महंगाई के इस दौर में पैसों की जरूरत हर किसी को होती है चाहे आप एक Salired Persion हो या फिर आप एक Self employed क्यों ना हो, चाहे आप एक हाउसवाइफ, स्टूडेंट, बिजनेसमैन क्यों न हो हर किसी को पैसों की जरूरत होती है. कभी-कभी ऐसा होता है कि आपको पैसों की सख्त जरुरत है और आप अपने रिश्तेदारों दोस्तों से पैसे मांगने की बात करते हैं लेकिन वे किसी ना किसी बहाने से मना कर देते हैं .
आज के आर्टिकल में loanpaye.com वेबसाइट आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं और हम आपको एक मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिसकी सहायता से आप अपनी पर्सनल जरूरतों के लिए इंस्टेंट लोन सीधे अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए दोस्तों उस मोबाइल एप्लीकेशन का नाम जानते हैं उस ऐप का नाम Smart Coin है, और आप इससे कैसे लोन प्राप्त कर सकते हैं ,इस लोन के लिए आपको किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, इसके अलावा यह लोन कितने समय के लिए मिलता है और कितना इंटरेस्ट रेट लेता है इसे जुड़ी सभी जानकारी इस आर्टिकल में मिलने वाली है.
जानिए पोस्ट की मुख्य हैडलाइन
- 1 SmartCoin Kya Hai
- 2 Important Document Kaun Kaun Se Chahiye
- 3 लोन लेने की योग्यता / Eligiblty
- 4 स्मार्टकॉइन किस किस तरह का लोन देता है
- 5 SmartCoin App Se Personal loan Kaise le
- 6 Smartcoin Interest Rate, Processing Fee and Tenure
- 7 Tenure
- 8 Loan Amount
- 9 Smartcoin Loan App Features
- 10 Kaun Kaun Loan le sakta ha
- 11 Kya Adahar Card Se Loan Mil Sakta Hai
- 12 SmartCoin Loan App Kaha Uses Karie
- 13 Repayment Kase Kar Sakte He
- 14 Repayment Na Karne Par Kya Hoga
- 15 Is SmartCoin RBI Registered or Not
- 16 SmartCoin Customer Car Number Kyaa Hai
- 17 FAQ – Smartcoin App Se Related
- 18 Smart coin कैसा ऐप है?
- 19 Smart Coin Loan App से लोन कैसे मिलेगा ?
- 20 Smart coin App Se Loan Kaise Le
- 21 Smart Coin Loan का इस्तेमाल कहां कर सकते हैं
- 22 Smart Coin पर्सनल लोन कौन कौन ले सकता है?
- 23 Smart Coin App क्या सुरक्षित है?
- 24 Smart Coin लोन जमा ना करने पर क्या होगा?
- 25 Smartcoin App is rbi registered
- 26 Conclusion
SmartCoin Kya Hai
SmartCoin एक इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप है जिसकी सहायता से ₹4,000 से लेकर ₹1,00,000 का लोन सीधे अपने अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं. इस लोन का प्रयोग आप अपनी बेसिक जरूरतों, ऑनलाइन emi पर फोन खरीदने, बिजली बिल भरने, DTH रिचार्ज, प्रीपेड और पोस्टेड भुगतान करने आदि अन्य के लिए किया जा सकता है यह ऐप पूरी इंडिया में लोन प्रोवाइड करती है .
स्मार्ट कॉइन ऐप को 15 Jun 2016 को google play store पर लांच किया गया है. इसके मालिक का नाम Rohit Garg है जिनके पास फाइनेंस फील्ड का अच्छा एक्सपीरियंस भी है.
और इस कंपनी को बहुत सारे अवॉर्ड्स भी मिले हैं.और इसकी मुख्य ब्रांच कर्नाटका (बेंगलुरु) में है. इसकी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट भी है और यह एक तेज सुरक्षित ऐप है जो RBI और NBFC द्वारा अप्रूव्ड है और यह RBI की वेबसाइट पर Upmove Capital Private Limited के नाम से रजिस्टर्ड है और
इनको भी पढ़े
यह mca.gov.in की वेबसाइट पर भी रजिस्टर्ड है . इस कंपनी की कई विशिष्ट कंपनियों के साथ पार्टनरशिप भी है . इस ऐप के पूरे भारत में इसके 50 मिलियन से ज्यादा संतुष्ट कस्टमर है. और इसे गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.0 भी मिली है. जो कि आप इसे गूगल प्ले स्टोर पर चेक कर सकते हैं और इसे पॉजिटिव रिव्यू भी मिले हैं.
Important Document Kaun Kaun Se Chahiye
SmartCoin से लोन लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी जो इस प्रकार है:
- Pan Card
- Aadhar card
- Address proof
- Latest 3 Month Account Statement
लोन लेने की योग्यता / Eligiblty
SmartCoin ऐप से लोन लेने के लिए निम्नलिखित मापदंड पात्रता है जो इस प्रकार है.
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए
- आज किसी कार्य में काम करने वाले व्यक्ति होने चाहिए.
- आपकी मासिक आय ₹12,000 से ज्यादा होनी चाहिए.
- आपकी आयु 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
- आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए.
- आपके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए.
- आपके पास एक एक्टिव मोबाइल नंबर और एक google अकाउंट भी होना चाहिए.
- आपके पास सरकार द्वारा अप्रूव्ड डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे पेनकार्ड,आधार कार्ड.
Note: अधिक जानकारी के लिए आप SmartCoin ऐप की Terms of Conditions को जरूर पढ़ ले और तभी लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए.
इनको भी पढ़े – RBI Related Article
RBI Registered Loan App List 2022
RBI Approved Loan Apps in India Complete List 2022
200+ NBFC RBI Registered Loan Company List 2022
स्मार्टकॉइन किस किस तरह का लोन देता है
SmartCoin ऐप आपको कईं तरह का लोन देता है. जो इस प्रकार है.
- Personal Loan,
- Quick Loan,
- Online Loan,
- Instant Loan to Business Owners,
ध्यान दें: इस लोन को अप्लाई करने से पहले आपको पता होना चाहिए कि आप कौन सा लोन लेना चाहते हैं और किस लोन के लिए आप एलिजिबल है.
SmartCoin App Se Personal loan Kaise le
SmartCoin ऐप से पर्सनल लोन ऑनलाइन ले सकते हैं जिसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से SmartCoin ऐप को डाउनलोड करें.
Step 2. अब अपनी भाषा चुने.
Step 3. अब अपनी पर्सनल डिटेल भरें जैसे Fist,Last Name.
Step 4. अब अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड करें.
Step 5. इसके बाद OTP को सबमिट करें और अपने अकाउंट को वेरीफाई करें.
Step 6. अब आपको अपने google अकाउंट से वेरीफाई कर लेना है
Step 7. वेरीफाई करने के बाद Apply Now पर क्लिक करें.
Step 8. इसके बाद अपना 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट अपलोड करना है और अपने बैंक का नाम सेलेक्ट करना है.
Step 9. अब आपको लोन राशि चुनना है और अपनी पर्सनल डिटेल को भरना है.
Step 10. इसके बाद आपको आधार कार्ड और पेन कार्ड की सहायता से KYC करनी है.
ध्यान रहे: आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए उस पर एक OTP आता है.
Note: यदि आप लोन के लिए एलिजिबल हो तो लोन तुरंत Approved हो जाता है. या फिर कुछ समय भी लग सकता है .
Step 11. लोन अप्रूव होने के तुरंत बाद आप इसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं
Note: लोन को लेने से पहले इंटरेस्ट रेट और समय अवधि को जरूर चेक कर ले.
- पढ़िए SBI से 50000 का लोन कैसे ले
- इसे भी पढ़े पैनकार्ड से 50000 का लोन कैसे ले
Smartcoin Interest Rate, Processing Fee and Tenure
यदि आप SmartCoin ऐप से लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इसके इंटरेस्ट रेट के बारे में पता होना चाहिए. इस ऐप के माध्यम से (0% – 30%) वार्षिक ब्याज दर पर ले सकते हैं. इसके अलावा आपको प्रोसेसिंग फीस और GST आदि अन्य Charges भी देने होते हैं. यह लोन आपके Credit Score और आपने कितने समय के लिए लोन लिया है इस बात पर निर्भर करता है.
Tenure
SmartCoin लोन एक कम समय के लिए मिलने वाला लोन है. इस लोन को जमा करने का कार्यकाल 62 दिनों से लेकर 180 दिनों तक मिलता है.
Loan Amount
यदि आपको पैसों की सख्त जरुरत है तो आप SmartCoin ऐप के जरिए ₹4000 से लेकर ₹100000 तक का इंस्टेंट लोन सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.
ध्यान रहे: ऑनलाइन लोन के लिए तभी अप्लाई करें जब आपको किसी दोस्त , सगे संबंधी से पैसे नहीं मिल रहे हो तभी लोन के लिए अप्लाई करें अन्यथा अप्लाई ना करें क्योंकि इसे आपका Civil Score खराब हो सकता है.
इनको भी पढ़े
Smartcoin Loan App Features
स्मार्ट कॉइन लोन की विशेषताएं निम्नलिखित है
- यह सुरक्षित, तेज लोन मोबाइल एप्लीकेशन है
- बिना पेपर वर्क ऑनलाइन लोन ले सकते हैं
- पूरे भारत में लोन देता है.
- कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा है
- अपनी जरुरतों के लिए इंस्टेंट लोन ले सकते हैं
- कम समय में लोन अप्रूव कर देता है
- इसकी री पेमेंट अपने मोबाइल से UPI के द्वारा कर सकते है.
- सभी स्मार्टफोन में काम करता है जैसे Xiaomi, Oppo, Vivo, Samsung, Moto etc.
Kaun Kaun Loan le sakta ha
SmartCoin लोन के लिए भारत का हर व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई कर सकता है इसके लिए उसकी आयु 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए और उसके पास एलिजिबिलिटी, डाक्यूमेंट्स भी होने चाहिए. इसके द्वारा स्टूडेंट, हाउसवाइफ, नौकरी पेशा करने वाले, छोटे दुकानदार, एक आम आदमी, एक छोटा बिजनेस मैन, Self Employed आदि अन्य लोग इस लोन को ले सकते हैं.
Kya Adahar Card Se Loan Mil Sakta Hai
हां, स्मार्ट कॉइन मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से आधार कार्ड के माध्यम से लोन मिल सकता है लेकिन इसके अलावा आपके पास अन्य डॉक्युमेंट भी होने चाहिए जैसे पैन कार्ड,बैंक स्टेटमेंट, एड्रेस प्रूफ.
SmartCoin Loan App Kaha Uses Karie
SmartCoin लोन का प्रयोग ई कॉमर्स वेबसाइट पर ऑनलाइन emi के माध्यम से मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, इत्यादि खरीद सकते हैं.
इस ऐप का यूज़ अपनी पर्सनल जरूरतो,बिजली बिल भरने, DTH रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, ट्रेन टिकट का भुगतान करने आदि अन्य के लिए किया जा सकता है. यह ऐप पूरी इंडिया में लोन प्रोवाइड करती है .
Repayment Kase Kar Sakte He
SmartCoin लोन की री पेमेंट आप मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा कर सकते हैं. लोन का भुगतान आप मासिक किस्तों में कर सकते हैं या फिर एक साथ भी कर सकते हैं.
इसके अलावा इसका भुगतान आप UPI प्लेटफार्म जैसे: Paytm,Phone Pe, Amazon Pay, Google Pay से कर सकते हैं और आप Debit card, Credit Card आदि अन्य के द्वारा भी किया जा सकता है.
Repayment Na Karne Par Kya Hoga
SmartCoin ऐप की री पेमेंट ना करने पर आपका Credit Score खराब हो सकता है और लोन की पेमेंट ना करने पर आपके पास लीगल नोटिस आ सकता है जिसके तहत यदि आप री पेमेंट नहीं करते हैं तो कंपनी आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकती है और आपको जेल भी हो सकती है.
ध्यान दें: किसी भी ऑनलाइन ऐप से लोन लेते वक्त उसकी Repayment समय से कर देनी चाहिए अन्यथा आपका सिविल स्कोर खराब हो सकता है और आप किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म, बैंक आदि का भविष्य में लाभ नहीं उठा पाएंगे.
Is SmartCoin RBI Registered or Not
हां, SmartCoin Instant Personal Loan ऐप एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है और यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी मौजूद है और इसकी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट भी है.
इसके अलावा यह मोबाइल एप्लीकेशन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और NBFC की गाइडलाइन को भी को फॉलो करता है. और
यह आपके डाटा को किसी के साथ शेयर नहीं करता और यह mca.gov.in सरकारी वेबसाइट पर भी रजिस्टर्ड है.
SmartCoin Customer Car Number Kyaa Hai
यदि आपको लोन लेने के लिए किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप ईमेल कर सकते हैं या फिर अधिक जानकारी के लिए SmartCoin ऐप के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं, और यदि आपको कोई गंभीर जानकारी देनी है तो आप feedback के माध्यम से भी बता सकते हैं जिसकी जानकारी इस प्रकार है
Contact No: +91-9148-380504
Feedback email: [email protected]
Regarding Repayments etc, email [email protected]
Offical website: CLICK HERE
FAQ – Smartcoin App Se Related
Smart coin कैसा ऐप है?
स्मार्ट कॉइन एक इंस्टेंट पर्सनल लोन एप्लीकेशन है जो भारत में 18000 से भी अधिक पिन कोड पर लोन देने की सुविधा देती है .इस एप्लीकेशन के माध्यम से ₹4000 से लेकर ₹100000 तक का लोन लिया जा सकता है. लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप पर कर सकते हैं.
Smart Coin Loan App से लोन कैसे मिलेगा ?
स्मार्टफोन से लोन लेने के लिए सबसे पहले अपने सभी जरूरी दस्तावेज ऐसे आधार कार्ड,पैन कार्ड और आधार लिंक मोबाइल नंबर को तैयार कर ले.
इसके बाद अपने मोबाइल में Smartcoin लोन ऐप को इंस्टॉल करें. अब होम पेज से इंस्टेंट पर्सनल लोन पर क्लिक करें. इसके बाद ऐप में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही करें.
अब अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी भरकर ऑनलाइन eKYC करें. इसके बाद आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जाएगा.
यदि आप लोन के लिए एलिजिबल होंगे तो आपको लोन मिल जाएगा अन्यथा आपका लोन कुछ समय के लिए होल्ड हो सकता है.
Smart coin App Se Loan Kaise Le
स्मार्ट कॉइन एप से लोन लेने के लिए सबसे पहले हमें गूगल प्ले स्टोर से Smartcoin App को इंस्टॉल करना होगा. इसके बाद अपने आधार लिंक मोबाइल नंबर से साइन अप कर लेना है.
अब होम पेज से इंस्टेंट पर्सनल लोन पर क्लिक करें. इसके बाद अपनी सभी जानकारी को सही सही भरना है.
इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर डालकर ऑनलाइन केवाईसी करें.
इसके बाद अन्य कुछ जानकारी सबमिट करें, लोन राशि प्राप्त करने के लिए अपना खाता नंबर और आईएफएससी कोड डालें अब आपको लोन राशि मिल जाएगी.
Smart Coin Loan का इस्तेमाल कहां कर सकते हैं
स्मार्ट कॉइन लोन का इस्तेमाल अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए लिया जा सकता है इस लोन को लेकर आप ऑनलाइन शॉपिंग, रिचार्ज बिल पेमेंट या फिर अपने हिसाब से स्मार्ट कॉइन लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Smart Coin पर्सनल लोन कौन कौन ले सकता है?
Smartcoin पर्सनल लोन के लिए आवेदन हर भारतीय नागरिक ले सकता है जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और उसके पास आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक खाता संख्या मौजूद है तो वह लोन के लिए आवेदन आसानी से कर सकता है
लोन राशि आवेदक के सिविल स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करेगी यदि आवेदक पहली बार लोन आवेदन कर रहा है तो ऐसे में उसे कम लोन मिल सकता है.
Smart Coin App क्या सुरक्षित है?
जी हां स्मार्ट कॉइन एप एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन के माध्यम से सुरक्षित तरीके से लोन लिया जा सकता है सबसे खास बात यह है कि यह एप्लीकेशन लोन अप्लाई करते समय इंक्रिप्शन का इस्तेमाल करती है ताकि किसी का डाटा कोई और इस्तेमाल ना कर सके.
Smart Coin लोन जमा ना करने पर क्या होगा?
Smart coin लोन जमाना करने पर आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है.इसके अलावा स्मार्ट कॉइन ऐप के रिप्रेजेंटेटिव कॉल करके कह सकते हैं कि आप अपने लोन को समय से जमा कर दीजिए अन्यथा आपको लेट फीस और अन्य सर्विस फीस जैसे चार्जेस देने हो सकते हैं.
Smartcoin App is rbi registered
जी हां, स्मार्ट कॉइन एक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी द्वारा रजिस्टर्ड लोन एप्लीकेशन है.
यह एप्लीकेशन आरबीआई की लोन ऐप लिस्ट में Upmove Capital Private Limited के नाम से रजिस्टर्ड है इस ऐप का हेड क्वार्टर बैंगलोर में स्थित है.
स्मार्ट कॉइन एक बेस्ट लोन एप्लीकेशन है जिसने अभी तक 2 मिलियन से भी अधिक का लोन वितरण किया हुआ है और वर्तमान समय में नो मिलियन से भी अधिक संतुष्ट कस्टमर है.
Conclusion
यहां पर मैंने आपको जानकारी दी है कि आप स्मार्ट कॉइन ऐप से कैसे लोन लेंगे, स्मार्ट कॉइन ऐप से कैसे लोन मिलेगा, इत्यादि अन्य जानकारी दी है.
यदि आपको स्मार्टकॉइन ऐप का इस्तेमाल करके लोन मिला है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं.
इसके अलावा यदि आपको स्मार्ट कॉइन से लोन नहीं मिला है और लोन लेते समय जो आपको समस्याएं उत्पन्न हो रही है ऐसे में आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं. ताकि हम अपने यूजर को बेहतर से बेहतर जानकारी उपलब्ध करवा सके. उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी.
Follow On YouTube | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 | CLICK HERE |
Follow On Facebook | CLICK HERE |
Web Portal (Loanpaye) | CLICK HERE |