफ इंश्योरेंस प्रदान करता है जिनमें से कुछ यूनिट लिंक्ड प्लान, चाइल्ड एजुकेशन प्लान, पेंशन प्लान, टर्म इंश्योरेंस प्लान, एंडोमेंट प्लान और ग्रुप प्लान इत्यादि है.
वर्तमान समय में दैनिक जीवन बहुत ज्यादा जटिल हो गया है , ऐसे में हमारे साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है, जैसे कि कभी आपके घर का सामान चोरी हो जाता है, या आपका एक्सीडेंट हो जाता है, या आपकी अनचाही मौत हो जाती है.ऐसे में व्यक्ति को बाद में कई समस्याएं देखने को मिलती हैं. मुख्य समस्या पैसे की होती है. ऐसे में जिस व्यक्ति ने पहले ही जीवन बीमा बुद्धिमानी से प्राप्त कर लिया है, उसे बाद में ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. Life Insurance में, आपको अपने 1 महीने में उस कंपनी को एक निश्चित राशि का भुगतान करना होता है जिसका आपने बीमा किया है. और यदि आपके साथ कभी कोई दुर्घटना हो जाती है तो वह कंपनी आपको वह राशि देती है जिसका आपने बीमा करवाया है.
उदाहरण के लिए अगर आपने 5 से 6 साल के लिए कोई बीमा लिया है तो आपको उस बीमा कंपनी को हर महीने कुछ राशि का भुगतान करना होगा. लेकिन अगर 5 से 6 साल की उम्र से पहले आपका एक्सीडेंट हो जाता है तो यह कंपनी आपको उतनी ही रकम देती है, ऐसे में उस व्यक्ति को काफी फायदा होता है. तो अभी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से SBI Bank द्वारा दिए जाने वाले Life Insurance के बारे में बताने जा रहे हैं. तो आपसे विनती है कि आप इस आर्टिकल को आज तक पढ़कर जरूर जाए ताकि यदि आपके मन में SBI Life Insurance से जुड़ा कोई सवाल है तो वो सारे सवाल उत्तर आपको मिल जाए.
इनको भी पढ़े
Different Types Of SBI Life Insurance
एसबीआई बैंक की ओर से आपको जो लाइफ इंश्योरेंस दिए जाएंगे वह मुख्य रूप से तीन प्रकार के होती है, जो ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए बनाए गए हैं. एसबीआई बैंक के लाइफ इंश्योरेंस के प्रकार निम्नलिखित प्रकार है
- व्यक्तिगत योजनाएं (Individual Plans)
- समूह योजनाएं (Group Plans)
- ऑनलाइन योजनाएं (Online Plans)
Note: एसबीआई बैंक के द्वारा यह तीन Life Insurance दिए जाते हैं, तो चलिए सबसे पहले इन इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में डिटेल में जान लेते हैं कि कौन सी पॉलिसी में क्या-क्या मिलेगा.
>>क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले
SBI LIFE INSURANCE INDIVIDUAL PLANS
एसबीआई जीवन बीमा व्यक्तिगत योजना के नाम से ही पता चलता है कि यह एक व्यक्ति के लिए बहुत लाभकारी बीमा योजना है. योजना के अंतर्गत कई सारी बीमा पॉलिसी आती है जो इस प्रकार है.
- योजनाओं की रक्षा (Protecting Plans)
- बचत योजनाएं (Saving Plans)
- यूलिप की योजनाएं ( ULIP’s Plans)
- बाल योजनाएं ( Child Plans)
- पेंशन योजनाएं (Pension Plans)
- मनी बैक इनकम प्लान ( Money Back Income Plans)
Required Documents For SBI Life – Insurance
एसबीआई बैंक लाइफ इंश्योरेंस लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी जो इस प्रकार है:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- एक एसबीआई का सेविंग अकाउंट
- मोबाइल नंबर
- लेटेस्ट रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- इनकम प्रूफ
- जन्म प्रमाण पत्र
Note : एसबीआई बैंक अपने अनुसार अन्य डाक्यूमेंट्स की भी मांग कर सकता है, इसलिए जरूरी दस्तावेज अपने पास पहले से तैयार रखें.
Eligibility For SBI Life – Insurance
एसबीआई बैंक बीमा पॉलिसी बीमा पॉलिसी को लेने के लिए आपको केवल एक ही योग्यता पूरी करनी होती है, वह यह है कि आपकी आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए. और आप एक भारतीय नागरिक होनी चाहिए.
How To Apply SBI Life – Insurance
Step1. सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
Step2. इसके बाद लाइफ इंश्योरेंस पर क्लिक करें.
Step3. अब अपने अनुसार बीमा पॉलिसी को चुने.
Step4. बीमा पॉलिसी चुनने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें.
Step5. इसके बाद एसबीआई बैंक की तरफ से कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपकी घर पर आएगा, और फिर वह आपको बीमा पॉलिसी के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएगा, जो पॉलिसी आपको पसंद आती है, उसको चुनने के बाद अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि अन्य सबमिट कराने के बाद तुरंत एसबीआई बैंक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी को एक्टिवेट कर सकते हैं.
ऑफलाइन : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अपने नजदीकी ब्रांच में जाए, बैंक मैनेजर से बीमा योजना के अंतर्गत जानकारी प्राप्त करें, जो योजना पसंद आए उसे चुने, इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट को सबमिट करें. अब कुछ समय इंतजार करने के बाद बैंक ब्रांच आपका लाइफ इंश्योरेंस जारी करने का प्रोसेस शुरू कर देगा.
इनको भी पढ़े
>>IDFC FIRST Bank Millennia Credit Card Apply Online in Hindi
>>How To Apply Paytm SBI Card SELECT Online in Hindi
>>सैमसंग फाइनेंस प्लस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?
Note : एसबीआई बैंक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी अपने अनुसार सोच समझकर चुने, क्योंकि कोई भी गलत लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी चुनने पर बाद में समस्या उत्पन्न हो सकती है, इसके अलावा बीमा पॉलिसी चुनते समय टर्म्स ऑफ कंडीशन को जरूर पढ़ ले ताकि भविष्य में आपको किसी प्रकार की असुविधा ना हो.
SBI Life Insurance Details In Hindi
आर्टिकल का नाम | एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कैसे ले? |
लोन का नाम | SBI Life Insurance Kya Ha |
लाइफ इंश्योरेंस करने वाली कंपनी | SBI BANK |
लाइफ इंश्योरेंस अप्लाई करने का तरीका | ऑनलाइन ,ऑफलाइन मोड |
इंश्योरेंस के लिए जरूरी दस्तावेज | केवाईसी दस्तावेज, ऐड्रेस प्रूफ, जन्म प्रमाण पत्र, लेटेस्ट फोटोग्राफ |
आवेदक की उम्र | 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच |
ऑफिशियल वेबसाइट | CLICK HERE |
SBI Life Online Plans
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस विभिन्न जीवन बीमा योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अत्याधुनिक प्लेटफॉर्म प्रदान करता है जो कि इस प्रकार है.
- SBI Life – eShield
- SBI Life – eWealth Insurance
- SBI Life – eIncome Shield
- SBI Life – Annuity Plus
- SBI Life – Kalyan ULIP Plus
- SBI Life – CapAssure Gold
- SBI Life – Gaurav Jeevan
- SBI Life – Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana
- SBI Life – Sampoorn Cancer Suraksha
- SBI Life – Poorna Suraksha
- SBI Life – Sampoorn Suraksha
- SBI LIFE – Swarna Jeevan
एसबीआई लाइफ कंपनी द्वारा दी जाने वाली अन्य ऑनलाइन सुविधाएं हैं:
- Online Premium Calculator
- Need Analysis Calculator
- Retirement calculator
- Child education planner
- Tax calculator
- Check NAV online.
>>SBI ELITE Credit Card Apply Online in Hindi
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में आपको क्या-क्या सुविधाएं मिलती है?
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में आपको कई प्रकार की सुविधाएं मिलती है जो कि इस प्रकार है.
- आवेदक अपने अनुसार कोई भी बीमा पॉलिसी को चुन सकता है.
- किसी भी इंश्योरेंस पॉलिसी को एक्टिवेट करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
- बैंक तुरंत आपके बीमा पॉलिसी को एक्टिवेट करने की सुविधा देता है.
- किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आप अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर समस्या का हल पा सकते हैं.
- किसी प्रकार की समस्या आ जाने पर जैसे कि विकलांगता, आंशिक मृत्यु, या फिर अन्य समस्या आ जाने पर
- तुरंत इंश्योरेंस को क्लेम कर सकते हैं.
- किसी भी प्रकार की एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस से जुड़ने के लिए बैंक से सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कराना क्यों जरूरी है?
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस निम्नलिखित कारणों के कारण कराना आवश्यक है जो कि नीचे बताए गए हैं.
- बच्चों की पढ़ाई के लिए इंश्योरेंस करवा सकते हैं.
- रिटायरमेंट को सुरक्षित करने के लिए भी लाइफ इंश्योरेंस किया जा सकता है.
- फाइनेंसली फ्रीडम के लिए भी एसबीआई बीमा पॉलिसी का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- परिवार की सुरक्षा के लिए एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- पैसों को बचाने के लिए भी इंश्योरेंस पॉलिसी को ले सकते हैं
>>IDFC FIRST Bank Classic Credit Card Apply Kase Kare in Hindi
SBI LIfe Insurance से जुड़े अन्य आर्टिकल्स
SBI SBI Life Insurance Customer Care No
यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप एसबीआई बैंक के कस्टमर अधिकारी से बात करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं, इसके अलावा ऑफिशल वेबसाइट पर लाइव चैट के माध्यम से भी आप समाधान पा सकते हैं. इसके अलावा आप s.m.s. के माध्यम से भी अपनी कंप्लेंट रजिस्टर्ड करवा सकते हैं.
Call us toll-free at
1800 267 9090(Available from 9:00 am to 9:00 pm every day)
E-mail us at
[email protected]
SMS : Every SMS under this facility is to be sent to 56161 or 9250001848
Disclaimer : यहां पर यह जानकारी केवल एजुकेशन उद्देश्य के लिए बताई गई है, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के बारे में जानकारी SBI Bank को मध्य नजर रखते हुए दी गई है. हम यहां पर आपको किसी भी प्रकार की बीमा पॉलिसी के लिए जोर नहीं देते हैं, यह आपकी खुद की सहमति है, अधिक जानकारी के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं.
SBI Life Insurance से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
Q1. एसबीआई में बीमा कैसे होता है?
Ans. एसबीआई बैंक में बीमा करने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाए, इसके बाद आप अपने अनुसार बीमा योजना को चुने, अब अपने केवाईसी दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड,पैन कार्ड इत्यादि अन्य को सबमिट करने के बाद बीमा पॉलिसी को एक्टिवेट कर सकते हैं. एसबीआई बैंक में बीमा कराने के लिए आपकी उम्र 18 वर्षे 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
Q2. एसबीआई बैंक में बीमा कितने साल का होता है?
Ans. एसबीआई बैंक लगभग सभी इंश्योरेंस 15 साल से 30 साल अवधि की टर्म पॉलिसी दे देती है. एंडोमेंट पॉलिसी लेने के लिए कम से कम उम्र 8 की होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 60 साल उम्र तक के व्यक्ति को ही पॉलिसी दी जाती है. और इस पॉलिसी की अवधि लगभग 10 से 25 साल तक हो सकती है.
Q3. ₹ 330 वाला कौन सा बीमा है?
Ans. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) के लिए सालाना प्रीमियम 330 रुपये देना होता है. यह राशि आपके बैंक खाते से ईसीएस के जरिए ली जाती है. इस योजना के अंतर्गत 60 साल की उम्र पूरी करने के बाद आवेदक को ₹3000 की मासिक निश्चित पेंशन दी जाती है. इस योजना का लाभ आप एसबीआई बैंक में ले सकते हैं.
Q4. बीमा कैसे बंद करें?
Ans. बीमा बंद करने के लिए सबसे पहले पॉलिसी बंद करने के लिए ऑरिजिनल पॉलिसी दस्तावेज, सरेंडर वैल्यू पेमेंट के लिए रिक्वेस्ट, एलआईसी सरेंडर फॉर्म, एलआईसी एनईएफटी फॉर्म, बैंक अकाउंट डिटेल, आधार या पैन जैसी पहचान प्रमाण पत्र होनी जरूरी है. इसके अलावा आवेदक को पॉलिसी बंद करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म बी देना होगा.
SBI SBI Life Insurance Review
यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के बारे में बताओ तो अगर आप अपना भविष्य को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित रहते हैं, तो आप ऐसे में एसबीआई बैंक द्वारा दिए जाने वाले लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी को ले सकते हैं, जहां पर आपको किसी भी पॉलिसी को चुनते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए
- कि वह पॉलिसी आपको किस तरीके से मदद दे सकती है,
- क्या यह पॉलिसी आपकी परिवार की मदद करने के लिए सही है या फिर नहीं,
क्योंकि कई बार बैंक लोगों को गलत पॉलिसी दे देती है जिसकी वजह से आवेदक और उसके परिवार को बाद में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
ध्यान दें : वर्तमान समय में सरकार द्वारा कई सारी योजनाएं चलाई जा रही है जिनके अंतर्गत आपको लाइफ इंश्योरेंस की फैसिलिटी भी दी जाती है, इसके अलावा दुर्घटना एक्सीडेंट इंश्योरेंस ₹500000 तक का इंश्योरेंस भी मिल सकता है.
उम्मीद करता हूं आज पार्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा जहां पर हमने आपको बताया है SBI Life Insurance kya ha, SBI Life Insurance Apply online 2022, SBI Life Insurance Review के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध करवाई है इसके अलावा हमने Sbi life Insurance एलिजिबिलिटी, लोन लेने के लिए दस्तावेज, लोन की विशेषताएं अन्य सभी जानकारियां भी आपके साथ शेयर की है. जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलना!
Follow On Google News 👉 | CLICK HERE |
Follow On YouTube 👉 | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 | CLICK HERE |
Follow On Facebook 👉 | CLICK HERE |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | CLICK HERE |
Instant Personal Loan 👉 | CLICK HERE |
Credit Card ALL Info 👉 | CLICK HERE |
Insurance ALL Info 👉 | CLICK HERE |