Snapmint Personal Loan: Snapmint App से पर्सनल लोन कैसे लें ? आवेदन प्रक्रिया, ब्याज दरें

Snapmint App Se Personal Loan Kaise Le: आपको अपना नया मोबाइल खरीदना हो, कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना हो, या फिर किसी जरूरत के लिए पर्सनल लोन प्राप्त करना हो तो ऐसे में आप Snapmint App का उपयोग कर सकते हैं. यह एप्लीकेशन ईएमआई (EMI)  पर बिना क्रेडिट कार्ड के खरीदने की सुविधा देती है. 

अगर आपको लोन की जरूरत है और आप बिना बैंकों के चक्कर काटे लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में स्नैपमिंट ऐप आपकी काफी काम आ सकती है. 

ये ऐप डेबिट कार्ड,यूपीआई पर क्रेडिट लाइन लोन एक्टिवेट करने की सुविधा देती है. इसके अलावा यहां से पर्सनल लोन, पे लेटर लोन को भी एक्टिवेट किया जा सकता है.

इस ब्लॉग पोस्ट में जानेंगे, स्नैपमिंट ऐप क्या है, स्नैपमिंट ऐप से पर्सनल लोन कैसे ले, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, डॉक्यूमेंट, इंटरेस्ट रेट,फीस और चार्ज. स्नैपमिंट ऐप से पर्सनल लोन लेने के क्या फायदे हो सकते हैं, लोन लेते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना है इत्यादि अन्य सभी जानकारी यहां पर दी जाएगी. 

Snapmint App se personal loan kaise le janiye

अगर आप अपने दैनिक खर्चों के लिए लोन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते हैं.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

Snapmint App क्या है? (What is Snapmint App?)

Snapmint एक ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन है, जो खास तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग करने, पर्सनल लोन लेने, और पे लेटर लोन देने के लिए प्रसिद्ध है. 

Snapmint app screenshot

ये एप्लीकेशन खास तौर पर स्टूडेंट,  सैलरीड पर्सन, सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्तियों की जरूर को देखते हुए डिजाइन की गई है. इसका इस्तेमाल करके 1000 रु. से लेकर 1 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है. 

Quick approvals and high credit limit of snapmint app

यह एप्लीकेशन न्यूनतम दस्तावेज के साथ लोन प्रोवाइड कर देती है, जिसके लिए आवेदन घर बैठे किया जा सकता है. यहां पर आपको पर्सनल लोन कुछ ही मिनट में मिल जाता है.

Snapmint एक सुरक्षित एप्लीकेशन है जो कि रिजर्व बैंक आफ इंडिया की गाइडलाइन को भी फॉलो करती है. यह कंपनी  ‘SNAPMINT CREDIT ADVISORY PRIVATE LIMITED’ के नाम से रजिस्टर्ड है. इसके अलावा कई एनबीएफसी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके लोन देने की सुविधा भी यह देती है. Mca.gov.in की वेबसाइट पर भी यह रजिस्टर्ड है. 

Snapmint Mca site verified

गूगल प्ले स्टोर के डाटा के अनुसार अब तक इस एप्लीकेशन को एक करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है और इस रेटिंग 4.5 की मिली हुई है.

Install snapmint app from playstore

Snapmint पर्सनल लोन के बारे में जानकारी

स्नैपमिंट पर्सनल लोन अपने खास कस्टमरों को उपलब्ध करवाता है। स्नैपमिंट अपने प्रीमियम ग्राहकों को एडवांस और समय पर भुगतान करने की सुविधा देता है. 

Snapmint App Loans Details

यहां से पर्सनल लोन ₹40000 तक लिया जा सकता है. लोन को जमा करने के लिए 3 महीने से 12 महीने का समय दिया जाता है जो कि आवेदक के क्रेडिट स्कोर और बैंकिंग हिस्ट्री पर निर्भर करता है इसके अलावा पर्सनल लोन पर ब्याज 16% से लेकर 35% वार्षिक दर से लगता है. अधिकतम ब्याज 35% एपीआर तक है.

स्नैपमिंट पर्सनल लोन के बारे में कुछ अन्य जानकारी नीचे सारणी में बताई गई है: 

विषयजानकारी
ऐप का नामSnapmint App
लोन का प्रकारPersonal Loan
ब्याज दर16%-35% p.a
समय अवधि3 से 12 महीने
प्रोसेसिंग फीस₹100 से शुरू (लोन राशि पर निर्भर)
लोन आवेदन करने का प्रोसेसऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

Snapmint App Se Personal Loan Kaise Le 

स्नैपमिंट से पर्सनल लोन लेना बेहद आसान है, आप इसकी एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करके लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं. यहां पर मैंने स्नैप मिनट से खुद पर्सनल लोन लिया है और मुझे ₹10000 की क्रेडिट लिमिट भी मिली है.

अगर आप भी लोन लेना चाहते हैं तो फिर आप इस एप्लीकेशन का उपयोग करके लोन ले पाएंगे. पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अपना सकते हैं.  

  1. Snapmint App को इंस्टॉल करें

स्नैपमिंट ऐप को सबसे पहले अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें.

Step 1 Snapmint App install from playstore
  1. App पर साइन अप करें

ऐप को इंस्टॉल करने के बाद, अब इस एप्लीकेशन को ओपन करें.

इसके बाद जो परमिशन मांगी जाएगी उन सभी को Allow करें. 

Step Snapmint App open karke permission allow kare
Buy on 0 percent emi snapmint app offers

अब ऐप पर साइन अप करने के लिए अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और फिर Sign in पर टैप करें. 

Enter your mobile number to create account

इसके बाद आपके द्वारा एंटर किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, उस ओटीपी को यहां पर भरे. 

अगले स्टेप में, Permissions को ACCEPT करें. 

Ab accept button par click kare
Now allow button par click kare
  1. Personal Loan को चुने

इसके बाद एप्लीकेशन के होम पेज से मेनू सेक्शन पर क्लिक करके Personal Loan पर टैप करें.

Home page par personal loan click kare

इसके बाद लोन अमाउंट, लोन का उपयोग कहां करना चाहते हैं, यह जानकारी भरने के बाद Verify Now बटन पर क्लिक करें. 

Loan amount select kare or verify par click kare
  1. ईएमआई प्लान को सेलेक्ट करें

अगले स्टेप में, आपको ईएमआई प्लान चुनना होता है कि आप इस लोन को कितने समय के लिए लेना चाहते हैं.

यहां पर आपकी जरूरत के अनुसार ईएमआई प्लान देखने को मिल जाते हैं. जैसे कि हमें यहां पर 3 महीने और 5 महीने की ईएमआई प्लान मिले हैं.

Now choose EMI Plans 3 month or 5 Month

अब इनमें से किसी भी एक को अपनी जरूरत के अनुसार सेलेक्ट करें.

  1. बैंक खाते को ऐड करें

अगले स्टेप में, आपको अपना बैंक खाता यहां पर सेलेक्ट करना है जिस खाते में आप इस लोन राशि को प्राप्त करना चाहते हैं,  उस बैंक के नाम को सेलेक्ट करें.

Ab apna bank account select kare

इसके बाद अपनी बैंकिंग डिटेल जैसे अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, अकाउंट का टाइप इत्यादि अन्य जानकारी को भरे.

Ab account number, ifsc code enter kare
  1. Emi Setup करें

अब इस लोन की ईएमआई सेटअप करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं. हमने यहां पर इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग किया है जिसके लिए हम EMI Setup with Net Banking का उपयोग करेंगे.

Ab internet banking ko select kare or submit kare

इसके बाद आपको आपके बैंक की वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है यहां से Net Banking को चुने और Submit बटन पर क्लिक करें.

Login in netbanking in yono sbi

अब आपके बैंक खाते में ₹1 स्नैपमिंट की तरफ से ट्रांसफर किया जाता है.

1 Rupaye transfer amount in your bank account

इसके बाद यहां पर दी गई टर्म ऑफ कंडीशन को Accept करें.

Accept par click kare on sbi yono

इसके बाद आपके बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी भेजा जाता है उसे ओटीपी को यहां पर एंटर करें. और कन्फर्म बटन पर क्लिक करें.

Apna high scurity password enter kare

अभी आपका ईएमआई  सेटअप हो चुका है यानी कि आपकी मासिक किस्त आपके बैंक खाते से ही काट ली जाएगी. 

Money transfer succesfully in our account
  1. टर्म्स ऑफ़ कंडीशन को एक्सेप्ट करें

अगले स्टेप में आपको लोन राशि प्रोसेसिंग फीस और टर्म ऑफ कंडीशन को एक्सेप्ट करने के लिए बोला जाएगा, इसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें.

Ab terms of condition ko select kare or next button par click kare
  1. लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करें

अब आपका लोन अप्रूवल होने के लिए भेज दिया जाता है जिसके लिए आपको कुछ समय तक इंतजार करना है लोन राशि बैंक में ट्रांसफर होने में लगभग 24 घंटे लग सकते हैं.

Ab aapko snapmint app me process show hoga eske liye wait kare
  1. लोन राशि प्राप्त करें

जैसे ही आपका लोन अप्रूव्ड हो जाता है तो आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है जैसे कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है.

Now you see msg of loan amount

ऊपर बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अपना कर आप आसानी से स्नैप मिनट एप्लीकेशन का उपयोग करके पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे.

डेमो विडियो देखे

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

Snapmint App से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा अगर आप इस एप्लीकेशन का उपयोग करके लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपको इस एप्लीकेशन द्वारा निर्धारित टर्म ऑफ कंडीशन को भी फॉलो करना होगा तभी आप यहां से लोन ले पाएंगे. 

  1. कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है वह इस एप्लीकेशन का उपयोग करके लोन ले सकता है।
  2.  लोन लेने वाला व्यक्ति भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  3.  आपके पास में केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड मौजूद होने चाहिए।
  4. अपनी पहचान प्रमाण करने के लिए आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  5.  लोन राशि प्राप्त करने के लिए एक एक्टिव बैंक खाता होना जरूरी है।
  6.  मासिक किस्त को भरने के लिए इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड की फैसिलिटी मौजूद होने चाहिए ताकि ईएमआई सेटअप की जा सके.
  7. आपकी मासिक आय न्यूनतम ₹8000 प्रति महीना होनी चाहिए.

ध्यान दें : लोन लेने के लिए आपको इस एप्लीकेशन द्वारा मांगी गई सभी परमिशन को Allow करना होगा, इसके बाद ही आप लोन आवेदन प्रक्रिया को कंप्लीट कर पाएंगे.

जरूरी डॉक्यूमेंट

Snapmint App से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास में इन डॉक्युमेंट का होना बेहद आवश्यक है, अगर आपके पास में ये सभी डॉक्यूमेंट है तो फिर आप लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं. 

पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट का उपयोग किया जा सकता है: 

  1. आधार कार्ड नंबर
  2. पैन कार्ड नंबर
  3. बैंक खाता संख्या
  4. इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड
  5. आधार लिंक मोबाइल नंबर

नोट : लोन आवेदन करते समय आपको अपनी बैंकिंग डिटेल जैसे खाता संख्या, आईएफएससी कोड, अकाउंट टाइप सही-सही भरना है अन्यथा लोन राशि मिलने में समस्या हो सकती है.

लोन राशि,

Snapmint App के जरिए ₹1000 से लेकर ₹40000 तक का लोन लिया जा सकता है. इस एप्लीकेशन के माध्यम से नया मोबाइल ईएमआई पर खरीदने के लिए,  कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे फ्रिज, एसी, कुलर,वाशिंग मशीन, एलइडी टीवी  खरीदने के लिए, अपनी पर्सनल जरूरत के लिए जैसे हेडफोन, स्पोर्ट्स शू, घड़ी या किसी मेडिकल इमरजेंसी में ₹100000 तक का लोन यहां से प्राप्त कर सकते हैं. अधिकतम लोन राशि प्राप्त करने के लिए आपका सिबिल स्कोर, बैंकिंग हिस्ट्री और लोन को जमा करने का रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए, तभी आप यहां से अधिकतम राशि का लोन प्राप्त कर पाएंगे.

इंटरेस्ट रेट,

Snapmint App के इस्तेमाल से पर्सनल लोन लिया जा सकता है इस लोन पर ब्याज 16% वार्षिक ब्याज दर से शुरू होकर 45% वार्षिक ब्याज दर तक जाता है जो कि आवेदक व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर और बैंकिंग हिस्ट्री पर निर्भर करता है.

अगर आवेदक व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो ऐसे में उसे कम ब्याज देना होगा वहीं अगर सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है तो ऐसे में उसे अधिकतम ब्याज देना हो सकता है. 

Snapmint App से लोन लेने पर न्यूनतम 16% और अधिकतम 45% वार्षिक ब्याज दर से लगता है. 

ईएमआई कैलकुलेटर

फीस और चार्ज

अगर आप Snapmint App की मदद से लोन आवेदन कर रहे हैं तो ऐसे में आपको कुछ फीस और चार्ज देने हो सकते हैं यह इस एप्लीकेशन की टर्म ऑफ कंडीशन के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं यहां पर पर्सनल लोन पर लगने वाले कुछ चार्ज के बारे में जानकारी दी है जो कि इस प्रकार है: 

विवरणफीस और चार्ज
ब्याज दर16% से 45% प्रतिवर्ष
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि पर निर्भर करता है, शुरू ₹149 से
चेक बाउंस फीस₹100
लेट पेमेंट फीसलोन राशि पर निर्भर करती है
कन्वेंस फीस₹100 तक
प्रीपेमेंट फीसकोई चार्ज नहीं

Note : प्रोसेसिंग फीस लोन राशि बैंक में जमा करते समय ही काट ली जाती है, जब आप लोन आवेदन कर रहे होंगे वहां पर आपको यह देखने को मिल जाएगी कि आपको कितनी प्रोसेसिंग फीस देनी होगी.

Snapmint Loan Example

दोस्तों, अभी मैं आपको बहुत ही अच्छे से समझाऊंगा. अगर यदि आप स्नैप मिनट अप का उपयोग करके पर्सनल लोन ले रहे है तो यहां पर कितना ब्याज बनेगा और कितनी मासिक किस्त बनेगी.  इसके बारे में आप नीचे बताए गए उदाहरण से आसानी से समझ पाएंगे.

मान लीजिए आपको इस एप्लीकेशन का उपयोग करके ₹40000 का लोन 1800 रुपए की प्रोसेसिंग फीस के साथ मिल रहा है और इस लोन को जमा करने के लिए 5 महीने का समय दिया जा रहा है और यहां पर ब्याज दर 34% वार्षिक ब्याज दर से लग रही है तो ऐसे में आपकी मासिक किस्त कितनी बनेगी और आपको कितना ब्याज देना होगा कुल पेमेंट आपको इस लोन की कितनी करनी होगी यह आप नीचे दी गई सारणी में देख सकते हैं : 

कारकविवरण
लोन राशि₹40,000
प्रोसेसिंग फीस₹1800 रुपए
समय अवधि5 महीने
ब्याज दर34% वार्षिक
मासिक किस्तRs. 8,694
ब्याज के साथ राशि₹3,470
कुल भुगतान राशि₹43,470

Snapmint से कितने तरह का लोन ले सकते हैं?

स्नैपमेंट एप्लीकेशन का उपयोग करके चार तरह का लोन लिया जा सकता है यहां पर मैं उन चारों लोन के बारे में जानकारी दी है अगर आप इस एप्लीकेशन के द्वारा दिए जाने वाले इन लोन के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं.

Snapmint Credit line loan

स्नैपमिंट से डेबिट कार्ड,यूपीआई पर क्रेडिट लाइन लोन प्राप्त कर सकते हैं. यह एक ऐसा लोन है जिसे आप क्रेडिट कार्ड की तरह इस्तेमाल में ले सकते हैं. यहां से ₹400 से लेकर ₹12000 तक के प्रोडक्ट आसान किस्तों पर ले सकते हैं. 

 Snapmint Pay later loan 

स्नैपमिंट के इस सुविधा का उपयोग करके पहले आप कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीद सकते हैं और बाद में उसका भुगतान कर सकते हैं यहां से आप ₹10000 से लेकर ₹40000 तक के प्रोडक्ट आसान मासिक किस्तों में ले सकते हैं.

Snapmint Personal loan

स्नैपमिंट अपने प्रीमियम कस्टमर को पर्सनल लोन भी ऑफर करता है जहां पर आप ₹5000 से लेकर ₹100000 तक का पर्सनल लोन आधार कार्ड पैन कार्ड पर प्राप्त कर सकते हैं यह लोन मात्र 5 मिनट में अप्रूव हो जाता है और बैंक खाते में सीधे इस ऐप के माध्यम से ट्रांसफर कर दिया जाता है. 

Snapmint Online shopping loan 

400 से अधिक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शॉपिंग करने के लिए स्नैपमिंट का उपयोग किया जा सकता है, ये एप ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए लोन प्रदान करता है जिसे मात्र 2 मिनट में एक्टिवेट किया जा सकता है. 

यहां से फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, मिंत्रा जैसे ब्रांड पर ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं. लोन लेने के लिए आपको इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा और फिर आगे की प्रक्रिया को कंप्लीट करना होगा. यदि आप अपनी जानकारी भरने के बाद एलिजिबल पाए जाते हैं तो फिर आप यहां से आसानी से लोन ले सकते हैं. 

स्नैपमिंट ऐप से पर्सनल लोन लेने के क्या फायदे हो सकते हैं?

Snapmint App से पर्सनल लोन लेने के कई सारे फायदे हैं, यहां पर मैंने कुछ फायदाओं के बारे में बताया है जिसे आप नीचे दिए गए प्वाइंटों में पढ़ सकते हैं.

  1. अगर आप कम ब्याज दर पर लोन लेना चाहते हैं तो फिर आप इस एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं.
  2. लोन आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है
  3.  यहां से लोन लेने पर किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होती
  4.  यहां पर लोन को चुकाने के लिए अधिकतम 12 महीने का समय दिया जाता है 
  5. अगर आपके पास में क्रेडिट कार्ड नहीं है तभी आप यहां से नो कॉस्ट ईएमआई पर सामान खरीद सकते हैं
  6.  लोन अप्रूवल होने के बाद 24 घंटे के बाद आपके बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है
  7.  लोन मात्र 2 मिनट में अप्रूव हो जाता है
  8.  लोन एप्लीकेशन जमा करने के बाद आपका लोन मात्र 10 सेकंड में रिव्यू में चला जाता है
  9.  लोन लेने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं पड़ती
  10.  अगर आपकी उम्र 18 वर्ष है या इससे ज्यादा है तो फिर आप इस एप्लीकेशन की सहायता से लोन ले पाएंगे.
  11.  अगर आपका लोन एप्लीकेशन रद्द हो जाता है तो ऐसे में कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता 
  12. कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने के लिए इस एप्लीकेशन का उपयोग किया जा सकता है 
  13. यहां से ₹400 से लेकर ₹40000 तक का कोई भी प्रोडक्ट एमी पर खरीदा जा सकता है
  14.  अपनी पर्सनल जरूरत के लिए अधिकतम ₹100000 तक का लोन यहां से लिया जा सकता है

वैसे दोस्तों, स्नैपमिंट एप्लीकेशन से लोन लेने के कई सारे फायदे हैं, सभी फायदेओं को तो यहां पर मैं कर नहीं कर पाऊंगा, लेकिन जो में में फायदे हैं वो मैंने आपके ऊपर प्वाइंटों में बताया है. अगर आपको यह पॉइंट्स अच्छे लगे हैं तो नीचे कमेंट अवश्य कीजिए.

Snapmint App से कौन – कौन लोन ले सकता है ?

अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और आपके पास में पैन कार्ड मौजूद है और आधार कार्ड मौजूद है तो फिर आप इस एप्लीकेशन का उपयोग करके लोन ले पाएंगे इस एप्लीकेशन से हर भारतीय नागरिक लोन आवेदन कर सकता है लोन आवेदन करने के लिए कुछ टर्म ऑफ कंडीशन है जो कि इस प्रकार है: 

  1. जॉब करने वाला व्यक्ति इस एप्लीकेशन से लोन ले सकता है 
  2. अगर आप कोई बिजनेस करते हैं तब भी आप यहां से लोन ले पाएंगे 
  3. अगर आप सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति है तब भी आप यहां से लोन ले पाएंगे.

Snapmint App से लिए गए लोन को कैसे जमा कर सकते हैं?

अगर आपने Snapmint App के जरिए पर्सनल लोन लिया है तो फिर आप इस लोन को हर महीने मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं लोन को जमा करने के लिए Paytm, Google Pay, PhonePe पेमेंट एप्लीकेशन का उपयोग किया जा सकता है.

इसके अलावा आप इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड के माध्यम से भी इस लोन को जमा कर सकते हैं. 

जब आप इस लोन को लेते हैं तब आपने EMI Setup करके भी सीधे अपने बैंक खाते से इस लोन को जमा कर सकते हैं. 

लोन को जमा करने के लिए यहां पर 3 महीने से लेकर 12 महीने के ईएमआई प्लान मिल जाते हैं. 

अगर आपके द्वारा ली गई धनराशि को आप समय से पहले चुकाना चाहते हैं तो वह भी आप कर सकते हैं जिसके लिए आपको किसी भी तरह की कोई पेनल्टी नहीं देनी होती.

स्नैपमिंट लोन लेते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना है.

अगर आप स्नैप मिनट अप का इस्तेमाल करके पर्सनल लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए

  1. आपको यह देखना चाहिए कि यहां पर कितना ब्याज दर आपसे लिया जा रहा है 
  2. कितनी प्रोसेसिंग फीस यहां पर लग रही है
  3.  आप कितने समय के लिए लोन को ले रहे हैं 
  4. क्या इस लोन को लेते समय कोई हिडन चार्ज लग रहा है या फिर नहीं.
  5. अगर आपको लोन की आवश्यकता नहीं है तो ऐसे में आप लोन आवेदन न करें

Snapmint App से पर्सनल लोन लेने के लिए क्या करना होगा? 

Snapmint App से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए इसकी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा इसके बाद जो परमिशन मांगी जाएगी उसे Allow करना होगा. होम पेज से Personal Loan लोन सेक्शन पर क्लिक करके बाकी की जानकारी यहां पर भरनी होगी. इसके बाद आपको यहां से लोन मिल जाएगा.

नोट : लोन आवेदन करने के लिए ऊपर बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अपना सकते हैं इसके बारे में कंप्लीट जानकारी हमने बताई हुई है.

क्या स्नैपमिंट सुरक्षित है?

Snapmint एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है जो आरबीआई लाइसेंस प्राप्त एनबीएफसी है जिसे ‘SNAPMINT CREDIT ADVISORY PRIVATE LIMITED’ के नाम से रजिस्टर्ड किया हुआ है. 

स्नैपमिंट की स्थापना 2017 में हुई थी. आप स्नैपमिंट ईएमआई स्टोर और सभी 400+ पार्टनर ब्रांडों पर डेबिट कार्ड, यूपीआई या नेटबैंकिंग का उपयोग करके बिना क्रेडिट कार्ड के आसान ईएमआई खरीदारी ऑनलाइन कर सकते हैं। 

Snapmint App Customer Care Number

अगर आपको स्नैप मिनट ऐप से लोन लेते समय किसी भी तरह की कोई भी समस्या आ रही है तो ऐसे में आप इसके कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं या फिर आप ईमेल कर सकते हैं. 

नीचे मैंने स्नैपमेंट अप के कस्टमर केयर नंबर और ईमेल आईडी प्रोवाइड किए हैं जिसके माध्यम से आप इसकी टीम से जुड़ पाएंगे

Contact number: 022-48931351

Monday to Sunday (10AM to 7PM)

Email Us : [email protected]

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs) 

Q. 1. स्नैपमिंट क्या है? 

Ans. स्नैपमिंट एक ऑनलाइन शॉपिंग लोन देने वाला प्लेटफार्म है जो अपने कस्टमर को पीना क्रेडिट कार्ड के ईएमआई किस्तों पर खरीदारी करना करने की फैसिलिटी देता है. इस ऐप के माध्यम से आप खरीदारी 5 मिनट में ऑनलाइन प्रक्रिया से कर सकते हैं. इस ऐप का उपयोग करके मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, उपकरण और विभिन्न अन्य सामान खरीदते हैं. यहां पर आपको 3 महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई प्लान भी मिल जाते हैं. इसके अलावा कई सारे प्रोडक्ट को मात्र 99 रुपए की डाउन पेमेंट करके खरीद सकते हैं.

Q. 2. पर्सनल लोन लेने के लिए स्नैपमेंट पर मुझे कौन-कौन से डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे?

Ans. Snapmint App से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपको बस पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर की जानकारी सबमिट करने की आवश्यकता होती है. ये एप्लीकेशन आय का प्रमाण जानने के लिए इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करती है, जिसके माध्यम से 3 महीने के बैंकिंग स्टेटमेंट को पीडीएफ रूप में अपलोड किया जा सकता है. इस एप्लीकेशन के माध्यम से सभी डॉक्यूमेंट अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं और उसके बाद लोन राशि अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं, यही कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है.

Q. 3. स्नैपमिंट ऐप के माध्यम से कौन-कौन से प्रोडक्ट खरीदे जा सकते हैं? 

Ans. Snapmint App के जरिए मोबाइल, लैपटॉप  इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे टीवी, होम थिएटर, फर्नीचर इत्यादि अन्य सामान खरीदे जा सकते हैं. इसके अलावा आप यहां से वाउचर खरीद कर ऑनलाइन शॉपिंग अमेजॉन,फ्लिपकार्ट, जाबोंग और लाइफस्टाइल पर कर सकते हैं.

Q. 4. क्या मुझे स्नैपमिंट पर खरीदारी करने के लिए सिबिल स्कोर/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड की आवश्यकता है? 

Ans. नहीं, आपको सिबिल स्कोर, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की आवश्यकता नहीं है. स्नैपमिंट पर खरीदारी करने और ईएमआई से भुगतान करने के लिए बस आपका पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड और आय प्रमाण की आवश्यकता होगी.

Q. 5. स्नैपमिंट पर ईएमआई खरीदारी में कितना समय लगता है?

Ans. यदि आपके पास अपने सभी दस्तावेज़ तैयार हैं, तो पूरी खरीदारी प्रक्रिया में आपके स्मार्टफ़ोन से केवल 5 मिनट लगेंगे. दस्तावेज़ जमा करने के बाद आपकी ईएमआई योजना की स्वीकृति तुरंत हो जाती है.

Q. 6. क्या मैं स्नैपमिंट से अपना खाता डिलीट कर सकता हूं?

Ans. अगर आपने इस एप्लीकेशन का उपयोग करके कोई खरीदारी नहीं की है तो ऐसी कंडीशन में वह अपना खाता डिलीट करने का अनुरोध दे सकता है. हालाँकि, जिन उपयोगकर्ताओं ने स्नैपमिंट और साझेदार व्यापारियों से एक या अधिक ऑर्डर किए हैं, उनके लिए डेटा हटाना संभव नहीं होगा, क्योंकि यह एक आरबीआई लाइसेंस प्राप्त एनबीएफसी हैं और इसे आपका डाटा को अपने स्तर पर बनाए रखने की आवश्यकता पड़ती है।

Q. 7. मैं अपने स्नैपमिंट खाते को कैसे डिलीट कर सकता हूं?

Ans. आप अपने स्नैप मिनट खाते को डिलीट करने के लिए [email protected] पर पर मेल कर सकते हैं और खाता डिलीट करने का यहां पर कारण बता सकते हैं इसके बाद आपका खाता यहां से हटा दिया जाएगा.

Q. 8. मेरी उम्र 18 वर्ष है क्या मुझे स्नैपमिंट से लोन मिल सकता है?

Ans. यदि आपकी उम्र 18 वर्ष है तो ऐसे में आप इस एप्लीकेशन का उपयोग करके ऑनलाइन शॉपिंग लोन ले सकते हैं यहां पर आपको शुरुआती समय में लोन ₹1000 से लेकर ₹5000 के बीच तक मिल सकता है.

Q. 9. स्नैपमिंट ऐप से कितना लोन मिल सकता है?

Ans. इस एप्लीकेशन के माध्यम से ₹1000 से लेकर ₹40000 तक का लोन लिया जा सकता है पर्सनल लोन यहां से ₹100000 तक का लिया जा सकता है अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है.

Q. 10. Snapmint से लोन कितने समय में मिलेगा?

Ans. स्नैपमिंट ऐप से लोन अप्लाई करने के 24 घंटे बाद लोन राशि बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं यहां पर आपका लोन आवेदन करने के 5 से 10 मिनट बाद अप्रूव हो जाता है लोन राशि ट्रांसफर होने में अधिकतम 72 घंटे तक का समय लग सकता है.

निष्कर्ष: Snapmint App Se Personal Loan

Snapmint App Se Personal Loan Kaise Le  इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप गाइड किया है, इस ऐप का उपयोग करके आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन से ही लोन ले पाएंगे, यहां पर लोन आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है. 

मुझे इस एप्लीकेशन से लोन लेने पर सबसे खास बात यह लगी कि आप कभी भी किसी भी समय लोन के लिए आवेदन यहां से दे सकते हैं और सस्ती ब्याज दर पर लोन राशि सीधे अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं.

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें अगर आप हमसे किसी भी तरह का कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट अवश्य करें.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
2
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment