शिवालिक स्माल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें [2023]: शिवालिक स्माल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाएंगे. GOLD Loan सेक्शन पर क्लिक करके अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ इत्यादि अन्य को सबमिट करने के बाद आप Gold Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद आप अपने गहनों को बैंक ब्रांच से वेरीफाई करवा कर आसानी से इनको लोन प्राप्त कर सकते हैं.
सोने पर लोन लेना सबसे सुरक्षित माना जाता है क्योंकि जब आपके पास पैसे होते हैं तब आप अपने गिरवी रखे हुए गहनों को बैंक से आसानी से छुड़वा सकते हैं. शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक आपकी सभी पर्सनल जरूरतों के लिए गोल्ड लोन ऑफर करता है.
इस बैंक से आप किसी भी अचानक से आई इमरजेंसी में जैसे कृषि, व्यापार को बढ़ाने, बच्चों की पढ़ाई करने के लिए, मेडिकल इमरजेंसी के लिए या फिर किसी भी अन्य जरूरत के लिए अपने सोने की वस्तुओं पर गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं.
यह बैंक आपको न्यूनतम दस्तावेज तेज प्रोसेस और सोने की पूरी सुरक्षा के साथ शिवालिक बैंक आपकी पर्सनल और व्यवसायिक जरूरतों के लिए सबसे तेज लोन प्रदान करता है.
वैसे दोस्तों भारत में कई सारे बैंक आपको गोल्ड लोन ऑनलाइन ही आवेदन करने की सुविधा देते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने से बैंकिंग प्रोसेस काफी फास्ट हो जाता है. बस आपको अपने गहनों को बैंक में वेरिफिकेशन के लिए लेकर जाना होता है .इसके बाद बैंक आपको मौजूदा सोने के रेट के हिसाब से बता देता है कि आपको कितना लोन मिल पाएगा.
यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में फिर आप आगे का प्रोसेस कर सकते हैं अभी हम आपको यहां पर जानकारी देने वाले हैं कैसे आप शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन आवेदन करेंगे, शिवालिक स्माल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए हमें क्या करना होगा.
शिवालिक स्माल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन आवेदन प्रोसेस, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, डॉक्यूमेंट ,समय अवधि, फीस और चार्जेस और इस लोन से जुड़ी हुई सभी बातों के बारे में बताया जाएगा. इसलिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ सकते हैं.
Shivalik bank gold loan Overview and Highlight
आर्टिकल का नाम | Shivalik Bank गोल्ड कैसे लें? |
---|---|
लोन का नाम | Shivalik Bank Gold Loan |
लोन का प्रकार | Gold Loan |
शिवालिक गोल्ड लोन अप्लाई करने के लिए उम्र | 18 वर्ष से अधिक |
शिवालिक गोल्ड लोन के लिए जरूरी दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ इत्यादि अन्य |
शिवालिक गोल्ड लोन क्रेडिट लिमिट | ₹10,000 से लेकर1 करोड़ रुपए |
शिवालिक गोल्ड लोन का प्रयोग | अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं |
शिवालिक गोल्ड लोन अप्लाई करने का तरीका | ऑनलाइन मोड/ऑफलाइन मोड |
शिवालिक गोल्ड लोन ऑनलाइन आवेदन | मोबाइल ऐप, ऑफिशियल वेबसाइट |
शिवालिक बैंक कैसा बैंक है?
शिवालिक एक स्मॉल फाइनेंस बैंक है जिसका पूरा नाम शिवालिक मर्केंटाइल को ऑपरेटिव बैंक है. इस बैंक की सबसे पहली ब्रांच उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से की गई थी. इस बैंक को 5 सितंबर 1998 में यहीं से लॉन्च किया गया था. इस बैंक की शाखाएं सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, हापुड़ ,लखनऊ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर जनपदों में, इसके अलावा मध्य प्रदेश में इन्दौर, धार, उज्जैन, खारगौन व देवास जनपदों मे स्थित है. भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस बैंक की कार्यप्रणाली को देखते हुए दिल्ली उत्तराखंड देहरादून हरिद्वार जैसे राज्यों में भी इसकी अनुमति दे दी है वर्तमान समय में इस बैंक में 200000 से भी अधिक कस्टमर है.
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक के माध्यम से होम लोन, प्रॉपर्टी अगेंस्ट लोन, गोल्ड लोन, कार लोन, टू व्हीलर लोन, वर्किंग कैपिटल लोन, रूफटॉप सोलर पैनल लोन, बिजनेस लोन, रिटेल ट्रेड लोन, समूह लोन, ग्रुप लोन, एग्रीकल्चर लोन, ग्रीन कार्ड लोन इत्यादि अन्य लिया जा सकता है. लोन लेने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी ब्रांच से भी आवेदन कर सकते हैं.
शिवालिक बैंक गोल्ड लोन क्या है?
शिवालिक बैंक गोल्ड लोन एक ऐसा लोन है जिसे आप अपने सोने की वस्तुएं जैसे हार, कंगन, बाली, ब्रेसलेट, चैन, झुमका इत्यादि अन्य सम्मान को गिरवी रख कर गोल्ड लोन ले सकते है. इस लोन को ही शिवालिक बैंक गोल्ड लोन कहा जाता है. यह लोन पूरी तरीके से सुरक्षित होता है जहां पर सिक्योरिटी के तौर पर सोने की वस्तुओं को रखा जाता है और उसके बदले में बैंक आपको पैसे देता है. यदि आप अपने गिरवी रखे हुए सम्मान को छुड़वाना चाहते हैं तो ऐसे में आप हर महीने मासिक किस्त भरकर आसानी से अपने सोने के समान को प्राप्त कर सकते हैं.
Shivalik Bank Gold Loan Details In Hindi
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक से ₹10000 से लेकर ₹10000000 तक का लोन लिया जा सकता है. यह बैंक आपको 9% वार्षिक ब्याज दर से लेकर 21.96 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर गोल्ड लोन प्रदान कर देता है. यहां पर प्रोसेसिंग फीस और क्रेडिट पर निर्भर की जाती है. कुछ मामलों में तो प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाती. लोन को जमा करने के लिए 12 महीने से लेकर 36 महीनों का समय दिया जाता है. जिसे आप हर महीने किस्त भरकर जमा कर सकते हैं.
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन के बारे में हमें जानकारी नीचे दी हुई है जिसे आप टेबल में पढ़ सकते हैं:
Loan Name | Shivalik Bank Gold Loan |
---|---|
Loan Amount | ₹ 10,000 to ₹ 1 crore |
Shivalik Bank Gold Loan Interest Rate | 9.00% – 21.96% |
Processing Fee Upto | 0.5%,NA |
Loan Tenure | 12 months to 36 months |
Prepayment Charges | Nil |
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन कैसे आवेदन करें?
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन के लिए आवेदन आप अपने नजदीकी ब्रांच से या फिर ऑफिशल वेबसाइट से ही आवेदन कर सकते हैं गोल्ड लोन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अपना सकते हैं.
1. Visit branch
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी ब्रांच बैंक जाना होगा और वहां पर मौजूद बैंक मैनेजर से गोल्ड लोन लेने के बारे में कहना होगा. अब बैंक मैनेजर आपको गोल्ड लोन आवेदन करने वाला एक एप्लीकेशन फॉर्म दे देगा, अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को एंटर कर देना है जैसे नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस, सोने का वजन, सोने की कैटेगरी इत्यादि अन्य. इसके बाद आपको अपने सोने की वस्तुओं को बैंक में वेरीफाई करवाना होगा. इसके बाद बैंक का मैनेजर सोने की मौजूदा प्राइस के हिसाब से 75% तक लोन राशि प्रदान कर देगा. आप इस लोन राशि को Cash में या फिर अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवा सकते हैं. इस आसान प्रोसेस से आप आसानी से इस बैंक से गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं.
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक से अगर आप ऑनलाइन गोल्ड लोन आवेदन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर गोल्ड लोन सेक्शन पर क्लिक करके अपनी पर्सनल जानकारी एंटर करके लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
गोल्ड लोन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं
Step ➤ 1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में कोई भी एक ब्राउज़र ओपन कर लेना है और सर्च बॉक्स में Shivalik Small Finance Bank सर्च करें.
Step ➤ 2. इसके बाद सर्च रिजल्ट में शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक की ऑफिशल वेबसाइट आएगी, अब आपको इस वेबसाइट को ओपन कर लेना है.
Step ➤ 3. वेबसाइट को ओपन करने के बाद अब आपको होमपेज से Loans सेक्सन पर क्लिक कर लेना है
Step ➤ 4. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आप का Gold Loan का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
Step ➤ 5. उसके बाद फिर से एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको Gold आवेदन करने के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा.
Step ➤ 6. अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को एंटर करना है जैसे:
- 1. Salutation
- 2. Name
- 3. Last Name
- 4. Email
- 5. Loan type
- 6. Mobile Number
- 7. State
- 8. City
- 9. Language
Step ➤ 7. अब आप अपनी सभी जानकारी एंटर करने के बाद कैप्चा कोड को एंटर कर लेना है .
Step ➤ 8. जैसे ही आप कैप्चा कोड को एंटर कर लेते हैं अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है.
Step ➤ 9. फाइनली, आपका ऑनलाइन लोन आवेदन करने का प्रोसेस सक्सेसफुली हो चुका है
Step ➤ 10. अब आपके पास में शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से एक कॉल आएगा और आपको लोन के बारे में जानकारी दी जाएगी
Step ➤ 11. बस अब आपको ब्रांच में जाना है और अपने गहने और डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करवाना है. इसके बाद आपको लोन दे दिया जाएगा
इस प्रकार से आप आसानी से ऑनलाइन ही घर बैठे शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक से सिर्फ 5 मिनट में गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
शिवालिक बैंक गोल्ड लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज – Required Documents
वैसे गोल्ड लोन लेने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं पड़ती, इस लोन को आप न्यूनतम दस्तावेज पर ले सकते हैं .अगर आप शिवालिक स्माल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास में यह डॉक्यूमेंट होने जरूरी है
- 1. पहचान प्रमाण पत्र: आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि
- 2. एड्रेस प्रूफ: आधार कार्ड, बिजली बिल, राशन कार्ड इत्यादि
- 3. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म या फिर ब्रांच से लिया गया फार्म मौजूद होना चाहिए.
- 4. पैन कार्ड या फॉर्म 60
- 5. उम्र का सबूत
- 6. 2 पासपोर्ट साइज फोटो
शिवालिक बैंक गोल्ड लोन लेने के लिए नियम और शर्तें – Eligibility
- शिवालिक बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 60 साल के बीच होनी चाहिए.
- लोन लेने के लिए आपके पास में सोने की वस्तुएं होनी चाहिए.
- इसके अलावा आपके पास में सोने से बनी हुई वस्तुओं का दिल भी होना चाहिए
- बैंक से आप 10 ग्राम सोने पर लोन ले पाएंगे
- सोने की शुद्धता 18 कैरेट से लेकर 22 कैरेट के बीच में होना चाहिए
- आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए
- आपके पास में केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड मौजूद होने चाहिए.
नोट : इस बैंक से आप अपने सोने के आभूषण आधार कार्ड पैन कार्ड और कुछ अन्य जानकारी वेरीफाई करने के बाद भी लोन ले पाएंगे.
शिवालिक स्माल फाइनेंस गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट, Interest Rate
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक से अगर आप गोल्ड लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह बैंक आपको गोल्ड लोन पर इंटरेस्ट रेट सस्ते ब्याज दर पर प्रदान कर देता है. यहां पर मौजूदा गोल्ड लोन पर इंटरेस्ट रेट 9% से लेकर 21.96% वार्षिक ब्याज दर से गोल्ड लोन लिया जा सकता है. आमतौर पर गोल्ड लोन पर इंटरेस्ट रेट 14.07% होता है.
Shivalik Small Finance Bank Gold Loan Fees And Charges
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन लेने पर कुछ फीस और चार्जेस भी लगते हैं इसके बारे में हमने नीचे जानकारी दी गई है.
Shivalik bank | Other Fees and Charges |
---|---|
Loan Processing fee | 0.5% of loan amount |
Loan Foreclosure charges | No Foreclosure charges |
Valuation Charges | Rs 500 |
Part-payment Charges | Nil |
Penal Interest | 2% per month on the loan amount overdue. |
Note: ऊपर ब्याज दरें, शुल्क और शुल्क परिवर्तन के अधीन हैं और बैंक और आरबीआई के गाइडलाइन के अनुसार लगेगा, इसके अलावा शुल्कों पर जीएसटी और सेवा कर शुल्क भी लगाया जा सकता है.
शिवालिक स्माल फाइनेंस गोल्ड लोन कितने समय के लिए ले सकते हैं?
शिवालिक स्माल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन को 12 महीने से लेकर 36 महीनों के लिए लिया जा सकता है इस लोन को आप आसान मासिक किस्तों में भर सकते हैं. लोन भरने के बाद आप अपने सोने की वस्तुओं को दोबारा से ले सकते हैं.
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन कितना ले सकते हैं?
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन ₹10000 से लेकर एक करोड़ रुपए तक लिया जा सकता है यह आपके द्वारा जमा किए गए सोने की शुद्धता, क्षमता और मार्केट में चल रहे रेट के हिसाब से निर्भर किया जाता है. आपको लोन सोने की मौजूदा कीमत के 75% तक लोन मिल सकता है.
शिवालिक स्माल फाइनेंस गोल्ड लोन बेनिफिट्स
शिवालिक स्माल फाइनेंस से लिए गए लोन पर कई सारे बेनिफिट मिलते हैं जिसके बारे में हमने यहां पर आपको बताएं हुआ है
- 1. न्यूनतम दस्तावेज पर इस लोन को लिया जा सकता है
- 2. लोन आवेदन करने का प्रोसेस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह का है.
- 3. पेपरलेस तरीके से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- 4. बिना किसी गारंटी के लोन मिल जाता है
- 5. इस बैंक से लिए गए लोन को 12 महीने से लेकर 36 महीने की ईएमआई प्लान के साथ जमा कर सकते हैं.
- 6. बिना बैंकों के चक्कर काटे आसानी से लोन ले सकते हैं
- 7. लोन को आप अपने बैंक खाते में या फिर Cash मैं ले सकते हैं.
Shivalik bank Customer Care Number
शिवालिक बैंक से गोल्ड लोन आवेदन करते समय अगर आपको किसी भी तरह की समस्या आती है तो ऐसे में आप इसके कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं. कस्टमर सेवाएं 24*7 घंटे उपलब्ध है. इसके अलावा आप ईमेल भी कर सकते हैं यहां पर हमने दोनों डिटेल्स दी हुई है.
Contact Number | 1800-202-5333 |
[email protected] | |
SMS | UNHAPPY to 9266680802 |
Faq : Shivalik bank se gold loan kaise le
-
शिवालिक स्माल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए न्यूनतम उम्र कितनी होनी चाहिए?
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.
-
क्या मुझे सोने के सिक्कों पर शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन मिल सकता है?
अगर आपके सोने के सिक्के 24 कैरेट से बने हुए हैं तो आपको लोन नहीं मिल सकता अगर आपके सोने की शुद्धता 18 कैरेट से लेकर 22 कैरेट के बीच में है तो ऐसे में आप आसानी से लोन ले सकते है. सोने के सिक्के का वजन 10 ग्राम के बीच में होना चाहिए.
-
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए क्या गारंटर की आवश्यकता पड़ेगी?
वैसे गोल्ड लोन लेने के लिए किसी भी गारंटर की आवश्यकता नहीं होती क्योंकि बैंक सिक्योरिटी के तौर पर आपके सोने के बने आभूषणों को अपने पास सिक्योरिटी के तौर पर रखता है.
-
अगर मैं शिवालिक बैंक से लोन लेकर समय पर भुगतान नहीं कर पाता तो क्या होगा?
अगर आप शिवालिक बैंक से लोन लोन लेकर समय पर जमा नहीं कर पाते तो ऐसे में बैंक आपको एक लीगल नोटिस भेज सकता है जिसमें आपको अंतिम बार चेतावनी दी जाएगी यदि आप फिर भी लोन को जमा नहीं कर पाते तो फिर बैंक आपके द्वारा जमा किए गए आभूषणों की नीलामी कर सकता है और उस नीलामी से अपने लोन की रिकवरी कर सकता है इसलिए लोन लेने से पहले एक बार अवश्य इस बारे में सोचें.
-
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक में किन-किन सोने की वस्तुओं को स्वीकार किया जाएगा और किन्हे अस्वीकार किया जाएगा?
शिवालिक स्माल फाइनेंस बैंक से आप 18 कैरेट से लेकर 22 कैरेट के बीच की सोने की वस्तुओं पर लोन ले सकते हैं सोने की वस्तुओं में हार बाली कंगन झुमकी चैन ब्रेसलेट इत्यादि अन्य शामिल हो सकते हैं अगर किसी सोने की वस्तुओं में डायमंड नग इत्यादि लगे हुए हैं उसे अलग से रखा जाएगा. बैंक सोने के बिस्कुट,सोने की मूर्ति,गिलास इत्यादि अन्य पर लोन नहीं देता.
-
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक से लिए गए गोल्ड लोन को कैसे जमा कर सकते हैं?
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक से लिए गए लोन को जमा करने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं और वहां से हर महीने अपने लोन की किस्त जमा कर सकते हैं इसके अलावा आप इसकी मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके भी गोल्ड लोन को जमा कर सकते हैं.
-
क्या शिवालिक स्माल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन लेना सुरक्षित है?
जी हां शिवालिक स्माल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन लेना सुरक्षित है क्योंकि इसे आरबीआई की मान्यता मिली हुई है अगर आप लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आप टर्म्स ऑफ कंडीशन को अवश्य पढ़ ले और गोल्ड लोन पर कितना इंटरेस्ट रेट लग रहा है यह भी अवश्य जांच कर ले.
Shivalik Small Finance Bank gold loan review
अगर मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में आपके साथ शेयर करूं कि शिवालिक स्माल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन लेना कैसा रहेगा, दोस्तों अगर आप किसी भी बैंक से लोन ले रहे हैं तो आपको इस बात पर अवश्य ध्यान देना चाहिए कि आप लोन को कैसे जमा करेंगे, क्योंकि कई बार ऐसा देखा गया है कि गोल्ड लोन लेने वाले व्यक्ति समय पर अपने लोन को जमा नहीं कर पाते और फिर बैंक उनके द्वारा जमा किए गए गहनों को नीलाम कर देता है. इसलिए, जब भी लोन ले सोच समझ कर ले लोन लेते समय वहां पर मौजूद टर्म्स ऑफ कंडीशन को अवश्य पढ़ें. इसके अलावा अगर आपको कोई बैंक या फाइनेंस कंपनी या एनबीएफसी कंपनी कम इंटरेस्ट रेट पर लोन प्रोवाइड कर रहा है तो वहीं से आप लोन आवेदन कर सकते हैं.
गोल्ड लोन से जुड़े हमारे आर्टिकल
1. एक्सिस बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले?
2. एसबीआई बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें?
3. मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कैसे लें?
4. मणप्पुरम गोल्ड लोन कैसे लें?
5. आईआईएफएल से गोल्ड लोन कैसे ले?
पर्सनल लोन से जुड़े हमारे आर्टिकल
1. इंडियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले?
2. एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले?
3. कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन कैसे?
4. पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले?
5. केनरा बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?
Loan Apps से जुड़े हुए हमारे आर्टिकल
1. Money view ऐप से लोन कैसे लें?
2. Kissht ऐप से लोन कैसे लें?
3. Zest Money ऐप से लोन कैसे लें?
4. Google Pay ऐप से लोन कैसे लें?
5. Payme India ऐप से लोन कैसे लें?
Conclusion
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन कैसे आवेदन करें उम्मीद करता हूं दोस्तों यह जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं इसी तरह की लेटेस्ट जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं ताकि आपको न्यू अपडेट वहां पर भी मिल जाए.