SIB Insta Saving Account Opening: साउथ इंडियन बैंक सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करे ? जानिए आपका अकाउंट कैसे खुलेगा

Photo of author

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

साउथ इंडियन बैंक सेविंग अकाउंट 2024: अगर आप अपना एक जीरो बैलेंस अकाउंट साउथ इंडियन बैंक में ओपन करवाना चाहते हैं तो बहुत ही आसान प्रक्रिया से इस बैंक में बैंक खाता ओपन कर दे है साउथ इंडियन बैंक SIB Insta Saving Account ओपन करने की सुविधा देता है इस अकाउंट को आप ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर के साथ कुछ पर्सनल जानकारी भरकर इस अकाउंट को ओपन कर सकते हैं.

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से अभी मैं आपको साउथ इंडियन बैंक में एक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन कैसे किया जाता है, इसके बारे में कंप्लीट स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के साथ जानकारी देने वाला हूं.

यहां पर आपको अकाउंट ओपन करने के लिए क्या क्या डॉक्युमेंट्स लगेंगे,एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया लगेगा.

साउथ इंडियन बैंक में कितने तरह का अकाउंट ओपन किया जाता है, अकाउंट ओपन करने पर हमें कितने रुपए मेंटेन करने होंगे इत्यादि अन्य जानकारी भी देंगे, इसलिए आप सभी से एक गुजारिश है कि इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें.

south indian bank saving account open kaise kare hindi
पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

साउथ इंडियन बैंक के बारे में जानकारी

साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड एक भारतीय प्राइवेट सेक्टर का बैंक है इस बैंक का हेड क्वार्टर त्रिशूर केरला में स्थित है.वर्तमान समय में यह बैंक 933 ब्रांच और 4 सर्विस ब्रांच और 1 सर्विस एक्सटेंशन काउंटर और 18 रीजनल ऑफिस के साथ अपनी फाइनेंस सेवाएं दे रहा है.

इसके अलावा पूरे भारत में इस बैंक के 1200 अधिक एटीएम मशीन मौजूद है और 120 से भी अधिक कैश डिपॉजिट मशीन है.

साउथ इंडियन बैंक को 1929 अंडर एक्ट कमीशन के तहत रजिस्टर्ड किया गया है इस बैंक की शुरुआत 29 जनवरी 1929 को त्रिशूर में स्थापित किया गया है.

साउथ इंडियन बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा को एक अनुसूचित बैंक के तौर पर रजिस्टर्ड किया गया है. यह बैंक पूरी तरीके से सुरक्षित है. इसके अलावा यह बैंक DICGC के द्वारा भी अप्रूव्ड है इस बैंक को 2021 में सर्वश्रेष्ठ स्वचालन के लिए ‘यूआईपीथ ऑटोमेशन एक्सीलेंस अवार्ड्स भी मिला है

यह बैंक अन्य बैंकों की तरह ही सेविंग अकाउंट फिक्स्ड डिपॉजिट ऑनलाइन सेविंग अकाउंट क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग कॉरपोरेट बैंकिंग रिटेल बैंकिंग जैसी अन्य सुविधाएं प्रदान करता है अगर आप अपना एक सेविंग अकाउंट साउथ इंडियन बैंक में ओपन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.

सिटी यूनियन बैंक सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करे

South Indian Bank Details In Hindi

साउथ इंडियन बैंक के बारे में जानकारी हमने आपको नीचे दी गई सारणी में दी है कि कैसा यह बैंक है.

Bank nameSouth Indian Bank (SIB)
Bank typePrivate sector bank
HeadquarterThrissur,India
Total branches933
Total atm1200
ArticleSIB Zero Balance account opening 2024

साउथ बैंक इंडियन बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करें? | How To Open Sib Account

साउथ इंडियन बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने का प्रोसेस बहुत ही सिंपल है. अकाउंट ओपनिंग करने के लिए आप नीचे दिए गए आपको फॉलो कर सकते हैं.

Step 1➤ अपना सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए साउथ इंडियन बैंक में तो सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.

How to open SIB account (1)

Step 2➤ वेबसाइट के होम पेज से Online Saving Account ऑप्शन पर क्लिक करें.

How to open SIB account (16)

Step 3➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां से Resident Customer पर क्लिक करें.

How to open SIB account (15)

Step 4➤ इसके बाद Saving Bank Account विकल्प से Create Account पर क्लिक करें.

How to open SIB account (13)

Step 5➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको इस अकाउंट की कुछ टर्म्स ऑफ कंडीशन के बारे में बताया जाएगा आप पेज को थोड़ा सा स्क्रोल करें.

How to open SIB account (14)

Step 6➤ इसके बाद User agreement को सेलेक्ट करके Apply Now बटन पर क्लिक करें.

How to open SIB account (12)

Step 7➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपनी नजदीकी ब्रांच ब्रांच का एड्रेस एंटर कर लेना है.

How to open SIB account (11)

Step 8➤ इसके बाद आपकी लोकेशन के हिसाब से जो भी ब्रांच मौजूद होगी वह देखने को मिल जाएगी.

How to open SIB account (9)

Step 9➤ अब अपनी ब्रांच को सेलेक्ट करें और Proceed बटन पर क्लिक करें.

How to open SIB account (10)

Step 10➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको इस अकाउंट को ओपनिंग करने के लिए अपनी जानकारी भरनी होगी.

How to open SIB account (8)

Step 11➤ अब अपना आधार कार्ड नंबर पैन कार्ड नंबर और कैप्चा कोड को एंटर करके Proceed बटन पर क्लिक करें.

Step 12➤ इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.

How to open SIB account (7)

Step 13➤ इसके बाद अपना पैन कार्ड नंबर एंटर करें और फिर प्रोसीड बटन पर क्लिक करें.

How to open SIB account (6)

Step 14➤ इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करना है और फिर तो फिर बटन पर क्लिक कर लेना है

Step 15➤ इसके बाद आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक से अंको का ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.

Step 16➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको कुछ पर्सनल जानकारी सबमिट करनी है जैसे:

  • Father’s Name
  • Mother’s Name
  • Occupation
  • Annual income
How to open SIB account (5)

Step 17➤ उपरोक्त जानकारी भरने के बाद डेबिट कार्ड और नॉमिनेशन डिटेल पर क्लिक करके सबमिट करें.

How to open SIB account (4)

Step 18➤ इसके बाद आपको अपनी NOMINEE DETAILS को एंटर कर लेना है.

  • Name
  • Relationship
  • Address
  • Age
How to open SIB account (2)

Step 19➤ उपरोक्त जानकारी सही-सही भरने के बाद Proceed बटन पर क्लिक करें.

Step 20➤ फाइनली अब अब आपका साउथ इंडियन बैंक में सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने का प्रोसेस कंप्लीट हो गया है इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Account number, Customer Id देखने को मिल जाती है.

How to open SIB account (3)

नोट : अकाउंट ओपनिंग होने के 10 से 15 दिनों के बाद आपके आधार एड्रेस पर डेबिट कार्ड भेज दिया जाता है, अब आप इस बैंक खाते का इस्तेमाल गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद साउथ इंडियन बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन से इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसे पढ़िए कर्नाटक बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कैसे करें

IDFC Zero Balance Account Opening Online

इसे पढ़िए एचडीएफसी बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करे

जरूरी दस्तावेज

साउथ इंडियन बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने पर आपके पास में आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर होना जरूरी है. इसके अलावा ऑनलाइन डिटेल वेरिफिकेशन करने के लिए आधार लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी. इस मोबाइल नंबर पर डिटेल वेरिफिकेशन करने के लिए ओटीपी भेजा जाएगा:

Sr noआवश्यक दस्तावेज
1पैन कार्ड
2आधार कार्ड
3आधार लिंक मोबाइल नंबर

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

साउथ इंडियन बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने के लिए आपको निम्नलिखित टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करना होगा.

1. आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.

2. आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.

3. आपके पास में ओरिजिनल आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए.

4. ऑनलाइन डिटेल वेरिफिकेशन करने के लिए आधार लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है.

5. आपके पास में एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए.

6. वीडियो केवाईसी करने के लिए आपके पीछे का बैकग्राउंड प्लेन होना चाहिए.

7. लाइटिंग कंडीशन अच्छी होनी चाहिए.

8. ऑनलाइन सिग्नेचर करके दिखाने के लिए आपके पास में एक वाइट पेपर और नीला और काला पैन भी होना चाहिए.

नोट : साउथ इंडियन बैंक में हर व्यक्ति अपना अकाउंट ओपन कर सकता है. अगर आप एक Minor है तो ऐसे में आप अपने माता-पिता के डॉक्यूमेंट को बैंक में जमा करके अपना एक सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं.

South Indian Bank Minimum Balance

South Indian Bank Minimum Balance

साउथ इंडियन बैंक में आप अपना एक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते हैं जहां पर आपको किसी भी तरीके से बैलेंस मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं होती.

अकाउंट ओपन करने के बाद आपको डेबिट कार्ड और चेकबुक दोनों की सुविधा दी जाती है जिस पर आपको किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता.

अगर आप अपने नजदीकी ब्रांच में अकाउंट को ओपन करवाते हैं तो वहां पर आप की लोकेशन के हिसाब से ₹500 से लेकर ₹1000 से अपना बैंक खाता खुलवा सकते हैं.

इसे पढ़िए इंडसइंड बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग

South Indian Bank Account Type

साउथ इंडियन बैंक में आप कई तरह के अकाउंट ओपन कर सकते हैं अगर आप अपना एक से भी अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से निम्नलिखित बैंक खातों को ओपन कर सकते हैं इसके बारे में आप नीचे दी गई सारणी में देख सकते हैं.

Sr noSIB Account Type
1Online Account Opening-SIB Insta
2Video KYC Account
3Corporate Salary Account
4SIB RUBY
5SIB Elite Senior – SIB Mahila Elite
6Privilege Savings
7Junior Savings
8Mahila Delight Account
9SIB Youth Plus (NEW)
10Basic Savings Bank Deposit Account
11SIB Gen Next

Benefits And Features

साउथ इंडियन बैंक अपने ऑनलाइन सेविंग अकाउंट में कई तरह के बेनिफिट और फीचर प्रदान करता है इसके बारे में हमने आपको नीचे बताया हुआ है:

1. साउथ इंडियन बैंक में आप इंस्टेंट ऑनलाइन अकाउंट पेपरलेस तरीके से ओपन कर सकते हैं.

2. यह बैंक आपको अपनी मनपसंद ब्रांच चुनने का ऑप्शन देता है.

3. 6 महीने तक आपको बैंक खाते में किसी भी तरह का बैलेंस मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं होती.

4. बिल्कुल फ्री आपको डेबिट कार्ड यहां पर दिया जाता है जिसका आपसे किसी भी तरह का चार्ज नहीं लिया जाता.

5. साउथ इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग डेबिट कार्ड चेक बुक जैसी सुविधाएं भी प्रदान करता है जिनके माध्यम से आप किसी भी तरह की पेमेंट कर सकते हैं.

6. यह बैंक आपको डेबिट कार्ड पर रिवॉर्ड पॉइंट भी ऑफर करता है जहां पर आपको कई तरह के डिस्काउंट ऑफर भी देखने को मिल जाएंगे.

7. इस बैंक में आप ऑनलाइन आधार कार्ड और पैन कार्ड की सहायता से अपना एक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते हैं.

8. इसके अलावा साउथ इंडियन बैंक 100 से भी अधिक सुविधाएं अपने कस्टमर को उपलब्ध करवाता है जिनका लाभ हर कस्टमर उठा सकता है अगर आप अपना सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो इस बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आसानी से कर सकते हैं.

इसे पढ़िए Karur Vysya Bank Zero Balance Account Open

South Indian Bank Customer Care Number

अगर आपको साउथ इंडियन बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने में किसी भी तरह की समस्या आती है या फिर आपको इस बैंक के किसी भी प्रोडक्ट को लेने में समस्या आ रही है तो ऐसे में आप इस बैंक के कस्टमर केयर सपोर्ट से संपर्क कर सकते हैं, यह 24/7 उपलब्ध है.

Toll Free India1800 425 1809, 1800 102 9408
Customer Care Centre Email ID[email protected]
Official WebsiteClick Here

Faq : साउथ इंडियन बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे ओपन करें?

साउथ इंडियन बैंक कैसा बैंक है?

साउथ इंडियन बैंक एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है. यह बैंक अपनी फाइनेंस सेवाओं के लिए काफी ज्यादा मशहूर है. यह बैंक सेविंग अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट ,क्रेडिट कार्ड ,डेबिट कार्ड ,पर्सनल लोन एजुकेशन लोन इत्यादि अन्य सेवाएं प्रदान करता है.

क्या साउथ इंडियन बैंक सुरक्षित है?

जी हां, साउथ इंडियन बैंक पूरी तरीके से सुरक्षित है इस बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा को एक अनुसूचित बैंक के तौर पर रजिस्टर्ड किया गया है इसके अलावा यह बैंक DICGC के द्वारा भी अप्रूव्ड है.

साउथ इंडियन बैंक का मर्ज किस बैंक में हुआ है?

सारस्वत को-ऑपरेटिव बैंक, देश का सबसे बड़ा सहकारी बैंक, ने मुंबई स्थित द साउथ इंडियन को-ऑपरेटिव बैंक का मर्ज किया है, जिससे लगभग 66,000 जमाकर्ताओं को बड़ी राहत मिली है.

साउथ इंडियन बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए क्या क्या लगता है?

साउथ इंडियन बैंक में अकाउंट ओपनिंग करने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड लगता है.

साउथ इंडियन बैंक में अकाउंट ओपन करने पर क्या-क्या मिलता है?

