Stashfin Credit Card Loan Kaise Le: आजकल मार्किट में बहुत सारे क्रेडिट कार्ड मौजूद है लेकिन कुछ क्रेडिट कार्ड अपनी विशेषताओं के कारण इतने ज्यादा पॉपुलर हो जाते हैं जो हर व्यक्ति को क्रेडिट लिमिट के साथ क्रेडिट कार्ड ऑफर करते हैं.
आज के आर्टिकल में हम आपको Stashfin App के द्वारा दिए जाने वाले क्रेडिट कार्ड के बारे में बताएंगे जैसे Stashfin Credit Card Loan Kase Le, Stashfin Credit Card Apply, Eligibility, Documents Features, Interest Rate आदि अन्य सभी जानकारी के बारे में समस्त विवरण उपलब्ध करवाने वाले हैं. तो इसके लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ना है.
StashFin Credit Line Card क्या है?
वैसे तो ज्यादातर लोग Stashfin App के बारे में जानते हैं लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि स्टैशफिन भारत में इंस्टेंट पर्सनल लोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से लोन देने का काम करता है.
यदि आप स्टैशफिन लोन को समय से जमा करते हैं तो यह आपको क्रेडिट कार्ड ऑफर करता है जिसका प्रयोग आप अपनी दैनिक पर्सनल जरुरतो, ऑनलाइन शॉपिंग, रिचार्ज, बिल पेमेंट, इंस्टेंट केश के रूप में प्रयोग कर सकते हैं.
स्टैशफिन ऐप को “Akara Capital Advisors” कंपनी की द्वारा लांच किया गया है, जो भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है.
इस कंपनी की कई विशिष्ट बैंकों और फाइनेंस कंपनियों के साथ पार्टनरशिप भी है जो इस प्रकार है; जैसे: DCB Bank, DMI Finance, Visu Leasing & Finance Private Limited, AU Small Finance Bank, SBM Bank, Kisetsu Saison Finance (India) Private Limited आदि अन्य.
स्टैशफिन ऐप अपनी विशेषताओं के कारण हर व्यक्ति को क्रेडिट लिमिट के साथ क्रेडिट कार्ड ऑफर करती है और इसके क्रेडिट कार्ड को भारत के किसी भी शहर से अप्लाई किया जा सकता है.
इस ऐप के माध्यम से क्रेडिट कार्ड लोन को बहुत कम ब्याज दर पर ₹5,00,000 से भी ज्यादा की धनराशि का लोन ले सकते हैं.
Stashfin App के माध्यम से आपको पांच से छह बार किसी भी प्रकार का लोन लेना होगा और उस लोन की री पेमेंट करनी होगी तो आपको एप्प के माध्यम से ही क्रेडिट कार्ड ऑफर दिया जाता है और जब आपकी क्रेडिट लिमिट 20,000 रुपए से ज्यादा हो जाती है तो आप ऑफिशियल वेबसाइट या फिर Stashfin App के जरिए Credit Card अप्लाई कर सकते हैं.
इनको भी पढ़े – इंस्टेंट लोन पाये
घर बैठे PPP loan Kaise Le in Hindi
Bina Cibil Score Ke Loan Kaise Le
StashFin Credit Line Card Loan Details In Hindi
आर्टिकल का नाम | StashFin Credit Line Card Se Loan Kaise Le? |
मोबाइल एप्लीकेशन का नाम | Stashfin – Credit Line & Loan App |
गूगल पे ऐप से लोन लेने के लिए उम्र | 21 वर्ष से अधिक |
गूगल पे ऐप से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज | पैन कार्ड ,आधार कार्ड, बैंक डिटेल इत्यादि. |
गूगल पे ऐप से लोनअप्लाई करने का प्रोसेस | ऑनलाइन प्रोसेस |
गूगल पे ऐप से कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी? | ₹5000 से लेकर 5 लाख रुपए तक |
ऑफिशियल वेबसाइट | Click Here |
मोबाइल एप्लीकेशन | Click Here |
Stashfin Credit Line Card से लोन अप्लाई कैसे करे
आइए जानते हैं StashFin ऐप से क्रेडिट कार्ड लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं और स्टैशफिन क्रेडिट कार्ड को नीचे बताएं गए स्टेप्स को फोलो करके ले सकते हैं जो इस प्रकार है..
Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से StashFin ऐप को इंस्टॉल कर लेना है.
Step 2. अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करें.
Note: स्टैशफिन ऐप से पांच से छह बार लोन लेना होगा और फिर आपको ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड ऑफर किया जाता है.
Step 3. यदि आप लोन की री पेमेंट समय के अनुसार करते हैं तो आपको क्रेडिट लिमिट भी अच्छी मिलती है.
Step 4. अब स्टैशफिन ऐप को ओपन करना है.
Step 5. यहां पर आपको Credit Card Line Apply Now का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा तो आपको इस ऑप्शन पर फील करना है.
Step 6. अब आपको अपना बैंक स्टेटमेंट को अपलोड करना है.
Note: डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आपको क्रेडिट लिमिट प्रदान की जाती है कि आप कितने लोन के लिए एलिजिबल है.
