भारतीय स्टेट बैंक देश का नंबर वन पब्लिक सेक्टर का बैंक है . अगर आप अपना डिजिटल सेविंग अकाउंट एसबीआई में ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप इस आर्टिकल में दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से घर बैठे वीडियो केवाईसी के माध्यम से अपना एक सेविंग अकाउंट ओपन कर पाएंगे.
एसबीआई बैंक में खाता कैसे खोलें: अपना जीरो बैलेंस अकाउंट Sbi Bank में ओपन करने के लिए आप एसबीआई बैंक की Yono APP को डाउनलोड करके अपना एक सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं. इस बैंक खाते को ओपन करने के लिए आपके पास में आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है. इसके अलावा आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भी होना चाहिए.

एसबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट क्या है?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने कस्टमर को कई प्रकार के बैंक खाते ओपन करने की सुविधा देता है. अगर आप अपना एक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करना चाहते हैं एसबीआई बैंक में तो ऑनलाइन ही आ वीडियो केवाईसी के माध्यम से अपना खाता खोल सकते हैं.
वर्तमान समय में एसबीआई बैंक ने लोगों की बढ़ती हुई जरूरतों को देखते हुए अपने Online Saving Account को लॉन्च किया है जिसे आप अपने मोबाइल से SBI YONO APP के माध्यम से ओपन कर सकते हैं.
इस बैंक खाते को ओपन करने के लिए आपको किसी भी तरीके से बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं है, इसे आप वीडियो केवाईसी के माध्यम से ओपन कर सकते हैं. एसबीआई बैंक के इस बैंक खाते में आप सरकारी सेवाओं का लाभ भी ले पाएंगे.
इसे पढ़िए Bandhan Bank Zero Balance Account Opening
एसबीआई बैंक ऑनलाइन खाता कैसे खोले
एसबीआई बैंक में ऑनलाइन खाता आसान प्रक्रिया से ओपन किया जा सकता है यहां पर आपको इंस्टेंट ऑनलाइन अकाउंट मिल जाता है जिसे आप SBI yono APP से ओपन कर सकते हैं.
Bank Name | State Bank Of India |
Bank Type | Public Sector Bank |
Account Type | Digital Savings Account, Insta Savings Account |
Online A/C Open Mode | Online |
Website | www. onlinesbi. com |
एसबीआई बैंक डिटेल इन हिंदी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भारत का एक मल्टीनेशनल पब्लिक सेक्टर बैंक है. यह बैंक दुनिया में संपत्ति के मामले में 49वा सबसे बड़ा बैंक है. इस बैंक की वर्तमान समय में 22219 से अधिक ब्रांच 62617 से अधिक एटीएम, 219 ब्रांच इंटरनेशनल 31 देशों में मौजूद है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मौजूदा 250000 से भी अधिक एंप्लोई के साथ इंडिया में काम कर रहा है.
वर्ष 2022 के बाद से यह बैंक भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों पर 5-ट्रिलियन बाजार पूंजीकरण को पार करके यह सातवी सबसे बड़ी भारतीय कंपनी बन गया है.
हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(RBI) ने इस बैंक को सबसे सुरक्षित बैंक होने की जानकारी एक रिपोर्ट में दी है. यह बैंक पूरी तरीके से सुरक्षित है. अगर आप अपना सेविंग अकाउंट ओपन करवाना चाहते हैं तो यह सबसे बेस्ट बैंक है.
इस बैंक में सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, पर्सनल लोन एजुकेशन लोन, फिक्स्ड डिपॉजिट, म्यूच्यूअल फंड्स, शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने समेत 200 से अधिक प्रोडक्ट का लाभ ले सकते हैं.
इसे भी पढ़िए यूको बैंक सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करें|Zero Balance Account Opening
एसबीआई बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें?
एसबीआई बैंक ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से yono APP को इंस्टॉल कर सकते हैं इस ऐप पर आपको New to SBI विकल्प पर क्लिक करके अपनी पर्सनल जानकारी भरकर अकाउंट ओपन किया जा सकता है.
अगर आप अपना बचत खाता एसबीआई बैंक में ओपन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं:
online method
Step 1➤ एसबीआई बैंक में ऑनलाइन बैंक खाता खोलने के लिए आफ एसबीआई बैंक की yono एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Step 2➤ सबसे पहले SBI yono APP को इंस्टॉल करें को इंस्टॉल करें.
Step 3➤ इसके बाद इस एप्लीकेशन को ओपन करें.
Step 4➤ अब आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी सभी परमिशन को Allow करें.
Step 5➤ इसके बाद New To SBI पर क्लिक करें.
Step 6➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको कई सारे विकल्प मिलेंगे. अब आपको Open Saving Account पर क्लिक कर लेना है.
Step 7➤ इसके बाद Without branch visit ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
Step 8➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर Insta plus Saving Account मिलेगा, अब टर्म्स ऑफ कंडीशन चेकबॉक्स पर क्लिक करके Submit बटन पर क्लिक करें.
Step 9➤ अब आपको अपना Mobile Number और Email Id को एंटर कर लेना है.
Step 10➤ इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को सबमिट करें.
Step 11➤ इसके बाद अकाउंट ओपन करने के लिए Security question को फील करें.
Step 12➤ इसके बाद एक डिक्लेरेशन फॉर्म आएगा, यहां पर दी गई टर्म्स ऑफ कंडीशन पर क्लिक करें.
Step 13➤ इसके बाद अपना Aadhar Card number एंटर करें. और फिर Get Otp ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 14➤ अब आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.
Step 15➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपनी पर्सनल जानकारी सबमिट कर लेनी है जैसे डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, अपना फुल नेम इत्यादि अन्य.
Step 16➤ इसके बाद अपना Pan Card नंबर को एंटर करें.
Step 17➤ अब आप के आधार कार्ड से कुछ डिटेल कैप्चर कर ली जाती है. इसके बाद आपको कुछ अन्य जानकारी सबमिट करनी है जैसे:
- Education Qualifications
- Occupation
- Occupation service
Step 18➤ इसके बाद आपको अपनी Nominee details को को एंटर कर लेना है.
Step 19➤ इसके बाद एक Acceptance of terms of condition को सेलेक्ट कर लेना है.
Step 20➤ इसके बाद Debit Card पर जो नाम चाहते हैं उसको एंटर करें.
Step 21➤ फाइनली, सभी जानकारी भरने के बाद अब आपकी स्क्रीन पर एक Token Number जनरेट होगा.
Step 22➤ इसके बाद आपको इस अकाउंट की वीडियो केवाईसी सक्सेसफुली कंप्लीट कर लेनी है.
Step 23➤ अब आपका अकाउंट एसबीआई बैंक SBI Bank में ओपन कर दिया जाएगा, वीडियो केवाईसी करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस आप आगे पढ़ सकते हैं.
इसे भी पढ़िए ICICI बैंक सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करें
SBI Zero Balance Account Video Kyc
एसबीआई बैंक में इंस्टेंट डिजिटल अकाउंट की वीडियो केवाईसी करने के लिए आपके पास में ओरिजिनल पैन कार्ड और आधार कार्ड होना जरूरी है इसके अलावा एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए वीडियो केवाईसी करने के लिए आप उपरोक्त दिए गए स्टेप्स को फॉलो करेंगे.
Step 1➤ एसबीआई बैंक सेविंग अकाउंट की केवाईसी करने के लिए आप जब टोकन नंबर पेज पर आ जाते हैं, इसके बाद आप टर्म्स ऑफ कंडीशन पेज पर क्लिक करके नेक्स्ट पर क्लिक करें.
Step 2➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर Video KYC Process करने के लिए कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होगा इन्हें Read करें और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें.
Step 3➤ इसके बाद Start Video call ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 4➤ इसके बाद आपको माइक्रोफोन कैमरा और लोकेशन की परमिशन को allow कर देना है और नेक्स्ट पर क्लिक कर लेना है.
Step 5➤ इसके बाद कुछ प्रोसेसिंग होना स्टार्ट हो जाती है इसलिए कुछ समय इंतजार करें.
Step 6➤ अब आपके साथ में एसबीआई बैंक का एग्जीक्यूटिव जुड़ जाएगा जो आपके अकाउंट की केवाईसी करेगा.
Step 7➤ इसके बाद आपकी एक सेल्फी पैन कार्ड की एक फोटो और लाइव सिग्नेचर की एक इमेज कैप्चर की जाएगी.
Step 8➤ उपरोक्त सभी डिटेल वेरीफाई होने के बाद आप की केवाईसी सक्सेसफुल कंप्लीट कर दी जाती है.
Step 9➤ वीडियो केवाईसी कंपलीट होने के बाद आपको थैंक्यू का मैसेज भी मिल जाता है.
Step 10➤ कुछ समय बाद आपके मोबाइल नंबर पर s. m. s. के माध्यम से यूजर आईडी पासवर्ड और वेलकम किट का मैसेज मिल जाता है.
नोट : वीडियो केवाईसी के 10 से 15 दिनों के बाद आपके आधार एड्रेस पर वेलकम किट मैं डेबिट कार्ड और चेक बुक बाय पोस्ट आपके घर पर भेज दिया जाता है.
offline method
एसबीआई बैंक में ऑफलाइन सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है अकाउंट ओपन करने के लिए अपने नजदीकी ब्रांच में जाए और वहां पर मौजूद अधिकारी से बैंक अकाउंट ओपनिंग करने के बारे में कहे.
Step 1➤ इसके बाद बैंक का अधिकारी आपको सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने का एक फॉर्म देगा.
Step 2➤ अब आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भर देनी है.
Step 3➤ इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो कॉपी को इस फॉर्म के साथ अटेस्टेड कर देना है.
Step 4➤ अब इस एप्लीकेशन फॉर्म को आपको अपनी ब्रांच में सबमिट कर देना है.
Step 5➤ कुछ समय बाद आपकी केवाईसी की जाएगी जिसके लिए आपको अपना biometric kyc करनी होगी.
Step 6➤ सभी जानकारी वेरीफाई होने के बाद आपका अकाउंट ओपन कर दिया जाता है.
Step 7➤ अब आपको 2 से 3 दिन बाद पासबुक और डेबिट कार्ड अपनी ब्रांच से कलेक्ट कर सकते हैं.
Step 8➤ इस आसान प्रक्रिया से आप एसबीआई बैंक में जाकर अपना खाता खोल सकते हैं.
इसे भी पढ़िए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सेविंग जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कैसे करे
एसबीआई बैंक खाता खोलने के लिए डॉक्यूमेंट
एसबीआई बैंक में अपना सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी:
ऑनलाइन खाता खोलने के लिए
➥ आधार कार्ड
➥ पैन कार्ड
➥ आधार लिंक मोबाइल नंबर
➥ स्मार्टफोन
➥ इंटरनेट कनेक्शन
ऑफलाइन ब्रांच में जाकर खाता खोलने पर
➥ हाथ से भरा हुआ एप्लीकेशन
➥ फॉर्म आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी
➥ पैन कार्ड की एक फोटो कॉपी
➥ दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
➥ एक सिग्नेचर
एसबीआई बैंक खाता खोलने के लिए योग्यता
एसबीआई बैंक में अपना जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने के लिए निम्नलिखित टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करना होगा जो कि इस प्रकार है:
1. सबसे पहले तो आप एक भारतीय नागरिक होनी चाहिए.
2. आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
3. आपके पास में ओरिजिनल आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए.
4. अच्छी कंडीशन में आपके पास में एक स्मार्टफोन होना चाहिए.
5. इसके अलावा आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए.
6. आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
नोट: अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर आप आसानी से कोई भी अपना खाता खोल सकता है वहां पर सिर्फ आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और अपने डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करना होगा इसके बाद आपका बैंक खाता खोल दिया जाता है.
इसे भी पढ़िए जम्मू एंड कश्मीर बैंक सेविंग जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कैसे करे|J & K Online
एसबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने पे क्या मिलता है
एसबीआई बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने पर निम्नलिखित चीजें मिल जाती है जिनका उपयोग आप आसानी से कर सकते हैं
क्रम संख्या | डिटेल |
1 | एसबीआई बैंक पासबुक |
2 | एसबीआई एटीएम कार्ड |
3 | चेक बुक |
4 | इंटरनेट बैंकिंग |
5 | मोबाइल बैंकिंग |
6 | ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी |
7 | Dbt फैसिलिटी |
एसबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट के फायदे(SBI Zero Balance Account Benefits)
भारतीय स्टेट बैंक आपको ऑनलाइन जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है जहां पर आपको कई तरह के बेनिफिट देखने को मिल जाते हैं :
◆ सबसे पहले तो आप एसबीआई बैंक में ऑनलाइन वीडियो केवाईसी के माध्यम से इस बैंक खाते को ओपन कर सकते हैं.
◆ अकाउंट ओपन आप बिना ब्रांच जाए, बिना लंबी-लंबी लाइनों में लगे हुए अपने मोबाइल से ही खाता खोल सकते हैं.
◆ इस बैंक अकाउंट को फिजिकल डॉक्यूमेंट जमा किए बिना ओपन कर सकते हैं.
◆ ऑनलाइन खाता खोलने पर आपको जीरो बैलेंस अकाउंट मिल जाता है.
◆ अकाउंट ओपन होने के बाद आप पासबुक डेबिट कार्ड अपने नजदीकी ब्रांच से कलेक्ट कर सकते हैं.
◆ एसबीआई बैंक के ऑनलाइन अकाउंट में आप ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
◆ एसबीआई बैंक से आप ऑनलाइन लोन भी ले सकते हैं और उसका इस्तेमाल अपने पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं.
◆ एसबीआई बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने पर इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग डेबिट कार्ड चेक बुक जैसी कई सारी फैसिलिटी मिल जाती है.
◆ SBI yono APP के माध्यम से रिचार्ज, बिल पेमेंट, फास्टैग, रिचार्ज जैसे कई सारे काम किए जा सकते हैं.
इसे भी पढ़िए करूर वेश्या बैंक सेविंग जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कैसे करे
एसबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट के नुकसान (SBI Zero Balance Account Loss)
एसबीआई बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने के कुछ नुकसान भी है, बाकी यह नुकसान भारतीय लोगों के लिए नहीं है:
◆ एसबीआई बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट केवल भारतीय नागरिक ही ओपन कर सकते हैं कोई भी विदेशी नागरिक इस बैंक खाते को नहीं खोल सकता.
◆ जीरो बैलेंस अकाउंट में आप 1 साल में ₹100000 तक ही इनिशियल बैलेंस लिमिट का उपयोग कर सकते हैं अगर आप इससे अधिक लिमिट बढ़ाना चाहते हैं तो आपको इस बैंक की केवाईसी करनी होगी.
एसबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट में इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवटे कैसे करे
एसबीआई बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट में इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करना बेहद आसान है अपने इंटरनेट बैंकिंग को एक्टिवेट करने के लिए आपको एसबीआई बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा और सबसे पहले आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड बना लेना है. एसबीआई बैंक इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं:
Step 1➤ सबसे पहले SBI Bank की net banking की वेबसाइट को सर्च करें.
Step 2➤ इसके बाद वेबसाइट के होमपेज से New user registration पर क्लिक कर लेना है.
Step 3➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर New user registration को सेलेक्ट करके नेक्स्ट पर क्लिक कर लेना है.
Step 4➤ इसके बाद फिर से एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपनी कुछ जानकारी सबमिट करनी है जैसे:
- Account number
- Cif number
- Branch code
- Country
- Registed mobile number
- Captcha Code
Step 5➤ उपरोक्त जानकारी भरने के बाद I agree पर क्लिक करके सबमिट कर देना है.
Step 6➤ इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक Otp भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.
Step 7➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा अब आपको यहां से I have my Atm card ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
Step 8➤ इसके बाद Activate Cards से Confirm पर क्लिक करें.
Step 9➤ अब आपको अपना कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर, कार्ड पिन इत्यादि अन्य Submit कर लेनी है.
Step 10➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको एक रेफरेंस नंबर; Debit Card validation का सक्सेसफुल स्टेटस देखने को मिल जाता है.
Step 11➤ अब आपको नेक्स्ट पेज पर यूजर आईडी और पासवर्ड को बना लेना है.
Step 12➤ अब अपने पासवर्ड को re enter करके प्रोसीड पर क्लिक करें.
Step 13➤ इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.
Step 14➤ इसके बाद आपको अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड, सिक्योरिटी क्वेश्चन, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ इत्यादि अन्य जानकारी भरकर submit पर क्लिक कर देना है.
Step 15➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको Account summary page मिलेगा इस पर क्लिक करें.
Step 16➤ इसके बाद आपकी स्क्रीन पर यूजर आईडी और पासवर्ड देखने को मिल जाएगी.
Step 17➤ अब आपका एसबीआई बैंक में इंटरनेट बैंकिंग करने का प्रोसेस कंप्लीट हो चुका है.
Step 18➤ इस आसान प्रक्रिया से आप एसबीआई बैंक का इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते हैं.
इसे भी पढ़िए यूनियन बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करें
एसबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट बंद कैसे करे (How to Close SBI Zero Balance Account)
एसबीआई बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट को बंद करने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाए, अकाउंट बंद करने का एप्लीकेशन फॉर्म को भरें, इसके बाद ब्रांच में जमा कर दें कुछ समय बाद आपका बैंक खाता बंद कर दिया जाएगा और आपके बैंक खाते में मौजूद राशि आपको दे दी जाएगी. इस प्रक्रिया से आप अपने बैंक खाते को बंद कर सकते हैं. अकाउंट को ऑनलाइन बंद करने का अभी तक कोई भी प्रोसेस नहीं है, आपको अकाउंट बंद करने के लिए अपनी ब्रांच में जाना होगा.
सारांश
दोस्तों इस आर्टिकल में एसबीआई बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग करने का कंपलीट प्रोसेस बताएं गया है इस आर्टिकल को पढ़कर आप आसानी से अपना बचत खाता एसबीआई बैंक में खोल सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप एसबीआई बैंक की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं.
FAQs
-
स्टेट बैंक में खाता खोलना है कैसे खोले?
स्टेट बैंक में खाता खोलने के लिए अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं और वहां पर एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर अपना नया सेविंग खाता खोल सकते हैं इसके अलावा आप मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके वीडियो केवाईसी से भी अपना बचत खाता खोल पाएंगे.
-
एसबीआई जीरो बैलेंस खाता कौन खोल सकता है?
एसबीआई बैंक में जीरो बैलेंस खाता हर व्यक्ति ओपन कर सकता है जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और उसके पास में ओरिजिनल आधार कार्ड और पैन कार्ड मौजूद है इस बैंक में स्टूडेंट हाउसवाइफ सैलरीड पर्सन सेल्फ एंप्लॉयड छोटे दुकानदार बिजनेस ओनर इत्यादि अपना बचत खाता खोल सकते हैं.
-
जीरो बैलेंस वाला खाता कौन सी बैंक में खुलता है
जीरो बैलेंस वाला खाता हर बैंक में ओपन किया जा सकता है भारत सरकार के नियम अनुसार प्रधानमंत्री जन धन योजना अकाउंट को हर बैंक में ओपन किया जा सकता है जो कि एक जीरो बैलेंस अकाउंट है. इस बैंक अकाउंट में आपको किसी भी तरह का बैलेंस मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं होती. वर्तमान समय में कोटक महिंद्रा बैंक एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इत्यादि अन्य 0 बैलेंस अकाउंट ओपन करने की सुविधा देते हैं.
-
एसबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
एसबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट की बिना केवाईसी करने पर आप ₹100000 तक पैसे रख सकते हैं यदि आपके पैसे करवा लेते हैं तो आप जितना चाहे उतना पैसा इस बैंक खाते में रख सकते हैं.
-
स्टेट बैंक में खाता कितने से खुलता है?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता ₹500 से लेकर ₹1000 से खुलता है अगर आप ऑनलाइन खाता खुलवा आते हैं तो आपका जीरो बैलेंस अकाउंट भी खुल जाएगा.
-
जीरो खाता खुलवाने के लिए क्या क्या लगता है?
जीरो बैलेंस खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड और दो फोटोग्राफ लगते हैं इसके अलावा आपको ऑनलाइन एसबीआई बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होता है इसके बाद आपका बैंक खाता खोल दिया जाता है.
-
सेविंग अकाउंट में 1 साल में कितने पैसे जमा कर सकते हैं?
सेविंग अकाउंट में 1 साल में आप कैश डिपॉजिट ₹100000 तक कर सकते हैं इससे अधिक की धनराशि जमा करने के लिए आपको अपने बैंक खाते की फुल केवाईसी करवानी होगी, अधिकतम राशि आप ₹1000000 तक जमा कर सकते हैं. इससे अधिकतम राशि रखने के लिए आपको अपना करंट अकाउंट ओपन करवाना होगा.
CONCLUSION
एसबीआई बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे ओपन करें एसबीआई बैंक ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोल सकते हैं दोस्तों इस के बारे में हमने इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी है इस आर्टिकल को पढ़कर आप आसानी से घर बैठे अपना सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं.
अगर आप अपना बेस्ट जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप भारत के नंबर वन बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर जा सकते हैं.
यह बैंक आपको एडवांस फैसिलिटी प्रदान करता है जहां पर आपको हर बैंकिंग सेवाएं देखने को मिल जाती है.
उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके लिए काफी मददगार साबित हुई होगी. यदि आपके मन में इस बैंक अकाउंट को ओपनिंग करने हेतु किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो नीचे कमेंट अवश्य करें.
अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन बैल को ऑन कर सकते हैं ताकि आपको हर जानकारी ईमेल पर भी मिल जाए.
इस आर्टिकल में धैर्य बनाए रखने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद!
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube ❤ | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |
SBI Bank Website | Credit |