SBI Se Personal Loan Kaise Len: वर्तमान समय में अब कई सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मौजूद है जो आपको घर बैठे पर्सनल लोन देने की सुविधा देते हैं, दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि SBI Personal Loan एसबीआई पर्सनल लोन, भारतीय स्टेट बैंक से पर्सनल लोन कैसे लिया जाता है, एसबीआई पर्सनल लोन क्या है, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज, नियम और शर्तें क्या है.
इसके अलावा हम जानेगे की आप SBI से अधिकतम कितना लोन (Maximum loan amount) ले सकते है, उस लोन पर Rate of interest कितना लगाया जायेगा, Loan amount वापिस करने के लिए आपको कितने महीने का समय मिलता है,
इस पर्सनल लोन को लेने के बाद आपको कौन-कौन से फीस और चार्जेस देने होंगे इत्यादि अन्य जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
एसबीआई पर्सनल लोन: भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन
सबसे पहले आपको यह बता दे कि पर्सनल लोन क्या होता है, दोस्तों यदि आपको अभी तक नहीं पता है कि पर्सनल लोन क्या होता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें जिस लोन को आप अपनी दैनिक जरूरतों, व्यक्तिगत खर्चों के लिए लिया जाता है, इस लोन को ही Personal Loan कहते हैं.
वैसे तो पर्सनल लोन के कई सारे फायदे और नुकसान है, जैसे कि यह लोन अन्य लोन के मुकाबले बैंक जल्दी अप्रूवल दे देता है, इसके अलावा यदि आप लोन को समय पर समय पर जमा नहीं करते तो ऐसे में बैंक ज्यादा इंटरेस्ट रेट वसूलता है.
एसबीआई पर्सनल लोन भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा दिए जाने वाला एक इंस्टेंट पर्सनल लोन है जिसके अंतर्गत लाभार्थी शादी के लिए, छुटी के लिए, किसी प्रकार की अचानक से आई आपात स्थिति, मेडिकल इमरजेंसी, ऑनलाइन शॉपिंग के लिए, घर की मरमत इत्यादि अन्य के लिए SBI Personal Loan ( पर्सनल लोन) ले सकते है.
एसबीआई पर्सनल लोन Overview & Highlight
आर्टिकल का नाम | एसबीआई पर्सनल लोन कैसे लें? |
लोन का नाम | SBI Bank Personal Loan |
लोन का प्रकार | Instant Online Personal Loan |
पार्टनरशिप कंपनी | SBI Bank |
एसबीआई पर्सनल लोन अप्लाई करने का तरीका | ऑनलाइन मोड/ऑफलाइन मोड |
एसबीआई पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए उम्र | 21 से 60 वर्ष के बीच |
एसबीआई पर्सनल लोन का प्रयोग | अपनी दैनिक व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं |
एसबीआई पर्सनल लोन के लिए जरूरी दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ इत्यादि अन्य |
एसबीआई पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक की सैलरी | 15000 रूपये प्रतिमाह |
एसबीआई पर्सनल लोन क्रेडिट लिमिट | ₹20,000 से लेकर 20 लाख रुपए |
एसबीआई पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन | Sbi Yono App, ऑफिशियल वेबसाइट |
इसे पढ़िए
Phonepe से लोन कैसे ले Apply
बकरी पालन लोन कैसे लें
SimplyCash App से लोन कैसे ले
Fair Money App से लोन कैसे ले
एसबीआई (SBI) पर्सनल लोन के प्रकार
अब सबसे पहले यह जान लेते हैं कि एसबीआई बैंक के द्वारा कितने प्रकार का पर्सनल लोन दिया जा सकता है.SBI पर्सनल लोन निम्न प्रकार के होते है :
- एसबीआई कवच पर्सनल लोन (SBI KAVACH Personal Loan)
- एसबीआई पेंशन लोन (SBI Pension Loan)
- प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन योनो ऐप (Pre Approved Personal Loans on YONO)
- एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट (SBI Express Credit)
- एसबीआई क्विक पर्सनल लोन (SBI QUICK Personal Loan)
- लोन अगेंस्ट सिक्योरिटी लोन (loan against securities)
Paytm Business Loan अप्लाई कैसे करे?
mPokket App से लोन कैसे मिलेगा
एसबीआई बैंक पर्सनल लोन कैसे लें?
एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने के कई तरीके है जिनके माध्यम से आप घर बैठे ही पर्सनल लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं, नीचे एसबीआई पर्सनल लोन अप्लाई करने के बारे में जानकारी दी गई है जिन्हें कुछ स्टेप्स को फॉलो करके इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.
#1 बैंक शाखा में जाकर:
एसबीआई बैंक से सबसे आसान और सरल तरीका है अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाए , लोन लेने के लिए बैंक मैनेजर से बात करें, अब अपने जरूरी डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन करें, लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करें, किसी प्रकार की जानकारी जानने के लिए बैंक अधिकारी से बात करें. लोन अप्रूवल होने के बाद पैसे अपने खाते में प्राप्त करें.
#2 मिस कॉल करके:
एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन पाने के लिए 7208933142 पर एक मिस्ड कॉल दे सकते हैं या 7208933145 पर “PERSONAL” लिखकर एसएमएस कर सकते हैं. इसके बाद पर्सनल लोन के लिए बैंक आपसे संपर्क करेगा और आगे की प्रक्रिया शुरू होगी.
इस लोन को 21 वर्ष से ऊपर का कोई भी इंडिविजुअल (सिंगल या ज्वाइंटली) ले सकता है जिनके पास इनकम का कोई स्रोत हो.
इसके अलावा लाभार्थी की न्यूनतम मासिक सैलरी ₹15000 होनी चाहिए. इस लोन के लिए बैठे अपने मोबाइल से अप्लाई कर सकते हैं.
#3 एसबीआई ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से:
यदि आप एसबीआई पर्सनल लोन घर बैठे अप्लाई करना चाहते हैं तो ऐसे में आप एसबीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करके नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से पर्सनल लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं.
- Step 1. एसबीआई बैंक ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें.
- Step 2. यहां पर आपको SBI KAVACH Personal Loan, SBI Xpress Credit इत्यादि लोन मिलेंगे.
- Step 3. अब अपनी जरूरत के अनुसार किसी Loan को सेलेक्ट करें.
- Step 4. अब आपको इसके बारे में जानने के लिए More Information पर क्लिक करें. अन्यथा Apply Now पर क्लिक करें.
- Step 5. इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी, डॉक्युमेंट अपलोड, लोन जानकारी को सबमिट करें.
- Step 6. इसके बाद अपनी सभी जानकारी भरने के बाद Application Form को सबमिट करें.
- Step 7. अब आपको यहां पर आपको आपके Credit History, Credit Score के हिसाब से Loan Offer किया जाता है
- Step 8. इसके बाद आप अपने Reference No के साथ अपने नजदीकी एसबीआई शाखा में जाए, और अपनी डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन करने के बाद SBI BANK ONLINE PERSONAL LOAN ले सकते हैं.
गूगल पे ऐप से लोन कैसे लें?
आधार कार्ड से ₹1000 का लोन कैसे ले
एसबीआई योनो ऐप से लोन कैसे ले
SBI YONO LOAN: हाल ही में SBI BANK ने बैंक अपने कुछ चुनिंदा कस्टमरो को Pre Approved Personal Loans on YONO लोन देने की सुविधा जारी कर दी है जिसके माध्यम से अब आप SBI YONO App का इस्तेमाल करके कुछ बेसिक्स इंफॉर्मेशन भरकर Personal Loan को एक्टिवेट कर सकते हैं, इस लोन को लेने के स्टेप नीचे बताए हुए हैं.
Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से SBI YONO App को इंस्टॉल करें.
Step 2. अपने मोबाइल नंबर, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के द्वारा Login करें.
Step 3. अपना M-PIN एंटर कीजिए.
Step 4. इसके बाद Three Lines पर क्लिक करें और लोन सेक्शन में से Personal Loan को चुने.
Step 5. इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे, Residential, Occupation, Monthly Income इत्यादि जानकारी को सबमिट करें.
Step6. जैसे ही आप अपनी सभी जानकारी भरने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करते हैं तो आपके सामने Congratulations का ऑप्शन आ जाएगा, जहां पर आपको एक Reference No दिया जाता है, जिसे आप 15 दिनों के अंदर बैंक शाखा में जाकर, Identify Proof, Address Proof, दो लेटेस्ट फोटो के साथ पर्सनल लोन को प्राप्त कर सकते हैं.
एसबीआई पर्सनल लोन को कौन कौन ले सकता है?
एसबीआई पर्सनल लोन के लिए कोई भी भारतीय जिसकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा है और उसके पास इनकम का कोई भी सोर्स मौजूद है तो वह SBI Personal लोन के लिए अप्लाई कर सकता है.
इसके अलावा इस लोन को लेने के लिए आवेदक के पास केवाईसी दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड ,पैन कार्ड, ऐड्रेस प्रूफ, पहचान प्रमाण पत्र भी मौजूद होना चाहिए.
एसबीआई पर्सनल लोन के लिए सेल्फ एंप्लॉयड, सैलरीड पर्सन, स्टूडेंट, हाउसवाइफ, बिजनेसमैन, एक आम आदमी भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
SBI PERSONAL के लिए डॉक्यूमेंट कौन कौन से चाहिए?
SBI Personal Loan लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो इस प्रकार है:
- Aadhar Card
- Pan Card
- Address Proof
- KYC Documents
- Income Certificate
- A selfie
SBI Personal Loan Details In Hindi
एसबीआई पर्सनल लोन के बारे में जानकारी नीचे दी गई है।
पेरामीटर | विवरण |
---|---|
Minimum Loan Amount | Rs. 20,000 |
Maximum Loan Amount | Rs. 20 Lakh |
Age Criteria | Min. 21 years & Max. 60 years |
Loan Tenure | Up to 24 months |
Interest Rate | 8.50% onwards (per annum) |
SBI Loan Processing Charges | Nil if applied through YONO 0.25% + GST | Min. Rs. 250 + GST |
Personal Loan Apply | SBI Yono App, Official Website |
NOTE : ऊपर ब्याज दरें, शुल्क और शुल्क परिवर्तन के अधीन हैं और बैंक और आरबीआई के Guidline अनुसार। इसके अलावा शुल्कों पर जीएसटी और सेवा कर अतिरिक्त लगाया जाएगा.
एसबीआई गोल्ड लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखें
एसबीआई गोल्ड लोन लेते समय नीचे बताई गई बातों का ध्यान रखना है तभी आप इस लोन का फायदा उठा सकते हैं.
- लोन राशि कितनी मिल सकती है.
- लोन को कैसे जमा कर सकते हैं,
- लोन के लिए कितना इंटरेस्ट रेट देना पड़ेगा,
- क्या कोई प्रोसेसिंग फीस, एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा.
- गोल्ड लोन को कितने समय में जमा कर सकते हैं.
- लोन को समय पर जमाना करने पर क्या हो सकता है.
NOTE : यदि आप ऊपर बताई गई बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होगी.
SBI PERSONAL LOAN APPLY ONLINE 2024
Loan Name | Loan Details |
SBI KAVACH Personal Loan | CLICK HERE |
SBI Pension Loan | CLICK HERE |
SBI Xpress Credit | CLICK HERE |
Pre Approved Personal Loans on YONO | CLICK HERE |
SBI QUICK Personal Loan | CLICK HERE |
Loan against securities | CLICK HERE |
Most Important Terms and Conditions | CLICK HERE |
एसबीआई पर्सनल लोन के फायदे (SBI Personal Loan Benefits)
एसबीआई बैंक पर्सनल लोन अप्लाई करने से पहले यह पता होना चाहिए एसबीआई बैंक लाभार्थी को कौन-कौन से फायदे देता है, एसबीआई बैंक के निम्नलिखित फायदे है जोकि इस प्रकार है.
- सबसे पहला यह है कि एसबीआई पर्सनल लोन एक Unsecured loan होता है जिसे केवल CIBIL Score के आधार पर एसबीआई (SBI) बैंक की किसी भी शाखा से प्राप्त कर सकते हैं. यहां पर किसी गारंटी, सिक्योरिटी की भी जरूरत नहीं पड़ती. इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन आवेदन करने की भी की सुविधा देता है.
- एसबीआई बैंक से आप अन्य बैंकों के मुकाबले बहुत ही कम ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते हैं , इसके अलावा लाभार्थी को अधिकतम 20 लाख रूपये तक लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं, एसबीआई बैंक के माध्यम से कम प्रोसेसिंग फीस, और अधिकतम लोन को जमा करने के लिए समय मिलता है, यहां पर इंटरेस्ट रेट 8.50 फीसदी वार्षिक ब्याज दर से देना होता है.
जैसा की आप जानते है की पर्सनल लोन एक Unsecured loan होता है ,अगर आपक नहीं पता है की सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड लोन क्या होता है तो आप इस लिंक Secured and Unsecured Loan पर क्लिक करके जानकारी ले सकते है.
Sbi Personal Loan Customer Care Number
यदि आपको personal loan लेने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आती है या फिर और किसी प्रकार का सवाल पूछना चाहते हैं तो आप SBI पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर से सम्पर्क कर सकते है .
Customer care number: 1800-425-3800 और 1800-11-2211
SBI संपर्क केंद्र से कॉल बैक प्राप्त करने के लिए 7208933142 पर एक मिस्ड कॉल दें अथवा 7208933145 पर “PERSONAL” एसएमएस करें
ईमेल आईडी : [email protected]
ऑफिशियल वेबसाइट: CLICK HERE
SBI पर्सनल लोन कितना मिल सकता है
एसबीआई पर्सनल लोन 15 से 20 लाख रुपए तक लिया जा सकता है यह आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री, क्रेडिट स्कोर, मासिक वेतन,जॉब प्रोफाइल इत्यादि अन्य कारकों को चेक करने के बाद ही दिया जाता है. वर्तमान समय में एसबीआई पर्सनल लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं.
SBI Personal Loan FAQS
-
एसबीआई से पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?
एसबीआई बैंक से यदि आपकी ₹15000 से ज्यादा मासिक सैलरी है तो आपको 3.6 लाख रुपए तक पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा एसबीआई बैंक से अधिकतम 20 लाख रुपए तक इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं.
-
एसबीआई बैंक से 50000 का लोन कैसे लें?
एसबीआई E-Mudra लोन योजना लेने के लिए आप एक माइक्रो entrepreneur होने चाहिए और आपका एसबीआई का बचत खाता 6 महीने से पहले तक चालू होना चाहिए. तो आप एसबीआई बैंक से ₹100000 तक लोन प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा हाल ही में ₹50,000 तक का लोन आप इंस्टेंट अप्रूवल के साथ ले सकते हैं.
-
एसबीआई से पर्सनल लोन के लिए कितनी उम्र अनिवार्य है?
यदि आप एसबीआई बैंक से इंस्टेंट पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक और 60 साल से कम होनी चाहिए, इसके अलावा आपके पास इनकम प्रूफ, पहचान प्रमाण पत्र, सैलरी स्लिप, बर्थ सर्टिफिकेट जैसे डॉक्यूमेंट भी मौजूद होने चाहिए.
-
एसबीआई बैंक में सेविंग अकाउंट नहीं है तो क्या मुझे लोन मिल सकता है?
जी हां, आप ऐसे में SBI YONO APP का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आपको पर्सनल लोन प्री अप्रूव्ड क्रेडिट लिमिट के साथ मिल जाता है, एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी क्रेडिट हिस्ट्री, क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.
-
एसबीआई पर्सनल लोन को कितने समय में जमा कर सकते हैं?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कई तरह के लोन प्रदान करता है, जो आवेदक की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 3 महीने से लेकर 24 तक लोन को समय पर जमा करने की सुविधा देता है.
-
सरकारी कर्मचारी को पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?
यदि आप सरकारी जॉब करते हैं तो आप ऐसे में SBI BANK से पर्सनल लोन आसानी से ₹500000 तक ले सकते हैं, और इस लोन किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति को पूरा करने के लिए या फिर अपनी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए लिया जा सकता है. अपने पर्सनल लोन की EMI को अपने बजट अनुसार तय करने के लिए आप SBI EMI कैलकुलेटर की सहायता ले सकते हैं.
-
मैं स्टूडेंट हूं क्या मुझे एसबीआई से लोन मिल सकता है?
जी नहीं, एसबीआई बैंक से लोन लेने के लिए अभी तक की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए, इसके अलावा है किसी भी कंपनी में या फिर अपना काम करने वाला व्यक्ति होना चाहिए. और मासिक सैलरी ₹15000 से ज्यादा होनी चाहिए. तभी आप एसबीआई बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं.
-
एसबीआई से पर्सनल लोन कैसे लिया जा सकता है?
एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन करके या फिर अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में अपने डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन करने के बाद आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
Disclaimer : एसबीआई पर्सनल लोन के लिए अप्लाई अपने अनुसार करें, हमारा इसमें किसी भी तरह से लेना देना नहीं है हमने यहां पर जानकारी केवल एजुकेशन उद्देश्य हेतु उपलब्ध करवाई है, किसी भी फ्रॉड से बचने के लिए अपने कार्ड की डिटेल, सीवीवी नंबर, Month-Year, पर्सनल इनफॉरमेशन किसी के साथ शेयर ना करें.
SBI Personal Loan Review
आज के आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको SBI Personal Loan Kya Ha, SBI Personal Loan Kase Le , Sbi Personal Loan Details In Hindi के बारे में जानकारी दी है, जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से किसी प्रकार की मुसीबत, आपात स्थिति, मेडिकल इमरजेंसी, या फिर होलीडे पैकेज के लिए एसबीआई बैंक से Personal Loan ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके से प्राप्त कर सकते हैं.
Note: दोस्तों यहाँ पर मैं आपको सिर्फ जानकारी दे रहा हूं ताकि जरुरत पड़ने पर आप इस्तेमाल कर सके ये किसी भी तरह का Promotion नहीं है इसलिए लोन के आवेदन के साथ अपनी सूझ – बुझ का भी जरुर इस्तेमाल करे.
मुझे दो लाख का लोन की जरूरत है
Ji sir aap loan le sakte hai, parnatu abhi ham kisi tarah ka loan nahi dete aap hamari batayee gai procedure ko follow kare ke sbi bank se loan le sakte hai
Mujhe s.b.i.she rikweste lon 2lakha