साउथ इंडियन बैंक में अकाउंट ओपनिंग करने के 10 से 15 दिनों के बाद डेबिट कार्ड और चेक बुक दी जाती है.इसके अलावा इस खाते में आपको इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाएं भी मिलती है.

साउथ इंडियन बैंक में न्यूनतम बैलेंस कितना रखना होता है?

अगर आप ऑनलाइन से भी अकाउंट ओपन करवाते हैं तो इसमें आप को न्यूनतम बैलेंस रखने की भी आवश्यकता नहीं है . ब्रांच में सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने पर आपको 500 से 1000 रुपए अकाउंट में रखना पड़ता है.

साउथ इंडियन बैंक में कितने रुपए से खाता खुलता है ?

साउथ इंडियन बैंक में ₹500 से लेकर ₹1000 से अपना खाता खुलवा सकते हैं. ऑनलाइन खाता खुलवाने पर आपको कोई भी बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं है. इस बैंक में आप अपना एक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते हैं.

साउथ इंडियन बैंक में खाता खोलने पर कितना इंटरेस्ट मिलता है ?

साउथ इंडियन बैंक में सेविंग बचत खाते में 3 से 4% तक इंटरेस्ट रेट मिल सकता है.

क्या साउथ इंडियन बैंक से पर्सनल लोन लिया जा सकता है?

जी हां आप साउथ इंडियन बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं पर्सनल लोन लेने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

साउथ इंडियन बैंक से ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?

साउथ इंडियन बैंक में ऑनलाइन सेविंग खाता खोलने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर Open An Savings Account पर क्लिक करके अपने आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर की जानकारी भरकर वीडियो केवाईसी से खाता खोल सकते हैं.

साउथ इंडियन बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?

अपना बचत खाता साउथ इंडियन बैंक में खोलने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाए वहां पर मौजूद बैंक अधिकारी से बैंक खाता खोलने का फॉर्म ले इसके बाद इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही भरे इसके बाद अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की एक फोटो कॉपी को इस फार्म के साथ अटेस्टेड कर दे अब इस फॉर्म को ब्रांच में जमा कर दें इसके बाद बैंक के अधिकारी आपके डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन करने के बाद आपका बचत खाता खोल देंगे इस प्रकार से आप आसानी से साउथ इंडियन बैंक में ऑफलाइन बैंक खाता खोल सकते हैं.

साउथ इंडियन बैंक गवर्नमेंट बैंक है ?

साउथ इंडियन बैंक एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है इस बैंक ने सबसे पहले अप्रैल 1992 में RBI की ओर से करेंसी चेस्ट खोलने वाला भारत में पहला बैंक है. इसके अलावा नवंबर 1992 में NRI शाखा खोलने वाला पहला निजी क्षेत्र का बैंक है.

Is Minimum Balance Required For South Indian Bank?

साउथ इंडियन बैंक में मिनिमम बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं है आप भी ना किसी बैलेंस मैंडेट किए एटीएम कार्ड और चेक बुक ले सकते हैं यहां पर आपको 10 पेजो कि चेक बुक फ्री में मिल जाती है.

निष्कर्ष: साउथ इंडियन बैंक में ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे ओपन

साउथ इंडियन बैंक में ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे ओपन करें इस आर्टिकल में हमने आपको कंप्लीट जानकारी दी है.

अगर दोस्तों यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें.

अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है या फिर आप किसी भी बैंकिंग रिलेटेड कोई जानकारी चाहते हैं तो नीचे कमेंट अवश्य करें.

साउथ इंडियन बैंक में आप आसानी से ऑनलाइन सेविंग अकाउंट कुछ ही मिनटों में ओपन कर सकते हैं इस बैंक खाते को ओपन करने के लिए सिर्फ आपके पास में आधार कार्ड पैन कार्ड होना आवश्यक है.

अगर आप 2024 में अपना बेस्ट जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में साउथ इंडियन बैंक काफी बढ़िया बैंक है. यह बैंक आपको एक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने की सुविधा ऑनलाइन ही देता है. इस बैंक खाते को आप अपने मोबाइल से ही ओपन कर सकते हैं.

दोस्तों यदि आपको इस बैंक खाते को खोलने में किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो ऐसे में आप कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं.

उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको काफी बढ़िया लगी होगी इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया!

Disclaimer: यहां पर जानकारी साउथ इंडियन बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करें इसके रिकॉर्डिंग की गई है. इस आर्टिकल में किसी भी तरह का प्रमोशन नहीं किया गया है और यहां पर कुछ जानकारी साउथ इंडियन बैंक की वेबसाइट को मध्य नजर रखते हुए दी गई है जिसका Credit हम इस बैंक को देते हैं.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Search Any Query Here:

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed