SimplyCash App से लोन कैसे ले?: SimplyCash कितने प्रकार के लोन देता है

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

सिम्पली कैश ऐप से लोन कैसे लें 2024: वर्तमान में समय में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें पैसों की जरूरत पड़ती रहती है, यदि आप भी एक ऐसे व्यक्ति है जिन्हें पैसों की जरूरत पड़ती
रहती है तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं.

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एक ऐसे लोन एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जिससे आप ₹50000 से लेकर ₹1,50,000 तब पर्सनल लोन बहुत ही कम इंटरेस्टरेट पर ले सकते हैं , इस एप्लीकेशन का नाम Simply cash है.

सिंपली कैसे गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद लोन एप्लीकेशन है जो कि घर बैठे ऑनलाइन लोन देने की सुविधा देता है यहां पर अभी हम आपको जानकारी देंगे सिंपली कैश एप क्या है, सिंपली कैश एप से लोन कैसे मिलेगा, लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, क्या क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया लगेगा, इंटरेस्ट रेट कितना देना होगा इत्यादि अन्य जानकारी विस्तारपूर्वक बताएंगे तो ऐसे में आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते हैं.

SimplyCash क्या है

simpycash app kya ha

SimplyCash एक तेज़, आसान, सुरक्षित पर्सनल लोन देने वाला Loan Application है. इस ऐप के माध्यम से आपको कई तरह का लोन मिल सकता है जिसके लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और डाक्यूमेंट्स अलग अलग हो सकते हैं.

सिंपलीकैश को “Hero FinCorp Limited” द्वारा संचालित है, जो Motor Bike को भी निर्मित करती है.

हाल ही में इस कंपनी ने एप्लीकेशन के माध्यम से पर्सनल लोन देने की सेवा प्रारंभ की है. इस कंपनी की कई विशिष्ट बैंकों के साथ पार्टनरशिप भी है. SimplyCash के माध्यम से आप अपनी जरुरतो को पूरा करने और किसी प्रोडक्ट को खरीदने, शिक्षा आदि अन्य कार्यों के लिए प्रयोग किया जा सकता है.

SimplyCash ऐप को 31 जनवरी 2019 को लांच किया गया है. अभी तक गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप के 10 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड हैं. और इसे रेटिंग 3.1 मिली है.

इस ऐप को Android यूजर के लिए develop किया है. इस समय इस ऐप का साइज 10 MB से भी कम है जिसे आप किसी भी स्मार्टफोन में आसानी से प्रयोग कर सकते हैं.

स्मार्टकॉइन से पर्सनल लोन कैसे ले

SimplyCash App से लोन कैसे ले?

simply cash app se loan kaise le

सिंपली कैश लोन लेने के लिए बहुत ही आसान प्रक्रिया है, लोन को अप्लाई करने से लेकर बैंक में ट्रांसफर करने तक कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करना होता है, यहां पर हमने उन सभी स्टेप्स को बताया हुआ है जिन को फॉलो करके इंस्टेंट पर्सनल लोन लिया जा सकता है:

Step 1 – सबसे पहले हमें गूगल प्ले स्टोर से Simply cash App को इंस्टॉल करना है.

simply cash loan apply

Step 2 – अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करे.

Step 3 – लोन राशि चुने और मासिक emi का चयन करें

Step 4 – अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे नाम, पता, Email ID, Pincode डाले और Continue पर क्लिक करें.

Step 5 – अपनी एंप्लॉयमेंट डिटेल को भरे जैसे Company name, Monthly Salary.

Step 6 – अपने KYC डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पेनकार्ड आदि को अपलोड करें.

Step 7 –अपनी समस्त बैंकिंग डिटेल भरे जैसे अकाउंट नंबर, IFSC Code.

नोट: लोन को अप्रूव मिलने में कुछ समय लग सकता है तो आपको इंतजार करना है.

Step 8 –जैसे ही लोन को Real-time approval मिल जाता है तो आपको ई-एग्रीमेंट समझौते पर डिजिटल हस्ताक्षर करें.

Step 9 – कुछ समय इंतजार करें और यह लोन राशि आपके द्वारा बताए गए बैंक में ट्रांसफर कर दी जाती है.

याद रखें: बैंक किसी भी प्रकार का ओटीपी, सीवीवी नंबर या कार्ड डिटेल्स नहीं मांगता है अगर आपके पास इस तरह की कोई कॉल आती है तो आपको अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन नहीं बतानी है. इस बात का आप को विशेष रूप से ध्यान रखना है.

हीरो फिनकॉर्प से लोन कैसे ले

SimplyCash कितने प्रकार के लोन देता है

types of loan simply cash

SimplyCash लोन लेने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आपको कितनी तरह का लोन मिल सकता है इसके बारे में पता होना चाहिए जो निम्न प्रकार है.

  • Personal Loan
  • Instant Cash Loan or Small Loan
  • Emergency or Urgent Loan
  • Education Loan
  • Marriage Loan
  • Mobile Loan
  • Travel Loan

SimplyCash App से अधिकतम कितना लोन ले सकते है

simply cash loan amount

जैसे कि हमने ऊपर आपको बताया है कि आप घर बैठे अपनी पर्सनल जरुरतो के लिए लोन (Minimum to Maximum) ₹50,000 से लेकर ₹1,50,000 तक ले सकते हैं.शुरुआती समय में यह लोन आपको कम मिलता है.

नोट: SimplyCash लोन आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है यदि आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो आपको अधिकतम लोन मिल सकता है.

उज्जीवन महिला ग्रुप लोन कैसे ले

SimplyCash App से लोन जमा करने की समय सीमा

SimplyCash लोन (Short Term) एक कम समय तक लोन देने वाला ऐप है. इस लोन को आप अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए न्यूनतम 6 महीने से लेकर 24 महीनों के लिए ले सकते हैं.

SimplyCash App से लोन लेने की योग्यता

simply cash loan

सिंपलीकैश से लोन लेने के लिए आपको नीचे बताई गई मापदंड (Eligibility) को पूरा करना होगा जो निम्न प्रकार है.

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
  • आवेदक की आयु 21 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए.
  • आपकी मासिक आय ₹14,000 से ज्यादा होनी चाहिए.
  • आप सेल्फ एंप्लोई और किसी नोकरी में कार्यरत होने चाहिए.
  • आपके पास एक आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भी होना चाहिए.
  • आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए ताकि आपको अधिकतम क्रेडिट लिमिट मिले.
  • आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड.
  • आपके पास लोन को अप्लाई करने के लिए एक स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए.
  • अधिकतम लोन राशि के लिए इनकम प्रूफ भी होना चाहिए.

ध्यान रहे: लोन को अप्लाई करने से पहले ऊपर बताई गई एलिजिबिलिटी होना अनिवार्य है. इसके अंतर्गत ही आपको सफलतापूर्वक लोन मिल सकता है अन्यथा यह कंपनी लोन को रिजेक्ट भी कर सकती है.

किस्त ऐप से पर्सनल लोन कैसे ले

SimplyCash App से डॉक्यूमेंट कौन कौन से चाहिए

simply cash documents

SimplyCash ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए जो इस प्रकार है.

  • एड्रेस प्रूफ: राशन कार्ड, टेलीफोन बिल, वोटर id कार्ड आदि अन्य.
  • KYC डॉक्यूमेंट: आधार कार्ड, पैन कार्ड.
  • इनकम प्रूफ: बैंक अकाउंट, सैलरी स्लिप.
  • फोटोग्राफ

SimplyCash App से Interest Rate कितना लगेगा

simply cash interst rate

SimplyCash लोन के लिए आपको इंटरेस्ट रेट (25%) वार्षिक ब्याज दर पर ले सकते है. इसके अलावा आपको लोन राशि पर (2.5%) प्रोसेसिंग फीस और कुछ अन्य चार्ज भी देने हो सकते हैं.

नोट: लोन अप्लाई करने से पहले इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग फीस, समय, मासिक किश्त को जरूर चेक कर ले ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई समस्या उपलब्ध ना हो.

SimplyCash App Features

SimplyCash लोन की विशेषताएं निम्नलिखित है:

  • सिंपलीकैश से 100% ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से लोन ले सकते हैं.
  • लोन इंस्टेंट अप्रूव हो जाता है.
  • लोन अप्रूव्ड होने के बाद लोन राशि को बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं.
  • कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा है.
  • यह सुरक्षित, तेज और आसान एप्लीकेशन है.
  • न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण के साथ तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • ऐप का user interface बहुत आसान है जिसे आसानी से प्रयोग किया जा सकता है.

क्रेडिटजी ऐप से पर्सनल लोन कैसे ले

SimplyCash App से कौन कौन अप्लाई कर सकता है

इस लोन को Salaried employees बिना किसी क्रेडिट हिस्ट्री के ले सकते हैं और Self-employed को क्रेडिट हिस्ट्री की आवश्यकता पड़ेगी. इसी आधार पर आप लोन को ले सकते हैं.

इसके अंतर्गत इस लोन को working women, छोटे दुकानदार, छोटे बिजनेसमैन एक आम आदमी आदि अन्य लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.

SimplyCash App Data Privacy & Security

simly cash real or fake

SimplyCash ऐप एक तेज, सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है और यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी मौजूद है. यह आपकी गोपनीयता को सुरक्षित रखता है और किसी के साथ आपके द्वारा बताई गई जानकारी को शेयर नहीं करता है.

यह आपके डाटा और ट्रांजेक्शन को एसएसएल एन्क्रिप्शन के माध्यम से एक सुरक्षित HTTPS कनेक्शन सुरक्षित रखता है. यह मोबाइल एप्लीकेशन सुरक्षा के मामले में बहुत ज्यादा गंभीर है क्योंकि यह अपने डाटा को एपीआई की पहुंच को नियंत्रित करने के लिए फ़ायरवॉल, सुरक्षा समूह और टोकन प्रमाणीकरण के साथ सुरक्षित रखता है.

यह आपके कुछ डेटा को पंजीकृत तृतीय पक्ष सेवाओं के साथ साझा कर सकता हैं। हालांकि, यह ऐप इस जानकारी को आपकी पूर्व सहमति से ही साझा करेंगे।

नोट: अपनी गोपनीयता को सुरक्षित रखने के लिए आप प्राइवेसी पॉलिसी को जरूर पढ़ ले.

SimplyCash App Customer Care Number

यदि आपको किसी भी तरह की समस्या आती है आप इमेल के द्वारा अपनी समस्याओं का हल पा सकते हैं.
Email:[email protected]

सबसे सस्ता पर्सनल लोन किस बैंक का है

SimplyCash App लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

SimplyCash कैसा लोन देता है?

सिंपलीकैश ऐप Unsecured लोन है.

क्या यह मोबाइल एप्लीकेशन सुरक्षित है?

हां,यह एक सुरक्षित ऐप है जो google play store पर मौजूद है. और इसे भारत की जानी मानी कंपनी Hero FinCorp Limited के द्वारा निर्मित किया गया है.

SimplyCash ऐप की री पेमेंट कैसे कर सकते हैं?

SimplyCash लोन की री पेमेंट आप मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा कर सकते हैं. लोन का भुगतान आप मासिक किस्तों में कर सकते हैं. इसके अलावा लोन का भुगतान आप UPI प्लेटफार्म जैसे: Paytm,Phone Pe, Amazon Pay, Google Pay से कर सकते हैं और आप Debit card, CreditCard,Net Banking आदि अन्य के द्वारा भी किया जा सकता है.

सिम्पली कैश से लोन कैसे मिलता है?

सिंपली कैसे लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर से Simply cash ऐप को इंस्टॉल करना होता है, इसके बाद होम पेज पर मौजूद Instat Personal Loan पर क्लिक करके, अपनी जानकारी सम्मिट करके, आसानी से अपने बैंक खाते में राशि प्राप्त कर सकते हैं. लोन लेने के लिए आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए.

सिम्पली कैश से लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

सिंपली कैश लोन लेने के लिए आपको Simply Cash ऐप को इंस्टॉल करके अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड को वेरीफाई करवाना होगा, इसके बाद लोन वेरिफिकेशन होने तक इंतजार करेंगे, जैसे ही आप की जानकारी वेरीफाई हो जाती आपको लोन मिल जाती है.

सिम्पली कैश कैसा ऐप है?

सिंपली कैश एक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन है जो कि तुरंत लोन देने की सुविधा देता है इस ऐप के माध्यम से न्यूनतम दस्तावेज जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और अपनी एक सेल्फी अपलोड करके लोन लिया जा सकता है.

Conclusion

यहां पर मैंने आपको जानकारी दी है कि सिंपली कैश एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके लोन कैसे लेंगे, Simply cash app se loan kaise le इत्यादि अन्य जानकारी के बारे में बताया है.

यदि आपको इस एप्लीकेशन से लोन मिला है, और यदि आपको लोन नहीं मिला है इसके बारे में आप नीचे हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. ताकि हम आपकी बेहतर मदद कर सके.

उम्मीद करते हैं आज की जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी, अधिक जानकारी के लिए आप हमें प्लेटफार्म पर फॉलो कर सकते हैं, इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया !

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0

Search Any Query Here:

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed