अक्सर बैंक हर किसी को क्रेडिट कार्ड नहीं देता है, बैंक क्रेडिट कार्ड को उन्हीं लोगों को देता है जिनका क्रेडिट स्कोर या तो अच्छा हो या फिर उनके पास इनकम प्रूफ हो,
ऐसे में यदि आप क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं और आप बैंकों के चक्कर काट काट कर थक चुके हैं और फिर भी आपको क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पा रहा है तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है
अब आप एफडी (Fixed Deposit) के आधार पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से अपना नया SBI Unnati Credit Card ले सकते हैं, यदि आपने स्टेट बैंक में एफडी करवा रखी है तो इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
आइए जानते हैं भारतीय स्टेट बैंक द्वारा दिए जाने वाले SBI Unnati Credit Card के बारे में जैसे कि एसबीआई उन्नति क्रेडिट कार्ड क्या है, कौन-कौन इस क्रेडिट कार्ड को ले सकता है, कैसे अप्लाई कर सकते हैं, इंटरेस्ट रेट, डाक्यूमेंट्स, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, फीस और चार्जेस क्या लगेंगे.
इसके अलावा क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी बताएंगे जो आपके लिए काफी हेल्पफुल होगी. यदि आप SBI Unnati Credit Card लेना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा.
SBI Unnati Credit Card क्या है? in Hindi
एसबीआई क्रेडिट कार्ड एक फिक्स डिपाजिट अमाउंट पर दिए जाने वाला क्रेडिट कार्ड है, इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अपना कम से कम ₹25000 या इससे अधिक का फिक्स डिपॉजिट कराना होगा, और यह एफडी 1 साल तक आपको कम से कम मैच्योर पीरियड तक रखनी होगी.
यह क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए लॉन्च किया गया है जिनका सिबिल स्कोर कम है, या फिर अभी नया क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं, और उनका क्रेडिट स्कोर अभी जीरो है, तो वे लोग फिक्स्ड डिपॉजिट के आधार पर SBI Unnati Credit Card ले सकते हैं.
यह क्रेडिट कार्ड आपके सिबिल स्कोर,क्रेडिट लिमिट बढ़ाने में आपकी मदद कर सकता है.
इसके साथ ही एसबीआई (SBI) पहले 4 सालों के लिए कोई वार्षिक शुल्क नहीं लेता, और इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल 24 मिलियन से भी अधिक आउटलेट पर कर सकते हैं.
इस क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक आपके अकाउंट बैलेंस के इतिहास,अंडरराइटिंग के बिना अप्रूवल कर देता है.
SBI Unnati Credit Card को कौन कौन ले सकता है?
एसबीआई उन्नति क्रेडिट कार्ड को हर व्यक्ति ले सकता है जिसकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है, और उसके पास ₹25000 फिक्स डिपॉजिट करने के लिए पैसे मौजूद है, इस क्रेडिट कार्ड के लिए स्टूडेंट, हाउसवाइफ, सैलरीड पर्सन, सेल्फ एंप्लॉयड, छोटे दुकानदार, छोटे बिजनेसमैन, एक आम आदमी इत्यादि अन्य ले सकते हैं. कार्ड को लेने के लिए अपने नजदीकी ऐसे ब्रांच में विजिट कर सकते हैं.
SBI Unnati Credit Card Details In Hindi
एसबीआई उन्नति क्रेडिट कार्ड के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नीचे तालिका में बताई गई है.
Card Name | SBI Unnati Credit Card |
Card Type | Entry Level |
Best Suited For | Personal Use, Shopping, Online Spends Etc. |
Required Security Deposits(FD) | RS 25,000 |
Age Limit | 18+, Above |
Annual Fee | Nil for the first four years |
Card Apply | Click Here |
SBI Unnati Credit Card के लिए अप्लाई कैसे करें? / How to Apply for SBI Unnati Credit Card in Hindi
एसबीआई उन्नति क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. यदि आप पहले से एसबीआई के कस्टमर है तो तब भी इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं, नए यूज़र भी इस क्रेडिट कार्ड को ले सकते हैं.
Step 1. सबसे पहले Google Chrome को ओपन करें.
Step 2. सर्च बॉक्स में टाइप करें SBI Unnati Credit card.
Step 3. इसके बाद ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें.
Step 4. इसके बाद अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी को सबमिट करें.
Step 5. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से ओटीपी वेरीफाई करें.
Step 6. अब अपना पैन कार्ड, पिन कोड, एड्रेस को सबमिट करें.
Step 7. इसके बाद occupation, Net income, Credit Card को चुने.
Step 8. अब आपको Proceed पर क्लिक कर लेना है.
Step 9. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें, अब आपको क्रेडिट लिमिट मिल जाती है, फिर आप एप्लीकेशन के माध्यम से इस कार्ड को एक्टिवेट करके इस्तेमाल कर सकते हैं.