Step 7. इसके बाद अपना एड्रेस प्रूफ को भी अपलोड करना है.
Step 8. Next, अब आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर की सहायता से ekyc कंप्लीट करनी है और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर से OTP को वेरीफाई करना है.
Step 9. इसके बाद eNACH, Auto Debit EMI से बैंकिंग डिटेल भरे जैसे Account No, IFSC Code.
Step 10. अब Addhar E-KYC को कंप्लीट करे.
Step 11. इसके बाद आप Physical Card या फिर Virtual Card को चुनना है.
ध्यान दे: कार्ड चुनने के बाद Activate पर क्लिक करें और वर्चुअल कार्ड को 36 घंटे से लेकर 72 घंटे में स्टैशफिन ऐप पर मिल जाता है और फिजिकल कार्ड एक हफ्ते बाद आपके घर पर डिलीवर कर दिया जाता है.
इनको भी पढ़े
डॉक्यूमेंट कौन कौन से चाहिए
StashFin ऐप से लोन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने अनिवार्य है जो इस प्रकार है.
- एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड/वोटर आईडी/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक)
- पहचान प्रमाण (पैन आईडी)
ध्यान दें: कुछ मामलों में, आपसे निम्नलिखित दस्तावेज़ मांगे जा सकते हैं
- बैंक स्टेटमेंट
- आईटीआर / जीएसटी पेपर
लोन लेने की योग्यता/Eligibility
StashFin क्रेडिट कार्ड लोन लेने के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है जो इस प्रकार है:
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
- आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- आपके पास इनकम सोर्स होना चाहिए.
- आप सेल्फ एंप्लॉयड या फिर किसी कार्य में कार्यरत होने चाहिए.
- आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए.
- आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए.
- आपके पास आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है.
- आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड.
क्रेडिट कार्ड लोन लेने के लिए पहले आपको स्टैशफिन ऐप से पांच से छह बार लोन लेना होगा और फिर आपको ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड ऑफर किया जाता है. यदि आप लोन की री पेमेंट समय के अनुसार करते हैं तो आपको क्रेडिट लिमिट भी अच्छी मिलती है.
लोन जमा करने की समय सीमा
StashFin एक डिजिटल लेंडिंग प्लेटफार्म है जो इंस्टेंट लोन देने में सहायता करता है.इस लोन को आप अपनी मनपसंद चीजो को खरीदने के लिए अधिकतम 3 महीनों से लेकर 18 महीनों के लिए ले सकते हैं. और आप इस लोन को मासिक किस्तों जमा कर सकते हैं.
Interest Rate कितना लगेगा
StashFin App से क्रेडिट कार्ड के लिए इंटरेस्ट रेट Minimum 11.99% to Maximum 59.99% वार्षिक ब्याज दर पर लोन ले सकते है।
इस कार्ड के लिए आपको (2%) प्रोसेसिंग फीस और यदि आप लोन को समय से जमा नहीं करते हैं तो आपको Overdue Charge के रूप में 100 रुपए तक की लेट फीस और 18% GST शुल्क के रूप में देनी होती है. इसके अलावा आपको कई अन्य चार्ज भी देने हो सकते हैं.
Stashfin Credit Line Card से लोन अप्लाई कैसे करे
StashFin क्रेडिट कार्ड लोन को ऑनलाइन भुगतान के लिए (Minimum to Maximum) Rs.1,000 – Rs.5,00,000 तक ले सकते हैं. यह आपको बिना किसी Security के लोन को प्रदान करता है. शुरुआती समय में यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो यह लोन आपको ₹1000 से भी कम लोन राशि प्रदान करता है
लोन कौन कौन अप्लाई कर सकता है
StashFin एक पेपरलेस ऑनलाइन सुविधा के द्वारा अपने ग्राहकों को लोन प्रदान करता है और इस लोन को भारत का हर व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई कर सकता है इसके लिए उसकी आयु 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए और उसके पास एलिजिबिलिटी, डाक्यूमेंट्स भी होने चाहिए.
इसके द्वारा नौकरी पेशा करने वाले, छोटे दुकानदार, एक आम आदमी, Self Employed आदि अन्य लोग इस लोन को ऑनलाइन शॉपिंग के लिए ले सकते हैं.
StashFin Credit Line Card Features
StashFin Credit Line Card लोन की विशेषताएं निम्नलिखित है:
- न्यूनतम दस्तावेज पर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
- ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
- इससे द्वारा अपना कार्ड लोड करें और एटीएम से निकासी करने के लिए यूज कर सकते हैं.
- इसका का ऑनलाइन भुगतान, या किसी भी पीओएस पर स्वाइप करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है
- केवल आपके कार्ड पर लोड की गई राशि पर ब्याज का भुगतान करना होता है.
- आप ₹1,000 से ₹5,00,000 तक की क्रेडिट लाइन सीधे आपके क्रेडिट लाइन कार्ड या बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं.
- लोन को चुकाने के लिए चुकौती अवधि 3 से 18 महीने दी जाती है
- न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण, तत्काल स्वीकृति, और त्वरित संवितरण के साथ लोन प्रदान करता है.
- इसके द्वारा निःशुल्क क्रेडिट रिपोर्ट और क्रेडिट इतिहास विश्लेषण के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
- StashFin कस्टमर सपोर्ट 24/7 घंटे देता है और आप ऑफिशियल वेबसाइट से लाइव चैट कर सकते हैं.
- इसकी री पेमेंट अपने मोबाइल से के द्वारा कर सकते है.
- सभी स्मार्टफोन में काम करता है जैसे Xiaomi, Oppo, Vivo, Samsung, Moto etc.
Security And Privacy Policy
StashFin ऐप एक सुरक्षित एप्लीकेशन है जो भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है. यह आपके Data को किसी के साथ शेयर भी नहीं करता है और यह बैकएंड एपीआई अनिवार्य सुरक्षा मानकों और मजबूत प्रोटोकॉल का अनुपालन करता है जिन्हें परीक्षण और प्रमाणित किया गया है.
इनको भी पढ़े
>IDFC FIRST Bank Millennia Credit Card Apply Online in Hindi
>SBI ELITE Credit Card Apply Online in Hindi
>How To Apply Paytm SBI Card SELECT Online in Hindi
>IDFC FIRST Bank Classic Credit Card Apply Kase Kare in Hindi
Customer Support Number / Customer Care Number
यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप ऑफिशियल वेबसाइट पर चैट कर सकते हैं जोकि 24/7 उपलब्ध है.
या आप ईमेल कर सकते हैं या फिर अधिक जानकारी के लिए StashFin ऐप के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात कर सकते हैं, जिसकी जानकारी इस प्रकार है.
Customer Email: [email protected]
Customer Mobile: 011-47848400
Stashfin Credit Line Card App लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
Q1. StashFin क्रेडिट कार्ड लोन कैसे मिलेगा?
Ans. StashFin क्रेडिट कार्ड को आप स्टैशफिन ऐप के द्वारा पांच से छह बार लोन ले कर और उस लोन की री पेमेंट करके क्रेडिट कार्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस लोन को आप google play store पर मौजूद एप्लीकेशन और इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से अपनी पर्सनल डिटेल भर कर प्राप्त कर सकते हैं.
Q2. StashFin क्रेडिट कार्ड कितनी लिमिट प्रदान करता है?
Ans. स्टैशफिन क्रेडिट कार्ड आपको ₹1000 से लेकर 500000 रुपए तक की लिमिट प्रदान करता है. यह आपकी प्रोफाइल और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है.
Q3. स्टैशफिन क्रेडिट कार्ड अप्रूव होने में कितना समय लगता है?
Ans.स्टैशफिन क्रेडिट कार्ड अप्रूव होने में 36 घंटे से लेकर 72 घंटे तक समय लग सकता है
Q4. StashFin लोन की Repayment कैसे कर सकते हैं?
Ans. स्टैशफिन क्रेडिट कार्ड लोन की री पेमेंट आप जब आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो वहां पर आपको E-Nach, Auto Debit की सुविधा दी जाती है, जिसके माध्यम से आपके बताए गए खाते से हर महीने क्रेडिट लोन का भुगतान किया जाता है.
Note: जब आपका हर महीने Credit Bill Generate होता है तो आप उस बिल को आप Google Pay, Phone Pe, Amazon Pay, Paytm आदि अन्य के द्वारा कर सकते हैं. इसके अलावा डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बेंकिंग के द्वारा भी पेमेंट की जा सकती है.
Q5. StashFin क्रेडिट लोन ना भरे तो क्या होगा?
Ans. यदि आप StashFin लोन राशि को बैंक को रीपेमेंट नहीं करते हैं तो इसे आपका सिविल स्कोर खराब हो सकता है और भविष्य में आप किसी भी प्रकार की बैंक की सेवा का लाभ नहीं उठा पाएंगे. और बैंक आपके खराब सिविल स्कोर की वजह से आपको Fraudi करार कर सकता है.
Note: लोन लेने के लिए आपको इतनी ही धनराशि को भरना है जितना कि आप समय के अनुसार लोन राशि की रीपेमेंट कर सकें ताकि आपका सिविल स्कोर खराब ना हो.
>सैमसंग फाइनेंस प्लस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?
Conclusion
आपको Stashfin Credit Card Loan Kase Le, Stashfin Credit Card Apply, StashFin Credit Card Review के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध करवाई है इसके अलावा हमने इस लोन की एलिजिबिलिटी, लोन लेने के लिए दस्तावेज, लोन की विशेषताएं अन्य सभी जानकारियां भी आपके साथ शेयर की है.
यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप स्टैशफिन ऐप के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए आ हमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोलो कर सकते हैं.
Follow On Google News 👉 | CLICK HERE |
Follow On YouTube 👉 | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 | CLICK HERE |
Follow On Facebook 👉 | CLICK HERE |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | CLICK HERE |
Instant Personal Loan 👉 | CLICK HERE |
Credit Card ALL Info 👉 | CLICK HERE |
Insurance ALL Info 👉 | CLICK HERE |