अगर आपको ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद है और आप स्मार्टफोन, एलइडी टीवी, वाशिंग मशीन, स्मार्ट वॉच, हेल्थ प्रोडक्ट, स्पोर्ट्स शूज, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान इत्यादि अन्य मासिक किस्तों पर लेना चाहते हैं तो ऐसे में Snapmint App का पे लेटर लोन आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है, क्योंकि इस ऐप का इस्तेमाल करके 1000 से भी अधिक ऑनलाइन ब्रांड पर ईएमआई पर बिना क्रेडिट कार्ड के शॉपिंग कर सकते हैं.
इस ब्लॉक पोस्ट के अंदर हम आपको स्नैपमेंट से buy now pay later लोन लेने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताएंगे. इसके अलावा इस लोन को लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या लगेगी, यहां पर आपको यह लोन कितने समय के लिए मिल जाता है. स्नैप मिनट से लोन लेने के क्या फायदे हो सकते हैं इत्यादि अन्य सभी जानकारी दी जाएगी.
दोस्तों, इस पोस्ट को आगे बढ़ने से पहले आप सभी से सिर्फ एक रिक्वेस्ट है कि आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पड़े क्योंकि आधी अधूरी जानकारी किसी काम की नहीं होती.
अगर आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ेंगे तो आप जान जाएंगे कैसे आप इस एप्लीकेशन का उपयोग करके नो-कॉस्ट-ईएमआई पर कोई भी सामान अपने स्मार्टफोन से मात्र 5 मिनट में कैसे खरीद पाएंगे.
Snapmint App Pay Later Loan क्या है ?
Snapmint App अपने पे लेटर लोन के लिए सबसे अधिक पॉपुलर है. इस लोन का उपयोग करके कोई भी सामान आसान मन से किस्तों पर लिया जा सकता है. यहां से आप पहले सामान खरीद सकते हैं और बाद में उस खरीदे गए सामान को मासिक किस्त में चुका सकते हैं, ये इस ऐप का सबसे बढ़िया फीचर है.
स्नैपमिंट ईएमआई स्टोर और अन्य सभी 400 से अधिक पार्टनर ब्रांडों पर डेबिट कार्ड, यूपीआई या नेटबैंकिंग का उपयोग करके बिना क्रेडिट कार्ड के आसान ईएमआई पर खरीदारी कर सकते हैं. यहां पर आपका लोन मात्र 2 मिनट में अप्रूव हो जाता है. इस ऐप से लोन लेने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं पड़ती।
स्नैपमिंट ईएमआई स्टोर पर ऑनलाइन ब्रांड जैसे Amazon, Flipkart, Myntra, NYKAA, Tata Cliq, Calvin Klein इत्यादि अन्य 80 से अधिक ब्रांड मौजूद है, इसके बारे में इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर बताया गया हैं.
Snapmint को 2017 में लॉन्च किया गया था, यह एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है जो कि रिजर्व बैंक आफ इंडिया और एनबीएफसी की गाइडलाइन को फॉलो करती है।
Snapmint App pay later लोन के बारे में जानकारी
स्नैपमिंट पर अधिकतर प्रोडक्ट 3 महीने के नो कॉस्ट एमी के साथ उपलब्ध है, जिन्हें आप कभी भी किसी भी समय खरीदा जा सकता है। यहां पर स्नैप मिनट पे लेटर लोन के बारे में कुछ बेसिक जानकारी दी है जिसे आप नीचे दी गई सारणी में पढ़ सकते हैं।
पैरामीटर | विवरण |
---|---|
ऐप का नाम | Snapmint App |
लोन का प्रकार | PayLater Loan |
ब्याज दर | 0% से 45% वार्षिक ब्याज दर तक |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि पर निर्भर करता है |
समय अवधि | 3 महीने से 12 महीने तक |
जरूरी दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग |
लोन आवेदन करने का तरीका | ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन या वेबसाइट से |
रेटिंग और रिव्यू | 4.5 |
गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड | एक करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है |
स्नैपमिंट से पे लेटर लोन कैसे ले?
स्नैपमिंट से पे लेटर लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको इसकी एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है इसके बाद यहां पर मांगी गई जानकारी जैसे आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर इत्यादि को वेरीफाई कर लेना है.
इसके बाद आपको वह प्रोडक्ट चुनना है जिसको आप किस्तों पर लेना चाहते हैं, इसके बाद ईएमआई प्लान को चुना है, इसके बाद अपने बैंकिंग डिटेल को वेरीफाई करना है, अब आपके यहां से ऑनलाइन शॉपिंग लोन दे दिया जाएगा. यहां से आपको लोन मात्र तीन स्टेप को कंप्लीट करने के बाद मिल जाता है.
Snapmint ऐप का उपयोग करके Pay later loan के जरिए कोई भी सामान ईएमआई पर लेने के लिए लेने के लिए नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं:
- Snapmint App को इंस्टॉल करें
ऑनलाइन किस्तों पर सामान खरीदने के लिए सबसे पहले आपको Snapmint App को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लेना है, यदि आपके फोन में यह एप्लीकेशन मौजूद है तो इसे अपडेट कर लेना है।
- अपने मोबाइल नंबर डालकर Sign in करें
अब इस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है, इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर यहां पर साइन अप कर लेना है.
- अपनी परमिशन को Allow करें
इसके बाद आपसे एसएमएस, लोकेशन, कैमरा,स्टोरेज,इंस्टॉल्ड एप्लीकेशन की परमिशन मांगी जाएगी. इसके लिए Accept बटन पर क्लिक करें. इसके बाद परमिशन को Allow बटन पर टैप करें.
- कोई भी ऑनलाइन स्टोर को चुने
अब स्नैपमिंट ऐप के होम पेज से All categories पर क्लिक करके Top Featured Stores के सेक्शन से अमेजॉन, फ्लिपकार्ट को चुन लेना है.
- प्रोडक्ट की लिंक पेस्ट करें
इसके बाद अपने मोबाइल में अमेजॉन या फ्लिपकार्ट एप्लीकेशन को ओपन करें जो प्रोडक्ट आप खरीदना चाहते हैं, उसकी लिंक को Snapmint App पर पेस्ट करना होगा.
जैसे कि अभी हम एक नया मोबाइल खरीदना चाहते हैं इसके लिए हम फ्लिपकार्ट ऐप को ओपन करेंगे और यहां पर इस मोबाइल की लिंक को कॉपी करेंगे और फिर स्नैप मिनट के अंदर अंदर प्रोडक्ट की लिंक को पेस्ट कर देंगे.
- Product Price सबमिट करें
इसके बाद Enter Product Price बॉक्स के अंदर खरीदे गए सामान की राशि को भरेंगे और इसके बाद Get EMI Plans पर क्लिक करेंगे.
जैसे कि मैंने एक स्मार्टफोन यहां से खरीदा है जिसके लिए हम यहां पर 16000 एटर करेंगे.
- Get EMI Plans को चुने
इस स्टेप में, आपको ईएमआई प्लान से 3 महीने, 6 महीने,9 महीने, 12 महीने के प्लान से कोई भी एक को चुनना है, 3 महीने वाला प्लान चुनने के लिए Buy on 3 months EMI पर टैप करेंगे.
- अपने एड्रेस को भरे.
अब आप जिस एड्रेस पर रहते हो उसे एड्रेस को जहां पर सबमिट करेंगे और कंटिन्यू बटन पर क्लिक करेंगे.
- अपने प्रोडक्ट की डाउन पेमेंट करें
इसके बाद आपको इस खरीदे गए प्रोडक्ट की डाउन पेमेंट करनी होगी और फिर आपका यह प्रोडक्ट जिस प्लेटफार्म से आप खरीद रहे थे वहां पर बुक हो जाएगा.
- लोन राशि प्राप्त करें.
इस प्रकार से, लोन राशि स्नैपमिंट ऐप के माध्यम से सीधे उसे प्लेटफार्म पर पेमेंट होगी, जहां से अपने सामान खरीदा है.
नोट: लोन अप्लाई करते समय अपनी सभी जानकारी सही-सही भरे यदि आप कोई जानकारी को गलत तो हो सकता है कि आपका लोन रिजेक्ट हो जाए इसलिए कोशिश करें गलत जानकारी ना भरे.
Snapmint App से लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं?
अगर आपने स्नैपमिंट एप्लीकेशन से लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आधार कार्ड, पैन कार्ड, 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट, आधार लिंक मोबाइल नंबर, एक ईमेल आईडी, एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता पड़ती है. बैंक की डिटेल वेरिफिकेशन करने के लिए बैंक खाता संख्या और आईएफएससी कोड की भी आवश्यकता होती है.
अगर आपके पास में यह सभी डॉक्यूमेंट मौजूद है तो फिर आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से ही Buy Now Pay Later लोन को एक्टिवेट कर सकते हैं.
Snapmint पे लेटर लोन लेने के लिए योग्यता
स्नैपमेंट पे लेटर लोन लेने के लिए निम्नलिखित टर्म ऑफ कंडीशन को फॉलो करना होगा यदि आप इन टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करते हैं तो फिर आप यहां से लोन ऑनलाइन ही ले पाएंगे.
- आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- आपके पास में आधार लिंक से मोबाइल नंबर होना चाहिए
- आपके पास में एक ईमेल आईडी होना जरूरी है
- आपके पास में एक ऐसे स्मार्टफोन होना चाहिए जिसमें कैमरा, माइक्रोफोन, लोकेशन स्टोरेज की परमिशन Allow की जा सके.
- आपके पास में आधार कार्ड और पैन कार्ड का होना भी जरूरी है
- कोई भी सामान खरीदने के लिए उस ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर आपका अकाउंट होना भी जरूरी है
- आपका खाता इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड से लिंक होना चाहिए आपके पास में एक एक्टिव बैंक खाते का होना भी जरूरी है
नोट : दोस्तों, यही कुछ वो शर्तें हैं जिसको आपको लोन लेते समय एक्सेप्ट करना होता है.
Buy Now PayLater से सम्भंधित अन्य आर्टिकल
- बिग बाज़ार पे लाटर लोन कैसे ले ?
- पोस्टपे से पे-लेटर लोन कैसे ले ?
- अमेज़ॉन पे लेटर लोन कैसे ले ?
- Axio (कैपिटल फ्लोट) पे लेटर लोन कैसे ले
Snapmint के फायदे
Snapmint App से यदि आप लोन ले रहे हैं तो यहां पर इसके कई सारे फायदे होने वाले हैं इसके बारे में नीचे मैंने पॉइंट्स में जानकारी दी है।
- इस ऐप का उपयोग करके कोई भी प्रोडक्ट आसानी से किस्तों पर खरीदा जा सकता है.
- इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई यदि मौजूद है तो फिर आप यहां से पर्सनल लोन भी ले पाएंगे.
- 100 से अधिक कैटिगरी के प्रोडक्ट यहां पर उपलब्ध है जिसे आप ऑनलाइन ही यहां से खरीद सकते हैं.
- आप ऑफलाइन भी अपने नजदीकी 400 से अधिक पार्टनर्स स्टोर से एमी पर सामान खरीद सकेंगे.
- यहां पर लोन 3 महीने के लिए नो कॉस्ट ईएमआई पर मिल जाता है.
- लोन लेने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं पड़ती
Snapmint से कौन-कौन से सामान किस्तों पर खरीद सकते हैं?
Snapmint पे लेटर के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक, किचन और होम के प्रोडक्ट, हेल्थ और फर्नीचर के प्रोडक्ट इत्यादि अन्य खरीदे जा सकते हैं यहां पर इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में अलग-अलग कैटेगरी बनाई है, जो कि इस प्रकार है.
- Electronics on EMI
Snapmint कि इस कैटेगरी के अंदर सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान को शामिल किया गया है. इन सभी सामान को आप मासिक किस्तों पर ले पाएंगे.
इलेक्ट्रॉनिक सामान की सूची:
- ईएमआई पर स्मार्टफोन खरीद सकते हैं.
- ईएमआई पर हेडफोन खरीद सकते हैं ईएमआई पर स्मार्ट वॉच खरीद सकते हैं.
- ईएमआई पर स्पीकर और साउंड बार खरीद सकते हैं.
- ईएमआई पर ग्रूमिंग अप्लायंसेज खरीद सकते हैं.
- ईएमआई पर स्टोरेज डिवाइस को खरीद सकते हैं.
- ईएमआई पर लैपटॉप को खरीद सकते हैं.
- ईएमआई पर कैमरे को खरीद सकते हैं.
- Kitchen & Home on EMI
किचन और होम से जुड़े हुए सामान की क्रांतिकारी को यहां पर शामिल किया गया है इन सभी सामान को भी आप आसान मासिक किस्तों में यहां से ले सकते हैं.
किचन और होम की सूची:
- ईएमआई पर एरो
- जूसर, मिक्सर और ग्राइंडर,
- ईएमआई पर पंखे,
- ईएमआई पर आयरन और स्टीमर,
- ईएमआई पर इनवर्टर और स्टेबलाइजर,
- ईएमआई पर कॉफी मेकर और इलेक्ट्रिक केटल,
- ईएमआई पर स्टोरेज और थर्मोवेयर,
- ईएमआई पर कुकवेयर,
- ईएमआई पर इंडक्शन कुकटॉप्स
- TV, AC & Appliances on EMI
यहां पर आप इलेक्ट्रॉनिक से जुड़े हुए की समान ले पाएंगे यहां पर खास तौर पर घरेलू सामान की लिस्ट को शामिल किया गया है जो कि इस प्रकार है.
- ईएमआई पर टेलीविजन,
- ईएमआई पर रेफ्रिजरेटर,
- ईएमआई पर वॉशिंग मशीन,
- ईएमआई पर एयर कंडीशनर,
- ईएमआई पर एयर कूलर
- Health & Wellness on EMI
Snapmint App ऐप पर इस कैटेगरी के अंदर हेल्थ से जुड़े प्रोडक्ट को शामिल किया गया है जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है.
- प्रोटीन सप्लीमेंट
- हेल्थ सप्लीमेंट
- साइकिल
- मेडिकल उपकरण
Snapmint Customer Care की जानकारी
अगर आपको Snapmint से प्रॉडक्ट खरीदने में कोई समस्या होती है, तो आप नीचे बताए गए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके या उनकी Mail Id पर मैसेज करके उनकी हेल्प ले सकते है।
Contact number: 022-48931351
Email Id: [email protected]
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न( FAQs)
Q. 1. Snapmint पे लेटर लोन कितने रुपए तक ले सकते हैं?
इस ऐप का उपयोग करके buy now pay later लोन ₹400 से लेकर ₹40000 तक लिया जा सकता है.
Q. 2. क्या मुझे यह लोन मिल सकता है,अगर मेरी उम्र 18 वर्ष है?
Snapmint की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अनुसार अगर आपकी उम्र 18 वर्ष है तो फिर आप यहां से लोन ले सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास में आधार कार्ड पैन कार्ड और 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट का होना बहुत जरूरी है तभी आप यहां से लोन ले पाएंगे अन्यथा आपका लोन यहां से रिजेक्ट भी हो सकता है.
Q. 3. मेरी सैलरी ₹6000 प्रति महीना है क्या मैं इस एप्लीकेशन से लोन ले पाऊंगा?
जी हां अगर आपकी न्यूनतम आयु ₹6000 प्रति महीना है तब भी आप इस एप्लीकेशन की सहायता से ₹5000 से लेकर ₹10000 तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
Q. 4. मुझे ऑनलाइन मोबाइल खरीदना है, क्या मुझे इस एप्लीकेशन से लोन मिल जाएगा ?
Snapmint App का उपयोग करके आप ऑनलाइन मोबाइल किस्तों पर खरीद सकते हैं जहां पर आपको 3 महीने से लेकर 12 महीने के ईएमआई प्लान मिल जाते हैं.
Q. 5. मुझे 0% ब्याज दर पर लोन लेना है?
Snapmint App के जरिए 0% ब्याज पर 3 महीना के लिए लोन लिया जा सकता है यह एप्लीकेशन मात्र 5 मिनट में लोन अप्रूव कर देती है लोन राशि अप्रूवल होने के बाद जहां से आप प्रोडक्ट ले रही है वहां पर पेमेंट कर दी जाती है इसके बाद आपको वह वेबसाइट प्रॉडक्ट आपके घर पर डिलीवर करवा दी देती है.
Q. 6. नो कॉस्ट ईएमआई पर मुझे स्नैपमेंट से लोन कैसे मिलेगा?
नो कॉस्ट ईएमआई पर स्नैपमिंट लोन लेने के लिए आपको 3 महीने का EMI plan चुनना होगा, तभी यह संभव है अन्यथा आपके यहां पर ब्याज देना पड़ता है.
Q. 7. Snapmint App कितने ब्याज पर लोन देता है
Snapmint App से लोन 0% ब्याज दर पर 3 महीने के लिए ले सकते हैं. इसके अलावा यहां पर ब्याज 16% से लेकर 45% वार्षिक ब्याज दर से लगता है
Q. 8. Snapmint App से लोन कितने समय के लिए ले सकते हैं
इस ऐप का उपयोग करके न्यूनतम 3 महीने और अधिकतम 12 महीने के लिए लोन लिया जा सकता है.
Q. 9. Snapmint App से लोन लेने के लिए मुझे क्या करना होगा?
Snapmint App से लोन लेने के लिए आपको इसकी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा और यहां पर जो प्रक्रिया है उन सभी को कंप्लीट करना होगा यदि आप लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो फिर आपको यहां पर अपनी बैंक के डिटेल भरनी होगी और फिर आपके बैंक खाते में लोन राशि यह ऐप ट्रांसफर कर देती है.
Q. 10. Snapmint fake है या real ?
Snapmint एक रियल और सैफ लोन एप्लीकेशन है यह रिजर्व बैंक आफ इंडिया की गाइडलाइन को फॉलो करती है इसके अलावा इस एप्लीकेशन की भारत के जाने-माने ब्रांड जैसे अमेजॉन फ्लिपकार्ट कोटक महिंद्रा बैंक एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक इत्यादि अन्य के साथ साझेदारी है.
निष्कर्ष: Snapmint PayLater Loan
Snapmint ऐप के इस्तेमाल से आप 0% ब्याज दर पर कोई भी सामान यहां से खरीद सकते हैं इसके अलावा यहां पर आपको ₹400 से लेकर ₹50000 तक के प्रोडक्ट को किस्तों पर लिया जा सकता है. यहां से आप अधिकतम ₹100000 तक का पर्सनल लोन भी ले सकते हैं.
अगर आप पर्सनल लोन के रिलेटेड हमारे ब्लॉग पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो वह भी आप इसी वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं इसके बारे में हमने बहुत ज्यादा रिसर्च करने के बाद लिखा है.
आर्टिकल पढ़ना जारी रखें : Snapmint App Se Personal Loan Kaise Le
इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद अब आप जान गए होंगे कि कैसे आप buy now pay later सुविधा का उपयोग करके Snapmint App का इस्तेमाल करके कोई भी सामान किस्तों पर कैसे ले सकते हैं. यहां पर मैंने आपको लाइव प्रक्रिया बताया है.
अगर आपको इस लोन को लेने में किसी भी तरह की कोई समस्या आ रही है तो ऐसे में आप हमें कमेंट या ईमेल कर सकते है। हम आपकी समस्या का जल्द-से-जल्द समाधान करने कि कोशिश करेंगे। यदि यह जानकारी आपको पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं ताकि वह भी त्योहारों के सीजन पर कोई भी सामान किस्तों पर ले पाए.