वैसे तो कई सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मौजूद है जो आपको घर बैठे गोल्ड लोन देने की फैसिलिटी देते हैं, दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे SBI BANK के द्वारा दिए जाने वाले एसबीआई पर्सनल गोल्ड लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं,एसबीआई पर्सनल गोल्ड लोन क्या है? लोन के लिए क्या-क्या नियम व शर्ते हैं, और इस लोन को लेने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, इसके अलावा यहां पर आपको एसबीआई पर्सनल गोल्ड से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर भी दिए जाएंगे तो ध्यानपूर्वक इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े.
SBI PERSONAL GOLD LOAN
यदि कोई कस्टमर अपनी जरूरतों के लिए कम लोन लेना चाहता है तो वह एसबीआई पर्सनल लोन को चुन सकते हैं, जहां पर इंटरेस्ट रेट रेट कम दिया जाता है, इसके अलावा यह लोन ऑनलाइन न्यूनतम दस्तावेज पर आवेदन सकते हैं.
SBI PERSONAL Gold Loan Overview & Highlight
आर्टिकल का नाम | एसबीआई पर्सनल गोल्ड लोन कैसे लें? |
लोन का नाम | SBI Bank PERSONAL Gold Loan |
लोन का प्रकार | Gold Loan |
पार्टनरशिप कंपनी | SBI Bank |
एसबीआई पर्सनल गोल्ड लोन अप्लाई करने का तरीका | ऑनलाइन मोड/ऑफलाइन मोड |
एसबीआई पर्सनल गोल्ड लोन अप्लाई करने के लिए उम्र | 18 वर्ष से अधिक |
एसबीआई पर्सनल गोल्ड लोन का प्रयोग | अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं |
एसबीआई पर्सनल गोल्ड लोन के लिए जरूरी दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ इत्यादि अन्य |
एसबीआई पर्सनल गोल्ड लोन क्रेडिट लिमिट | ₹20,000 से लेकर 50 लाख रुपए |
एसबीआई पर्सनल गोल्ड लोन ऑनलाइन आवेदन | मोबाइल ऐप, ऑफिशियल वेबसाइट |
ऑफिशियल वेबसाइट | CLICK HERE |
ICICI Bank Pay Later से लोन अप्लाई कैसे करे
SBI Personal Gold Loan- Features
एसबीआई पर्सनल गोल्ड लोन की विशेषताएं निम्नलिखित है:
1. न्यूनतम लोन राशि ₹20,000 तक ले सकते हैं.
2. अधिकतम लोन राशि ₹50 लाख तक मिल सकता है.
3. न्यूनतम दस्तावेज की जरूरत पड़ती है.
4. इंस्टेंट अप्रूवल मिल जाता है, लोन को अप्रूवल होने में 45 मिनट से भी कम समय लगता है.
5. Credit Score की जरूरत नहीं पड़ती है
6. कस्टमर सपोर्ट 24 घंटे उपलब्ध है.
7. लोन की जानकारी के लिए लाइव चैट की सुविधा भी उपलब्ध है.
8. भारत में 5000 से भी ज्यादा ब्रांच है जहां से लोन को अप्लाई किया जा सकता है.
9. गोल्ड लोन लेने के लिए आवेदन Official website, Sbi Yono App ,बैंक शाखा या फिर मोबाइल नंबर से मिस कॉल करके एक्टिवेट कर सकते हैं.
PAYTM Pay Later से Loan Kaise Le Online Process
SBI Personal Gold Loan – Eligibility
- कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है और उसके पास इनकम का कोई सोर्स मौजूद है तो वह है, एसबीआई गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकता है.
- इसके अलावा कोई भी व्यक्ति (सिंगल,या ज्वाइंट अकाउंट के साथ) इस लोन को ले सकता है.
- आवेदक के पास सोने के गहने होनी चाहिए और उसका मालिकाना हक भी होना चाहिए.
- सोने का वजन और गुणवत्ता समान रूप से महत्वपूर्ण हैं, सोने का वजन कम से कम 10 ग्राम होना चाहिए, और शुद्धता 18 कैरेट से 22 कैरेट के बीच होनी चाहिए।
- लोन लेने के लिए ऐड्रेस प्रूफ, केवाईसी डॉक्युमेंट, मोबाइल नंबर, और पहचान प्रमाण पत्र होना भी जरूरी है.
- गोल्ड लोन लेने के लिए एसबीआई में अकाउंट नहीं है तो तब भी इस लोन को ले सकते हैं
SBI Personal Gold Loan- Required Documents
- लेटेस्ट दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- ऐड्रेस प्रूफ: आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि.
- पहचान प्रमाण पत्र:आधार कार्ड, पैन कार्ड.
- अनपढ़ उधारकर्ताओं के मामले में गवाह पत्र।
ध्यान रखें: ऑनलाइन आवेदन करने पर इन बातों का भी ध्यान रखें डीपी नोट और डीपी नोट डिलीवरी लेटर लें.Arrangement Letter की भी जरूरत पड़ेगी.
क्या आप बिना बैंक जाए लोन लेना चाहते हैं
SBI Personal Gold Loan – Interest rate
एसबीआई पर्सनल गोल्ड लोन लेने के लिए निम्नलिखित इंटरेस्ट रेट देने होंगे जो नीचे तालिका में दिखाया गया है.
Yojana | 1 Year MCLR | Spread over 1 Year MCLR | Effective Interest Rate |
Gold Loan (all variants) | 7.00% | 0.50% | 7.50% |
For Covid Warrior on EMI and Liquid | 7.00% | 0.30% | 7.30% |
For Covid Warrior On Bullet Repayment | 7.00% | Nill | 7.00% |
How To Apply SBI Personal Gold Loan 2022
एसबीआई पर्सनल गोल्ड लोन के लिए आवेदन बैंक शाखा में जाकर, ऑफिशियल वेबसाइट, SBI Yono App, इसके अलावा अपने मोबाइल से मिस कॉल करके भी इस लोन को घर बैठे एक्टिवेट कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप 1800-11-2211 डायल करके अपनी गोल्डन के बारे में जानकारी पूछ सकते हैं.
इनको भी पढ़े
आईसीआईसी बैंक से गोल्ड लोन लोन कैसे लें?
एचडीएफसी बैंक से गोल्ड लोन कैसे मिलेगा?
SBI Personal Gold Loan Details
आप अपने सोने के गहने या सोने के सिक्कों को SBI Bank में गिरवी रखकर अपने सोने के बदले में पैसे ले सकते हैं. गोल्ड लोन सबसे तेज और आसान प्रक्रिया के साथ मिल जाता है.
यदि आप एसबीआई बैंक के मौजूदा ग्राहक नहीं है तो तब भी आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. एसबीआई गोल्ड लोन से के विवरण के बारे में कुछ जानकारी नीचे दी गई है.
Loan Type | SBI Personal Gold Loan |
Interest rate | 7.00% Annual |
MIN Loan Amount | Rs20,000 |
MAN Loan Amount | 50 lakh |
MAX Loan Tenure | 36 months |
Bullet Repayment Gold Loan | 12 months |
एसबीआई पर्सनल गोल्ड लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
Q1. एसबीआई पर्सनल गोल्ड लोन कैसे लें?
Ans. एसबीआई पर्सनल गोल्ड लोन को घर बैठे लिया जा सकता है इसके लिए सिर्फ आपको अपने मोबाइल नंबर से 1800-11-2211 डायल करने पर एसबीआई बैंक के कस्टमर एग्जीक्यूटिव से लोन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, और यही से आप लोन के लिए आवेदन भी दे सकते हैं, इसके बाद आपको अपने नजदीकी ब्रांच में अपने गहनों को सबमिट करना होगा और फिर आपको बैंक आपके सोने के बदले लोन प्रदान कर देगा.
Q2. यदि एसबीआई पर्सनल गोल्ड लोन को को जमा ना करे तो क्या होगा ?
Ans. यदि एसबीआई बैंक गोल्ड लोन को समय पर ना चुकाए तो तो बैंक आवेदक के पास एक लीगल नोटिस भेज सकता है जिसमें लोन को जमा करने के बारे में जानकारी दी जाती है. और यदि फिर भी लोन को नहीं चुकाते को बैंक आपके सोने की वस्तुओं को कानूनी रूप से नीलाम कर सकता है.इसके बाद आप कुछ भी नहीं कर पाएंगे.
Q3.एसबीआई पर्सनल गोल्ड लोन का इस्तेमाल कहां किया जा सकता है ?
Ans. एसबीआई गोल्ड लोन का प्रयोग शादी-विवाह,शिक्षा,कृषि कार्यों, बिजनेस शुरू करने, आदि अन्य कार्यों के लिए लिया जा सकता है. बैंक लोन राशि के प्रयोग पर कोई पाबंदी नहीं लगाता है. इसका प्रयोग आप अपने मुताबिक कर सकते हैं.
Q4. एसबीआई पर्सनल गोल्ड लोन के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?
Ans. एसबीआई गोल्ड लोन को भारत का हर वह नागरिक ले सकता है जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और उसके पास इनकम का कोई सोर्स है, चाहे वह एक स्टूडेंट हो या फिर कोई हाउसवाइफ हो. इस लोन को नौकरी करने वाले, सेल्फ एंप्लोई इत्यादि इस लोन को ले सकते हैं.
Q5.एसबीआई बैंक से गोल्ड लोन कैसे मिल सकता है ?
Ans. अपने नजदीकी एसबीआई शाखा में जाकर आवेदन पत्र और आवश्यक दस्तावेजों वेरिफिकेशन करने के बाद, आप कुछ ही मिनटों में Gold Loan ले सकते है हालांकि, यह SBI Bank शाखा पर आधारित होगा.
Q6.एसबीआई बैंक में गहनों को लॉकर में रखने के लिए क्या कोई चार्ज देना होगा?
Ans. अपने सोने के गहनों को बैंक लॉकर में रखने के लिए एसबीआई बैंक आपके सोने की सुरक्षा के लिए कोई पैसा नहीं लेता है.
Amazon Credit Card Loan Kase Le?
SBI Gold Loan Review
एसबीआई बैंक एक सुरक्षित सबसे बड़ा बैंक है यह बैंक आपको घर बैठे गोल्ड लोन देने की सुविधा प्रदान करता है, अन्य बैंकों के मुकाबले यह आपको तुरंत लोन दे देता है, इसके अलावा गोल्ड लोन लेने के लिए आपको किसी गारंटर सिक्योरिटी की जरूरत नहीं पड़ती. उम्मीद करता हूं आज का आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा जिसमें हमने आपको एसबीआई बैंक से गोल्ड लोन के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है.
Note: यदि आपको सख्त पैसों की जरूरत हो तभी आप गोल्ड लोन के लिए अप्लाई करें, लोन लेने से पहले लोन को जमा करने के बारे में भी सोचे, क्योंकि लोन को समय पर जमा ना करने पर आपके सोने की वस्तुएं पर बैंक का कानूनी रुप से हक हो जाता है.
Follow On YouTube | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update) | CLICK HERE |
Web Portal (Loanpaye) | CLICK HERE |