Note : यदि आप क्रेडिट कार्ड का सही से इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए कारगर साबित हो सकता है, इस क्रेडिट कार्ड को बनवाने के बाद आप Card To Card अन्य बैंकों के क्रेडिट कार्ड जैसे कि आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, इत्यादि क्रेडिट कार्ड को भी ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए एक शर्त है कि आपको क्रेडिट बिल समय से जमा करना होगा. इस क्रेडिट कार्ड की मदद से अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड पर ₹2,00,000 तक की क्रेडिट लिमिट मिल सकती है.
इसे भी पढ़ें : Fixed Deposit FD Credit Card Kase Le
एसबीआई उन्नति क्रेडिट कार्ड लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- Pan Card
- Aadhar Card
- SBI Active bank Account
- Mobile No
- 2 Passport Size Photo
SBI Unnati Credit Card के लिए योग्यता/ नियम व शर्तें
एसबीआई उन्नति क्रेडिट कार्ड के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है जो इस प्रकार है.
- आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए और उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
- कम से कम ₹25,000 की एफडी बैंक में करवानी होगी.
- बैंक के अनुसार फिक्स डिपाजिट को 12 महीनों तक रखना होगा.
- एसडी कार्ड लेने के लिए जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है.
- एफडी में जितनी राशि होगी, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बैंक आपको 80-90 परसेंट तक मिलेगी.
Note : एफडी के में मैच्योर हो जाने पर एफडी को रीडीम कराने से पहले कार्ड को कैंसिल कराना होगा. इसके बाद ही आप एफडी से पूरा पैसा निकाल सकेंगे. और इसके इस्तेमाल कर पाएंगे. यदि आप बीच में पैसे निकालेंगे तो आप को कुछ अन्य चार्ज देने हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : IDFC FIRST Bank Classic Credit Card Apply Kase Kare in Hindi
SBI Unnati Credit Card पर कितनी क्रेडिट लिमिट मिल सकती है?
एसबीआई उन्नति क्रेडिट कार्ड पर क्रेडिट लिमिट आपके द्वारा की गई एचडी पर निर्धारित की जाती है.यदि आप ₹50,000 की एफडी कराते हैं तो आपको बैंक 80 से 85 पर्सेंट तक बैंक क्रेडिट लिमिट प्रदान करेगा, कहने का मतलब है कि ₹50000 एफडी पर आपको ₹45000 क्रेडिट लिमिट मिल सकती है, जिसका इस्तेमाल आप अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने जैसे रिचार्ज,बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग करने, फ्यूल खरीदारी पर इत्यादि अन्य पर कर सकते हैं.
SBI Unnati Credit Card पर इंटरेस्ट रेट कितना लगेगा?
एसबीआई उन्नति क्रेडिट कार्ड पर इंटरेस्ट रेट 3.50% से 42% प्रति माह तक देना हो सकता है यदि समय पर क्रेडिट बिल जमा नहीं करते हैं . यहां पर आपको यह क्रेडिट कार्ड बिना किसी जॉइनिंग फीस 4 सालों के लिए ले सकते हैं, यह क्रेडिट कार्ड वीज़ा सिग्नेचर प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Paytm SBI Credit Card Apply Online 2022
Fees And Charges
एसबीआई उन्नति क्रेडिट कार्ड के लिए आपको कुछ फीस और चार्जेस देने होते हैं जो नीचे तालिका में दिखाया गया है.
Fee/Charge | Amount |
Annual Fee | Nil for the first four years |
Renewal Fee | Rs. 499 (5th year onwards) |
Finance Charges | 3.5% per month (42% p.a) |
Late Payment Fee | For Statement Balance
|
SBI Unnati Credit Card Features
- एसबीआई बैंक के द्वारा दिया जाने वाला उन्नति क्रेडिट कार्ड 4 सालों के लिए बिना किसी जॉइनिंग फीस के साथ आता है.
- पूरी दुनिया भर में 24 मिलियन से अधिक मर्चेंट आउटलेट्स में इस्तेमाल कर सकते हैं.
- इस क्रेडिट कार्ड को परिवार के सदस्यों जैसे माता-पिता, 18 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों, भाई-बहनों या जीवनसाथी के लिए ऐड-ऑन कार्ड का लाभ के साथ ले सकते हैं.
- 2,500 रुपये से अधिक के खर्च के लिए पुनर्भुगतान को आसान बनाने के लिए अपने कार्ड से चार्ज किए गए खर्चों को फ्लेक्सीपे में बदल सकते हैं.
- इसके अलावा अपने बकाया भुगतान को अधिक प्रबंधनीय बनाने के लिए 2,500 रुपये से अधिक के अपने बकाया भुगतानों को ईएमआई में बदल सकते हैं.
- इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल 1 मिलियन से अधिक वीज़ा या मास्टरकार्ड एटीएम से नकदी निकालने के लिए कर सकते हैं.
- इसके अलावा कार्ड का उपयोग करके उपयोगिता बिलों का भुगतान करने के लिए किया जा सकता है.
- यह क्रेडिट कार्ड लेनदेन को आसान ईएमआई में बदलने की अनुमति देता है.
- उपयोगकर्ता नकद सीमा के खिलाफ ड्राफ्ट या चेक बनवा सकते हैं.
इनको भी पढ़े
CashFish से पर्सनल लोन कैसे ले
Branch Personal Loan Kaise Le?
How To Apply IRCTC SBI Rupay Credit Card Online in Hindi
SBI Unnati Credit Card Customer Care No
यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप एसबीआई बैंक के कस्टमर अधिकारी से बात करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं, इसके अलावा ऑफिशल वेबसाइट पर लाइव चैट के माध्यम से भी आप समाधान पा सकते हैं.
SBI Bank customer toll-free is: 1800 180 1290
FAQs on SBI Unnati Credit Card
Q1.एसबीआई उन्नति क्रेडिट कार्ड कैसा कार्ड है?
Ans. यह एक सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड है जिसे बैंक फिक्स डिपॉजिट को सिक्योरिटी में रखकर प्रदान करता है. यह एक एंट्री लेवल का क्रेडिट कार्ड है, जिसे आप अपने नजदीकी एसबीआई शाखा से बनवा सकते हैं. यह क्रेडिट कार्ड बिना किसी इनकम प्रूफ के भी बन जाता है.
Q2.SBI Unnati Credit Card के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं?
Ans. आप SBI Unnati Credit Card के लिए ऑनलाइन एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट , या नजदीकी शाखा में जाकर अप्लाई कर सकते हैं. जहां पर आप अपने डॉक्यूमेंट वेरीफाई करके इस क्रेडिट कार्ड को बेहतर क्रेडिट लिमिट के साथ प्राप्त कर सकते हैं.
Q3. SBI उन्नति क्रेडिट कार्ड के लिए वार्षिक शुल्क क्या है?
Ans. एसबीआई उन्नति क्रेडिट कार्ड के लिए पहले चार वर्षों के लिए वार्षिक शुल्क शून्य है. जबकि पांचवें वर्ष के बाद, ग्राहकों को 499 रुपये का renewal fee का भुगतान करना होगा.
इसे भी पढ़ें : SBI ELITE Credit Card Apply Online in Hindi
Q4.क्या इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए फिक्स डिपॉजिट जमा होना जरूरी है?
Ans. हां, आपके पास 25, 000 या अधिक रुपये की फिक्स डिपॉजिट जमा होनी चाहिए.इस क्रेडिट कार्ड को तभी आप एक्टिवेट कर पाएंगे.
Q5.क्या इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर कोई रिवॉर्ड पॉइंट दिया जाता है?
Ans. हां, एसबीआई उन्नति प्रत्येक 100 रुपये खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट देता है.जबकि एटीएम से विड्रोल करने,शेष राशि हस्तांतरण और फ्यूल खरीदने पर किसी पर किसी प्रकार का कैशबैक नहीं है.
Q6.क्या एसबीआई उन्नति कार्ड पर अपनी क्रेडिट सीमा कैसे बढ़ा सकते हैं?
Ans. आप इस क्रेडिट कार्ड को समय पर भुगतान करके क्रेडिट सीमा को बढ़ा सकते हैं, इसके अलावा आपकी क्रेडिट सीमा भी बढ़ने लगती है. यदि आप बैंक से केवल 80 परसेंट तक विड्रोल करते है. इसके अलावाआपात स्थिति में पैसे विड्रोल के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है.
Disclaimer : क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई अपने अनुसार करें, हमारा इसमें किसी भी तरह से लेना देना नहीं है हमने यहां पर जानकारी केवल एजुकेशन उद्देश्य हेतु उपलब्ध करवाई है, किसी भी फ्रॉड से बचने के लिए अपने कार्ड की डिटेल, सीवीवी नंबर, Month-Year, पर्सनल इनफॉरमेशन किसी के साथ शेयर ना करें.
SBI Unnati Credit Card Review
यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बताऊं तो एसबीआई बैंक के द्वारा दिए जाने वाला SBI Unnati Credit Card एक entry-level क्रेडिट कार्ड है, यदि आपने अभी तक क्रेडिट कार्ड नहीं लिया है तो तब आप इसे फिक्स डिपाजिट के आधार पर एसबीआई बैंक से एक्टिवेट करवा सकते हैं. इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं,
यहां पर यह क्रेडिट कार्ड आपके क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने के साथ आपकी क्रेडिट बढ़ाने में भी मदद करता है. यदि आप इस क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कर लेते हैं तो आप Card To Card अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड भी ले सकते हैं, जहां पर आप को अधिकतम क्रेडिट लिमिट ₹200000 तक मिल सकती है.
उम्मीद करता हूं आज का आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा जिसमें मैंने आपको एसबीआई उन्नति क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया है, How to Apply for SBI Unnati Credit Card in Hindi, यदि यह आर्टिकल हेल्पफुल रहा है तो आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं, इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया.